Showing posts with label Kajol. Show all posts
Showing posts with label Kajol. Show all posts

Sunday 5 August 2018

काजोल के जन्मदिन पर हेलीकॉप्टर इला

आज बेखुदी गर्ल काजोल, ४४ साल की हो गई।

कमल सडाना के साथ, राहुल रवैल निर्देशित सुपर फ्लॉप फिल्म बेखुदी से अपने हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत करने वाली काजोल, अब मुख़र्जी से देवगन बन गई है और दो बच्चों की माँ भी बन गई है।

बॉलीवुड के तमाम बड़े अभिनेताओं की नायिका बनने वाली काजोल ने, अब रोमांस से परिपक्व भूमिकाये करनी शुरू कर दी है।

वह बच्चे की माँ तो पहले फिल्म फना और फिर माय नेम इज खान से ही बन गई थी। लेकिन, अब वह रोमांस को पूरी तरह से किनारे कर, माँ और बेटे के संबंधों पर फिल्म करने को तैयार हैं।

आज उनके जन्मदिन पर जारी उनकी घरेलु फिल्म हेलीकाप्टर इला का ट्रेलर जारी हुआ है। यह फिल्म, काजोल के पति अजय देवगन ने बनाई है।

इस फिल्म के ट्रेलर से साफ है कि पूरी फिल्म काजोल और उनके बेटे बने रिद्धि सेन के इर्दगिर्द घूमती है।

इस ट्रेलर से लगता है कि काजोल अपने बेटे के स्कूल में ही पढ़ने चली जाती हैं।  माँ- बेटे, दोनों के ही एक स्कूल में एक ही क्लास में होने से, अज़ीबोगरीब हास्य परिस्थितियां पैदा हो जाती है।

फिल्म में नेहा धूपिया और तोता रॉय चौधरी के किरदार भी हैं।

इस फिल्म का निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया है।

फिल्म ७ सितम्बर को रिलीज़ होगी।



एग्जीबिट मैगज़ीन गेमिंग  इयरली अंक के कवर पर कृति खरबंदा - क्लिक करें 

Monday 11 June 2018

इन्क्रेडिबल्स २ पूरे परिवार के साथ देखी जाने वाली फिल्म है - काजोल

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल एक सुपरवूमन हेलेन के लिए वॉइसओवर कर रही हैं।  यह सुपरवूमन फिल्म इन्क्रेडिबल्स २ की है, जिसमे खुद का आकर बदल लेने की शक्ति है। इन्क्रेडिबल्स के पहले हिस्से में इनक्रेडिबल को आवाज़ शाहरुख़ खान ने दी थी।  इस साल रणवीर सिंह हॉलीवुड के डेडपूल को अपनी आवाज़ दी थी।  काजोल की यह सुपरवुमन कैसी है ? यह काजोल की रील लाइफ से किस प्रकार  मेल खाती है ? इन सब पर काजोल से बातचीत के अंश - 
जब ये इन्क्रेडिबल्स २ की डबिंग का ऑफर आया तो आपने किस बिना पर 'हाँ' कहा ? 
मैं सुपर पावर्स की बहुत बड़ी फैन हूँ। जब इसका ऑफर आया कि मुझे एक सुपर पावर से लैश महिला के लिए डब करना है तो मैंने 'हाँ' कह दिया।  
कितनी डिफरेंट है आपकी इन्क्रेडिबल्स २ फॅमिली ? 
मेरी फॅमिली इन्क्रेडिबल्स २ है। इस परिवार के सभी मेंबर्स के पास एक एक सुपर पावर है। हम सब की असल जिंदगी में भी हम सबके पास एक एक सुपर पावर है, जो हरेक इंसान की खूबी होती है।
फिल्म के बारे में बताएं ? 
यह एक अलग तरह की फिल्म है, जैसी कि डिज्नी की फिल्में होती हैं। इस फिल्म को आप अपने परिवार के हरेक सदस्य के साथ देख सकते हैं। मजेदार होने के साथ साथ एक्शन से भरपूर भी है। इसमें अलग लाग तरह के किरदार हैं और उनके रिश्तों को दिखाया गया है।  
कैसी है ये हेलेन , जिसकी डबिंग आपने की है ? 
वह काफी अलग महिला हैटिपिकल माँ जैसे होती हैं। वह भी बात बात पर घर में क्या हो रहा है, इसका पता लगाने की कोशिश करती रहती है। उसे फ़िक्र रहती है कि उसका बच्चा खाना खाया है कि नही। यह फिल्म काफी मजेदार होने के साथ साथ मैसेज भी देती है। हेलेन बात बहुत करती है, भागते दौड़ते हुए भी वह बातचीत करती ही रहती है। उसके तीन बच्चे हैं जो पूरे टाइम उसको व्यस्त रखते हैं।  
इनक्रेडिबल शब्द आते ही कौन याद आता है ? 
मुझे लगता है इनक्रेडिबल 'महिलाएं' होती हैं। पूरे विश्व में हरेक महिला इन्क्रेडिबल है। सब सुपर वीमेन हैं।  
क्या ये फिल्में बच्चों के लिए ही होती हैं ? 
नहीं नहीं, जितनी भी एनिमेटेड फिल्में होती हैं वो हरेक उम्र के लोगों के लिए बनायी जाती है। मैं भी देख सकती हूँ और मेरा बेटा युग भी ऐसी फिल्मों को एन्जॉय कर सकता है। सबको बाँध के रखती है।  
क्यों देखनी चाहिए ये फिल्म ? 
बच्चों के हॉलिडे चल रहे हैं, मेरे भी बच्चों की छुट्टियां हैं, पूरे परिवार के साथ ऐसे समय में यह फिल्म देखि जा सकती है।  
ऐसी और भी फिल्मों में डबिंग करेंगी ? 
हाँ, क्यों नहीं, अगर ऐसा कुछ आता है तो जरूर करना चाहूंगी।  
आपके परिवार का क्या रिस्पॉन्स रहा ? 

दोनों बच्चे काफी उत्साहित हैं, उन्होंने इसका पहला हिस्सा देखा है, तो उन्हें अब इन्क्रेडिबल्स 2 के रीलिज होने का इन्तजार है। 


पहली बांड गर्ल यूनाइस गैसों का निधन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 1 June 2018

द इन्क्रेडिबल्स २ की एलास्टिगर्ल की आवाज़ बनी काजोल

डिज्नी और पिक्सर की फिल्म द इन्क्रेडिबल्स २ की किरदार एलास्टिगर्ल को बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल आवाज़ दे रही हैं। 

द इन्क्रेडिबल्स २ का किरदार एलास्टिगर्ल ऐसा अनोखा किरदार हैं, जिसमे अपना शरीर भिन्न आकारों में खींच और बदल लेने की क्षमता है। 

मूल अंग्रेजी फिल्म में एलास्टिगर्ल को आवाज़ अभिनेत्री होली हंटर दे रही हैं।

इन्क्रेडिबल्स २, पिक्सर एनीमेशन स्टूडियोज और डिज्नी की २००४ में रिलीज़ फिल्म इन्क्रेडिबल्स की सीक्वल फिल्म है।

यह फिल्म सुपरस बॉब और हेलेन परर की कहानी है, जिनमे सुपर पॉवर है, लेकिन कुछ सुपरस के कारण आम जन में इनके प्रति रोष है। इसे कम करने के लिए सरकार सुपरस को अपनी पहचान गुप्त रखने का आदेश देती है।

बॉब और हेलेन ऐसे ही सुपर पॉवर रखने वाले सुपरस चरित्र हैं।

इस फिल्म को ब्रैड बर्ड ने लिखा और निर्देशित किया था।

अब १४ साल बाद ब्रैड बर्ड ने ही फिल्म का निर्देशन और लेखन किया है।

काजोल कहती हैं, “इन्क्रेडिबल्स २ का परिवार हमारे परिवार जैसा ही दिल को छूने वाला है। इसके बावजूद वह भिन्न भी हैं। मैं इसका हिस्सा बन कर उत्तेजित हूँ। मैं सुपर्स के परिवार के मज़कियाँ पहलू को अपने तरीके से पेश कर रही हूँ।” 

१५ जून को रिलीज़ हो रही है इन्क्रेडिबल्स २। 

फिर क्यों मिस्टिक बनीं जेनिफर लॉरेंस ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday 20 May 2018

सितम्बर में रिलीज़ होगी काजोल की इला

२०१५ में, शाहरुख़ खान के साथ फ्लॉप फिल्म दिलवाले करने के बाद नदारद चल रही काजोल अब फिर नज़र आने जा रही हैं।

उनकी पारिवारिक ड्रामा फिल्म इला १४ सितम्बर २०१८ को रिलीज़ होगी।

प्रदीप सरकार के निर्देशन में इला काजोल की उम्र के अनुरूप फिल्म है।

इस फिल्म मेंकाजोल एक ऎसी माँ की भूमिका कर रही हैं, जो अकेले दम पर अपने बेटे को पालती और पढ़ाती है।

वह कभी गायिका बनना चाहती थी। लेकिन, शादी और फिर बेटे की खातिर उसे अपने इस स्वप्न को पीछे धकेल देना पडा था ।

जब बेटा बड़ा हो कर पढ़ लिख जाता है तब वह अपना स्वप्न पूरा करना चाहती है। इसमे उसकी मदद उसका बेटा और बहू करते हैं। इसमे वह सफल भी होती है।

काजोल कहती हैं, "मुझे कोई ४ महीना पहले यह स्क्रिप्ट दी गई थी। इस स्क्रिप्ट की गुजराती समझने में मुझे कुछ समय लगा।  इसकी टोन समझने के बाद मैं इस अत्यधिक इमोशनल फिल्म की मुरीद हो गई।"

प्रदीप सरकार निर्देशित इस फिल्म को मितेश शाह ने लिखा है।

इस फिल्म को अजय देवगन और जयंतीलाल गाडा निर्मित कर रहे हैं।

काजोल को पूरी उम्मीद है कि इस इमोशन से भरपूर पारिवारिक फिल्म को हिंदी फिल्म दर्शक जरूर पसंद करेंगे ! 


क्या सलमान खान के दबंग को घायल करेगा रणबीर कपूर का ब्रह्मास्त्र ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 20 April 2018

काजोल का रील लाइफ बेटा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रिद्धि सेन

काजोल के साथ रिद्धि सेन 
रिद्धि सेन, अभी सिर्फ १९ साल के हैं । लेकिन, एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार उनके नाम है । 

वह, ६५वे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की जूरी द्वारा, फिल्म नगर कीर्तन में अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुने गए हैं । 

अब १९ साल के रिद्धि सेन, ४३ साल की काजोल के बेटे बनने जा रहे हैं ।  

"प्रदीप सरकार की फिल्म एला, एक तलाक़शुदा औरत की कहानी है, जिसने अपने बेटे को अपने दम पर पाला है । वह गायिका बनना चाहती है । लेकिन, गृहस्थी के चक्कर में ऐसा नहीं कर पाती ।"

रिद्धि सेन ने फिल्म में काजोल के बेटे की भूमिका की है ।

रिद्धि ने छोटी उम्र से ही थिएटर करना शुरू कर दिया था । 

रिद्धि सेन को पहली फिल्म पार्च्ड अजय देवगन के ही कारण मिली । क्योंकि, वह फिल्म के निर्माता थे । 

रिद्धि सेन ने, कहानी, भूमि, चौरंगा और ओपन टी बॉयोस्कोप जैसी हिंदी और बांगला फ़िल्में की हैं । 

रिद्धि सेन को, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने से खुश काजोल ने ट्वीट किया, फिल्म एला में मेरे आभासी दुनिया के बेटे ने बंगाली फिल्म नगर कीर्तन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है । बहुत बढ़िया रिधि सेन ! 

एला के निर्माता अजय देवगन और जयंतीलाल गाडा (पेन इंडिया लिमिटेड) है ।

Friday 19 January 2018

प्रदीप सरकार की फिल्म के लिए सिंगल मदर बनेंगी काजोल

काफी समय से यह खबरें आ रही थी कि अभिनेत्री काजोल किसी फिल्म में गायिका का किरदार कर सकती है। इस फिल्म का निर्माण पति अजय देवगन की कंपनी से होना था।  अब यह पुष्टि हो गई है कि काजोल निर्माता अजय देवगन की फिल्म इला में एक गायिका और सिंगल मदर की भूमिका करेंगी।  इस फिल्म का निर्देशन प्रदीप सरकार करेंगे।  इस फिल्म की शूटिंग २४ जनवरी से शुरू हो जायेगी।  गुजरात की पृष्ठभूमि पर इला कहानी है एक महिला की जो गायिका बनना चाहती हैं, लेकिन शादी और बच्चों के कारण वह ऐसा नहीं कर पाती।  ऐसे में जब, वह अपनी जिम्मेदारियां पूरी कर लेती हैं तब वह गायन की ओर ध्यान देती है और वह इसमे सफल भी होती है। प्रदीप सरकार को कोई चार महीना पहले स्क्रिप्ट दी गई थी।  उन्होंने इस फिल्म की टोन को समझ कर, इसमे अपनी अंतर्दृष्टि के कारण कुछ परिवर्तन भी किये।  प्रदीप सरकार को नारी प्रधान फिल्मों के निर्माण में महारत हासिल है।  पहली फिल्म परिणीता और लागा चुनरी में दाग इसका प्रमाण हैं।  जहाँ तक काजोल का सवाल है, वह इस भूमिका के लिए बढ़िया चुनाव इस लिए नहीं साबित होती कि वह फिल्म के निर्माता की पत्नी हैं। बल्कि, काजोल को इस प्रकार की इमोशनल भूमिकाएं करने में दक्षता है।  उनकी यू मी और हम, माय नेम इज खान और वी आर फॅमिली उनकी भूमिकाओं के अनुसार खुद को ढाल लेने की क्षमता का प्रमाण हैं।  इन फिल्मों में वह माँ भी बनी थी। काजोल को हरफनमौला अभिनेत्री कहा जा सकता है। इला, काजोल की दिलवाले के तीन साल बाद रिलीज़ होने वाली कोई हिंदी फिल्म होगी।  उन्हें पिछले साल ही, सौंदर्य रजनीकांत की तमिल फिल्म वीआइपी २ में धनुष के अपोजिट खल नायिका के किरदार में देखा गया था।