फिल्मकार करण जौहर इस समय तीन फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं। इनमे से एक फिल्म फ़न्तासी है और दो युद्ध फ़िल्में हैं। उनकी रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र ट्राइलॉजी फिल्म होगी। दो युद्ध फिल्मों में एक बैटल ऑफ़ सरगढ़ी पर है। इस फिल्म केसरी में मुख्य भूमिका अक्षय कुमार की है। यह फिल्म १८९७ में मुग़ल सेना और ब्रिटिश सेना की सिख रेजिमेंट द्वारा लड़े गए इतिहास के सबसे बड़े युद्ध पर है। दूसरी फिल्म आधुनिक भारत में पाकिस्तान से १८ साल पहले लड़े गए कारगिल युद्ध पर है। यह फिल्म नायिका प्रधान है। फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना और श्रीविद्या राजन ने गोलियों की बौछार के बीच हेलीकाप्टर उड़ाते हुए घायल सैनिकों को बचाया था। यह दोनों युद्ध के मैदान में हेलीकाप्टर उड़ाने वाली पहली महिला उड़ाका थी। गुंजन सक्सेना को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। करण जौहर फिलहाल अपनी फिल्म के लिए कलाकारों की तलाश कर रहे हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 6 November 2017
कारगिल युद्ध पर करण जौहर की फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment