Showing posts with label हॉलीवुड. Show all posts
Showing posts with label हॉलीवुड. Show all posts

Wednesday 4 May 2022

What if Doctor Strange in the Multiverse of Madness was made with a Bollywood starcast?



 

Marvel Studios’s most anticipated film Doctor Strange in the Multiverse of Madness has created a huge wave across India and audiences are rushing to book their tickets. It's bumper advance bookings 30 days before release- making this the first-ever such advance for any Hollywood release. While everyone is excited to watch Benedict Cumberbatch take you on a rollercoaster ride into the multiverse, we wonder which Bollywood actor would be the perfect match if the film was made in India.

 

 

Shahrukh Khan as Doctor Strange - Dr. Stephen Strange, who is witty, charming and an extremely gifted surgeon could be played perfectly by Bollywood’s Badshah Shahrukh Khan. The superstar has the right attitude to serve as the Sorcerer Supreme.

 

 

 

Kiara Advani as Wanda Maximoff - The humble person with the power to harness chaos magic, engage in telepathy and alter reality, the young actress Kiara Advani would make a perfect Wanda. Kiara portrays her generosity and stunning acting skills on the screen which m would make her the perfect match.

 

 

 

Anushka Sharma as Christine Palmer - As the love interest of Doctor Strange, Christine Palmer’s character of strong-headed counterpart would be played perfectly by leggy lass Anushka Sharma.

 

 Doctor Strange in The Multiverse of Madness in theatres in English, Hindi, Tamil, Telugu, Kannada and Malayalam on May 62022.

 

Arshad Warsi as Wong - The quirk that Wong brings to the screen with his impeccable knowledge can only and only be pulled off by Arshad Warsi. The actor has time and again added a fresh twist to each of his characters and just thinking about it gets us excited to see Arshad as Wong.

 

 

 

Vicky Kaushal as Baron Mordo - Vicky Kaushal has the potential to carry out the serious role of Baron Mordo, and it would be interesting to see the chemistry between Shahrukh and Vicky.

 

 

 

Alia Bhatt as America Chavez- Alia Bhatt will fit the bill perfectly to play a character that can travel through the multiverse, and a new introduction to MCU, America Chavez. Her youthfulness and the skill of transforming herself into any character would add to the character. 

Tuesday 3 May 2022

कब प्रदर्शित होगा अवतार २ #Avatar2 का ट्रेलर!



जेम्स कैमरून की बहुप्रतीक्षित विज्ञान फंतासी फिल्म अवतार २ के प्रदर्शन की तिथि के साथ साथ फिल्म का ट्रेलर कब और कहाँ देखा जा सकेगा की घोषणा कर दी गई.



डिज्नी की अवतार २, इस साल १६ दिसम्बर २०२२ को पूरी दुनिया में एक साथ प्रदर्शित होगी. एवेंजरस एन्डगेम के प्रदर्शित होने से पहले तक दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म का कीर्तिमान स्थापित करने वाली अवतार, आज से १३ साल पहले १८ दिसम्बर २००९ को प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म ने पूरी दुनिया में रिकॉर्ड तोड़ कारोबार करते हुए २८४.७२ करोड़ अमेरिकी डॉलर का कारोबार किया था.



इसीलिए दुनिया के दर्शकों को फिल्म के दूसरे हिस्से के प्रदर्शन की बहुत अधिक प्रतीक्षा थी. इस फिल्म का ट्रेलर सबसे पहली बार सिनेमाकॉन २०२२ में देखा गया . बताया जा रहा है कि डिज्नी द्वारा सिनेमाकॉन में अवतार २ का या तो ट्रेलर दिखाया गया. इस फिल्म के टुकडे सोशल मीडिया पर बिलकुल नहीं दिखाए जायेंगे.



अवतार २, के सिनेमाघरों में कई संस्करण देखने को मिलेंगे. यह फिल्म सिनेमा के इतिहास में कई भिन्न तकनीक, मसलन आईमैक्स ३ डी., पीएलएफ, हाई रेज, हाई एफपीएस, आदि में देखी जा सकेगी.



यह फिल्म दुनिया की १६० भाषाओं में डूब का प्रदर्शित की जाएगी. बेशक इसमें हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भी होगी. इस फिल्म का ट्रेलर फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज २ के अंत में दिखाया जाएगा.

Friday 29 April 2022

MARVEL STUDIOS’ DOCTOR STRANGE ALREADY COLLECTED OVER RS. 10 CR PLUS BEFORE THE RELEASE!



 

As a first for India, the advance booking opened a month prior to its release date! Doctor Strange in The Multiverse of Madness in theatres in English, Hindi, Tamil, Telugu, Kannada and Malayalam on May 6, 2022.

 



With every box office record being broken, there is a Marvel film always attached to it and this time yet again with Doctor Strange in the Multiverse of Madness, a new record seems to have taken place. The sequel to Doctor Strange is off to a great start collecting over Rs.10 crore plus since the advance opened in India and with 10 more days remaining to its release.

 



Marvel Studios’ Doctor Strange in the Multiverse of Madness has been one of the most anticipated cinematic events of 2022. The big ticket entertainer has already hooked the audiences with its bumper advance bookings 30 days before release- making this the first ever such advance for any Hollywood release!

 



As the film gears up for its massive release next week, the early trend in the numbers showcase an encouraging sign for a big blockbuster start.

 



Kamal Gianchandani- CEO - PVR pictures shares, “Marvel films have always created magic on the Indian box office and a month advance opening has been a very strategic move from the studio. There has been a massive response on the advance booking and with the increasing demand from the fans, we are expecting all the shows across India to go house full very soon."

 



Devang Sampat, CEO Cinepolis says, "Marvel movies enjoy a great fan following in India and this movie has also seen tremendous response. High pre-sale record was last seen in Avengers: Endgame and with such crazy fandom across the nation, we can see yet another Marvel blockbuster coming at Cinépolis India 400 screens."

 



Rajender Singh Jyala, Chief Programming Officer at INOX Leisure added, "Metro Cities have always been the Marvel fanatics but this time with Doctor Strange what surprises us is that we have got a phenomenal response from Tier 2 markets as well. This indeed shows the reach that Marvel films and characters have created over the years. We are delighted that the advance booking numbers are phenomenal across the INOX cinemas, and the film is all set to open with big numbers."

 



Doctor Strange in The Multiverse of Madness in theatres in English, Hindi, Tamil, Telugu, Kannada and Malayalam on May 6, 2022.

Tuesday 7 December 2021

द मैट्रिक्स रेसररेक्शंस: क्या मिलेंगे नीओ और ट्रिनिटी ?



३१ मार्च १९९९ को शुरू मैट्रिक्स सीरीज की पहली तीन फ़िल्में द मैट्रिक्स, द मैट्रिक्स रीलोडेड और द मैट्रिक्स रेवोलुशनस २००३ तक प्रदर्शित हो गई. लेकिन इस मैट्रिक्स ट्राइलॉजी के चौथे कदम को १८ साल लग गए. इन तीनों मैट्रिक्स फिल्मों को वाचोवस्की बहनों लाना और लिली ने निर्देशित और लिखा था. परन्तु चौथी फिल्म को लिखा तो इन दोनों ने ही है. पर फिल्म को लाना वाचोवस्की ही निर्देशित कर रही है.



द मैट्रिक्स रेसररेक्शंस की कहानी नीओ (कीआनु रीव्स) और ट्रिनिटी (कैर्री ऐनी मोस) के मिलने और नए दुश्मन से भिड़ने की कहानी है. नीओ अपनी पहचान से इतर खुद के नाम थॉमस एंडरसन के नाम से रह कर, अपनी थेरेपी करा रहा है. पर इस समय भी उसकी कल्पना में विचित्र दृश्य दिखाई देते हैं, जिनमे ट्रिनिटी भी एक है. पर यह दोनों एक दूसरे को नहीं पहचानते. मॉर्फिअस की वजह से एंडरसन को अपने नीओ होने का पता चलता है.



फिल्म मे कीआनु रीव्स और कैर्री ऐनी मोस अपनी नीओ और ट्रिनिटी की मूल भूमिकाये ही कर रहे हैं. रेसररेक्शंस में मॉर्फिअस भी है. पर यह भूमिका याहया अब्दल मतीन २ कर रहे हैं. फिल्म में बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस, एक्सीले प्रोग्राम सती की भूमिका कर रही हैं. यह फिल्म बुद्धवार २२ दिसम्बर २०२१ से भारतीय सिनेमाघरों में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तेलुगु और तमिल में दिखाई जायेगी.


Saturday 4 December 2021

कीआनु रीव्स की सती प्रियंका चोपड़ा

 


कीआनु रीव्स की द मैट्रिक्स फ्रैंचाइज़ी की चौथी साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म द मैट्रिक् रिसरेक्शन्स पूरी दुनिया के साथ भारत में भी २२ दिसंबर २०२१ को प्रदर्शित की जा रही है।


यह फिल्म भारत में अंग्रेजी के अतिरिक्त हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओँ में भी प्रदर्शित होगी. इसे आईमैक्स प्रभाव में भी देखा जा सकेगा.


इस फिल्म में कीआनू रीव्स और कैर्री ऐनी मोस के साथ बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को भी देखा जा सकेगा. वह फिल्म में सती की भूमिका कर रही है.


सती एक्सिल प्रोग्राम है, जिसे अनायास ही बना दिया गया है. लेकिन, यह मशीन वॉर के दौरान कीआनु रीव्स के चरित्र नीओ से मिलता है और उसकी मददगार साबित होता है. इस भूमिका को मैट्रिक्स रेवोलुशनस में तनवीर के अटवाल ने किया था.


स्पष्ट रूप से प्रियंका चोपड़ा की सती मैट्रिक्स में महत्वपूर्ण है. इसीलिए फिल्म मे प्रियंका चोपड़ा की सती के सोलो पोस्टर प्रमुखता से जारी किये गए हैं. इस फिल्म की निर्देशक लाना वाचोवस्की हैं.

Thursday 2 December 2021

किंग्समैन की तीसरी कड़ी द किंग्स मैन

 


किंग्स मैन सीरीज की तीसरी कड़ी और प्रेक्वल फिल्म द किंग्समैन भारत में, ९ दिनों बाद, ३१ दिसम्बर २०२१ को प्रदर्शित होगी.


इतिहास के सबसे दुर्दांत अत्याचारी अपराधी लाखों लोगों की ह्त्या करने के योजना बनाने के लिए इकट्ठे होते है. उनके इन इरादों को ध्वस्त करने का जिम्मा एक व्यक्ति और उसके चेलों पर है.


इस स्पाई थ्रिलर फिल्म का निर्देशन Vaughn और Karl Gajdusek की पटकथा पर Matthew Vaughn ने किया है.


फिल्म में प्रमुख भूमिकाएं Ralph Fiennes, Gemma Arterton, Rhys Ifans, Matthew Goode, Tom Hollander, Harris Dickinson, Daniel Brühl, Djimon Hounsou और Charles Dance ने की हैं.


द किंग्स मैन को इंग्लिश और हिंदी में RealD 3D, IMAX, 4DX और Dolby Cinema में ट्वेंटिएथ सेंचुरी स्टूडियोज द्वारा प्रदर्शित किया जाएगा.

Thursday 18 November 2021

Disney and Pixar’s “Turning Red” Introduces Boy Band 4*Town



Enter Pixar’s first-ever boy band, 4*Town. Filmmakers called on GRAMMY®-winning singer-songwriters Billie Eilish and FINNEAS to write the fictional band’s songs—three in total, including the song “Nobody Like U” featured in the new trailer.  

 

Eilish, whose sophomore album, “Happier Than Ever,” debuted at No. 1 in the Billboard 200 in the U.S. and in 19 countries worldwide, made history as the youngest artist to win in all the major categories at the 62nd GRAMMY® Awards, receiving an award for best new artist, album of the year, record of the year, song of the year, and best pop vocal album.


Joining previously announced Rosalie Chiang and Sandra Oh, who lend their voices to Mei and her mother Ming, are Orion Lee as the voice of Mei’s dad, Jin, and Wai Ching Ho as the voice of Grandma. Mei’s tightknit group of friends are voiced by Ava Morse as Miriam, Maitreyi Ramakrishnan as Priya, and Hyein Park as Abby. Tristan Allerick Chen voices classmate Tyler, and Addie Chandler lends his voice to Mei’s secret crush Devon. Providing the harmonious voices of the members of 4*Town are Jordan Fisher, Grayson Villanueva, Josh Levi, Topher Ngo and Finneas O’Connell. Rounding out the voice cast are James Hong, Lori Tan Chinn, Lillian Lim, Mia Tagano, Sherry Cola, Sasha Roiz and Lily Sanfelippo.

Tuesday 16 November 2021

१७ दिसम्बर को स्पाइडर-मैन: नो वे होम



स्पाइडर-मैन: नो वे होम में स्पाइडर मैन के चेहरे से मास्क हट जायेगा. अब उसे अपनी असीम पराशक्तियाँ दिखाने के लिए मास्क की जरूरत नहीं होगी. वह सामान्य जीवन भी जी सकेगा और अपनी सुपर पॉवर का प्रयोग कर धरती के दुश्मनों को भी पराजित कर सकेगा.


स्पाइडर मैन की इस बार की मुहीम में डॉक्टर स्ट्रेंज भी शामिल होगा. क्योंकि, स्पाइडर मैन को इस बार डॉक्टर स्ट्रेंज की आवश्यकता होगी. पर इसके लिए डॉक्टर स्ट्रेंज की शर्त अधिक खतरनाक होंगी.


नो वे होम में टॉम हॉलैंड के पीटर पार्कर उर्फ़ स्पाइडर मैन की कॉलेज की मित्र और प्रेमिका एमजे मिशेल जोंस की भूमिका में अमेरिकी फिल्म अभिनेत्री और गायिका जेंडया होंगी.


इन के अलावा डॉक्टर स्ट्रेंज की भूमिका मेकन बेनेडिक्ट कम्बरबैच, नेड लीड्स की भूमिका में जैकब बटलोन और आंटी मे की भूमिका में मारिसा टोमेई भी दिखाई देंगे.


इस फिल्म का निर्देशन जॉन वाट्स कर रहे हैं. यह फिल्म जॉन वाट्स की लगातार तीसरी स्पाइडर मैन फिल्म है.


भारत में इस फिल्म को सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया द्वारा भारत की तीन भारतीय भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ किया जाएगा.


यह फिल्म १७ दिसम्बर २०२१ को प्रदर्शित होगी.

Wednesday 20 October 2021

डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस ६ मई २०२२ को



न्यूयॉर्क का दम्भी न्यूरोसर्जन डॉक्टर स्टेफेन स्ट्रेंज एक कार  दुर्घटना  में अपना हाथ बुरी तरह से चोटिल कर बैठता है. पर इस चोट के बाद, उसके चोटिल हाथ में अनोखी शक्तियां आ जाती है. उधर काठमांडू नेपाल में, एक पुस्तकालय से एक जादूगर लाइब्रेरियन की हत्या का कुछ प्राचीन आध्यात्मिक पुस्तके चुरा ले जाता है. डॉक्टर स्ट्रेंज को जादूगर की असुरी शक्तियों का सामना करना पड़ता है.


डॉक्टर स्ट्रेंज टाइटल वाली यह फिल्म ४ नवम्बर २०१६ को प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म का सीक्वल डॉक्टर स्ट्रेंज २ की रिलीज़ २५ मार्च २०२२ से बढ़ा कर ६ मई २०२२ कर दी गई है.


इस सीक्वल फिल्म में डॉक्टर स्ट्रेंज की भूमिका में बेनेडिक्ट कम्बरबैच जादुई ताकतों से टकराते दिखाई देंगे. डॉक्टर स्ट्रेंज का निर्देशन स्कॉट डेरिक्सन ने किया था. पर सीक्वल फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस की कमान सिम रेमी को थमाई गई है.


डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस, मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की २८वी फिल्म है.


जेम्स गन (James Gunn) बनायेंगे स्कूबी डू (Scooby-Doo) का स्पिन-ऑफ



हॉलीवुड फिल्म निर्माता और निर्देशक जेम्स गन ने स्कूबी- फिल्म का स्पिन-ऑफ ओल्ड मैन शैगी पर काम किये जाने की बात कही है. यह लाइव एक्शन फिल्म २०२३ में प्रदर्शित की जायेगी.


स्कूबी डू, २००२ में प्रदर्शित जेम्स गन की पटकथा पर राजा गोसनेल द्वारा निर्देशित लाइव एक्शन कंप्यूटर एनिमेटेड फंतासी एडवेंचर कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म की सीक्वल स्कूबी डू २- मॉन्स्टर्स अनलीशड २००४ में प्रदर्शित हुई थी.


स्कूबी डू चार लोगों और उनके बोलते कुत्ते स्कूबी डू की रहस्यमय घटनाओं को सुलझाने की है. यह रहस्यमय घटनाए एक भयावने ट्रॉपिकल आइलैंड रिसोर्ट में घटती है. यह पांचो इनकी थाह में जाने के लिए रिसोर्ट में आते हैं.


स्कूबी डू के स्पिन ऑफ में भी यह लोग भयावने रहस्य सुलझाते नज़र आयेंगे. अभी इस फिल्म की स्टारकास्ट तथा दूसरे विवरण प्राप्त नहीं है. जेम्स गन भी इस समय गार्डियन ऑफ़ गैलेक्सी वॉल्यूम ३ में व्यस्त हैं.

Thursday 14 October 2021

क्या एवेंजर्स से ज्यादा शक्तिशाली हैं "इटरनल्स" ?

 


 

मार्वल स्टूडियोज पेश करता है, मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 25वीं फिल्म और बिल्कुल नया एडवेंचर, "इटरनल्स", जिसमें 10 अभूतपूर्व सुपर हीरोज स्क्रीन पर नज़र आएंगे। यह फिल्म इस दीपावली 5 नवंबर को 6 भाषाओं - अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।

 

 

 

"इटरनल्स" सितारों से परे के हीरोज का एक ग्रुप है जिन्होंने मनुष्य के अस्तित्व की शुरुआत से पृथ्वी की रक्षा की है। जब गुमनाम हो चुके विशालकाय जीव, डेविएंट्स रहस्यमय तरीके से लौटते हैं, तो मानवता की रक्षा के लिए इटरनल्स एक बार फिर एकसाथ आने के लिए मजबूर होते हैं। मार्वल स्टूडियोज के 'इटरनल्स' में जेम्मा चेन, रिचर्ड मैडेन, कुमैल नानजियानी, लिया मैकहग, ब्रायन टायरी हेनरी, लॉरेन रिडलॉफ, बैरी केओघन, डॉन ली, किट हरिंगटन के साथ सलमा हायेक और अकादमी पुरस्कार विजेता एंजेलिना जॉली प्रमुख भूमिकाओं में हैं। केविन फीगे और नेट मूर फिल्म के निर्माता हैं जबकि "नोमैडलैंड" के लिए इस साल का बेस्ट डायरेक्टर एकेडमी अवार्ड जीतने वाले, क्लो झाओ ने इसका निर्देशन किया है।

 

 

 

द इटरनल्स, सुदूर ग्रह ओलंपिया के अविनाशी एलियंस की एक प्रजाति है जो मानवता को अंजान हमलावरों की एक प्रजाति, डेविएंट्स से बचाने के लिए, हजारों साल पहले पृथ्वी पर आए थे। द इटरनल ऑन अर्थ एक डायवर्स और शक्तिशाली ग्रुप है - थिंकर्स और फाइटर्स का एक कॉम्बिनेशन, जिनमें एक सी कॉस्मिक एनर्जी है, जो हर हीरो के भीतर विभिन्न शक्तियों के रूप में प्रकट होता है। जब वे एक साथ काम करते हैं तो ये शक्तियाँ एक-दूसरे की ताकत को बढ़ा देती हैं। जब वे ऑफ-ड्यूटी होते हैं, तो वे किसी अन्य डिसफंक्शनल फैमिली ग्रुप की तरह काम करते हैं, एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं और आपस में लड़ते-झगड़ते हैं। 

 

 

 

एक बार फिर मानव जाति के अस्तित्व के लिए खतरा बन चुके दुष्ट डेविएंट्स के आक्रमण का मतलब है एटर्नल्स का अपने मतभेदों को भुलाकर फिर से एक साथ आने की जरूरत। इसमें दर्शक मार्वल यूनिवर्स के एक अभूतपूर्व कॉर्नर को डिस्कवर करेंगे होगी, एक मैथोलॉजी जो चैलेंजिंग साई-फाई फिल्म है, जिसमें मानवीय संवेदनाओं के साथ मौजूद दस हीरोज के साथ दर्शक जुड़ाव महसूस कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स और फैन थ्योरी के अनुसार, बड़े सुपरपॉवर्स के साथ एटर्नल्स एवेंजर्स से भी अधिक शक्तिशाली हैं!

 

 

 

 "एटर्नल्स" सुपर हीरो लाइन-अप एमसीयू की एक फिल्म में अब तक के नए किरदारों की सबसे बड़ी कास्ट है। एक मायने में यह अनूठा भी है क्योंकि ग्रुप में जितने पुरुष हैं उतनी ही महिलाएं भी हैं और यह अब तक का सबसे इंटरनेशनल और डायवर्स कास्ट है।

 

 

 

10 एटर्नल्स की भूमिका सुपर-टैलेंटेड एक्टर्स के ग्रुप ने निभाई है:

 

 

 

§  जेम्मा चेन ने सेर्सी की भूमिका निभाई है, जो एक मानवता से प्रेम करने करने वाली एटरनल है। वह लंदन में रहती है और नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम में काम करती है।

 

§  रिचर्ड मैडेन (गेम ऑफ थ्रोन्स फेम) इकरिस का किरदार निभा रहे हैं, जो एक मजबूत, गंभीर, मिशन-केंद्रित एटरनल है। उसमें बड़ी ताकत है।

 

§  सलमा हायेक ने अजाक का किरदार निभाया है, जो कि इटर्नल्स की कुलमाता है।

 

§  एंजेलीना जॉली एक शक्तिशाली फाइटर और योद्धा थेना की भूमिका निभा रही हैं।

 

§  बैरी केओघन ने ड्रुइग की भूमिका निभाई है, जो एक इंटेंस एटरनल है जिसके पास माइंड्स को नियंत्रित करने की शक्ति है।

 

§  कुमैल नानजियानी किंगो के किरदार में हैं, जो एटिट्यूड और फ्लेयर के साथ एक आउटगोइंग एटरनल है।

 

§ ब्रायन टायरी हेनरी एक मास्टर आविष्कारक और टेक्नोपैथ, फास्टोस की भूमिका में हैं।

 

§ डॉन ली (मा डोंग-सेओक) ने गिलगमेश की भूमिका निभाई है, जिसके पास बहुत ताकत है लेकिन वह एक मजाकिया एटरनल है।

 

§ लॉरेन रिडलॉफ़, मक्करी बनी हैं, जो यूनिवर्स की सबसे तेज़ महिला हैं।

 

§ लिया मैकहग ने स्प्राइट की भूमिका निभाई है, जो हजारों साल की होने के बावजूद, 12 साल की लड़की के रूप में मौजूद है।

 

 

 

मानवता को रिप्रेजेंट करते हुए, किट हैरिंगटन, डेन व्हिटमैन के रोल में नज़र आएंगे, जो एटरनल नहीं है। वह वर्तमान लंदन में नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम में काम करता है और सेर्सी के साथ उसका विशेष लगाव है।

 

 

 

फिल्म के निर्देशक क्लो झाओ बताते हैं, "हमारे पास अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली, अनूठी  और डायवर्स कास्ट है। इस फिल्म में वे जिन किरदारों को जीते हैं और जिस जर्नी और बदलाव से गुजरते हैं, वे मानव स्वभाव के अलग-अलग पहलुओं और हम सभी के भीतर के जटिल द्वंद को दर्शाते हैं।"

 

 

 

मार्वल स्टूडियोज की इटरनल 5 नवंबर को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।