चीनी फिल्म उद्योग हॉलीवुड की हिट फिल्मों के सस्ते और घटिया नकल फ़िल्में बनाने में माहिर है। ऑस्ट्रेलिया की पृष्ठभूमि पर महामारी से ख़त्म देश की कहानी पर १९७९ में रिलीज़ हिट फिल्म मैड मैक्स मेल गिब्सन को हॉलीवुड में नामचीन बना दिया था। इस फिल्म के तीन सीक्वल मैड मैक्स : द रोड वारियर (१९८१), बियॉन्ड थंडरडोम (१९८५) और फ्यूरी रोड (२०१५) रिलीज़ हो चुके हैं। २०१५ की फिल्म के नायक मेल गिब्सन नहीं, बल्कि टॉम हार्डी थे। अलबत्ता, १५० मिलियन डॉलर से बनी निर्देशक जॉर्ज मिलर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ३७८.४ मिलियन डॉलर का धुआंधार बिज़नस किया था। चीन ने इस फ्रैंचाइज़ी पर फिल्म मैड शेलिया का निर्माण किया है। इस फिल्म का ट्रेलर फिल्म के मैड मैक्स की नक़ल होने की ताईद करता है। न्यू फिल्म मीडिया की इस फिल्म की तमाम शूटिंग मंगोलिया के अंदरूनी हिस्सों में हुई है। इस समय मैड शेलिया सीरीज में दो फ़िल्में वर्जिन रोड और वेंजीनस रोड बनाई जा रही हैं। ऑस्ट्रेलिया की देशी भाषा में शेइला का मतलब औरत होता है। चीनी शेलिया इसी से प्रेरित है। ज़ाहिर है कि मैड शेलिया में मेल गिब्सन और टॉम हार्डी का मैक्स रॉकटान्सकी का किरदार के महिला कर रही हैं। द मैड शेलिया की शूटिंग पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुई थी। लू लेइ इसके डायरेक्टर हैं, जो न्यू फिल्म मीडिया के सीईओ भी हैं। यह फिल्म आठ महीनों में पूरी हो गई। यहाँ उल्लेखनीय है कि मैड मैक्स सीरीज की फ़िल्में अपने हिंसक एक्शन चीन में रिलीज़ नहीं हो सकी थी। लेकिन, इन्टरनेट के माध्यम से इसे चीनी दर्शकों ने देखा है। इसलिए, मैड मैक्स और मैड शेलिया का सम्बन्ध उन्हें अच्छी तरह से मालूम है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 7 December 2016
मैड मैक्स सीरीज की नॉक-ऑफ फिल्म मैड शेलिया
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
जेम्स गन का बेल्को एक्सपेरिमेंट
हॉलीवुड फिल्म दर्शकों को २०१४ की स्पेस फंतासी फिल्म गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी के अगले साल रिलीज़ होने जा रहे सीक्वल गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम २ का बेसब्री से इंतज़ार हैं। इस फिल्म के लेखक निर्देशक जेम्स गन है। गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम २ से तीन हफ्ता पहले लेखक जेम्स गन की हॉरर थ्रिलर फिल्म द बेल्को एक्सपेरिमेंट रिलीज़ हो जाएगी। अमेरिका सहित विश्व के दूसरे देशों में १७ मार्च को रिलीज़ होने जा रही द बेल्को एक्सपेरिमेंट कहानी है बेल्को कारपोरेशन के कर्मचारियों की, जो बोगोटा इस्थित अपने ऑफिस में फंस गए हैं। उन्हें अपने में से तीन को मार डालना है, अन्यथा छह कर्मचारी मर जायेंगे। द बेल्को एक्सपेरिमेंट का निर्देशन ग्रेग मैक्लीन कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई निर्देशक ग्रेग को हॉरर फिल्मों के निर्देशन में महारत हासिल है। वह अब तक वुल्फ क्रीक और इसकी सीक्वल फिल्म, रोग और द डार्कनेस जैसी हॉरर फिल्मों का निर्देशन किया है। ख़ास बात यह है कि इस फिल्म के एक प्रोड्यूसर पीटर सैफ्रन को द कॉन्ज्यूरिंग और एनाबेली जैसी हॉरर फिल्मों के निर्माण का तजुर्बा है। द बेल्को एक्सपेरिमेंट में जॉन गलेघर जूनियर, टोनी गोल्डविन, ऎड्रिया एरिजोना, जॉन सी मैक्गिनले, जॉश ब्रेनर और मेलोनी डियाज़ के अलावा जेम्स गन की फिल्मों के जाने पहचाने चेहरे माइकल रूकर और गन के भाई सीन गन महत्वपूर्ण किरदार कर रहे होंगे।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
केवल 'हेज़ल कीच' ही नहीं हुई क्रिकेट के राजकुमारों की
पिछले महीने साउथ की फिल्मों में मशहूर और हिंदी फिल्म बॉडीगार्ड में सलमान खान की एक नायिका हेज़ल कीच क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ शादी के बंधन में बंध गई। इस शादी में तमाम क्रिकेटरों में (माइनस अनुष्का शर्मा) विराट कोहली और पूर्व एक्ट्रेस और पत्नी गीता बसरा के साथ हरभजन सिंह मौजूद थे। हरभजन सिंह ने पिछले साल ही गीता बसरा के साथ लंबे रोमांस के बाद शादी की थी। युवराज सिंह भी हेज़ल कीच के साथ रोमांस करते नज़र आ रहे थे। इसीलिए, तमाम निगाहें विराट कोहली पर टिकी हुई थी। चूंकि, साथ अनुष्का शर्मा नहीं थी, इसलिए तमाम सवाल थे। क्या यह क्रिकेटर- फिल्म एक्ट्रेस रोमांस शादी के बंधनों तक पहुंचेगा या लंबे रोमांस के बाद ख़त्म हो जायेगा ? क्योंकि, क्रिकेटर-एक्ट्रेस रोमांस का इतिहास गवाह है कि कभी रोमांस के बाद शादी हुई, कभी रोमांस तक ही बात ख़त्म हो गई।
सत्तर के दशक के रोमांस
सत्तर के दशक में, जब क्रिकेटर बजरिये टीवी इतना सेलिब्रिटी स्टेटस नहीं पाते थे, क्रिकेटर-एक्ट्रेस रोमांस परवान चढ़ता था। एक्ट्रेस शर्मीला टैगोर खुद को क्रिकेट लवर मानती थी। वह हर क्रिकेट मैच में मौजूद होती थी। १९६४-६५ में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर थी। दिल्ली में एक पार्टी के दौरान, पहली बार शर्मीला टैगोर और क्रिकेट कप्तान नवाब मंसूर अली खान पटौदी की मुलाकात नही। पटौदी को बॉलीवुड के बारे में कुछ
पता नहीं था। लेकिन, इसके बावजूद टैगोर-पटौदी रोमांस फूला फला। २७ दिसम्बर १९६९ को दोनों ने निकाह पढ़वा लिया। लेकिन, भारतीय क्रिकेट टीम के एक सदस्य सलीम दुर्रानी और बॉलीवुड अभिनेत्री परवीन बॉबी का रोमांस शादी तक परवान नहीं चढ़ सका। इस कथित रोमांस को फिल्म पब्लिसिटी के लिए रोमांस भी कहा जा सकता है। निर्देशक बीआर इशारा की फिल्म चरित्र (१९७३) से क्रिकेटर सलीम दुर्रानी और मॉडल परवीन बॉबी का फिल्म डेब्यू हो रहा था। उस समय इन दोनों के रोमांस के किस्से खूब गढ़े गए। लेकिन, फिल्म की रिलीज़ के साथ ही यह रोमांस ख़त्म हो गया।
विव रिचर्ड्स से कुंवारी माँ नीना गुप्ता
सत्तर के दशक के रोमांस
सत्तर के दशक में, जब क्रिकेटर बजरिये टीवी इतना सेलिब्रिटी स्टेटस नहीं पाते थे, क्रिकेटर-एक्ट्रेस रोमांस परवान चढ़ता था। एक्ट्रेस शर्मीला टैगोर खुद को क्रिकेट लवर मानती थी। वह हर क्रिकेट मैच में मौजूद होती थी। १९६४-६५ में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर थी। दिल्ली में एक पार्टी के दौरान, पहली बार शर्मीला टैगोर और क्रिकेट कप्तान नवाब मंसूर अली खान पटौदी की मुलाकात नही। पटौदी को बॉलीवुड के बारे में कुछ
पता नहीं था। लेकिन, इसके बावजूद टैगोर-पटौदी रोमांस फूला फला। २७ दिसम्बर १९६९ को दोनों ने निकाह पढ़वा लिया। लेकिन, भारतीय क्रिकेट टीम के एक सदस्य सलीम दुर्रानी और बॉलीवुड अभिनेत्री परवीन बॉबी का रोमांस शादी तक परवान नहीं चढ़ सका। इस कथित रोमांस को फिल्म पब्लिसिटी के लिए रोमांस भी कहा जा सकता है। निर्देशक बीआर इशारा की फिल्म चरित्र (१९७३) से क्रिकेटर सलीम दुर्रानी और मॉडल परवीन बॉबी का फिल्म डेब्यू हो रहा था। उस समय इन दोनों के रोमांस के किस्से खूब गढ़े गए। लेकिन, फिल्म की रिलीज़ के साथ ही यह रोमांस ख़त्म हो गया।
विव रिचर्ड्स से कुंवारी माँ नीना गुप्ता
अस्सी के दशक में वेस्टइंडीज टीम के भारत दौरे के दौरान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान विव रिचर्ड्स के साथ टीवी और फिल्म एक्ट्रेस नीना गुप्ता का रोमांस खूब गरमाया। बताया गया कि दोनों ने गुप्त शादी कर ली। क्योंकि, जब विव अपने देश वापस गए, नीना गुप्ता गर्भ से थी। उस समय नीना गुप्ता को टीवी सीरियल खानदान की बोल्ड नायिका माना जा रहा था। नीना ने अपनी बोल्डनेस के मद्देनज़र बच्चे को जन्म देने का निर्णय किया। विवियन रिचर्ड और नीना गुप्ता के प्रेम की निशानी मसाबा गुप्ता एक मशहूर फैशन डिज़ाइनर हैं और फिल्मकार मधु मंतेना की पत्नी हैं।
अंजू महेंद्रू का दुर्भाग्य
यह १९६६-६७ का वेस्टइंडीज टीम का दौरा था। गारफील्ड सोबर्स वेस्टइंडीज टीम के कप्तान थे। बासु भट्टाचार्य की डेब्यू फिल्म उसकी कहानी से अंजू महेंद्रू का फिल्म डेब्यू हुआ था। उनके खाते में ज्वेल थीफ, संघर्ष और इन्तक़ाम जैसी फ़िल्में दर्ज हो चुकी थी। वह फिल्म बंधन में राजेश खन्ना के साथ काम कर रही थी। इन दोनों का रोमांस बॉलीवुड की हवाओं में बहा करता था। तभी अंजू गैरी के रोमांस में फंस गई। उन्होंने राजेश खन्ना के साथ सम्बन्ध तोड़ कर गैरी सोबर्स के साथ सगाई कर ली। उन दिनों गारफील्ड सोबर्स इंग्लिश काउंटी के लिए खेल रहे थे। अंजू महेंद्रू बॉलीवुड फिल्मों में व्यस्त थी। इसलिए, दोनों की शादी नहीं हो सकी। परंतु भारत और इंग्लैंड के बीच की लंबी दूरियां दोनों के बीच आ गई। अंजू-गैरी सगाई टूट गई। उधर नाराज़ राजेश खन्ना ने डिंपल ' बॉबी' कपाडिया से शादी कर ली।
बॉलीवुड एक्ट्रेस से रोमांस के 'युवराज'
हालाँकि, क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपने रोमांस हेज़ल कीच से शादी कर ली। लेकिन, कभी क्रिकेट के कैसानोवा समझे जाने वाले युवराज सिंह ने कई बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ प्रेम की पींगे भरी। उनका पहला रोमांस एक्ट्रेस किम शर्मा के साथ चार साल तक चला। दोनों शादी भी करना चाहते थे। लेकिन, युवराज की माँ शबनम को एक्ट्रेस बहु नागवार लगी। यह सम्बन्ध ख़त्म हो गया। फिर युवराज की ज़िन्दगी में दीपिका पादुकोण आई। मगर, ओम शांति ओम के हिट होते ही, वह युवराज से छिटक ली। फिर वह विवेक ओबेरॉय की पूर्व गर्लफ्रेंड और फिर रिया सेन के संपर्क में आये। लेकिन, यह सभी सम्बन्ध जल्द ही ख़त्म हो गए। मिनिषा लाम्बा और प्रीति झंगियानी के बाद २०१० में वह प्रीटी जिंटा से रोमांस करते नज़र आये। उस दौरान वह प्रीटी की आईपीएल टीम से जुड़े हुए थे। हेज़ल कीच से रोमांस के पहले वह एक मॉडल आँचल कुमार के साथ रोमांस कर रहे थे।
अंजू महेंद्रू का दुर्भाग्य
यह १९६६-६७ का वेस्टइंडीज टीम का दौरा था। गारफील्ड सोबर्स वेस्टइंडीज टीम के कप्तान थे। बासु भट्टाचार्य की डेब्यू फिल्म उसकी कहानी से अंजू महेंद्रू का फिल्म डेब्यू हुआ था। उनके खाते में ज्वेल थीफ, संघर्ष और इन्तक़ाम जैसी फ़िल्में दर्ज हो चुकी थी। वह फिल्म बंधन में राजेश खन्ना के साथ काम कर रही थी। इन दोनों का रोमांस बॉलीवुड की हवाओं में बहा करता था। तभी अंजू गैरी के रोमांस में फंस गई। उन्होंने राजेश खन्ना के साथ सम्बन्ध तोड़ कर गैरी सोबर्स के साथ सगाई कर ली। उन दिनों गारफील्ड सोबर्स इंग्लिश काउंटी के लिए खेल रहे थे। अंजू महेंद्रू बॉलीवुड फिल्मों में व्यस्त थी। इसलिए, दोनों की शादी नहीं हो सकी। परंतु भारत और इंग्लैंड के बीच की लंबी दूरियां दोनों के बीच आ गई। अंजू-गैरी सगाई टूट गई। उधर नाराज़ राजेश खन्ना ने डिंपल ' बॉबी' कपाडिया से शादी कर ली।
बॉलीवुड एक्ट्रेस से रोमांस के 'युवराज'
हालाँकि, क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपने रोमांस हेज़ल कीच से शादी कर ली। लेकिन, कभी क्रिकेट के कैसानोवा समझे जाने वाले युवराज सिंह ने कई बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ प्रेम की पींगे भरी। उनका पहला रोमांस एक्ट्रेस किम शर्मा के साथ चार साल तक चला। दोनों शादी भी करना चाहते थे। लेकिन, युवराज की माँ शबनम को एक्ट्रेस बहु नागवार लगी। यह सम्बन्ध ख़त्म हो गया। फिर युवराज की ज़िन्दगी में दीपिका पादुकोण आई। मगर, ओम शांति ओम के हिट होते ही, वह युवराज से छिटक ली। फिर वह विवेक ओबेरॉय की पूर्व गर्लफ्रेंड और फिर रिया सेन के संपर्क में आये। लेकिन, यह सभी सम्बन्ध जल्द ही ख़त्म हो गए। मिनिषा लाम्बा और प्रीति झंगियानी के बाद २०१० में वह प्रीटी जिंटा से रोमांस करते नज़र आये। उस दौरान वह प्रीटी की आईपीएल टीम से जुड़े हुए थे। हेज़ल कीच से रोमांस के पहले वह एक मॉडल आँचल कुमार के साथ रोमांस कर रहे थे।
पाकिस्तानी क्रिकेटरों से भी रोमांस
बॉलीवुड एक्ट्रेस रोमांस के मामले में देश की सीमा भी लांघ सकती है। ऎसी पहली एक्ट्रेस रीना रॉय थी। रीना रॉय का रोमांस शत्रुघ्न सिन्हा से गर्म था। यह रोमांस शत्रु की पूनम से शादी के बाद भी चलता रहा। रीना रॉय चाहती थी कि शत्रुघ्न सिन्हा पूनम को छोड़ कर उनसे शादी कर लें। पर शत्रु इसके लिए राजी नहीं हुए। तभी रीना रॉय और पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान की मुलाकात हुई। उस समय दोनों अपने करियर के टॉप पर थे, जब कराची में रीना- मोहसिन विवाह हो गया। सत्तर के दशक में ज़ीनत अमान और पाकी क्रिकेटर इमरान खान का रोमांस खूब गर्म हुआ। बताते हैं कि इस शादी के आड़े देश की सीमायें आ गई। लेकिन, जानकार बताते हैं कि ज़ीनत अमान ने संजय खान के लिए और इमरान खान ने अपनी ऑक्सफ़ोर्ड की दोस्त बेनज़ीर भुट्टो के लिए सम्बन्ध ख़त्म किये। इसी प्रकार से सुष्मिता सेन और पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम, एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और अब्दुल रज़ाक और सोनाली बेंद्रे और शोहेब अख्तर के बीच रोमांस की खबरे थोड़े समय के लिए सुर्खियां बटोरती रही।
कुछ दूसरे क्रिकेक्टर-एक्टर रोमांस
कपिल देव और अभिनेत्री सारिका के बीच रोमांस भी खूब चर्चित हुआ। कपिल के परिवार को सारिका पसंद भी थी। लेकिन, आखिर में यह शादी नहीं हो सकी। संगीत बिजलानी को नौरीन अपना घर तोड़ने वाली औरत कहती है। जी हाँ, नौरीन को रंज है कि संगीता बिजलानी ने उसके क्रिकेटर पति मोहम्मद अज़हरुद्दीन को उनसे छीन लिया। अज़हरुद्दीन ने १० साल के वैवाहिक जीवन के बाद नौरीन से तलाक़ लेकर १९९६ में संगीत बिजलानी से शादी कर ली। लेकिन, १४ साल बाद २०१० में यह क्रिकेटर- एक्ट्रेस जोड़ी भी टूट गई। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान और सुभाष घई की फिल्म किसना की एक नायिका ईशा श्रावणी का रोमांस पूरे चार साल तक चला। खबर यहाँ तक उड़ी कि दोनों ने गुप्त रूप से शादी कर ली है। लेकिन, इस सम्बन्ध के टूटने के साथ सभी खबरें अफवाह साबित हुई। जब रवि शास्त्री स्पिन गेंदों से विदेशी टीमों को छकाया करते थे, उन दिनों वह फिल्म एक्ट्रेस अमृता सिंह को अपनी मिनी वर्ल्ड कप में जीती ऑडी में घुमाते भी नज़र आते थे। एक दूसरे भारतीय टेस्ट क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली भी नगमा के ज़ुल्फ़ों में उलझ कर रह गए थे। उस समय यह कहा जाता था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी सौरव का ध्यान भंग करने के लिये नगमा का नाम ले लिया करते थे। हरभजन सिंह ने अपनी बॉलीवुड एक्ट्रेस दोस्त गीता बसरा से शादी कर अपने प्यार को मुकाम तक पहुंचाया। वहीँ महेंद्र सिंह धोनी का नाम दक्षिण की एक्ट्रेस लक्ष्मी राय और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ भी जुड़ा। लक्ष्मी राय तो धोनी के साथ अपने रोमांस को काला दाग बताती हैं। रिया सेन के साथ श्रीसंथ की रोमांटिक कहानियां भी खूब छपी। रोहित शर्मा और सोफ़िया हयात का रोमांस भी ज़्यादा दिन नहीं टिक सका। यहाँ बताते चलें कि करियर की खातिर अनुष्का शर्मा ने क्रिकेटर विराट कोहली से शादी से इनकार कर दिया है। लेकिन, इसके बावजूद बॉलीवुड एक्ट्रेस और क्रिकेटर रोमांस यहीं ख़त्म होने वाला नहीं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस रोमांस के मामले में देश की सीमा भी लांघ सकती है। ऎसी पहली एक्ट्रेस रीना रॉय थी। रीना रॉय का रोमांस शत्रुघ्न सिन्हा से गर्म था। यह रोमांस शत्रु की पूनम से शादी के बाद भी चलता रहा। रीना रॉय चाहती थी कि शत्रुघ्न सिन्हा पूनम को छोड़ कर उनसे शादी कर लें। पर शत्रु इसके लिए राजी नहीं हुए। तभी रीना रॉय और पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान की मुलाकात हुई। उस समय दोनों अपने करियर के टॉप पर थे, जब कराची में रीना- मोहसिन विवाह हो गया। सत्तर के दशक में ज़ीनत अमान और पाकी क्रिकेटर इमरान खान का रोमांस खूब गर्म हुआ। बताते हैं कि इस शादी के आड़े देश की सीमायें आ गई। लेकिन, जानकार बताते हैं कि ज़ीनत अमान ने संजय खान के लिए और इमरान खान ने अपनी ऑक्सफ़ोर्ड की दोस्त बेनज़ीर भुट्टो के लिए सम्बन्ध ख़त्म किये। इसी प्रकार से सुष्मिता सेन और पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम, एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और अब्दुल रज़ाक और सोनाली बेंद्रे और शोहेब अख्तर के बीच रोमांस की खबरे थोड़े समय के लिए सुर्खियां बटोरती रही।
कुछ दूसरे क्रिकेक्टर-एक्टर रोमांस
कपिल देव और अभिनेत्री सारिका के बीच रोमांस भी खूब चर्चित हुआ। कपिल के परिवार को सारिका पसंद भी थी। लेकिन, आखिर में यह शादी नहीं हो सकी। संगीत बिजलानी को नौरीन अपना घर तोड़ने वाली औरत कहती है। जी हाँ, नौरीन को रंज है कि संगीता बिजलानी ने उसके क्रिकेटर पति मोहम्मद अज़हरुद्दीन को उनसे छीन लिया। अज़हरुद्दीन ने १० साल के वैवाहिक जीवन के बाद नौरीन से तलाक़ लेकर १९९६ में संगीत बिजलानी से शादी कर ली। लेकिन, १४ साल बाद २०१० में यह क्रिकेटर- एक्ट्रेस जोड़ी भी टूट गई। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान और सुभाष घई की फिल्म किसना की एक नायिका ईशा श्रावणी का रोमांस पूरे चार साल तक चला। खबर यहाँ तक उड़ी कि दोनों ने गुप्त रूप से शादी कर ली है। लेकिन, इस सम्बन्ध के टूटने के साथ सभी खबरें अफवाह साबित हुई। जब रवि शास्त्री स्पिन गेंदों से विदेशी टीमों को छकाया करते थे, उन दिनों वह फिल्म एक्ट्रेस अमृता सिंह को अपनी मिनी वर्ल्ड कप में जीती ऑडी में घुमाते भी नज़र आते थे। एक दूसरे भारतीय टेस्ट क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली भी नगमा के ज़ुल्फ़ों में उलझ कर रह गए थे। उस समय यह कहा जाता था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी सौरव का ध्यान भंग करने के लिये नगमा का नाम ले लिया करते थे। हरभजन सिंह ने अपनी बॉलीवुड एक्ट्रेस दोस्त गीता बसरा से शादी कर अपने प्यार को मुकाम तक पहुंचाया। वहीँ महेंद्र सिंह धोनी का नाम दक्षिण की एक्ट्रेस लक्ष्मी राय और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ भी जुड़ा। लक्ष्मी राय तो धोनी के साथ अपने रोमांस को काला दाग बताती हैं। रिया सेन के साथ श्रीसंथ की रोमांटिक कहानियां भी खूब छपी। रोहित शर्मा और सोफ़िया हयात का रोमांस भी ज़्यादा दिन नहीं टिक सका। यहाँ बताते चलें कि करियर की खातिर अनुष्का शर्मा ने क्रिकेटर विराट कोहली से शादी से इनकार कर दिया है। लेकिन, इसके बावजूद बॉलीवुड एक्ट्रेस और क्रिकेटर रोमांस यहीं ख़त्म होने वाला नहीं।
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 6 December 2016
जब परदेसिया पर नाच उठी रेखा
इस साल के स्टार स्क्रीन अवार्ड्स इस लिहाज से ख़ास होंगे ही कि इस अवार्ड्स फंक्शन को शाहरुख़ खान और सलमान खान पेश करेंगे। इस फंक्शन की सबसे बड़ी खासियत होगी रेखा को सोनम कपूर का ट्रिब्यूट। इस आइटम में सोनम कपूर रेखा के तमाम हिट गीतों पर डांस करेंगी। रेखा के प्यार लो प्यार दो और परदेसिया जैसे हिट गीतों पर सोनम कपूर का पांच मिनट का आइटम दर्शकों के लिए उस समय यादगार हो गया, जब परदेसिया गीत पर रेखा ने भी अपनी डांस प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रेखा के इस दो मिनट के बिंदास अंदाज़ का दर्शकों ने, जिनमे अमिताभ बच्चन भी शामिल थे, जोरदार तालियों और सीटियों की आवाज़ के साथ स्वागत किया।
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 4 December 2016
पावर रेंजर्स में रीटा रिपलसा
अमेरिकी साइंस फिक्शन सुपर हीरो ड्रामा फिल्म पावर रेंजर्स २४ मार्च को रिलीज़ होगी। पावर रेंजर्स के प्रशंसकों में फिल्म के प्रति बेहद उत्सुकता है। अक्टूबर में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था । दर्शकों में फिल्म के करैक्टर, दृश्यों और एक्शन के फोटोज और विडिओज़ को देखने की चाहत है। ऐसे में फिल्म के एक करैक्टर रीटा रिपलसा का चित्र दर्शकों में चर्चित हो गया है। रीटा रिपलसा पॉवर रेंजर्स के कथानक में एक दुष्ट चरित्र है। रीटा की हमेशा कोशिश रहती है पॉवर रेंजर्स को परास्त कर दुनिया पर राज करने की। इस करैक्टर को एलिज़ाबेथ बैंक्स कर रही हैं। एलिज़ाबेथ बैंक्स ने स्पाइडर-मैन सीरीज की फिल्मों में बेटी ब्रांट का किरदार किया था। मशहूर हंगर गेम्स सीरीज की फिल्मों में उन्होंने इफ्फी ट्रिंकेट का किरदार भी किया है। फिल्म के कथानक के अनुसार एलिज़ाबेथ का रीटा रिपलसा का करैक्टर ब्रायन क्रेन्स्टन के करैक्टर ज़ोर्डन के साथ फिल्म में दिलचस्प परिस्थितियां पैदा करेगा। पॉवर रेंजर्स का निर्देशन डीन इस्राएलिट कर रहे हैं।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 3 December 2016
अन्सिएंट फ्यूचर टाइटल से बनेगा जुरैसिक वर्ल्ड
जुरैसिक पार्क सीरीज में चौथी फिल्म जुरैसिक वर्ल्ड पिछले साल रिलीज़ हुई थी। जुरैसिक वर्ल्ड १५० मिलियन डॉलर के बजट से बनी फिल्म थी। लेकिन फिल्म न वर्ल्डवाइड लागत से कई गुना ज़्यादा यानि १.६७० बिलियन डॉलर का बिज़नस किया था। इस प्रकार से जुरैसिक पार्क फ्रैंचाइज़ी, जो १४ साल पहले अतीत के पन्नों में समेत दी गई थी, पुनर्जीवित हो गई। जुरैसिक पार्क सीरीज की चौथी फिल्म जुरैसिक वर्ल्ड ट्राइलॉजी की पहली फिल्म थी। फिल्म का निर्देशन कॉलिन ट्रेवोरॉ ने किया था। जुरैसिक वर्ल्ड की सीक्वल फिल्म को वर्किंग टाइटल अन्सिएंट फ्यूचर के साथ फिल्माया जायेगा। इस फिल्म का निर्देशन जुआन एंटोनियो बयोना करेंगे। यूनिवर्सल स्टूडियोज की इस फिल्म को जुरैसिक पार्क ५ टाइटल से भी जाना जायेगा। अन्सिएंट फ्यूचर की कास्ट अभी तय नहीं है। जुरैसिक वर्ल्ड के क्रिस प्राट और ब्रायस डलास होवार्ड को पहले ही साइन कर लिया गया था। लेकिन, सूत्र बताते हैं कि बीड़ी वोंग डॉक्टर हेनरी वु के किरदार में वापसी करेंगे । डायरेक्टर बयोना की इस साल रिलीज़ फिल्म द मॉन्स्टर कॉल्स को इस साल के अवार्ड्स सीजन की पसंदीदा फिल्म बताया जा रहा है।
Labels:
Chris Pratt,
Hollywood,
Juan Antonio Bayona
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
हमलोग जिन को सेक्सुअलाइज़ करना नहीं चाहते- फ़ेलिसिटी जोंस
रोग वन में जिन अर्सो के अपने किरदार और फिल्म में काम करने के अनुभवों के बारे में बताइये !
मैंने हमेशा से नारीवादी रही हूँ। मैं अपनी फिल्मों में सम्पूर्ण नारी चरित्र की छानबीन करती रही हूँ। मैंने कभी नारी का संरक्षण करने की कोशिश नहीं की। ख़ास तौर पर जिन को लेकर। यह मेरे लिए विरला अवसर था, एक ऎसी औरत के किरदार को करने का जो केवल अपने रोमांटिक संबंधों के बारे में नहीं सोचती।
मैंने हमेशा से नारीवादी रही हूँ। मैं अपनी फिल्मों में सम्पूर्ण नारी चरित्र की छानबीन करती रही हूँ। मैंने कभी नारी का संरक्षण करने की कोशिश नहीं की। ख़ास तौर पर जिन को लेकर। यह मेरे लिए विरला अवसर था, एक ऎसी औरत के किरदार को करने का जो केवल अपने रोमांटिक संबंधों के बारे में नहीं सोचती।
मेरी माँ साठ के दशक की हैं। वह विज्ञापन के काम से जुडी हुई थी। सत्तर के दशक में महिला उद्धार का दौर चला। मेरी माँ कुछ उसी प्रकार की है कि तुम अपनी खूबसूरती से पहचाने नहीं जा रहे। तुम्हारी पहचान तुम कौन हो और तुम क्या करते हो है ?
इस सन्दर्भ में जिन को थोड़ा विस्तार से बताएं ?
फिल्म से जुड़ा हर कोई व्यक्ति ऐसा करैक्टर नहीं बनाना चाहता था, जो वस्तुनिष्ठता रखता हो। हम जिन को सेक्सुअलाइज़ करना नहीं चाहते थे। उस नारी या पुरुष के दायरे में नहीं बांधना चाहते थे। आपको फिल्म में जिन की बांह तक नज़र नहीं आयेगी। शारीरिक सुडौलता उसकी प्राथमिकता नहीं। वह सर्वाइवर है। उसे अपना मिशन पूरा करना है।
लाइक क्रेजी में आपके साथ सह नायिका जेनिफर लॉरेंस इक्वल पे फॉर इक्वल वर्क की वकालत करती हैं। आपका क्या कहना है ?
लाइक क्रेजी में आपके साथ सह नायिका जेनिफर लॉरेंस इक्वल पे फॉर इक्वल वर्क की वकालत करती हैं। आपका क्या कहना है ?
दुनिया की सभी औरते चाहती हैं कि उन्हें पुरुषों के सामान ही फीस दी जाये। मैं इसकी समर्थक हूँ। मैंने रोग वन का प्रमोशन करते समय समान काम के लिए समान भुगतान की वकालत की थी। मैं महत्वपूर्ण समझती हूँ कि इस बारे में खामोश न रहा जाये।
Labels:
Felicity Jones,
Hollywood,
साक्षात्कार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
समुद्र के किनारे की मल्लिका बॉलीवुड एक्ट्रेस !
९ दिसम्बर को रिलीज़ होने जा रही यशराज बैनर की फिल्म बेफिक्रे में निर्देशक आदित्य चोपड़ा की अब तक की फिल्मों से बिलकुल अलग सेक्सी दृश्यों की भरमार है। रणवीर सिंह लगभग हर सीन में वाणी कपूर के साथ किसिंग और स्मूचिंग करते दिखाई दे रहे हैं। वाणी कपूर का अंदाज़ भी बड़ा बेफिक्र है। वह छोटे कपड़ों में नज़र आती हैं। पेरिस के समुद्र के किनारे वह टू पीस बिकिनी में इठलाती और रिझाती दिखाई पड़ती हैं। पेरिस के 'सी बीच' पर वाणी कपूर की बिकिनी बॉडी देख कर सवाल पैदा होता है कि क्या वाणी कपूर सचमुच ऎसी 'बीच बॉडी' वाली एक्ट्रेस हैं कि समुद्र का रोमांस गहरा जाये ?
'बीच बॉडी' वाली शर्लीन, मलाइका और नेहा
कोई एक्ट्रेस हिट है या फ्लॉप है, मायने नहीं रखता। बीच बॉडी का पैमाना हिट या फ्लॉप फ़िल्में नहीं। ज़रूरी नहीं कि कोई हिट एक्ट्रेस जलपरी जैसी नज़र आये। यह भी ज़रूरी नहीं कि हर बीच बॉडी वाली एक्ट्रेस हिंदी फिल्मों की नायिका हो और सफलता उसके कदमों को चूमती हो। बीच बॉडी को ऎसी क़द्र की दरकार भी नहीं।
ऎसी तमाम एक्ट्रेस हैं जो संतुलित देह रखती हो, उन पर बिकिनी बेहद फबती हो, वह समुद्र के किनारे खडी
होती हों, तो समुद्र में ज्वार आ जाता हो, लेकिन हिंदी फ़िल्में उन्हें नकार चुकती हैं। प्लेबॉय की न्यूड गर्ल
शर्लीन चोपड़ा ऐसा उदाहरण हैं। वह हॉलीवुड की फिल्म कामसूत्र ३ड़ी की नायिका इसीलिए बन पाती हैं कि नकी देह कामुक है। यही शर्लीन चोपड़ा ने २००५ में टाइमपास फिल्म में समुद्र के किनारे अपनी बीच बॉडी का प्रदर्शन किया था। उनके संतुलित नितम्ब पर्याप्त उत्तेजक थे। यह सिलसिला दोस्ती : फ्रेंड्स फॉरएवर, जवानी दीवानी, नॉटी बॉय, आदि फिल्मों तक चला। पर बीच बॉडी के बावजूद शर्लीन चोपड़ा सफल नहीं हो सकी। आकर्षक नितंबों के लिहाज़ से हिंदी फिल्मों की आइटम गर्ल मलाइका अरोड़ा खान भी पीछे नहीं। ध्यान रहे कि मलाइका अरोड़ा किसी भी फिल्म में सोलो नायिका नहीं बनी। चल छइयां छइयां से लेकर मुन्नी बदनाम हुई तक मलाइका अरोड़ा की शोहरत आइटम गर्ल की है। वह उत्तेजक आइटम गर्ल हैं, क्योंकि
उनकी बॉडी ख़ास तौर पर नितम्ब आकर्षक और उत्तेजक हैं। जब वह इन्हें थिरकाती हैं, दर्शक निहाल हो जाते हैं। ज़ाहिर है कि सुडौल शरीर यानि बिकिनी बॉडी के बावजूद शर्लीन चोपड़ा और मलाइका अरोड़ा खान को हिंदी फिल्मों की नायिका बनाने में सफलता नहीं मिली। कुछ ऐसा ही नेहा धूपिया के बारे में भी कहा जा सकता है। हालाँकि पूर्व मिस इंडिया नेहा धूपिया ने अपनी पहली हिंदी फिल्म क़यामत : सिटी अंडर थ्रेट में जेम्स बांड फिल्म की उर्सुला एंड्रेस की तरह टू पीस बिकिनी में समुद्र से निकल कर अपनी बीच बॉडी एक्ट्रेस होने का सबूत दिया था। उन्हें सेक्सी फिल्म जूली से पहचान मिली। लेकिन, तीन दर्जन से ज़्यादा फिल्मों के बावजूद वह हिंदी फिल्मों की नायिका के बतौर स्थापित नहीं हो पाई।
बीच, बिकिनी और बीच बॉडी की 'धूम'
यशराज बैनर ने जब संजय गढवी को निर्देशन की कमान सौंप कर धूम (२००४) निर्माण किया था, तब उन्हें खुद भी अपनी फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर ऎसी धूम मचाने का एहसास नहीं था कि धूम सीरीज का सिलसिला चल निकलेगा और सीरीज की फिल्मों में हृथिक रोशन, ऐश्वर्या राय बच्चन, बिपाशा बासु, आमिर खान और कैटरिना कैफ जैसे बॉलीवुड सितारे काम करने के लिए बेकरार नज़र आएंगे। अभिषेक बच्चन और
उदय चोपड़ा के साथ पहली धूम के बुरे नायक जॉन अब्राहम थे। तेज़ रफ़्तार बाइक का जलवा था। लेकिन, समुद्र में नहाती एशा देओल के बिकिनी सीन ने धूम मचा दी थी। लेकिन, धूम से एशा देओल बीच बेब साबित नहीं होती थी। दर्शकों में बिकिनी पहने एशा को देखने की उत्तेजना देओल खानदान की रोकटोक के किस्से के कारण ज़्यादा थी । मगर चोपड़ाओं को धूम सीरीज बाकी फिल्मों के लिए बिकिनी फार्मूला मिल चूका था। ज़रुरत बिकिनी बेब्स की थी। धूम २ में हृथिक रोशन, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा के साथ ऐश्वर्या राय
बच्चन और बिपाशा बासु (दोहरी भूमिका में) जैसी बीच बॉडी गर्ल्स को लिया गया। बिपाशा बासु तो दक्षिण अफ्रीकी समुद्र में आग लगा रही थी। यह सिलसिला धूम ३ में कैटरिना कैफ तक चल निकला। ऐश्वर्या राय बच्चन मिस वर्ल्ड रही हैं। इस प्रतियोगिता में एक प्रतियोगिता समुद्र के किनारे की बिकिनी में भी होती है। लेकिन, बिकिनी, बीच और बीच बॉडी के लिहाज़ से बिपाशा बासु का उपयोग किया गया था। मॉडल होने के कारण बिपाशा बासु और कैटरिना कैफ के शरीर को भी बीच बॉडी होना ही चाहिए था।
चोपड़ा और बीच बॉडी के जौहर
चोपड़ाओं और करण जौहर की फिल्मों का फॉर्मेट ऐसा होता है कि उनकी फिल्मों की नायिका को हॉट दिखने के लिए बिकिनी पहनना लाजिमी हो जाता है। समुद्र किनारे के दृश्य इफरात में होते हैं। ऐसे दृश्यों के लिए बीच बॉडी ज़रूरी है। करण जौहर ने अपनी फिल्म दोस्ताना में प्रियंका चोपड़ा को देसी गर्ल बना दिया। वह मिस वर्ल्ड होने के नाते परफेक्ट बॉडी शेप वाली एक्ट्रेस हैं। उन पर समुद्र के किनारे, टू-पीस बिकिनी में सीन फिल्माना दर्शकों को आकर्षित करने वाला होता है। प्रियंका चोपड़ा ने अपनी तमाम फिल्मों और यहाँ तक कि म्यूजिक वीडियो में भी अपने परफेक्ट बीच बॉडी का प्रदर्शन किया था। सीरियल क़्वान्टिको में समुद्र के किनारे बिकिनी पहन कर घूमने वाली प्रियंका चोपड़ा के हॉलीवुड फिल्म बेवॉच में भी समुद्र के
किनारे बिकिनी वाले दृश्य दिखाई दे सकते हैं। देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की मौजूदगी में भी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को एक गीत शटअप एंड बाउंस के लिए लिया गया था। इस गीत में समुद्र के किनारे टू पीस बिकिनी में शिल्पा शेट्टी परफेक्ट बीच बॉडी गर्ल लग रही थी। यशराज बैनर की विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित फिल्म टशन के लिए तो करीना कपूर ने खुद को साइज जीरो का बना लिया। ताकि, उनकी बॉडी परफेक्ट बीच बॉडी बन सके और वह बिकिनी पहन सकें। इसके लिए करीना कपूर ने खुद के वजन को काफी घटाया और डाइट प्लान कर संतुलित बनाया।
बीच बॉडी की हसीनाएं
आकर्षक नितम्ब और उतार चढ़ाव वाले शरीर के लिहाज़ से हिंदी फ़िल्में मालामाल हैं। दीपिका पादुकोण को कभी भी बिकिनी पहना कर समुद्र के किनारे घुमाया जा सकता है। वह अपनी बचना ऐ हसीनों, हाउसफुल, देसी बॉयज, कॉकटेल, रेस २ आदि कई फिल्मों में समुद्र के किनारे लेट, बैठ या टहल कर अपनी बीच बॉडी का
प्रदर्शन कर चुकी है। हॉलीवुड फिल्म ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज में उन्होंने जम कर अपने बिकिनी से झांकते नितंबों का प्रदर्शन किया है। इलियाना डिक्रुज़, जैक्विलिन फ़र्नान्डिस, नर्गिस फाखरी, डायना पेंटी, आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर, अदिति राव हैदरी, आदि हिंदी फिल्म अभिनेत्रियों ने रूपहले परदे पर कभी न कभी अपनी सुती हुई देह का प्रदर्शन किया है। हालाँकि, फिल्म बागी में समुद्र के बीच टू पीस बिकिनी में श्रद्धा कपूर और समुद्र के रेतीले किनारे पर टू पीस बिकिनी में टहलती आलिया भट्ट की चर्चा हुई। लेकिन, इन दोनों ही अभिनेत्रियों को बीच बॉडी वाली हसीनाएं नहीं कहा जा सकता। इस लिहाज़ से इन पर नर्गिस फाखरी भी भारी हैं। हालाँकि, नर्गिस उतनी सफल नहीं हैं।
क्या क्या न सहे हमने सितम बीच बॉडी की खातिर
क़्वान्टिको और बेवॉच की प्रियंका चोपड़ा से पूछिए तो वह बताएंगी कि वह जन्मजात बीच गर्ल हैं। उनकी बॉडी का ढांचा ही ऐसा बना हुआ है कि वह बिकिनी पहन कर बेहद सेक्सी लगती हैं। लेकिन, यही बात दूसरी अभिनेत्रियों के लिए नहीं कही जा सकती। शर्लीन चोपड़ा के नितम्ब बेहद आकर्षक है। वह फोटो सेशन में
खुद को उन मुद्राओं में पेश करती हैं कि चर्चा में आ जाती हैं। बिपाशा बासु और शिल्पा शेट्टी को सेहत बनाने का नशा है। बिपाशा बासु ने खुद के शरीर को इतना आकर्षक बना लिया है कि लोगों में इसका राज जानने की उत्सुकता रहती हैं। उनकी फिटनेस डीवीडी को काफी पसंद किया गया है। शिल्पा शेट्टी योग से खुद को फिट
रखती हैं। वह बाबा रामदेव की चेली हैं। उनकी भी डीवीडी जारी की जा चुकी है। नेहा धूपिया की अवार्ड्स समारोह में पूछ उनकी फिल्मों से नहीं, बल्कि आकर्षक नितंबों के कारण होती है। खबर तो यह भी है कि उन्होंने अपने नितम्बो का बीमा करा रखा है। कैटरिना कैफ और दीपिका पादुकोण नियमित जिम जा कर खुद को फिट रखती हैं। यह सभी अभिनेत्रियां डाइट प्लान करती हैं। उनकी अनुशासित ज़िन्दगी उन्हें समुद्र की रेत पर निखरता मोती बनाती हैं।
राजेंद्र कांडपाल
'बीच बॉडी' वाली शर्लीन, मलाइका और नेहा
कोई एक्ट्रेस हिट है या फ्लॉप है, मायने नहीं रखता। बीच बॉडी का पैमाना हिट या फ्लॉप फ़िल्में नहीं। ज़रूरी नहीं कि कोई हिट एक्ट्रेस जलपरी जैसी नज़र आये। यह भी ज़रूरी नहीं कि हर बीच बॉडी वाली एक्ट्रेस हिंदी फिल्मों की नायिका हो और सफलता उसके कदमों को चूमती हो। बीच बॉडी को ऎसी क़द्र की दरकार भी नहीं।
शर्लीन चोपड़ा ऐसा उदाहरण हैं। वह हॉलीवुड की फिल्म कामसूत्र ३ड़ी की नायिका इसीलिए बन पाती हैं कि नकी देह कामुक है। यही शर्लीन चोपड़ा ने २००५ में टाइमपास फिल्म में समुद्र के किनारे अपनी बीच बॉडी का प्रदर्शन किया था। उनके संतुलित नितम्ब पर्याप्त उत्तेजक थे। यह सिलसिला दोस्ती : फ्रेंड्स फॉरएवर, जवानी दीवानी, नॉटी बॉय, आदि फिल्मों तक चला। पर बीच बॉडी के बावजूद शर्लीन चोपड़ा सफल नहीं हो सकी। आकर्षक नितंबों के लिहाज़ से हिंदी फिल्मों की आइटम गर्ल मलाइका अरोड़ा खान भी पीछे नहीं। ध्यान रहे कि मलाइका अरोड़ा किसी भी फिल्म में सोलो नायिका नहीं बनी। चल छइयां छइयां से लेकर मुन्नी बदनाम हुई तक मलाइका अरोड़ा की शोहरत आइटम गर्ल की है। वह उत्तेजक आइटम गर्ल हैं, क्योंकि
उनकी बॉडी ख़ास तौर पर नितम्ब आकर्षक और उत्तेजक हैं। जब वह इन्हें थिरकाती हैं, दर्शक निहाल हो जाते हैं। ज़ाहिर है कि सुडौल शरीर यानि बिकिनी बॉडी के बावजूद शर्लीन चोपड़ा और मलाइका अरोड़ा खान को हिंदी फिल्मों की नायिका बनाने में सफलता नहीं मिली। कुछ ऐसा ही नेहा धूपिया के बारे में भी कहा जा सकता है। हालाँकि पूर्व मिस इंडिया नेहा धूपिया ने अपनी पहली हिंदी फिल्म क़यामत : सिटी अंडर थ्रेट में जेम्स बांड फिल्म की उर्सुला एंड्रेस की तरह टू पीस बिकिनी में समुद्र से निकल कर अपनी बीच बॉडी एक्ट्रेस होने का सबूत दिया था। उन्हें सेक्सी फिल्म जूली से पहचान मिली। लेकिन, तीन दर्जन से ज़्यादा फिल्मों के बावजूद वह हिंदी फिल्मों की नायिका के बतौर स्थापित नहीं हो पाई।
बीच, बिकिनी और बीच बॉडी की 'धूम'
यशराज बैनर ने जब संजय गढवी को निर्देशन की कमान सौंप कर धूम (२००४) निर्माण किया था, तब उन्हें खुद भी अपनी फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर ऎसी धूम मचाने का एहसास नहीं था कि धूम सीरीज का सिलसिला चल निकलेगा और सीरीज की फिल्मों में हृथिक रोशन, ऐश्वर्या राय बच्चन, बिपाशा बासु, आमिर खान और कैटरिना कैफ जैसे बॉलीवुड सितारे काम करने के लिए बेकरार नज़र आएंगे। अभिषेक बच्चन और
उदय चोपड़ा के साथ पहली धूम के बुरे नायक जॉन अब्राहम थे। तेज़ रफ़्तार बाइक का जलवा था। लेकिन, समुद्र में नहाती एशा देओल के बिकिनी सीन ने धूम मचा दी थी। लेकिन, धूम से एशा देओल बीच बेब साबित नहीं होती थी। दर्शकों में बिकिनी पहने एशा को देखने की उत्तेजना देओल खानदान की रोकटोक के किस्से के कारण ज़्यादा थी । मगर चोपड़ाओं को धूम सीरीज बाकी फिल्मों के लिए बिकिनी फार्मूला मिल चूका था। ज़रुरत बिकिनी बेब्स की थी। धूम २ में हृथिक रोशन, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा के साथ ऐश्वर्या राय
बच्चन और बिपाशा बासु (दोहरी भूमिका में) जैसी बीच बॉडी गर्ल्स को लिया गया। बिपाशा बासु तो दक्षिण अफ्रीकी समुद्र में आग लगा रही थी। यह सिलसिला धूम ३ में कैटरिना कैफ तक चल निकला। ऐश्वर्या राय बच्चन मिस वर्ल्ड रही हैं। इस प्रतियोगिता में एक प्रतियोगिता समुद्र के किनारे की बिकिनी में भी होती है। लेकिन, बिकिनी, बीच और बीच बॉडी के लिहाज़ से बिपाशा बासु का उपयोग किया गया था। मॉडल होने के कारण बिपाशा बासु और कैटरिना कैफ के शरीर को भी बीच बॉडी होना ही चाहिए था।
चोपड़ा और बीच बॉडी के जौहर
चोपड़ाओं और करण जौहर की फिल्मों का फॉर्मेट ऐसा होता है कि उनकी फिल्मों की नायिका को हॉट दिखने के लिए बिकिनी पहनना लाजिमी हो जाता है। समुद्र किनारे के दृश्य इफरात में होते हैं। ऐसे दृश्यों के लिए बीच बॉडी ज़रूरी है। करण जौहर ने अपनी फिल्म दोस्ताना में प्रियंका चोपड़ा को देसी गर्ल बना दिया। वह मिस वर्ल्ड होने के नाते परफेक्ट बॉडी शेप वाली एक्ट्रेस हैं। उन पर समुद्र के किनारे, टू-पीस बिकिनी में सीन फिल्माना दर्शकों को आकर्षित करने वाला होता है। प्रियंका चोपड़ा ने अपनी तमाम फिल्मों और यहाँ तक कि म्यूजिक वीडियो में भी अपने परफेक्ट बीच बॉडी का प्रदर्शन किया था। सीरियल क़्वान्टिको में समुद्र के किनारे बिकिनी पहन कर घूमने वाली प्रियंका चोपड़ा के हॉलीवुड फिल्म बेवॉच में भी समुद्र के
किनारे बिकिनी वाले दृश्य दिखाई दे सकते हैं। देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की मौजूदगी में भी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को एक गीत शटअप एंड बाउंस के लिए लिया गया था। इस गीत में समुद्र के किनारे टू पीस बिकिनी में शिल्पा शेट्टी परफेक्ट बीच बॉडी गर्ल लग रही थी। यशराज बैनर की विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित फिल्म टशन के लिए तो करीना कपूर ने खुद को साइज जीरो का बना लिया। ताकि, उनकी बॉडी परफेक्ट बीच बॉडी बन सके और वह बिकिनी पहन सकें। इसके लिए करीना कपूर ने खुद के वजन को काफी घटाया और डाइट प्लान कर संतुलित बनाया।
बीच बॉडी की हसीनाएं
आकर्षक नितम्ब और उतार चढ़ाव वाले शरीर के लिहाज़ से हिंदी फ़िल्में मालामाल हैं। दीपिका पादुकोण को कभी भी बिकिनी पहना कर समुद्र के किनारे घुमाया जा सकता है। वह अपनी बचना ऐ हसीनों, हाउसफुल, देसी बॉयज, कॉकटेल, रेस २ आदि कई फिल्मों में समुद्र के किनारे लेट, बैठ या टहल कर अपनी बीच बॉडी का
प्रदर्शन कर चुकी है। हॉलीवुड फिल्म ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज में उन्होंने जम कर अपने बिकिनी से झांकते नितंबों का प्रदर्शन किया है। इलियाना डिक्रुज़, जैक्विलिन फ़र्नान्डिस, नर्गिस फाखरी, डायना पेंटी, आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर, अदिति राव हैदरी, आदि हिंदी फिल्म अभिनेत्रियों ने रूपहले परदे पर कभी न कभी अपनी सुती हुई देह का प्रदर्शन किया है। हालाँकि, फिल्म बागी में समुद्र के बीच टू पीस बिकिनी में श्रद्धा कपूर और समुद्र के रेतीले किनारे पर टू पीस बिकिनी में टहलती आलिया भट्ट की चर्चा हुई। लेकिन, इन दोनों ही अभिनेत्रियों को बीच बॉडी वाली हसीनाएं नहीं कहा जा सकता। इस लिहाज़ से इन पर नर्गिस फाखरी भी भारी हैं। हालाँकि, नर्गिस उतनी सफल नहीं हैं।
क्या क्या न सहे हमने सितम बीच बॉडी की खातिर
क़्वान्टिको और बेवॉच की प्रियंका चोपड़ा से पूछिए तो वह बताएंगी कि वह जन्मजात बीच गर्ल हैं। उनकी बॉडी का ढांचा ही ऐसा बना हुआ है कि वह बिकिनी पहन कर बेहद सेक्सी लगती हैं। लेकिन, यही बात दूसरी अभिनेत्रियों के लिए नहीं कही जा सकती। शर्लीन चोपड़ा के नितम्ब बेहद आकर्षक है। वह फोटो सेशन में
खुद को उन मुद्राओं में पेश करती हैं कि चर्चा में आ जाती हैं। बिपाशा बासु और शिल्पा शेट्टी को सेहत बनाने का नशा है। बिपाशा बासु ने खुद के शरीर को इतना आकर्षक बना लिया है कि लोगों में इसका राज जानने की उत्सुकता रहती हैं। उनकी फिटनेस डीवीडी को काफी पसंद किया गया है। शिल्पा शेट्टी योग से खुद को फिट
रखती हैं। वह बाबा रामदेव की चेली हैं। उनकी भी डीवीडी जारी की जा चुकी है। नेहा धूपिया की अवार्ड्स समारोह में पूछ उनकी फिल्मों से नहीं, बल्कि आकर्षक नितंबों के कारण होती है। खबर तो यह भी है कि उन्होंने अपने नितम्बो का बीमा करा रखा है। कैटरिना कैफ और दीपिका पादुकोण नियमित जिम जा कर खुद को फिट रखती हैं। यह सभी अभिनेत्रियां डाइट प्लान करती हैं। उनकी अनुशासित ज़िन्दगी उन्हें समुद्र की रेत पर निखरता मोती बनाती हैं।
राजेंद्र कांडपाल
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
रोमांटिक भी है यह विज्ञानं फंतासी पैसेंजर्स
अतंरिक्ष यान स्टारशिप एवलॉन अपनी १२० साल लंबी यात्रा पर सूदूर ग्रह होमस्टेड द्वितीय की ओर निकल पड़ा है। इस अंतरिक्ष यान में ५ हजार २५९ यात्री हैं। तभी इसके दो विश्राम कक्षों में गड़बड़ी पैदा हो जाती है। इसके परिणामस्वरूप दो हाइबरनेशन पॉड्स समय से पहले सक्रिय हो जाते हैं। इससे इनके सोये दो लोग जाग्रत अवस्था में अंतरिक्ष में फंस जाते हैं। जबकि अभी शिप की यात्रा ९० साल बाकी है। इस यान के जागे लोगों में न्यू यॉर्क सिटीहु की पत्रकार ऑरोरा डन (जेनिफर लॉरेंस) भी है, जो अंतरिक्ष की सैर की शौक़ीन हैं। जिम प्रेस्टन (क्रिस प्राट) डेनवर का एक मैकेनिकल इंजीनियर है। जो पृथ्वी छोड़ कर अंतरिक्ष में ही रहना चाहता है। इन दोनों को अनुभव होता है कि यान के स्लीप चैम्बर की खराबी इकलौती घटना नहीं। इस घटना के बाद अंतरिक्ष यान को परेशानियों का सामना करते रहना है। अब ऑरोरा और जिम इस गड़बड़ी की तह तक जाने को प्रयास करते हैं। इसमे कोई शक़ नहीं कि फिल्म के यह दो मुख्य चरित्र कठिनाइयों पर विजय पा लेंगे। लेकिन दिलचस्प होगा इन दोनों के बीच प्रेम को पनपते हुए देखना। जेनिफर लॉरेंस और क्रिस प्राट के साथ माइकल शीन, लॉरेंस फिशबर्न, एंडी गारश और ऑरोरा पेर्रीनिओ की मुख्य भूमिका वाली फिल्म पैसेंजर्स इस साल क्रिसमस वीकेंड पर २१ दिसम्बर को रिलीज़ होगी।
Labels:
Chris Pratt,
Hollywood,
Jeniffer Lawrence
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अलीबाबा के साथ स्टीवन स्पीएलबर्ग
चीन की इ-कॉमर्स दिग्गज कंपनी अलीबाबा की फिल्म निर्माण कंपनी अलीबाबा पिक्चर्स का स्टीवन स्पीलबर्ग की कंपनी एम्बलिन पार्टनर्स के साथ समझौता हो गया है। यह दोनों कंपनियां मिल कर फिल्म बनाया करेंगी। इनकी फिल्में केवल चीनी बाजार के लिए नहीं होंगी, बल्कि विश्व बाजार को ध्यान में रख कर भी बनाई जाएंगी। अलीबाबा पिक्चर्स को विकल्प रहेगा कि वह एम्बलिन पार्टनर्स के साथ वैश्विक भागीदारी करे। अलीबाबा से पहले स्टीवन स्पीलबर्ग की कंपनी का भारत की रिलायंस एंटरटेनमेंट, पार्टिसिपेंट मीडिया और एंटरटेनमेंट वन के साथ गठजोड़ पहले से ही बना हुआ है। चीन में विदेशी फ़िल्में सरकारी वितरण संस्था चाइना फिल्म ग्रुप या हुआक्सीअ डिस्ट्रीब्यूशन द्वारा रेवेन्यू शेयरिंग के आधार पर रिलीज़ की जाती हैं। अब वितरण और मर्चेंडाइजिंग में भागिदार होने के कारण अम्बलिंग पार्टनर्स के टाइटल आसानी से आगे किये जा सकते हैं। इसके अलावा अम्बलिन की फिल्मों को डिजिटल मार्केटिंग, ऑनलाइन टिकेटिंग सिनेमा सर्विस और इ-कॉमर्स में अलीबाबा का सपोर्ट मिल सकेगा।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 30 November 2016
सीरियल से क्यों गायब हो जाता है कोई चेहरा !
कभी किसी पॉपूलर सीरियल का कोई पॉपूलर चेहरा यकायक गायब हो जाता है या मार दिया जाता है। दर्शक बेचैन हो उठता है उसकी नामौजूदगी से। इधर कई पॉपुलर चेहरे टीवी सीरियल की कहानियों में मार दिए गए या कहीं बाहर चले गए। साथ निभाना साथियां में अहम् का किरदार निभाने वाले अभिनेता मोहम्मद नाज़िम और यह रिश्ता क्या कहलाता है में नैतिक का किरदार निभाने वाले करण मेहरा गायब कर दिए गए। यह दोनों पिछले ६-७ साल से अपने शो के पॉपुलर चेहरे थे। इस कड़ी में इश्क़ का रंग सफ़ेद की धानी ईशा सिंह और टशन ए इश्क़ कुंज सिद्धांत गुप्ता के नामों को भी शामिल किया जा सकता है। यह सितारे यकायक क्यों गायब हो गए टीवी स्क्रीन से ! बेशक, दूसरा अच्छा मौका ही पहला कारण था। हालाँकि, करण मेहरा जैसे एक्टर ने खुद के बीमार होने का हवाला देते हुए शो छोड़ा था। लेकिन आजकल वह बिग बॉस के घर के सदस्य बने नज़र आते हैं। आइये जाने ऐसे ही कुछ नामों और उनसे जुड़े चेहरों को।
डांस के लिए टशन ए इश्क़ छोड़ा सिद्धांत गुप्ता ने
सिद्धांत गुप्ता ने ज़ी टीवी के सीरियल टशन ए इश्क़ से ही टीवी डेब्यू किया था। इस सीरियल में उन्होंने कुञ्ज का किरदार किया था। दर्शकों ने ट्विंकल जास्मिन भसीन के साथ उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद भी किया था। लेकिन सिद्धांत की निगाहें पहले ही दिन से किसी अच्छे मौके की तलाश में थी। सिद्धांत अच्छे डांसर हैं। डांस उनका शौक है। इसलिए उन्हें जैसे ही झलक दिखला जा का ऑफर मिला, उन्होंने टशन ए इश्क़ छोड़ने में कोई देर नहीं की। उनई जगह नमन शॉ आ गए।
खराब स्वास्थ्य के बहाने
यह रिश्ता क्या कहलाता है के करण मेहरा ने कोई सात साल तक स्टार टीवी के इस सीरियल में नमन के रूप में एक पति, एक बेटे और एक पिता के भिन्न रूपों से दर्शकों को प्रभावित किया था। सीरियल की 'अक्षरा' हिना खान के साथ उनकी जोड़ी ने काफी अवार्ड्स जीते। इसके बावजूद करण मेहरा ने खराब स्वास्थ्य का बहाना बनाया। अपनी बीवी से इमोशनल पत्र लिखवाए और एक दिन वह सीरियल छोड़ कर चल दिए। हालाँकि प्रोड्यूसर उन्हें बनाये रहना चाहते थे। टीवी पर नदारदगी के कुछ समय बाद करण मेहरा बिग बॉस सीजन १० में नज़र आने लगे। उनकी जगह विशाल सिंह ने ले ली। भाबी जी घर पर है में भाभी जी के रूप में मशहूर शिल्पा शिंदे को शोहरत रास नहीं आई। वह अपने सीरियल के निर्माताओं से अधिक मानदेय की मांग करने लगी। उन्होंने परेशान किये जाने का आरोप भी लगाया। यह मामला सिने एंड टेलीविज़न आर्टिस्ट्स एसोसिएशन के पास भी पहुंचा। एसोसिएशन ने प्रोड्यूसर के पक्ष में फैसला दिया। परंतु शिल्पा शिंदे बिमारी के बहाने भाबी जी घर पर हैं के सेट पर नहीं पहुंची। निर्माताओं के उन्हें कानूनी नोटिस का भी कोई नतीजा नहीं निकाला। बाद में शिल्पा की जगह शुभांगी अत्रे आ गई। अब यह बात दीगर है कि कानूनी लफड़े को भांप कर शिल्पा को द कपिल शर्मा शो में भी जगह नहीं मिली।
फिल्मों के लिए सीरियल छोड़ा
सिद्धांत गुप्ता ने ज़ी टीवी के सीरियल टशन ए इश्क़ से ही टीवी डेब्यू किया था। इस सीरियल में उन्होंने कुञ्ज का किरदार किया था। दर्शकों ने ट्विंकल जास्मिन भसीन के साथ उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद भी किया था। लेकिन सिद्धांत की निगाहें पहले ही दिन से किसी अच्छे मौके की तलाश में थी। सिद्धांत अच्छे डांसर हैं। डांस उनका शौक है। इसलिए उन्हें जैसे ही झलक दिखला जा का ऑफर मिला, उन्होंने टशन ए इश्क़ छोड़ने में कोई देर नहीं की। उनई जगह नमन शॉ आ गए।
खराब स्वास्थ्य के बहाने
यह रिश्ता क्या कहलाता है के करण मेहरा ने कोई सात साल तक स्टार टीवी के इस सीरियल में नमन के रूप में एक पति, एक बेटे और एक पिता के भिन्न रूपों से दर्शकों को प्रभावित किया था। सीरियल की 'अक्षरा' हिना खान के साथ उनकी जोड़ी ने काफी अवार्ड्स जीते। इसके बावजूद करण मेहरा ने खराब स्वास्थ्य का बहाना बनाया। अपनी बीवी से इमोशनल पत्र लिखवाए और एक दिन वह सीरियल छोड़ कर चल दिए। हालाँकि प्रोड्यूसर उन्हें बनाये रहना चाहते थे। टीवी पर नदारदगी के कुछ समय बाद करण मेहरा बिग बॉस सीजन १० में नज़र आने लगे। उनकी जगह विशाल सिंह ने ले ली। भाबी जी घर पर है में भाभी जी के रूप में मशहूर शिल्पा शिंदे को शोहरत रास नहीं आई। वह अपने सीरियल के निर्माताओं से अधिक मानदेय की मांग करने लगी। उन्होंने परेशान किये जाने का आरोप भी लगाया। यह मामला सिने एंड टेलीविज़न आर्टिस्ट्स एसोसिएशन के पास भी पहुंचा। एसोसिएशन ने प्रोड्यूसर के पक्ष में फैसला दिया। परंतु शिल्पा शिंदे बिमारी के बहाने भाबी जी घर पर हैं के सेट पर नहीं पहुंची। निर्माताओं के उन्हें कानूनी नोटिस का भी कोई नतीजा नहीं निकाला। बाद में शिल्पा की जगह शुभांगी अत्रे आ गई। अब यह बात दीगर है कि कानूनी लफड़े को भांप कर शिल्पा को द कपिल शर्मा शो में भी जगह नहीं मिली।
फिल्मों के लिए सीरियल छोड़ा
कभी कोई कलाकार फिल्म करने के लालच में आ कर अपने पॉपुलर सीरियल को छोड़ देता है। ससुराल सिमर का की अविका गोर ने दक्षिण की फिल्मों के लिए सीरियल छोड़ दिया। सीरियल बालिका बधु की बाल कलाकार आनंदी के बतौर ख्यात अविका गोर को सीरियल ससुराल सिमर का की रोली के तौर पर भी काफी शोहरत मिली। इसी के नतीजे पर उन्हें दक्षिण की फिल्मों के प्रस्ताव भी मिलने लगे। दक्षिण की फिल्मों में पैसों के मोह ने अविका को सीरियल से सोचा समझा ब्रेक लेने को मज़बूर कर दिया। उनकी जगह मानसी श्रीवास्तव आ गई। अविका के अलावा देवों के देव महादेव में पार्वती का किरदार करने वाली सोनारिका भदौरिया ने भी दक्षिण की फिल्मों के लिए अपने मशहूर सीरियल देवों के देव महादेव को छोड़ दिया। इसके लिए सोनारिका ने खूब पापड़ बेले। पुरस्कार समारोहों में अंग प्रदर्शक पोशाकें पहन कर खुद को पार्वती के लिए अयोग्य जताने की कोशिश की। सोनारिका की दक्षिण के बाद एक हिंदी हॉरर फिल्म साँसे द लास्ट ब्रेथ २५ नवम्बर को रिलीज़ होने जा रही है। अविका की तरह मोहम्मद नाज़िम ने भी पंजाबी फिल्म बिग डैडी के लिए सीरियल साथ निभाना साथिया के अहम के अहम् किरदार को भी अहमियत नहीं दी। बाद में उन्होंने इस सीरियल में वापसी की। चूंकि, उनके अहम् के किरदार को मार दिया गया था। इसलिये नाज़िम को जग्गी के किरदार में वापसी मिली।
माँ नहीं बनना चाहती थी
कुछ कलाकार माता पिता का ऑन स्क्रीन किरदार नहीं करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने अपने पॉपुलर सीरियल के पॉपुलर किरदार को छोड़ने में देर नहीं की। एक विधवा धानी के किरदार में सीरियल इश्क़ का रंग सफ़ेद की ईशा सिंह ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी। धनी घर के विप्लव की इस गरीब विधवा से शादी की कहानी में पांच साल की छलांग आई थी। धानी और विप्लव माता-पिता बन गए हैं। ईशा सिंह को माँ बनना रास नहीं आया। क्योंकि वह अभी सिर्फ १८ साल की हैं। इसलिए ईशा सिंह ने लोकप्रियता के बावजूद इश्क़ का रंग सफ़ेद को अलविदा कह दिया। अब धानी के किरदार में संजीदा शेख नज़र आ रही हैं। जबकि ईशा सिंह एक था राजा एक थी रानी के दूसरे सीजन में दृष्टि धामी के रानी गायत्री के किरदार को कर रही हैं।
एक था राजा एक थी रानी की दृष्टि धामी- दृष्टि धामी को एक था राजा एक थी रानी छोड़ना सीरियल के लिहाज़ से ठीक नहीं रहा। एक था राजा एक थी रानी में ट्विस्ट एंड टर्न की भरमार थी। इसके बावजूद सीरियल दर्शकों को बहुत आकर्षित नहीं कर पा रहा था। सीरियल में दृष्टि धामी रानी गायत्री का किरदार कर रही थी। मेकर्स ने सीरियल को बचाने के ख्याल से इसमे लीप डाली। गायत्री को अब माँ बन जाना है। दृष्टि धामी को इतनी जल्दी माँ बनाना पसंद नहीं आया। उन्होंने सीरियल को अलविदा कह दिया। सीरियल निर्माताओं ने दृष्टि के हीरो सिद्धांत कार्णिक के किरदार को भी ख़तम कर दिया। एक नई कहानी के साथ सीरियल को सीजन २ में शुरू किया गया। इसी सीजन में रानी गायत्री के किरदार में ईशा सिंह आ गई। दृष्टि धामी को आजकल परदेस में है मेरा दिल में नैना बत्रा के किरदार में देखा जा सकता है।
याद आते हैं टीवी सीरियलो के कई पॉपुलर चेहरे, जिन्होंने सीरियलो के अपने चरित्र की सफलता को अपनी सफलता समझ कर नखरे दिखाने शुरू किये थे। इनमे क्योंकि सास भी कभी बहु थी के अमर उपाध्याय ख़ास उल्लेखनीय हैं। उन्होंने तुलसी विरानी के किरदार के इर्द गिर्द घूमते इस सीरियल में अपने मिहिर विरानी के किरदार की सफलता को अपनी सफलता समझने की भयंकर भूल की थी। वह फिल्म का हीरो बनाने के सपने बांधने लगे। फिल्म मिली भी श्याम रामसे निर्देशित हॉरर फिल्म धुंध द फोग में वह अदिति गोवत्रीकर के नायक थे। फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई। अमर उपाध्याय के सर से फिल्मों का नशा उत्तर गया। शायद इसीलिए साथ निभाना साथिया के मोहम्मद नाज़िम ने अपनी गलती कासुधार कर लिया। वह पंजाबी फिल्म बिग डैडी के हीरो बनाने के लिए साथ निभाना साथिया के अहम् के किरदार को छोड़ कर चले गए थे। उन्होंने बिग डैडी की शूटिंग के बाद सीरियल में वापसी की कोशिश की। लेकिन उस समय तक अहम् के किरदार की मौत हो चुकी थी। नाज़िम को जग्गी के नए किरदार में ही वापस लिया गया। लेकिन उनमे अब वह बात नज़र नहीं आती।
माँ नहीं बनना चाहती थी
कुछ कलाकार माता पिता का ऑन स्क्रीन किरदार नहीं करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने अपने पॉपुलर सीरियल के पॉपुलर किरदार को छोड़ने में देर नहीं की। एक विधवा धानी के किरदार में सीरियल इश्क़ का रंग सफ़ेद की ईशा सिंह ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी। धनी घर के विप्लव की इस गरीब विधवा से शादी की कहानी में पांच साल की छलांग आई थी। धानी और विप्लव माता-पिता बन गए हैं। ईशा सिंह को माँ बनना रास नहीं आया। क्योंकि वह अभी सिर्फ १८ साल की हैं। इसलिए ईशा सिंह ने लोकप्रियता के बावजूद इश्क़ का रंग सफ़ेद को अलविदा कह दिया। अब धानी के किरदार में संजीदा शेख नज़र आ रही हैं। जबकि ईशा सिंह एक था राजा एक थी रानी के दूसरे सीजन में दृष्टि धामी के रानी गायत्री के किरदार को कर रही हैं।
एक था राजा एक थी रानी की दृष्टि धामी- दृष्टि धामी को एक था राजा एक थी रानी छोड़ना सीरियल के लिहाज़ से ठीक नहीं रहा। एक था राजा एक थी रानी में ट्विस्ट एंड टर्न की भरमार थी। इसके बावजूद सीरियल दर्शकों को बहुत आकर्षित नहीं कर पा रहा था। सीरियल में दृष्टि धामी रानी गायत्री का किरदार कर रही थी। मेकर्स ने सीरियल को बचाने के ख्याल से इसमे लीप डाली। गायत्री को अब माँ बन जाना है। दृष्टि धामी को इतनी जल्दी माँ बनाना पसंद नहीं आया। उन्होंने सीरियल को अलविदा कह दिया। सीरियल निर्माताओं ने दृष्टि के हीरो सिद्धांत कार्णिक के किरदार को भी ख़तम कर दिया। एक नई कहानी के साथ सीरियल को सीजन २ में शुरू किया गया। इसी सीजन में रानी गायत्री के किरदार में ईशा सिंह आ गई। दृष्टि धामी को आजकल परदेस में है मेरा दिल में नैना बत्रा के किरदार में देखा जा सकता है।
याद आते हैं टीवी सीरियलो के कई पॉपुलर चेहरे, जिन्होंने सीरियलो के अपने चरित्र की सफलता को अपनी सफलता समझ कर नखरे दिखाने शुरू किये थे। इनमे क्योंकि सास भी कभी बहु थी के अमर उपाध्याय ख़ास उल्लेखनीय हैं। उन्होंने तुलसी विरानी के किरदार के इर्द गिर्द घूमते इस सीरियल में अपने मिहिर विरानी के किरदार की सफलता को अपनी सफलता समझने की भयंकर भूल की थी। वह फिल्म का हीरो बनाने के सपने बांधने लगे। फिल्म मिली भी श्याम रामसे निर्देशित हॉरर फिल्म धुंध द फोग में वह अदिति गोवत्रीकर के नायक थे। फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई। अमर उपाध्याय के सर से फिल्मों का नशा उत्तर गया। शायद इसीलिए साथ निभाना साथिया के मोहम्मद नाज़िम ने अपनी गलती कासुधार कर लिया। वह पंजाबी फिल्म बिग डैडी के हीरो बनाने के लिए साथ निभाना साथिया के अहम् के किरदार को छोड़ कर चले गए थे। उन्होंने बिग डैडी की शूटिंग के बाद सीरियल में वापसी की कोशिश की। लेकिन उस समय तक अहम् के किरदार की मौत हो चुकी थी। नाज़िम को जग्गी के नए किरदार में ही वापस लिया गया। लेकिन उनमे अब वह बात नज़र नहीं आती।
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 28 November 2016
Radhika Apte relives real life ordeals with clip leaks for a new film
The actress battled leaks of sexual content from her films when clips from Madly and Parched made their way to the internet. Last year pictures of a woman in the shower had started doing the rounds. But at that time Radhika decided to take matters into her hands and had posted a stern message on social media which read, “You guys! If you're going to get someone to pass off as naked me, she needs to look a lot more like me.“ Now, for the twist in the tale... In a case of real meets reel, the actress is shown as a victim of a leaked shower clip in her upcoming film Bombairiya in which she plays a publicist named Meghna.Filmmaker Michael E Ward confirms the news, saying, “Yes, we do have such a scene in our film which was shot around the same time when a clip from Anurag Kashyap's film, Madly, was leaked. For a while we were afraid that we may have to change our script as Radhika who was really upset about the real leak might be uncomfortable shooting it. But she's a brave girl and bounced back strongly and agreed to do the scenes. Her character is a film publicist whose phone is snatched on the street. She chases after the thief frantically because there's a an MMS in it of her in the shower after a Holi blast which she knows could be embarrassing to her as well as the Bollywood actor she works with.“
Michael is quick to add that they weren't trying to cash in on Radhika's real life controversies, “The scene was always a part of the script and Radhika understood that.We are definitely not exploiting what happened to her earlier,“ he asserts.
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 27 November 2016
कभी अमिताभ बच्चन थे जेपी दत्ता के 'बंधुआ'
ज्योति प्रकाश दत्ता, जिन्हें हिंदी फिल्म दर्शक जेपी दत्ता के नाम से अधिक जानते हैं, ने अभिषेक बच्चन और करीना कपूर का खुद द्वारा निर्देशित फिल्म रिफ्यूजी से हिंदी फिल्म डेब्यू करवाया था। दत्ता ने अभिषेक बच्चन को लेकर एल ओ सी कारगिल और उमराव जान जैसी फ़िल्में भी बनाई। जेपी दत्ता ने गुलामी, यतीम, बँटवारा,हथियार, क्षत्रिय और बॉर्डर जैसी फिल्मों का भी निर्माण किया। उन्होंने धर्मेन्द्र और मिथुन चक्रवर्ती के साथ गुलामी, सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्री के साथ यतीम, धर्मेन्द्र, विनोद खन्ना, मोहसिन खान, पूनम ढिल्लों और अमृता सिंह के साथ बंटवारा, धर्मेन्द्र, संजय दत्त, संगीता बिजलानी, ऋषि कपूर और आशा पारेख के साथ फिल्म हथियार, सुनील दत्त, विनोद खन्ना, धर्मेन्द्र और मिनाक्षी शेषाद्री के साथ फिल्म क्षत्रिय और सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, जैकी श्रॉफ, राखी, तब्बू और पूजा भट्ट के साथ फिल्म बॉर्डर का निर्माण किया. ध्यान से देखें तो जेपी ने अपने समय के तमाम बड़े अभिनेताओं के साथ फ़िल्में बनाई। इनमे अमिताभ बच्चन के सुपरस्टारडम के लिए खतरा विनोद खन्ना और धर्मेन्द्र के साथ कई फ़िल्में बनाई। उन्होंने खन्ना बाप बेटा विनोद और अक्षय तथा देओल बाप बेटा धर्मेन्द्र और सनी देओल को लेकर भी फ़िल्में बनाई. लेकिन, क्या कभी अभिषेक बच्चन के पापा अमिताभ बच्चन के साथ कोई फिल्म बनाई ? क्यों नहीं बनाई ? बताते चलें कि दत्ता और बच्चन अच्छे दोस्त हैं। तभी तो अमिताभ बच्चन अपने बेटे का फिल्म डेब्यू जेपी दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी के ज़रिये करवाने के लिए राजी हुए। तब अमिताभ बच्चन और जेपी दत्ता ने कोई फिल्म साथ क्यों नहीं की ? यहाँ आपको बता दें कि जेपी दत्ता ने १९८९ में अमिताभ बच्चन के साथ निर्माता एचए नाडियाडवाला की फिल्म बंधुआ की शुरुआत अमिताभ बच्चन के साथ की थी। इस फिल्म का कथानक बंधुआ मजदूरों पर केन्द्रित था। फिल्म में वहीदा रहमान और पूजा बेदी भी थे। लेकिन अमिताभ बच्चन के साथ यह फिल्म कभी उड़ान नहीं भर सकी। बाद में इस फिल्म को बिलकुल बंद कर दिया गया। यहाँ आपको बताते चलें कि निर्देशक जेपी दत्ता की पहली फिल्म सरहद (१९७६) थी। इस फिल्म में विनोद खन्ना, मिथुन चक्रवर्ती और बिंदिया गोस्वामी की मुख्य भूमिका थी। परन्तु, यह फिल्म कभी रिलीज़ नहीं हो सकी। इस प्रकार से दत्ता को बतौर निर्देशक अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नौ साल बाद फिल्म गुलामी से मिला। अलबत्ता जे पी दत्ता सरहद का शुक्रिया अदा कर सकते हैं कि उन्हें इसी फिल्म से अपनी भावी पत्नी बिंदिया गोस्वामी मिली।
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 19 November 2016
घोस्ट इन द शैल में स्कारलेट जॉनसन
घोस्ट इन द शैल में स्कारलेट जॉनसन
सैनन माँगा सीरीज के बतौर प्रकाशित घोस्ट इन द शैल पर कई टीवी फ़िल्में और एनीमेशन सीरीज बनाई जा चुकी हैं। इस सीरीज की रचना मसामुने शिरोव ने की थी। इस जापानी सीरीज पर फिल्म का निर्देशन रूपर्ट सैंडर्स कर रहे हैं। रूपर्ट ने शॉर्ट फिल्मों के अलावा २०१२ में रिलीज़ एक्शन एडवेंचर फिल्म स्नो वाइट एंड द हंट्समैन का निर्देशन किया है। घोस्ट इन द शैल विज्ञान फंतासी फिल्म है, जिसकी कहानी काल्पनिक इलीट टास्क फाॅर्स सेक्शन ९ की स्पेशल ऑप्स मेजर, जो एक मानव और साईबोर्ग हाइब्रिड है, की अपराधियों और उग्रवादियों के खतरनाक गिरोहों का विनाश करने के लिए अपनी टीम का नेतृत्व करने की है। इनके निशाने पर द लाफिंग मैन है, जिसने हंका रोबोटिक्स की तमाम टेक्नोलॉजी को ख़त्म कर दिया है । घोस्ट इन द शैल में मेजर का किरदार अभिनेत्री स्कारलेट जोहांसन कर रही हैं। उनके विश्वस्त साथी बतौ का किरदार पिलौ एस्बैक कर रहे हैं। इसके अलावा जूलिएट बिनोशे, ताकेशी कितानो, माइकल पिट और काओरी मोमोई भी महत्वपूर्ण किरदार कर रहे हैं। घोस्ट इन द शैल अगले साल ३१ मार्च को प्रदर्शित हो रही है।
सैनन माँगा सीरीज के बतौर प्रकाशित घोस्ट इन द शैल पर कई टीवी फ़िल्में और एनीमेशन सीरीज बनाई जा चुकी हैं। इस सीरीज की रचना मसामुने शिरोव ने की थी। इस जापानी सीरीज पर फिल्म का निर्देशन रूपर्ट सैंडर्स कर रहे हैं। रूपर्ट ने शॉर्ट फिल्मों के अलावा २०१२ में रिलीज़ एक्शन एडवेंचर फिल्म स्नो वाइट एंड द हंट्समैन का निर्देशन किया है। घोस्ट इन द शैल विज्ञान फंतासी फिल्म है, जिसकी कहानी काल्पनिक इलीट टास्क फाॅर्स सेक्शन ९ की स्पेशल ऑप्स मेजर, जो एक मानव और साईबोर्ग हाइब्रिड है, की अपराधियों और उग्रवादियों के खतरनाक गिरोहों का विनाश करने के लिए अपनी टीम का नेतृत्व करने की है। इनके निशाने पर द लाफिंग मैन है, जिसने हंका रोबोटिक्स की तमाम टेक्नोलॉजी को ख़त्म कर दिया है । घोस्ट इन द शैल में मेजर का किरदार अभिनेत्री स्कारलेट जोहांसन कर रही हैं। उनके विश्वस्त साथी बतौ का किरदार पिलौ एस्बैक कर रहे हैं। इसके अलावा जूलिएट बिनोशे, ताकेशी कितानो, माइकल पिट और काओरी मोमोई भी महत्वपूर्ण किरदार कर रहे हैं। घोस्ट इन द शैल अगले साल ३१ मार्च को प्रदर्शित हो रही है।
Labels:
Hollywood,
Scarlett Johansson
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'बर्डमैन' माइकल कीटन बनेंगे वल्चर
'बर्डमैन' माइकल कीटन बनेंगे वल्चर
लम्बे समय से यह अफवाहे शक्ल ले रही थी कि मार्वल स्टूडियोज की फिल्म स्पाइडर-मैन: होमकमिंग में बर्डमैन माइकल कीटन वल्चर का किरदार करेंगे। माइकल कीटन ने २०१४ में रिलीज़ बर्डमैन में एक बूढ़े हो चुके एक्टर का किरदार किया था, जो बर्डमैन का चोला पहन कर लोगों का मनोरंजन करता है । इस रोल के लिए उन्होंने गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीता था और ऑस्कर में नॉमिनेशन मिला था। माइकल कीटन के वल्चर को फिल्म के कांसेप्ट आर्ट में जगह मिली थी। लेकिन, माइकल का वल्चर बनना अब जा कर तय हो पाया है। वल्चर के पंखों वाला बुरा किरदार है। इस प्रकार से माइकल कीटन स्पाइडर-मैन टॉम हॉलैंड के अपोजिट विलेन का किरदार करेंगे। ७ जुलाई २०१७ को रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म में कुछ दूसरे सुपर हीरो भी स्पाइडर-मैन के साथ नज़र आएंगे। इनमे आयरन मैन (रॉबर्ट डाउनी जूनियर), शॉकर (बोकीम वुडबाइन) और टिंकेरर (माइकल चेर्नस) उल्लेखनीय हैं। फिल्म के निर्देशक जॉन वॉट्स (क्लाउन और कॉप कार) हैं।
लम्बे समय से यह अफवाहे शक्ल ले रही थी कि मार्वल स्टूडियोज की फिल्म स्पाइडर-मैन: होमकमिंग में बर्डमैन माइकल कीटन वल्चर का किरदार करेंगे। माइकल कीटन ने २०१४ में रिलीज़ बर्डमैन में एक बूढ़े हो चुके एक्टर का किरदार किया था, जो बर्डमैन का चोला पहन कर लोगों का मनोरंजन करता है । इस रोल के लिए उन्होंने गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीता था और ऑस्कर में नॉमिनेशन मिला था। माइकल कीटन के वल्चर को फिल्म के कांसेप्ट आर्ट में जगह मिली थी। लेकिन, माइकल का वल्चर बनना अब जा कर तय हो पाया है। वल्चर के पंखों वाला बुरा किरदार है। इस प्रकार से माइकल कीटन स्पाइडर-मैन टॉम हॉलैंड के अपोजिट विलेन का किरदार करेंगे। ७ जुलाई २०१७ को रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म में कुछ दूसरे सुपर हीरो भी स्पाइडर-मैन के साथ नज़र आएंगे। इनमे आयरन मैन (रॉबर्ट डाउनी जूनियर), शॉकर (बोकीम वुडबाइन) और टिंकेरर (माइकल चेर्नस) उल्लेखनीय हैं। फिल्म के निर्देशक जॉन वॉट्स (क्लाउन और कॉप कार) हैं।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)