अल कैपोन, १९२० के दशक का गैंगस्टर था, जिसका शिकागो पर राज चलता था। मगर, उसके दुश्मन भी उतने ही ज़्यादा थे। उसे आजीवन अपने दुश्मनों की गोलियों की बौछारों का सामना करना पड़ा। उसने दुश्मन गिरोह का खात्मा करने के लिए १४ फरवरी १९२९ को मशीन गन्स से गोलियों की बौछार करवा कर सात लाशें गिरवा दी थी। यह हत्याकांड सेंत वैलेंटाइन्स डे हत्याकांड से विख्यात है। टिमोथी वुडवर्ड जूनियर की फिल्म गैंगस्टर लैंड, अल कैपोन के गैंगस्टर जीवन का चित्रण करती है कि कैसे कैपोन अपने दोस्त, एक समय के बॉक्सर जैक मैकगर्न के साथ शिकागो पर अपनी पकड़ बनाता है। इस फिल्म में कैपोन की कहानी मशीन गन के नाम से विख्यात जैक मैकगर्न के मुंह से ही सुनवाई गई है। इस फिल्म में कैपोन का किरदार मिलो गिब्सन, मशीन गन का किरदार सीन फरिस और विरोधी गिरोह के नेता जॉर्ज 'बगस मोरन का किरदार पीटर फासिनेली कर रहे हैं। स्टेटस मीडिया और एंटरटेनमेंट बन्नेरत के लिए सी फिल्म का निर्माण लॉरेन डी नॉरमंडी, जेम्स कलेन बरसैक और जरेट फ़र्स्ट कर रहे हैं। इस फिल्म का पहला ट्रेलर इन द एब्सेंस ऑफ़ गुड मेन टाइटल के साथ रिलीज़ हुआ था। अब इसी फिल्म का टाइटल गैंगस्टर लैंड कर दिया गया है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 5 November 2017
गैंगस्टर लैंड में है अल कैपोन का शिकागो !
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment