Wednesday, 22 November 2017

क्या गोलमाल अगेन पाकिस्तान में तोड़ेगी खान अभिनेताओं का तिलिस्म

गोलमाल अगेन ने, भारत की तरह पाकिस्तान में भी रिकॉर्ड तोड़ कारोबार किया है।  अगर २२ दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही  सलमान खान और कट्रीना कैफ की फिल्म टाइगर ज़िंदा है रिलीज़ हुई और इस फिल्म ने कोई ज़बरदस्त उलटफेर नहीं किया, तो पाकिस्तान के इतिहास में ऐसा पहली बार ऐसा होगा कि किसी साल की सबसे ज़्यादा कारोबार करने वाली फिल्म खान अभिनेताओं -शाहरुख़ खान, आमिर खान और सलमान खान-में से किसी की नहीं होगी।  गोलमाल अगेन २०१७ की सबसे ज़्यादा ग्रॉस करने वाली फिल्म बन गई है।  इस फिल्म का मुक़ाबला बाद के हफ़्तों में हॉलीवुड की फिल्म थॉर रागनरॉक और पाकिस्तानी फिल्म वरना से हुआ था।  इन दोनों फिल्मों ने गोलमाल अगेन की कुछ स्क्रीन छीन भी ली थी।  लेकिन, अजय देवगन और रोहित शेट्टी की जोड़ी वाली फिल्म के कदम यह दोनों फ़िल्में भी नहीं रोक पाई।  गोलमाल अगेन पाकिस्तान के बॉक्स ऑफिस पर अब तक ११.६८ करोड़ का कारोबार कर चुकी है।  अब जबकि, पद्मावती इस साल रिलीज़ नहीं हो पाएगी, सलमान खान की फिल्म टाइगर ज़िंदा पर ही दारोमदार है कि वह श्रेष्ठ कारोबार करने का खान अभिनेताओं की फिल्मों का रिकॉर्ड कायम रखे।  लेकिन, अगर टाइगर ज़िंदा है भी सेंसर के चंगुल में फंसती है तो फिर समझिये कि अजय देवगन की फिल्म गोलमाल अगेन २०१७ की सबसे ज़्यादा ग्रॉस करने वाली फिल्म बनने जा रही है।  

No comments: