Showing posts with label Anand L Rai. Show all posts
Showing posts with label Anand L Rai. Show all posts

Saturday 6 October 2018

शाहरुख़ खान के जन्मदिन पर शाहरुख़ खान जीरो ?


अब शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो का ट्रेलर भी, उनके जन्म दिन २ नवंबर को रिलीज़ होगा।

पिछले महीने, आमिर खान, अमिताभ  बच्चन और कैटरीना कैफ की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान का ट्रेलर, फिल्म की निर्माता कंपनी यशराज फिल्म्स बैनर के संस्थापक यश चोपड़ा के जन्मदिन पर, २७ सितम्बर को रिलीज़ हुआ था। आमिर खान ने इसे अपनी यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि बताया था। 

उससे भी पहले, यानि ५ अगस्त को, काजोल की प्रदीप सरकार निर्देशित फिल्म हेलीकाप्टर ईला का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था। यह ट्रेलर ५ अगस्त को ख़ास तौर पर रिलीज़ किया गया, क्योंकि इस दिन काजोल का जन्म हुआ था। दरअसल, फिल्म के एक निर्माता अजय देवगन अपनी पत्नी को यह तोहफा देना चाहते थे।

इस लिहाज़ से, शाहरुख़ खान ने खुद को ही तोहफा दे दिया है।  वैसे आनंद एल राय कह सकते हैं कि उन्होंने (राय ने) यह तोहफा शाहरुख़ खान को दिया है।

२ नवंबर को, शाहरुख़ खान ५३ साल के हो जाएंगे।  जिस समय वह अपना ५४वां जन्मदिन मना रहे होंगे, उसी दिन जीरो का ट्रेलर रिलीज़ हो रहा होगा।

इस फिल्म में, शाहरुख़ खान ने एक बौने की भूमिका की है।

बौने की भूमिका करने वाले, शाहरुख़ खान भारत के पहले एक्टर नहीं है। उनसे पहले, तमिल फिल्म सुपरस्टार कमल हासन ने तमिल फिल्म अपूर्व सगोधरारगल में बौने की भूमिका की थी। इस भूमिका के लिए कमल  हासन को अपने पाँव घुटनों से मोड़ कर दृश्य किये थे।

कमल हासन के अलावा, अनुपम खेर ने जानेमन फिल्म में और जॉनी लीवर ने फिल्म आशिक़ में बौने की भूमिका की थी।

शाहरुख़ खान को बौना किरदार बनाने के लिए उच्च तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

शाहरुख़ खान के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म जीरो २१ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है।

२०१४ में, जब आनंद एल राय ने इस फिल्म का ऐलान किया था, तब यह खबर गर्म थी कि सलमान खान इस फिल्म के बौने नायक होंगे। लेकिन, बाद में उनकी जगह शाहरुख़ खान आ गए। 

अलबत्ता, इस फिल्म में सलमान खान एक मेहमान किरदार ज़रूर कर रहे हैं। परन्तु यह बौना नहीं है।    



आखिरकार दम तोड़ दिया फैंटम ने ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 26 July 2018

शाहरुख़ खान की फिल्म में सलमान खान जीरो !

दिसंबर में रिलीज़ होने जा रही, शाहरुख़ खान के बौने किरदार वाली फिल्म जीरो के हीरो शाहरुख़ खान हैं। इस फिल्म में सलमान खान की भूमिका भी खास बताई जा रही है।

होंगे वह मेहमान भूमिका में लेकिन, शाहरुख़ खान के भाईजान बने होंगे! पिछले दिनों, जीरो के निर्देशक आनंद एल राज ने इन  दोनों के बीच हंसी-ख़ुशी वाला दृश्य फिल्माया।

करण-अर्जुन और हम तुम्हारे हैं सनम के यह जोड़ीदार कुछ फिल्मों में साथ आ चुके हैं।

पिछले साल, ईद में रिलीज़ सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट में शाहरुख़ खान का कैमिया हुआ था। अब सलमान खान की बारी थी कि वह शाहरुख़ खान का एहसान चुकाए।

इसलिए, सलमान खान जीरो में कैमिया कर रहे हैं।

एक ख़ास बात और भी है कि जब सलमान खान, शाहरुख़ खान की किसी फिल्म में कैमिया करते हैं तो वह हिट हो जाती है।

"लेकिन, शाहरुख़ खान का कैमिया सलमान खान की बहुत कम फिल्मों को हिट करा पाया है।  सलमान खान ने शाहरुख़ खान की फिल्म दुश्मन दुनिया का, कुछ कुछ होता है, ओम शांति ओम (एक गीत में), आदि फिल्मों में कैमिया किया था।"

क्या, सलमान खान का कैमिया जीरो को बॉक्स ऑफिस का हीरो बना पायेगा ? जब २१ दिसंबर २०१८ को मिलेगा।

सलमान खान के भारत में नोरा फतेही - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 5 July 2018

अब हॉरर जॉनर पर आनंद की तुम्बाड़ राय

अभी तक छोटे शहरों-कस्बों और उनमे रहने वाले लोगों पर हलकफुलकी रोमांटिक या रोमांस कॉमेडी फ़िल्में बनाने वाले आनंद एल राय ने अब एक नए जॉनर में कदम रखा है।

उनकी अगली फिल्म 'तुम्बाड़' हॉरर थ्रिलर फिल्म होगी। फिल्म में फ़न्तासी भी होगी। इस फिल्म की पृष्ठभूमि १८वी शताब्दी का भारत है।

फिल्म का फर्स्ट लुक ट्वीट करते हुए आनंद एल राय ने लिखा, "आपका 'तुम्बाड़' के संसार से परिचय कराते हुए है हम अति उत्साहित हैं। यह हमारा पहला हॉरर थ्रिलर जॉनर है।"

इस फिल्म के सह निर्माता शोहम शाह हैं।  शोहम शाह ने अब तक दो फिल्मों काल (२००५) और लक (२००९) का निर्देशन किया है।

काल एक अलग तरह की  हॉरर फिल्म साबित हुई थी।

दूसरी फिल्म लक एक्शन  थ्रिलर फिल्म थी, जिसे दर्शकों  ने  पसंद किया।

आनंद एल राय की फिल्म 'तुम्बाड़' का निर्माण कलर येलो प्रोडक्शंस, इरोस नाउ और लिटिल डाउन फिल्म्स के भी सहयोग से किया जा रहा है।

फिल्म का निर्देशन राही अनिल बर्वे कर रहे हैं। यह उनकी पहली निर्देशित फिल्म है।

आनंद द्वारा ट्वीट किये गये पोस्टर से फिल्म की कास्ट का कोई पता नहीं चलता है।

लोग एक विशालकाय मूर्ति के सामने खड़े हुए हैं।  लाल और गहरे भूरे रंगों वाले इस पोस्टर में उनकी पीठ नज़र आ रही है।  इस पोस्टर से फिल्म जादू टोने वाली लगती है।

मूर्ति  के हाथ का घड़ा इसके ख़ज़ाने के रहस्य की कहानी की तरफ भी संकेत करता लगता है।

लेकिन,आनंद एल राय कहते हैं, "आओ अपने अंदर के डर से मिलें।" 

'तुम्बाड़' १२ अक्टूबर को प्रदर्शित हो रही है। 

कपूर ब्रदर एंड सिस्टर की फ़िल्में - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 29 June 2018

हिरानी और राय की अनुष्का शर्मा

शाहरुख़ खान के साथ, आदित्य चोपड़ा की फिल्म रब ने बना दी जोड़ी (२००८) से अपने करियर की  शुरुआत करने वाली अनुष्का शर्मा ने संजू तक १७ फिल्मों की दूरी तय कर ली है।

आज वह एक ऐसी अभिनेत्री बन गई है, जिसने तीनों खानों के साथ  फ़िल्में कर ली है।

वह शाहरुख खान के साथ जब तक है जान और जब हैरी मेट सेजल कर चुकी है। आमिर खान के साथ पीके और सलमान खान के साथ सुलतान जैसी बड़ी हिट फ़िल्में कर चुकी है।

वह यश चोपड़ा और उनके बेटे आदित्य चोपड़ा के अलावा मनीष शर्मा, निखिल अडवाणी, विशाल भरद्वाज, अनुराग कश्यप, ज़ोया अख्तर, अली अब्बास ज़फर और इम्तियाज़ अली जैसे प्रतिष्ठित निर्देशकों की फिल्मों के नायिका बन चुकी हैं।

लेकिन, उनके करियर में राजकुमार  हिरानी और आनंद एल राय जैसे निर्देशकों का ख़ास योगदान है।

राजकुमार हिरानी ने अनुष्का शर्मा को आमिर खान के साथ पहली फिल्म पीके तो दिलाई ही, उन्हें ३०० करोड़ कमाने वाली फिल्म की बॉलीवुड की इकलौती अभिनेत्री भी बना दिया। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा की जगत जननी की भूमिका काफी दिलचस्प भी थी। इस फिल्म ने अनुष्का को स्टीरियो टाइप अभिनेत्री बनने से भी रोका।

यही कारण है कि उन्होंने राजकुमार हिरानी निर्देशित, आज रिलीज़ हो रही फिल्म संजू में छोटी भूमिका करना भी मंज़ूर कर लिया।


अनुष्का शर्मा, निर्माता निर्देशक आनंद एल राय के साथ पहली बार कोई फिल्म कर रही हैं। आनंद एल राय की, शाहरुख़ खान और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म जीरो दिसंबर में रिलीज़ हो रही है।

इस फिल्म की कहानी एक बौने किरदार के इर्दगिर्द घूमती है।  वह हीरो बनना चाहता है।  उसकी इस जद्दोजहद में उसका प्यार एक असफल हो रही फिल्म अभिनेत्री और एक मंदबुद्धि लड़की से होता है।

फिल्म में, अभिनेत्री की भूमिका कैटरीना कैफ ने की है। जबकि, मंदबुध्दि लड़की की भूमिका अनुष्का शर्मा कर रही है।  यह भूमिका अनुष्का शर्मा को संवेदनशील अभिनेत्री साबित कर सकती है।   


कैटरीना  कैफ और जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ खेल रहीं हैं बिल्ली बिल्ली ? - क्लिक करें 

Saturday 13 January 2018

आनंद एल राय की २०१८ की फ़िल्में

आनंद एल राय, अब एक ऐसा नाम बन गए हैं, जिससे कुछ अच्छी फिल्मों की उम्मीद लगाईं जा सकती है। इस साल, जब शाहरुख़ खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ उनकी निर्देशित फिल्म जीरो रिलीज़ होगी, तब उनका कद कुछ और ज्यादा बढ़ गया होगा। साल २०१७ में रिलीज़ उनकी कुरकुरी कॉमेडी फिल्म शुभ मंगल सावधान और ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में भेजी गई फिल्म न्यूटन के बाद दर्शकों को राय की हर फिल्म का इंतज़ार रहता है। वह मनोरंजन के पर्याय जो बन गए हैं। २०१८ में भी आनंद एल राय के खजाने से बहुत कुछ निकलने वाला है। उनके और अनुराग कश्यप के सहयोग से बनी फिल्म मुक्काबाज़ १२ जनवरी को रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म को दर्शकों की प्रशंसा मिल रही है। उनकी इस साल के आखिर में रिलीज़ होने जा रही, शाहरुख खान के बौने किरदार वाली फिल्म जीरो का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर ही रहे हैं। 
मुक्काबाज़ के प्रमोशन के लिए क्लिक करें 
मुक्काबाज़ के बाद फ़िल्में 
मुक्काबाज़ के बाद, आनंद एल राय और अनुराग कश्यप का साथ फिल्म मनमर्जियां में भी दिखाई देगा। यह फिल्म भी एक बहुत छोटे शहर की है। आनंद के बैनर से एक नए निर्देशक राहुल शंकल्या की फिल्म निम्मो भी इसी साल रिलीज़ होगी। दर्शकों को मुदस्सर अज़ीज़ की २०१६ में रिलीज़ सफल फिल्म हैप्पी भाग जायेगी की सीक्वल फिल्म हैप्पी भाग जायेगी रिटर्न्स की भी प्रतीक्षा है। इस फिल्म से सोनाक्षी सिन्हा भी जुड़ गई है। वह भी, डायना पेंटी के साथ हैप्पी का किरदार कर रही होंगी। नवदीप सिंह भी, राय के साथ मिल कर, सैफ अली खान की इनाम के लिए शिकार करने वाले १८वी शताब्दी के शिकारी की भूमिका वाली फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। न्यूटन के डायरेक्टर अमित मसूरकर के निर्देशन में भी एक फिल्म इसी साल फ्लोर पर जायेगी। शुभ मंगल सावधान के लेखक हितेश केवल्या और मनमर्जियां के लेखक कनिका ढिल्लों की कहानियों पर भी फ़िल्में बनाए जाने की खबर है। आनंद एल राय कहते हैं, “हालाँकि, हमारी पहचान पारिवारिक मनोरंजन से भरपूर फिल्म बनाने वालों की है। लेकिन, हम हर जोनर की फिल्म बनाना चाहते हैं। इसके लिए स्क्रिप्ट तैयार की जा रही है। जिन फिल्मों की स्क्रिप्ट तैयार हैं उनकी कास्टिंग को अंतिम रूप देकर फिल्म की शूटिंग की तैयारी की जायगी। कुछ लोकेशन तय कर शूटिंग भी शुरू होनी है। जीरो की शूटिंग तो चल ही रही है।”
भारत के प्रथम प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु का रहस्य खोलने वाली विवेक अग्निहोत्री की फिल्म की जानकारी के लिए   

Thursday 28 April 2016

शाहरुख़ खान ने क्यों पहले की इम्तियाज़ अली की फिल्म !

शाहरुख़ खान, जब फैन की शूटिंग कर ही रहे थे, उस समय उनसे  दो फिल्मकारों आनंद एल राय और इम्तियाज़ अली ने अपनी अपनी फिल्मों की स्क्रिप्ट के साथ संपर्क किया।  खान को दोनों ही स्क्रिप्ट पसंद आई और उन्होंने दोनों ही फिल्मों  को हां कर दी।  फिर यह खबर आई कि शाहरुख़ खान ने आनंद एल राय को तैयार रहने की हरी झंडी दे दी है ।  अब जबकि, फैन रिलीज़ हो चुकी है। खान रईस के पोस्ट प्रोडक्शन में व्यस्त हैं। ताज़ा खबर यह है कि शाहरुख़ खान ने आनंद एल राय के बजाय इम्तियाज़ अली की फिल्म पहले शूट करने का निर्णय लिया है।  रईस का काम ख़त्म करने के बाद वह इम्तियाज़ अली की फिल्म शुरू कर देंगे।  इसके लिए उन्होंने तारीखें भी दे दी हैं।  आखिर शाहरुख़ खान ने राय के ऊपर अली को क्यों तरजीह दी।  जबकि फिल्मों की सफलता के लिहाज़ से आनंद एल राय का रिकॉर्ड ज़्यादा अच्छा है।  उन्होंने तनु वेड्स मनु, रांझणा और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी लगातार हिट फ़िल्में दी है।  इस समबन्ध में सूत्र बताते हैं कि इम्तियाज़ अली की स्क्रिप्ट शूटिंग करने के लिहाज़ से बिलकुल तैयार है।  जबकि आनंद एल राय को अभी इस पर काम करना है। इसलिए शाहरुख़ खान ने इम्तियाज़ अली को तारीखें अलॉट कर दी।  अब वह राय की फिल्म अली की फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद करेंगे।  इम्तियाज़ अली की फिल्म परंपरागत रोमांस फिल्म है।  इस फिल्म में शाहरुख़ खान तीसरी बार अनुष्का शर्मा के नायक बनेंगे।  आनंद एल राय की फिल्म कमोबेश एक प्रयोगात्मक फिल्म है।  इस फिल्म में शाहरुख़ खान एक बौने व्यक्ति का किरदार करेंगे।  अभी फैन में प्रयोग कर खान अपना हाथ जला बैठे है।  फैन को समीक्षकों की सराहना तो खूब मिली।  पर दर्शक नहीं मिली।  लगातार १०० करोडिया फिल्म दे रहे खान की यह पहली फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ नहीं कमा सकी।  इसलिए, स्वाभाविक है कि शाहरुख़ खान राय की फिल्म में बौने का किरदार को प्रयोगात्मक रिस्क न लेते।