आज बेखुदी गर्ल काजोल, ४४ साल की
हो गई।
कमल सडाना के साथ, राहुल रवैल निर्देशित सुपर फ्लॉप फिल्म बेखुदी से अपने हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत करने वाली काजोल, अब मुख़र्जी से देवगन बन गई है और दो बच्चों की माँ भी बन गई है।
बॉलीवुड के तमाम बड़े अभिनेताओं की नायिका बनने वाली काजोल ने, अब रोमांस से परिपक्व भूमिकाये करनी शुरू कर दी है।
वह बच्चे की माँ तो पहले फिल्म फना और फिर माय नेम इज खान से ही बन गई थी। लेकिन, अब वह रोमांस को पूरी तरह से किनारे कर, माँ और बेटे के संबंधों पर फिल्म करने को तैयार हैं।
आज उनके जन्मदिन पर जारी उनकी घरेलु फिल्म हेलीकाप्टर इला का ट्रेलर जारी हुआ है। यह फिल्म, काजोल के पति अजय देवगन ने बनाई है।
इस फिल्म के ट्रेलर से साफ है कि पूरी फिल्म काजोल और उनके बेटे बने रिद्धि सेन के इर्दगिर्द घूमती है।
इस ट्रेलर से लगता है कि काजोल अपने बेटे के स्कूल में ही पढ़ने चली जाती हैं। माँ- बेटे, दोनों के ही एक स्कूल में एक ही क्लास में होने से, अज़ीबोगरीब हास्य परिस्थितियां पैदा हो जाती है।
फिल्म में नेहा धूपिया और तोता रॉय चौधरी के किरदार भी हैं।
इस फिल्म का निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया है।
फिल्म ७ सितम्बर को रिलीज़ होगी।
कमल सडाना के साथ, राहुल रवैल निर्देशित सुपर फ्लॉप फिल्म बेखुदी से अपने हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत करने वाली काजोल, अब मुख़र्जी से देवगन बन गई है और दो बच्चों की माँ भी बन गई है।
बॉलीवुड के तमाम बड़े अभिनेताओं की नायिका बनने वाली काजोल ने, अब रोमांस से परिपक्व भूमिकाये करनी शुरू कर दी है।
वह बच्चे की माँ तो पहले फिल्म फना और फिर माय नेम इज खान से ही बन गई थी। लेकिन, अब वह रोमांस को पूरी तरह से किनारे कर, माँ और बेटे के संबंधों पर फिल्म करने को तैयार हैं।
आज उनके जन्मदिन पर जारी उनकी घरेलु फिल्म हेलीकाप्टर इला का ट्रेलर जारी हुआ है। यह फिल्म, काजोल के पति अजय देवगन ने बनाई है।
इस फिल्म के ट्रेलर से साफ है कि पूरी फिल्म काजोल और उनके बेटे बने रिद्धि सेन के इर्दगिर्द घूमती है।
इस ट्रेलर से लगता है कि काजोल अपने बेटे के स्कूल में ही पढ़ने चली जाती हैं। माँ- बेटे, दोनों के ही एक स्कूल में एक ही क्लास में होने से, अज़ीबोगरीब हास्य परिस्थितियां पैदा हो जाती है।
फिल्म में नेहा धूपिया और तोता रॉय चौधरी के किरदार भी हैं।
इस फिल्म का निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया है।
फिल्म ७ सितम्बर को रिलीज़ होगी।
एग्जीबिट मैगज़ीन गेमिंग इयरली अंक के कवर पर कृति खरबंदा - क्लिक करें
No comments:
Post a Comment