Saturday, 1 March 2014

मैं प्रियंका चोपड़ा की बड़ी रेस्पेक्ट करती हूँ - मीरा चोपड़ा

fiz;adk pskiM+k vkSj ifj.khfr pksiM+k dh ,d vU; dftu ehjk pksiM+k Hkh ckWyhoqM esa nLrd nsus dks rS;kj gS A mudh lrh'k dkSf'kd funsZf'kr igyh fQYe xSax vkWQ ?kksLV~l 'kh?kz fjyht gksus okyh gS A ehjk lkmFk dh e'kgwj ,DV~zsl gS A fgUnh fQYeks esa vkus dh D;k otg gS \ og viuh nskuksa cguks ls fdruk dEiVh'ku Qhy djrh gS \ Hkwrksa okyh fQYe ls dSfj;j dh 'kq:vkr djus dh otg \ ,sls gh uk tkus fdrus iz'uksa ds cM+s is'ksal ls mRrj fn;s ehjk pksiM+k us A is'k muls loky&tokc &
vki lkmFk dh e'kgwj ,DV~zsl gSa A fgUnh fQYeks eas vkus dh [kkl otg \
eSa tuZfyTe dj jgh Fkh] rHkh lkFk lkFk eSus dqN ekWMfyax vlkbuesaV fd;sA budh otg ls eq>s lkmFk dh fQYeksa ds vkWQj feys A lkmFk dh dksbZ chl fQYes djus ds ckn eSa eqEcbZ f'kQ~V gks x;h A D;ksafd] gjsd ,DV~zsl dk M~he gksrk gS ckWyhoqM dh fQYes djuk A
D;k vki viuh cguksa fiz;adk pksiM+k vkSj ifj.khfr pksiM+k dks pqukSrh cuuk pkgrh gSa \
;g baMLV~zh cgqr cM+h gS A blesa lHkh ds fy, Lisl gS A blfy, eSa ;gka muls ;k fdlh vkSj ls dEihV djus ugha vk;h A
 D;k vki fiz;adk pksiM+k ls dksbZ enn ysuk pkgsxh ;k ,fDVax fVIl \
eSa fiz;dk dks ns[krh gwa fd mUgksaus ;gka D;k ,pho dj fy;k A eSa ,d ,DV~zsl fiz;adk dh cgqr jsLisDV djrh gwa A eSa muls fVIl ysuk pkgwaxh A ysfdu] lkFk gh viuh [kqn dh igpku Hkh cukuk pkgwaxh A
xSax vkWQ ?kksLV~l esa vkidk D;k jsky gS \ D;k ?kksLV fQYe ls vius dfj;j dh 'kq:vkr djuk vkidk okbt fMlhtu gS \
njvly] eSaus igys 1920 lkbu dh Fkh] tks gkWjj fQYe Fkh A ij lrh'k dkSf'kd dh xSax vkWQ ?kksLV igys 'kq: gks x;h A ;g cgqr [kwclwjr O;aX;kRed fQYe gS A ;g cakxyk fQYe Hkwrsj Hkfo";rs dk jhesd gS A eSa bl dk fgLlk cu dj csgn [kq'k gwa A bl fQYe esa dbZ izkWfeusaV ,DVlZ gSa A ij esjk jksy osy fMQkbaM gS] tks ykaWfpax ds fy, vkbfM;y gS A
ckWyhoqM vkSj lkmFk ds Mk;jsDVj dh esfdax esa D;k QdZ gS \
eSaus lkmFk esa chl  fQYes dh gSa A eSa ckWyhoqM esa viuh igyh fQYe dj jgh gwa A blfy, esjs fy;s dEisfjtu M~zkW djuk csgn dfBu gS A blfy, eSa ,slh dksbZ rqyuk ugha djuk pkgrh A eSa izR;sd fQYe dks] pkgs og fdlh Hkk"kk dh gks] viuh lh[kus dh izfdaz;k ds :i esa ysrh gwa A eSa nf{k.k dh rjg ckWyhoqM ls Hkh dqN lh[kuk pkgwaxh A
vki ckWyhoqM dh dkWef'kZ;y fQYes gh djsaxh ;k vkfVZfLVd fQYesa Hkh djsxh \
eSa nksuks gh izdkj dh fQYes djuk pkgwaxh A D;ksafd eq>s nksuksa Vkbi dh fQYeksa ls cgqr lsfVLQsD'ku feyrk gS A
D;k vkidks yxrk gS fd vc fQYe esfdax dh LVkby cny jgh gS A dkalsIV okbt T;knk vihfyax fQYesa cu jgh gSa \
eSa le>rh gwa fd ge 'kq: ls gh viuh fQYeks dh esfdax ds fygkt ls ,Mosapjl jgs gSa A eqX/k dj nsus okyh dgkfu;ksa dh iwjh dh iwjh ykbczsjh gS gekjs ikl A ftuls ge lh[k ldrs gSa A VsDuhd ds fodkl ds lkFk lkFk ge l'kDr dgkfu;ksa ij dke djus yxs gSa A ;g igys Hkh gksrk Fkk vkSj vkxs Hkh gksrk jgsxk A
ckWyhoqM ds fdl ,DVj ds lkFk fQYeas djuk pkgsaxh \
eSaus viuh tuhZ vHkh 'kq: gh dh gS A blfy, eSa lHkh ,DVjksa ds lkFk fQYesa djuk pkgwaxh A
ckWyhoqM dh dkSu ,DVs~zsl vkidh ilUnhnk gS \
ek/kqjh nhf{kr] Jhnsoh vkSj dktksy A
D;k vkidks yxrk gS fd ckWyhoqM esa lkmFk ,DV~zsl dh okilh gks jgh gS \
th gka] eSa le>rh gwa fd ckWyhoqM lkmFk dh ,DV~zsl lkbu djuk pkgrk gS A geus vflu ns[kh] fiz;k vkuUn] reUuk vkSj dbZ vU; vfHkusf=;ksa dks ns[kk A eq>s ;g dgrs gq, [kq'kh gks jgh gS fd vc eSa Hkh gwa A
lkmFk dh fQYeks es iatkch ,DV~zsl T;knk gS \ bldk dkj.k D;k gS \
eq>s rks yxrk gS fd lkmFk iwjs Hkkjr ds fdlh Hkh fgLls ls vk;h ,DV~zsl dks ,DlsIV dj ysrk gS A eq>s ugha yxrk fd lkmFk okys ;g ns[krs gSa fd ,DV~zsl dgka ls vk;h] cfYd og VSaysaV ns[krs   gSa A
D;k vkius iatkch fQYes dh gSa \
uks] vkbZ gSo ukWV Mu ,uh iatkch fQYe A
jtuhdkar vkt Hkh ,ojxzhu D;ksa gSa \
jtuhdkar vius vki esa fQuksfeuk gSa A mudh igpku iwjs fo'o esa gS A og brus ekuoh; vkSj izfrHkk'kkyh gSa fd eq>s mu ij J`)k iSnk gksrh gS A
vkidh vkSj vkidh cguks dk dEisfjtu gksxk rks vki dSls fj,DV djasxh \
eSa fcYdqy fj,DV ugha d:axh] D;ksafd dqN Hkh gks og esjh cgusa gSa A yksxksa }kjk dEisfjtu fd;k tkuk uspqjy gS A ysfdu] blls D;k---eSaus rks vHkh 'kq:vkr dh gS A esjh tuhZ 'kq: gksus nhft,----!
D;k vki fiz;adk ;k ifj.khfr ds lkFk dksbZ fQYe djsaxh \
D;ksa ugha ! eSa viuh cguks ds lkFk Ldzhu Lisl 'ks;j djuk pkgwaxh A ;g esjs fy;s [kq'kh dh ckr gksxh \
,Dlikstj vkSj Lewfpax dks ysdj vki fdruh fycjy gSa \
vxj fLdzIV dh t:jr gS rks gka A ysfdu] dsoy blfy, fda dqN djuk gS] rks eSa bls ugha djuk pkgwaxh A

Wednesday, 26 February 2014

सनी लियॉन की पोर्नो त्रासदी रागिनी एम् एम् एस २ !

सनी लियॉन की त्रासदी ही है कि उनकी फ़िल्में चाहे जिस शैली की हों, चर्चा सनी लियॉन शैली में ही होती है।  २०१२ में फ़िल्म जिस्म २ से बॉलीवुड में अपने फ़िल्म कैरियर की शुरुआत करने वाली सनी लियॉन ने अभी तक अपनी पोर्नो इमेज से चर्चा पायी है. शूटआउट एट  वडाला में उनके आइटम 'लैला' का जिक्र भी कामुकता उभरने वाले आइटम की तरह  हुआ. कैजाद गुस्ताद की फ़िल्म में वह एक कॉन वुमन बनी थीं. फ़िल्म में उन्होंने बदन उघाड़ू पोशाकें पहनी थी, लेकिन ज़िक्र उनके कथित थ्रीसम बेड सीन की हुई. जबकि, यह सीन फ़िल्म में था ही नहीं।  ज़ाहिर है कि इसका उद्देश्य भी सनी लियॉन की पोर्न अभिनेत्री वाली इमेज को भुनाना था. अब उनकी एकता कपूर  के बैनर की फ़िल्म रागिनी एमएमएस २ रिलीज़ होने जा रही है तो फिर सनी लियॉन का पोर्नो अभिनेत्री वाला चेहरा उभारा जा रहा है.फ़िल्म के प्रचार की शुरुआत सनी लियॉन के महंगे अंतःवस्त्रों और उन्हें चुरा लिए जाने के जिक्र के साथ हुई. फिर यह प्रचारित किया गया कि रागिनी एमएमएस का ट्रेलर एडल्ट साइट्स पर जारी होगा।  इसे यु ट्यूब पर रिलीज़ किया गया तो यह कह कर कि ट्रेलर बिना सेंसर वाले सनी लियॉन के गर्मागर्म सींस के साथ हैं।  फिर यह बताया गया कि इस ट्रेलर को सोशल साइट्स पर ओनली फॉर एडल्ट्स के टैग के साथ रिलीज़ किया जा रहा है.सनी लियॉन पर  फिल्मांकित बेबी डॉल गीत की हॉटनेस का भी जिक्र किया जा रहा है.  रागिनी एम् एम् एस २ के ट्रेलर में सनी लियॉन के शावर बाथ को अल्फ्रेड हिच्कॉक की इंग्लिश फ़िल्म सायको जैसा बताया जा रहा है।  यह भी कि इस सीन को शूट करने में ५ घंटे लगे और इस दौरान सनी को शॉवर में ही रहना पड़ा। उल्लेखनीय सायको में नग्न नहा रही औरत की चाकू मार कर हत्या कर दी जाती है। बताया जा रहा है कि यह शॉवर सीन फ़िल्म सिटी में बाथ रूम सेट पर गरम पानी के साथ शूट किया गया। सन्नी ने निर्देशक भूषण पटेल को रिक्वेस्ट कर कहा कि वे सेट को बंद कर दे और मॉनिटर भी ढांप कर रखे तथा उस समय कैमरामैन के अलावा दूसरा कोई क्रू मेंबर सेट पर मौजूद नहीं रहे।  यह इंटिमेट सीन टेलीविज़न के कलाकार करण मेहता के साथ हॉट वाटर शॉवर में शूट किया गया। ज़ाहिर है कि बालाजी मोशन पिचर्स के लिए रागिनी एमएमएस२ का हिट होना ज़रूरी है।  पहली रागिनी एमएमएस में हॉरर भी था और गर्मागर्म उत्तेजक दृश्य भी।  फ़िल्म इन दृश्यों के कारण बाद में चर्चित और हिट हुई. सनी लियॉन तो चर्चित ही अपनी नग्नता के लिए हैं. इसलिए उनकी फ़िल्म को उन्ही की शैली में प्रचारित करना फ़िल्म निर्माताओ की मज़बूरी भी है और ज़रुरत भी।  बालाजी मोशन पिक्चर्स के सीईओ तनुज गर्ग कहते है " यह शावर सीन इस फ़िल्म का काफी महत्वपूर्ण सीन है जो कि आगे घटने वाली घटनाओ आधार हो सकता है। यह सीन काफी सेक्सी और बहुत ही सुन्दर सीन है।''   

बॉलीवुड में असफल 'चिराग' (पासवान) अब राजनीति रोशन करेगा !


बिहार के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान को कल टीवी पर देखना अच्छा लगा. चिराग पासवान पहली बार राजनीतिक वार्ता करते दीख रहे थे. इससे पहले पत्रकार उन्हें बतौर फ़िल्म अभिनेता ही थोडा बहुत जानते पहचानते थे।  उन्होंने पहले हिंदी फिल्मों में अपने पैर जमाने की कोशिश की थी. २०११ में कंगना रनौत के साथ फ़िल्म 'मिले न मिले हम' की भी. बुरी फ़िल्म नहीं थी. चिराग भी बुरे एक्टर साबित नहीं होते थे. इस फ़िल्म के प्रीमियर में पिता रामविलास पासवान भी शामिल हुए थे. बहुत खुश दिखायी दे रहे थे. लेकिन, फ़िल्म का बहुत ख़राब प्रचार किया गया. बॉलीवुड में बिना अग्रेस्सिव पब्लिसिटी के अच्छा नहीं बिकता. अग्रेस्सिव पब्लिसिटी कचरे को भी सोने के भाव बेच डालती है. चिराग को बुरे प्रचारकों के घटिया प्रचार का खामियाज़ा भुगतना पड़ा.बॉलीवुड में ऐसे बेईमान पीआर का बोलबाला है, जो पैसे ले लेने के बावज़ूद दिल से प्रचार नहीं करते। यह निर्माता की गैर जानकारी का फायदा उठाते हैं।   ऐसा लगता है जैसे वह पहले ही जान लेते हैं कि यह फ़िल्म या एक्टर चलने वाला नहीं और वह अपना पैसा बटोर कर चम्पत हो लेते हैं. कदाचित अभिनेता चिराग पासवान को ऐसे ही प्रचारक मिले।  नतीज़े के तौर पर फ़िल्म को अच्छा प्रचार नहीं मिली, नतीज़े के तौर पर फ़िल्म को दर्शक भी नहीं मिले. बेचारे चिराग बिना संघर्ष किये मुम्बई टू पटना वापस हो गए. 
अब वह टीवी पर थे तो अपनी किसी फ़िल्म के प्रचार में नहीं, बल्कि अपने पिता के बीजेपी के साथ सम्भावित रंगरेलियों की खबरों को लेकर पत्रकारों से बात कर रहे थे. क्या फिल्मों में असफल साबित हो चुके चिराग पासवान अपने घाघ राजनीतिज्ञ पिता का पोलिटिकल कैरियर रिवाइव कर पाएंगे? क्या होगा यह तो अगले कुछ दिन बता देंगे. लेकिन, क्या ही अच्छा हो अगर चिराग खुद राजनीति में उतरें और अपने पिता का नाम रोशन करें. बॉलीवुड ने तो उन्हें दगा दी. लेकिन अक्खा इंडिया उन्हें ज़रूर परखेगा!  
 

Tuesday, 25 February 2014

श्रीलंका में सुलगेगा रणबीर-कटरीना रोमांस !

लगता है रणबीर कपूर अपनी फ़िल्म बॉम्बे वेलवेट के डायरेक्टर  अनुराग कश्यप की सलाह  पर कान देने लगे हैं।  उल्लेखनीय है कि अनुराग कश्यप ने करण जौहर के शो कॉफी विथ करण में करण के पूछे जाने पर रणबीर कपूर को सलाह दी थी कि वह (रणबीर कपूर) अपने रिलेशन में गम्भीर बने. यह वही अनुराग थे जो तलाक़ रोमांस  शादी और तलाक़ के लिए कुख्यात हैं. इसके बावज़ूद रणबीर ने अनुराग की बात दिल पर ले ली।  पहले तो यह सुनाई पड़ा था कि रणबीर कपूर बॉम्बे वेलवेट के अपने डायरेक्टर से नाराज़ चल रहे हैं.  लेकिन,अब जो कुछ हो रहा है उससे तो ऐसा लगता है कि रणबीर ने अनुराग की सलाह को गम्भीरता से लिया है।   ठहरिये, इसका मतलब यह नहीं कि रणबीर कपूर बॉम्बे वेल्वेट की अपनी को-स्टार अनुष्का शर्मा से गर्मागर्म रोमांस की पींगे बढ़ा रहे हैं।   क्योंकि, अनुष्का शर्मा तो अब पूरी तरह से क्रिकेटर विराट कोहली के छक्कों पर मर मिटी हैं।  उनके गर्मागर्म रोमांस की खबरे एंटरटेनमेंट पेजेज को राख किये दे रही हैं.
दरअसल, अनुराग कश्यप की सलाह का पक्का असर यह हुआ है कि रणबीर कपूर ने जिस  कैटरिना कैफ के साथ रोमांस की खबरों पर  स्पेन के समुद्र के किनारे लाल सफ़ेद बिकनी पहने कटरीना के साथ टहलते हुए रंगीन फ़ोटो और खबरों के प्रकाशन के बाद पानी डालना शुरू कर दिया था. अब उन्हें फिर से भड़काना शुरू कर दिया है. इसके तहत अब कटरीना कैफ और रणबीर कपूर छुट्टियों का कोई  ऐसा मौका नहीं छोड़ रहे, जिसमे मिला जा सकता हो. कटरीना कैफ इस समय हृथिक रोशन के साथ फ़िल्म बैंग बैंग की शूटिंग में व्यस्त हैं.इसलिए जब भी एकाध दिनों का ब्रेक मिलता है रणबीर और कटरीना आपस में मिल लेते हैं ।   इधर हृथिक की बीमारी के कारण फ़िल्म की शूटिंग में रुकावट पैदा हुई है।  सुना है कि इस फ़िल्म की शूटिंग तीन दिनों तक नहीं होगी।  इसलिए, रणबीर कपूर ने अनुराग कश्यप को उनकी सलाह की दुहाई दे कर बॉम्बे वेलवेट की शूट से कुछ मौका देने की गुज़ारिश की है. दिलफेंक आशिक अनुराग कश्यप को भी इससे कोई ऐतराज़ नहीं।  उन्होंने रणबीर कपूर को कटरीना कैफ के साथ श्रीलंका की हसीं वादियों में तीन दिन मस्त गुज़ारने की मोहलत दे दी है।  देखें इसके बाद यह श्रीलंकाई रोमांस किस किस देश में जा जा कर सुलगता है।

मुसीबत में सलमान खान और संजय दत्त !


बॉलीवुड के दो बड़े अभिनेता संजय दत्त और सलमान खान मुसीबत में पड़ते  नज़र  आ रहे हैं।  दिलचस्प तथ्य यह है कि  बांद्रा बॉय बचपन के सखा हैं और दोनों को ही अपने अपराधी इतिहास के कारण शोहरत हासिल है. आज बॉम्बे उच्च न्यायालय ने एक पेटिशन पर सुनवाई करते हुए जेल अधिकारीयों से अभिनेता संजय दत्त को १०५  दिनों से पैरोल पर छोड़ने के औचित्य के बारे में पूछा है. कोर्ट का मानना है कि अगर कोई अपराधी १०५ दिन तक जैल से बाहर रह सकता है तो किसी नियम अधिनियम की क्या ज़रुरत है. उल्लेखनीय है कि संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता दत्त की बीमारी को लेकर  पिछले साल २१ दिसंबर से लगातार पैरोल पर जेल से बाहर हैं। इसी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी महाराष्ट्र सरकार से पूछताछ की है. फिलहाल २१ मार्च तक जैल से बाहर संजय दत्त को किसी भी विपरीत निर्णय के बाद वापस जेल जाकर सज़ा के साढ़े तीन साल गुज़ारने पड़ सकते हैं.
वहीँ मुम्बई के सेशन कोर्ट ने २००२ के मशहूर हिट एंड रन मामले में सलमान खान पर नए सिरे से सुनवाई करने के लिए २६ मार्च की तारिख तय की है. इस मामले में १७ गवाहों से जिरह की जानी है. अगर यह गवाह अपनी पूर्व की गवाही से मुकरे नहीं तो सलमान खान को कड़ी धारा ३०४(२) में १० साल तक की सज़ा हो सकती है।  अभी तक सलमान खान पर आईपीसी की धारा ३०४(ए) के तहत सुनवाई हो  रही थी.


अभिनेत्री सन्नी लियॉन ने ऐसे शूट किया निर्देशक भूषण पटेल की होर्रेक्स फ़िल्म रागिनी एमएमएस २ का बेबी डॉल गीत











बूगी वूगी पर चला माधुरी और जूही गैंग का जादू !

सोनी एंटरटेनमेंट का रियलिटी शो बूगी वूगी हास्य से भरपूर डांस शो है।  इस शो में जाफरी बंधुओं  जावेद और नावेद के साथ रवि बहल बच्चो के टैलेंट का ख़ुशी और मज़ाक से भरपूर इम्तिहान लेते रहते हैं. ऐसे शो में अगर किसी गैंग का जादू चल जाये तो इसे गुलाब गैंग  का जादू ही कहेंगे। छोटे परदे इस जादू को बिखेरा ८० के दशक की ग्लैमर क्वीन माधुरी दीक्षित और जूही चावला ने।  कभी बड़े परदे पर अपने ग्लैमर के ज़रिये दर्शकों का दिल जीतने की होड़ करने वाली इन अभिनेत्रियों में गुलाब गैंग का अनूठा नज़ारा पेश किया। अपनी फ़िल्म गुलाब गैंग के प्रचार के लिए बूगी वूगी के सेट पर पहुंची इन दोनों अभिनेत्रियों ने बाल प्रतिभागियों की नृत्य प्रतिभा का आनंद  लिया, उन्हें सराहा और समझाया। फिर स्टेज पर पहुँच गयी गुलाब गैंग को प्रमोट करने। माधुरी दीक्षित ने दिल धक् धक् करने लगा पर नृत्य कर पुराने दिनों को ताज़ा कर दिया। तमाम प्रोढ़ हो चुके दिल जवान हो गए. प्रतिभागी मुमताज़ के हम आपके हैं कौन गीत पर नृत्य से माधुरी इतना खुश हुई कि उन्होंने उस पर अपने हाथ का फूल सलमान खान की अदा के साथ दे मारा. जूही चावला ने आर्यन के साथ ऐ मेरे हमसफ़र गीत पर लुभावना नृत्य पेश किया।  अंत में जब  दोनों अभिनेत्रिया दर्शकों से गुलाब गैंग ज़रूर देखने का वादा ले रही थीं तो कौन इंकार करता इन गुलाब गैंग की खूबसूरत हसीनाओं को !
Displaying _MG_0064.jpgDisplaying _MG_0242.jpgDisplaying _MG_0201.jpgDisplaying _MG_0142.jpgDisplaying _MG_0256.jpgDisplaying _MG_0658.jpg

पंजाबियत का प्रदर्शन करती फिल्मों का प्रदर्शन

पंजाबी ग्लोबल फाउंडेशन द्वारा आयोजित लघु फ़िल्म मेला 'पीजीएफ एक्सप्रेशन' का उद्देश्य मुम्बई में पंजाब की संस्कृति को प्रोत्साहित करना तथा विश्व सिनेमा में पंजाबियत के प्रभाव का चित्रण करना था. पीजीएफ एक्सप्रेशन इस उद्देश्य में सफल रहा था. इस मेले में पंजाबी संस्कृति के फिल्मों में प्रभाव को दर्शाने वाली हिंदी और पंजाबी भाषा की लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया गया था. प्रदर्शित फिल्मों में श्रेष्ठतम पांच फिल्मों का चुनाव  टी-सीरीज के डायरेक्टर अजय कपूर, अनिल शर्मा, एन चन्द्र, पंकज धीर और साइरस दस्तूर की जूरी द्वारा किया गया. इस फेस्टिवल में वापसी, नूरन, करामात,मोमबत्ती, डोर, सेल्समेन तथा रोमांसिंग तंबाकू एंड unfortunate  जैसी फिल्मों का प्रदर्शन किया गया. फेस्टिवल में पहुंचे एन चंद्रा, नासिर खान, सुमीत टप्पू, एमी बिल्लीमोरिअ, एस के आहूजा, जतिन  घई,मानसी प्रीतम, सुरभी  प्रभु,गावीऐ चचल, एस पी आहूजा, कुंवर सिंह, आदि  मौज़ूदगी ने साबित कर दिया कि फेस्टिवल अपने मक़सद में कामयाब रहा था. 
 Displaying 8. S.P. Ahuja (Chairman Ahuja Industries), Navtej Sandhu (Director) awarded by Gurpreet Kaur Chadha (Founder - Punjabi Global Foundation) with Gavie Chahal(Actor) & Nasirr Khan (Director).JPG

Saturday, 15 February 2014

अजय यादव करेंगे लव.… फिर कभी।

          Displaying Veola Singh, Sourav Roy, Vidya Malvade & director Ajay yadav.JPG           
 अजय यादव की फ़िल्म लव.…फिर कभी एक परिपक्व प्रेम कहानी है. इस ज़िन्दगी की आप धापी में लोग अपना कैरियर बनाने, ज़ल्दी ज़ल्दी सब कुछ पा लेने की ज़द्दोज़हद में इतना मशगूल हैं कि उन्हें युवावस्था में अपने लिए एक जीवन साथी ढूढ़ लेने का मौका ही नहीं मिलता। एक समय ऐसा आता है जब उन्हें एक साथी की ज़रुरत महसूस होती है. ऐसे समय पनपता है प्यार। दो परिपक्व युवाओं के बीच परिपक्व प्रेम कहानी। कैसा होता है यह प्यार ! कैसी होगी यह प्रेम कहानी !! अजय यादव ने अपने कैरियर की इस तीसरी फ़िल्म में यही बताने की कोशिश की है. इस कोशिश में उनका साथ विद्या मालवाड़े, सौरव रॉय, वोला सिंह, शिवा, रूद्र कौशिक , आदि कलाकार दे रहे हैं. वोला सिंह की यह पहली फ़िल्म है. सेरेन फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली  इस फ़िल्म की शूटिंग अगले महीने शुरू हो जायेगी।                                       

Friday, 14 February 2014

'अदालत' में 'डर एट द मॉल'

Displaying Darr @ the Mall Integration at Adaalat.JPGDisplaying Jimmy Shrgil and KD Pathak.JPGDisplaying Jimmy Shergil.JPGDisplaying Jimmy Shergil (2).JPGDisplaying Ronit Roy.JPG

शानदार रहा 'गुंडे' का दुबई वर्ल्ड प्रीमियर

   

यशराज फिल्म्स की बहु प्रतीक्षित फ़िल्म गुंडे का दुबई में वर्ल्ड प्रीमियर १२ फरवरी को हुआ. दुबई में किसी फ़िल्म का प्रीमियर होना उस फ़िल्म को दक्षिण एशिया के देशों में चर्चित कर देता है. अगर दुबई का भारत पाकिस्तान की मिली जुली आबादी द्वारा उस फ़िल्म को पसंद  किया जाता है तो यह तय माना जाता है कि वह फ़िल्म भारतीय दर्शकों द्वारा भी पसंद की जायेगी। इसीलिए अब दुबई में हिंदी फिल्मों का प्रीमियर किये जाने का चलन हो गया है. अली अब्बास ज़फर निर्देशित फ़िल्म गुंडे का प्रीमियर इसी का एक अंग था. १९७१ के दशक के कलकत्ता में बंगला देश से भाग कर आये दो लड़कों बिक्रम और बाला की इस एक्शन और रोमांस से भरी फ़िल्म में सत्तर के दशक के गुंडों का रोल अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह ने किया है.  प्रियंका चोपड़ा ने इन दोस्तों के बीच प्रेम की दीवार खडी करने वाली एक कैबरे डांसर नंदिनी की भूमिका की है. इस फ़िल्म के दुबई के मैदान थिएटर में वर्ल्ड प्रीमियर में दुबई की पूरी आबादी जैसे उमड़ पड़ी थी. जितने लोग सिनेमा हॉल के अंदर थे, उससेकहीं ज़यादा लोग बाहर खड़े थे. सिनेमा हॉल के अंदर जैसे ही रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर ने इरफ़ान खान के साथ प्रवेश किया, मयदान थिएटर में मेले जैसा दृश्य बन गया. दुबई के दर्शकों का उत्साह देख कर फ़िल्म के कलाकारों ने उनके साथ खूब बात चीत की, डांस किया और संवाद बोले।                                                                                                                         

करीना कपूर ने दी अपने हेयर स्टाइलिस्ट को सरप्राइज पार्टी

 कल करीना कपूर एक ख़ास ब्रांड के विज्ञापन के लिए बांद्रा स्थित मेहबूब स्टूडियो में शूट कर रही थीं. उन्हें शॉट देने के बाद एक ब्रेक मिला ही था कि उन्होंने आनन् फानन में  एक पार्टी आयोजित कर डाली। यह आयोजित पार्टी करीना कपूर के हेयर स्टाइलिस्ट पोम्पी के लिए थी. आश्चर्य में डूबे पोम्पी कुछ बोल नहीं पा रहे थे. दिलदार हो तो करीना कपूर खान जैसा। उन्हें जैसे ही मालूम हुआ कि आज उनके हेयर् स्टाइलिस्ट का जन्मदिन है तो उन्होंने तत्काल  सरप्राइज़ बर्थडे पार्टी का दे डाली। याद रहे कि पोम्पी पिछले कई सालों से उनके हेयर स्टाइलिस्ट हैं. करीना कपूर ने सेट पर पोम्पी के दोस्तों को भी बुला कर इस पार्टी का मज़ा कई गुना कर दिया।  ज़ाहिर है कि पूरी पार्टी के दौरान पोम्पी काफी भावुक  नज़र आये.  

जब बार्बी डॉल बनी बेबी डॉल

 निर्माता एकता कपूर की फ़िल्म रागिनी एमएमएस का एक गीत बेबी डॉल बड़े धमाकेदार तरीके से मुम्बई के इनफिनिटी मॉल में जारी किया गया. मॉल पर एक पिंजड़े का सेट बनाया गया था. इस पिंजरे में अभिनेत्री सनी लियॉन क़ैद थी. गीत की धुन बजते ही थिरकती हुई सनी लियॉन पिंजरे बाहर निकल कर नाचने लगी. उत्तेजक हाव भावों के साथ नाच कर रही सनी पर तमाम निगाहें टिकी हुई थीं. वह गीत के बोल की तरह सचमुच बेबी डॉल लग रही थीं. बेबी डॉल के बेबी डॉल बनने की दिलचस्प कहानी है. पहले इस गीत के बोल बार्बी डॉल थे.  इन्हीं बोलों के साथ फ़िल्म के गीत को लन्दन में रिकॉर्ड भी कर लिया गया था. लेकिन, बाद में बालाजी की लीगल टीम को ध्यान आया कि इस बोल के साथ अंतर्राष्ट्रीय डॉल मेकर्स के साथ पंगा हो जायेगा। वैसे भी बार्बी डॉल एक ब्रांड नाम है. इसका उपयोग करने के लिए मूल धारक से स्वीकृति लेना अनिवार्य होता है.इसलिए यह निर्णय लिया गया कि किसी झमेले में फंसने से भला गीत के बोल ही बदल देने में है. इसलिए बार्बी डॉल गीत को बेबी डॉल में बदल कर, फिर से डब किया गया. यही कारण था कि इंफिनिटी मॉल में मौज़ूद तमाम तमाशाई बार्बी डॉल बनी सनी लियॉन को बेबी डॉल गाते और इन बोलों पर थिरकते देक्ख रहे थे. 
Displaying IMG_2579.JPGDisplaying IMG_2821.JPGDisplaying IMG_2718.JPGDisplaying IMG_2636.JPGDisplaying IMG_2623.JPGDisplaying IMG_2608.JPGDisplaying IMG_2594.JPGDisplaying IMG_2601.JPGDisplaying IMG_2597.JPGDisplaying IMG_2580.JPG

वेब पर रागिनी एमएमएस का ट्रेलर इतना हॉट कि.……!

वेब साइट्स पर सनी लियॉन की फ़िल्म रागिनीं एमएमएस का ट्रेलर अल्ट्रा हॉट साबित हुआ है.  इस होरेक्स फ़िल्म का ट्रेलर सिनेमाघरों में दिखाए जा रहे है फ़िल्म के ट्रेलर से अलग अनसेंसर्ड और अनकट है. इसमें चीख निकल देने वाले सीन हैं ही, सनी लियॉन के अर्ध नग्न और उत्तेजक हाव भाव वाले दृश्य भी हैं. यही कारन था कि जब यह ट्रेलर फ़िल्म की निर्माता कंपनी बालाजी मोशन पिक्टोरेस के यु ट्यूब पर रिलीज़ हुआ तो इसे दो दिन में डेढ़ लाख से ज़यादा लोगों द्वारा देखा गया।  इसमे कोई शक़ नहीं कि नेट पर कोई सेंसर नहीं।   लेकिन,जब कोई फ़िल्मय या क्लिपिंग ज़यादा हॉट हो जाती है तो नेट पर भी सेंसर ज़रूरी हो जाता है. अलबत्ता, यह सेंसर बालिग़ और नाबालिग के बीच ही होता है. यु ट्यूब ने ट्रेलर को नाबालिगों को देखने से रोकने के लिए इसकी मॉनिटरिंग करते हुआ, दर्शकों के लिए लॉगइन करना और १८+ के होने का सर्टिफिकेट देना अनिवार्य कर दिया। इसमे कोई शक़ नहीं कि इस मॉनिटरिंग से रागिनी एमएमएस के ट्रेलर के दर्शकों की  संख्या घट जायेगी, लेकिन इससे ट्रेलर की लोकप्रियता का पता तो चलता ही है. अब देखने  वाली बात यह होगी कि नेट पर दर्शकों की कितनी संख्या सिनेमाघरों के दर्शकों में बदल पाती हैं. 



Thursday, 13 February 2014

बिना पोर्टफोलियो के छह फिल्मों की नुसरत भरूचा

              Displaying DSC_0617.JPG
                   धार्मिक फ़िल्म जय संतोषी माँ से अपने फ़िल्म कैरियर की शुरुआत करने वाली नुसरत भरूचा को शोहरत मिली हॉरेक्स फ़िल्म लव सेक्स और धोखा से. मुम्बई के मुस्लिम परिवार  से नुसरत को स्कूल के दिनों से ही अभिनय से लगाव था. वह थिएटर किया करतीं थीं. अब तक जय संतोषी माता, कल किसने देखा, लव सेक्स और धोखा, प्यार का पंचनामा और आकाश-वाणी जैसी पांच फ़िल्में कर चुकी नुसरत को अभी तक वह शोहरत नहीं मिल सकी है, जो हिट  फिल्मों की हीरोइन को मिलनी चाहिए। अब जब उनकी छठीं फ़िल्म डर एट द मॉल रिलीज़ होने जा रही है, उनके प्रशंसकों को यह जान कर आश्चर्य होगा कि नुसरत ने अभी तक अपना पोर्टफोलियो तक नहीं बनाया है.  जबकि,फ़िल्म इंडस्ट्री का कायदा है कि किसी भी एक्टर को ऑडिशन से पहले अपना पोर्टफोलियो दिखाना ज़रूरी होता है. परन्तु, नुसरत के सन्दर्भ में हकीकत यह है कि उन्होंने अभी तक बिना पोर्टफोलियो पेश किये ही सीधा ऑडिशन दिया और छह फ़िल्में कर डाली। इससे साबित होता है कि नुसरत को  पोर्टफोलियो से ज़यादा अपनी प्रतिभा पर विश्वास है।  डर एट द मॉल में नुसरत जिम्मी शेरगिल के साथ एक अहम् किरदार कर रही हैं. २१ फरवरी को रिलीज़ होने जा रही अपनी फ़िल्म के बारे में बताते हुए नुसरत कहती हैं, ''मैंने इस फ़िल्म के लिए काफी मेहनत की है. फ़िल्म देखते समय यह दिखायी भी पड़ेगी''.

Wednesday, 12 February 2014

पूजा भट्ट नाराज़ है हॉलिडे के प्रोडूसर से !

                      आज दोपहर अक्षय कुमार की फ़िल्म हॉलिडे अ सोल्जर इज नेवर  ऑफ ड्यूटी का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया। विपुल शाह की इस फ़िल्म में अक्षय कुमार सेना के कैप्टैन की भूमिका  कर रहे हैं. यह पहला मौका है, जब अक्षय कुमार ने सेना की वर्दी पहनी है। विपुल शाह और अक्षय कुमार की जोड़ी की आँखें, वक़्त - द रेस अगेंस्ट टाइम, नमस्ते लंदन और सिंह इज किंग जैसी हिट  फ़िल्में दे चुकी है. इस एक्शन फ़िल्म का निर्देशन ए आर मुरुगोदास कर रहे हैं. मुरुगोदास की फ़िल्म गजिनी ने बॉलीवुड में १०० करोड़ की फ़िल्म का  किया ट्रैंड शुरू किया।  हॉलिडे मुरुगोदास की दूसरी और अक्षय कुमार के साथ पहली फ़िल्म है. हॉलिडे के ट्रेलर के रिलीज़ होते ही विवाद भी शुरू हो गया है. अभिनेत्री और निर्देशक पूजा भट्ट ने ट्विटर पर लिखा, ''अक्षय की फिल्मों के निर्माताओं को मेरी फिल्मों के टाइटल्स से ख़ास लगाव है।  पहले थैंक यू और अब हॉलिडे।'' उल्लेखनीय है कि पूजा भट्ट ने कुछ साल पहले सालसा  डांस पर फ़िल्म हॉलिडे का निर्माण किया था. यह फ़िल्म बुरी तरह से असफल हुई थी. जब विपुल शाह को मालूम हुआ कि हॉलिडे टाइटल पूजा भट्ट के पास है तो वह उनसे इसे माँगने गए. लेकिन, पूजा ने साफ़ मना कर दिया।  इसके बाद विपुल फ़िल्म प्रोदूसर्स गिल्ड के पास गए. गिल्ड ने विपुल की कोई मदद करने से मना कर दिया। हार कर विपुल शाह ने अपनी फ़िल्म का टाइटल हॉलिडे अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी टैग लाइन के साथ इम्पा में रजिस्टर करवा लिया। इससे पूजा भट्ट का नाराज़ होना स्वाभाविक था।  यह दूसरा मौका था जब पूजा भट्ट को टाइटल की लड़ाई में हार मिली थी. २०११ में युटीवी ने पूजा के पास टाइटल थैंक यू पर बिना उनसे अनुमति लिए फ़िल्म बनानी शुरू कर दी. पूजा भट्ट इम्पा और एएमटीपीपी के पास गयी. लेकिन किसी ने नहीं सुनी। आज भी वह कोर्ट में इस लड़ाई को लड़ रही हैं. उस पर यह हॉलिडे के टाइटल हड़पने का मामला भी आ गया. यही कारण था कि पूजा भट्ट उनके टाइटल  हड़पने वाले अक्षय कुमार के फ़िल्म निर्माताओं से नाराज़ थी और उन्होंने उपरोक्त ट्वीट की.उन्होंने लिखा, ''इस इंडस्ट्री में इंडस्ट्री में कभी शब्दों का मोल था. अब  लिखे हुए कोई कुछ नहीं समझता।'' पूजा भट्ट यहीं पर नहीं रुकी . उन्होंने ट्वीट करते हुए फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस 'डड' होने की बददुआ भी क़ुबूल कर डाली। यहाँ बताते चलें कि अक्षय कुमार की फ़िल्म थैंक यू बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गयी थी. इस फ़िल्म को सिर्फ पांच करोड़ की ओपेनिंग मिली थी। देखिये क्या होता है पूजा भट्ट की 'दुआओं' का असर !!!!  

पूरी होगी विद्या बालन और इमरान हाश्मी की '…अधूरी कहानी'

Embedded image permalink
पहले यह खबर थी कि इमरान हाश्मी और विद्या बालन की फ़िल्म हमारी अधूरी कहानी डिब्बा बंद कर दी गयी है।  इमरान हाश्मी और विद्या बालन की जोड़ी ने द डर्टी पिक्चर के बाद सुर्खियां पायीं थीं.  डर्टी पिक्चर इमरान हाश्मी की अब तक की इमेज से इमेज वाली फिल्मों से बिलकुल अलग थी. इस फ़िल्म में इमरान ने काफी भिन्न अभिनय भी किया था. लेकिन, यह विद्या इम्पैक्ट इस जोड़ी की दूसरी फ़िल्म घनचक्कर में नज़र नहीं आया. घनचक्कर बॉक्स ऑफिस पर बिलकुल फ्लॉप गयी. इसीलिए जब इस जोड़ी की दूसरी फ़िल्म हमारी अधूरी कहानी की शूटिंग मई और जून से टाले जाने की खबर आयी तो अफवाहों का बाज़ार गर्म हो गया कि घनचक्कर की असफलता के बाद विद्या बालन इमरान हाश्मी के साथ जोड़ी बरकरार रखने के मूड में नहीं हैं. इसलिए, उनकी हमारी अधूरी कहानी से दिलचस्पी ख़त्म हो गयी है. इस चर्चा को विराम मिला मोहित सूरी की फ़िल्म आवारापन २ की घोषणा के साथ. इस प्रेम त्रिकोण फ़िल्म को मोहित सूरी विद्या बालन के साथ इमरान हाश्मी और राजकुमार राव के साथ बनाने जा रहे हैं. बकौल मोहित यह एक परिपक्व प्रेम कहानी है और इमरान हाश्मी अपनी अब तक की इमेज से अलग रोल में नज़र आएंगे। इस फ़िल्म की शूटिंग सितम्बर अक्टूबर में शुरू होगी।  मोहित सूरी ने आवारापन २ की शूटिंग शुरू करने की खबर कल पत्रकारों को दी थी. आज इमरान हाश्मी और विद्या बालन को लेकर यह दूसरी खबर आ गयी कि इन दोनों की रुकी फिलम हमारी अधूरी कहानी पूरी करने के लिए शुरू की जा रही है. इस खबर की जानकारी देते हुए मुकेश भट्ट ने हमारी अधूरी कहानी को बंद किये जाने की किसी भी खबर का खंडन करते हुए कहा कि हमारी अधूरी कहानी की शूटिंग इमरान हाश्मी के बेटे अयन की बीमारी के कारण रोक दी गयी थी. या यह कहिये कि अक्टूबर के लिए शिफ्ट कर दी गयी थी. यहाँ बताते चलें कि मुकेश भट्ट इस समय इमरान हाश्मी के साथ फ़िल्म मिस्टर एक्स को पूरी करने में जुटे हुए हैं. 

आमिर खान ने किताब सागर मूवीटोन का विमोचन


फ़िल्म कंपनी सागर की स्थापना इम्पीरियल फ़िल्म कंपनी के अर्देशर ईरानी ने की थी. बाद में इस कंपनी से चिमनलाल देसाई और डॉक्टर अम्बालाल पटेल भी आ जुड़े। चिमनलाल देसाई ने इस कंपनी में दो मूक फ़िल्में बनायीं और सवाक फिल्मों का सिलसिला शुरू किया। सागर मूवीटोन से पहली सवाक फ़िल्म मेरी जान उर्फ़ रोमांटिक प्रिंस थी. यह फ़िल्म १९३१ में रिलीज़ हुई. पहली गुजराती फ़िल्म नरसिंह मेहता भी सागर मूवीटोन द्वारा बनायी गयी. चिमनलाल मेहता अपने बैनर से पढ़े लिखे कलाकारों को जोड़ना ही पसंद करते थे.सागर मूवीटोन से मोतीलाल, सुरेन्द, माया बनर्जी, बिब्बो, सबिता देवी, स्नेहलता प्रधान, आदि ने अपने कैरियर की शुरुआत की. मेहबूब खान को पहली फ़िल्म अल हिलाल (१९३५) सागर मूवीटोन से ही मिली। सागर मूवीटोन से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले अन्य मशहूर निर्देशकों में एज्रा मीर, सर्वोत्तम बादामी, ज़िया सरहदी और रामचंद्र ठाकुर थे. सागर मूवीटोन ने नूर मोहम्मद चार्ली, भूडो अडवाणी और वी एच देसाई जैसे हास्य अभिनेताओं को जन्म दिया। इस कंपनी ने तमिल, तेलुगु, बंगला और पंजाबी भाषा की फ़िल्में भी बनायीं। सागर मूवीटोन से जुड़े ऐसे ही ना जाने कितने जाने अनजाने तथ्य बिरेन कोठरी द्वारा लिखित पुस्तक सागर मूवीटोन में संकलित हैं। पिछले दिनों  इस किताब का विमोचन मशहूर अभिनेता आमिर खान ने खार जिमखाना में किया। पुस्तक का विमोचन करते हुए आमिर खान ने कहा, ''यह किताब ऐतिहासिक किताब की तरह है. यह आज के मौजूदा फिल्मकारों को एहसास दिलाएगी कि आज वह जो कुछ कर पा रहे हैं, उसकी नींव कई साल पहले रखी जा चुकी थी. साथ ही हर सिनेमा प्रेमी और सिनेमा से जुड़े लोगों के लिए यह पुस्तक अनिवार्य है''. विमोचन के मौके पर आमिर खान के अलावा अभिनेता अनिल कपूर, निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरनी, संगीतकार रविन्द्र जैन, लेखक प्रसून जोशी, ९६ वर्षीया वरिष्ठ अदाकारा सुशीला रानी पटेल, निर्देशक विजय कृष्णा आचार्य, कैलाश सुरेन्द्र नाथ, जीत सुरेन्द्रनाथ, आरती कैलाश सुरेन्द्रनाथ, संगीतकार तुषार भाटिया तथा फ़िल्म संगीत के इतिहासकार नलिन शाह मौज़ूद थे. यह पुस्तक इंग्लिश और गुजराती में है।  


धर्मेन्द्र ने जारी किया भोजपुरी फ़िल्म दरियादिल का संगीत

           
                   बॉलीवुड के ६०-७० के दशक की हिंदी फिल्मों के ही-मैन धर्मेन्द्र आज भी काफी सक्रिय हैं. उन्हें लेखकन निर्देशक विमल कुमार की भोजपुरी फ़िल्म दरिया दिल का म्यूजिक रिलीज़ करते देखना काफी सुखद अनुभव था । बिलकुल स्वस्थ नज़र आ रहे धर्मेन्द्र ने फ़िल्म का म्यूजिक रिलीज़ किया ही, फ़िल्म के कलाकारों से भी बातचीत की. इस मौके  पर फ़िल्म के निर्माता वरदान आष्टा , निर्देशक विमल कुमार,  म्यूजिक डायरेक्टर राजेश गुप्ता , अभिनेता यश कुमार , अभिनेत्री राखी त्रिपाठी , कैमरा मैन अनिल ढांडा, आदि मौजूद थे।  दरियादिल में यश कुमार, रानी चटर्जी,  राखी त्रिपाठी, के साथ भोजपुरी फिल्मों के महानायक कुणाल सिंह, राकेश पाण्डेय , गोपाल राय, नीलिमा सिंह,  प्रिया पांडे, सोनिया मिश्रा, अशोक कुलकर्णी, संजय वर्मा,  विजय वर्मा  और  संजय पांडे मुख्य भूमिका में  हैं ।  भोजपुरी फिल्मों की हॉट केक अभिनेत्री अंजना सिंह ने मेहमान भूमिका में अपने हुस्न के जलवे बिखेरे है । राखी त्रिपाठी के गरमागरम दृश्यों के कारण चर्चा में रही इस फ़िल्म में यश दिल फेंक युवक की भूमिका में हैं, जबकि रानी  चटर्जी गाव की भोली भाली, मगर अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाने  वाली लड़की की भूमिका में हैं ।  राखी  एक आधुनिक लड़की की भूमिका में हैं, जो फ़िल्म के नायक यश मिश्रा के दिलफेंक अंदाज़ के कारण अपना मतलब साधने के लिए उनसे प्यार का नाटक करती है । भोजपुरी दर्शकों को दरियादिल की बेसब्री से प्रतीक्षा है.

Tuesday, 11 February 2014

गायक कैलाश खेर का अपनी पत्नी को वैलेंटाइन डे उपहार


             
                     तेरी दीवानी और सैंयाँ जैसे रोमांस में डूबे गीतों के गायक कैलाश खेर  की शादी का दिन भी कम रोमांटिक नहीं। जी हाँ  कैलाश खेर का शीतल से विवाह वैलेंटाइन्स डे यानि १४ फरवरी को हुआ था. इसलिए कैलाश खेर के लिए यह दिन आम लोगों से ज़यादा ख़ास हो जाता है। वह हर साल १४ फरवरी का दिन अपनी पत्नी शीतल के साथ ही बिताना पसंद करते हैं. लेकिन, इस साल वह प्रोग्राम के सिलसिले में दूसरे शहर में होंगे. इसलिए उन्होंने शीतल का वैलेंटाइन्स डे ख़ास बनाये रखने के लिए उन्हें कुंदन जयपुरिया हार उपहार में दिया है, ताकि वैलेंटाइन्स डे को जब वह दूर शहर में परफॉर्म  कर रहे  हों,तब शीतल उनके गीत तेरी दीवानी में डूबी हुई हों. हैप्पी वैलेंटाइन्स डे श्री और श्रीमती कैलाश शीतल खेर.