पहला एआईबीए पुरस्कार मनीष पॉल के लिए चौंकाने वाला रहा। अरब इंडो बॉलीवुड अवार्ड्स को करण जौहर के साथ मनीष 'मिकी वायरस' पॉल होस्ट कर रहे थे। इस समारोह में सलमान खान ने भी परफॉर्म किया था। दुबई के दर्शक सलमान खान के इस परफॉरमेंस को देखा कर बेहद उत्साहित थे। इस परफॉरमेंस के बाद सलमान खान और मनीष पॉल के बीच रोचक बातें हुई। मनीष से मज़ाकबाज़ी करते सलमान खान ने मनीष का माइक लेकर उन्हें चौक दिया। सलमान खान ने स्टेज से दर्शकों के सामने मनीष पॉल की भूमिका वाली फिल्म 'तेरे बिन लादेन: डेड ऑर अलाइव' की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया। सलमान खान यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने अपने प्रशंसक दर्शकों से यह वादा भी ले लिया कि वह मनीष की फिल्म तेरे बिन लादेन :डेड ऑर अलाइव' को देखने ज़रूर जायेंगे। सलमान खान की इन सद्भावनाओं से चकित मनीष पॉल सलमान खान का केवल शुक्रिया ही अदा कर पाये। इसीलिए तो सलमान खान यारों के यार माने जाते हैं। मनीष पॉल के अलावा प्रद्युमन सिंह , सिकंदर खेर, पियूष मिश्रा , इमं क्रोस्सोन् , सुगंधा गर्ग, चिराग वोरा और राहुल सिंह द्वारा अभिनीत और निर्देशक अभिषेक शर्मा और वॉटरवाक मीडिया लिमिटेड निर्मित "तेरे बिन लादेन - डेड ऑर अलाइव " ३० अक्टुम्बर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 13 June 2015
सलमान खान ने बताई तेरे बिन लादेन की रिलीज़ डेट
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
एक बार फिर नमस्ते लंदन
विपुल अमृतलाल शाह निर्देशित रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'नमस्ते लंदन' का सीक्वल बनाये जाने की खबर है। २००७ में रिलीज़ अक्षय कुमार, कटरीना कैफ और ऋषि कपूर की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त तरीके से सफल हुई थी। अब जबकि, सीक्वल फिल्मों का सिलसिला चल निकला है और सीक्वल फ़िल्में सफल हो रही हैं, विपुल शाह और अक्षय कुमार ने फिर हाथ मिला लिए हैं। हालाँकि, विपुल 'नमस्ते लंदन' की सीक्वल फिल्म २०१३ में ही शुरू करना चाहते थे। लेकिन, अक्षय कुमार के अन्य प्रोजेक्ट में बिजी हो जाने के कारण फिल्म फ्लोर तक नहीं पहुँच सकी। सूत्र बताते हैं कि अब नमस्ते लंदन का सीक्वल इस साल की दूसरी छमाही में किसी समय फ्लोर पर जायेगा। इस समय तक अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'एयरलिफ्ट' की शूटिंग पूरी कर चुके होंगे। अभी सीक्वल फिल्म के बहुत से डिटेल साफ़ नहीं हुए हैं, मसलन फिल्म में अक्षय कुमार की नायिका क्या कटरीना कैफ ही होंगी ! लेकिन, इतना साफ हो चूका है कि नमस्ते लंदन के सीक्वल का टाइटल 'नमस्ते लंदन २' नहीं होगा। इस फिल्म का नाम 'नमस्ते इंग्लैंड' रखा गया है। फिल्म नमस्ते लंदन की सीक्वल है। लेकिन, फिल्म का प्लाट बिलकुल नया है। फिल्म की शूटिंग लंदन के अलावा पंजाब, मुंबई और यूरोप के कुछ हिस्सों में होगी।
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अब अपनी मांद से निकल कर दहाड़ेगा (!) बॉलीवुड का हीरो
आईपीएल के ख़त्म होने के बाद बॉलीवुड के शेर अपनी माद से निकलने शुरू हो जायेंगे। अब यह बॉक्स ऑफिस पर बब्बर शेर की तरह दहाड़ मारते हुए, खुद के शेर होने का एहसास कराएँगे। बॉलीवुड के छोटे बड़े सितारों से मिल कर बनी हिंदी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने को कमर कस चुकी है। ५ जून से कभी किसी सुपर स्टार की तो कभी मल्टी स्टार कास्ट महँगी फिल्मों का सिलसिला शुरू हो जायेगा। तमाम खान सुरक्षित तारीखों में बाजू फड़का रहे होंगे। दर्शक बढ़ी टिकट दरों के बावजूद तालियां बजा कर इनकी हौसलाअफज़ाई कर रहा होगा। आइये डालते हैं एक नज़र अगले कुछ महीनों के बॉक्स ऑफिस के नज़ारों पर -
दिल धड़कने दो- सबसे पहले ५ जून को धड़केगा बॉलीवुड का दिल। डायरेक्टर ज़ोया अख्तर एक बार फिर मल्टीस्टारर फिल्म 'दिल धड़कने दो' ले कर आ रही है। यह एक बर्बाद पंजाबी परिवार की कहानी है। इस मेहरा परिवार के मुखिया कमल मेहरा बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर बने हैं। उनके परिवार के सदस्यों में प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह और शेफाली शाह के चरित्र शामिल हैं। इस परिवार को अनुष्का शर्मा, राहुल बोस, फरहान अख्तर और ज़रीना वहाब कुछ ज़्यादा बड़ा बनाते हैं। क्या दर्शकों का दिल धड़केगा ?
एबीसीडी २- रेमो फर्नांडीज़ की यह सीक्वल फिल्म वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ प्रभुदेवा, लॉरेन गोट्लिएब, धर्मेश येलांदे, पुनीत पाठक, आदि १३ डांसिंग सेंसेशन के कारण मल्टीस्टारकास्ट वाली फिल्म बन जाती है। इस फिल्म का त्रिआयामी प्रभाव दर्शकों के लिए बड़ा आकर्षण हो सकता है।
बजरंगी भाईजान- १७ जुलाई को सबसे अधिक विवादित रूप से चर्चित बॉलीवुड के सुपर स्टार अभिनेता सलमान खान के बजरंगी भाईजान का इम्तिहान होगा। यह फिल्म एक पाकिस्तानी बच्ची के भारत पहुँच जाने और बजरंगी द्वारा उसे पाकिस्तान पहुंचाने की कहानी है। फिल्म काफी कुछ 'ग़दर एक प्रेम कथा' से प्रेरित लगती है। फिल्म में इमोशनल इफ़ेक्ट भी हैं। सलमान खान इमोशन के मामले में कच्चे हैं। क्या वह करीना कपूर, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी और दीप्ति नवल के साथ अपनी १०० करोड़ के आसपास के बजट से बनी इस फिल्म को इतना बिज़नेस दिला पाएंगे कि फिल्म सलमान खान के स्टार स्टेटस को साबित करे? वैसे उनको हिट एंड रन केस में हुई सज़ा उनकी फिल्म को खाद पानी देगी।
दृश्यम- बॉलीवुड के एक दूसरे सुपर स्टार अजय देवगन ने थोड़ा सेफ गेम खेलने की कोशिश की है। उनकी निशिकांत कामथ निर्देशित मलयालम फिल्म की रीमेक फिल्म 'दृश्यम' को 'बजरंगी भाईजान' के दो हफ्ते बाद यानि ३१ जुलाई को रिलीज़ किया जा रहा है। इस फिल्म में अजय देवगन एक आम आदमी बने हैं, जो अपने परिवार के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। फिल्म में दक्षिण की सफल अभिनेत्री श्रिया शरण उनकी बीवी का किरदार कर रही हैं। तब्बू ने पुलिस अफसर का रोल किया है। मलयाली भाषा की 'दृश्यम' मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सफल फिल्मों में शुमार है। इसलिए अजय देवगन को निशिकांत कामथ के साथ फिल्म के हिट होने का भरोसा है।
ब्रदर्स- बॉलीवुड के सबसे भरोसेमंद अभिनेता और अलग तरह की हिट फिल्मों के नायक अक्षय कुमार इस साल तीसरी बार दर्शकों के रु-ब-रु होंगे। उनकी पहली दो फ़िल्में 'बेबी' और 'गब्बर इज़ बैक' हिट रही हैं। इसलिए करण मल्होत्रा निर्देशित, मार्शल आर्ट्स पर दो भाइयों के संघर्ष की, हॉलीवुड फिल्म 'वारियर' की रीमेक, फिल्म 'ब्रदर्स' के सफल होने की पूरी उम्मीद है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के भाई की भूमिका सिद्धार्थ मल्होत्रा कर रहे हैं। 'ब्रदर्स' के लिए अक्षय कुमार ने अपना वजन १० किलोग्राम तक कम किया था। इस फिल्म की नायिका जैक्विलिन फर्नांडीज़ के अलावा जैकी श्रॉफ की भूमिका भी खास है। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस की यह फिल्म क्या १४ अगस्त को इंडिपेंडेंस डे वीकेंड का फायदा उठाने में कामयाब होगी ?
अगस्त में यह भी- अक्षय कुमार की फिल्म के बाद अभिषेक बच्चन, असिन, ऋषि कपूर और सुप्रिया पाठक की उमेश शुक्ल निर्देशित रोड ट्रिप फिल्म 'आल इज़ वेल', कबीर खान निर्देशित सैफ अली खान और कटरीना कैफ निर्देशित एक्शन ड्रामा स्पाई फिल्म 'फैंटम', विकास बहल निर्देशित शाहिद कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत रॉम कॉम फिल्म 'शानदार' भी रिलीज़ होगी।
गांधी जयंती पर टकराव- बड़े सितारों की सेफ वीकेंड की चाहत का नतीजा जॉन अब्राहम की फिल्म 'रॉकी हैंडसम' और अक्षय कुमार की फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' का बड़ा टकराव है। यह दोनों फ़िल्में गांधी जयंती के सेफ वीकेंड २ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही हैं। रॉकी हैंडसम निशिकांत कामथ की एक्शन फिल्म है। इस फिल्म में जॉन की नायिका श्रुति हासन हैं। सिंह इज़ ब्लिंग के निर्देशक प्रभुदेवा हैं। एमी जैक्सन अक्षय की नायिका हैं। प्रभुदेवा और अक्षय कुमार के हिट राउडी राठोर कॉम्बिनेशन का बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया बिज़नेस करने की पूरी उम्मीद की जा रही है।
जज़्बा- संजय गुप्ता की इस एक्शन फिल्म से ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी वापसी कर रही हैं। एक महिला वकील की अपनी बेटी को बचाने की दास्तान 'जज़्बा' का निर्देशन संजय गुप्ता ने किया है। इरफ़ान खान, शबाना आज़मी और अनुपम खेर अन्य सितारे हैं। यह फिल्म कोरियाई फिल्म '७ डेज' का रीमेक हैं।
प्रेम रतन धन पायो- सलमान खान और सूरज बड़जात्या की जोड़ी इस दिवाली वीकेंड पर दर्शकों को आकर्षित करने की तैयारी में हैं। सलमान खान की दोहरी भूमिका वाली इस फिल्म को सोनम कपूर और नील नितिन मुकेश के साथ अनुपम खेर, स्वरा भास्कर, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा और अरमान कोहली मल्टीस्टार कास्ट फिल्म बना रहे हैं।
घायल वन्स अगेन- सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो ११ नवंबर को रिलीज़ होगी। अब तक की खबरों के अनुसार सनी देओल दो दिन बाद खान को चुनौती देंगे। लेकिन, यहाँ बड़ा सवाल यह है कि क्या सनी देओल की फिल्म को दो दिन बाद ही सही इतनी स्क्रीन्स मिल पाएंगी कि वह सलमान खान को चुनौती साबित हो सके ?
तमाशा- आज तक की खबर है कि इम्तियाज़ अली की रोमांस फिल्म 'तमाशा' २७ नवंबर को रिलीज़ होगी। इस फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी है। क्या रॉय और बॉम्बे वेल्वेट की असफलता से घायल रणबीर कपूर को आखिरकार इस साल की पहली हिट फिल्म मिल सकेगी ? वैसे इस फिल्म के अगले साल रिलीज़ होनी की ज़्यादा संभावना है। लेकिन, अगर रिलीज़ होती है तो क्या रणबीर कपूर का तमाशा बनेगा ? क्योंकि, अब रणबीर-दीपिका की जोड़ी में वह गरमी नहीं बची।
साल २०१५ का आखिरी तमाशा - बॉलीवुड की निगाहें २०१५ के आखिरी दो हफ़्तों पर लगी होंगी। इस बार के क्रिसमस वीकेंड पर खान ही काबिज़ हैं, लेकिन यह खान आमिर नहीं शाहरुख़ खान है। शाहरुख़ खान और रोहित शेट्टी 'चेन्नई एक्सप्रेस' के बाद 'दिलवाले' में फिर साथ हैं। इस पारिवारिक ड्रामा फिल्म में शाहरुख़ खान और काजोल की जोड़ी फिर बनाई गई है। दक्षिण की अभिनेत्री कीर्ति सेनन ने 'दिलवाले' की सेकंड लीड के लिए अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' छोड़ दी थी। दिलवाले में कीर्ति सेनन की जोड़ी खान के छोटे भाई बने वरुण धवन के साथ है। कबीर बेदी, विनोद खन्ना, बोमन ईरानी, संजय शर्मा, जॉनी लीवर, मुकेश तिवारी और मुरली शर्मा का फिल्म में जमावड़ा है। चूंकि, दिलवाले को क्रिसमस वीकेंड में रिलीज़ होना था, इसलिए संजय लीला भंसाली अपनी ऐतिहासिक रोमांस ड्रामा फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' को १८ दिसंबर को रिलीज़ कर रहे हैं। इस फिल्म में बाजीराव बने रणवीर सिंह के साथ नर्तकी मस्तानी बनी दीपिका पादुकोण रासलीला रचा रही हैं। उनको फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के बाजीराव की पत्नी काशीबाई के किरदार से चुनौती मिल रही है। 'बाजीराव मस्तानी' के साथ हिट हेरा फेरी फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म 'हेराफेरी ३' रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में पहले की दो हेरा फेरी फिल्मों की परेश रावल और सुनील शेट्टी जोड़ी के साथ जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन की नई एंट्री हो रही है। क्या नीरज वोरा की यह कॉमेडी फिल्म संजयलीला भंसाली की ऐतिहासिक रोमांस ड्रामा फिल्म को कड़ी चुनौती दे पाएगी ?
२०१५ के आखिरी सात महीने बॉलीवुड के लिए जितने ख़ास हैं, उतने ही सलमान खान, शाहरुख़ खान, सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन के लिए भी ख़ास है। यह फ़िल्में हिट हुई तो तमाम सफल सितारे ज़्यादा सफल माने जायेंगे, कई नवोदित अभिनेत्रियां अपने पाँव मज़बूती से जमा लेंगी। दिलचस्प होगा यह जानना कि सलमान खान ४०० करोड़ वर्ल्डवाइड कमा पाते हैं ? क्या दीपिका- रणवीर रोमांस फिर रंग लाएगा ?
दिल धड़कने दो- सबसे पहले ५ जून को धड़केगा बॉलीवुड का दिल। डायरेक्टर ज़ोया अख्तर एक बार फिर मल्टीस्टारर फिल्म 'दिल धड़कने दो' ले कर आ रही है। यह एक बर्बाद पंजाबी परिवार की कहानी है। इस मेहरा परिवार के मुखिया कमल मेहरा बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर बने हैं। उनके परिवार के सदस्यों में प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह और शेफाली शाह के चरित्र शामिल हैं। इस परिवार को अनुष्का शर्मा, राहुल बोस, फरहान अख्तर और ज़रीना वहाब कुछ ज़्यादा बड़ा बनाते हैं। क्या दर्शकों का दिल धड़केगा ?
एबीसीडी २- रेमो फर्नांडीज़ की यह सीक्वल फिल्म वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ प्रभुदेवा, लॉरेन गोट्लिएब, धर्मेश येलांदे, पुनीत पाठक, आदि १३ डांसिंग सेंसेशन के कारण मल्टीस्टारकास्ट वाली फिल्म बन जाती है। इस फिल्म का त्रिआयामी प्रभाव दर्शकों के लिए बड़ा आकर्षण हो सकता है।
बजरंगी भाईजान- १७ जुलाई को सबसे अधिक विवादित रूप से चर्चित बॉलीवुड के सुपर स्टार अभिनेता सलमान खान के बजरंगी भाईजान का इम्तिहान होगा। यह फिल्म एक पाकिस्तानी बच्ची के भारत पहुँच जाने और बजरंगी द्वारा उसे पाकिस्तान पहुंचाने की कहानी है। फिल्म काफी कुछ 'ग़दर एक प्रेम कथा' से प्रेरित लगती है। फिल्म में इमोशनल इफ़ेक्ट भी हैं। सलमान खान इमोशन के मामले में कच्चे हैं। क्या वह करीना कपूर, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी और दीप्ति नवल के साथ अपनी १०० करोड़ के आसपास के बजट से बनी इस फिल्म को इतना बिज़नेस दिला पाएंगे कि फिल्म सलमान खान के स्टार स्टेटस को साबित करे? वैसे उनको हिट एंड रन केस में हुई सज़ा उनकी फिल्म को खाद पानी देगी।
दृश्यम- बॉलीवुड के एक दूसरे सुपर स्टार अजय देवगन ने थोड़ा सेफ गेम खेलने की कोशिश की है। उनकी निशिकांत कामथ निर्देशित मलयालम फिल्म की रीमेक फिल्म 'दृश्यम' को 'बजरंगी भाईजान' के दो हफ्ते बाद यानि ३१ जुलाई को रिलीज़ किया जा रहा है। इस फिल्म में अजय देवगन एक आम आदमी बने हैं, जो अपने परिवार के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। फिल्म में दक्षिण की सफल अभिनेत्री श्रिया शरण उनकी बीवी का किरदार कर रही हैं। तब्बू ने पुलिस अफसर का रोल किया है। मलयाली भाषा की 'दृश्यम' मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सफल फिल्मों में शुमार है। इसलिए अजय देवगन को निशिकांत कामथ के साथ फिल्म के हिट होने का भरोसा है।
ब्रदर्स- बॉलीवुड के सबसे भरोसेमंद अभिनेता और अलग तरह की हिट फिल्मों के नायक अक्षय कुमार इस साल तीसरी बार दर्शकों के रु-ब-रु होंगे। उनकी पहली दो फ़िल्में 'बेबी' और 'गब्बर इज़ बैक' हिट रही हैं। इसलिए करण मल्होत्रा निर्देशित, मार्शल आर्ट्स पर दो भाइयों के संघर्ष की, हॉलीवुड फिल्म 'वारियर' की रीमेक, फिल्म 'ब्रदर्स' के सफल होने की पूरी उम्मीद है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के भाई की भूमिका सिद्धार्थ मल्होत्रा कर रहे हैं। 'ब्रदर्स' के लिए अक्षय कुमार ने अपना वजन १० किलोग्राम तक कम किया था। इस फिल्म की नायिका जैक्विलिन फर्नांडीज़ के अलावा जैकी श्रॉफ की भूमिका भी खास है। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस की यह फिल्म क्या १४ अगस्त को इंडिपेंडेंस डे वीकेंड का फायदा उठाने में कामयाब होगी ?
अगस्त में यह भी- अक्षय कुमार की फिल्म के बाद अभिषेक बच्चन, असिन, ऋषि कपूर और सुप्रिया पाठक की उमेश शुक्ल निर्देशित रोड ट्रिप फिल्म 'आल इज़ वेल', कबीर खान निर्देशित सैफ अली खान और कटरीना कैफ निर्देशित एक्शन ड्रामा स्पाई फिल्म 'फैंटम', विकास बहल निर्देशित शाहिद कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत रॉम कॉम फिल्म 'शानदार' भी रिलीज़ होगी।
गांधी जयंती पर टकराव- बड़े सितारों की सेफ वीकेंड की चाहत का नतीजा जॉन अब्राहम की फिल्म 'रॉकी हैंडसम' और अक्षय कुमार की फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' का बड़ा टकराव है। यह दोनों फ़िल्में गांधी जयंती के सेफ वीकेंड २ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही हैं। रॉकी हैंडसम निशिकांत कामथ की एक्शन फिल्म है। इस फिल्म में जॉन की नायिका श्रुति हासन हैं। सिंह इज़ ब्लिंग के निर्देशक प्रभुदेवा हैं। एमी जैक्सन अक्षय की नायिका हैं। प्रभुदेवा और अक्षय कुमार के हिट राउडी राठोर कॉम्बिनेशन का बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया बिज़नेस करने की पूरी उम्मीद की जा रही है।
जज़्बा- संजय गुप्ता की इस एक्शन फिल्म से ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी वापसी कर रही हैं। एक महिला वकील की अपनी बेटी को बचाने की दास्तान 'जज़्बा' का निर्देशन संजय गुप्ता ने किया है। इरफ़ान खान, शबाना आज़मी और अनुपम खेर अन्य सितारे हैं। यह फिल्म कोरियाई फिल्म '७ डेज' का रीमेक हैं।
प्रेम रतन धन पायो- सलमान खान और सूरज बड़जात्या की जोड़ी इस दिवाली वीकेंड पर दर्शकों को आकर्षित करने की तैयारी में हैं। सलमान खान की दोहरी भूमिका वाली इस फिल्म को सोनम कपूर और नील नितिन मुकेश के साथ अनुपम खेर, स्वरा भास्कर, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा और अरमान कोहली मल्टीस्टार कास्ट फिल्म बना रहे हैं।
घायल वन्स अगेन- सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो ११ नवंबर को रिलीज़ होगी। अब तक की खबरों के अनुसार सनी देओल दो दिन बाद खान को चुनौती देंगे। लेकिन, यहाँ बड़ा सवाल यह है कि क्या सनी देओल की फिल्म को दो दिन बाद ही सही इतनी स्क्रीन्स मिल पाएंगी कि वह सलमान खान को चुनौती साबित हो सके ?
तमाशा- आज तक की खबर है कि इम्तियाज़ अली की रोमांस फिल्म 'तमाशा' २७ नवंबर को रिलीज़ होगी। इस फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी है। क्या रॉय और बॉम्बे वेल्वेट की असफलता से घायल रणबीर कपूर को आखिरकार इस साल की पहली हिट फिल्म मिल सकेगी ? वैसे इस फिल्म के अगले साल रिलीज़ होनी की ज़्यादा संभावना है। लेकिन, अगर रिलीज़ होती है तो क्या रणबीर कपूर का तमाशा बनेगा ? क्योंकि, अब रणबीर-दीपिका की जोड़ी में वह गरमी नहीं बची।
साल २०१५ का आखिरी तमाशा - बॉलीवुड की निगाहें २०१५ के आखिरी दो हफ़्तों पर लगी होंगी। इस बार के क्रिसमस वीकेंड पर खान ही काबिज़ हैं, लेकिन यह खान आमिर नहीं शाहरुख़ खान है। शाहरुख़ खान और रोहित शेट्टी 'चेन्नई एक्सप्रेस' के बाद 'दिलवाले' में फिर साथ हैं। इस पारिवारिक ड्रामा फिल्म में शाहरुख़ खान और काजोल की जोड़ी फिर बनाई गई है। दक्षिण की अभिनेत्री कीर्ति सेनन ने 'दिलवाले' की सेकंड लीड के लिए अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' छोड़ दी थी। दिलवाले में कीर्ति सेनन की जोड़ी खान के छोटे भाई बने वरुण धवन के साथ है। कबीर बेदी, विनोद खन्ना, बोमन ईरानी, संजय शर्मा, जॉनी लीवर, मुकेश तिवारी और मुरली शर्मा का फिल्म में जमावड़ा है। चूंकि, दिलवाले को क्रिसमस वीकेंड में रिलीज़ होना था, इसलिए संजय लीला भंसाली अपनी ऐतिहासिक रोमांस ड्रामा फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' को १८ दिसंबर को रिलीज़ कर रहे हैं। इस फिल्म में बाजीराव बने रणवीर सिंह के साथ नर्तकी मस्तानी बनी दीपिका पादुकोण रासलीला रचा रही हैं। उनको फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के बाजीराव की पत्नी काशीबाई के किरदार से चुनौती मिल रही है। 'बाजीराव मस्तानी' के साथ हिट हेरा फेरी फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म 'हेराफेरी ३' रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में पहले की दो हेरा फेरी फिल्मों की परेश रावल और सुनील शेट्टी जोड़ी के साथ जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन की नई एंट्री हो रही है। क्या नीरज वोरा की यह कॉमेडी फिल्म संजयलीला भंसाली की ऐतिहासिक रोमांस ड्रामा फिल्म को कड़ी चुनौती दे पाएगी ?
२०१५ के आखिरी सात महीने बॉलीवुड के लिए जितने ख़ास हैं, उतने ही सलमान खान, शाहरुख़ खान, सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन के लिए भी ख़ास है। यह फ़िल्में हिट हुई तो तमाम सफल सितारे ज़्यादा सफल माने जायेंगे, कई नवोदित अभिनेत्रियां अपने पाँव मज़बूती से जमा लेंगी। दिलचस्प होगा यह जानना कि सलमान खान ४०० करोड़ वर्ल्डवाइड कमा पाते हैं ? क्या दीपिका- रणवीर रोमांस फिर रंग लाएगा ?
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
डायनासोरस का खतरनाक 'जुरैसिक वर्ल्ड'
यह वाक़या २५ साल पहले का है। अमेरिकी लेखक माइकल क्रिचटन का एक उपन्यास जुरैसिक पार्क प्रकाशित होने वाला था। यह उपन्यास कोस्टा रिका के निकट सेंट्रल अमेरिका के पैसिफिक कोस्ट पर स्थित एक काल्पनिक इस्ला नुब्लार टापू पर केंद्रित था, जहाँ एक अरबपति परोपकारी जेनेटिक साइंटिस्ट्स की टीम के साथ एक वाइल्ड लाइफ पार्क की रचना करता है, जिसमे डायनासोर के क्लोन पैदा किये जाते हैं। इस उपन्यास के छपने से पहले ही इस पर फिल्म बनाने के इच्छुक चार स्टूडियोज की लाइन लेखक माइकल क्रिचटन के घर में लग गई। यूनिवर्सल स्टूडियोज की मदद से निर्माता निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग इस उपन्यास पर फिल्म बनाने के अधिकार १.५ मिलियन डॉलर में खरीद पाने में कामयाब हुए। फिर इस उपन्यास पर फिल्म बनाने के लिए स्क्रिप्ट लिखने का काम भी ५ लाख डॉलर में माइकल क्रिचटन को सौंपा गया। फिल्म का फाइनल ड्राफ्ट डेविड कोएप ने तैयार किया। स्टीवन स्पीलबर्ग के निर्देशन में यह फिल्म मई १९९३ में पूरी हो गई। ११ जून १९९३ को ६३ मिलियन डॉलर से बनी इस फिल्म का प्रदर्शन हुआ। फिल्म को ज़बरदस्त सफलता मिली। दर्शकों के लिए डायनासोर का यह संसार अनोखा और दिलों की धड़कने रोकने वाला अनुभव था। यह फिल्म अब तक १०२९ बिलियन डॉलर कमा चुकी है।
जुरैसिक पार्क (१९९३)-
जुरैसिक पार्क सीरीज की पहली फिल्म 'जुरैसिक पार्क' ११ जून १९९३ में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म के कथानक के अनुसार कुछ वैज्ञानिक इस्ला नुबलर द्वीप पर क्लोन डायनासोरों का मनोरंजन पार्क तैयार करते हैं। पार्क का मालिक जॉन हैमंड (इस भूमिका को सर रिचर्ड एटनबरो ने किया था) कुछ वैज्ञानिकों (सैम नील, जेफ्फ गोल्डब्लम और लॉरा डेर्न के किरदार) को पार्क घुमाने ले जाता है। वहां तोड़ फोड़ के कारण डायनासोर बेकाबू हो जाते हैं। यही फिल्म का रोमांचक हिस्सा था। फिल्म का निर्माण ६३ मिलियन डॉलर से हुआ था। यह फिल्म फर्स्ट रन में ही ९०० मिलियन डॉलर कमा चुकी थी। जुरैसिक पार्क अब तक १.०२९ बिलियन डॉलर की कमाई कर १४वी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।
द लॉस्ट वर्ल्ड : जुरैसिक पार्क(१९९७)-
जुरैसिक पार्क सीरीज की दूसरी फिल्म 'द लॉस्ट वर्ल्ड' का निर्देशन स्टीवन स्पीलबर्ग ने ही किया था। २३ मई १९९७ को रिलीज़ इस फिल्म के निर्माण में ७३ मिलियन डॉलर खर्च हुए थे। यह फिल्म अब तक ६१८ मिलियन डॉलर का बिज़नेस कर चुकी है। द लॉस्ट वर्ल्ड भी माइकल क्रिचटन की किताब पर थी। लेकिन, माइकल ने यह किताब जुरैसिक वर्ल्ड की सफलता के बाद, तमाम दबावों में आकर ही लिखी थी। इस दूसरी फिल्म की कहानी मूल जुरैसिक पार्क के इस्ला नुबलर द्वीप के सहायक द्वीप इस्ला सोरना पर केंद्रित थी। यहाँ डायनासोरस को जंगलों में रहने के लिए ले जाया जाता है। वैज्ञानिक इयान मैलकम डायनासोरस को उनकी पैदाइश के परिवेश में रहने देने के समर्थक दल का मुखिया है। वहीँ इनजेन इन डायनासोरस को दूसरे जुरैसिक पार्क में ले जाने में दिलचस्पी रखती है।
जुरैसिक पार्क ३(२००१)-
जुरैसिक पार्क सीरीज की तीसरी फिल्म 'जुरैसिक पार्क ३' ऐसी फिल्म थी, जिसके निर्देशक न तो स्टीवन स्पीलबर्ग थे और न ही इसके लेखक माइकल क्रिचटन थे। १८ जुलाई २००१ को रिलीज़ इस फिल्म को जोए जोह्न्स्टन ने निर्देशित किया था। इस फिल्म का शीर्षक जुरैसिक पार्क: एक्सटिंक्शन रखा गया था, क्योंकि, फिल्म में एक महामारी के कारण सारे डायनासोर मारे जाते दिखाए गए थे। लेकिन, बाद में यूनिवर्सल ने इस विचार को चौथी फिल्म के लिए सुरक्षित रख लिया। बिलकुल नए चरित्रों के साथ इस फिल्म में मूल फिल्म में सैम नील और लॉरा डेर्न के किरदार ही शामिल थे। एक जोड़ा अपने बेटे एरिक को बचाने के लिए डॉक्टर ऐलन ग्रांट की सेवाएं लेता है। लेकिन इन लोगों का जहाज द्वीप पर दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है। जहाज के लोग द्वीप से भागने की कोशिश करते है। डायनासोर उनका पीछा कर रहे हैं। तीसरी कड़ी के निर्माण में लगी ९३ मिलियन डॉलर की रकम के मुकाबले कमाई बेहद मामूली महज़ ३६८.७ मिलियन डॉलर ही हुई थी।
जुरैसिक वर्ल्ड (२०१५) -
अब जुरैसिक पार्क सीरीज की चौथी फिल्म 'जुरैसिक वर्ल्ड' कोई १४ साल बाद रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन कॉलिन ट्रेवोरो कर रहे हैं। जुरैसिक वर्ल्ड पर १५०-१८० मिलियन डॉलर के खर्च का अनुमान किया जा रहा है। इस फिल्म में क्रिस प्राट, ब्रीके डलास होवार्ड, विन्सेंट डीओनोफ्रीओ, टी सिम्प्किंस, निक रॉबिंसन, ओमर सय, आदि की मुख्य भूमिका है। फिल्म की कहानी के अनुसार जुरैसिक पार्क में दर्शकों की भीड़ जुटाने के लिए डायनासोर की जीन में परिवर्तन किया जाता है। एक दिन इसके परिणाम खतरनाक हो जाते हैं।
जुरैसिक पार्क (१९९३)-
जुरैसिक पार्क सीरीज की पहली फिल्म 'जुरैसिक पार्क' ११ जून १९९३ में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म के कथानक के अनुसार कुछ वैज्ञानिक इस्ला नुबलर द्वीप पर क्लोन डायनासोरों का मनोरंजन पार्क तैयार करते हैं। पार्क का मालिक जॉन हैमंड (इस भूमिका को सर रिचर्ड एटनबरो ने किया था) कुछ वैज्ञानिकों (सैम नील, जेफ्फ गोल्डब्लम और लॉरा डेर्न के किरदार) को पार्क घुमाने ले जाता है। वहां तोड़ फोड़ के कारण डायनासोर बेकाबू हो जाते हैं। यही फिल्म का रोमांचक हिस्सा था। फिल्म का निर्माण ६३ मिलियन डॉलर से हुआ था। यह फिल्म फर्स्ट रन में ही ९०० मिलियन डॉलर कमा चुकी थी। जुरैसिक पार्क अब तक १.०२९ बिलियन डॉलर की कमाई कर १४वी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।
द लॉस्ट वर्ल्ड : जुरैसिक पार्क(१९९७)-
जुरैसिक पार्क सीरीज की दूसरी फिल्म 'द लॉस्ट वर्ल्ड' का निर्देशन स्टीवन स्पीलबर्ग ने ही किया था। २३ मई १९९७ को रिलीज़ इस फिल्म के निर्माण में ७३ मिलियन डॉलर खर्च हुए थे। यह फिल्म अब तक ६१८ मिलियन डॉलर का बिज़नेस कर चुकी है। द लॉस्ट वर्ल्ड भी माइकल क्रिचटन की किताब पर थी। लेकिन, माइकल ने यह किताब जुरैसिक वर्ल्ड की सफलता के बाद, तमाम दबावों में आकर ही लिखी थी। इस दूसरी फिल्म की कहानी मूल जुरैसिक पार्क के इस्ला नुबलर द्वीप के सहायक द्वीप इस्ला सोरना पर केंद्रित थी। यहाँ डायनासोरस को जंगलों में रहने के लिए ले जाया जाता है। वैज्ञानिक इयान मैलकम डायनासोरस को उनकी पैदाइश के परिवेश में रहने देने के समर्थक दल का मुखिया है। वहीँ इनजेन इन डायनासोरस को दूसरे जुरैसिक पार्क में ले जाने में दिलचस्पी रखती है।
जुरैसिक पार्क ३(२००१)-
जुरैसिक पार्क सीरीज की तीसरी फिल्म 'जुरैसिक पार्क ३' ऐसी फिल्म थी, जिसके निर्देशक न तो स्टीवन स्पीलबर्ग थे और न ही इसके लेखक माइकल क्रिचटन थे। १८ जुलाई २००१ को रिलीज़ इस फिल्म को जोए जोह्न्स्टन ने निर्देशित किया था। इस फिल्म का शीर्षक जुरैसिक पार्क: एक्सटिंक्शन रखा गया था, क्योंकि, फिल्म में एक महामारी के कारण सारे डायनासोर मारे जाते दिखाए गए थे। लेकिन, बाद में यूनिवर्सल ने इस विचार को चौथी फिल्म के लिए सुरक्षित रख लिया। बिलकुल नए चरित्रों के साथ इस फिल्म में मूल फिल्म में सैम नील और लॉरा डेर्न के किरदार ही शामिल थे। एक जोड़ा अपने बेटे एरिक को बचाने के लिए डॉक्टर ऐलन ग्रांट की सेवाएं लेता है। लेकिन इन लोगों का जहाज द्वीप पर दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है। जहाज के लोग द्वीप से भागने की कोशिश करते है। डायनासोर उनका पीछा कर रहे हैं। तीसरी कड़ी के निर्माण में लगी ९३ मिलियन डॉलर की रकम के मुकाबले कमाई बेहद मामूली महज़ ३६८.७ मिलियन डॉलर ही हुई थी।
जुरैसिक वर्ल्ड (२०१५) -
अब जुरैसिक पार्क सीरीज की चौथी फिल्म 'जुरैसिक वर्ल्ड' कोई १४ साल बाद रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन कॉलिन ट्रेवोरो कर रहे हैं। जुरैसिक वर्ल्ड पर १५०-१८० मिलियन डॉलर के खर्च का अनुमान किया जा रहा है। इस फिल्म में क्रिस प्राट, ब्रीके डलास होवार्ड, विन्सेंट डीओनोफ्रीओ, टी सिम्प्किंस, निक रॉबिंसन, ओमर सय, आदि की मुख्य भूमिका है। फिल्म की कहानी के अनुसार जुरैसिक पार्क में दर्शकों की भीड़ जुटाने के लिए डायनासोर की जीन में परिवर्तन किया जाता है। एक दिन इसके परिणाम खतरनाक हो जाते हैं।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
हिंदी फिल्मों में डांस
अभिनेता ह्रितिक रोशन कहते हैं कि डांस पर फ़िल्में ज़रूरी हैं। वह खुद किसी डांस फिल्म मे काम नहीं कर रहे। लेकिन, उनकी हर फिल्म में उनका डांस ज़रूरी होता है। अब, जबकि रेमो डिसूज़ा की डांस पर फिल्म 'एबीसीडी २' जल्द ही रिलीज़ होने वाली है, डांस फिल्मों की याद आ जाती है। कभी कुछ अच्छी डांस फ़िल्में देखने को मिल जाती हैं । हालाँकि, हिंदी फिल्मों में सॉन्ग एंड डांस का चोली दामन का साथ रहा है। इन फिल्मों में फिल्म के कोरियोग्राफर ने अपने स्टेप्स से डांस में महारत हासिल एक्टर्स को थका डाला और जो डांस नहीं जानते थे, उन्हें सिखा डाला।
कुछ ख़ास डांस फ़िल्में- हिंदी फिल्मों में डांस तो आम हैं। यह फिल्मों में कहानी, संगीत और चरित्रों को जोड़ने काम करता है। करैक्टर कहानी के अनुसार नृत्य करते हैं। इसके बावजूद डांस पर फ़िल्में कम बनी हैं। डांस पर सबसे पहली किसी फिल्म की याद आती है तो वह है वी शांताराम की फिल्म 'झनक झनक पायल बाजे' । इस फिल्म में भारतीय नृत्य के विभिन्न रूप थे। इसके बाद बहुत सी डांस फ़िल्में बनी। कुछ ख़ास डांस पर थी तो कुछ में डांस ख़ास थे। यह फ़िल्में अपने नृत्य सक्षम अभिनेता अभिनेत्रियों के कारण दर्शकों की पसंदीदा बन गई थी। फिल्म का संगीत जान था। आइये पहले एक नज़र डालते हैं डांस पर बनी कुछ फिल्मों पर -
दिल तो पागल है- निर्देशक यश चोपड़ा की शाहरुख़ खान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर की प्रेम त्रिकोण फिल्म 'दिल तो पागल है' के लिए करिश्मा कपूर को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। इस फिल्म में शिआमक डावर ने पाश्चात्य लुक वाली इस फिल्म में डांस स्टेप्स से अधिक बॉडी मूवमेंट पर ध्यान दिया था। इसके परिणामस्वरूप फिल्म में अलग तरह का प्रभाव पैदा होता था। फिल्म में 'डांस ऑफ़ एन्वी' पर करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित का मुक़ाबला फिल्म का महत्वपूर्ण सीक्वेंस था।
मेहबूबा मेहबूबा- शोले (१९७५)- हेलेन और जलाल आगा
दिल धक धक करने लगा- बेटा १९८९)- अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित
राधा कैसे न जले- लगान (२००१)- आमिर खान और ग्रेसी सिंह
मुन्नी बदनाम हुई- दबंग (२०१०)- मलाइका अरोरा खान, सलमान खान और सोनू सूद
घर आया मेरा परदेसी- आवारा (१०५१)- नर्गिस और राजकपूर
चोली के पीछे क्या है- खलनायक (१९९३)- माधुरी दीक्षित, नीना गुप्ता और संजय दत्त
काटे नहीं काटते दिन ये रात- मिस्टर इंडिया (१९८७)- अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित
छैयां छैयां - दिल से (१९९८)- शाहरुख़ खान और मलाइका अरोरा खान।
प्यार किया तो डरना क्या - मुग़ल- ए - आज़म (१९६०)- मधुबाला, दिलीप कुमार और पृथ्वीराज कपूर
थिरक उठते थे जिनके पैर
हिंदी फिल्मों में नृत्य न होते अगर स्टेप्स पर थिरक उठाने वाले पैर न होते। डांस पर इक्का दुक्का फ़िल्में भी न बनती, अगर नृत्य के महारथी बॉलीवुड की शान न होते। दक्षिण से आई अभिनेत्रीयों ने बॉलीवुड को डांस से लबरेज़ बनाया। यह अभिनेत्रियां कुशल डांसर थी। शास्त्रीय और पाश्चात्य नृत्यों की इन्हे गहरी जानकारी थी। दक्षिण की ट्रावनकोर बहनों पद्मिनी, ललिता और रागिनी में से पद्मिनी और रागिनी ने कई हिंदी फिल्मों में अपनी नृत्य प्रतिभा का परिचय दिया। १९६० की फिल्म 'कल्पना' के 'तू है मेरा प्रेम देवता' गीत पर पद्मिनी और रागिनी के बीच नृत्य प्रतिस्पर्द्धा आज भी यादगार है। वैजयंतीमाला मशहूर डांसर एक्ट्रेस वसुंधरा देवी की बेटी थी। उन्हें ४ साल की उम्र में पोप के सामने डांस करने का मौका मिला था। वैजयंतीमाला भरतनाट्यम में पारंगत थी। उनके मशहूर नृत्य- गीतों में 'मेरा मन डोले' (नागिन), 'होंठों पे ऎसी बात' (ज्वेल थीफ), 'चढ़ गयो पापी बिछवा' (मधुमती), 'मैं का करू राम मुझे बुड्ढा मिल गया' (संगम), आदि उल्लेखनीय हैं। दक्षिण की अन्य अभिनेत्रियों में वहीदा रहमान, रेखा, श्रीदेवी, जयाप्रदा, मीनाक्षी शेषाद्रि, आदि ने भी हिंदी फिल्मों को अपनी अभिनय प्रतिभा के अलावा अपनी नृत्य प्रतिभा से भी संवारा। श्रीदेवी, जयाप्रदा और मीनाक्षी शेषाद्रि के बाद माधुरी दीक्षित ने अपने खूबसूरत नृत्य के बदौलत कई फिल्मों में जान डालती। उनकी हर फिल्म में उनका एक गीत होना अनिवार्य हुआ करता था। क्लासिकल डांस की जानकार अभिनेत्रियों में आशा पारेख, उर्मिला मातोंडकर, ऐश्वर्य राय, आदि ने पाश्चात्य नृत्यों को भी आसानी से किया। करिश्मा कपूर की पहचान भी अपने डांस नम्बरों से हैं। इसके अलावा रानी मुख़र्जी, प्रियंका चोपड़ा, महिमा चौधरी, आदि ने भी अपनी कुछ फिल्मों में अपनी नृत्य प्रतिभा का परिचय दिया। इस समय की अभिनेत्रियों में कटरीना कैफ, श्रद्धा शर्मा, आलिया भट्ट, वेस्टर्न डांस बढ़िया कर सकती है। श्रद्धा शर्मा को तो इंडियन क्लासिकल की भी जानकारी है।
बॉलीवुड के पुरुष डांसर
जब बॉलीवुड के पुरुष डांसर की बात करें तो गोविंदा सबसे आगे खड़े नज़र आते हैं। बेशक, हिंदी फिल्मो में पुरुष डांसरों को मिथुन चक्रवर्ती ने हाईलाइट किया। ह्रितिक रोशन और शाहिद कपूर आज के सबसे प्रतिभाशाली डांसर एक्टर हैं। रणबीर कपूर और रणवीर सिंह को भी डांस की अच्छी समझ है। शाहरुख़ खान डांस बहुत नहीं जानते। लेकिन, वह अपनी मेहनत से दिल तो पागल है को कल्ट फिल्म बना ले गए। सलमान खान अपने कोरियोग्राफरस को निराश नहीं करते। नवोदित अभिनेताओं में हीरोपंती' के टाइगर श्रॉफ खुद को डांसर साबित करते हैं। डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे वरुण धवन ने फिल्म 'बदलापुर' से खुद को एंग्रीयंगमैन का दावेदार साबित किया था। अब उनकी डांस पर फिल्म 'एबीसीडी २' रिलीज़ होने वाली है। २६ जून को यह पता चल जायेगा कि वरुण धवन कितना रॉक करते हैं।
कुछ ख़ास डांस फ़िल्में- हिंदी फिल्मों में डांस तो आम हैं। यह फिल्मों में कहानी, संगीत और चरित्रों को जोड़ने काम करता है। करैक्टर कहानी के अनुसार नृत्य करते हैं। इसके बावजूद डांस पर फ़िल्में कम बनी हैं। डांस पर सबसे पहली किसी फिल्म की याद आती है तो वह है वी शांताराम की फिल्म 'झनक झनक पायल बाजे' । इस फिल्म में भारतीय नृत्य के विभिन्न रूप थे। इसके बाद बहुत सी डांस फ़िल्में बनी। कुछ ख़ास डांस पर थी तो कुछ में डांस ख़ास थे। यह फ़िल्में अपने नृत्य सक्षम अभिनेता अभिनेत्रियों के कारण दर्शकों की पसंदीदा बन गई थी। फिल्म का संगीत जान था। आइये पहले एक नज़र डालते हैं डांस पर बनी कुछ फिल्मों पर -
दिल तो पागल है- निर्देशक यश चोपड़ा की शाहरुख़ खान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर की प्रेम त्रिकोण फिल्म 'दिल तो पागल है' के लिए करिश्मा कपूर को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। इस फिल्म में शिआमक डावर ने पाश्चात्य लुक वाली इस फिल्म में डांस स्टेप्स से अधिक बॉडी मूवमेंट पर ध्यान दिया था। इसके परिणामस्वरूप फिल्म में अलग तरह का प्रभाव पैदा होता था। फिल्म में 'डांस ऑफ़ एन्वी' पर करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित का मुक़ाबला फिल्म का महत्वपूर्ण सीक्वेंस था।
ताल- निर्देशक सुभाष घई की फिल्म 'ताल' में ए आर रहमान की धुनों पर शिआमक डावर की कोरियोग्राफी ने बड़े परदे पर डांस का जादू फेर दिया था। ऐश्वर्य राय, अनिल कपूर और अक्षय खन्ना की प्रेम त्रिकोण म्यूजिकल डांस फिल्म में शास्त्रीय और पाश्चात्य फ्रीस्टाइल नृत्यों का खूबसूरत मिश्रण किया गया था। इस फिल्म में ऐश्वर्य राय की नृत्य प्रतिभा उभर कर आई थी।
नाच- यह फिल्म बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के इच्छुक जोड़े की कहानी थी। अभिनव फिल्म एक्टर बनाना चाहता है और रेवा कोरियोग्राफर। दोनों अपना अपना लक्ष्य पाते हैं, लेकिन कैसे यह फिल्म का प्लाट था। इस फिल्म अभिषेक बच्चन और अंतरा माली ने अपने पाने किरदार बखूबी किये थे। टेरेंस लेविस ने अन्तर माली पर कुछ खूबसूरत डांस सीक्वेंस फिल्माए थे। टेरेंस ने फिल्म के लिए स्टेप्स में जाज के साथ योग और एरोबिक्स का मिश्रण किया था।
डिस्को डांसर- बी सुभाष की फिल्म डिस्को डांसर ने पुणे फिल्म संस्थान से प्रशिक्षित मिथुन चक्रवर्ती को डिस्को डांसर बना दिया। स्ट्रीट डांस की इस कहानी में डिस्को म्यूजिक को हाईलाइट किया गया था। फिल्म के बप्पी लहरी द्वारा कंपोज़ डिस्को सांग्स और मिथुन चक्रवर्ती के डांस ने डिस्को को देश विदेश में पॉपुलर कर दिया था। फिल्म में राजेश खन्ना ने मिथुन चक्रवर्ती के उस्ताद की भूमिका की थी। इस फिल्म के 'आई एम अ डिस्को डांसर', 'याद आ रहा है', 'गोरों की न कालों की', आदि गीतों ने डिस्को म्यूजिक और डांस हिट हो गए थे। डिस्को डांसर ने मिथुन चक्रवर्ती को राजकपूर के बाद रूस में लोकप्रिय बना दिया था।
डांस डांस- डिस्को डांसर के बाद मिथुन चक्रवर्ती इस फिल्म 'डांस डांस' में भी उनकी शानदार नृत्य क्षमता का प्रदर्शन हुआ था। फिल्म में मिथुन और स्मिता पाटिल के कई टॉप के डांस फिक्चराइज हुए थे। इस फिल्म के मिथुन के नृत्यों ने डिस्को को नई परिभाषा दी थी। फिल्म में उनके डांस मूव युवाओ द्वारा आज भी आजमाए जाते हैं। इस फिल्म से चमकदार झिलमिलाती ड्रेस और एक्सेसरीज के कारण डांस में 'जिंग-बैंग' ट्रेंड बना।
झनक झनक पायल बाजे - महान फिल्मकार वी शांताराम की फिल्म 'झनक झनक पायल बाजे' भारतीय शास्त्रीय नृत्य को श्रद्धांजलि थी। इस फिल्म में उनकी पत्नी और सक्षम नर्तकी संध्या नायिका की भूमिका में थी। नर्तक गोपी किशन फिल्म के नायक थे। यह फिल्म एक शास्त्रीय नृत्य के गुरु की कहानी थी, जो नृत्य सीखने आये अपने एक शिष्य और शिष्या को इस लिए नृत्य शिक्षा देने से मना कर देता है, क्योंकि वह नृत्य से ध्यान हटा कर एक दूसरे से प्रेम करने लगे थे। बाद में गुरु को महसूस होता है कि वह गलत था। इस फिल्म में कत्थक, यमन राग पर गीत और नृत्य, शिव तांडव तथा अन्य सीजनल डांस थे। फिल्म में कत्थक, भरतनाट्यम और मणिपुरी नृत्यों का सिसिला था।
नवरंग- निर्देशक वी शांताराम की महिपाल, संध्या और केशव राव दाते अभिनीत फिल्म 'नवरंग' एक कवि की कहानी थी, जो कविता के प्रति इतना आसक्त था कि वह अपनी पत्नी में भी अपनी प्रेरणा को मोहिनी रूप में देखता था। इस फिल्म में जितने अच्छे गीत थे, उससे कहीं ज़्यादा खूबसूरत नृत्य सीक्वेंस थे। आधा हैं चन्द्रमा, अरे जा रे हट नटखट, श्यामल श्यामल बरन, आदि गीतों में संध्या ने अपनी ज़बरदस्त नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया था। सुना है कि 'एबीसीडी २' के डायरेक्टर रेमो डिसूज़ा नवरंग के रीमेक अधिकार खरीदना चाहते हैं।
नाचे मयूरी- मशहूर भरतनाट्यम डांसर सुधा चंद्रन की रियल स्टोरी पर थी फिल्म नाचे मयुरी। सुधा चंद्रन एक दुर्घटना में अपनी टांग गंवा बैठी थी। इसके बावजूद उनमे डांस करने की इच्छा ख़त्म नहीं हुई थी। जयपुर फुट लगवा कर सुधा ने अपना नृत्य जारी रखा। नाचे मयुरी उन्ही की कहानी पर उनके द्वारा अभिनीत फिल्म थी। नाचे मयुरी सुपर हिट रही। इसके बावजूद सुधा चंद्रन का फिल्म करियर ज़्यादा नहीं चला। आजकल उन्हें टीवी सीरियलों और रियलिटी शो में अपनी प्रतिभा का परिचय देते देखा जा सकता है।
हिंदी फिल्मों में यादगार नृत्य
डांस पर बनी फिल्मों में कुछ सफल हुई, कुछ बहुत सफल तो कुछ असफल हो गई। इसके बावजूद डांस पर फिल्मों का सिलसिला जारी हैं। एबीसीडी के बाद रेमो 'एबीसीडी २' लेकर आ रहे हैं। वैसे ज़्यादातर हिंदी फिल्मों का विषय डांस नहीं होता, लेकिन इन फिल्मों में डांस ख़ास होता है। कभी यह डांस फिल्म का बड़ा आकर्षण बन जाते हैं । दर्शक इन डांस नंबर के लिए ही फिल्म देखने गए।
डोला रे डोला- फिल्म देवदास (२००२)- ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षितडांस पर बनी फिल्मों में कुछ सफल हुई, कुछ बहुत सफल तो कुछ असफल हो गई। इसके बावजूद डांस पर फिल्मों का सिलसिला जारी हैं। एबीसीडी के बाद रेमो 'एबीसीडी २' लेकर आ रहे हैं। वैसे ज़्यादातर हिंदी फिल्मों का विषय डांस नहीं होता, लेकिन इन फिल्मों में डांस ख़ास होता है। कभी यह डांस फिल्म का बड़ा आकर्षण बन जाते हैं । दर्शक इन डांस नंबर के लिए ही फिल्म देखने गए।
मेहबूबा मेहबूबा- शोले (१९७५)- हेलेन और जलाल आगा
दिल धक धक करने लगा- बेटा १९८९)- अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित
राधा कैसे न जले- लगान (२००१)- आमिर खान और ग्रेसी सिंह
मुन्नी बदनाम हुई- दबंग (२०१०)- मलाइका अरोरा खान, सलमान खान और सोनू सूद
घर आया मेरा परदेसी- आवारा (१०५१)- नर्गिस और राजकपूर
चोली के पीछे क्या है- खलनायक (१९९३)- माधुरी दीक्षित, नीना गुप्ता और संजय दत्त
काटे नहीं काटते दिन ये रात- मिस्टर इंडिया (१९८७)- अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित
छैयां छैयां - दिल से (१९९८)- शाहरुख़ खान और मलाइका अरोरा खान।
प्यार किया तो डरना क्या - मुग़ल- ए - आज़म (१९६०)- मधुबाला, दिलीप कुमार और पृथ्वीराज कपूर
थिरक उठते थे जिनके पैर
हिंदी फिल्मों में नृत्य न होते अगर स्टेप्स पर थिरक उठाने वाले पैर न होते। डांस पर इक्का दुक्का फ़िल्में भी न बनती, अगर नृत्य के महारथी बॉलीवुड की शान न होते। दक्षिण से आई अभिनेत्रीयों ने बॉलीवुड को डांस से लबरेज़ बनाया। यह अभिनेत्रियां कुशल डांसर थी। शास्त्रीय और पाश्चात्य नृत्यों की इन्हे गहरी जानकारी थी। दक्षिण की ट्रावनकोर बहनों पद्मिनी, ललिता और रागिनी में से पद्मिनी और रागिनी ने कई हिंदी फिल्मों में अपनी नृत्य प्रतिभा का परिचय दिया। १९६० की फिल्म 'कल्पना' के 'तू है मेरा प्रेम देवता' गीत पर पद्मिनी और रागिनी के बीच नृत्य प्रतिस्पर्द्धा आज भी यादगार है। वैजयंतीमाला मशहूर डांसर एक्ट्रेस वसुंधरा देवी की बेटी थी। उन्हें ४ साल की उम्र में पोप के सामने डांस करने का मौका मिला था। वैजयंतीमाला भरतनाट्यम में पारंगत थी। उनके मशहूर नृत्य- गीतों में 'मेरा मन डोले' (नागिन), 'होंठों पे ऎसी बात' (ज्वेल थीफ), 'चढ़ गयो पापी बिछवा' (मधुमती), 'मैं का करू राम मुझे बुड्ढा मिल गया' (संगम), आदि उल्लेखनीय हैं। दक्षिण की अन्य अभिनेत्रियों में वहीदा रहमान, रेखा, श्रीदेवी, जयाप्रदा, मीनाक्षी शेषाद्रि, आदि ने भी हिंदी फिल्मों को अपनी अभिनय प्रतिभा के अलावा अपनी नृत्य प्रतिभा से भी संवारा। श्रीदेवी, जयाप्रदा और मीनाक्षी शेषाद्रि के बाद माधुरी दीक्षित ने अपने खूबसूरत नृत्य के बदौलत कई फिल्मों में जान डालती। उनकी हर फिल्म में उनका एक गीत होना अनिवार्य हुआ करता था। क्लासिकल डांस की जानकार अभिनेत्रियों में आशा पारेख, उर्मिला मातोंडकर, ऐश्वर्य राय, आदि ने पाश्चात्य नृत्यों को भी आसानी से किया। करिश्मा कपूर की पहचान भी अपने डांस नम्बरों से हैं। इसके अलावा रानी मुख़र्जी, प्रियंका चोपड़ा, महिमा चौधरी, आदि ने भी अपनी कुछ फिल्मों में अपनी नृत्य प्रतिभा का परिचय दिया। इस समय की अभिनेत्रियों में कटरीना कैफ, श्रद्धा शर्मा, आलिया भट्ट, वेस्टर्न डांस बढ़िया कर सकती है। श्रद्धा शर्मा को तो इंडियन क्लासिकल की भी जानकारी है।
बॉलीवुड के पुरुष डांसर
जब बॉलीवुड के पुरुष डांसर की बात करें तो गोविंदा सबसे आगे खड़े नज़र आते हैं। बेशक, हिंदी फिल्मो में पुरुष डांसरों को मिथुन चक्रवर्ती ने हाईलाइट किया। ह्रितिक रोशन और शाहिद कपूर आज के सबसे प्रतिभाशाली डांसर एक्टर हैं। रणबीर कपूर और रणवीर सिंह को भी डांस की अच्छी समझ है। शाहरुख़ खान डांस बहुत नहीं जानते। लेकिन, वह अपनी मेहनत से दिल तो पागल है को कल्ट फिल्म बना ले गए। सलमान खान अपने कोरियोग्राफरस को निराश नहीं करते। नवोदित अभिनेताओं में हीरोपंती' के टाइगर श्रॉफ खुद को डांसर साबित करते हैं। डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे वरुण धवन ने फिल्म 'बदलापुर' से खुद को एंग्रीयंगमैन का दावेदार साबित किया था। अब उनकी डांस पर फिल्म 'एबीसीडी २' रिलीज़ होने वाली है। २६ जून को यह पता चल जायेगा कि वरुण धवन कितना रॉक करते हैं।
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
फैन ने कहा, प्रियंका का दिल धड़कने दो !
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के विदेशी प्रशंसक ढेरो हैं। उनके प्रशंसक उनके लिए कुछ भी कर सकते है। यहाँ तक कि किसी फिल्म के थिएटर को एक हफ्ते के लिए बुक भी करा सकते हैं। ऐसा ही एक वाकया प्रियंका चोपड़ा के सामने पेश हुआ, जब वह 'अरब इंडियन बॉलीवुड अवार्ड्स' के लिए दुबई गई। उन्हें देख कर उनके प्रशंसकों का जमावड़ा लग गया। इनमे कई ऐसे फैंस थे, जो प्रियंका चोपड़ा की हर फिल्म २०-२० बार देखते हैं। दुबई में प्रियंका चोपड़ा का एक प्रशंसक ऐसा भी था, जिसने प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'दिल धड़कने दो' के थिएटर को एक हफ्ते के लिए बुक करा लिया था। इस दौरान थिएटर मे उस चोपड़ा प्रशंसक का परिवार, मित्र और प्रियंका के प्रशंसक ही फिल्म देख सकते हैं। दरअसल, दुबई में प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट कर अपने प्रंशसकों से कहा था कि वह फिल्म 'दिल धड़कने दो' को देखे और बताएं कि उन्हें फिल्म कैसी लगी ! एक प्रशंसक का थिएटर को एक हफ्ते बुक कराना इसी ट्वीट का नतीजा था। यहाँ बताते चलें कि प्रियंका चोपड़ा के साथ अनिल कपूर, रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा, फरहान अख्तर और शेफाली शाह की फिल्म 'दिल धड़कने दो' ने होम बॉक्स ऑफिस से ज़्यादा विदेशी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है। दुबई के घटना से तो ऐसा लगता है जैसे प्रियंका के प्रशंसक दुनिया में दूर दूर तक फैले हैं और उनकी फिल्म को हिट बनाने के लिए तैयार रहते हैं।
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
इंटरनेट पर कहानियां सुनाएंगे अमिताभ बच्चन
ब्लॉग और ट्विटर पर एक्टिव अमिताभ
बच्चन अब 5 से
9
साल के बच्चों की वेबसाइट "वर्ल्डू डॉट कॉम' के प्रोजेक्ट से जुड़ गए हैं। इस पर उनकी देखरेख में काम हो रहा है । वह
इस वेब साइट के गुड लाइफ साउंड सेगमेंट में
बच्चों को कहानिया सुनाया करेंगे। इस प्रोजेक्ट में बच्चों के लिए क्या ख़ास होगा ? अमिताभ बच्चन अपने प्रोग्राम को लेकर क्या सोचते हैं ? ऐसे ही सवालों पर अमिताभ बच्चन के जवाब -
फिल्म और टेलीविज़न के बाद इंटरनेट क्यों ?
इंटरनेट
को बच्चों के लिए सुरक्षित और आसान बनाने की सोच के साथ आया ये प्रोजेक्ट मुझे पसंद आया । इंटरनेट पर काफी ऐसा कंटेंट है, जो बच्चों के लिए ठीक नहीं हैं । यह प्रोजेक्ट हर अभिभावक को पसंद
आएगा।
इस
प्रोजेक्ट से जुड़ते समय क्या आपने अपने बचपन के बारे में सोचा था ?
मेरा
बचपन 70
साल पहले का है । तब कंप्यूटर या तकनीक की बातें कल्पना में तक नहीं थी । हम तो कंचे,
गुल्ली -डंडा
खेलते थे । बाद में साइकिल चलाते थे । दोस्तों के संग खेलते थे । हमें सामान्य ज्ञान शिक्षकों
और अभि भावकों की कहानियों से ही मिलता था । मैं बोर्डिग में था तब खेल और स्टेज
पर ज्यादा एक्टिव था तो भी इन्हीं शिक्षकों के ज्यादा नजदीक था ।
इस वेबसाइट पर किस प्रकार की सामग्री होगी ? क्या हिंसा और हथियार होंगे ?
रक्तरंजित करने वाले और हथियारों वाले खेल इसमें नहीं होंगे । बच्चे गलत साइट्स पर जाते हैं और
परिणाम हमने देखा है। हम किसी को रोक नहीं सकते लेकिन इस पहल से उन्हें रोचक
चीजें देंगे ताकि वे अन्य से बच सकें । इसमें समय की पाबंदी अभिभावक तय करसकेंगे।
तय समय सीमा पूरी होते ही साइट खुद बच्चों को चले जाने के लिए कहेगी।
कंप्यूटर के आगे बच्चे काउच पोटैटो बन
रहे हैं। साइट इसे कैसे रोकेगी ?
इस साइट पर बच्चे फ्रेंड्स ग्रुप बना सकते हैं ।
इन ग्रुप्स को बच्चे निजी जिंदगी में भी ला सकेंगे, जिससे आस पास रहने वाले बच्चे
क्रिकेट और फुटबाल मैच खेल सकेंगे ।
आप काफी बिजी रहते हैं। कैसे मैनेज करेंगे ?
मैं फिलहाल एक मेंटर की तरह जुड़ा हूं। आने
वाले समय में मुझे जो भी बदलाव लगेंगे मैं बताता रहूंगा। इस साइट पर मेरा साउंड सेगमेंट होगा जिसमें
कहानियां सुनी जा सकेंगी ।
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 11 June 2015
नहीं रहा खून चूसने वाला फेमस ड्रैकुला
क्रिस्टोफर ली नहीं रहे। सांस लेने में समस्या के बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहाँ उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनकी मृत्यु ७ जून को ही हो गयी थी। लेकिन, उनकी पत्नी की इच्छा थी कि क्रिस्टोफर ली की मृत्यु का समाचार पहले परिजनों को दिया जाये। १९४७ अपना फिल्म करियर शुरू करने वाले ९३ वर्षीय क्रिस्टोफर ली की पहली फिल्म गोथिक रोमांस फिल्म 'कॉरिडोर ऑफ़ मिररस' थी । हैमर की फिल्म 'द कर्स ऑफ़ फ्रैंकेंस्टीन' ने उन्हें फेमस बनाया। लेकिन, क्रिस्टोफर ली को अमर कर दिया ड्रैकुला ने। ड्रैकुला: प्रिंस ऑफ़ डार्कनेस ने उन्हें काउंट ड्रैकुला के रोल में फेमस कर दिया। ब्राम स्टोकर ने अपनी कहानियों में ड्रैकुला को मॉडर्न परिवेश में प्रस्तुत किया था। क्रिस्टोफर ली ने उसे ठीक उसी तरह से परदे पर पेश किया। हालाँकि, वह अपने इस अभिनय से खुश नहीं थे। एक समय तो उन्होंने इस रोल को छोड़ने का मन बना लिया था। अब यह बात दीगर है कि इसी ड्रैकुला फिल्मों में खून चूसने वाले शैतान काउंट ड्रैकुला ने क्रिस्टोफर को दुनिया के दर्शकों का प्यारा अभिनेता बना दिया। इसके बाद सत्तर के दशक तक ली हॉरर फिल्मों में भिन्न किरदार करते रहे। १९७४ में वह बांड फिल्म के विलन भी बने। फिल्म थी 'द मैन विथ द गोल्डन गन' में उन्होंने मुख्य विलेन फ्रांसिस्को स्कारमंगा का रोल किया था। इस फिल्म के लिए उन्होंने 'हेलोवीन' फिल्म का ऑफर तक ठुकरा दिया था। उन्हें इस फिल्म को छोड़ने का बेहद मलाल था। ऐसा ही मलाल उन्हें एक अन्य फिल्म एयरप्लेन को छोड़ने का था। खुद को हॉरर फिल्मों में टाइपकास्ट होने से बचाने के लिए उन्होंने हॉलीवुड की 'एयरपोर्ट ७७' और स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म '१९४१' की। २००१ में उनके करियर में फिर उफान आया। लार्ड ऑफ़ द रिंग्स ट्राइलॉजी में सरुमान की भूमिका और स्टार वार्स एपिसोड २ : अटैक ऑफ़ द क्लोन्स और स्टार वार्स एपिसोड ३ : रिवेंज ऑफ़ द सिथ ' जैसी फ़िल्में ने उन्हें सुर्ख़ियों में ला दिया। टिम बर्टन ने उन्हें स्लीपी हॅलो, कॉर्प्स ब्राइड एंड चार्ली एंड द चॉकलेट फैक्ट्री, ऐलिस इन वंडरलैंड और डार्क शैडोज जैसी फेमस फिल्मों में कास्ट किया। २०११ में क्रिस्टोफर ली और हैमर का फिर साथ बना। फिल्म थी रेजिडेंट। क्रिस्टोफर ली का म्यूजिक में भी दखल था। उन्होंने 'द विकर मैन' के साउंड ट्रैक पर काम किया। २०१० में उनका पहला एल्बम चार्लमैग्ने: बी द सोर्ड एंड द क्रॉस रिलीज़ हुआ। उन्होंने कई टेलीविज़न सीरियल किया। वह ऐसे अभिनेता थे, जिन्होंने अपना करियर १९४७ से शुरू किया था और वह अंत तक सक्रिय थे। उन्होंने २०६ फिल्मों में अभिनय किया। उनकी आखिरी फिल्म 'एंजेल्स इन नॉटिंग हिल' है ।
Labels:
Hollywood,
श्रद्धांजलि
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अब नहीं खिलेंगे 'पानी' में रोमांस के फूल !
खबर है कि शेखर कपूर की फिल्म 'पानी' को अनिश्चित काल के लिए ठन्डे बस्ते में डाल दिया गया है। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत हीरो की भूमिका में थी। शेखर कपूर की फिल्म भविष्य की दुनिया की थी, जिसमे पानी को लेकर झगड़ा होता है। इन झगड़ों के बीच भी प्रेम का फूल कैसे खिलता है, शेखर कपूर यही दिखाना चाहते थे। लेकिन, अब फिल्म के डिब्बा बंद हो जाने के बाद अब न पानी का झगड़ा होगा, न प्रेम के फूल खिलेंगे। यह फिल्म सुशांत सिंह राजपूत के लिए महत्वपूर्ण थी। वह ह्रितिक रोशन के बदल जो थे । शेखर कपूर के लिए फिल्म पानी के हीरो के रूप में ह्रितिक रोशन का क्या महत्व था, इसे आगे बताया जायेगा। यही सुशांत सिंह की खासियत थी। तभी तो वह 'पानी' के हीरो बने।
शेखर कपूर की फिल्म 'पानी' के डब्बा बंद होने का किस्सा कोई १५ साल पहले शुरू होता है। ह्रितिक रोशन ने बॉलीवुड में चमकना शुरू किया था। शेखर कपूर ने उनकी फिल्म देख कर भविष्यणवाणी की थी कि यह लड़का हॉलीवुड का हीरो बनेगा। चूंकि, शेखर कपूर हॉलीवुड फ़िल्में प्रोडूस किया करते थे, इसलिए उन्होंने ह्रितिक रोशन को ध्यान में रख कर एक फिल्म लिखनी शुरू की। यह भविष्य की दुनिया की थी। ऎसी दुनिया, जिसमे पानी के लिए युद्ध लड़ा जायेगा। लेकिन, इस युद्ध के बीच भी प्यार के फूल खिलेंगे। इस फिल्म का नाम था पानी। शेखर कपूर ने हर फ्रेम ह्रितिक रोशन को ध्यान में रख का लिखा था । ए आर रहमान के साथ म्यूजिक कंपोज़ कराने बैठे तो उनसे ह्रितिक को ध्यान में रख कर म्यूजिक बनाने के लिए कहा। साफ़ तौर पर, शेखर कपूर के विज़न में ह्रितिक रोशन ही थे।
इस बीच शेखर कपूर हॉलीवुड फिल्मों में व्यस्त हो गए। इस दौरान ह्रितिक रोशन भी नए अनिश्चित भविष्य से परेशान लडके से ताक़तवर सुपर हीरो कृष बन गए। एक जगह शेखर कपूर ने कहा था, "मैंने शेखर कपूर को अनिश्चित भविष्य से जूझ रहे, अपनी पहचान बनाने के लिए बेकरार, पावर क्या होती है, से अनजान युवा के रूप में देखा था। पर अब वह खुद को लेकर सशंकित युवा नहीं प्रोटेक्टर बन गए थे। जो जानता है कि वह अकेले ही दुनिया को समझ सकता है।" शेखर कपूर ने सुशांत को इन्ही खासियतों के कारण ह्रितिक रोशन की जगह लिया था। यह सुशांत के लिए बड़ा सम्मान था। शेखर कपूर ने 'पानी' क्यों बंद की, इसका कारण अभी पता नहीं है। लेकिन, यह तय है कि लम्बे समय से एक शूट के लिए तरसती पानी अब बंद हो गई है।
शेखर कपूर की फिल्म 'पानी' के डब्बा बंद होने का किस्सा कोई १५ साल पहले शुरू होता है। ह्रितिक रोशन ने बॉलीवुड में चमकना शुरू किया था। शेखर कपूर ने उनकी फिल्म देख कर भविष्यणवाणी की थी कि यह लड़का हॉलीवुड का हीरो बनेगा। चूंकि, शेखर कपूर हॉलीवुड फ़िल्में प्रोडूस किया करते थे, इसलिए उन्होंने ह्रितिक रोशन को ध्यान में रख कर एक फिल्म लिखनी शुरू की। यह भविष्य की दुनिया की थी। ऎसी दुनिया, जिसमे पानी के लिए युद्ध लड़ा जायेगा। लेकिन, इस युद्ध के बीच भी प्यार के फूल खिलेंगे। इस फिल्म का नाम था पानी। शेखर कपूर ने हर फ्रेम ह्रितिक रोशन को ध्यान में रख का लिखा था । ए आर रहमान के साथ म्यूजिक कंपोज़ कराने बैठे तो उनसे ह्रितिक को ध्यान में रख कर म्यूजिक बनाने के लिए कहा। साफ़ तौर पर, शेखर कपूर के विज़न में ह्रितिक रोशन ही थे।
इस बीच शेखर कपूर हॉलीवुड फिल्मों में व्यस्त हो गए। इस दौरान ह्रितिक रोशन भी नए अनिश्चित भविष्य से परेशान लडके से ताक़तवर सुपर हीरो कृष बन गए। एक जगह शेखर कपूर ने कहा था, "मैंने शेखर कपूर को अनिश्चित भविष्य से जूझ रहे, अपनी पहचान बनाने के लिए बेकरार, पावर क्या होती है, से अनजान युवा के रूप में देखा था। पर अब वह खुद को लेकर सशंकित युवा नहीं प्रोटेक्टर बन गए थे। जो जानता है कि वह अकेले ही दुनिया को समझ सकता है।" शेखर कपूर ने सुशांत को इन्ही खासियतों के कारण ह्रितिक रोशन की जगह लिया था। यह सुशांत के लिए बड़ा सम्मान था। शेखर कपूर ने 'पानी' क्यों बंद की, इसका कारण अभी पता नहीं है। लेकिन, यह तय है कि लम्बे समय से एक शूट के लिए तरसती पानी अब बंद हो गई है।
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 10 June 2015
हॉलीवुड की 'वारियर' पर फिल्म 'ब्रदर्स' का ट्रेलर
यह है अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'ब्रदर्स' का ट्रेलर। भाई बने अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा। उनके पिता की भूमिका में जैकी श्रॉफ। और अक्षय की प्रेमिका सेक्सी जैक्विलिन फर्नांडीज़। हॉलीवुड की फिल्म वारियर पर आधारित 'ब्रदर्स' दो बॉक्सर भाइयों की कहानी है। इस फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं और निर्देशक 'अग्निपथ' वाले डायरेक्टर करण मल्होत्रा। यह फिल्म इस साल १४ अगस्त को रिलीज़ हो रही है। फिल्म में शेफाली शाह की भूमिका काफी अहम है।
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'ज्योति लक्ष्मी' के लिए मोटर साइकिल चलाई चार्मी कौर ने
पंजाबी-सिख चार्मी कौर को २००२ में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में पहला मौका मिला । पर यह फिल्म फ्लॉप हुई। चार्मी कौन के करियर को देख कर अमिताभ बच्चन की याद आ जाती हैं। उन्होंने १३ फ़्लॉप फिल्मों के बाद हिट ज़ंजीर दी थी। चार्मी कौर की भी पहली सात फ़िल्में ज़बरदस्त असफल हुई। सुमंत के साथ तेलुगु फिल्म गौरी की सफलता के बाद चार्मी के पैर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में जम गए। चार्मी को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने पहला मौका १० साल बाद दिया अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'बुड्ढा… होगा तेरा बाप' से। फिल्म फ्लॉप हुई। अगली हिंदी फिल्म 'जिला गाज़ियाबाद' ठीक ठाक गई। पर इसके बावजूद उन्हें हिंदी फिल्म 'आर.…ऱाजकुमार' में आइटम करने का ही मौका मिला। यहाँ चार्मी का ज़िक्र इसलिए कि आजकल उनकी पुरी जगन्नाथ निर्देशित तेलुगु फिल्म 'ज्योति लक्ष्मी' की बहुत चर्चा हो रही है। चार्मी को 'ज्योति लक्ष्मी' की कहानी छह साल पहले सुनाई गई थी। आज जब वह इस फिल्म को कर रही हैं तो वह फिल्म की एक प्रोडूसर भी हैं। उन्होंने इस फिल्म में एक सेक्स वर्कर का किरदार किया। इस रोल के लिए चार्मी ने अपना वज़न ११ किलो घटाया है। वह कहती हैं, "लेकिन, इस फिल्म में सेक्स नहीं है।" इस फिल्म में चार्मी ने खूब एक्शन किया है। ४०० सीसी बुलेट मोटरसाइकिल चलाई है। वह कहती हैं, "मुझे मोटरसाइकिल अट्रैक्ट करती है। मैं अपने भाई की मोटरसाइकिल चलाया करती थी। दर्शकों को इस फिल्म में रियल हीरोइनिज्म देखने को मिलेगी।"
Labels:
साउथ सिनेमा,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 9 June 2015
'हंगर गेम्स : मॉकिंगजे पार्ट २ का ट्रेलर
द हंगर गेम्स सीरीज की चौथी फिल्म 'हंगर गेम्स : मॉकिंगजे पार्ट २ का ट्रेलर। फ्रांसिस लॉरेंस निर्देशित इस फिल्म में मुख्य नायिका का किरदार जेनिफर लॉरेंस कर रही हैं। अन्य भूमिकाओं में जॉश हचर्सटन, वुडी हरेलसन, जुलियाने मूर, फिलिप सीमूर हॉफमैन, जेफरी राइट, स्टैनले टुच्ची, डोनाल्ड सदरलैंड और विलो शील्ड्स के नाम उल्लेखनीय हैं। १२५ मिलियन डॉलर के बजट में बनी यह फिल्म २० नवंबर को रिलीज़ हो रही है।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
पलाश सेन की १३ साल बाद फिल्मों में वापसी !
यूफोरिया बैंड की याद किसे न होगी ! दिल्ली के डॉक्टर पलाश सेन और उनके साथियों द्वारा बनाये गए बंद यूफोरिया ने १९८० और १९९० के दशक में ऎसी शोहरत हासिल की थी कि इसके मुख्य गायक और कंपोजर पलाश सेन हिंदी फिल्मों तक पहुँच गए। वह हिंदी फिल्म गीतकार, निर्माता और निर्देशक गुलज़ार की बेटी मेघना गुलज़ार की फिल्म 'फिलहाल' में सुष्मिता सेन की अपोजिट नज़र आये। २००२ में रिलीज़ 'फिलहाल' को समीक्षकों ने सराहा ज़रूर, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर दर्शक नहीं मिले। अब १२ साल बाद वह हिंदी फिल्म में वापसी कर रहे हैं। प्रोडूसर माया खोली की बिस्वजीत बोरा निर्देशित 'ऐसा यह जहाँ' भारत की पहली कार्बन न्यूट्रल फिल्म है। मुंबई की पृष्ठभूमि पर फिल्म की कहानी सैकिया दंपत्ति की है, जो जब अपने गृह नगर असम जाते हैं, तब वह पृकृति के सीधे संपर्क में आते हैं और अनुभव करते हैं कि वह कंक्रीट के जंगलों में रहते हुए किन खतरों से जूझ रहे हैं। इस फिल्म का संगीत पलाश सेन ने ही दिया है।
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अनुस्मृति की चार हिंदी फ़िल्में
बंगाल से दक्षिण विजय के बाद अब नार्थ की तरफ साउथ की फिल्म अभिनेत्री अनुस्मृति सरकार निकल पड़ी है। अनुस्मृति ने मारी बिस्कुट, टाइगर बिस्कुट, मान्यवर, रिलायंस, आदि के बहुत से एड किये हैं। उन्होंने दक्षिण में वंकई फ्राई और सुस्वागतम राजा के अपोजिट तथा इष्ट सखी अजय के साथ साइन कर रखी हैं। उनकी पिछली रिलीज़ तेलुगु फिल्म भारत परेपल्लि निर्देशित 'हीरोइन' थी, जिसे अच्छी सफलता मिली थी। उन्होंने भोरे आलो और बिक्रम सिंघो जैसी बंगला फ़िल्में भी की हैं। अब अनुस्मृति ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की और रुख किया है। उन्होंने अब तक चार फ़िल्में साइन कर ली हैं, जिनकी शूटिंग तेज़ी से चल रही है। अनुस्मृति ने अब तक जो चार हिंदी फ़िल्में साईन की हैं, उनमे चंद्रकांत की फिल्म सिक्स एक्स और जाने कैसा ये इश्क़ है के अलावा दो अनटाइटल फ़िल्में शामिल है। इन सभी फिल्मों की शूटिंग तेज़ी से चल रही है। अनुस्मृति एक फिल्म में रुसलान मुमताज़ और मुग्धा गोडसे के साथ हैं और दूसरी में एक नए हीरो की नायिका है। अपने करियर ग्राफ से संतुष्ट अनुस्मृति कहती हैं, "मैं इस सफलता से खुश और संतुष्ट हूँ।"
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
कट्टी बट्टी में गंजी नज़र आएंगी कंगना !
लगता है कि बॉलीवुड एक्टर्स को अब गंजा हो कर सिल्वर स्क्रीन पर आने से कोई परहेज नहीं। मैरी कॉम में प्रियंका चोपड़ा, हैदर में शाहिद कपूर और बाजीराव मस्तानी में रणवीर सिंह के गंजे होने के बाद, खबर है कि बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर खुद के लिए क्वीन का खिताब लिखवा लेने वाली कंगना रनौत भी आगामी फिल्म 'कट्टी बट्टी' में गंजे सर नज़र आएंगी। इमरान खान के साथ निखिल अडवाणी की इस फिल्म में कंगना का किरदार लाइलाज बीमारी से ग्रस्त है। ऎसी बीमारी में मरीज़ के सर के बाल झड़ जाते हैं। कंगना फिल्म में गंजी तो नज़र आएंगी, लेकिन वह अपने सर के बाल नहीं घुटवाएंगी। बल्कि, गंजा नज़र आने के लिए प्रोस्थेटिक मेकअप का सहारा लेंगी। हालाँकि, 'कट्टी बट्टी' एक अलग तरह की रोमांटिक फिल्म है। फिल्म में कंगना के किरदार का नाम पायल है तथा इमरान खान मनीष शर्मा के किरदार में हैं। सितम्बर में रिलीज़ होने जा रही यूटीवी मोशन पिक्चर्स की इस फिल्म में एक बार फिर दर्शकों को कंगना रनौत से बढ़िया अभिनय देखने की दरकार है। तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के बाद दर्शकों की यह उम्मीदें ज़्यादा बढ़ गई हैं। कंगना रनौत का गांजा लुक इसमे इज़ाफ़ा ही कर रहा है। कंगना रनौत अब तक खुद पर जितने अलग प्रयोग कर चुकी है तथा जिस प्रकार से दर्शकों को उनकी यह फ़िल्में पसंद आ रही हैं, लगता है कंगना रनौत २०१५ की बॉक्स ऑफिस क्वीन साबित हो कर रहेंगी।
राजेंद्र कांडपाल
राजेंद्र कांडपाल
Labels:
ये ल्लों !!!,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
चढ़ते सूरज को नमस्कार करता है हॉलीवुड भी
इसमे कोई शक नहीं कि हॉलीवुड भी चढ़ते सूरज को नमस्कार करता है। अगर ऐसा नहीं होता तो लीथल वेपन सीरीज, बैक टू द फ्यूचर २, आदि फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री मैरी एलेन ट्रेनर की पैंक्रिएटिक कैंसर से पैदा जटिलता के बाद २० मई को देहांत हो गया। पर हॉलीवुड को इसकी खबर तक नहीं हुई। बासठ साल की ट्रेनर ने तीन दशक तक हॉलीवुड फिल्मो, टीवी सीरीज और टीवी मूवी में अभिनय किया। उनकी आखिरी टीवी फिल्म मैक्ब्रीड :रिक्विम थी। ट्रेनर ने टीवी सीरीज चियर्स से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। उन्हें शोहरत मिली रोबर्ट ज़ेमेकिस की फिल्म रोमांसिंग द स्टोन्स से। इस रोल के लिए ट्रेनर की सिफारिश माइकल डगलस ने की थी। १९८० में उन्होंने ज़ेमेकिस से शादी कर ली। रोमांसिंग द स्टोन के बाद ट्रेनर और ज़ेमेकिस की जोड़ी ने बैक टू द फ्यूचर पार्ट २ और फारेस्ट गंप तक साथ रहे। २००० में दोनों में तलाक़ हो गया। .ट्रेनर ने डाई हार्ड, स्क्रूगड, घोस्टबस्टर्स २, डेथ बीकम्स हर और टीवी सीरीज रोसवैल में अभिनय किया। उनकी मृत्य के समय उनके पास उनके पुत्र और माँ थी। हॉलीवुड द्वारा मैरी एलेन ट्रेनर की मृत्यु की उपेक्षा बॉलीवुड को संतोष देने वाली होगी कि हॉलीवुड भी उन्ही जैसी सोच रखता है।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 8 June 2015
फिल्म 'अज़हर' की ज्वाला गुट्टा हुमा कुरैशी
गैंग्स ऑफ़ वासेपुर से फेमस अभिनेत्री हुमा कुरैशी अब क्रिकेटर की फिल्म में बैडमिंटन खेलती नज़र आएंगी। जी हाँ, वह क्रिकेटर मोहम्मद अज़हरुद्दीन पर बायोपिक फिल्म 'अज़हर' में बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा के किरदार में नज़र आएंगी।
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
रिलीज़ हुआ 'द मार्शियन' का पोस्टर
निर्देशक रिडले स्कॉट की एक्शन/फैंटसी फिल्म 'द मार्शियन' का पहला पोस्टर आज रिलीज़ हो गया। फिल्म की कहानी मार्श ग्रह की यात्रा पर गए एक ऑस्ट्रोनॉट मार्क वाटने की है, जो अपने साथियों से पीछे छूट जाता है। अब उसे, जब तक वह धरती वापस नहीं जाता, मार्श पर जीवित रहना ही है। इस फिल्म में मैट डैमन, केट मारा और जेसिका चेस्टाइन की मुख्य भूमिका है। 'द मर्शियन' २५ नवंबर को रिलीज़ होगी।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
राहत फ़तेह अली खान का होना 'ज़रूरी था'
भट्ट कैंप की कोई फिल्म हो और उसमे किसी पाकिस्तानी सिंगर का गीत न हो यह हो नहीं सकता। इसीलिए मोहित सूरी की फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' में राहत फ़तेह अली खान का होना 'ज़रूरी था' । राहत का नया एल्बम 'बैक २ लव' भारत में सबसे ज़्यादा बिक्री वाला नॉन फलं एल्बम बन चूका है। सलमान अहमद का यह एल्बम अपनी रिटेल और डिजिटल चार्ट्स पर रिलीज़ के कुछ घंटो में ही शीर्ष पर पहुँच गया। इस एल्बम का एक गीत 'ज़रूरी था' के वीडियो में उस समय की गौहर खान और कुशल टंडन की रियल लाइफ जोड़ी को लिया गया था। इस एल्बम के रोमांस और राहत की गायिकी की शोहरत भट्ट कैंप तक पहुँचना लाजिमी था। इस वीडियो को वेवो और यूट्यूब पर चार करोड़ से ज़्यादा देखा जा चूका है। ऐसे में इतने मशहूर एल्बम को मोहित सूरी ने अपनी फिल्म में शामिल करना फिल्म की पब्लिसिटी के लिहाज़ से ठीक समझा। 'हमारी अधूरी कहानी' में इस गीत के ज़रिये मोहित सूरी यह जताने का प्रयास करेंगे कि मोहब्बत के रास्ते कभी आसान नहीं होते। इस गीत को विद्या बालन और इमरान हाशमी के करैक्टर पर फिल्माया गया है। इस गीत से उनके दर्द और तड़प को दिखाया जायेगा। अपने एल्बम के एक गीत को मोहित सूरी की फिल्म हमारी अधूरी कहानी में ख़ास तौर पर लिए जाने से खुश नज़र आ रहे राहत कहते हैं, "यूनिवर्सल द्वारा जारी मेरे इस गीत के वीडियो को पहले ही चार करोड़ से ज़्यादा लोग देख चुके हैं। अब इसका बॉलीवुड फिल्म सांग बन जाना सोने पे सुहाग जैसा है। इसे नई ज़िन्दगी मिल गई है।"
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 7 June 2015
अब सीक्रेट हुआ रामगोपाल वर्मा की अफेयर
निर्माता निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने अपनी हिंदी फिल्मों में वापसी फिल्म 'सीक्रेट' का पोस्टर आज जारी किया। 'सीक्रेट' से उनकी डेढ़ साल बाद हिंदी फिल्मों में वापसी होगी। उनकी पिछली हिंदी फिल्म 'सत्या २' थी, २०१३ में ८ नवंबर को रिलीज़ हुई थी। इस साइकोलॉजिकल-रोमांस फिल्म का टाइटल पहले 'द अफेयर' था। इस फिल्म में मुख्य भूमिका सचिन जोशी, कायनात अरोड़ा, टिस्का चोपड़ा, मकरंद देशपांडे और मीरा चोपड़ा की हैं। रामगोपाल वर्मा ने अभी इस फिल्म की रिलीज़ की तारिख का ऐलान नहीं किया है।
Labels:
Poster
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)