अभिनेता दिलजीत सिंह
आगामी पंजाबी फिल्म में पहली एक सरदार सुपर हीरो का किरदार निभा रहे हैं। हाल ही में रिलीज़ फ़िल्म का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर ट्रेंड
होने लगा । फ़िल्म का दूसरा
पोस्टर कैनेडा के डिफेंस मिनिस्टर सज्जन सिंह ने जारी किया। उन्होंने फिल्म के इस पोस्टर पर हस्ताक्षर किये। उन्होंने फ़िल्म के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा, "मेरे लिए यह बढ़िया मौका था, इतने फेमस और विनम्र दिलजीत से मिलने का। उनका विजन युथ के बारे बहुत अच्छा है। मुझे आज मौका मिला कि में उनकी आगामी फ़िल्म सुपर सिंह का पोस्टर लॉन्च करने का। मैं फ़िल्म के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूँ ।" सज्जन सिंह ने दिलजीत
को सम्मनित बेज भी भेट किया।" एकता कपूर के
बालाजी मोशन पिचर्स तथा अनुराग सिंह और पवन गिल की ब्रैट फिल्म्स निर्मित "सुपर सिंह" १६ जून २०१७ को
वर्ल्डवाइड रिलीज होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 23 April 2017
कैनेडा के डिफेंस मिनिस्टर हरजीत सिंह सज्जन से मिले सुपर सिंह एक्टर दिलजीत दोसांझ
Labels:
Poster,
पंजाबी फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 22 April 2017
राजकुमार राव बने ३२४ साल के बूढ़े
पिछले दिनों जारी राब्ता का ट्रेलर कहानी के लिहाज़ से उत्सुकता जगाने वाला है। यह फिल्म प्रेम त्रिकोण है। इस फिल्म में पिछला जन्म भी है। ट्रेलर से कहीं न कहीं इसकी झलक मिल जाती है। लेकिन, सबसे ज़्यादा चौंकाता है एक बूढ़ा व्यक्ति। दो युद्धरत गुटों के बीच इस बूढ़े की एक झलक ही देखने को मिलती है। यह बूढ़ा एक ३२४ साल का आदमी है। इस व्यक्ति का सम्बन्ध चार सौ साल पहले की कहानी से है। यह व्यक्ति कौन है, इसका खुलासा तो अभी नहीं हुआ है। लेकिन, यह पता चला है कि यह बूढ़ा चेहरा शाहिद, हमारी अधूरी कहानी, सिटीलाइट्स, ट्रैप्ड, आदि जैसी फिल्मों के नायक राजकुमार राव का है। राजकुमार राव को यह चेहरा दिया है लॉस एंजेल्स से ख़ास तौर पर बुलाई गई हॉलीवुड की टीम ने। इसके लिए राजकुमार राव को ज़ूबी जोहल की टीम के साथ हर दिन ५ से ६ घंटों तक प्रोस्थेटिक मेकअप करवाने के लिए बैठना पड़ा। इतना ही नहीं राव ने अपने शारीरिक हावभाव और आवाज़ के उतार चढ़ाव में भी बड़ा परिवर्तन किया है। चूंकि, यह करैक्टर प्राचीनतम है, इसलिए राजकुमार ने ढेरों मालाएं, कठोर और चूड़ियां आदि पहनी हैं। फिल्म के डायरेक्टर दिनेश विजन कहते हैं, "यह बहुत कठिन काम था। राजकुमार ने बड़े धैर्यपूर्वक इसे करवाया। प्रोस्थेटिक मेकअप से वह इतने बदल गए हैं कि लोग पहचान नहीं पाते।" वैसे बताते चलें कि सुशांत सिंह राजपूत, कृति सैनन और जिम सरभ की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में राजकुमार राव ने इतनी मेहनत दोस्ताना भूमिका के लिए की है। राब्ता ९ जून को रिलीज़ हो रही है।
Labels:
Rajkumar Rao,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 21 April 2017
अगले साल रिलीज़ होगी खलनायक अक्षय कुमार वाली फिल्म २.०
अक्षय कुमार की खल भूमिका वाली, साउथ सुपर स्टार रजनीकांत की फिल्म २.० अब अगले साल जनवरी के आखिर में रिलीज़ होगी . रजनीकांत, ऐश्वर्या राय बच्चन और डैनी डैंगजोप्पा अभिनीत रोबोट (२०१०) की इस सीक्वल फिल्म को पहले दिवाली २०१७ वीकेंड पर रिलीज़ होना था. उस समय इस फिल्म का मुकाबला अजय देवगन और रोहित शेट्टी की एक्शन कॉमेडी फिल्म गोलमाल अगेन और आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार से हो रहा था. लेकिन, अब यह फिल्म वीएफएक्स का काफी काम बाकी रह जाने के कारण अगले साल २५ जनवरी २०१८ यानि गणतंत्र दिवस वीकेंड पर रिलीज़ होगी. यहाँ दिलचस्प तथ्य यह है कि २५ जनवरी २०१८ को ओमंग कुमार की पहली हीरो ओरिएंटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म फाइव रिलीज़ हो रही है . इस फिल्म में अक्षय कुमार ही मुख्य भूमिका में थी. फिल्म में अक्षय कुमार की पांच भूमिकाएं थी. लेकिन, तारीखों के चलते अक्षय कुमार ने यह फिल्म छोड़ दी. अगले साल २६ जनवरी को सुशांत सिंह राजपूत, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और आर माधवन की ड्रामा फिल्म चंदा मामा दूर के तथा नीरज पाण्डेय की एक्शन ड्रामा फिल्म ऐयारी रिलीज़ हो रही है. ऐयारी में मनोज बाजपेई और सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनय कर रहे हैं. नीरज पाण्डेय अक्षय कुमार के साथ दो फिल्मों बेबी और स्पेशल २६ का निर्माण कर चुके हैं. नीरज पाण्डेय की अक्षय कुमार के साथ दो फ़िल्में टॉयलेट एक प्रेमकथा और क्रैक इसी साल रिलीज़ हो रही हैं.
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
शेम टू मैड मैक्स : गुंडा कॉपी
नीचे दो दृश्य चित्र हैं. एक चित्र को तो आप अच्छी तरह से पहचान गए होंगे, ख़ास तौर पर हॉलीवुड फिल्मों के दर्शक तो पहचान ही गए होंगे कि एक चित्र निर्देशक जॉर्ज मिलर की फिल्म मैड मैक्स : फ्यूरी रोड का है, जो २०१५ में रिलीज़ हुई थी. दूसरे चित्र के बारे में बता देते हैं कि यह दृश्य चित्र निर्देशक कांतिलाल शाह की फिल्म गुंडा का है. १९९८ में रिलीज़ इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती की मुख्य भूमिका थी.
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
एमएसजी की नई फिल्म ‘जट्टू इंजीनियर’ का पहला पोस्टर जारी
एमएसजी सीरीज की
फिल्म ‘हिंद का नापाक को जवाब’
की सुपर कामयाबी के बाद सिरसा डेरा सच्चा सौदा
प्रमुख रॉक स्टार बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह इंसां अब एक और नए अंदाज में नजर
आएंगे। जी हां, केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन और अशिक्षा का
अंधेरा दूर करने के लिए संत राम रहीम कॉमेडी फिल्म ‘जट्टू इंजीनियर’ बना रहे हैं, जिसका फस्र्ट पोस्टर
उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर जारी किया है। बता दें कि 19 मई को रिलीज होने
जा रही यह एक कॉमेडी फिल्म है। इसके जरियेे गुरमीत राम रहीम का मकसद इस समाज को
सुधारना है। इसके लिए वह कुछ भी करने को तैयार हैं। एमएसजी सीरीज की पिछली फिल्मों
की तरह इस फिल्म का भी पिता-पुत्री की जोड़ी, यानी संत राम रहीम गुरमीत सिंह इंसां और
हनीप्रीत इंसां ने डायरेक्शन किया है। ‘जट्टू इंजीनियर’ भेल ही एक काॅमेडी
फिल्म है, लेकिन इसमें हास्य-व्यंग्य एवं संवेदना के जरिये सामाजिक संदेश देने
की कोशिश की होगी।
‘जट्टू इंजीनियर’ की कहानी एक ऐसे गांव की पृष्ठभूमि पर
आधारित है, जो कि काफी पिछड़ा है। वहां स्कूल तो है, लेकिन अध्यापक नहीं। गांव में अशिक्षा के
साथ बेरोजगारी और नशे का बोलबाला है। इस गांव के बाशिंदे आलसी होने के साथ-साथ
नशेड़ी भी हैं, जिससे गांव में गंदगी का भ्ी अंबार है। फिल्म के
मुख्य हीरो डॉ. एमएसजी एक जट्टू इंजीनियर, यानी एक राजपूत टीचर की भूमिका में नजर
आएंगे। फिल्म में दिखाया जाएगा कि वह किस तरह से इस गांव के स्कूल में आकर
ग्रामीणों को सुधारते हैं। कहा जाता है कि फिल्म की कुछ स्टोरी रियल है, उस पर ही पूरा
ताना-बनाना बुना गया है। स्वच्छ कॉमेडी के साथ-साथ यह फिल्म उनकी पहले की फिल्मों
की भांति ही समाज को अनेक संदेश भी देगी। इस फिल्म में दो से तीन गाने होंगे।
फिल्म की शूटिंग मात्र 15 दिन के अंदर पूरी कर ली जाएगी। अधिकतर शूटिंग
सिरसा, तो कुछ दृश्य बाहर भी फिल्माए जाएंगे। फिल्म में हिंदी, पंजाबी, मारवाड़ी व यूपी की
भाषा का इस्तेमाल भी किया जाएगा।
इतना
ही नहीं, इसके
साथ ही एमएसजी सीरीज की स्पोट्र्स पर आधारित एक और फिल्म ‘एमएसजी
आॅनलाइन गुरुकुल’ का भी
पोस्ट प्रोडक्शन का काम जारी है, जो इस साल के अंत तक रिलीज होगी। इस फिल्म में अभिनेता और निर्देशक के अलावा
संत गुरमीत राम रहीम कुल 43 अलग-अलग
अवतारों में भी नजर आएंगे, क्योंकि
इसकी स्क्रिप्ट राइटिंग, साॅन्ग
राइटिंग, सेट
डिजाइनिंग, आर्ट
डायरेक्शन, संपादन, कोरियोग्राफी
आदि की जिम्मेदारी भी उन्होंने खुद संभाली है।
Labels:
Poster
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 19 April 2017
इटली की इन तीन मशहूर पहाड़ी चोटियों पर होगी हान सोलो की शूटिंग
स्टार वार्स स्पेस फ्रैंचाइज़ी फिल्म के एक करैक्टर हान सोलो पर स्टार वार्स स्पिनऑफ फिल्म का निर्देशन फिल लॉर्ड और क्रिस्टोफर मिलर कर रहे हैं। इस फिल्म को स्टार वार्स करैक्टर संकलन के अंतर्गत बनाया जा रहा है। इस फिल्म का निर्माण लुकास फिल्म्स के द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म में युवा हान का किरदार अभिनेता अल्डेन एह्रेनरीच कर रहे हैं। इस फिल्म की कुछ शूटिंग इटली की लोकेशन पर होगी। लुकास फिल्म्स के ऐलान के अनुसार हान सोलो पर फिल्म की शूटिंग इटली में फुएरटेवेंटरुआ के अलावा इटली की मशहूर डोलोमीटस की तीन पहाड़ियों पर भी होगी। यह पहाड़ियां हाईकिंग और साइकिलिंग टूरिज्म के लिहाज़ से भी मशहूर हैं।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 16 April 2017
आज की ख़ास खबरें- १६ अप्रैल
१- अभिनेता राकुमार राव नेताजी सुभाषचंद्र बोस फिल्म के लिए गंजे होंगे. इस फिल्म में वह नेताजी का किरदार कर रहे हैं.
२- शाहरुख़ खान चाहते हैं कि उनकी बेटी सुहाना एसिड अटैक की शिकार महिलाओं की मदद के काम में हाथ बंटाएं.
३- अमिताभ बच्चन ने अक्षय कुमार और सोनम कपूर के साथ दिल्ली में फिल्म पैड मैन की शूटिंग शुरू की.
४- नौ साल पहले बाहुबली के कटप्पा सत्यराज द्वारा दिए गए विरोधी बयान के कारण कर्णाटक में फिल्म के कन्नड़ संस्करण की रिलीज़ का विरोध हो रहा है. जबकि, इस बीच सत्यराज की ३० फ़िल्में कर्णाटक में रिलीज़ हो चुकी है.
५- सेंसर बोर्ड ने रवीना टंडन की फिल्म मातृ को बलात्कार के दृश्य के कारण सर्टिफिकेट देने से मना किया. अब इस फिल्म का सोमवार को रिव्यु होगा.
६- शोले के अंग्रेजी रिव्यु में समीक्षक ने अमिताभ बच्चन का नाम नहीं लिखा था. उन्होंने इसके लिए धरम का दोस्त/को-किलर शब्दों का उपयोग किया था.
७- नागेश कुकनूर को वेब सीरीज द टेस्ट केस बनाने का विचार राष्ट्रपति प्रणव मुख़र्जी के उस बयान के बाद आया कि अब सेना की युद्धक भूमिका में औरतों को भी शामिल किया जायेगा .
८- दो जेम्स बांड फिल्मों लिव एंड लेट डाई (१९७३) और द मैन विथ द गोल्डन गन (१९७४) में लुसिआना के शेरिफ जे डब्ल्यू पेपर की हास्य भूमिका से मशहूर अभिनेता क्लिफ्टन जेम्स का ९६ साल की आयु में निधन. शोक संवेदनाएं.
९- हॉलीवुड के जीनियस चार्ली चैपलिन का जन्म १६ अप्रैल १८८९ को हुआ था.
१०- हैप्पी बर्थडे लारा दत्ता
११- फेट ऑफ़ द फ्युरिअस दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बनने जा रही है.
Labels:
आज जी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 15 April 2017
ऐतिहासिक किरदार में स्नेहा वाघ
मराठी थिएटर से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली स्नेहा वाघ ने अपने हिंदी टीवी सीरियल करियर की शुरुआत इमेजिन टीवी के शो ज्योति की केंद्रीय भूमिका से किया। उन्हें स्टार प्लस के सीरियल एक वीरा की अरदास वीरा में वीर और वीरा की माँ रतनजीत के किरदार से बड़ी पहचान मिली। उन्हें स्टार परिवार अवार्ड्स में फेवरिट माँ का अवार्ड मिला। अब वह एक बार फिर लाइफ ओके के ऐतिहासिक शो शेर ए पंजाब महाराजा रंजीत सिंह में रणजीत सिंह की माँ राज कौर का किरदार कर रही हैं। घरेलु परेशानियों के कारण सीरियलों से दूर हो जाने वाली स्नेहा दो साल बाद वापसी कर रही हैं।
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
आत्मरक्षा के गुर भी सिखाएंगी बिपाशा बासु
अभी तक फिटनेस का सन्देश देने वाली बिपाशा बासु अब आत्मरक्षा के गुर भी सिखाने जा रही हैं। वह अगले साल अपनी सेल्फ डिफेन्स अकादमी की स्थापना करेंगी। इस अकादमी में किकबॉक्सिंग, क्रव मागा और युद्ध की दूसरी शैलियां सिखाई जाएंगी। बिपाशा बासु के यह आत्मरक्षा केंद्र भारत में मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में स्थापित किये जायेंगे। इस अकादमी में १३ साल से ३० साल तक की युवा लड़कियों को प्रवेश दिया जायेगा। इससे अधिक उम्र के जिन महिलाओं और पुरुषों का स्वास्थ्य अच्छा होगा, उन्हें भी एडमिशन दिया जायेगा। अपनी इस अकादमी के बारे में बताते हुए बिपाशा बासु कहती हैं, "भारत में अपराध का आंकड़ा खतरनाक तरह से बढ़ रहा है। इसलिए आत्मरक्षा आज की ज़रुरत है। हम प्रारम्भ में एक हफ्ते का क्रैश कोर्स चलाएंगे। इसके बाद पूरे एक महीने का कोर्स चलाया जायेगा। बिपाशा बासु फिलहाल अपनी अकादमी के लिए प्रमाणित प्रशिक्षकों को जुटाने में व्यस्त हैं।
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
"रोमियो एन बुलेट" का संगीत जारी
प्रसिद्ध निर्माता के सी बोकाडिया के बेटे प्रमोद बोकाडिया ने ६ अप्रैल, २०१७ को फिल्म "रोमियो एन बुलेट" का संगीत और ट्रेलर रिलीज किया गया। इस मौके पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट, प्रोडक्शन टीम और कई मेहमान मौजूद थे। राजकुमार, विशाल पाटिल और आदित्य कुमार द्वारा लिखित, आदित्य कुमार द्वारा निर्देशित काशी-रिचर्ड और गुफी द्वारा संगीतबद्ध दीपक गिरि, अशोक गोस्वामी, भूपल सिंह और अतुल जैन द्वारा निर्मित फिल्म 'जय श्री राम क्रिएशन' के बैनर के तहत बनाई गई है। कैमरा अर्जुन राव, और शाज़ मीडिया एंटरटेनमेंट द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। फिल्म में प्रतिभाशाली अभिनेता विज भाटिया, ऋषि वर्मा, आराध्य तांग, कविता गर्ग और अन्य अभिनय कर रहे हैं।
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
तापसी पन्नू ने बैंकाक में छुट्टियाँ मनायीं
अपनी हालिया फिल्म 'नाम शबाना' में अविस्मरणीय अभिनय करने वाली तापसी पन्नू ने अपनी व्यस्तताओं को कुछ समय के लिए दरकिनार करते हुए बैंकाक के कोसा मुई में अपनी बहन शगुन पन्नू के जन्मदिन और 'नाम शबाना' की सफलता और पिंक को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलाने का जश्न मनाया। बॉलीवुड में 4 साल पूरे करने वाली तापसी पिछले कुछ समय से लगातार फिल्मों की शूटिंग और प्रमोशंस में व्यस्त थीं और उनके पास अपने लिए ज़रा भी समय नहीं बचता था इसलिए वह छुट्टी का मौका ढूंढ भी रही थीं। तापसी ने अपनी बहन और करीबी मित्र के साथ खूब मज़े किये और तापसी तथा शगुन, जिन्हें एडवेंचर स्पोर्ट्स काफी पसंद हैं, स्कूबा डाइविंग और जेट बोर्डिंग समेत कई चीज़ों का आनंद लिया। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें देखकर हम कह सकते हैं कि पन्नू बहनों ने मिलकर बहुत मज़े किये।इस छुट्टी के बाद तापसी पन्नू जुडवा २ की शूटिंग शुरू करने लन्दन चली जाएंगी ।
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
ऋतिक रोशन ने किया 'हृदयांतर' की रिलीज का ऐलान
'बॉलीवुड के ग्रीक
गॉड' अभिनेता ऋतिक रोशन ने सोशल
नेटवर्किंग साइट के ज़रिये फैशन डिज़ाइनर विक्रम फड़नवीस की फिल्म ‘हृदयांतर’ की रिलीज की तारिख (९ जून २०१७) का ऐलान किया। उन्होंने
लिखा, "जिस फिल्म का मैं
हिस्सा हूँ, उस फिल्म ‘हृदयांतर’ के रिलीज की तारीख का ऐलान करते हुए मुझे खुशी हो
रहीं हैं। मेरे दोस्त निर्देशक विक्रम फडनीस ने फिल्म हृदयांतर का निर्देशन किया
हैं।“ फिल्म हृदयांतर
परिवार और रिश्तों के बारे में बात करती है। अभी प्रियंका चोपड़ा की पारिवारिक इमोशनल ड्रामा फिल्म वेंटीलेटर को मिले राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ने हृदयांतर के फिल्मकारों का उत्साह बढ़ाया होगा। निर्देशक विक्रम
फडनीस कहते हैं, "मैं बहुत उत्साहित
हूं। मैं पिछले 3 सालों से इस फिल्म
पर काम कर रहा था और अब मेरी फिल्म ९ जून को सिनेमाघरों में दर्शकों तक पहुंच रही है। इसिलिए मैं उत्साहित होने के साथ चिंतित भी हूँ।"
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
दुनिया में छाया रहेगा बैटमैन
हॉलीवुड ने गॉथम के बैटमैन पर अब तक एक दर्जन फ़िल्में बनाई जा चुकी हैं। इसके बावजूद काले नकाबपोश के प्रति दर्शकों का क्रेज़ कम नहीं हुआ है। पिछली दो बैटमैन फिल्मों द डार्क नाइट राइजेज और बैटमैन वर्सेज सुपरमैन : डॉन ऑफ़ जस्टिस ने २५०-२५० बिलियन डॉलर का बिज़नेस किया। शायद इसे ही देखते हुए डीसी फिल्म्स और वार्नर ब्रदर्स ने कमर कस ली है। कोई चार नई फ़िल्में ब्रूस वेन उर्फ़ बैटमैन के इर्दगिर्द बुनी जा रही हैं। डिटेक्टिव कॉमिक्स यानि डीसी की इसके करैक्टरो पर लाइव एक्शन फिल्म बनाने वाली संस्था डीसी एक्सटेंडेड यूनिवर्स बैटमैन पर ज़्यादा ध्यान दे रहा है। डीसीईयू की पहली बैटमैन फिल्म मैन ऑफ़ स्टील २०१३ में रिलीज़ हुई थी। बाद में बैटमैन वर्सेज सुपरमैन: डॉन ऑफ़ जस्टिस में बैटमैन और सुपरमैन का टकराव देखा गया। इस साल नवंबर में रिलीज़ होने जा रही सुपर हीरोज फिल्म जस्टिस लीग में बैटमैन की पोशाक में बेन एफ्लेक पांच सुपर हीरो की टीम को लीड करते नज़र आएंगे। जून में रिलीज़ होने जा रही फिल्म वंडर वुमन में बैटमैन का कैमिया होने की खबर है। डायरेक्टर मैट रीव्स की फिल्म द बैटमैन में बेन एफ्लेक गॉथम के ब्रूस वेन या बैटमैन के चोले से निकलते और वापस जाते नज़र आएंगे। वार्नर ब्रदर्स का झुकाव बैटमैन की तरफ काफी ज़्यादा हैं। २०१९ में बैटमैन ८० साल का हो जायेगा। वार्नर ब्रदर्स इस मौके के लिए चार फ़िल्में लेकर आ रहा है, जो बैटमैन करैक्टर के साथ होंगी। गॉथम सिटी साईरंस वैलेंटाइन्स डे पर रिलीज़ होगी। मेमोरियल डे रिलीज़ फिल्म नाईटविंग होगी। अगस्त में बैटगर्ल रिलीज़ होगी तो नवंबर में द बैटमैन के रिलीज़ करने की योजना है। दो बैटमैन एनिमेटेड फ़िल्में भी रिलीज़ होंगी।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
क्या सारे रिकॉर्ड टूट जायेंगे ?
पिछले
कुछ हफ़्तों की सुस्ती से हॉलीवुड की फिल्मों का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
उबरने वाला है। बॉक्स ऑफिस पंडितों की
माने तो यह रफ़्तार भरने लगेगा। ऐसा होगा
फ़ास्ट एंड फ्यूरियस फ्रैंचाइज़ी की आठवीं फिल्म द फेट ऑफ़ द फ्यूरियस के कारण। १४ अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही इस हिट
फ्रैंचाइज़ी फिल्म को दुनिया के तमाम देशों के बॉक्स ऑफिस पर जैसी प्रतिक्रिया मिली
है, उससे लगता है कि यह फिल्म २०१७ की अभी तक की
सबसे बड़ी हिट फिल्म बन जाएगी। फ्रैंचाइज़ी
की पिछली फिल्म फ्यूरियस ७ लाइफटाइम ग्रॉस १.५ बिलियन डॉलर को भी पीछे छोड़
दे। ट्रेड पंडितों के अनुमानों के अनुसार
द फेट ऑफ़ फ्यूरियस की वीकेंड ओपनिंग कम से काम ३७५ मिलियन डॉलर की हो सकती
है। हो सकता है कि यह फिल्म ४४० मिलियन
डॉलर का वीकेंड निकाल ले जाए। २०१५ में
रिलीज़ फ्यूरियस ७ ने ३९७ मिलियन डॉलर की वीकेंड ओपनिंग की थी। अगर द फेट ऑफ़ द फ्यूरियस इस ओपनिंग को पार कर
ले जाती है तो वह यूनिवर्सल की बड़ा वीकेंड लेने वाली दूसरी फिल्म होगी। यूनिवर्सल पिक्चर्स की २०१५ में रिलीज़ फिल्म
जुरैसिक वर्ल्ड ने सबसे ज़्यादा ५२५ मिलियन डॉलर की वीकेंड ओपनिंग ली थी।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 12 April 2017
बेगम जान की बेगम और उनकी १० जानें
श्रीजीत मुख़र्जी की कहानी और कौसर मुनीर के साथ पटकथा पर १४ अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही फिल्म बेगम जान देश विभाजन के दौर में कलकत्ता के एक वैश्यालय की ११ वैश्याओं की कहानी है, जिनके कोठे को भारत और पाकिस्तान में विभाजित होना है। लखनऊ तथा दूसरे शहरों से लाई गई यह वैश्याएँ अपना कोठा बचाने के लिए बेगम जान के नेतृत्व में किस प्रकार संघर्ष करती हैं, बेगम जान का कथ्य इसी पर केन्द्रित है। इस फिल्म में विद्या बालन केन्द्रीय भूमिका में हैं। लेकिन, कहानी की दृष्टि से दूसरे किरदार भी काफी महत्वपूर्ण हैं। दिलचस्प तथ्य यह है कि इस फिल्म की ११ अभिनेत्रियों के लिए बेगम जान ख़ास है। इन अभिनेत्रियों को एक हिट फिल्म की दरकार है। यह फिल्म सफल होगी तो इन अभिनेत्रियों की ओर बॉलीवुड का ध्यान जायेगा। आइए जानते हैं इन अभिनेत्रियों के बारे में -
विद्या बालन- ज़ीटीवी के शो हम पांच (१९९५) की राधिका माथुर के किरदार से मशहूर विद्या बालन ने प्रदीप सरकार के निर्देशन में फिल्म परिणिता (२००५) की ललिता के किरदार से फिल्म डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद से विद्या बालन लगे रहो मुन्नाभाई, भूल भुलैया, गुरु और किस्मत कनेक्शन फिल्मों से दर्शकों को अपनी अभिनय प्रतिभा से परिचित कराती रही। लेकिन, उन्हें बॉक्स ऑफिस पर विश्वसनीय माना जाने लगा फिल्म पा, इश्क़िया, नो वन किल्ड जेसिका, डर्टी पिक्चर और कहानी से। यह फ़िल्में २०१० और २०१२ के बीच रिलीज़ हुई। मगर उसके बाद विद्या बालन की घनचक्कर, शादी के साइड इफेक्ट्स, बॉबी जासूस और हमारी अधूरी कहानी जैसी फ़िल्में असफल हो गई। अमिताभ बच्चन और नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के साथ फिल्म टी3एन और कहानी २ भी कुछ खास नहीं कर सकी। इसलिए विद्या बालन के लिए बेगम जान बेहद महत्वपूर्ण है। इस फिल्म की सफलता या असफलता का सीधा प्रभाव विद्या बालन पर पड़ेगा।
इला अरुण- विद्या बालन की बेगम जान के बाद फिल्म में अम्मा का किरदार ख़ास है। इस किरदार को वरिष्ठ अभिनेत्री और हरफनमौला प्रतिभा वाली अभिनेत्री इला अरुण कर रही हैं। बताते हैं कि इस किरदार के लिए इला अरुण का नाम विद्या बालन ने ही सुझाया था। बेगम जान को कहानी के लिहाज़ से मोटे तौर पर श्याम बेनेगल की फिल्म मंडी का रीमेक कहा जा सकता है। दिलचस्प तथ्य यह है कि इला अरुण का हिंदी फिल्म डेब्यू मंडी में छोटी भूमिका से ही हुआ था। वह कोई तीन साल बाद बड़े परदे पर नज़र आएंगी। उनकी शादी के साइड इफेक्ट्स (२०१४) विद्या बालन के साथ ही थी।
गौहर खान - एक्टिंग करियर के लिहाज़ से गौहर खान को टेलीविज़न पर रियलिटी शो और बड़े परदे पर कैमिया अपीयरेंस करने वाली गौहर कहा जा सकता है। उन्होंने ज़्यादातर हिंदी फिल्मों में छोटी भूमिकाएं ही की। उन्हें आइटम गर्ल कहना भी ठीक होगा। बेगम जान में वह रुबीना का किरदार कर रही हैं। सूत्र बताते हैं कि गौहर खान भी विद्या बालन का सुझाव हैं। गौहर खान को उम्मीद है कि दर्शक फिल्म में उनके काम को पसंद करेंगे। पल्लवी शारदा- फिल्म बेशरम में रणबीर कपूर की नायिका पल्लवी शारदा बेगम जान में गुलाबो का किरदार कर रही हैं। पल्लवी शारदा के लिए बेगम जान की सफलता बेहद ज़रूरी है। क्योंकि, वह अब तक हवाईजादा कोई आधा दर्जन असफल फिल्मों में अभिनय कर चुकी है। उन्हें वैसे ही फ़िल्में मिलना बंद हो गई हैं। बेगम जान के बाद उनके लिए सारे रास्ते बंद हो जाएँगे।
प्रियंका सेतिया - रंगमंच की कलाकार प्रियंका सेतिया की पिछली हिंदी फिल्म हवाईज़ादा थी। आयुष्मान खुराना अभिनीत इस फिल्म में प्रियंका ने पल्लवी शारदा के साथ स्क्रीन शेयर की थी। बेगम जान में पल्लवी शारदा और प्रियंका सेतिया फिर एक साथ होंगी। इस फिल्म में प्रियंका ने जमीला का किरदार किया है।
रिद्धिमा तिवारी- टीवी सीरियल दो दिल एक जान की रसिका और ससुराल गेंदा फूल की दिशा बेगम जान में अम्बा का किरदार कर रही हैं। आजकल उनका एक शो गुलाम लाइफ ओके पर दिखाया जा रहा है। इसमें वह वीर की बहन मालदेवाली का किरदार कर रही हैं।
फ़्लोरा सैनी- दर्शकों को याद होगी २००४ में रिलीज़ फिल्म लव इन नेपाल। इस फिल्म से गायक सोनू निगम डेब्यू कर रहे थे। फिल्म फ्लॉप हुई। इसके साथ ही फिल्म में उनकी नायिका फ़्लोरा सैनी भी फ्लॉप हो गई। तमिल और तेलुगु फिल्मों में आशा सैनी के नाम से सक्रिय फ़्लोरा सैनी ने हिंदी फिल्मों में छोटी मोटी भूमिकाएं ही की। अब वह बेगम जान की मैना के रूप में दर्शकों के सामने होंगी। क्या फ़्लोरा का मैना बन कर वनवास १४ साल बाद ख़त्म होगा ?
रविजा चौहान - हिमांचल की रविजा चौहान ने मिनी टीवी सीरीज में काम किया था। बेगम जान थिएटर से स्नातक रविजा की पहली फिल्म है। रविजा अभी सिर्फ २५ साल की हैं। इसलिये, बेगम जान की लता का उनका किरदार उन्हें दर्शकों की निगाह में चढ़ा सकता है।
पूनम राजपूत- बेगम जान के सबसे युवा किरदार रानी की अभिनेत्री पूनम राजपूत हिमाचल के कांगड़ा जिले के चढियार गांव से हैं। साधारण परिवार से पूनम को एक्टिंग का बचपन से ही शौक था। चंडीगढ़ से एमबीए करने के बाद पूनम ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। वह एक पंजाबी फिल्म व्हाट द जट्ट में नायिका का किरदार कर चुकी हैं।
मिष्टी चक्रवर्ती उर्फ़ मिष्टी - दर्शकों को याद होगी सुभाष है की फ्लॉप फिल्म कांची द अनब्रेकेबल (२०१४) की। इस फिल्म की कांची का किरदार मिष्टी चक्रवर्ती ने ही किया था। बांगला और दक्षिण की फिल्मों में सक्रिय मिष्टी ने ग्रेट ग्रैंड मस्ती में रेखा मीत मेहता की भूमिका की थी। बेगम जान उनकी तीसरी हिंदी फिल्म होगी। इस फिल्म में वह शबनम का किरदार कर रही हैं।
ग्रेसी गोस्वामी- बड़ोदा गुजरात की १३ साल की अभिनेत्री ग्रेसी गोस्वामी ने बालिका वधु जैसा सीरियल और कई रियलिटी शो किये हैं। बेगम जान में वह बाल वैश्या लाडली का किरदार कर रही हैं।
विद्या बालन- ज़ीटीवी के शो हम पांच (१९९५) की राधिका माथुर के किरदार से मशहूर विद्या बालन ने प्रदीप सरकार के निर्देशन में फिल्म परिणिता (२००५) की ललिता के किरदार से फिल्म डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद से विद्या बालन लगे रहो मुन्नाभाई, भूल भुलैया, गुरु और किस्मत कनेक्शन फिल्मों से दर्शकों को अपनी अभिनय प्रतिभा से परिचित कराती रही। लेकिन, उन्हें बॉक्स ऑफिस पर विश्वसनीय माना जाने लगा फिल्म पा, इश्क़िया, नो वन किल्ड जेसिका, डर्टी पिक्चर और कहानी से। यह फ़िल्में २०१० और २०१२ के बीच रिलीज़ हुई। मगर उसके बाद विद्या बालन की घनचक्कर, शादी के साइड इफेक्ट्स, बॉबी जासूस और हमारी अधूरी कहानी जैसी फ़िल्में असफल हो गई। अमिताभ बच्चन और नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के साथ फिल्म टी3एन और कहानी २ भी कुछ खास नहीं कर सकी। इसलिए विद्या बालन के लिए बेगम जान बेहद महत्वपूर्ण है। इस फिल्म की सफलता या असफलता का सीधा प्रभाव विद्या बालन पर पड़ेगा।
इला अरुण- विद्या बालन की बेगम जान के बाद फिल्म में अम्मा का किरदार ख़ास है। इस किरदार को वरिष्ठ अभिनेत्री और हरफनमौला प्रतिभा वाली अभिनेत्री इला अरुण कर रही हैं। बताते हैं कि इस किरदार के लिए इला अरुण का नाम विद्या बालन ने ही सुझाया था। बेगम जान को कहानी के लिहाज़ से मोटे तौर पर श्याम बेनेगल की फिल्म मंडी का रीमेक कहा जा सकता है। दिलचस्प तथ्य यह है कि इला अरुण का हिंदी फिल्म डेब्यू मंडी में छोटी भूमिका से ही हुआ था। वह कोई तीन साल बाद बड़े परदे पर नज़र आएंगी। उनकी शादी के साइड इफेक्ट्स (२०१४) विद्या बालन के साथ ही थी।
गौहर खान - एक्टिंग करियर के लिहाज़ से गौहर खान को टेलीविज़न पर रियलिटी शो और बड़े परदे पर कैमिया अपीयरेंस करने वाली गौहर कहा जा सकता है। उन्होंने ज़्यादातर हिंदी फिल्मों में छोटी भूमिकाएं ही की। उन्हें आइटम गर्ल कहना भी ठीक होगा। बेगम जान में वह रुबीना का किरदार कर रही हैं। सूत्र बताते हैं कि गौहर खान भी विद्या बालन का सुझाव हैं। गौहर खान को उम्मीद है कि दर्शक फिल्म में उनके काम को पसंद करेंगे। पल्लवी शारदा- फिल्म बेशरम में रणबीर कपूर की नायिका पल्लवी शारदा बेगम जान में गुलाबो का किरदार कर रही हैं। पल्लवी शारदा के लिए बेगम जान की सफलता बेहद ज़रूरी है। क्योंकि, वह अब तक हवाईजादा कोई आधा दर्जन असफल फिल्मों में अभिनय कर चुकी है। उन्हें वैसे ही फ़िल्में मिलना बंद हो गई हैं। बेगम जान के बाद उनके लिए सारे रास्ते बंद हो जाएँगे।
प्रियंका सेतिया - रंगमंच की कलाकार प्रियंका सेतिया की पिछली हिंदी फिल्म हवाईज़ादा थी। आयुष्मान खुराना अभिनीत इस फिल्म में प्रियंका ने पल्लवी शारदा के साथ स्क्रीन शेयर की थी। बेगम जान में पल्लवी शारदा और प्रियंका सेतिया फिर एक साथ होंगी। इस फिल्म में प्रियंका ने जमीला का किरदार किया है।
रिद्धिमा तिवारी- टीवी सीरियल दो दिल एक जान की रसिका और ससुराल गेंदा फूल की दिशा बेगम जान में अम्बा का किरदार कर रही हैं। आजकल उनका एक शो गुलाम लाइफ ओके पर दिखाया जा रहा है। इसमें वह वीर की बहन मालदेवाली का किरदार कर रही हैं।
फ़्लोरा सैनी- दर्शकों को याद होगी २००४ में रिलीज़ फिल्म लव इन नेपाल। इस फिल्म से गायक सोनू निगम डेब्यू कर रहे थे। फिल्म फ्लॉप हुई। इसके साथ ही फिल्म में उनकी नायिका फ़्लोरा सैनी भी फ्लॉप हो गई। तमिल और तेलुगु फिल्मों में आशा सैनी के नाम से सक्रिय फ़्लोरा सैनी ने हिंदी फिल्मों में छोटी मोटी भूमिकाएं ही की। अब वह बेगम जान की मैना के रूप में दर्शकों के सामने होंगी। क्या फ़्लोरा का मैना बन कर वनवास १४ साल बाद ख़त्म होगा ?
रविजा चौहान - हिमांचल की रविजा चौहान ने मिनी टीवी सीरीज में काम किया था। बेगम जान थिएटर से स्नातक रविजा की पहली फिल्म है। रविजा अभी सिर्फ २५ साल की हैं। इसलिये, बेगम जान की लता का उनका किरदार उन्हें दर्शकों की निगाह में चढ़ा सकता है।
पूनम राजपूत- बेगम जान के सबसे युवा किरदार रानी की अभिनेत्री पूनम राजपूत हिमाचल के कांगड़ा जिले के चढियार गांव से हैं। साधारण परिवार से पूनम को एक्टिंग का बचपन से ही शौक था। चंडीगढ़ से एमबीए करने के बाद पूनम ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। वह एक पंजाबी फिल्म व्हाट द जट्ट में नायिका का किरदार कर चुकी हैं।
मिष्टी चक्रवर्ती उर्फ़ मिष्टी - दर्शकों को याद होगी सुभाष है की फ्लॉप फिल्म कांची द अनब्रेकेबल (२०१४) की। इस फिल्म की कांची का किरदार मिष्टी चक्रवर्ती ने ही किया था। बांगला और दक्षिण की फिल्मों में सक्रिय मिष्टी ने ग्रेट ग्रैंड मस्ती में रेखा मीत मेहता की भूमिका की थी। बेगम जान उनकी तीसरी हिंदी फिल्म होगी। इस फिल्म में वह शबनम का किरदार कर रही हैं।
ग्रेसी गोस्वामी- बड़ोदा गुजरात की १३ साल की अभिनेत्री ग्रेसी गोस्वामी ने बालिका वधु जैसा सीरियल और कई रियलिटी शो किये हैं। बेगम जान में वह बाल वैश्या लाडली का किरदार कर रही हैं।
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बाहुबली ने पहना है आम्रपाली का कंठहार
दक्षिण भारत के महिष्मति राज्य की भव्यता और श्रेष्ठता की कहानी एस एस राजमौली की महान कृति बाहुबली २: द कॉन्क्लुजन भी अपनी भव्यता और श्रेष्ठता में पहले भाग बाहुबली : द बेगिनिंग से कमतर नहीं होगी। दर्शको को जितना बाहुबली १ के भव्य सेट्स और वीएफएक्स प्रभाव ने प्रभावित किया, उतना ही इसके कलाकारों की राजसी पोशाकों और ज्वेलरी ने किया। पहले हिस्से के लिए आभूषणों की डिजाइनिंग जयपुर की आम्रपाली ज्वेल्स ने की थी। फिल्म की सफलता को देखते हुए आम्रपाली ज्वैलरस को बाहुबली : द कॉन्क्लुजन का अधिकारिक ज्वैलर बना दिया गया है। बाहुबली २ के तमाम चरित्रों अमरेंद्र बाहुबली, भल्लाल देवा, महारानी देवसेना, अवंतिका, महारानी देवसेना, कट्टप्पा, बिज्जलदेवा, आदि को राजसी लुक देने के लिए इस कंपनी के डिज़ाइन स्टूडियो ने डिज़ाइनरो और शिल्पकारों की टीम को बाहुबली की टीम से संयोजन कर आभूषण, आदि बनाने के लिये तैनात किया। बाहुबली २ की शूटिंग २०१५ के मध्य में शुरू हो गई थी, जो २०१६ के आखिर तक चली। इस टीम ने बाहुबली २ की स्क्रिप्ट का गहराई से अध्ययन करते हुए दर्शकों को दृश्यों की भव्यता, विश्वसनीयता और चकाचौंध से परिचित कराने के लिए मौके के अनुरूप आभूषणों के कोई १५०० पीस तैयार किये। यह आभूषण वास्तविक चमक बनाने के लिए चांदी में सोने का पानी चढ़ा कर बनाये गए थे। इस ज्वैलरस के डिज़ाइनर और सह संस्थापक राजीव अरोरा कहते हैं, "फिल्म में बाहुबली के प्रत्येक किरदार की अहम् भूमिका है। हमारे आभूषणों ने इनके प्रभाव में इज़ाफ़ा ही किया है। हर फ्रेम के लिए आभूषणों में बदलाव लाया गया है ताकि चरित्र का मूलतत्व भी बना रहे और उसके दृश्य प्रभाव में कमी भी न हो।" यहाँ बताते चलें कि १९७८ में जयपुर में स्थापित इस ज्वेल ने हॉलीवुड की ब्रैड पिट, एंजेलिना जोली, रिहान्ना, शकीरा, हैले बेरी, जेनिफर लोपेज़,बेयोंसे, फ्रीडा पिंटो, लूसी लिउ, जेनिफर हॉकिंस और पद्मा लक्ष्मी के अलावा बॉलीवुड की बिपाशा बासु, प्रियंका चोपड़ा, ट्विंकल खन्ना, रेखा, कोंकणा सेन शर्मा, आदि हस्तियों के लिए ख़ास डिज़ाइन के आभूषण तैयार किये हैं।
Labels:
खबर है,
गर्मागर्म,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बन सकती हैं ट्रांसफार्मर्स सीरीज की १४ फ़िल्में
हैस्ब्रो के ट्रांसफार्मर्स खिलौनों पर फिल्मों को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए खुश खबरी है। उन्हें निराश होने की ज़रुरत नहीं कि ट्रांसफार्मर्स: द लास्ट नाइट ट्रांसफार्मर्स सीरीज की आखिरी फिल्म है। बेशक द लास्ट नाइट सीरीज के डायरेक्टर माइकल बे की आखिरी फिल्म है। परंतु ट्रांसफार्मर्स सीरीज पर और भी फ़िल्में बनाई जाएंगी। द लास्ट नाइट की प्रीव्यू के दौरान इस सीरीज के डायरेक्टर माइकल बे ने खुलासा किया कि पैरामाउंट पिक्चर्स का ट्रांसफार्मर्स को अलविदा कहने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने बताया कि स्टूडियोज द्वारा १० से अधिक परिकल्पनाओं पर काम किया जा रहा है। लेखकों की पूरी एक टीम ट्रांसफार्मर्स पर १४ फिल्मों की पटकथा पर काम कर रही है। इन सभी फिल्मों की कहानियां द लास्ट नाइट के ख़त्म होने के आसपास ही लिखी जा रही हैं । यानि कि भविष्य में जितनी भी ट्रांसफार्मर्स फ़िल्में देखने को मिलेंगी उनका ताना बाना द लास्ट नाइट के आधार पर ही बुना गया होगा। फिलहाल पैरामाउंट अपनी ट्रेविस नाइट निर्देशित महत्वकांक्षी फिल्म बम्बलबी पर जोरशोर से जुटा हुआ है। फिल्म द लास्ट नाइट कई मूल मिथक तोड़ेगी। यह फिल्म हीरो को फिर से परिभाषित करने वाली होगी ! मानव और मशीन युद्धरत होंगे। ऑप्टिमम प्राइम ख़त्म हो जायेगा। दुनिया के भविष्य को बचाने का रहस्य ट्रांसफार्मर्स के पृथ्वी में अस्तित्व में छिपा होगा। पृथ्वी को बचाने का दायित्व कैड येअगर, बम्बलबी, एक अंग्रेजी शासक और ऑक्सफ़ोर्ड के प्रोफेसर के असंभाव्य गठजोड़ पर टिका हुआ होगा। द लास्ट नाइट में प्लेनेट ऑफ़ द एप्स के मार्क वह्ल्बर्ग (कैड येअगर), १०० थिंग्स टू डू बिफोर हाई स्कूल की इसाबेल मोनेर (इज़ाबेला), लाइफ एज वी नो इट के जोश डुहामेल (लेफ्टिनेंट कर्नल विलियम लेंनोक्स), द बिग लेबोवस्की के जॉन टुर्टुर्रो (सेमोर सिमन्स) और फ्यूरियस ७ के टायर्स गिब्सन (रोबर्ट एप्स) के साथ नेइबर्स २ और सोरोरिटी राइजिंग के जेर्रोड कार्मिचेल और थॉर: द डार्क वर्ल्ड के अन्थोनी होपकिन्स जैसे एक्टर शामिल होंगे। मशीन ऑप्टिमस प्राइम को पीटर कलेन और हाउंड को जॉन गुडमैन आवाज़ देंगे। माइकल बे की आखिरी ट्रांसफार्मर्स फिल्म द लास्ट नाइट २३ जून को रिलीज़ होगी।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 11 April 2017
प्रियंका चोपड़ा का 'दुश्मन' विद्या बालन का 'पति'
दर्शकों को याद होगी २०१६ में रिलीज़ प्रियंका चोपड़ा की मुख्य भूमिका वाली प्रकाश झा निर्देशित फिल्म 'जय गंगाजल' के विधायक बबलू पांडेय की, जो प्रियंका चोपड़ा की अपराधियों के प्रति सख्ती से नाराज़ हो कर उसकी जान का दुश्मन बन जाता है। इस भूमिका को कश्मीर के बारामुला में जन्मे थिएटर अभिनेता मानव कौल ने किया था। सिटी लाइट्स, काई पो चे और वज़ीर में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके मानव कौल अब निर्देशक सुरेश त्रिवेणी की फ़िल्म तुम्हारी सुलु में फिल्म की नायिका सुलोचना के पति अशोक का किरदार कर रहे हैं। अशोक एक फैक्ट्री में मैनेजर है। सुलोचना या सुलु के किरदार को अभिनेत्री विद्या बालन ने किया है। यह एक म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म है। जिसमे नृत्य गीतों की भरमार है। इस फिल्म के लिए विद्या बालन दूसरी बार रेडियो जॉकी के किरदार में हैं। इस फिल्म में विद्या बालन को नृत्य भी करना है। इसके लिए वह जम कर प्रैक्टिस कर रही हैं। विद्या बालन ने फिल्म भूल भुलैया में अपनी डांस प्रतिभा का परिचय दिया था। विद्या बालन १४ अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही श्रीजीत मुख़र्जी की फिल्म बेगम जान में एक कोठे की मालकिन का किरदार कर रही हैं।
Labels:
Manav Kaul,
Vidya Balan,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
जब बेगम जान से मिली बेगम जान
रितुपर्णा सेनगुप्ता, महेश भट्ट, विद्या बालन, श्रीजित मुख़र्जी |
विद्या बालन और रितुपर्णा सेनगुप्ता |
ऋतुपर्णा सेनगुप्ता और विद्या बालन ने केक काटा |
विद्या बालन और ऋतुपर्णा सेनगुप्ता ने एक दूसरे को केक खिलाया |
रुबीना गौहर खान ने राजकाहिनी की रुबीना जोया अहसान को केक खिलाया |
बेगम जान के साथ लता प्रियंका सरकार |
राजकाहिनी के कलाकार |
राजकाहिनी के कलाकार |
Labels:
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 9 April 2017
क्यों नहीं मिला आमिर खान को नेशनल अवार्ड ?
कल जैसे ही राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान हुआ और फिल्म रुस्तम के लिएअक्षय कुमार को श्रेष्ठ अभिनेता घोषित किया गया, कई लोगों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की कि आमिर खान को फिल्म दंगल में महावीर फोगट का किरदार करने के लिए क्यों नहीं श्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया? इसमें कोई शक नहीं कि अक्षय कुमार इस पुरस्कार के लिए अपनी दो फिल्मों रुस्तम और एयरलिफ्ट से मज़बूत दावेदार थे। लेकिन, आमिर खान का दंगल में किरदार ज़्यादा मज़बूत था। लेकिन, उनके विरोध में यह बात गई कि वह किसी फिल्म पुरस्कार समारोह में व्यक्तिगत तौर पर हिस्सा नहीं लेते। इस बात का खुलासा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जूरी के अध्यक्ष प्रियदर्शन ने करते हुए मुंबई के एक अखबार को बताया, "आमिर खान ने हाल ही में यह कहा था कि वह व्यक्तिगत रूप से कोई पुरस्कार स्वीकार करने नहीं जाएंगे। जहाँ तक मुझे याद है जब आमिर खान की फिल्म तारे ज़मीन पर को श्रेष्ठ परिवार नियोजन फिल्म का पुरस्कार दिया गया था, तो वह पुरस्कार ग्रहण करने के लिए समारोह में नहीं पहुंचे थे। ऐसे में एक एक्टर के लिए इसे खराब क्यों करना, जब दूसरा एक्टर उतना ही योग्य है।" इस प्रकार से आमिर खान के हाथों से श्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार निकल गया।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)