फिल्म शादी में जरूर आना एक फॅमिली एंटरटेनिंग
फिल्म है। फिल्म में राजकुमार राव और कृती खरबंदा मुख्य
भूमिका में नजर आएंगे। शादी में जरूर आना टाइटल से ही यह पता चल जाता है कि फिल्म
में शादी का सीन ज़रूर होगा। जब फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी, तब यह जानकारी आयी थी कि शादी
के सेट पर तक़रीबन २ करोड़ रुपए खर्च किया गया है। फिल्म का शूट बहुत ही खुशनुमा
माहौल में हुआ है। यह माहौल बना एक सच्ची शादी से जो सेट पर
हुई। फिल्म के डीओपी सुरेश बीसावेनी के शादी की पहली
सालगिरह थी। फिल्म के कास्ट और क्रू ने उनकी
पत्नी अर्चना बीसावेनी को भी सेट पर आमंत्रित किया । पहली सालगिरह का
सेलेब्रेशन बहुत ही हटके किया गया।
कास्ट और क्रू ने उनकी फिर से एक बार शादी करा दी और
केक काटकर पहली सालगिरह का सेलिब्रेशन किया गया।
यह पल डीओपी सुरेश बीसावेनी और अर्चना बीसावेनी के लिए एक यादगार क्षण रहा। इस मौके पर वह थोड़े भावुक भी हुए। फिल्म के सेट पर मौजूद राजकुमार राव और कृती
खरबंदा ने सुरेश बीसावेनी और अर्चना बीसावेनी की पहली सालगिरह और मजेदार बना
दी। दीपक मुकूट और सोहम रॉकस्टार
एन्टरटेन्मेट प्रस्तुत सौंदर्या प्रोडक्शन की फिल्म शादी में जरूर आना का निर्माण विनोद बच्चन
ने किया हैं। रत्ना सिन्हा व्दारा निर्देशित यह फिल्म १०
नवंबर २०१७ को रिलीज होनेवाली हैं।भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday 5 November 2017
शादी में जरूर आना फिल्म के सेट पर हुई असल शादी
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment