फुकरे रिटर्न्स से ऋचा चड्डा की भोली पंजाबन की वापसी हो रही है। २०१३ में मृगदीप सिंह लाम्बा निर्देशित फिल्म में भोली पंजाब का किरदार कर ऋचा चड्डा ने खुद पहचान बना ली थी। हालाँकि, ऋचा चड्डा ने फुकरे से पहले गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में नगमा खातून और इसके बाद गोलियों की रासलीला राम-लीला में रसीला सनेरा जैसे प्रभावशाली किरदार किये थे। लेकिन, जो यादगार चरित्र भोली पंजाबन का बना, वैसा कोई दूसरा साबित नहीं हुआ। यही कारण है कि फुकरे रिटर्न्स में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और अली फज़ल के होते हुए भी ऋचा चड्डा की भोली पंजाबन पर ही फिल्म के प्रचार का सारा दारोमदार है। ऋचा इसके लिए अपने कॉमेडी टैलेंट का सहारा ले रही हैं। कुछ समय पहले ऋचा चड्डा के एक शो में स्टैंडप कॉमेडी करने का हुनर दिखाया था। जिसे काफी पसंद किया गया था। इसलिए, अब वह फुकरे रिटर्न्स की पब्लिसिटी में भी इस हुनर का सहारा ले रही हैं। वह मुंबई, दिल्ली और बंगलोर में फिल्म के भोली पंजाबन के संवादों को पूरे चटखारे के साथ बोलती नज़र आएँगी। फुकरे रिटर्न्स ८ दिसंबर को रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 22 November 2017
स्टैंडअप कॉमेडी करेगी ऋचा चड्डा !
Labels:
फिल्म प्रमोशन
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment