Showing posts with label फिल्म प्रमोशन. Show all posts
Showing posts with label फिल्म प्रमोशन. Show all posts

Monday 16 July 2018

जाह्नवी और ईशान को देखने उमड़े प्रशंसक !

करण जोहर, ज़ी स्टूडियो, हीरू यश जोहर और अपूर्व मेहता द्वारा निर्मित और शशांक खेतान द्वारा निर्देशित फिल्म धड़क इसी हफ्ते सिनेमाघरो में रिलीज़ हो रही है। फिल्म की स्टारकास्ट जान्हवी और ईशान जयपुर, लखनऊ, पुणे और  कोलकाता जैसे शहरो में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए गए।

फिल्म का कुछ हिस्सा जयपुर तो कुछ हिस्सा कोलकाता में भी फिल्माया गया है। प्रमोशन के दौरान इन जगहों पर पहुंचे ईशान और जाह्नवी की फिल्म से जुडी सारी यादे ताज़ा हो गयी। 

हालाँकि, फिल्म धड़क की इस युवा जोड़ी को देश के विभिन्न शहरों और सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर मिल रहे असीम प्रेम ने उन्हें अभिभूत कर दिया है।

ईशान का मानना है कि लोगो का हमारे प्रति यह प्रेम हमें और भी अच्छे प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करता है। 

अभिनेत्री जान्हवी कपूर कहती है, " मैंने कभी उम्मीद भी नहीं की थी कि लोग मुझे इतना प्यार देंगे। मैं इसके लिए उनकी शुक्रगुज़ार हूँ। उम्मीद करती हूँ कि मैं अपने दर्शको के उम्मीद पर खरी उतरूंगी। 

अभिनेता ईशान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया, "मैंने शायद ही कभी इस बारे में सोचा होगा। वास्तव में यह बहुत ही जबरदस्त अनुभव है। मैं उम्मीद करता हूँ कि लोगो को हमारी फिल्म भी पसंद आएगी। 

जान्हवी से जब उनकी फिल्म से जुड़े यादगार पल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, "भवानीपुरजयपुरउदयपुर कोलकातामुंबई, आदि जिन स्थानों पर हमने शूट किया है, वह मेरे लिए हमेशा मेमोरेबल रहेंगे। इनमे किसी एक को चुनना बहुत ही मुश्किल है।

वही ईशान कहते है, "मैंने जो १६ दिन उदयपूर में शूट किये है, वह मेरे लिए सब से यादगार हैं।"

जान्हवी लोगो की उम्मीदों पर खरी उतरना चाहती हैं।  वह नर्वस है। लेकिन, वह कहती हैं, "मैं यह नहीं कहूँगी कि मैं नर्वस हूँ। क्योंकि, यह बहुत ही नेगेटिव साउंड करेगा। पर मैंने अब तक जो भी पाया है मैं उसका सन्मान करती हूँ।" 

वही ईशान का मानना है कि लोगो का प्यार आपको हमेशा कुछ बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है।

यह फिल्म २० जुलाई को रिलीज़ हो रही है । 



प्रियंका चोपड़ा न्यू यॉर्क में अपने बॉय फ्रेंड निक जोनास और चित्र वाली गर्ल फ्रेंड को घुमाती हैं - क्लिक करें 

Wednesday 4 July 2018

सूरमा का प्रमोशन नहीं कर, बदला ले रही हैं तापसी पन्नू ?

हॉकी दिग्गज संदीप सिंह पर बायोपिक फिल्म सूरमा १३ जुलाई को रिलीज़ हो रही है।

इस फिल्म का प्रमोशन काफी ज़ोरदार तरीके से किया जा रहा है।

इस प्रमोशन में दिलजीत दोसांझ और अंगद बेदी सक्रियता से हिस्सा ले रहे हैं।

लेकिन, तापसी पन्नू नदारद हैं। वह अभी तक किसी प्रमोशन में नज़र नहीं आई, बल्कि वह स्कॉटलैंड में सुजॉय घोष की अमिताभ बच्चन के साथ थ्रिलर फिल्म बदला की शूटिंग कर रही हैं।

अपनी प्रदर्शित होने जा रही फिल्म, जिसमे उनकी भूमिका काफी अहम् है, का प्रचार न कर, तापसी किस बात का बदला ले रही हैं ?

सूरमा का प्रमोशन करने के बजाय बदला की शूटिंग किसी बदले के तहत नहीं कर रही तापसी पन्नू।

दरअसल, सूरमा को पहले २५ मई को रिलीज़ होना था। उसी के अनुरूप, तापसी पन्नू ने, बदला की शूटिंग के लिए जुलाई की तारीखें प्रोडूसर को अलॉट कर दी थी।

बाद में, सूरमा की रिलीज़ १३ जुलाई के लिए टल गई।

अब चूंकि, सूरमा के प्रचार की तारीखें बदला की शूटिंग की तारीखों से टकरा रही हैं।  इसलिए, तापसी पन्नू को सूरमा के प्रचार से दूर रहना पड़ रहा है।

इसके बावजूद, तापसी पन्नू सूरमा को लेकर संजीदा हैं।

वह एक ओर जहाँ स्कॉटलैंड में बदला की शूटिंग कर रही हैं, वहीँ दूसरी ओर सोशल मीडिया के ज़रिये सूरमा का प्रचार भी कर रही हैं।

कल रात ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सूरमा के १० दिनों बाद रिलीज़ होने का ऐलान किया।

इसके पहले, वह भारतीय हॉकी टीम की जर्सी पहने  अपना एक फोटो पोस्ट कर भारतीय हॉकी टीम की हौसला अफ़ज़ाई कर चुकी है।

तापसी कहती हैं, "मैं अपनी हर फिल्म से जुड़ी रहती हूँ। उनके प्रति अपना दायित्व समझती हूँ। इसीलिए, चूंकि, मैं सशरीर सूरमा का प्रचार नहीं कर सकती।  इसलिए, सोशल साइट्स के द्वारा हर कोशिश कर रही हूँ।"

तापसी पन्नू, सोशल साइट्स पर सूरमा के अलावा अपनी ३ अगस्त को रिलीज़ होने जा रही फिल्म मुल्क प्रचार भी साथ करती जा रही हैं। इससे ऐसा लगता है कि तापसी पन्नू के लिए मुल्क ख़ास हैं।  इस फिल्म में वह एक मुस्लिम से शादी करने वाली हिन्दू वकील की भूमिका कर रही हैं। 

नीचे फिल्म सूरमा के कुछ दृश्य दिए जा रहे हैं।  




अंट-मैन और वास्प ने कहा- नमस्ते इंडिया !-  क्लिक करें 

Thursday 14 June 2018

तैवान में पहली बार हॉलीवुड के सितारे : पॉल रड और एवंजलीने लिली (promotion of ANT-MAN AND THE WASP)

पॉल रड और एवंजलीने लिली

एवंजलीने लिली

पॉल रड और एवंजलीने लिली

पॉल रड और एवंजलीने लिली

पॉल रड और एवंजलीने लिली

पॉल रड और एवंजलीने लिली

पॉल रड 

पॉल रड 



इस साल दीवाली बॉक्स ऑफिस पर होगा दक्षिण का धमाका ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 31 May 2018

क्या बड़े परदे पर फिर गरजेंगी बन्दूक !

निर्माता जोड़ी महमूद अली और सतीश कुमार की बॉयोपिक फ़िल्म मलखान सिंह-दी बैंडिट किंग आम डाकू फिल्म होते हुए भी ख़ास है ।

यह फिल्म इस लिए ख़ास है कि इस फिल्म में कभी चम्बल को थर्रा देने वाले पूर्व मशहूर डकैत मलखान सिंह रील लाइफ किरदार को कर रहे हैं ।

यहाँ बताते चलें कि मलखान सिंह सिर्फ डकैत ही नहीं, अपने वक़्त में मजलूमों और जरूरतमंदों के रहनुमा भी थे

उन्हें चम्बल के रॉबिन हुड के नाम से भी जाना जाता था।

मध्यप्रदेश के भिंड इलाके में उन्होंने लगभग ३० हजार जनता के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। 

ज़ाहिर है कि पूर्व डकैत मलखान सिंह की इस कहानी में काफी एक्शन, नाटकीयता और रोचकता है। 
फ़िल्म मलखान सिंह-दी बैंडिट किंग के निर्देशक शान आरहना हैं

फिल्म के अन्य प्रमुख किरदारों में अभिनेता रवि किशन, एज़ाज़ खान, राजीव राज, उमेषा तथा दूसरे अभिनेता और अभिनेत्री के नाम उल्लेखनीय हैं। 

डार्क फ़ीनिक्स से डायरेक्टर बन रहे सिमोन किनबर्ग - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 29 May 2018

गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा ने किया ‘कैरी ऑन जट्टा 2’ का प्रमोशन

छह साल बाद ब्लॉकबस्टर पंजाबी फिल्म कैरी ऑन जट्टाकी अगली कड़ी कैरी ऑन जट्टा 2स्टार कलाकारों के साथ सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। चूंकि फिल्म पहली जून को रिलीज होने वाली है, इसलिए इसकी स्टार कास्ट गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा ने फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे और पश्चिम विहार के होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित प्रेस काॅन्फे्रंस में मीडिया से मुखातिब हुए। इस मौके पर दोनों सितारे फिल्म की कामयाबी के बारे में उत्साहित दिखे और उम्मीद जताई कि यह सीक्वल पहली फिल्म की तुलना में दर्शकों का मनोरंजन करने में कहीं अधिक सक्षम होगी।

मीडिया के साथ बातचीत में गिप्पी ग्रेवाल ने कहा, हम अपनी इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं। मुझे आशा है कि यह सीक्वल दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करनेे में समर्थ होगा, क्योंकि कैरी ऑन जट्टा 2अपने आप में एक मजेदार और मनोरंजन से भरपूर फिल्म है। जब हम सभी कलाकार सेट पर एक साथ थे, तो हमें इसकी शूटिंग करने में भी बहुत अच्छा लगा था। मैं वास्तव में खुश हूं, क्योंकि यह फिल्म मेरे जीवन में मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस फिल्म के लिए दुबारा काम करने का अनुभव भी अद्भुत था। हर कलाकार ने कैरी ऑन जट्टा 2के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की है और मुझे उम्मीद है कि लोग भी इस फिल्म को जरूर पसंद करेंगे।

वहीं, सोनम बाजवा ने कहा, जब निर्देशक ने इस फिल्म के बारे में मुझे बताया, तभी से मैं इसके प्रति वास्तव में बेहद उत्साहित हो गई थी। मैंने स्क्रिप्ट सुनते ही न केवल हां कहा दिया, बल्कि म नही मन इसके लिए काम करना भी शुरू कर दिया था। यही वजह रही कि मनपसंद फिल्म और किरदार मिलने के कारण इसमें काम करते समय मैंने बतौर कलाकार वास्तव में कोई दबाव महसूस नहीं किया। हालांकि, पूरी टीम भी बेहद सहयोगी थी। मुझे वास्तव में हर किसी के साथ काम करना अच्छा लगा।


बता दें कि स्कीप कांग द्वारा निर्देशित कैरी ऑन जट्टा 2सुपरहिट पंजाबी कॉमेडी फिल्म कैरी ऑन जट्टाकी अगली कड़ी है, जिसमें गिप्पी ग्रेवाल, बिन्नू ढिल्लों, जसविंदर भल्ला, गुरप्रीत गुगी, बीएन ने काम किया था। जबकि, इस सीक्वल में गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा प्रमुख भूमिका में हैं और उपासना सिंह और ज्योति सेठी सहायक भूमिकाओं में नजर आएंगी।


वीरे दी वेडिंग को लेकर उत्साहित हैं बी-टाउन के लड़के  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday 27 May 2018

बचपन की चार सहेलियों की कहानी वीरे दी वेडिंग

स्वरा  भास्कर, करीना कपूर खान, शिखा तलसानिया और  सोनम कपूर आहूजा 
फीमेल बडी कॉमेडी फिल्म वीरे दी वेडिंग  जून को रिलीज हो रही है।

इसलिए, चारों स्टार कास्ट करीना कपूर खान, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया अपनी फिल्म के प्रचार के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौजूद थी । इस मौके पर होटल ली मेरिडियन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे मीडिया मौजूद था । पत्रकारों से बातचीत करते समय  चारों अदाकाराओं ने अपने अनुभव साझा किए और साथ ही फिल्म के बारे में जानकारी दी ।

इस फिल्म में करीना कपूर खान ने कालिंदी, सोनम ने अवनी, शिखा तलसानिया ने मीरा और स्वरा भास्कर ने साक्षी की भूमिका की है । यह फिल्म दिल्ली की पृष्ठभूमि पर है, जहां ये चारों सहेलियां पली बढ़ी है। 

फिल्म और इसकी खुली भाषा के बारे में बात करते हुए करीना ने कहा, "इस फिल्म के लिए काम करना बिल्कुल अद्भुत था। मैं बहुत उत्साहित हूं, क्योंकि पहली बार मैं इस तरह की एक अलग भाषा के साथ फिल्म का हिस्सा हूं। मैं इंतजार कर रही हूं मेरे प्रशंसकों की प्रतिक्रिया के लिए और मुझे यकीन है कि वे निश्चित रूप से इसे प्यार करेंगे। मैं इसके लिए भी उत्साहित हूं, मैंने अब तक पुरुष कलाकारों के साथ काम किया है, मैं पहली बार चार महिलाओं के साथ काम कर रही हूं, मैं यह देखने के लिए तैयार हूं कि इस फिल्म को लेकर लोगो की क्या प्रतिक्रिया होगी, क्योंकि भाषा वास्तव में अलग है, फिल्म की पूरी अवधारणा इसकी तरह है।"

सोनम ने कहा, "हम दिल्ली और मुंबई की लड़कियां हैं, हम स्थानीय रूप से इस तरह बात करते हैं, मैंने भाषा के बारे में नहीं सोचा, मुझे बस स्क्रिप्ट पसंद आयी और मैंने कहा, हाँ, मैंने सोचा कि यह इस फिल्म एक मजेदार अनुभव रहेगा और वास्तव में ऐसा ही हुआ, हमने साथ में अच्छा समय व्यतीत किया ।" फिल्म में मुख्य चार महिला किरदारों के बारे में बात करते हुए सोनम ने कहा, "मुझे लगता है कि यह फिल्म एक साधारण जीवन से बहुत ज्यादा जुडी है। हां लंबे समय बाद, चार मुख्यधारा की अभिनेत्रियां एक साथ काम कर रही हैं, ये अपने में एक बड़ी बात है। फिल्म का विषय बहुत आसान है, यहां तक ​​कि एक लड़का भी यह रोल अदा कर सकता है इसे सशक्तिकरण के रूप में चित्रित कर सकता है। यह एक मनोरंजक फिल्म है, हर कोई खुद को पात्रों के साथ पहचान सकता है, । "

दूसरी तरफ, स्वरा और शिखा भी फिल्म के बारे में आश्वस्त थे। फिल्म में अपने पोल डांस के बारे में स्वरा से पूछने पर, उन्होंने एक मजेदार तरीके से कहा, "मैंने पोल डांस करने की कोशिश की, और मैंने संघर्ष किया, मुझे लगता है कि आजकल शानदार पोल डांस जैकलीन अपनी फिल्मों में कर रही है। पोल डांस के लिए ज़रूरी है अच्छा फिटनेस स्तर, और मुझे लगता है कि मैं इसके लिए उपयुक्त नहीं हूं। हाँ, लेकिन मैंने इस फिल्म में कई नई चीजें की हैं और वो एक एक शानदार समय था।"

बोल्डनेस के बारे में बात करते हुए शिखा ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह बोल्ड है, इस फिल्म में भाषा सभी लड़कियों के लिए सामान्य है, हम आम तौर पर हमारे दोस्तों के साथ इस तरह बात करते हैं। हम इसमें कुछ जताने की कोशिश नहीं कर रहे हैं, हम सिर्फ एक कहानी को चित्रित करने की कोशिश कर रहे हैं जो चार दोस्तों और उनके जीवन से बहुत अधिक प्रासंगिक है। "


खैर, वीरे दी वेडिंग महिला दोस्तों पर कॉमेडी फिल्म है, जिसे शशांक घोष द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म रिया कपूर, एकता कपूर और निखिल द्विवेदी द्वारा सह-निर्मित है।

बालाजी मोशन पिक्चर्स, अनिल कपूर फिल्म्स एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क के बैनर के तहत बनी, इस फिल्म में सुमित व्यास, विश्व किनी, मनोज पहवा, नीना गुप्ता, विवेक मुशरान, एडवर्ड सोनेनब्लिक, कई और कलाकारों की प्रमुख भूमिकाएं भी हैं।



एनआरआई बना टोरबाज़  का पुलिस अधिकारी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 11 May 2018

भारतीय हॉकी खिलाड़ी हरजीत सिंह तुली पर बायोपिक ‘हरजीता’

प्रसिद्ध पंजाबी गायक और अभिनेता एम्मी विर्क फिल्म हरजीता, में हॉकी खेलते नज़र आयेंगे। 

हरजीताभारतीय हॉकी खिलाड़ी हरजीत सिंह की भावुक सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म है। 

हरजीत सिंह तुली ने वर्ष २०१६ के पुरुष हॉकी जूनियर विश्व कप में भारतीय टीम का नेतृत्व किया था।

अपनी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में एम्मी विर्क राजधानी दिल्ली के कनाॅट प्लेस स्थित पीवीआर प्लाजा पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म से जुड़ी बातें साझा कीं।

उनके साथ फिल्म निर्माता भूषण चोपड़ा के अलावा मुनीश साहनी, वरिंदर कुमार और विकास जैन भी उपस्थित थे।

फिल्म और उसके चरित्र के बारे में एम्मी विर्क ने कहा, ‘हरजीता हॉकी खिलाड़ी हरजीत सिंह की जीवन यात्रा के साथ साथ उनके करियर पर भी आधारित है। 

इस फिल्म में उनके और उनके परिवार के संघर्ष और उनके जुनून को दिखाने का प्रयास किया गया है कि कैसे उन्होंने अपने सपने को सच साबित किया।

उन्होंने कहा, ‘एक जीवनी के लिए, असली चरित्र के साथ रील लाइफ लुक से मेल खाना मुश्किल है, लेकिन यही चुनौती अच्छा काम करने के लिए उत्साहित करता है।

हमारी टीम के प्रत्येक शख्स और हर कलाकार ने वास्तव में इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है। यह एक अलग तरह की फिल्म है और मुझे आशा है कि लोग इसे पसंद करेंगे ।’ 

बताते चलें कि की हॉकी एम्मी विर्क का पसंदीदा खेल है और यही वजह है की उन्होंने इस फिल्म को लिया और पूरा किया।


फिल्म का मुख्य चरित्र हरजीत सिंह, जहाँ देश की शान ऊंची करने के लिए हाॅकी खेल रहा था, वहीं उनका परिवार देश के अन्य परिवारों की तरह गरीबी की सबसे बड़ी समस्या से जूझ रहा था।

विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित और सिजलेन प्रोडक्शंस और मलिक प्रोडक्शंस द्वारा चित्रित हरजीता’ १८ मई को रिलीज होगी।


'फेमस' है कि चम्बल में 'बन्दूक, गरजती है !  - क्लिक करें 

Tuesday 8 May 2018

खजूर पे अटके के प्रमोशन पर विनय पाठक और मनोज पाहवा

विनय पाठक और मनोज पाहवा अपनी आगामी कॉमेडी फिल्म खजूर पे अटकेके साथ लोगों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।

हाल ही में, दोनों कलाकार अपनी इस फिल्म के प्रचार के सिलसिले में दिल्ली में थे। उनके साथ फिल्म के निर्देशक हर्ष छाया और निर्माता अमृत सेठिया भी उपस्थित थे।

होटल ललित में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी टीम इस फिल्म की कामयाबी को लेकर न केवल बेहद सकारात्मक लग रही थी, बल्कि उन्होंने मीडिया के साथ फिल्म को लेकर काफी बातचीत भी की।

चूंकि यह हर्ष छाया की बतौर डयरेक्टर पहली फिल्म है, इसलिए वह अपनी इस फिल्म के लिए कुछ ज्यादा ही उत्साहित थे।

मीडिया के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘यह मेरी पहली लिखित और निर्देशित फिल्म है। मैं पहले एक अभिनेता हूं, लेकिन जहां तक डायरेक्शन की बात है, तो यह एक अलग दुनिया है।

इस फिल्म के लिए काम करते समय मुझे एक निर्देशक और एक अभिनेता के बीच एक बड़ा अंतर महसूस हुआ।

मैंने सीखा कि एक डायरेक्टर को कैसे सौ लोगों के साथ मिलकर काम करना होता है। यह वास्तव में एक बेहतरीन अनुभव था, क्योंकि हमारे पास विनय पाठक, मनोज पाहवा जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ कई अन्य प्रतिभाशाली कलाकार भी हैं। ऐसी टीम के साथ काम करने का मेरा अनुभव बेहद सरल रहा, क्योंकि हम लंबे समय से एक-दूसरे से जानते हैं।

हर्ष छाया ने आगे कहा, ‘‘खजूर पे अटकेमहान कलाकारों को साथ लेकर बनी एक संतुलित, पारिवारिक और मनोरंजक फिल्म है। अब दर्शकों को यह फिल्म को कितना पसंद आती है, यह 18 मई के बाद ही तय होगा।

विनय पाठक ने कहा, ‘हमारी यह फिल्म 18 मई को रिलीज हो रही है। हम चाहते हैं कि आप सभी इस फिल्म को देखें।

यह एक छोटी सी फिल्म है, इसलिए इसका हम बड़े पैमाने पर प्रचार नहीं कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद हमें यकीन है कि यह फिल्म हर किसी का पूरा मनोरंजन करेगी। और, इसके साथ ही हमें यह भी यकीन है कि सभी लोग अपने जीवन को खजूर पे अटकेसे जोड़ कर जरूर देखेंगे।

अपने अनुभव के बारे में उन्होंने कहा, ‘मुझे इस परिवार आधारित फिल्म का हिस्सा बनने का अच्छा अनुभव रहा। चूंकि, पूरी कास्ट के बारे में हमें पहले से ही पता थी, इसलिए हमारे पास एक दूसरे का बेहतरीन साथ निभाने का भी अद्भुत समय था।

अपने किरदार के बारे में विनय पाठक ने कहा कि वह फिल्म में रविंदर की भूमिका में नजर आएंगे, जो परिवार में सबसे छोटे भाई हैं और काफी शांत और खुदगर्ज है।

जब वह परिवार के एक सदस्य की अचानक हुई मौत को देखता है, तो अपनी बचकानी हरकतों को छोड़ देता है।

लेकिन, इन सब के बीच कुछ परिस्थितियां ऐसी बन जाती हैं, जिसके कारण काफी मजाकिया और हास्यमय माहौल बन जाता है, जो दर्शकों को काफी हद तक लुभाएगा।

वहीं, मनोज पहवा ने कहा, ‘यह एक पारिवारिक फिल्म है, जो परिवार के हर सदस्य से संबंधित है, क्योंकि इसमें बताया गया है कि एक समस्या के कारण उन सबको किस तरह परेशान होना पड़ता है। इस फिल्म में एक गंभीर स्थिति को बेहद मजेदार तरीके से चित्रित किया गया है। इस फिल्म को देखते हुए पूरा मजा आएगा। 

दरअसल, ‘खजूर पे अटकेमौत के चारों ओर बुनी गई एक कॉमेडी फिल्म है, क्योंकि इस फिल्म की कहानी एक मध्यमवर्गीय परिवार की है, जिसका सबसे बुजुर्ग सदस्य आईसीयू में भर्ती है। ऐसी संभावना है कि वह मर सकता है।

लेकिन, परिवार के युवा सदस्य एक युवती का आइटम डांस देखने में मशगूल हैं, जबकि बाकी सदस्य हॉस्पिटल में बैठे हुए बुजुर्ग की मौत का इंतजार कर रहे हैं।

वेलकम फ्रेंड्स प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित और एसओआईआईई द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म में विनय पाठक एवं मनोज पाहवा के अलावा डॉली अहलूवालिया, सीमा पाहवा, सनाह कपूर, सुनीता सेनगुप्ता जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।


फिल्म 18 मई को रिलीज होगी।

मेहंदी रस्म के दौरान की सोनम कपूर की फोटो - क्लिक करें