पिछले साल ऐलान किया गया था कि मिलन लुथरिआ सैफ अली खान के साथ एक बिग बजट एक्शन पैक्ड फिल्म बनाएंगे। सैफ और लुथरिआ का यह मिलन १३ साल बाद हो रहा था। १९९९ में लुथरिआ की डेब्यू फिल्म कच्चे धागे में सैफ अली खान ने अजय देवगन के साथ मुख्य भूमिका की थी। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्म घोषित क्या गया था। कच्चे धागे की सफलता के बाद मिलन लुथरिया ने अजय देवगन के साथ चोरी चोरी और वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई बनायी। लेकिन, सैफ के साथ फिर कोई फिल्म नहीं की। इसलिए तमाम निगाहें इन दोनों के १३ साल बाद घोषित प्रोजेक्ट पर थी। पर किन्ही न किन्ही कारणों से यह प्रोजेक्ट फ्लोर तक नहीं जा सका। अब जबकि इस फिल्म को बंद किया जा चूका है, मिलन लुथरिया कहते हैं, ''स्क्रिप्ट डेवेलप करते समय मुझे लगा कि फिल्म वह आकार नहीं ले पा रही है, जो मैंने विज़ुअलइज की थी। इसलिए हम ने इस प्रोजेक्ट को बंद करना ही ठीेक समझा। " इस प्रोजेक्ट को बंद करने की खबरों के बीच खबर थी कि मिलन अर्जुन कपूर और जैक्विलिन फर्नांडीज़ के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं। लेकिन, मिलन लुथरिया ने इस खबर को भी निराधार बताया। अलबत्ता उन्होंने यह ज़रूर कहा, "हो सकता है जल्द ही सैफ और मैं नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करें। "
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 2 July 2014
सैफअली खान के साथ फिल्म ज़रूर बनाएंगे मिलन लुथरिया !
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
मैं हूँ दुनिया की अल्टीमेट गर्ल- इरीना शेक
इरीना शेक का जन्म ६ जनवरी १९८६ को रूस के येमंज़ीलिन्स्क में हुआ था। इरीना का रंग रूसियों के विपरीत दबा हुआ है. इसलिए लोग उन्हें दक्षिण अमेरिकी समझते हैं। जबकि, उन्हें यह रंग अपने ततार पिता के कारण मिला है। अमूमन ततार लोग ब्राज़ीलियाई लोगों की तरह डार्क स्किन होते हैं। इरीना का साइज ३४-२३-३५ है। उनका पूरा नाम इरीना वालेर्येव्ना शेखलिस्लामोवा है। उन्होंने ६ साल की उम्र से गिटार बजाना शुरू कर दिया था। चौदह साल की इरीना को पिता के देहांत के बाद स्कूल की पढ़ाई छोड़ देनी पड़ी। एक मॉडल एजेंसी ने उन्हें देखा और उनका मॉडलिंग करियर शुरू हो गया। वह २००७ से २०१४ तक स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्विमसूट इशू में लगातार नज़र आती रहीं। २०११ में उन्हें इस मैगज़ीन के कवर में आने का मौका मिला। उन्होंने २००४ में मिस चेल्याबिंस्क ब्यूटी कांटेस्ट में हिस्सा लिया और इसे जीता। वह दुनिया की कई फैशन मगज़िने में फोटो सेशन कर चुकी हैं। अर्मानी एक्सचेंज कैंपेन के दौरान इरीना की मुलाक़ात रोनाल्डो से हुई। मैक्सिम ने उन्हें अपने जुलाई इशू की कवर गर्ल बनाया है। वह २५ जुलाई को रिलीज़ होने जा रही ड्वेन जॉनसन की फिल्म हरक्युलिस में उनकी पत्नी मेगारा का किरदार कर रही हैं. यह इरीना का फिल्म डेब्यू है. इरीना शेक कहती हैं- मैं हूँ दुनिया की अल्टीमेट गर्ल।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 30 June 2014
अलका याग्निक की बेटी भी बनी प्लेबैक सिंगर
मशहूर फिल्म प्लेबैक सिंगर अलका याग्निक की बेटी गरिमा याग्निक भी अब पार्श्व गायिका बन गयी हैं. उन्होंने रणजीत शर्मा की शचीन्द्र शर्मा निर्देशित फिल्म मुंबई कैन डांस साला में एक गीत गया है। गरिमा कैसा गाती हैं, यह जानना इतना दिलचस्प नहीं होगा, जितना दिलचस्प होगा यह जानना की उन्हें मुंबई कैन डांस साला में गीत गाने का मौका कैसे मिला ? अलका याग्निक फिल्म मुंबई कैन डांस साला में बप्पी लहरी के संगीत निर्देशन में गीत गए रही हैं. एक दिन, वह फिल्म के गीत रिकॉर्डिंग के सिलसिले में बप्पी दा के रिकॉर्डिंग स्टूडियो में गयी हुई थीं। उनके साथ गरिमा भी थीं। गरिमा चार साल की उम्र से गायन का प्रशिक्षण अपनी माँ से ले रही हैं. जब निर्माता रंजीत शर्मा को गरिमा की गायन प्रतिभा के बारे में मालूम हुआ तो उन्होंने गरिमा से फिल्म के एक गीत की कुछ पंक्तियाँ गाने के लिए कहा। गरिमा ने जैसे ही पंक्तियाँ गयीं, रंजीत कुछ इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने गरिमा को अपनी फिल्म में प्लेबैक सिंगिंग के लिए साइन कर लिया। इस प्रकार से गरिमा याग्निक को बतौर प्लेबैक सिंगर पहली फिल्म मिल गई।
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 23 June 2014
अमिताभ बच्चन की पीकू हैं दीपिका पादुकोण
एमएसएम पिक्चर्स की फिल्म पीकू में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। पीकू दीपिका पादुकोण अमिताभ बच्चन की बेटी की भूमिका कर रही हैं। इस फिल्म में पहले परिणीति चोपड़ा को लिए जाने की खबर थी. लेकिन, परिणीति ने इस फिल्म को इंकार कर दिया था। शूजित सरकार के निर्देशन में बनायीं जा रही इस फिल्म में इरफ़ान खान और मौशमी चटर्जी की महत्वपूर्ण भूमिका है। दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन इससे पहले आरक्षण में बेटी पिता का रोल कर चुके हैं। यह फिल्म अगले साल १५ अप्रैल को रिलीज़ होगी।
Labels:
आज जी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
परफेक्ट एंटरटेनर अमिताभ बच्चन
lksuh ,UVjVsuesaV Vsyhfotu
ij vkxkeh fljht ;q) dks izeksV djus esa Jh cPpu bu fnuksa O;Lr gSa vkSj bl chp
bl 'kks ds lsV ls dqN fnypLi [kcjsa vk jgh gSaA [kcj gS fd lkfjdk ¼'kks esa
mudh iwoZ iRuh½ ds lkFk 'kwfVax djrs le; fnXxt LVkj us lkfjdk dks Mjkus dh
dksf'k'k dh FkhA ;g ?kVuk ,d n`'; ds nkSjku gqbZ] tc lkfjdk dks Jh cPpu ds eqag
ij njoktk can djuk FkkA lkfjdk bl n`'; dks ysdj dkQh lrdZ Fkha vkSj mUgsa bl
ckr dh fQØ Fkh fd dgha vferkHk dks pksV u yx tk;sA vferkHk cPpu us lkfjdk ds eu
dh ckr tku yh vkSj muds lkFk ,d etkd djus dk QSlyk fd;kA lkfjdk us tSls gh muds
psgjs ij njoktk can fd;k vferkHk tksj ls fpYyk iM+sA muds ,slk djus ij u flQZ
lkfjdk cfYd iwjh ;wfuV Mj xbZA lkfjdk yxHkx jks iM+h Fkh vkSj mUgsa yxk fd
mUgksaus esxkLVkj dks pksV igqapkbZA rHkh vferkHk us njoktk [kksyk vkSj
tksj&tksj ls galus yxs rFkk mUgksaus lkfjdk dks vkSj lHkh yksxksa dks gSjr
esa Mky fn;kA vc bls vki
ijQsDV ,UVjVsuj dh ldrs gSa!!!
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बिपाशा बासु की अलोन के सेट पर महेश भट्ट क्यों पहुंचे !
निर्देशक भूषण पटेल जब पैनोरमा स्टूडियो में बिपाशा बासु के साथ फिल्म 'अलोन' की शूटिंग कर रहे थे तो उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनके सेट पर महेश भट्ट आ धमकेंगे। इस लिए महेश भट्ट के पहुँचने पर यूनिट के सभी सदस्यों का चौंकना स्वाभाविक था। ध्यान रहे कि बिपाशा बासु और भूषण पटेल महेश भट्ट की प्रोडूस फ़िल्में कर चुके हैं। वैसे महेश भट्ट का 'अलोन' के सेट पर पहुँचना स्वाभाविक भी था। बिपाशा बासु के लिए जो महत्त्व महेश भट्ट का है, बिपाशा का वही महत्त्व महेश भट्ट के लिए भी है। बिपाशा बासु महेश भट्ट की शुक्रगुज़ार हैं कि महेश भट्ट ने उन्हें 'राज़' जैसी फिल्म दी। फिर कुछ कारणों से दोनों के बीच अलगाव हो गया। लेकिन, बिपाशा के दिल में महेश भट्ट के लिए इज़्ज़त कम नहीं हुई। इसलिए, जब लम्बे समय बाद, जब महेश भट्ट ने बिपाशा बासु से जिस्म ३ डी में अभिनय करने के लिए कहा, बिपाशा बासु ने इंकार नहीं किया। महेश भट्ट ने अब तक जितने ग्लैमरस चेहरों को अपनी फिल्मों में मौका दिया। उनमे सबसे ज़्यादा सफलता बिपाशा बासु को ही मिली है। इसलिए महेश भट्ट का अपने दिल में बिपाशा बासु के लिए ख़ास कोना रखना स्वाभाविक है। यही कारण था कि महेश भट्ट 'अलोन' के सेट पर बिपाशा बासु की हौसला अफजाई करने पहुँच गए।
'अलोन' एक हॉरर लव स्टोरी है। यह फिल्म विश्व में सफल कोरियाई फिल्म 'अलोन' का रीमेक है। इस फिल्म में बिपाशा बासु का साथ करण सिंह ग्रोवर ने दिया है।
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
इस 'हॉलिडे' 'पलंग तोड़ के'
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 22 June 2014
प्रेम रतन धन पायो की शूटिंग आज से शुरू
सूरज बड़जात्या की लम्बे समय से चर्चित फिल्म प्रेम रतन धन पायो की शूटिंग
आज से शुरू हो गयी. इस फिल्म का मुहूर्त शॉट सलमान खान, सोनम कपूर, नील
नितिन मुकेश और अनुपम खेर की मौजूदगी में सूरज बड़जात्या ने लिया. प्रेम रतन
धन पायो दीवाली २०१५ में रिलीज़ होगी. सलमान खान और सूरज बड़जात्या की जोड़ी
की यह चौथी फिल्म है. इससे पहले यह दोनों मैंने प्यार किया, हम आपके हैं
कौन और हम साथ साथ हैं में एक साथ आये थे. यह सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर
हिट हुई थी. बताते चलें कि मैंने प्यार किया सूरज बड़जात्या की बतौर
डायरेक्टर डेब्यू फिल्म थी. इस फिल्म ने सलमान खान को सुपर स्टार की पहली
सीढ़ी पर खड़ा करने वाली फिल्म थी. यहाँ दिलचस्प तथ्य यह है कि इन सभी
फिल्मों में सलमान खान के किरदारों का नाम प्रेम है. प्रेम रतन धन पायो में
सलमान खान के प्रिय संगीतकार हिमेश रेशमिया का संगीत है.
Labels:
आज जी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 21 June 2014
हांगकांग में हुआ ट्रांसफार्मर्स एज ऑफ़ एक्सटिंक्शन का प्रीमियर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
दिल्ली में एक विलन के प्रमोशन इवेंट के दौरान श्रद्धा कपूर के मूड
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
विश्व संगीत दिवस झूमो नाचो गाओ
जैसा कि सबको पता है २१ जून को विश्व संगीत दिवस के
रूप में मनाया जाता है. सन १९८२ में
फ्रांस में इस दिन की शुरुआत हुई थी और अब विश्व के १०० के करीब देश संगीत के इस
महान पर्व को मनाते हैं. देश विदेशो में इस दिन कई संगीत के कार्यक्रम आयोजित किये
जाते हैं. इस दिन के बारे में हमने अपने देश की संगीत जगत की कई हस्तियों से बात
की और जाना की उनकी नज़र में संगीत क्या है ? और क्या मायने रखता है संगीत उनकी
जिदगी में -
कैलाश खेर --- संगीत
में बहुत बड़ी शक्ति होती है यह तो खुदा की ऐसे नेमत है जिसको मिलती है उसके तो
वारे न्यारे हो जाते हैं. मेरी जिंदगी में तो संगीत ही संगीत है बस. इसके बिना तो जीने
की कल्पना भी मैं नही कर सकता. आज जो कुछ भी मैं हूँ बस इसी की बदौलत हूँ इस दिन पर
मैं अपने सभी चाहने वालों को शुभकामनाये देता हूँ. बस इसी तरह अपना प्यार देते रहे
और गीत -संगीत का लुत्फ़ उठाते रहे.
माइकी मैक्लरी --- बारटेंडर
फेम माइकी कहते हैं आज जो भी मुकाम मुझे
हासिल हैं सब संगीत के कारण ही. संगीत में ही मेरी आत्मा बसती है. विश्व संगीत
दिवस पर अपने सभी प्रशंसकों को शुभ कामनाये. मेरे संगीत के इस सफर में उनके सहयोग
के बिना कुछ भी संभव नही.
हार्ड कौर – विश्व संगीत
दिवस वाह जी क्या कहने, सभी को ढेर सारी बधाईयाँ. संगीत के बिना जी नही सकती. इसके
बिना जिंदगी अधूरी है मेरी. समय और संगीत ही दो ऐसे हैं जिनके जरिये इंसान के दर्द
कम हो जाते हैं.
नकाश अज़ीज़ – ‘साड़ी
के फाल सा फेम’ नकाश का कहना है, संगीत के जरिये हम वो सब कह देते है जो हम जुबां से
नही कह पाते. संगीत की कोई भाषा नही होती कोई लफ्ज़ मायने नही रखते. किसी भी भाषा
का संगीत आपको अपनी ओर खीच सकता है. आज संगीत की वजह से ही लोग मुझे जानते हैं. सभी
को बहुत सारी बधाइयाँ. झूमे नाचें और गायें.
मोहम्मद इरफ़ान – ‘बंजारा’
फेम गायक इरफ़ान तो कहते हैं संगीत ऐसी विधा है जो की हर इंसान के दिल को सीधे छूती
है. संगीत इंसान हर वक्त सुनता है वो दुखी हो, खुश हो हर मूड को भाता है संगीत. इस
दिन को अच्छी तरह से मनाये और अपने पसंद का संगीत सुने साथ और मेरे गीतों को भी
सुने.
शाहिद माल्या – ‘रब्बा
मैं तो मर गया’ फेम शाहिद कहते हैं कोई भी जब आपके पास ना हो तो सबसे बड़ा सहारा
होता है संगीत. संगीत के बिना रहना बहुत मुश्किल है. यह तो मेरी रूह में है. अभी तो मुझे इस क्षेत्र में बहुत आगे जाना है.
इस दिन के लिए सभी सुनने वालों को मेरी तरफ से बहुत सारी शुभकामनायें.
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सोनी टेलीविज़न पर महायुद्ध !
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 15 June 2014
सलमान खान की फिल्म किक का ट्रेलर रिलीज़ हुआ
यह मुंबई का गेटी थिएटर के बाहर का दृश्य है, जहाँ सलमान खान की फिल्म किक का ट्रेलर रिलीज़ होना है
थिएटर के अंदर का दृश्य
फिल्म किक की नायिका जैक्विलिन फर्नांडीज पहुंचीं
किक के विलेन रणवीर हुड्डा पहुँच गए
लो यूटीवी के सिद्धार्थ रॉय कपूर आ गए
इस बार ईद में हम तीनों मारेंगे किक
लो शुरू हो गया ट्रेलर
थिएटर में मौजूद दर्शकों को फिल्म का ट्रेलर इतना पसंद आया कि इसे एक के बाद एक तीन बार चलाना पड़ा। ट्रेलर देखने के बाद कोमल नाहटा ने कहा, "आश्चर्यजनक ! दर्शकों की प्रतिक्रिया तो ऎसी ही है। "
ट्रेलर के बाद सलमान खान और उनकी फिल्म की पूरी कास्ट स्टेज पर पहुंची। इसके बावजूद दर्शक ट्रेलर ट्रेलर चिल्ला रहे थे। यह देख कर सलमान खान ने कहा, "ट्रेलर इतनी बार देखोगे तो फिल्म कौन देखेगा।"
सलमान खान ने मज़ाक किया, "किक' जब पड़ती है तो आदमी दो कदम आगे ही जाता है." मौजूद दर्शक चिल्ला रहे थे कि जैक्विलिन बहुत अच्छी है। इस पर सलमान खान ने कहा, "किक' के बाद वह ज़ीनत अमान को रेप्लस कर देंगी। इस फिल्म के बाद वह सब को किक मार देंगी।" पत्रकार फिल्म के बारे में जानने को बेताब थे। उनके प्रश्नों के जवाब में सलमान खान ने इतना ही कहा, "इस बार थिएटर में जा कर देखो मूवी। सब पता चल जाएगा."
जैक्विलिन फर्नांडीज, निर्देशक साजिद नाडियाडवाला, सलमान खान और रणदीप हुडा
ट्रेलर देखने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया थी, "यह एक्शन, रोमांस और ड्रामा तथा ढेरों हास्य का ट्रेलर।" ईद के लिए परफेक्ट मसाला फिल्म। बकौल कोमल नाहटा, "यह फिल्म धूम ३ का रिकॉर्ड तोड़ देगी।"
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सलमान खान की ईद २०१४ में रिलीज़ होने जा रही फिल्म 'किक' का पोस्टर
Labels:
Poster
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 12 June 2014
फिल्म हमशकल्स के प्रमोशन के दौरान एषा गुप्ता
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 9 June 2014
सैटरडे सैटरडे हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सोने की चम्मच मुंह में लेकर पैदा सोनम कपूर:
सोनम कपूर आज २९ साल की हो गयीं। वह आज के एक्टरों की उस खेप में से हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री में सोने की चम्मच मुंह में लेकर पैदा होते हैं। सोनम कपूर अभिनेता अनिल कपूर की बेटी हैं। ताऊ बोनी कपूर बड़े फिल्म निर्माता है। उन्हें २००७ में सजयलीला भंसाली ने अपने निर्देशन में फिल्म साँवरिया में एक अन्य स्टार पुत्र रणबीर कपूर की नायिका बनाया। यह फिल्म बुरी तरह पिटी। अगर सांवरिया के लीड स्टार कपूर न होते तो शायद इतनी बड़ी असफलता के बाद इंडस्ट्री से बाहर कर दिए गए होते। लेकिन, यह कपूर तो सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए थे। ख़ास तौर पर सोनम कपूर, जिन्होंने पिछले सात सालों में डेल्ही ६, आई हेट लव स्टोरीज, आयशा, थैंक्यू , मौसम, प्लेयर्स और बॉम्बे टॉकीज जैसी असफल फ़िल्में देने के बावजूद फिल्मे पाते रहीं। २०१३ में उनका मुकद्दर चमका. वह नायकों वाली दो सुपरहिट फिल्मों रांझणा और भाग मिल्खा भाग की नायिका बन कर स्टार बन गयीं। अब यह बात दीगर है कि इसी साल उन्होंने बेवकूफियां जैसी बुरी तरह से असफल फिल्म दे कर अपनी कथित स्टार पावर का प्रदर्शन कर दिया।
बहरहाल, सोनम के जन्मदिन पर यही शुभ कामना है कि वह अपनी आने वाली फिल्मों खूबसूरत, डॉली की डोली, रईस और प्रेम रतन धन पायो से यह साबित कर पाएं कि वह मुंह में सोने की चम्मच लेकर पैदा अभिनेत्री नहीं।
बहरहाल, सोनम के जन्मदिन पर यही शुभ कामना है कि वह अपनी आने वाली फिल्मों खूबसूरत, डॉली की डोली, रईस और प्रेम रतन धन पायो से यह साबित कर पाएं कि वह मुंह में सोने की चम्मच लेकर पैदा अभिनेत्री नहीं।
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अमीषा पटेल : गलत फ़िल्में चुनने वाली ग्लैमरस अदाकारा
अमीषा पटेल आज ३८ साल की हो गयीं। उन्होंने २४ साल की उम्र में अपने हमउम्र २६ साल के ह्रितिक रोशन के साथ फिल्म कहो न प्यार है से हिंदी फिल्मों में प्रवेश किया था। उन्होंने अगले साल ही ४४ साल के सनी देओल के साथ आज तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा दे डाली। ऐसा लगा कि बॉलीवुड को एक अच्छी और सशक्त अभिनय करने वाली अदाकारा मिल गयी। क्योंकि, दोनों ही फिल्मों से वह ग्लैमरस और अभिनयशील अभिनेत्री साबित हो रही थीं। लेकिन, इसके बाद !!! अमीषा पटेल गलत चुनाव करती चली गयीं। उन्होंने गलत फ़िल्में चुनी ही, गलत आदमी का ही चुनाव किया। विक्रम भट्ट के फेर में उन्होंने फिल्म करियर के प्रति लापरवाही बरती। इसका परिणाम हुआ कि वह आज ३८ साल की उम्र में फिल्मों के लिए तरस रही हैं. उनकी फिल्म ब्लैक मैजिक सिनेमाघरों का मुंह नहीं देख पा रही है। उन्हें, अब्बास मस्तान जैसे डायरेक्टर भी रेस २ में घटिया भूमिका देते हैं। जबकि, कभी इस तिकड़ी ने हमराज जैसे सुपरहिट फिल्म की थी. ज़ाहिर कि अब अमीषा पटेल असफलता की तलहटी पर पहुँच चुकी है।
अमीषा पटेल को जन्मदिन की बधाइयाँ।
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 8 June 2014
एक विलन के पार्श्व संगीत में श्रद्धा की आवाज़
eksfgr
lwjh dh fQYe ,d foysu esa vfHkus=h J`)k diwj us vafdr frokjh ds lkFk ,d xhr
rsjh xfy;ka xk;k gS A fiNys fnuksa lks'ky lkbV~l ij tc ;g xhr fjyht gqvk rks bls
,d gQ~rs esa gh nks yk[k ls T;knk n'kZdksa }kjk ns[kk vkSj lquk tk pqdk Fkk A J`)k
izksQs'kuy xkf;dk ugha A ij mudh jxksa esa ukuk iaMjhukFk dksYgkiqjs dk jDr cg
jgk gS] tks e'kgwj xk;d rks gSa gh fofp= oh.kk oknd Hkh gS A ,d foysu ds ftl
xhr dks J`)k diwj us xk;k gS] mldk laxhr jktw flag us fn;k gS A jktw flag vkSj
eksfgr lwjh dk lkFk tgj ds fnuksa ls pyk vk jgk gS A eksfgr lwjh J`)k ds xk;s
rsjh xfy;ka xhr dks lqu dj] mudh vkokt dh xgjkbZ vkSj laosnu'khyrk ls csgn
izHkkfor gq, A mUgksaus jktw flag ls cSdxzkmaM Ldksj esa J`)k dh vkokt dk Hkh
bLrseky djus dks dgk A jktw flag }kjk xhr lquus ds ckn nksuksa us ;g fu.kZ;
fy;k fd ,d foysu ds ik'oZ laxhr esa Hkh J`)k dh vkokt dk bLrseky dh tk;sxh A
crkrs pysa fd ,d foysu dk ik'oZ laxhr jktw flag us gh rS;kj fd;k gS A crkrs
pysa fd ,d foysu dh izse dgkuh gksus ds dkj.k fQYe ,d foysu esa cSdxzkmaM
E;wftd dk [kkl egRo gS A fQYe ds ik'oZ laxhr esa jksekal ds lkFk lkFk jgL; dk
?kuk /kqa/kydk fQYe ds [kkl n`';ksa ds izHkko dks c<+kus okyk gks ldrk gS A
fQYe ds ik'oZ laxhr eas viuh vkokt 'kkfey djus es tqVh J`)k diwj pkSM+h
eqLdjkgV Qsadrs gq, dgrh gSa] **eksfgr us eqw>s xkrs lquk---vkSj dgk
cf<+;k A vxys iy eSa bl xhr dsk xk jgh Fkh A eSa csgn [kq'k gwa A** J`)k
diwj ds fy, [kq'k gksus ds dkj.k Hkh gS A D;ksafd] eq[; /kkjk dh fQYeksa dh
igyh ,slh vfHkus=h cu x;h gSa] ftlus u dsoy fQYe esa xhr xk;k gS] cfYd fQYe ds
vge eksM+ ij ik'oZ laxhr esa viuh vkokt Hkh Hkjh gS A fl)kFkZ eYgks=k vkSj J`)k
diwj dh eq[; Hkwfedk okyh ,d foysu 27 twu dks fjyht gksus tk jgh gS A
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
संजय की फिल्म में वर्ल्ड कप क्रिकेट के खिलाड़ी
Hkkx
feY[kk Hkkx dh lQyrk ds ckn [ksy ij fQYesa cukus dk flyflyk cu x;k gS A bu
fQYeks dh [kkl ckr ;g gS fd ;g ckW;ksfid fQYesa LiksVZ~l ilZukfYVht ij vk/kkfjr
fQYes gSa A Hkkx feY[kk Hkkx Hkkjr ds e'kgwj mM+u fl[k feY[kk flag ds thou ij
Fkh A blls igys ;'kjkt cSuj dh fQYe pd ns eksVs rkSj ij bafM;u gkWdh Vhe ds
xksydhij ehj jatu usxh dss [ksy thou ls izsfjr Fkh A Hkkx feY[kk Hkkx ds ckn
[ksy dh gfLr;ksa ij fQYesa cuus yxh gS A lat;yhyk Hkalkyh dh e'kgwj ckWDlj esjh
dkse ij fQYe esjh dkse esa vfHkus=h fiz;adk pksiM+k eq[; Hkwfedk dj jgh gSa A lwftr ljdkj dh fQYe 1911
eksgu cxku dh Vhe dh 1911 esa vkbZ,Q, 'khYM ds Qkbuy esa bZLV ;kWdZ'kk;j
jsftesaV ij fot; dh dgkuh gS A bl fQYe esa vfHkusrk tkWu vczkge eksgu cxku ds
dIrku flcnkl HkknqM+h dh Hkwfedk dj jgs gSa A blh dM+h esa fuekZrk funsZ'kd
lat; iwju flag pkSgku dh fQYe Hkh vk tqM+h gS A ;g fQYe Hkkjr ds 1983 ds fo'o
di fdzdsV es thr ij cuk;h tk jgh gS A lat; dh 2010 esa fjyht fiNyh fQYe ykgkSj
fdd ckWfDlax ij fQYe Fkh A lat; dh oYMZ di fdzdsV ij fQYe dh [kkfl;r ;g gS fd
bl fQYe ds fy, fo'ks’kK dh gSfl;r ls oYMZ di dh fotsrk Vhe ds lnL; viuk ;ksxnku
djsaxs A dfiy nso] eksfgUnj vejukFk] lquhy xkoLdj vkSj jfo 'kkL+=h us fQYe dh
Vhe dks buiqV fn;s gSa A bl fQYe esa fotsrk Vhe ds pkSng lnL;ksa ds ckjs esa
foLrkj ls ckr dh tk;sxh A lat; flag dgrs gSa] **fiNys 31 lkyksa esa fdzdsV esa
dkQh cnyko vk x;k gS A blfy, 1983 dk ekgkSy cukus ds fy, ml le; ds f[kykfM+;ksa
ds vykok i=dkjksa vkSj desaVsVjksa ls
ckr djuk Hkh t:jh Fkk A**
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)