भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 12 September 2017
रांची की गुड़िया, क्या बन पायेगी शकीरा !
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'सुपर डीलक्स' की 'शिल्पा' विजय सेतुपति
डायरेक्टर त्यागराजन कुमारराजा की फिल्म अनीति कटैगल का टाइटल बदल दिया गया है। अब इस तमिल फिल्म का निर्माण सुपर डीलक्स टाइटल के साथ किया जायेगा। इस फिल्म में विजय सेतुपति, फहद फ़ाज़िल, सामंथा और गायत्री मुख्य भूमिका में होंगे। इस फिल्म की खासियत यह होगी कि सामंथा और गायत्री के बावजूद विजय सेतुपति एक लड़की शिल्पा का किरदार करेंगे। अभी इस फिल्म की महिलाओं की पोशाक में विजय की तस्वीर जारी की गई है। इस तस्वीर में विजय को उनके प्रशंसक भी नहीं पहचान सके। ज़ाहिर है कि इस तस्वीर से सुपर डीलक्स के प्रति दर्शकों की उत्सुकता काफी बढ़ गई होगी!
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
हर्षवर्धन राने ने बनाई लोनावला झील के तट पर चाय !
हर्षवर्धन राने को ट्रैवल करना बहुत पसंद
हैं। वह अक्सर अपनी 4 x 4 की जीप में दोस्तों के साथ लंबी यात्राओं के लिए जातें
रहतें हैं। प्रतिभाशाली अभिनेता हर्षवर्धन राने जब शुटिंग नही कर रहें होतें हैं, तब अपने दोस्तों के साथ अक्सर कैपिंग करने के लिए भी निकल पडतें
हैं। हर्षवर्धन अपने दोस्तों में उनके साहसिक यात्रा और जीप के लिए रहें उनके खास
लगाव के लिए जाने जातें हैं। हालही में, वह लोनावला गयें थे। तब इस ट्रिप के दौरान हर्षवर्धन का मन एक झील के पास थोडा
वक्त बिताने का हुआ। हर्षवर्धन हमेशा अपनी जीप में खाने का सामान
रखतें हैं। उन्होंने अपने सामान में चाय बनाने का सारा सामान निकाल कर उस झील
के पास गरमागरम चाय बनायी। हर्षवर्धन बतातें हैं, “ट्रेकिंग के दौरान कुछ असामान्य और रोचक चीजें करना मुझे काफी
पसंद हैं। लोनावला जाने के दौरान मुझे एक ऑफ रोड यह झील देखी। यह बेहद
खुबसूरत झील थी। इसलिए अपनी जीप रोक कें मैं वहाँ गया। वहाँ का नजारा देखतें
हुए चाय और अंडों का लुत्फ उठाया।“
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सुपर्न वर्मा और सपन वर्मा का कन्फ्युजन
किसी को पहचानते वक्त गलती करना तो मनुष्य स्वभाव हैं। लेकिन अगर यह
गलती बी-टाऊन के किसी सेलिब्रिटी के साथ हो तो, हर कोई चकित होता हैं। इन दिनों कुछ ऐसा ही फिल्ममेकर सुपर्ण वर्मा के साथ हो रहा
हैं। सुपर्ण ने एक वेब सीरिज यो के हुआ ब्रो बनाई हैं। निर्देशक सुपर्ण वर्मा की फिल्म यो के हो रहा ब्रो एक कॉमेडी थ्रिलर वेब
सीरिज हैं। वुट(वायकॉम) की इस वेबसीरिज में शमिता शेट्टी,
अपारशक्ती खुराना, गौरव पांडे, सुमीत व्यास
और रिध्दीमा पंडित नजर आनेवालें हैं। इन दिनों सुपर्ण वर्मा की इस वेबसीरिज के लिए लोकप्रिय स्टैंड-अप कॉमेडियन सपन वर्मा को कॉम्पिलिमेन्टस मिल
रहे हैं। सपन ने अपने सोशल नेटवर्किंग अकाउंट के बात साफ़ करने की कोशिश की, “दोस्तो,
मैंने वुट के लिए यो के हुआ ब्रो निर्देशित नहीं की हैं।
बल्कि सुपर्ण वर्मा इस वेब सीरिज के निर्देशक हैं।“ अपने लंबे फिल्मी सफर में, सुपर्ण ने १२ फिल्में लिखी और चार निर्देशित की हैं। उनकी निर्देशित फिल्मों में एक हॉरर,
एक थ्रिलर, एक कॉमेडी और एक ड्रामा जॉनर की फिल्म हैं। उनके खाते में नवाजुद्दिन सिद्दिकी और बिपाशा बासु अभिनीत आत्मा और वेबसीरिज एक्स पास्ट इज प्रेंजेंट भी दर्ज हैं।
Labels:
Suparn Verma,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
इन गॉगल्स में श्रद्धा कपूर का व्यक्तित्व निखर आया है
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
जब वहीदा रहमान से मिली श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर की पसंदीदा अभिनेत्री वहीदा हैं। वह संवेदनशील अभिनेत्री होने के साथ साथ अच्छी नृत्यांगना भी हैं। श्रद्धा कपूर में भी वहीदा रहमान बनने की चाहत है। अपनी फिल्मों में उन्होंने अपने संवेदनशील अभिनय से दर्शकों को प्रभावित भी किया है। रेमो फर्नॅंडेज़ की डांस फिल्म एबीसीडी २ में श्रद्धा ने अपनी डांस प्रतिभा का परिचय भी दिया था। अब वह अपूर्व लखिया की फिल्म हसीना पारकर के केंद्रीय किरदार में एक जटिल चरित्र को करने की कोशिश करेंगी। देखें वह इसमें कितनी कामयाब हो पाती हैं ! पिछले दिनों उनकी मुलाक़ात वहीदा रहमान से हुई। उनसे मिल कर श्रद्धा कपूर बेहद खुश हुई। उन्होंने अपनी यह ख़ुशी अपने प्रशंसकों से भी बांटी।
Labels:
Shraddha Kapoor,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 11 September 2017
सुना है काफी फेमस हैं वो- ऋषि कपूर
संजय छैल की रोमकॉम फिल्म पटेल की पंजाबी शादी विशुद्ध मनोरंजक फिल्म है। इस फिल्म परेश रावल और ऋषि कपूर केंद्रीय भूमिका में हैं। गुजराती परेश रावल ने गुजराती हसमुख पटेल का किरदार किया है तो पंजाबी पिता ऋषि कपूर बने हैं, जो खुद पंजाबी परिवार से हैं । इस फिल्म के बारे में ऋषि कपूर ने जो कुछ बताया, पेश है-
फिल्म का मकसद क्या है ?
देखिये हमारी फिल्म मनोरंजन के लिए बनायी गयी है। फिल्म में मैंने पंजाबी और मेरे दोस्त परेश ने गुजराती का किरदार निभाया है। फिल्म में हम सब एक
साथ रहने का प्रयास कर रहे हैं।
आपकी नज़र से कैसी है यह फिल्म ?
देखिये अगर बॉबी फिल्म की कहानी प्राण और
प्रेमनाथ की तरफ से बनती तो वह पटेल की पंजाबी
शादी के रूप में सामने आती। आजकल
अखबारों में भी लोगों को एक ख़ास तरह की लड़की या लड़के की तलाश होती है। यह फिल्म इसी टेंडेंसी का खुलासा करती है।
फिल्म पटेल की पंजाबी शादी आपने किस कारण से की ?
मैंने यह फिल्म सिर्फ परेश रावल के लिए की है। मैंने, यह फिल्म उनके साथ ख़ास तौर से करनी चाही थी। जवानी में हमने बहुत सारी फिल्में की थी
लेकिन इस फिल्म को करने का एक अलग ही मजा था।
आप दोनों ने तो पहले भी ऐसे किरदार किये हैं ? इसमें नया क्या है ?
हम दोनों ने बार बार पंजाबी और गुजराती के रोल तो
किये हैं, लेकिन इस बार क्या अलग किया है, उसके बारे में जानने के लिए फिल्म देखनी पड़ेगी। फिल्म बहुत अच्छी बन पड़ी है।
आप ४७ साल से लगातार सक्रीय है। कैसा लगता है ?
खुद को खुशनसीब समझता हूँ कि हमारे लिए आज भी ऐसे ऐसे
किरदार लिखे जा रहे हैं। हमारी इस उम्र में तो पहले एक्टर्स रिटायर हो जाया करते थे। मैं तो अमिताभ बच्चन
जी का धन्यवाद कहना चाहूंगा।
आप हर फिल्म में अलग कैसे लगते हैं ?
यह मेरी कोशिश रहती है कि मैं हर फिल्म में अलग
लगूँ।
अपनी कमजोरी और मजबूती क्या मानते हैं ?
एक एक्टर को कभी भी कमजोरी या मजबूती के बारे में
नहीं सोचना चाहिए।
शिल्पा शिंदे के बारे में बताएं ?
हाँ उन्होंने डांस किया है। सुना है काफी फेमस
हैं वो।
Labels:
साक्षात्कार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
लखनऊ में अजय देवगन की 'रेड'
अस्सी के दशक में पड़े, पूरे देश में चर्चित एक हाई प्रोफाइल इनकम टैक्स छापे पर आधारित अजय देवगन की फिल्म रेड की शूटिंग आज से लखनऊ मे शुरू हो गई। यह शूटिंग साठ दिनों तक नॉन स्टॉप चलेगी। फिल्म में अजय देवगन आयकर अधिकारी की भूमिका करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन नो वन किल्ड जेसिका और आमिर के निर्देशक राजकुमार गुप्ता करेंगे। इस फिल्म में अजय देवगन का साथ उनकी बादशाहों की साथी इलेअना डिक्रुज़ देंगी। फिल्म का संगीत अमित त्रिवेदी ने दिया है। गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य हैं।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
२०१७ की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली १० फ़िल्में
रैंक फिल्म का नाम नायक नेट कलेक्शन (रुपये करोड़ों में)
०१- बाहुबली २ (हिंदी) प्रभाष ५११.३०
०२- रईस शाहरुख़ खान १३९.००
०३- टॉयलेट एक प्रेम कथा अक्षय कुमार १३३.६० (अभी फिल्म चल रही है)
०४- काबिल हृथिक रोशन १२६.८५
०५- ट्यूबलाइट सलमान खान १२१.२५
०६- जॉली एलएलबी २ अक्षय कुमार ११७.००
०७- बद्रीनाथ की दुल्हनिया वरुण धवन ११६.६०
०८- बादशाहों अजय देवगन ७१.७४ (अभी फिल्म चल रही है)
०९- हिंदी मीडियम इरफ़ान खान ६९.००
१०- जब हैरी मेट सेजल शाहरुख़ खान ६२.५०
Labels:
बॉक्स ऑफिस पर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अपनी एक्शन फिल्म की नायिका से शादी करने वाले अजित कुमार
अजित कुमार की तमिल और तेलुगु फिल्म विवेगम बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड ध्वस्त करते जा रही है। वह अब रजनीकांत की फिल्म कबाली और प्रभाष की फिल्म बाहुबली के लिये भी चुनौती साबित हो सकती है। १४ दिनों में १५७ करोड़ का बिज़नेस कर चुकी यह फिल्म कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर चुकी है। विवेगम ने तमिलनाडु में पहले दिन १.२१ करोड़ का कलेक्शन का रजनीकांत की फिल्म कबाली (११२ करोड़) के पहले दिन के कीर्तिमान को पछाड़ दिया। फिल्म ने दूसरे वीकेंड में ८.५० करोड़ का कलेक्शन कर बाहुबली द बेगिनिंग के तमिलनाडु में ८.२० करोड़ के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया। यह फिल्म यूएई में सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली तमिल फिल्म बन गई है। इस फिल्म के एक्शन हीरो अजित कुमार ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्मों में सह भूमिकाओं से की थी। तमिल फ़िल्म आसई (१९९५) ने उनके करियर को बिलकुल बदल दिया। इसके बाद अजित कुमार ने एक के बाद एक काधल कोट्टई और काधल मन्नन जैसी सुपर डुपर हिट रोमांटिक फ़िल्में दी। वालि, मुगवारी और कंडूकोंदन कंडूकोंदन में मेथड एक्टिंग करने वाले अजित ने अमरकलम, धीना, विलेन, वरलरु और बिल्ला में एक्शन हीरो का चोला पहना। उन्होंने अपनी तमिल फिल्मों के लिए बेस्ट एक्टर के तीन फिल्मफेयर अवार्ड्स जीते। रोमांटिक, कॉमेडी और एक्शन फिल्मों में समान रूप से सफल अजित के लिए अमरकालम फिल्म महत्वपूर्ण है। उन्हें अच्छी तरह से याद है कि १७ मार्च १९९९ को सुबह १०.३० मिनट पर वह पहली बार अपनी फिल्म की नायिका शालिनी से मिले थे। यह पहली नज़र का प्यार था। दोनों ने ही बाद में शादी कर ली।
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सोनी पर फिर बिखरेंगे कुछ रंग प्यार के ऐसे भी
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
कॉमेडी शो द ड्रामा कंपनी में कृशा अभिषेक का रवीना टंडन स्टाइल में छतरी डांस
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
पोखरण विस्फोट पर जॉन अब्राहम की फिल्म
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 10 September 2017
जय लव कुश के हिन्दी अधिकार बिके ११ करोड़ में
तेलुगु फिल्मों के युवा चीते जूनियर एनटीआर की फिल्म जय लव कुश को २०१७ की दर्शकों की सबसे ज़्यादा प्रतीक्षित फिल्मों में से एक माना जाता है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर ने जय, लव कुमार और कुश की तिहरी भूमिका की है। इस फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता को देखते हुए फिल्म के तीन चरित्रों के अलग अलग ट्रेलर जारी किये हैं । इन ट्रेलरों में जूनियर एनटीआर के तीनों करैक्टरों के लुक एक दूसरे से काफी अलग नज़र आते हैं। २१ सितम्बर को रिलीज़ के लिए तैयार इस फिल्म को जूनियर एनटीआर की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म माना जा रहा है। इस फिल्म से बॉलीवुड अभिनेता और टीवी एक्टर रोनित रॉय का तेलुगु फिल्म डेब्यू हो रहा है। वह फिल्म के खल नायक हैं। फिल्म में जूनियर एनटीआर की नायिका राशि खन्ना हैं। राशि खन्ना का फिल्म डेब्यू जॉन अब्राहम के साथ फिल्म मद्रास कैफ़े से हुआ था। इस फिल्म के तेलुगु सॅटॅलाइट राइट १३ करोड़ में बिके हैं, वहीँ हिंदी सॅटॅलाइट राइट ज़ी सिनेमा ने रिकॉर्ड ११ करोड़ में खरीदे हैं। तेलुगु इंडस्ट्री के जानकार बताते हैं कि बाहुबली की ज़बरदस्त सफलता के बाद हिंदी बेल्ट में तेलुगु फिल्मों को गंभीरता से लिया जाने लगा है। इसीलिए इन फिल्मों के सॅटॅलाइट राइट्स भारी भरकम रकम दे कर खरीदे जा रहे हैं। ऊपर इस फिल्म का ट्रेलर देखा जा सकता है।
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
हॉरर इट ने लौटा दी अमेरिकी बॉक्स ऑफिस की साँसें
वार्नर ब्रदर्स और न्यू लाइन की हॉरर फिल्म 'इट' ने ११७ मिलियन डॉलर की गॉडजिला ओपनिंग ले कर फ्लॉप फिल्मों से काँप अमेरिकी बॉक्स ऑफिस की जैसे साँसे लौटा दी हैं। इस फिल्म ने सितम्बर और पतझड़ की सबसे ज़्यादा ओपनिंग ली है। यह ऎसी आर-रेटेड हॉरर फिल्म है, जिसने सबसे बड़ी ओपनिंग ली है। बॉक्स ऑफिस के बुरे हाल का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि 'इट' ने कलेक्शन के लिहाज़ से दूसरे स्थान पर रही होम अगेन से ११० मिलियन डॉलर ज़्यादा कलेक्ट किये हैं। इस फिल्म ने कलेक्शन के मामले में वीकेंड में टॉप १२ फिल्मों के कुल कलेक्शन का ७५ प्रतिशत कलेक्ट किया है। इतना ही नहीं स्टीफेन किंग के उपन्यास का पटकथा रूपांतरण फिल्म इट ने आर-रेटिंग पाई हॉरर फिल्मों में पैरानॉर्मल एक्टिविटी के पहले के कलेक्शन ५२.५ मिलियन डॉलर के दुगने से ज़्यादा का कलेक्शन भी किया है।
Labels:
Hollywood Box Office
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
पंजाब नहीं जाउंगी ने कमाए ३० करोड़
पहले, छह दिनों में २० करोड़ का वर्ल्डवाइड ग्रॉस करने के बाद पाकिस्तानी फिल्म पंजाब नहीं जाऊंगी ने दस दिनों में ३० करोड़ का ग्रॉस करके सबसे तेज़ ग्रॉस करने वाली पाकी फिल्म का खिताब पा लिया है। यह फिल्म चौथी पाकिस्तानी फिल्म है, जिसने तीस करोड़ का बिज़नेस किया। इससे पहले तीन फिल्मों जवानी फिर नहीं आनी, वार और बिन रोये ही बॉक्स ऑफिस पर तीस करोड़ का बिज़नेस कर सकी थी।
Labels:
बॉक्स ऑफिस पर,
सरहद पार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
तेईस लाख प्रशंसकों की काजल
काजल अगरवाल के फेसबुक पेज पर २३.४० लाख हिट मिल चुके हैं। उनके २३ लाख से ज्यादा प्रशंसक उन्हें फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं। उन्होंने भारत के मशहूर हस्तियों में नाम दर्ज करा लिया है। वह इस सूचि में १५वे नंबर पर हैं। काजल अगरवाल का एक्टिंग डेब्यू बॉलीवुड फिल्म क्यों हो गया न में ऐश्वर्या राय की सहेली रिया के किरदार से हुआ था। फिल्म फ्लॉप हुई। काजल को सफलता मिली दक्षिण में। उन्होंने दक्षिण में पहली फिल्म भारतीराजा की तमिल फिल्म बोम्मालात्तम साइन की थी, लेकिन, फिल्म के डिले हो जाने के कारण उनकी पहली फिल्म तेलुगु की तेजा के साथ लक्ष्मी कल्यामन रिलीज़ हो गई। आज उन्हें दक्षिण की तमिल और तेलुगु फिल्मों में अभिनय करते हुए नौ साल पूरे हो चुके हैं। उनके खाते में नाम महान अल्ला, वृन्दावनम, मगधीरा, बिजनेसमैन, नायक, आदि के नाम दर्ज हैं। वह अब तक कोई ५० फ़िल्में कर चुकी हैं। उनके खाते में क्यों हो गया न के बाद सिंघम, स्पेशल २६ और दो लफ़्ज़ों की कहानी जैसी हिंदी फ़िल्में ही दर्ज़ हैं। इतनी कम हिंदी फिल्मों के बावजूद भारतीय हस्तियों में १५वे नंबर पर आना बड़ी बात है। इससे साबित होता है कि काजल अग्रवाल सदाबहार हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में कल्याणराम के साथ फिल्म एमएलए (माँची लक्षणलुन्ना अब्बाई) और मार्शल प्रमुख हैं। वह क्वीन के तमिल रीमेक में भी काम कर रही हैं।
Labels:
Kajal Aggarwal,
साउथ सिनेमा,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
फिर गीत गा रहे हैं रघुवीर यादव
यह सभी जानते हैं कि
रघुवीर यादव सशक्त अभिनेता हैं। लेकिन, यह बात कम लोग ही
जानते होंगे कि रघुवीर यादव अच्छे गायक और संगीतकार भी हैं। उनकी गायिकी का नमूना दर्शक फिल्म पीपली लाइव
के गीत महंगाई डायन खाय जात है में देख और सुन चुके हैं। अब वह एक बार फिर राहत काज़मी की फिल्म रबी के
लिए एक गीत गा रहे हैं। आम तौर पर मध्यम
वर्गीय परिवार में लडके की सरकारी नौकरी लग जाना लाटरी लग जाने की तरह समझा जाता
है। लडके का लड़की वाले परिवार में भाव काफी बढ़ जाता यही। इसी भावना को रघुवीर यादव
ने रब्बी के गीत अम्मा तेरी तो लग गई लाटरी में बहुत खूबसूरत तरीके से पेश किया
है। पीपली लाइव और रब्बी के गीत रघुवीर
यादव के उदाहरण नहीं। वह इन गीतों से पहले
फिल्म माया मेमसाब, मैसी साहिब, समर, संडे, डरना मना है, रामजी लंदन वाले, बिल्लू बारबर,
दिल्ली ६, आदि कुछ फिल्मों के गीतों की
धुन बना और उन्हें गा चुके हैं। फिल्म रब्बी की मुख्य भूमिका में बिदिता बाग,
फुरकान मर्चेंट, रघुवीर यादव, डॉली अहलूवालिया,
बृजेन्द्र काला, वीरेंदर सक्सेना, शोएब निकष शाह और
मानिनी मिश्रा के नाम उल्लेखनीय हैं।
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अनंत महादेवन की खामोश फिल्म में सुनील शेट्टी
देसी कट्टे के बाद
खामोश हो जाने वाले एक्शन हीरो सुनील शेट्टी अब फिर कमर कस चुके हैं। हाल ही में, कोई
तीन साल बाद उन्हें फिल्म अ जेंटलमैन में देखा गया। खबर है कि अ जेंटलमैन में
कैमिया के बाद वह फिर खामोश हो जायेंगे।
लेकिन, उनकी यह ख़ामोशी अनंत महादेवन की फिल्म में
होगी। यह फिल्म साइलेंट मूवी है। मतलब यह
कि इस फिल्म में संगीत के अलावा कोई आवाज़ नहीं होगी। यह फिल्म साइलेंट होने के बावजूद हास्य से
भरपूर होगी। इस फिल्म की बात करते समय
दर्शकों को चार्ली चैपलिन की फ़िल्में याद आ जाएँगी। उन्हें कमल हासन की १९८७ में रिलीज़ फिल्म
पुष्पक को भी याद करना चाहिए । संगीत श्रीनिवास राव की लिखी और निर्देशित इस फिल्म
में कमल हासन ने एक बेरोजगार युवा का किरदार किया था। यह अच्छी कॉमेडी फिल्म साबित
हुई थी। कमल हासन की फिल्म में तीन मुख्य चरित्र (कमल हासन, अमला और टीनू आनंद) थे। अनंत
महादेवन की फिल्म में कोई २५ मुख्य किरदार होंगे । सुनील शेट्टी की आने वाली
फिल्मों में शूटर पूरी हो चुकी है। इसके अलावा शेर, हेरा फेरी ३ और पल्टन के नाम भी सुनील शेट्टी के खाते में दर्ज़
हैं।
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
पंजाबी फिल्मों की इहाना बॉलीवुड में
पंजाबी भाषा की डैडी
कूल मुंडे फूल और टाइगर जैसी फिल्मों की अभिनत्री इहाना ढिल्लों का बॉलीवुड डेब्यू
होने जा रहा है। इहाना का यह डेब्यू
निर्माता विक्रम भट्ट की इरोटिक थ्रिल्लर फिल्म फ्रैंचाइज़ी हेट स्टोरी की चौथी
फिल्म हेट स्टोरी ४ से होगा । इरोटिक
फिल्म का हिस्सा बनने में हर अभिनेत्री को हिचकिचाहट होती है। फिल्म के सफल होने
पर इसी प्रकार की फिल्मों की अभिनेत्री का ठप्पा भी लग जाता है। इसीलिए इहाना भी हेट स्टोरी ४ साइन करने में
हिचकिचा थी। इहाना कहती हैं,
"मैं अब हेट स्टोरी ४ का हिस्सा हूँ। मुझे प्रोडक्शन हाउस से कॉल आया था। शुरू में मैं थोड़ा हिचक रही थी। क्योंकि, मैं बोल्ड रोल के साथ करियर की शुरुआत नहीं करना चाहती थी। इसलिए पहली बार कॉल आने पर मैंने उन्हें मना कर
दिया। लेकिन, दूसरी बार फिर कॉल आया और मैंने फिल्म की कहानी सुनी। कहानी सुन का मुझे मेरा रोल काफी पसंद
आया। इसलिए, मैंने तुरंत ही फिल्म को हाँ बोल दी।" हेट स्टोरी फ्रैंचाइज़ी की
फिल्मों में अब छोटी अभिनेत्रियो को कहानी कहने का मौक़ा मिला है। पहली हेट स्टोरी
में बंगाल की अभिनेत्री पाउली डैम, हेट स्टोरी २ में
सुरवीन चावला और हेट स्टोरी ३ में डेज़ी शाह और ज़रीन खान ने अभिनय किया था। इनमे से कोई भी अभिनेत्री हिंदी फिल्मों में
ख़ास सफल नहीं। ऐसे में सवाल उठता है कि इरोटिक फिल्म से करियर की शुरुआत करने वाली
इहाना ढिल्लों के करियर का ऊँट किस करवट लेगा।
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)