Wednesday, 22 November 2017

असफल अक्सर (२) का ठीकरा

मामला कोर्ट तक पहुँच सकता है।  फिल्म अक्सर २ के निर्माता नरेंद्र बजाज और निर्देशक अनंत महादेवन ने अभिनेत्री ज़रीन खान को चेतावनी दी है कि वह अक्सर २ को वल्गर फिल्म कहना बंद करें, अन्यथा उनके खिलाफ मुक़दमा दर्ज कराया जायेगा। किस्सा कोताह यह है कि बकौल ज़रीन खान अक्सर २ के निर्माताओं ने उनसे कहा था कि यह फिल्म हेट स्टोरी ३ नहीं है।  यानि अक्सर २ को इरोटिका फिल्म नहीं बनाया जायेगा।  परन्तु बाद में निर्माताओं ने ज़रीन खान को शूट के समय कम से क़म कपडे पहनने को दिए।  ज़रीन ने यह भी कहा कि मुझे अँधेरे में रखा गया। परन्तु, फिल्म  निर्माता का कहना था कि ज़रीन खान को बाउंड स्क्रिप्ट दी थी।  पोशाके भी अग्रिम अप्रूव करा ली गई थी। ज़रीन खान ने अक्सर २ को वल्गर बताते हुए कहा, "सेन्सुयस और वल्गरिटी बीच बड़ी धुंधली परत होती है। एक अनावश्यक लम्बा चुम्बन फिल्म को सेन्सुयस से वल्गर बना देता है।" ज़रीन खान को इसका भी मलाल था कि फिल्म  निर्माताओं ने जानबूझ कर एडल्ट प्रमाणपत्र लेने की कोशिश की। इस विवाद से यह साफ़ है कि फ्लॉप अक्सर २ ने इससे जुड़े लोगों के बीच ठीकरा होड़ लगा दी है। आरोपप्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। अगर फिल्म फ्लॉप न होती तो शायद यह आरोपों का सिलसिला शुरू ही न होता।  ज़रीन खान हेट स्टोरी ३ और वजह तुम हो जैसी इरोटिक फ़िल्में कर चुकी हैं।  वह अच्छी तरह से जानती होंगी कि अक्सर २ किस हद तक वल्गर है।  

No comments: