आज (७ नवंबर) बाहुबली सीरीज की फिल्मों की राजकुमारी देवसेना ३६ साल की हो गई। अनुष्का शेट्टी साउथ फिल्मों की अभिनेत्री हैं। इसलिए, उनके बारे में हिंदी बेल्ट में किसी को बहुत जानकारी नहीं। अनुष्का शेट्टी, मेंगलोर, कर्नाटक के पुत्तुर में जन्मी हैं। वह एक्ट्रेस और मॉडल हैं। उनके फिल्म करियर की शुरुआत, २००५ में फिल्म सुपर से हुई थी। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड दिया था। उन्हें दक्षिण की बड़ी अभिनेत्री बनाया एस एस राजामौली की तेलुगु एक्शन फिल्म विक्रमारकुडु ने। फिल्म में अनुष्का के नायक रवि तेजा थे। इस फिल्म के कई भारतीय भाषाओँ में रीमेक बनाये गए। हिंदी में इसे राउडी राठौर टाइटल से अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा के साथ बनाया गया। अनुष्का शेट्टी की ज़्यादातर तेलुगु और तमिल फ़िल्में हिंदी में डब हो कर रिलीज़ हुई थी। अनुष्का शेट्टी दक्षिण की सबसे ज़्यादा फीस पाने वाली अभिनेत्री हैं। ५ फिट ९ इंच की अनुष्का शेट्टी को दक्षिण की अभिनयशील अभिनेत्री माना जाता है। उनका घर का नाम स्वीटी हैं। अनुष्का शेट्टी की तीन भाषाओं तेलुगु, तमिल और मलयालम में बनाई जा रही थ्रिलर फिल्म बागमती अगले साल रिलीज़ होगी। यह फिल्म अनुष्का शेट्टी के करियर को चार चाँद लगाने वाली साबित हो सकती है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 7 November 2017
हैप्पी बर्थडे बाहुबली की देवसेना अनुष्का शेट्टी
Labels:
जन्मदिन मुबारक,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अब अपने कम्फर्ट जोन में जायेंगे शाहरुख़ खान !
ऐ दिल है मुश्किल |
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 6 November 2017
रिटर्न गिफ्ट के तौर पर शाहरुख़ खान की फोटो
शाहरुख़ खान ने अपने जन्मदिन पर शुभकामनाओं के लिए रिटर्न गिफ्ट के तौर पर आनंद एल राज की अनाम फिल्म के सेट से एक फोटो जारी किया है। शाहरुख़ खान के बौने किरदार वाली इस फिल्म में जब तक है जान में खान की दोनों नायिकाएं अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ काम कर रही हैं। इस फिल्म का टाइटल बटला रखा गया है। बटला का मतलब छोटा होता है। यह टाइटल फिल्म के शाहरुख़ खान के कद के अनुरूप लगता है।
Labels:
Shahrukh Khan,
साक्षात्कार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
साउथ एक्टर सत्यदेव कंचरणा का बॉलीवुड डेब्यू
हिंदी में डब तेलुगु फिल्म द गाज़ी अटैक में राजीव ठाकुर का किरदार करने वाले एक्टर सत्यदेव कंचरणा का हिंदी फिल्म डेब्यू होने जा रहा है। चार्मी कौर के साथ फिल्म ज्योति लक्ष्मी के सत्या के तौर पर मशहूर सत्यदेव की पहली हिंदी फिल्म का निर्माण जेनिफर अलफोंस कर रही हैं। हबीब टाइटल से बनाई जा रही अफगानिस्तान में आतंकवाद की पृष्ठभूमि पर इस फिल्म में हिंदुस्तान और अफगानिस्तान के कलाकार काम कर रहे हैं। फिल्म में हबीब उर्फ़ कृष छाबरिया का टाइटल रोल कर रहे सत्यदेव के साथ फिल्म काबुल एक्सप्रेस में ड्राइवर खैबर की भूमिका कर चुके अफगानी अभिनेता हनीफ हौम घुम भी महत्वपूर्ण भूमिका कर रहे हैं। फिल्म में सत्यदेव की नायिका हसीबा एब्रहामी कर रही हैं। फिल्म में तीस दूसरे नए अफगानी चेहरों को भी लिया गया है। इस फिल्म की तमाम शूटिंग अफगानिस्तान में काबुल, जलालाबाद, टोकरम, पंजशीर, आदि स्थानों पर हुई है। यहाँ बताते चले कि यशराज फिल्म्स की आमिर खान और अमिताभ बच्चन की बहुचर्चित फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान में भी नज़र आएंगे।
Labels:
नए चेहरे,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
कारगिल युद्ध पर करण जौहर की फिल्म
फिल्मकार करण जौहर इस समय तीन फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं। इनमे से एक फिल्म फ़न्तासी है और दो युद्ध फ़िल्में हैं। उनकी रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र ट्राइलॉजी फिल्म होगी। दो युद्ध फिल्मों में एक बैटल ऑफ़ सरगढ़ी पर है। इस फिल्म केसरी में मुख्य भूमिका अक्षय कुमार की है। यह फिल्म १८९७ में मुग़ल सेना और ब्रिटिश सेना की सिख रेजिमेंट द्वारा लड़े गए इतिहास के सबसे बड़े युद्ध पर है। दूसरी फिल्म आधुनिक भारत में पाकिस्तान से १८ साल पहले लड़े गए कारगिल युद्ध पर है। यह फिल्म नायिका प्रधान है। फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना और श्रीविद्या राजन ने गोलियों की बौछार के बीच हेलीकाप्टर उड़ाते हुए घायल सैनिकों को बचाया था। यह दोनों युद्ध के मैदान में हेलीकाप्टर उड़ाने वाली पहली महिला उड़ाका थी। गुंजन सक्सेना को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। करण जौहर फिलहाल अपनी फिल्म के लिए कलाकारों की तलाश कर रहे हैं।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
थ्रिलर फिल्म करेंगी कंगना रानौत
सिमरन की असफलता से हुए नुकसान को निर्माता के कंगना रनौत खुद के साथ बांटना चाहती हैं। इसलिए, उन्होंने सिमरन के निर्माता शैलेश सिंह की अगली फिल्म के लिए अपनी फीस में कटौती कर दी है। शैलेश सिंह ने कंगना रनौत की फिल्म तनु वेड्स मनु में भी पैसा लगाया था। उनकी कंगना के साथ अच्छी पटती है। इसीलिए शैलेश सिंह ने सिमरन की असफलता के बावजूद अपनी अगली फिल्म के लिए कंगना से ही सम्पर्क किया। यह एक थ्रिलर फिल्म होगी। इस थ्रिलर फिल्म का निर्देशन दक्षिण के कोई निर्देशक ही करेंगे। यहाँ बताते चले कि कंगना रनौत की निर्माणाधीन फिल्म मणिकर्णिका का निर्देशन दक्षिण के निर्देशक कृष कर रहे हैं। पता चला है कि थ्रिलर फिल्म में कंगना के नायक राजकुमार राव होंगे। राजकुमार राव कंगना की हिट फिल्म क्वीन के नायक थे। कंगना रनौत और राजकुमार राव ने ख़ालिश अपनी प्रतिभा के बल पर इंडस्ट्री और दर्शकों में अपना मुकाम बना लिया है। यह फिल्म अगले साल की दूसरी तिमाही में फ्लोर पर जाएगी।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
रोहित और करण करेंगे सितारों की खोज
अपनी फिल्मों के ज़रिये एक दूसरे से भिड़े रहने वाली फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर और रोहित शेट्टी अब एक साथ आ रहे हैं। उनका साथ आने का लक्ष्य है एक टीवी रियलिटी शो में अभिनय करने की इच्छुक प्रतिभाओं की खोज करना। अभी इस शो के टाइटल का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन खबर है कि इस शो के विजेता को करण जौहर के बैनर की तीन फिल्मों में काम करने का मौक़ा मिलेगा। इस शो में दो प्रतिभागियों को चुना जाना है। इस शो में ३० प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इस शो का प्रसारण पूरे हफ्ते होगा। शो का फॉर्मेट वीकेंड के लिए अलग और वीकडेज के लिए अलग है। ज़ल्द ही इस शो के प्रतिभागियों की खोज शुरू हो जायेगी। तो तैयार रहिये करण जौहर और रोहित शेट्टी को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए।
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
दिलजीत दोसांझ बनेंगे अर्जुन पटियाला
रोमांटिक थ्रिलर राबता की ज़बरदस्त असफलता के बावजूद इसके निर्देशक दिनेश विजन निराश नहीं हैं। वह एक बार फिर कमर कस कर तैयार हो गए हैं। अब वह कॉमेडी पर हाथ साफ़ करने जा रहे हैं। इस फिल्म का टाइटल अर्जुन पटियाला रखा है। यह फिल्म छोटे शहर के युवा और एक महिला जॉर्नलिस्ट दिलचस्प कहानी है। छोटे शहर के लडके का रोल दिलजीत 'उड़ता पंजाब' दोसांझ और महिला जॉर्नलिस्ट का किरदार कृति सेनन कर रही हैं। कृति सेनन दिनेश विजन के डेब्यू फिल्म राब्ता की नायिका थी। इस फिल्म की पूरी शूटिंग पंजाब में भिन्न जगहों पर होगी। इन जगहों को फिलहाल चिन्हित किया जा रहा है। फिल्म की शूटिंग अगले साल फरवरी से शुरू हो जाएगी। यहाँ बताते चलें कि दिनेश विजन ने इम्तियाज़ अली के साथ लव आजकल, होमी अदजानिया के साथ कॉकटेल, श्रीराम राघवन के साथ बदलापुर और साकेत चौधरी के साथ हिंदी मीडियम जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह पर बायोपिक फिल्म में टाइटल रोल दिलजीत दोसांझ ही कर रहे हैं।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
परदे पर दोहरा लड़ा जायेगा सरगढ़ी का युद्ध
युद्ध के इतिहास में सबसे जांबाज़ और लम्बे समय तक लड़े गए युद्ध के तौर पर सिख रेजिमेंट द्वारा १८९७ में मुगलों के विरुद्ध सरगढ़ी में लड़ा गया युद्ध दर्ज़ है। यह युद्ध हवलदार ईशर सिंह के नेतृत्व में लड़ा गया था। कोई १२० साल पहले लड़े गए इस साहसिक युद्ध के कथानक पर अब जाकर बॉलीवुड की नज़र पड़ी है। इस कहानी पर राजकुमार संतोषी की फिल्म बैटल ऑफ़ सरगढ़ी की चालीस दिनों की शूटिंग अगले हफ्ते से पंजाब में शुरू हो जाएगी। इस फिल्म में रणदीप हूडा हवलदार ईशर सिंह का किरदार कर रहे हैं। फिल्म में एक खल भूमिका के लिए डैनी डैंग्जोप्पा को लिया गया है। इस फिल्म की अफगानिस्तान की लोकेशन के लिए कजाखस्तान में शूटिंग की जाएगी। ख़ास बात यह है कि परदे पर यह युद्ध दोहरा लड़ा जायेगा। इस युद्ध पर करण जौहर भी फिल्म बनाने जा रहे हैं। केसरी टाइटल के साथ इस फिल्म में हवलदार ईशर सिंह का किरदार अक्षय कुमार करेंगे। केसरी का निर्देशन पंजाबी फिल्म डायरेक्टर अनुराग सिंह करेंगे। बजट और स्टार कास्ट की लिहाज़ से करण जौहर की फिल्म राजकुमार संतोषी की फिल्म पर भारी पड़ती है। लेकिन, आखिरकार, परदे पर ईमानदारी ही सफल होगी। देखें परदे पर कौन बैटल ऑफ़ सरगढ़ी को ईमानदारी से साकार कर पाता है ?
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
तीसरी बार दबंग गर्ल बनेंगी सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा ने कहा-खामोश ! मैं तीसरी बार भी दबंग एक्ट्रेस बनने जा रही हूँ। ऐसे तेवर में सोनाक्षी को कोई रोक कैसे सकता है। जी हाँ, दबंग फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म दबंग ३ अगले साल शुरू होगी। कुछ समय पहले दबंग २ के डायरेक्टर अरबाज़ खान ने बताया था कि दबंग ३ बनेगी और इसमें दो नायिकाएं होंगी। कौन कौन नायिकाएं होंगी, इसका खुलासा नहीं किया था। अब सोनाक्षी सिन्हा के ऐलान के बाद इतना तो तय है कि सोनाक्षी सिन्हा तीसरी बार रज्जो बनेंगी। इस फिल्म की कहानी दबंग पुलिस ऑफिस चुलबुल पांडेय के इलाके के रॉबिनहुड बनने की कहानी है। इसलिए, फिल्म में फ़्लैश बैक है। इसका खुलासा तो सोनाक्षी सिन्हा ने भी नहीं किया है कि उनका कितना रोल फ़्लैश बैक में होगा और कितना वर्तमान में। लेकिन, फिलहाल वह इत्तफ़ाक़ के हिट होने की ख़ुशी मनाते हुए चक्री टोलेटी की दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म के अलावा हैप्पी भाग जाएगी और बाटला हाउस में व्यस्त हैं।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा बनेंगे कैप्टेन विक्रम बत्रा और भाई
फिल्म ऐय्यारी में मनोज बाजपेई और सिद्धार्थ मल्होत्रा |
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
परदे पर अरुणिमा सिन्हा बनेगी कंगना रानौत
अरुणिमा सिन्हा अभिनेत्री कंगना रानौत की बाट जोह रही है। कंगना रानौत आजकल फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी की शूटिंग कर रही हैं। इस शूटिंग के ख़त्म होने पर उन्हें अरुणिमा के किरदार का रुख करना होगा। इस फिल्म का निर्माण डार मोशन पिक्चर्स द्वारा किया जायेगा। जैसे ही कंगना मणिकर्णिका की शूटिंग से फारिग होंगी, उनसे अनुबंध [पत्र पर हस्ताक्षर करवाए जायेंगे। अरुणिमा सिन्हा रायबरेली की एक लड़की थी, जिसे कुछ चोरों ने चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया था। इसकी वजह से उसके दोनों पैर काटने पड़े थे। उस समय अरुणिमा वॉलीबॉल की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी थी। पैर काट दिए जाने के बावजूद अरुणिमा ने हिम्मत का परिचय दिया। उन्होंने एवरेस्ट सहित दुनिया की तमाम दुर्गम चोटियों को फतह किया। ऎसी अरुणिमा की जीवन गाथा से कंगना बेहद प्रभावित हुई और उन्होंने इस फिल्म में काम करने की इच्छा जताई। कुछ समय पहले, फरहान अख्तर ने भी अरुणिमा पर फिल्म बनाने के लिए उनसे संपर्क किया था। लेकिन, अरुणिमा के पचास लाख के बजाय पांच करोड़ मांगे जाने पर बात बन नहीं सकी। डार मोशन पिक्चर्स की फिल्म अगले साल ही फ्लोर पर जाएगी। फिलहाल, इस फिल्म की स्क्रिप्ट को तैयार किया जा रहा है। इस फिल्म की शूटिंग साठ दिनों के शिड्यूल में पूरी कर ली जाएगी।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
घोड़े पर टाइगर जिंदा है
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 5 November 2017
गैंगस्टर लैंड में है अल कैपोन का शिकागो !
अल कैपोन, १९२० के दशक का गैंगस्टर था, जिसका शिकागो पर राज चलता था। मगर, उसके दुश्मन भी उतने ही ज़्यादा थे। उसे आजीवन अपने दुश्मनों की गोलियों की बौछारों का सामना करना पड़ा। उसने दुश्मन गिरोह का खात्मा करने के लिए १४ फरवरी १९२९ को मशीन गन्स से गोलियों की बौछार करवा कर सात लाशें गिरवा दी थी। यह हत्याकांड सेंत वैलेंटाइन्स डे हत्याकांड से विख्यात है। टिमोथी वुडवर्ड जूनियर की फिल्म गैंगस्टर लैंड, अल कैपोन के गैंगस्टर जीवन का चित्रण करती है कि कैसे कैपोन अपने दोस्त, एक समय के बॉक्सर जैक मैकगर्न के साथ शिकागो पर अपनी पकड़ बनाता है। इस फिल्म में कैपोन की कहानी मशीन गन के नाम से विख्यात जैक मैकगर्न के मुंह से ही सुनवाई गई है। इस फिल्म में कैपोन का किरदार मिलो गिब्सन, मशीन गन का किरदार सीन फरिस और विरोधी गिरोह के नेता जॉर्ज 'बगस मोरन का किरदार पीटर फासिनेली कर रहे हैं। स्टेटस मीडिया और एंटरटेनमेंट बन्नेरत के लिए सी फिल्म का निर्माण लॉरेन डी नॉरमंडी, जेम्स कलेन बरसैक और जरेट फ़र्स्ट कर रहे हैं। इस फिल्म का पहला ट्रेलर इन द एब्सेंस ऑफ़ गुड मेन टाइटल के साथ रिलीज़ हुआ था। अब इसी फिल्म का टाइटल गैंगस्टर लैंड कर दिया गया है।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
कश्मीर में औरतों के अधिकारों पर रिसर्च कर रही हैं रसिका दुग्गल
हाल ही में
रिलीज हुई फिल्म “तू है मेरा सन्डे” में एक युवा माँ का किरदार निभाने के बाद
अब रसिका दुग्गल अपने आनेवाली फिल्म “हमीद”
में एक
कश्मीरी माँ “इशरत” की भूमिका में नजर आएंगीं जिसका निर्माण सारेगामा करने जा रहा है। यह
फिल्म कश्मीर में व्याप्त अन्तर्विरोधों को लक्ष्य करके एक माँ-बेटे की यात्रा पर
आधारित है जिसमें एक आठ वर्षीय पुत्र अपने पिता की खोज में लगा हुआ है। कश्मीर के
हालात दिन-प्रति-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। कश्मीर में पूरी मानवता शर्मों-लिहाज की
हदों को पार कर दिया है,
खासकर
छोटे-छोटे बच्चों और महिलाओं के मामले में। रसिका के लिए एक ऐसी युवा महिला का
किरदार निभाना एक चुनौती भरा काम था जिसका पति गुम हो चुका हो और उसका छोटा-सा
बेटा अपने पिता से मिलने के लिए बेचैन हो। हालांकि
रसिका इस भूमिका से मिलते-जुलते किरदार को अपनी अवार्ड विनिंग लघु फिल्म “द स्कूल बैग” में निभा चुकी हैं, लेकिन यहाँ इस “हमीद” नामक फिल्म में दर्शकों को रसिका तथा बाल-कलाकार तल्हा रेशी एक अलग ही
स्तर पर कार्य करते नजर आएंगे। रसिका इस भूमिका की तैयारी के क्रम में होम वर्क के
रूप में पढ़ना शुरू कर दी थी साथ ही ‘लेडी ऑफ़ आयरन’
कहलाने वाली
महिला परवीन आहंगर पर बनी डाक्यूमेंट्री को भी बार-बार देखी जो एसोसिएशन ऑफ
पेरंट्स ऑफ डिसअपिअर्ड पर्सन्स (एपीडीपी) की संस्थापिका हैं और जिसका नामांकन 2005 में नोबेल पीस प्राइज हेतु एक शांति व
मानवाधिकार आन्दोलनकारी के रूप में किया गया था। यह अभिनेत्री इफ्फत फातिमा पर बनी
26 मिनट की एक डाक्यूमेंट्री वेर हॅव यू
हिडन माय न्यू मून क्रिसेन्ट से भी काफी प्रभावित थी जो मुग़ल मासी की कहानी बयाँ
करती है, जो 20 सालों तक अपने बेटे के आने की प्रतीक्षा करने के बाद मौत की आगोश में
सो गई। इस क्रम में रसिका ने इन्टरनेट पर बहुत सारे पेटीशन्स को भी खंगाला, कश्मीरी महिलाओं के अधिकारों पर केन्द्रित
न्यूज़-लेखों को पढ़ा जिनमें अशांत क्षेत्र की ऐसी महिलाएं अपने पतियों और बेटों के
लिए फिक्रमंद थीं। उनके इस
रिसर्च के बारे में पूछने पर रसिका ने बताया: “एक अभिनेत्री के तौर पर यह तो मेरे काम का एक अंग है कि मैं जिस
किरदार को परदे पर अंजाम देने जा रही हूँ, उसके बारे में अधिक-से-अधिक जानकारी जुटा लूं। यह मेरे लिए सबसे पहला
मौलिक कार्य है। ऐसे मामलों में सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह है कि ऐसे लोगों तथा ऐसी
परिस्थितियों से सम्पर्क कायम किया जाए जो आपके वर्त्तमान अनुभव से परे हों। खुद
की वर्तमान स्थिति में ईमानदारी पूर्वक स्वीकारने को मैं काफी उपयोगी मानती हूँ
क्योंकि दूसरे व्यक्ति के अनुभव में मैं हमेशा एक बाहरी होती हूँ लेकिन साथ ही मैं
उनमें शामिल भी होना चाहती हूँ। ऐसी प्रवृति मुझे घातक और जिज्ञासु दोनों बना देती
है। लेकिन दिन के खत्म होते-होते मुझे यही अहसास होता है कि अपनी जानकारी की
अधिकतम क्षमता के अनुसार मैं काम कर सकती हूँ और आशा करती हूँ कि मैं यथासंभव उन
लोगों के प्रति संवेदनशील रही हूँ जिनकी कहानी हम कहने का प्रयास कर रहे हैं, खासकर उन लोगों के प्रति जो इतने लम्बे
समय से जलजले के शिकार रहे हों।”
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
इंस्टाग्राम पर सबसे आगे दीपिका पादुकोण
शोबिज इंडस्ट्री में 'ए-लिस्टर' कहे
जाने के लिए, किसी भी सेलिब्रिटी को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के
साथ-साथ फॉलोवर्स की भी जरूरत होती है। इन
दोनों ही मामलों में दीपिका पादुकोण ने साबित कर दिया है कि वो किसी से पीछे नही
है। एक तरफ जहां वो बाजिराओ मस्तानी, ये जवानी है दीवानी और अब अपनी आने वाली मेगा
फ़िल्म पद्मावती में अपने जबरदस्त अभिनय ने लाखों लोगों का दिल जीत रही हैं तो
दूसरी तरफ उन्हें अपनी फैन फॉलोविंग बनाये रखने का हुनर भी पता है। हाल ही में पता चला है कि
इंस्टाग्राम पर दीपिका की फैन फॉलोविंग बॉलीवुड में सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही
वो ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली एशियाई महिला बन गयी हैं। अपने साथ की कटरीना कैफ, आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर जैसे अभिनेत्रियों
को पीछे छोड़ते हुए दीपिका पादुकोण ने ये मुकाम हासिल किया है। सबसे मज़े की बात ये
है कि दीपिका के एकाउंट से सबसे कम पोस्ट होते हुए भी उनके फॉलोवर की संख्या करीब 2 करोड़ पहुंच गई है। उनके सभी सोशल मीडिया एकाउंट्स, इंस्टाग्राम, ट्विटर
और फेसबुक एक पीआर फर्म द्वारा हैंडल किये जाते हैं। सोशल मीडिया पर इतनी उपलब्धि
के बावजूद दीपिका के एकाउंट में उनके निजी पोस्ट लगभग न के बराबर हैं फिर भी फीड
को इस तरह से फैलाया जाता है की वो ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया यूज़र्स तक
पहुंचे। दूसरी तरफ अपने फैन्स के साथ जुड़ी रहने वाली और अपना एकाउंट खुद संभालने
वाली प्रियंका चोपड़ा, दीपिका को कड़ी टक्कर दे रही। अभी के परिदृश्य में smdude.com के मालिक और सोशल मीडिया एक्सपर्ट सुबिन जॉन
बताते हैं कि सिर्फ सोशल मीडिया में एकाउंट बना लेना ही काफी नही है। इसे लोगों तक
पहुंचाना भी जरूरी है। आजकल किसी भी मशहूर हस्ती के पास इतना समय नही होता है कि
वो लगातार अपने फैन्स को अपडेटेड रख सकें । लेकिन इस बात को भी नज़रअंदाज़ नही किया
जा सकता कि आज के दौर में अगर फैन्स का इंटरेस्ट बनाये रखना है तो उनके लिए समय
निकालना भी जरूरी है। ऐसे में पीआर फर्म्स काम आते हैं जो उनके फैन्स को अपडेट
करते रहते हैं जिससे फैन्स अपने स्टार्स से जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। खुद को यहां
बनाये रखने के लिए यही गोल्डन रूल है।” टॉप पर बने रहने के ट्रिक्स को समझकर
ही ये सभी अभिनेत्रियां अपने फैन्स के दिलों पर राज करती हैं।
Labels:
Deepika Padukone,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बड़ा टकराव होता है आखिरी दो महीनों में
हर साल के आखिरी दो महीने बॉलीवुड के लिए उपजाऊ होते हैं। तमाम बड़े सितारों की बड़ी फ़िल्में नवंबर या दिसंबर में रिलीज़ होती हैं। इन फिल्मों की रिलीज़ से पहले देश का मौसम सुहाना हो जाता है। प्रचार के कारण हॉट केक बन चुकी, इन हिंदी फिल्मों को सिनेमाघरों के वातानुकूलित वातावरण में देखना, दर्शकों को बेहद भाता है। इसीलिए, हर साल ही बड़ी फ़िल्में नवंबर/दिसंबर की रिलीज़ के लिए धक्का मुक्की कराती नज़र आती हैं। कभी, दो या अधिक फिल्मों के बीच टकराव भी होता है। पर इस टकराव का भी अपना मज़ा होता है। पिछले साल नोटबंदी वाले भारत में बड़ी फिल्मों की रिलीज़ टाल दी गई। छोटे बजट की फिल्मों को थोड़ा नुकसान हुआ। इसके बावजूद पिछले साल २३ दिसंबर को रिलीज़ आमिर खान की नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म दंगल बॉलीवुड की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी। यही कारण है कि दर्शकों को भी इन्ही दो महीनों का इंतज़ार रहता है कि कौन फिल्म रिलीज़ होगी और कौन कौन आपस में टकराएंगी।
इस साल भी, २०१७ के आखिरी दो महीने गर्म होने को तैयार हैं। इन दो महीनों और आखिरी नौ हफ़्तों में कोई २० बॉलीवुड फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं। इनमे ज़्यादातर अनजाने एक्टर्स और कम बजट वाली फ़िल्में हैं। इसके अलावा कुछ हॉलीवुड फिल्में भी रिलीज़ होंगी। इससे दो महीनों में रिलीज़ फिल्मों की संख्या काफी बढ़ जाएगी। ज़ाहिर है कि मुक़ाबला काफी तगड़ा होने जा रहा है। यह मुक़ाबला जितना तगड़ा होगा, बॉक्स ऑफिस पर उतनी ही ज़्यादा भीड़ उमड़ेगी। इस लिहाज़ से यह जानना ज़रूरी है कि कौन सी ऐसी फ़िल्में हैं, जिन पर दर्शकों की नज़र होगी और क्यों ?
इत्तेफ़ाक़ - अभय चोपड़ा निर्देशित क्राइम थ्रिलर फिल्म इत्तेफ़ाक़ ३ नवंबर को रिलीज़ हो रही है। यह फिल्म १९६९ की राजेश खन्ना, नंदा और सुजीत कुमार अभिनीत फिल्म इत्तेफ़ाक़ की रीमेक है। अभय चोपड़ा की फिल्म में राजेश खन्ना, नंदा और सुजीत कुमार वाला किरदार क्रमशः सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना कर रहे हैं। इस फिल्म के साथ इत्तेफ़ाक़ यह है कि १९६९ की इत्तेफ़ाक़ का निर्माण अभय चोपड़ा के दादा जी बलदेव राज चोपड़ा और निर्देशन भाई दादा यश चोपड़ा ने किया था। अब देखने वाली बात होगी कि अभय चोपड़ा अपनी फिल्म के सस्पेंस को मूल फिल्म के सस्पेंस से कितना अलग और गहरा बनाये रख पाते हैं !
जूली २- रीमेक इत्तेफ़ाक़ से भिन्न जूली २ एक सीक्वल फिल्म है। २००४ में रिलीज़ दीपक शिवदासानी की फिल्म जूली ने अभिनेत्री नेहा धूपिया को रातोंरात स्टार बना दिया था। लेकिन, उन्हें सेक्सी फिल्मों के प्रस्ताव ही मिले। जूली २ में नेहा धूपिया के बजाय दक्षिण की वियाग्रा लेडी और फिल्म अभिनेत्री लक्ष्मी राय जूली का किरदार रही हैं। लक्ष्मी राय ने सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म अकीरा में छोटी भूमिका की थी। हिंदी दर्शक लक्ष्मी राय से महेंद्र सिंह धोनी की पूर्व प्रेमिका के बतौर जानते हैं।
तुम्हारी सुलु- सुरेश त्रिवेणी की कॉमेडी ड्रामा फिल्म तुम्हारी सुलु में सुलु का टाइटल किरदार विद्या बालन कर रही हैं। वह लगे रहो मुन्ना भाई (२००६) के ११ साल बाद फिर रेडियो जॉकी का किरदार करेंगी। विद्या बालन पिछले पांच सालों में १२ फ्लॉप फ़िल्में दे चुकी हैं। उन्हें सुरेश त्रिवेणी की इस फिल्म से बेहद उम्मीदें हैं।
फिरंगी - स्टैंडप कॉमेडियन कपिल शर्मा की बतौर फिल्म एक्टर दूसरी फिल्म फिरंगी २४ नवंबर को रिलीज़ होगी। कपिल शर्मा की यह १९२० की पृष्ठभूमि पर पीरियड ड्रामा फिल्म है। कपिल की पहली फिल्म किस किस को प्यार करूँ भी कॉमेडी फिल्म थी।
पद्मावती- दिसंबर का पहला दिन धमाकेदार होगा। इस दिन संजयलीला भंसाली की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म पद्मावती रिलीज़ हो रही है। फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मिनी और रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी का करदार कर रहे हैं। रानी पद्मावती के पति के किदरार में शादी कपूर हैं। पद्मावती, संजयलीला भंसाली के साथ रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की तीसरी और शाहिद कपूर की पहली फिल्म होगी।
टाइगर ज़िंदा है- एक और सीक्वल फिल्म। टाइगर ज़िंदा है २०१२ में रिलीज़ कैटरीना कैफ और सलमान खान की हिट फिल्म एक था टाइगर की सीक्वल फिल्म है। सलमान खान और कैटरीना कैफ की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास ज़फर कर रहे हैं। यह साल की आखिरी बड़ी फिल्म होगी।
कुछ दूसरी चर्चित फ़िल्में- उपरोक्त फिल्मों के अलावा २०१७ के आखिरी दो महीनों में कुछ कम बजट वाली चर्चित फ़िल्में भी रिलीज़ होंगी। फिल्म रिबन शादीशुदा करण (सुमित व्यास) और साहना (कल्कि कोएच्लिन) की ज़िन्दगी में एक बच्चा आने के बाद की ख़ुशी और ज़िम्मेदारी की जटिल कहानी है। निर्देशक मिलिंद राऊ की हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा की फिल्म द हाउस नेक्स्ट डोर एक हॉरर फिल्म है। फिल्म में सिद्धार्थ, एंड्रिया जेरेमिया और अतुल कुलकर्णी की मुख्य भूमिका है। राजपाल यादव, अलोक नाथ, अभिषेक शुक्ल, आदि अभिनीत कुटुंब- द फॅमिली एक ड्रामा फिल्म है। डायरेक्टर बिनोद बच्चन की फिल्म शादी में ज़रूर आना में राजकुमार राव और कृति खरबंदा हलकी फुलकी कॉमेडी पेश करेंगे। कामना चंद्रा निर्देशित फिल्म करीब करीब सिंगल के नायक इरफ़ान खान हैं। मुज़फ्फरनगर द बर्निंग लव मशहूर लव जेहाद पर फिल्म है। अरबाज़ खान और सनी लियॉन की फिल्म तेरा इंतज़ार पुनर्जन्म पर आधारित थ्रिलर ड्रामा फिल्म है। २०१३ की स्लीपर हिट फिल्म फुकरे की सीक्वल फिल्म फुकरे रिटर्न्स की पूरी टीम फुकरे वाली ही है।
हॉलीवुड की फ़िल्में- इस दौरान बॉलीवुड की फिल्मों पर हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्मों का बड़ा हमला होगा। क्रिस हैम्सवर्थ और टॉम हिड्लेस्टन की फिल्म थॉर रग्नारॉक अभय चोपड़ा की थ्रिलर रीमेक फिल्म इत्तेफ़ाक़ पर भारी पड़ सकती है। कॉमेडी फिल्म डैडीज होम २ और थ्रिलर मर्डर ऑन द ओरिएंट एक्सप्रेस की हॉलीवुड जोड़ी बॉलीवुड की जूली २ की सेक्स अपील को नाउम्मीद कर सकती है। एक और सुपरहीरो फिल्म जस्टिस लीग के सामने बॉलीवुड की छोटी फ़िल्में कहीं खडी नज़र नहीं आती। बॉलीवुड की पद्मावती को बॉलीवुड फिल्मों से वॉकओवर के बावजूद हॉलीवुड की एनीमेशन फिल्म फर्डीनांड, विज्ञान फॅन्टसी फिल्म स्टार वार्स : द लास्ट जेडाई, कॉमेडी पिच परफेक्ट ३ चैन नहीं लेने देंगी।
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की साँसे रुकी पड़ी हैं। यह साल कुछ ख़ास बिज़नेस देने वाला नहीं रहा। बावजूद इसके कि बाहुबली २ ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया। इसीलिए, बॉलीवुड चाहेगा कि इत्तेफ़ाक़ का थ्रिल दर्शकों को आकर्षित करे। जूली २ में लक्ष्मी राय की वियाग्रा लेडी इमेज हिंदी बेल्ट में भी हिट हो जाए। विद्या बालन को तुम्हारी सुलु के ज़रिये एक हिट फिल्म की पूरी उम्मीद है। पद्मावती ७ हजार प्रिंट्स में रिलीज़ हो रही है। इसलिए, इसके बम्पर ओपनिंग लेने की उम्मीद की जा रही है। क्या पद्मावती पहले वीकेंड में १५० करोड़ का आंकड़ा पार कर ले जाएगी ? वैसे उम्मीदें तो सलमान खान के टाइगर से भी हैं।
इस साल भी, २०१७ के आखिरी दो महीने गर्म होने को तैयार हैं। इन दो महीनों और आखिरी नौ हफ़्तों में कोई २० बॉलीवुड फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं। इनमे ज़्यादातर अनजाने एक्टर्स और कम बजट वाली फ़िल्में हैं। इसके अलावा कुछ हॉलीवुड फिल्में भी रिलीज़ होंगी। इससे दो महीनों में रिलीज़ फिल्मों की संख्या काफी बढ़ जाएगी। ज़ाहिर है कि मुक़ाबला काफी तगड़ा होने जा रहा है। यह मुक़ाबला जितना तगड़ा होगा, बॉक्स ऑफिस पर उतनी ही ज़्यादा भीड़ उमड़ेगी। इस लिहाज़ से यह जानना ज़रूरी है कि कौन सी ऐसी फ़िल्में हैं, जिन पर दर्शकों की नज़र होगी और क्यों ?
इत्तेफ़ाक़ - अभय चोपड़ा निर्देशित क्राइम थ्रिलर फिल्म इत्तेफ़ाक़ ३ नवंबर को रिलीज़ हो रही है। यह फिल्म १९६९ की राजेश खन्ना, नंदा और सुजीत कुमार अभिनीत फिल्म इत्तेफ़ाक़ की रीमेक है। अभय चोपड़ा की फिल्म में राजेश खन्ना, नंदा और सुजीत कुमार वाला किरदार क्रमशः सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना कर रहे हैं। इस फिल्म के साथ इत्तेफ़ाक़ यह है कि १९६९ की इत्तेफ़ाक़ का निर्माण अभय चोपड़ा के दादा जी बलदेव राज चोपड़ा और निर्देशन भाई दादा यश चोपड़ा ने किया था। अब देखने वाली बात होगी कि अभय चोपड़ा अपनी फिल्म के सस्पेंस को मूल फिल्म के सस्पेंस से कितना अलग और गहरा बनाये रख पाते हैं !
जूली २- रीमेक इत्तेफ़ाक़ से भिन्न जूली २ एक सीक्वल फिल्म है। २००४ में रिलीज़ दीपक शिवदासानी की फिल्म जूली ने अभिनेत्री नेहा धूपिया को रातोंरात स्टार बना दिया था। लेकिन, उन्हें सेक्सी फिल्मों के प्रस्ताव ही मिले। जूली २ में नेहा धूपिया के बजाय दक्षिण की वियाग्रा लेडी और फिल्म अभिनेत्री लक्ष्मी राय जूली का किरदार रही हैं। लक्ष्मी राय ने सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म अकीरा में छोटी भूमिका की थी। हिंदी दर्शक लक्ष्मी राय से महेंद्र सिंह धोनी की पूर्व प्रेमिका के बतौर जानते हैं।
तुम्हारी सुलु- सुरेश त्रिवेणी की कॉमेडी ड्रामा फिल्म तुम्हारी सुलु में सुलु का टाइटल किरदार विद्या बालन कर रही हैं। वह लगे रहो मुन्ना भाई (२००६) के ११ साल बाद फिर रेडियो जॉकी का किरदार करेंगी। विद्या बालन पिछले पांच सालों में १२ फ्लॉप फ़िल्में दे चुकी हैं। उन्हें सुरेश त्रिवेणी की इस फिल्म से बेहद उम्मीदें हैं।
फिरंगी - स्टैंडप कॉमेडियन कपिल शर्मा की बतौर फिल्म एक्टर दूसरी फिल्म फिरंगी २४ नवंबर को रिलीज़ होगी। कपिल शर्मा की यह १९२० की पृष्ठभूमि पर पीरियड ड्रामा फिल्म है। कपिल की पहली फिल्म किस किस को प्यार करूँ भी कॉमेडी फिल्म थी।
पद्मावती- दिसंबर का पहला दिन धमाकेदार होगा। इस दिन संजयलीला भंसाली की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म पद्मावती रिलीज़ हो रही है। फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मिनी और रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी का करदार कर रहे हैं। रानी पद्मावती के पति के किदरार में शादी कपूर हैं। पद्मावती, संजयलीला भंसाली के साथ रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की तीसरी और शाहिद कपूर की पहली फिल्म होगी।
टाइगर ज़िंदा है- एक और सीक्वल फिल्म। टाइगर ज़िंदा है २०१२ में रिलीज़ कैटरीना कैफ और सलमान खान की हिट फिल्म एक था टाइगर की सीक्वल फिल्म है। सलमान खान और कैटरीना कैफ की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास ज़फर कर रहे हैं। यह साल की आखिरी बड़ी फिल्म होगी।
कुछ दूसरी चर्चित फ़िल्में- उपरोक्त फिल्मों के अलावा २०१७ के आखिरी दो महीनों में कुछ कम बजट वाली चर्चित फ़िल्में भी रिलीज़ होंगी। फिल्म रिबन शादीशुदा करण (सुमित व्यास) और साहना (कल्कि कोएच्लिन) की ज़िन्दगी में एक बच्चा आने के बाद की ख़ुशी और ज़िम्मेदारी की जटिल कहानी है। निर्देशक मिलिंद राऊ की हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा की फिल्म द हाउस नेक्स्ट डोर एक हॉरर फिल्म है। फिल्म में सिद्धार्थ, एंड्रिया जेरेमिया और अतुल कुलकर्णी की मुख्य भूमिका है। राजपाल यादव, अलोक नाथ, अभिषेक शुक्ल, आदि अभिनीत कुटुंब- द फॅमिली एक ड्रामा फिल्म है। डायरेक्टर बिनोद बच्चन की फिल्म शादी में ज़रूर आना में राजकुमार राव और कृति खरबंदा हलकी फुलकी कॉमेडी पेश करेंगे। कामना चंद्रा निर्देशित फिल्म करीब करीब सिंगल के नायक इरफ़ान खान हैं। मुज़फ्फरनगर द बर्निंग लव मशहूर लव जेहाद पर फिल्म है। अरबाज़ खान और सनी लियॉन की फिल्म तेरा इंतज़ार पुनर्जन्म पर आधारित थ्रिलर ड्रामा फिल्म है। २०१३ की स्लीपर हिट फिल्म फुकरे की सीक्वल फिल्म फुकरे रिटर्न्स की पूरी टीम फुकरे वाली ही है।
हॉलीवुड की फ़िल्में- इस दौरान बॉलीवुड की फिल्मों पर हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्मों का बड़ा हमला होगा। क्रिस हैम्सवर्थ और टॉम हिड्लेस्टन की फिल्म थॉर रग्नारॉक अभय चोपड़ा की थ्रिलर रीमेक फिल्म इत्तेफ़ाक़ पर भारी पड़ सकती है। कॉमेडी फिल्म डैडीज होम २ और थ्रिलर मर्डर ऑन द ओरिएंट एक्सप्रेस की हॉलीवुड जोड़ी बॉलीवुड की जूली २ की सेक्स अपील को नाउम्मीद कर सकती है। एक और सुपरहीरो फिल्म जस्टिस लीग के सामने बॉलीवुड की छोटी फ़िल्में कहीं खडी नज़र नहीं आती। बॉलीवुड की पद्मावती को बॉलीवुड फिल्मों से वॉकओवर के बावजूद हॉलीवुड की एनीमेशन फिल्म फर्डीनांड, विज्ञान फॅन्टसी फिल्म स्टार वार्स : द लास्ट जेडाई, कॉमेडी पिच परफेक्ट ३ चैन नहीं लेने देंगी।
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की साँसे रुकी पड़ी हैं। यह साल कुछ ख़ास बिज़नेस देने वाला नहीं रहा। बावजूद इसके कि बाहुबली २ ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया। इसीलिए, बॉलीवुड चाहेगा कि इत्तेफ़ाक़ का थ्रिल दर्शकों को आकर्षित करे। जूली २ में लक्ष्मी राय की वियाग्रा लेडी इमेज हिंदी बेल्ट में भी हिट हो जाए। विद्या बालन को तुम्हारी सुलु के ज़रिये एक हिट फिल्म की पूरी उम्मीद है। पद्मावती ७ हजार प्रिंट्स में रिलीज़ हो रही है। इसलिए, इसके बम्पर ओपनिंग लेने की उम्मीद की जा रही है। क्या पद्मावती पहले वीकेंड में १५० करोड़ का आंकड़ा पार कर ले जाएगी ? वैसे उम्मीदें तो सलमान खान के टाइगर से भी हैं।
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
हाउस नेक्स्ट डोअर पर डर गयी एंड्रिया जेरेमिया
वायकॉम 18
मोशन पिक्चर्स और इताकी एन्टरटेन्मेंट द्वारा निर्मित तथा मिलिंद राव निर्देशित फिल्म द हाउस नेक्स डोअर में मुख्य भूमिका में सिध्दार्थ और एन्ड्रिया जेरेमिया के साथ ही मंजे हुए कलाकार अतुल कुलकर्णी भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की शुरूआती शूटिंग के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ, जब फिल्म की लीड एक्ट्रेस
एन्ड्रिया जेरेमिया सेट पर एक भूत देख कर इतना डर गयी कि उन्होंने उस दिन कुछ समय के
लिए शूटिंग ही नहीं की। जब एन्ड्रिया एक कमरे में गयी तो उन्होंने एक भूत को देखा। भूत को देख कर वह इतने जोर से चीखी की उस रूम में सारा कास्ट और क्रू इकठ्ठा हो गया। उन्होने जैसे ही उस भूत को देखा, सब जोर जोर
से हसने लगे। माज़रा यह था कि वह भूत नहीं बल्कि भूत के गेटअप में फिल्म की दूसरी
एक्ट्रेस अनिशा थी। जब यह बात एन्ड्रिया को मालूम हुई तो उनको थोड़ी राहत मिली। फिर भी उन्हें इस झटके से बाहर आने के लिए उस
दिन कुछ समय लगा।
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
शादी में जरूर आना फिल्म के सेट पर हुई असल शादी
फिल्म शादी में जरूर आना एक फॅमिली एंटरटेनिंग
फिल्म है। फिल्म में राजकुमार राव और कृती खरबंदा मुख्य
भूमिका में नजर आएंगे। शादी में जरूर आना टाइटल से ही यह पता चल जाता है कि फिल्म
में शादी का सीन ज़रूर होगा। जब फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी, तब यह जानकारी आयी थी कि शादी
के सेट पर तक़रीबन २ करोड़ रुपए खर्च किया गया है। फिल्म का शूट बहुत ही खुशनुमा
माहौल में हुआ है। यह माहौल बना एक सच्ची शादी से जो सेट पर
हुई। फिल्म के डीओपी सुरेश बीसावेनी के शादी की पहली
सालगिरह थी। फिल्म के कास्ट और क्रू ने उनकी
पत्नी अर्चना बीसावेनी को भी सेट पर आमंत्रित किया । पहली सालगिरह का
सेलेब्रेशन बहुत ही हटके किया गया।
कास्ट और क्रू ने उनकी फिर से एक बार शादी करा दी और
केक काटकर पहली सालगिरह का सेलिब्रेशन किया गया।
यह पल डीओपी सुरेश बीसावेनी और अर्चना बीसावेनी के लिए एक यादगार क्षण रहा। इस मौके पर वह थोड़े भावुक भी हुए। फिल्म के सेट पर मौजूद राजकुमार राव और कृती
खरबंदा ने सुरेश बीसावेनी और अर्चना बीसावेनी की पहली सालगिरह और मजेदार बना
दी। दीपक मुकूट और सोहम रॉकस्टार
एन्टरटेन्मेट प्रस्तुत सौंदर्या प्रोडक्शन की फिल्म शादी में जरूर आना का निर्माण विनोद बच्चन
ने किया हैं। रत्ना सिन्हा व्दारा निर्देशित यह फिल्म १०
नवंबर २०१७ को रिलीज होनेवाली हैं।
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
रजनीकांत फिल्म २.० में
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)