Thursday, 23 November 2017

क्या यूके में १ दिसंबर को रिलीज़ होगी पद्मावती ?

संजय लीला भंसाली की विवादास्पद फिल्म, जो रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी  विवाद के कारण अगले साल के लिए टाल दी गई थी, को ब्रिटिश बोर्ड ऑफ़ फिल्म क्लासिफिकेशन द्वारा १२ ए प्रमाण पत्र के साथ पारित कर दिया गया है।  इस फिल्म को यह प्रमाण पत्र थोड़ी बहुत हिंसा और घावों के चित्रण के कारण मिला है।  फिल्म की कुल लम्बाई १६४ मिनट या २ घंटा ४४ मिनट बताई गई है।  इस लिहाज़ से पद्मावती यूनाइटेड किंगडम के थिएटरों में १ दिसंबर को रिलीज़ हो सकती है।  लेकिन, यहाँ सवाल यही है कि क्या संजय लीला भंसाली और वायाकॉम १८ पद्मावती को भारत में रिलीज़ से पहले विदेश में रिलीज़ करना पसंद करेंगे ? हालाँकि, ट्विटर पर इस बाबत पूछे गए सवालों का फिल्म के निर्माता या संजय लीला भंसाली ने कोई जवाब नहीं दिया है।  मगर, यहाँ नये विवाद शुरू हो सकते हैं।  फिल्म  के  निर्माताओं ने ब्रितानी सेंसर बोर्ड के पास फिल्म कब भेजी -भारत में रिलीज़ की टालने का ऐलान करने का बाद या उससे पहले ? एक विदेशी सेंसर बोर्ड से फिल्म को सेंसर कराने का कोई राजनीती मतलब तो नहीं है ? क्योंकि, फिल्म के विवाद में कुछ राज्यों की मुख्य मंत्री भी कूद पड़े हैं।  ऐसे में ब्रिटिश सेंसर बोर्ड से फिल्म पारित कराने के अभूतपूर्व कदम के राजनीतिक मायने ही लगते हैं, ताकि २०१८ में जब इस फिल्म को सिनेमाघरों में लाया जाये तो फिल्म पर किसी प्रकार की रोक न लगे। भारतीय दर्शकों को पद्मावती ३ घंटा १३ मिनट तक देखने को मिलेगी।  

No comments: