हर साल के आखिरी दो महीने बॉलीवुड के लिए उपजाऊ होते हैं। तमाम बड़े सितारों की बड़ी फ़िल्में नवंबर या दिसंबर में रिलीज़ होती हैं। इन फिल्मों की रिलीज़ से पहले देश का मौसम सुहाना हो जाता है। प्रचार के कारण हॉट केक बन चुकी, इन हिंदी फिल्मों को सिनेमाघरों के वातानुकूलित वातावरण में देखना, दर्शकों को बेहद भाता है। इसीलिए, हर साल ही बड़ी फ़िल्में नवंबर/दिसंबर की रिलीज़ के लिए धक्का मुक्की कराती नज़र आती हैं। कभी, दो या अधिक फिल्मों के बीच टकराव भी होता है। पर इस टकराव का भी अपना मज़ा होता है। पिछले साल नोटबंदी वाले भारत में बड़ी फिल्मों की रिलीज़ टाल दी गई। छोटे बजट की फिल्मों को थोड़ा नुकसान हुआ। इसके बावजूद पिछले साल २३ दिसंबर को रिलीज़ आमिर खान की नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म दंगल बॉलीवुड की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी। यही कारण है कि दर्शकों को भी इन्ही दो महीनों का इंतज़ार रहता है कि कौन फिल्म रिलीज़ होगी और कौन कौन आपस में टकराएंगी।
इस साल भी, २०१७ के आखिरी दो महीने गर्म होने को तैयार हैं। इन दो महीनों और आखिरी नौ हफ़्तों में कोई २० बॉलीवुड फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं। इनमे ज़्यादातर अनजाने एक्टर्स और कम बजट वाली फ़िल्में हैं। इसके अलावा कुछ हॉलीवुड फिल्में भी रिलीज़ होंगी। इससे दो महीनों में रिलीज़ फिल्मों की संख्या काफी बढ़ जाएगी। ज़ाहिर है कि मुक़ाबला काफी तगड़ा होने जा रहा है। यह मुक़ाबला जितना तगड़ा होगा, बॉक्स ऑफिस पर उतनी ही ज़्यादा भीड़ उमड़ेगी। इस लिहाज़ से यह जानना ज़रूरी है कि कौन सी ऐसी फ़िल्में हैं, जिन पर दर्शकों की नज़र होगी और क्यों ?
इत्तेफ़ाक़ - अभय चोपड़ा निर्देशित क्राइम थ्रिलर फिल्म इत्तेफ़ाक़ ३ नवंबर को रिलीज़ हो रही है। यह फिल्म १९६९ की राजेश खन्ना, नंदा और सुजीत कुमार अभिनीत फिल्म इत्तेफ़ाक़ की रीमेक है। अभय चोपड़ा की फिल्म में राजेश खन्ना, नंदा और सुजीत कुमार वाला किरदार क्रमशः सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना कर रहे हैं। इस फिल्म के साथ इत्तेफ़ाक़ यह है कि १९६९ की इत्तेफ़ाक़ का निर्माण अभय चोपड़ा के दादा जी बलदेव राज चोपड़ा और निर्देशन भाई दादा यश चोपड़ा ने किया था। अब देखने वाली बात होगी कि अभय चोपड़ा अपनी फिल्म के सस्पेंस को मूल फिल्म के सस्पेंस से कितना अलग और गहरा बनाये रख पाते हैं !
जूली २- रीमेक इत्तेफ़ाक़ से भिन्न जूली २ एक सीक्वल फिल्म है। २००४ में रिलीज़ दीपक शिवदासानी की फिल्म जूली ने अभिनेत्री नेहा धूपिया को रातोंरात स्टार बना दिया था। लेकिन, उन्हें सेक्सी फिल्मों के प्रस्ताव ही मिले। जूली २ में नेहा धूपिया के बजाय दक्षिण की वियाग्रा लेडी और फिल्म अभिनेत्री लक्ष्मी राय जूली का किरदार रही हैं। लक्ष्मी राय ने सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म अकीरा में छोटी भूमिका की थी। हिंदी दर्शक लक्ष्मी राय से महेंद्र सिंह धोनी की पूर्व प्रेमिका के बतौर जानते हैं।
तुम्हारी सुलु- सुरेश त्रिवेणी की कॉमेडी ड्रामा फिल्म तुम्हारी सुलु में सुलु का टाइटल किरदार विद्या बालन कर रही हैं। वह लगे रहो मुन्ना भाई (२००६) के ११ साल बाद फिर रेडियो जॉकी का किरदार करेंगी। विद्या बालन पिछले पांच सालों में १२ फ्लॉप फ़िल्में दे चुकी हैं। उन्हें सुरेश त्रिवेणी की इस फिल्म से बेहद उम्मीदें हैं।
फिरंगी - स्टैंडप कॉमेडियन कपिल शर्मा की बतौर फिल्म एक्टर दूसरी फिल्म फिरंगी २४ नवंबर को रिलीज़ होगी। कपिल शर्मा की यह १९२० की पृष्ठभूमि पर पीरियड ड्रामा फिल्म है। कपिल की पहली फिल्म किस किस को प्यार करूँ भी कॉमेडी फिल्म थी।
पद्मावती- दिसंबर का पहला दिन धमाकेदार होगा। इस दिन संजयलीला भंसाली की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म पद्मावती रिलीज़ हो रही है। फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मिनी और रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी का करदार कर रहे हैं। रानी पद्मावती के पति के किदरार में शादी कपूर हैं। पद्मावती, संजयलीला भंसाली के साथ रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की तीसरी और शाहिद कपूर की पहली फिल्म होगी।
टाइगर ज़िंदा है- एक और सीक्वल फिल्म। टाइगर ज़िंदा है २०१२ में रिलीज़ कैटरीना कैफ और सलमान खान की हिट फिल्म एक था टाइगर की सीक्वल फिल्म है। सलमान खान और कैटरीना कैफ की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास ज़फर कर रहे हैं। यह साल की आखिरी बड़ी फिल्म होगी।
कुछ दूसरी चर्चित फ़िल्में- उपरोक्त फिल्मों के अलावा २०१७ के आखिरी दो महीनों में कुछ कम बजट वाली चर्चित फ़िल्में भी रिलीज़ होंगी। फिल्म रिबन शादीशुदा करण (सुमित व्यास) और साहना (कल्कि कोएच्लिन) की ज़िन्दगी में एक बच्चा आने के बाद की ख़ुशी और ज़िम्मेदारी की जटिल कहानी है। निर्देशक मिलिंद राऊ की हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा की फिल्म द हाउस नेक्स्ट डोर एक हॉरर फिल्म है। फिल्म में सिद्धार्थ, एंड्रिया जेरेमिया और अतुल कुलकर्णी की मुख्य भूमिका है। राजपाल यादव, अलोक नाथ, अभिषेक शुक्ल, आदि अभिनीत कुटुंब- द फॅमिली एक ड्रामा फिल्म है। डायरेक्टर बिनोद बच्चन की फिल्म शादी में ज़रूर आना में राजकुमार राव और कृति खरबंदा हलकी फुलकी कॉमेडी पेश करेंगे। कामना चंद्रा निर्देशित फिल्म करीब करीब सिंगल के नायक इरफ़ान खान हैं। मुज़फ्फरनगर द बर्निंग लव मशहूर लव जेहाद पर फिल्म है। अरबाज़ खान और सनी लियॉन की फिल्म तेरा इंतज़ार पुनर्जन्म पर आधारित थ्रिलर ड्रामा फिल्म है। २०१३ की स्लीपर हिट फिल्म फुकरे की सीक्वल फिल्म फुकरे रिटर्न्स की पूरी टीम फुकरे वाली ही है।
हॉलीवुड की फ़िल्में- इस दौरान बॉलीवुड की फिल्मों पर हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्मों का बड़ा हमला होगा। क्रिस हैम्सवर्थ और टॉम हिड्लेस्टन की फिल्म थॉर रग्नारॉक अभय चोपड़ा की थ्रिलर रीमेक फिल्म इत्तेफ़ाक़ पर भारी पड़ सकती है। कॉमेडी फिल्म डैडीज होम २ और थ्रिलर मर्डर ऑन द ओरिएंट एक्सप्रेस की हॉलीवुड जोड़ी बॉलीवुड की जूली २ की सेक्स अपील को नाउम्मीद कर सकती है। एक और सुपरहीरो फिल्म जस्टिस लीग के सामने बॉलीवुड की छोटी फ़िल्में कहीं खडी नज़र नहीं आती। बॉलीवुड की पद्मावती को बॉलीवुड फिल्मों से वॉकओवर के बावजूद हॉलीवुड की एनीमेशन फिल्म फर्डीनांड, विज्ञान फॅन्टसी फिल्म स्टार वार्स : द लास्ट जेडाई, कॉमेडी पिच परफेक्ट ३ चैन नहीं लेने देंगी।
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की साँसे रुकी पड़ी हैं। यह साल कुछ ख़ास बिज़नेस देने वाला नहीं रहा। बावजूद इसके कि बाहुबली २ ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया। इसीलिए, बॉलीवुड चाहेगा कि इत्तेफ़ाक़ का थ्रिल दर्शकों को आकर्षित करे। जूली २ में लक्ष्मी राय की वियाग्रा लेडी इमेज हिंदी बेल्ट में भी हिट हो जाए। विद्या बालन को तुम्हारी सुलु के ज़रिये एक हिट फिल्म की पूरी उम्मीद है। पद्मावती ७ हजार प्रिंट्स में रिलीज़ हो रही है। इसलिए, इसके बम्पर ओपनिंग लेने की उम्मीद की जा रही है। क्या पद्मावती पहले वीकेंड में १५० करोड़ का आंकड़ा पार कर ले जाएगी ? वैसे उम्मीदें तो सलमान खान के टाइगर से भी हैं।
इस साल भी, २०१७ के आखिरी दो महीने गर्म होने को तैयार हैं। इन दो महीनों और आखिरी नौ हफ़्तों में कोई २० बॉलीवुड फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं। इनमे ज़्यादातर अनजाने एक्टर्स और कम बजट वाली फ़िल्में हैं। इसके अलावा कुछ हॉलीवुड फिल्में भी रिलीज़ होंगी। इससे दो महीनों में रिलीज़ फिल्मों की संख्या काफी बढ़ जाएगी। ज़ाहिर है कि मुक़ाबला काफी तगड़ा होने जा रहा है। यह मुक़ाबला जितना तगड़ा होगा, बॉक्स ऑफिस पर उतनी ही ज़्यादा भीड़ उमड़ेगी। इस लिहाज़ से यह जानना ज़रूरी है कि कौन सी ऐसी फ़िल्में हैं, जिन पर दर्शकों की नज़र होगी और क्यों ?
इत्तेफ़ाक़ - अभय चोपड़ा निर्देशित क्राइम थ्रिलर फिल्म इत्तेफ़ाक़ ३ नवंबर को रिलीज़ हो रही है। यह फिल्म १९६९ की राजेश खन्ना, नंदा और सुजीत कुमार अभिनीत फिल्म इत्तेफ़ाक़ की रीमेक है। अभय चोपड़ा की फिल्म में राजेश खन्ना, नंदा और सुजीत कुमार वाला किरदार क्रमशः सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना कर रहे हैं। इस फिल्म के साथ इत्तेफ़ाक़ यह है कि १९६९ की इत्तेफ़ाक़ का निर्माण अभय चोपड़ा के दादा जी बलदेव राज चोपड़ा और निर्देशन भाई दादा यश चोपड़ा ने किया था। अब देखने वाली बात होगी कि अभय चोपड़ा अपनी फिल्म के सस्पेंस को मूल फिल्म के सस्पेंस से कितना अलग और गहरा बनाये रख पाते हैं !
जूली २- रीमेक इत्तेफ़ाक़ से भिन्न जूली २ एक सीक्वल फिल्म है। २००४ में रिलीज़ दीपक शिवदासानी की फिल्म जूली ने अभिनेत्री नेहा धूपिया को रातोंरात स्टार बना दिया था। लेकिन, उन्हें सेक्सी फिल्मों के प्रस्ताव ही मिले। जूली २ में नेहा धूपिया के बजाय दक्षिण की वियाग्रा लेडी और फिल्म अभिनेत्री लक्ष्मी राय जूली का किरदार रही हैं। लक्ष्मी राय ने सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म अकीरा में छोटी भूमिका की थी। हिंदी दर्शक लक्ष्मी राय से महेंद्र सिंह धोनी की पूर्व प्रेमिका के बतौर जानते हैं।
तुम्हारी सुलु- सुरेश त्रिवेणी की कॉमेडी ड्रामा फिल्म तुम्हारी सुलु में सुलु का टाइटल किरदार विद्या बालन कर रही हैं। वह लगे रहो मुन्ना भाई (२००६) के ११ साल बाद फिर रेडियो जॉकी का किरदार करेंगी। विद्या बालन पिछले पांच सालों में १२ फ्लॉप फ़िल्में दे चुकी हैं। उन्हें सुरेश त्रिवेणी की इस फिल्म से बेहद उम्मीदें हैं।
फिरंगी - स्टैंडप कॉमेडियन कपिल शर्मा की बतौर फिल्म एक्टर दूसरी फिल्म फिरंगी २४ नवंबर को रिलीज़ होगी। कपिल शर्मा की यह १९२० की पृष्ठभूमि पर पीरियड ड्रामा फिल्म है। कपिल की पहली फिल्म किस किस को प्यार करूँ भी कॉमेडी फिल्म थी।
पद्मावती- दिसंबर का पहला दिन धमाकेदार होगा। इस दिन संजयलीला भंसाली की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म पद्मावती रिलीज़ हो रही है। फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मिनी और रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी का करदार कर रहे हैं। रानी पद्मावती के पति के किदरार में शादी कपूर हैं। पद्मावती, संजयलीला भंसाली के साथ रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की तीसरी और शाहिद कपूर की पहली फिल्म होगी।
टाइगर ज़िंदा है- एक और सीक्वल फिल्म। टाइगर ज़िंदा है २०१२ में रिलीज़ कैटरीना कैफ और सलमान खान की हिट फिल्म एक था टाइगर की सीक्वल फिल्म है। सलमान खान और कैटरीना कैफ की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास ज़फर कर रहे हैं। यह साल की आखिरी बड़ी फिल्म होगी।
कुछ दूसरी चर्चित फ़िल्में- उपरोक्त फिल्मों के अलावा २०१७ के आखिरी दो महीनों में कुछ कम बजट वाली चर्चित फ़िल्में भी रिलीज़ होंगी। फिल्म रिबन शादीशुदा करण (सुमित व्यास) और साहना (कल्कि कोएच्लिन) की ज़िन्दगी में एक बच्चा आने के बाद की ख़ुशी और ज़िम्मेदारी की जटिल कहानी है। निर्देशक मिलिंद राऊ की हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा की फिल्म द हाउस नेक्स्ट डोर एक हॉरर फिल्म है। फिल्म में सिद्धार्थ, एंड्रिया जेरेमिया और अतुल कुलकर्णी की मुख्य भूमिका है। राजपाल यादव, अलोक नाथ, अभिषेक शुक्ल, आदि अभिनीत कुटुंब- द फॅमिली एक ड्रामा फिल्म है। डायरेक्टर बिनोद बच्चन की फिल्म शादी में ज़रूर आना में राजकुमार राव और कृति खरबंदा हलकी फुलकी कॉमेडी पेश करेंगे। कामना चंद्रा निर्देशित फिल्म करीब करीब सिंगल के नायक इरफ़ान खान हैं। मुज़फ्फरनगर द बर्निंग लव मशहूर लव जेहाद पर फिल्म है। अरबाज़ खान और सनी लियॉन की फिल्म तेरा इंतज़ार पुनर्जन्म पर आधारित थ्रिलर ड्रामा फिल्म है। २०१३ की स्लीपर हिट फिल्म फुकरे की सीक्वल फिल्म फुकरे रिटर्न्स की पूरी टीम फुकरे वाली ही है।
हॉलीवुड की फ़िल्में- इस दौरान बॉलीवुड की फिल्मों पर हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्मों का बड़ा हमला होगा। क्रिस हैम्सवर्थ और टॉम हिड्लेस्टन की फिल्म थॉर रग्नारॉक अभय चोपड़ा की थ्रिलर रीमेक फिल्म इत्तेफ़ाक़ पर भारी पड़ सकती है। कॉमेडी फिल्म डैडीज होम २ और थ्रिलर मर्डर ऑन द ओरिएंट एक्सप्रेस की हॉलीवुड जोड़ी बॉलीवुड की जूली २ की सेक्स अपील को नाउम्मीद कर सकती है। एक और सुपरहीरो फिल्म जस्टिस लीग के सामने बॉलीवुड की छोटी फ़िल्में कहीं खडी नज़र नहीं आती। बॉलीवुड की पद्मावती को बॉलीवुड फिल्मों से वॉकओवर के बावजूद हॉलीवुड की एनीमेशन फिल्म फर्डीनांड, विज्ञान फॅन्टसी फिल्म स्टार वार्स : द लास्ट जेडाई, कॉमेडी पिच परफेक्ट ३ चैन नहीं लेने देंगी।
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की साँसे रुकी पड़ी हैं। यह साल कुछ ख़ास बिज़नेस देने वाला नहीं रहा। बावजूद इसके कि बाहुबली २ ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया। इसीलिए, बॉलीवुड चाहेगा कि इत्तेफ़ाक़ का थ्रिल दर्शकों को आकर्षित करे। जूली २ में लक्ष्मी राय की वियाग्रा लेडी इमेज हिंदी बेल्ट में भी हिट हो जाए। विद्या बालन को तुम्हारी सुलु के ज़रिये एक हिट फिल्म की पूरी उम्मीद है। पद्मावती ७ हजार प्रिंट्स में रिलीज़ हो रही है। इसलिए, इसके बम्पर ओपनिंग लेने की उम्मीद की जा रही है। क्या पद्मावती पहले वीकेंड में १५० करोड़ का आंकड़ा पार कर ले जाएगी ? वैसे उम्मीदें तो सलमान खान के टाइगर से भी हैं।
No comments:
Post a Comment