युद्ध के इतिहास में सबसे जांबाज़ और लम्बे समय तक लड़े गए युद्ध के तौर पर सिख रेजिमेंट द्वारा १८९७ में मुगलों के विरुद्ध सरगढ़ी में लड़ा गया युद्ध दर्ज़ है। यह युद्ध हवलदार ईशर सिंह के नेतृत्व में लड़ा गया था। कोई १२० साल पहले लड़े गए इस साहसिक युद्ध के कथानक पर अब जाकर बॉलीवुड की नज़र पड़ी है। इस कहानी पर राजकुमार संतोषी की फिल्म बैटल ऑफ़ सरगढ़ी की चालीस दिनों की शूटिंग अगले हफ्ते से पंजाब में शुरू हो जाएगी। इस फिल्म में रणदीप हूडा हवलदार ईशर सिंह का किरदार कर रहे हैं। फिल्म में एक खल भूमिका के लिए डैनी डैंग्जोप्पा को लिया गया है। इस फिल्म की अफगानिस्तान की लोकेशन के लिए कजाखस्तान में शूटिंग की जाएगी। ख़ास बात यह है कि परदे पर यह युद्ध दोहरा लड़ा जायेगा। इस युद्ध पर करण जौहर भी फिल्म बनाने जा रहे हैं। केसरी टाइटल के साथ इस फिल्म में हवलदार ईशर सिंह का किरदार अक्षय कुमार करेंगे। केसरी का निर्देशन पंजाबी फिल्म डायरेक्टर अनुराग सिंह करेंगे। बजट और स्टार कास्ट की लिहाज़ से करण जौहर की फिल्म राजकुमार संतोषी की फिल्म पर भारी पड़ती है। लेकिन, आखिरकार, परदे पर ईमानदारी ही सफल होगी। देखें परदे पर कौन बैटल ऑफ़ सरगढ़ी को ईमानदारी से साकार कर पाता है ?
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 6 November 2017
परदे पर दोहरा लड़ा जायेगा सरगढ़ी का युद्ध
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment