क्या बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी की इंग्लिश अच्छी नहीं है ? इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया में तमिल लहज़े के बावजूद वह अच्छी इंग्लिश बोल ले रही थी। तब वह इंग्लिश क्लास क्यों ज्वाइन कर रही हैं ? इस समय याद आती है, गौरी शिंदे की फिल्म इंग्लिश विंग्लिश और इसकी नायिका शशि। वह ख़ास पढ़ी लिखी नहीं। इंग्लिश नहीं बोल पाती है। इसलिए, वह अमेरिका में इंग्लिश क्लास ज्वाइन करती हैं। इस भूमिका के लिए श्रीदेवी को सराहना मिली। अब पांच साल इंग्लिश विंग्लिश की टीम एक बार फिर इकठ्ठा हो रही है। इसकी सूचना श्रीदेवी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर जल्द आ रहे हैं के कैप्शन गौरी शिंदे और अपना चित्र लगाते हुए दी। दरअसल, गौरी शिंदे कॉमेडी से भरपूर नायिका प्रधान फिल्म बनाना चाहती थी। लेकिन, स्क्रिप्ट तैयार नहीं थी। इसी बीच इंग्लिश विंग्लिश २ का आईडिया क्लिक कर गया। मॉम की रिलीज़ के बाद भी श्रीदेवी की डेट डायरी खाली है। गौरी शिंदे या कोई भी दूसरा फिल्मकार इसे अपनी फिल्म के लिए डेट से भर सकता है। हालाँकि, श्रीदेवी ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है। इसके बावजूद श्रीदेवी के इंग्लिश क्लास ज्वाइन करने की खबरें आ रही हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 22 November 2017
फिर इंग्लिश क्लास में जाएगी श्रीदेवी ?
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment