Showing posts with label Hina Khan. Show all posts
Showing posts with label Hina Khan. Show all posts

Tuesday, 11 August 2020

अक्षरा से कोमोलिका और नागिन तक हिना खान


हिट टीवी सीरीज नागिन की पांचवी इच्छाधारी नागिन हिना खान बनने जा रही हैं। मौनी रॉय से शुरू नागिनों का यह सिलसिला हिना खान या नागिन ५ तक रुक सकता है, कहा नहीं जा सकता। लेकिन, नागिन की इच्छाधारी नागिनों का रुपहली दुनिया का सफर नागिन की लोकप्रियता का पैमाना नहीं लगता।

नागिन बनी अक्षय कुमार की नायिका- नागिन की पहली नागिन मौनी रॉय का फ़िल्मी सफर फिल्म गोल्ड में अक्षय कुमार की नायिका के रूप में सामने आया। वह अब तक जॉन अब्राहम के साथ फिल्म रोमियो अकबर वालटर और राजकुमार राव के साथ मेड इन चाइना जैसी फ़िल्में कर चुकी हैं। वह अयान मुख़र्जी फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र में बेहद ख़ास भूमिका कर रही है।

मौनी रॉय के आसपास नहीं नागिनेंनी रॉय वाली सफलता नागिन और नागिन २ की अदा खान, नागिन ३ की सुरभि ज्योति, अनीता हसनंदानी और रक्षंदा खान को भी नहीं मिली। नागिन ४ की चार नागिनें निया शर्मा, शायंतनी घोष, जैस्मिन भसीन और रश्मि देसाई को ऎसी सफलता उनके आसपास तक नहीं है। अब नागिन ५ में तो हिना खान के साथ सुरभि चांदना भी नागिन की शोहरत बांटने आ रही  है।

दो फ़िल्में कर चुकी हैं हिना खान- यह सोचा जाना ठीक नहीं होगा कि  हिना खान, अपनी इच्छाधारी नागिन की भूमिका से  मौनी रॉय की तरह फिल्मों में कितना सफल होती हैं ! क्योंकि, हिना खान नागिन बनने से पहले ही दो फ़िल्में हैक्ड और अनलॉक कर चुकी हैं । यह दोनों फ़िल्में हिना खान का खराब फिल्मों का चयन करने का उदाहरण है । नागिन ५, उनके इस फिल्म करियर में कोई फर्क डालेगी !

कमोलिका बनने के दौरान फ़िल्में- हिना खान को फ़िल्में मिली कसौटी ज़िन्दगी की की कोमोलिका की भूमिका करने के दौरान । कोमोलिका, उर्वशी ढोलकिया के द्वारा मशहूर किया गया किरदार था, हिना खान की कोमोलिका को इसकी बराबरी करनी थी । पर हिना खान, अपने इस प्रयास में ये रिश्ता क्या कहलाता है कि अक्षरा की लोकप्रियता को भी खो बैठी । इसलिए, अब तो उन्हें मौनी रॉय की नागिन की लोकप्रियता तो नहीं, अपनी अक्षरा की लोकप्रियता छू पाना ही पैमाना होगी । क्या होगा इस इच्छाधारी नागिन का !

 

Tuesday, 4 February 2020

हैक्ड की Hina Khan डर की जूही चावला और अंजाम की माधुरी दीक्षित !


फिल्म डर में  शाहरुख खान ने जूही चावला के एक जिद्दी प्रेमी की भूमिका निभाई थी, जिसने अपने व्यवहार से उन्हें काफी भयभीत कर दिया था और अब उसके दो दशक बाद हिना खान ने उस फिल्म को विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित अपनी पहली फिल्म हैक्ड की शुरुआती बिंदु के रूप में इस्तेमाल किया है। डर एक ऐसी फिल्म है, जो अपने समय से आगे बढ़कर अंत में काव्यात्मक न्याय प्रदान करता है, जो उसे एक कल्ट स्टेटस प्रदान करता है। ऐसे में हिना ने खान के जुनूनी प्रेम को झेल रही, जूही चावला की मानसिक स्थिति को समझने के लिए दुबारा फिल्म देखी। उसी मूल भावना का उपयोग करते हुए, उन्होंने इसे समकालीन समय में सेट की गई कहानी के अनुकूल बनाया, जहां आभासी दुनिया वास्तविकता पर हावी है। विक्रम ने स्क्रिप्ट को बड़ी सटीकता के साथ लिखा है और कुछ दृश्यों ने हिना को डर में जूही के अभिनय की याद दिला दी। इतना ही नहीं, बल्कि हिना ने डर के साए में रहने वाले लोग कैसा महसूस कर सकते हैं, यह जानने के लिए माधुरी दीक्षित की अंजाम भी देखी। इन फिल्मों की लीड एक्ट्रेस ने अज्ञात दुश्मन को बिना देखे ही पूरी तरह से डर को महसूस कराया। यद्यपि हिना फिल्म में उनके अभियन औऱ सीन को नहीं बल्कि हमेशा डर में रहने वाले उनके किरदार के सार को हासिल करना चाहतीं थीं। अभिनेत्री ने कहा, “जाहिर तौर पर मैंने पहले ही उन्हें देखा है, लेकिन मैं दुबारा फिल्मों की तलाश कर रही थी। इससे मुझे पता चला कि, अगर कोई किसी को डराता है तो वह किसी तरह की मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक दौर से गुजरता है। जूही के किरदार से, मैं उस माहौल औऱ वस्तुस्थिति को समझ पाई कि कैसे एक निडर महिला भयभीत हो जाती है। मुझे उसी तरह की एक स्थिति पैदा करने की जरूरत थी और इन फिल्मों ने मेरी भावनाओं को हिला कर रख दिया। मुझे यह एक संदर्भ औऱ संकेत बिंदु के रूप में मिला, जिससे मुझे खुशी है। जूही चावला और माधुरी दीक्षित के बेहतरीन परफॉर्मेंस ने मुझे अपने परफॉर्मेंस को सुधारने में मेरी मदद की। उन फिल्मों और हमारे बीच कोई प्रत्यक्ष समानता नहीं हैकेवल उनके परफॉर्मेंस ने मुझे आकर्षित किया।”   

Wednesday, 15 January 2020

Hina Khan की डेब्यू फिल्म Hacked!


टीवी सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है की अक्षरा हिना खान की चौथी फिल्म का नाम सामने आया है। इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ भी जारी कर दी गई है। हिना खान की ऐलान की गई चौथी फिल्म का टाइटल हैक्ड है। इस थ्रिलर फिल्म के निर्देशक भयावनी फिल्मों के लिए मशहूर विक्रम भट्ट है। हैक्ड, ७ फरवरी २०२० को प्रदर्शित होगी।

पहली फिल्म थी लाइन्स
हिना खान ने, एकता कपूर के शो कसौटी ज़िन्दगी की में कोमोलिका की भूमिका को छोड़ते हुए, हिंदी फिल्मों का रुख किया था। उनकी पहली फिल्म, निर्देशक हुसैन खान की फिल्म लाइन्स थी। इस फिल्म के बाद, उनकी दूसरी फिल्म हॉलीवुड से कंट्री ऑफ़ ब्लाइंड थी। तीसरी फिल्म राहत  काज़मी की विश लिस्ट थी। लेकिन, इन तीन फिल्मों की क्या स्थिति है ? यह फ़िल्में कब तक रिलीज़ होंगी ?  किसी को भी नहीं पता।

अब हिना की डेब्यू हैक्ड
लेकिन, हैक्ड रिलीज़ होगी। विक्रम भट्ट की यह फिल्म इंटरनेट और उसकी भयावहता पर थ्रिलर है। यह फिल्म एक हैकर और एक अकेली महिला की है। हैकर उसका जीवन बर्बाद करने की कोशिश करता है। इस उत्तेजनापूर्ण फिल्म में हिना खान का साथ रोहन शाह, मोहित मल्होत्रा ​​और सिड मक्कर दे रहे हैं।

मलंग से सीधा मुकाबला
हैक्ड, पंचकोणीय मुक़ाबले में फसी हुई है। इस  तारीख़ को हैक्ड के अलावा तानाशाह, शिकारा - अ लव लेटर फ्रॉम कश्मीर, ओह पुष्पा ! आई हेट टीयर्स और मलंग भी रिलीज़ हो रही है। लेकिन, हैक्ड का सीधा मुक़ाबला मलंग से ही है। इस लिहाज़ से, हिना खान की हैक्ड पर मलंग भारी नज़र आती है। कारण यह कि मलंग में अनिल कपूर, आदित्य रॉय  कपूर, दिशा पाटनी और कुणाल खेमू हैं।  यह बड़ी स्टारकास्ट है।  क्या ये रिश्ता क्या कहलाता है की अक्षरा और कसौटी ज़िन्दगी की की कोमोलिका इतनी बड़ी कास्ट को अकेले ही टक्कर दे पाएगी ?

Wednesday, 18 September 2019

गोशा की अंधी तीरंदाज़ Hina Khan


मशहूर टीवी एक्ट्रेस हिना खान के उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कुछ चित्र उनके प्रशंसकों  में उत्सुकता पैदा कर रहे हैं। इन चित्रों में हिना खान जंगली वेशभूषा में धनुष बाण थामे तीरंदाज़  जैसी नज़र आ रही हैं।  इन चित्रों में उनकी मुद्रा लड़ाकू है। यह चित्र इंडो-हॉलीवुड प्रोजेक्ट गोशा के हैं। राहत काज़मी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में हिना खान एक अंधी योद्धा की अनूठी भूमिका में नज़र आएंगी।

दो टीवी सीरियल
टीवी सीरियल से हॉलीवुड प्रोजेक्ट तक हिना खान का सफर काफी गति वाला रहा है। हिना खान ने, २००९ में स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है कि अक्षरा सिंघानिया की भूमिका से लाखों दर्शकों के बीच अपनी जगह बना ली। लगभग सात साल तक यह शो करने के बाद, हिना खान इस शो से निकल गई। पता चला कि वह अपने बॉय फ्रेंड के साथ मौज मस्ती कर रही हैं। उनकी बॉलीवुड फिल्म की खबरें भी उड़ी। मगर, वह यकायक एकता कपूर के शो कसौटी ज़िन्दगी की में कोमोलिका की भूमिका मे नज़र आने लगी। लेकिन, उनके इस रूप को दर्शकों ने ख़ास पसंद नहीं किया।

अक्षरा से कोमोलिका फिर नाजिया
जब कसौटी ज़िन्दगी की में कोमोलिका ने दुर्घटनाग्रस्त हो गई तो हिना खान भी शो से बाहर हो गई। इसके कुछ समय बाद, उनकी एक फिल्म लाइन्स बनाये जाने की खबरें सुर्ख होने लगी। हुसैन खान की फिल्म लाइन्स भारत-पाकिस्तान सरहद पर पनपने वाले रोमांस पर फिल्म थी। फिल्म में हिना खान की भूमिका नाज़िया की है। फिल्म में ऋषि भूटानी ने नाज़िया के कजिन की भूमिका की है, जिससे नाज़िया का निकाह हो जाता है।

अंधी दुनिया की गोशा
लाइन्स अभी रिलीज़ नहीं हुई है। लेकिन, सोलमेट, विशलिस्ट और हैक्ड जैसी फिल्मों के नाम उनके खाते में दर्ज नज़र आते हैं। अब उनकी इस नई फिल्म का ज़िक्र हो रहा है। गोशा, एच जी वेल्स की १९०४ में लिखी लघु कथा द कंट्री ऑफ़ ब्लाइंड पर आधारित है, जिसमे एक पर्वतारोही फिसल कर ऎसी घाटी में पहुँच जाता है, जहाँ के सब लोग अंधे हैं। वहां पैदा होने वाले बच्चे धीरे धीरे अंधे होते जा रहे हैं। लेकिन, खुद के अंधे होने से पहले वह इस दुनिया में जीना सीख लेते हैं। हिना खान की गोशा भी ऎसी ही लड़की है।  

Sunday, 31 March 2019

विक्रम भट्ट की फिल्म में हिना खान !



एकता कपूर (Ekta Kapoor) के शो कसौटी ज़िन्दगी की २की कोमोलिका हिना खान (Hina Khan) ने ऐलान किया है कि उन्हें दूसरी फिल्म भी मिल गई है। इसके साथ ही, हिना खान के कसौटी ज़िन्दगी की २ से बाहर होने और उनकी जगह किसी दूसरी अभिनेत्री के आने की खबरें भी गर्म हो गई है।

पिछले साल ही, हिना खान के बॉलीवुड डेब्यू की खबरें आई थी। उस समय हिना खान, इस शो से यकायक गायब हो गई थी। बाद में पता चला कि वह, निर्देशक हुसैन खान (Hussain Khan) की कारगिल युद्ध की पृष्ठभूमि पर फिल्म लाइन्स (Lines) की शूटिंग कर रही हैं।

अब खबर पुख्ता है कि हिना खान को विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) की फिल्म भी मिल गई है। ख़ास बात यह है कि यह फिल्म नायिका प्रधान फिल्म है। यानि पूरी फिल्म का कथानक हिना खान (Hina Khan) के चरित्र के इर्दगिर्द घूमता नज़र आएगा। यह फिल्म म्यूजिकल रोमांस फिल्म होगी 

फिल्म लाइन्स में ऋषि बुटानी (Rishi Butani) से रोमांस करने के बाद, विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) की फिल्म में वह किससे रोमांस करेंगी, इसका खुलासा होना बाकी है।

फिलहाल तो खुलासा यह हुआ है कि हिना खान मार्च के बाद कसौटी ज़िन्दगी से २ से नदारद रहेंगी। वह पूरी तरह से शो छोड़ रही है और उनकी जगह कोई दूसरी अभिनेत्री ले रही है, अभी साफ़ नहीं है।


बॉक्स ऑफिस पर चौकोणीय होगा मुक़ाबला ?- क्लिक करें 

Wednesday, 12 December 2018

फिल्म लाइन्स में हिना 'कोमोलिका' खान की सादगी

डीग्लैम अवतार में क्यों है हिना खान ?


रंजन शाही के सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है में अपनी अक्षरा सिंघानिया की भूमिका से मशहूर हुई हिना खान को, एकता कपूर ने अपने सीक्वल सीरियल कसौटी ज़िन्दगी की में कोमोलिका का किरदार यह सोच कर सौंपा था कि वह कोमोलिका बन कर टीवी पर आग लगा देंगी।


लेकिन, ऐसा कुछ नहीं हुआ। पहली कड़ी से ही, वह सीला पटाखा साबित हो रही थी।  इसलिए कुछ कड़ियों बाद ही उनकी भूमिका शो के फॉर्मेट से हटा दी गई।  कहा यह गया कि हिना खान छुट्टी मनाने विदेश गई हुई है।  एकता कपूर को उम्मीद थी कि कसौटी ज़िन्दगी की के दर्शक बाजा  फाड़ देंगे। वह हिना को वापस लाने के लिए बालाजी के ऑफिस के बाहर डेरा जमा देंगे।  लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।  उलटे दर्शकों ने चैन की सांस ली थी। 


इसके बाद, खबर आई कि हिना खान को एक फिल्म फिल्म मिल गई है।  निर्देशक हुसैन खान की यह फिल्म कारगिल युद्ध पर आधारित बताई जा रही है।  इस फिल्म में हिना खान सीधी सादी लड़की की भूमिका कर रही हैं।  फिल्म में उनके नायक ऋषि भूटानी कर रहे हैं।  इस फिल्म में ऋषिें , हिना खान के कजिन बने हैं, जिनसे  बाद में हिना खान की शादी हो जाती है।  यह पाकिस्तानी किरदार है।


इस फिल्म में हिना खान का फर्स्ट लुक आज जारी हुआ।  कसौटी ज़िंदगी की २ की कोमोलिका के ठीक विपरीत लाइन्स में, हिना खान का रूप बिलकुल सादगी भरा  है।  उनके शरीर पर भरी गहने और कपडे नदारद हैं।  चेहरे पर मेकअप भी काफी कम है।  लाइन्स का पहला शिड्यूल, कश्मीर में ख़त्म हो चुका है।  इस शूटिंग में हिना खान के साथ फरीदा जलाल थी। 


यह रिश्ता क्या कहलाता है की अमीर घराने की अक्षरा से कसौटी ज़िंदगी की २ की सजी धजी कोमोलिका और अब सादगी भरे रूप वाली फिल्म लाइन्स  की नायिका के तौर पर हिना खान का यह नया रूप दर्शकों को कितना पसंद आता है, इसका पता तो फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही चल सकेगा।  


 इमरान हाश्मी की  फिल्म चीट इंडिया का ट्रेलर - देखने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 27 November 2018

क्या फिल्म के लिए गायब हो गई कोमोलिका ?


लगता है हिना खान का, टेलीविज़न पर कसौटी ज़िन्दगी की की कोमोलिका बन कर दर्शकों के दिलों पर छा जाने का सपना फ्यूज हो गया है।

जब ट्रोल हुई हिना खान 
इस शो के शुरुआत के कुछ एपिसोड में हिना खान के  आने से पहले, उनकी भूमिका वाले प्रोमोज ने हिना खान को ट्रोल करना शुरू कर दिया था।  दर्शकों ने उनके पहनावे और मेकअप की मज़ाक उड़ानी शुरू कर दी थी। इसके बाद, शो में आने के बाद उनकी भूमिका को मिली दर्शकों की ठंडी प्रतिक्रिया से यह तय हो गया कि हिना खान फुसफुसा पटाखा हैं। तीन चार कड़ियों बाद ही, हिना खान शो से गायब हो गई।


बॉय फ्रेंड के साथ मस्ती 
उस समय यह कहा गया कि वह  अपने पुरुष मित्र के साथ छुट्टी बिताने विदेश गई हुई हैं।  हफ़्तों बीत गये, पर हिना खान की वापसी नहीं हुई।  अब यह कहा जा रहा है कि उनकी वापसी में और देर होगी।

फिल्म में व्यस्त !
एक अख़बार की खबर है कि हिना खान ने एक हिंदी फिल्म साइन कर ली है। आजकल वह इसी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म नारी प्रधान हैं और हिना खान के चरित्र के चारों ओर घूमती है। वह फिल्म में एक स्वतंत्र मगर ज़िम्मेदार लड़की की भूमिका कर रही हैं। इस फिल्म के निर्देशक हुसैन खान हैं और फिल्म को राहत काज़मी और शक्ति सिंह ने लिखा है।


पूर्व प्रोजेक्ट के लिए 
कसौटी ज़िन्दगी की के बारे में पूछे जाने पर हिना खान कहती हैं, "यह मेरा पूर्व का प्रोजेक्ट है।  इसके बारे में प्रोडक्शन हाउस को मालूम था।  इसलिए मुझे यकायक शो से बाहर होना पड़ा।" 

कसौटी से गायब यकायक 
एकता कपूर जैसी निर्माता के शो की शूटिंग के दौरान, पहले बॉय फ्रेंड के साथ विदेश भ्रमण और अब फिल्म की शूटिंग में व्यस्त होना, साबित करता है कि सच्चाई वह नहीं है, जो बताई जा रही है।  शो में हिना खान की कोमोलिका फ्लॉप हो  चुकी है। इसलिए, फिलहाल हिना खान को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।


छह महीने पूरे नहीं 
लेकिन, हिना खान कहती हैं, "अभी शो को (कसौटी ज़िन्दगी की को) छह महीने पूरे नहीं हुए हैं।  इसलिए निर्माता नहीं चाहते कि मेरा ट्रैक शुरू हो और मैं फिर गायब हो जाऊं।  मैं शो की शूटिंग शुरू करूंगी, जब मेरी फिल्म पूरी हो जाएगी।"

कुछ समझे क्या ?


अमेज़ॉन पर पटाखा, सोनी मैक्स पर सुई धागा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 3 October 2018

Surprise galore for Hina Khan makes her emotional

Television actress & Diva Hina Khan celebrates her birthday today & this time around is at home spending time with her close set of friends & family.

Usually away from home on her birthdays, Hina Khan is in town for her professional commitments this year & woke up to a special surprise put together by her fans.

After the existence of social media, the gap between the actors & their fans have been bridged & actors often engage in a candid conversations with their followers & give them a sneek peak into their lives.

Boasting of a massive fan following on social media, usually a private person, Hina Khan took to Instagram to share an exclusive photo of her living room walking them through the decor & thanking the fans for the gifts and beautiful decoration.

With over a hundred bouquets, Hina received a customized cake that had mention of her shows on television & her favorite brands with a miniature wearing a Style Queen sashe.


Hina was emotional as she thanked her fans!



शक्ति कपूर ने खुद लांच किया अपनी फिल्म का ट्रेलर और म्यूजिक - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 28 August 2018

ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज होम के प्रीमियर पर मोनोक्रोम में हिना खान

Wednesday, 27 June 2018

स्विमिंग पूल में हिना खान, मुस्लिम हैरान-परेशान








दक्षिण में मिली संजू की प्रिया दत्त - पढ़ने के लिए क्लिक करें