तेलुगु फिल्मों के युवा चीते जूनियर एनटीआर की फिल्म जय लव कुश को २०१७ की दर्शकों की सबसे ज़्यादा प्रतीक्षित फिल्मों में से एक माना जाता है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर ने जय, लव कुमार और कुश की तिहरी भूमिका की है। इस फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता को देखते हुए फिल्म के तीन चरित्रों के अलग अलग ट्रेलर जारी किये हैं । इन ट्रेलरों में जूनियर एनटीआर के तीनों करैक्टरों के लुक एक दूसरे से काफी अलग नज़र आते हैं। २१ सितम्बर को रिलीज़ के लिए तैयार इस फिल्म को जूनियर एनटीआर की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म माना जा रहा है। इस फिल्म से बॉलीवुड अभिनेता और टीवी एक्टर रोनित रॉय का तेलुगु फिल्म डेब्यू हो रहा है। वह फिल्म के खल नायक हैं। फिल्म में जूनियर एनटीआर की नायिका राशि खन्ना हैं। राशि खन्ना का फिल्म डेब्यू जॉन अब्राहम के साथ फिल्म मद्रास कैफ़े से हुआ था। इस फिल्म के तेलुगु सॅटॅलाइट राइट १३ करोड़ में बिके हैं, वहीँ हिंदी सॅटॅलाइट राइट ज़ी सिनेमा ने रिकॉर्ड ११ करोड़ में खरीदे हैं। तेलुगु इंडस्ट्री के जानकार बताते हैं कि बाहुबली की ज़बरदस्त सफलता के बाद हिंदी बेल्ट में तेलुगु फिल्मों को गंभीरता से लिया जाने लगा है। इसीलिए इन फिल्मों के सॅटॅलाइट राइट्स भारी भरकम रकम दे कर खरीदे जा रहे हैं। ऊपर इस फिल्म का ट्रेलर देखा जा सकता है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 10 September 2017
जय लव कुश के हिन्दी अधिकार बिके ११ करोड़ में
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment