Thursday, 9 November 2017

गायिका अन्वेषा को मिला अकादमी अवार्ड यूएसए

फिल्म रांझना  (2013) में 'बनारसिया' गीत की गायिका बॉलीवुड अन्वेषा को अपने नवीनतम इंडिपॉप
एल्बम 'लफ्ज़ उनके'  के गीत 'कुछ बातें' के लिए अकादमी एवार्ड यूएसए से सम्मानित किया गया। 
अन्वेशा अभी सिर्फ २३ साल की है। उन्होंने चार साल की उम्र में हिंदुस्तानी क्लासिकल (वोकल) गुरु श्री जयंत सरकार से औपचारिक प्रशिक्षण लिया था। पंडित अजोय चक्रवर्ती (पटियाला घर) ने अन्वेषा से ३२० फिल्मों में करीबन ३५० गीत अलग-अलग भाषाओं में गवाए है। अन्वेषा अब तक गोलमाल रिटर्न, आय एम २४डेन्जरस इश्क, लव यू सोनियो, रांझना, राउडी राठोड, कांची,  रिवॉल्वर रानी, गुरु दक्षिणा, द एक्सपोज और प्रेम रतन धन पायो फिल्मों के गीत गाये हैं।  वह फिल्म जस्ट टिगडम में इस्माइल दरबार,  सुपारीनामा  में कौशल महावीरनिया में शंकर-एहसान-लॉय और द फाइनल एन्काउंटर के लिए गीत गा  रही हैं । अन्वेषा ने मराठीगुजरातीतमिलमलयालमतेलुगूकन्नड़नेपाली,
भोजपुरीपंजाबी और राजस्थानी फिल्मों के लिए गीत गाये है। अन्वेषा ने अमेरिका,   न्यूजीलैंड,   बांग्लादेशयूएईकतरकनाडा,  यूकेओमान और थाईलैंड जैसे देशों में अपने शो कर चुकी हैं। उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड्स सहित कई पुरस्कार मिल चुके हैं। अकादमी एवार्ड यूएसए से सम्मानित किये जाने पर अन्वेषा कहती है, "मेरे गीत को 'वर्ल्ड बीट' श्रेणी में नामांकित किया गया था और इसे 'अकादमी एवार्ड' यूएसए के विजेता घोषित किया गया है । मैं बहुत खुश हूँ।"


सलमान के सामने नवाज़ !

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी तीसरी बार सलमान खान के साथ फिल्म कर सकते थे । अब्बास अली ज़फर उन्हें अपनी सलमान खान के साथ निर्देशित फिल्म टाइगर ज़िंदा है में भी लेना चाहते थे। इससे पहले, नवाज़ सलमान खान की फिल्म किक और बजरंगी भाईजान कर चुके थे। दोनों ही फ़िल्में बड़ी हिट साबित हुई थी।लेकिन, नवाज़ उस दौरान की तारीखें फिल्म मंटों को दे चुके थे। नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के हाथ से टाइगर ज़िंदा है निकल गई।  टाइगर ज़िंदा है के इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित होने का अनुमान लगाया जा रहा है।  यह फिल्म २२ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।  क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ ज़्यादातर फ़िल्में सुपर हिट होती रही हैं। ट्यूबलाइट की बुरी असफलता के बावजूद सलमान खान की फिल्म टाइगर ज़िंदा है की दर्शकों को बेताबी से प्रतीक्षा है। ऐसे में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी सलमान खान को मानसून से शूटआउट करने चले आये हैं। खबर है कि उनकी क्राइम थ्रिलर फिल्म मानसून शूटआउट को २२ दिसंबर को ही रिलीज़ करने का प्रयास किया जा रहा है। यह फिल्म एक पुलिस वाले की है, जिसके सामने ज़िन्दगी बदल देने वाला फैसला करना है कि वह एक अपराधी को शूट करे या नहीं! शार्ट फिल्म बाईपास के डायरेक्टर अमित कुमार की यह डेब्यू फिल्म है। मानसून शूटआउट और टाइगर ज़िंदा है का मुक़ाबला दिलचस्प हो सकता है।  नवाज़  की फिल्म उसी फिल्म के सामने रिलीज़ होगी, जिसमे वह काम कर सकते थे। लेकिन, क्या मानसून शूटआउट और टाइगर ज़िंदा है आमने सामने आएँगी ? इस प्रश्न के जवाब की कल्पना करना ही काफी होगा।  धरातल में इसका उतरना मुश्किल लगता है।  

संजय दत्त का क्या यही प्यार है ?

एक्टर संजय दत्त पर बायोपिक आजकल चर्चा में हैं।  इस फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त का ऑनस्क्रीन किरदार किया है। पिछले दिनों, इस फिल्म में रणबीर कपूर का एक संजय दत्त लुक जारी हुआ था। इस चित्र में रणबीर हूबहू संजय दत्त लग रहे थे। इस फिल्म से जुडी एक दूसरी उत्तेजक खबर और भी है।  संजय दत्त की पहली फिल्म रॉकी (१९८१) का एक रोमांटिक गीत क्या यही प्यार है अपने समय में बेहद पॉपुलर हुआ था। राहुल देव बर्मन की धुन पर इस गीत को किशोर कुमार के साथ लता मंगेशकर ने गाया था।  स्क्रीन पर संजय दत्त के साथ उनकी नायिका टीना मुनीम (अब अम्बानी) इस गीत को गा रही थी। इस रोमांटिक गीत को संजय दत्त बायोपिक में शामिल किया गया है।  लेकिन, यह गीत रोमांटिक गीत के तौर पर नहीं, बल्कि संजय दत्त के फिल्म जीवन में संघर्ष के दौर को दिखाने वाला होगा। इस गीत के रीमिक्स वर्शन को अरमान  मालिक ने तैयार किया है। इस गीत से लता मगेशकर की आवाज़ निकाल दी गई है।  अब इसे केवल अरमान मालिक गा रहे हैं। बायोपिक में जब जब संजय दत्त का किरदार संघर्ष से गुजरेगा दर्शक इस गीत को पार्श्व से सुनेंगे।  बेहतरीन आईडिया है न ! 

सारा से पहले रिलीज़ होगी जाह्नवी की फिल्म !

मनीष मल्होत्रा के साथ सारा और जाह्नवी 
अब सितारों की बेटियों का ज़माना आ गया ! सत्तर और अस्सी के दशक के तमाम सितारों के बेटे-बेटी जवान हो गए हैं।  सोशल मीडिया के बदौलत, वह अपने चित्रों से लोगों की धड़कन बनते जा रहे हैं।  इन सितारों के दर्जन भर बच्चों में से दो २०१८ में सितारा बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं।  सितारों के यह दो बच्चे हैं श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान।  पहले इन दोनों के करण जौहर के प्रोडक्शन से फिल्मों में डेब्यू करने की खबर थी।  अमृता सिंह के ऐतराज़ के कारण सारा को अभिषेक कपूर उर्फ़ गट्टू द्वारा निर्देशित की जा रही फिल्म केदारनाथ से डेब्यू करना पड़ा।  इस फिल्म में सारा अली के हीरो सुशांत सिंह राजपूत है।  इसी फिल्म के सबसे पहले रिलीज़ होने की उम्मीद की जा रही थी, क्योंकि फिल्म का पहला शिड्यूल पूरा हो चूका था।  जबकि जाह्नवी की फिल्म ऐलान  तक ही सीमित थी।  दरअसल, सारा को करण जौहर की फिल्म से ही डेब्यू करना था।  करण जौहर अपनी फिल्म का ऐलान पूरी तैयारी के बाद ही करते हैं। करण, सारा का फिल्म डेब्यू मराठी की हिट फिल्म सैराट से कराना चाहते थे।  जाह्नवी की पहली फिल्म, जिसका फिलहाल टाइटल धडक रखा गया है, की शूटिंग अगले महीने दिसंबर से शुरू होगी।  फिल्म में जाह्नवी के हीरो शाहिद कपूर के छोटे भाई और नीलिमा अज़ीम और राजेश खट्टर के बेटे ईशान हैं।  इसी बीच कुछ ऐसे परिवर्तन हुए कि इस फिल्म के निर्माताओं ने सारा की डेब्यू फिल्म केदारनाथ को २१ दिसंबर २०१८ को रिलीज़ करने का ऐलान कर दिया।  इस प्रकार से जाह्नवी से पहले कैमरा फेस करने वाली सारा की फिल्म अब जाह्नवी की फिल्म के बाद रिलीज़ होगी। 

Wednesday, 8 November 2017

आगामी फिल्म में ब्रैड पिट की तरह दिखाई देंगे अली

हाल ही में रिलीज़ हुई अपनी हॉलीवुड फिल्म 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' की अपार सफलता के बाद, अभिनेता अली फज़ल अमेज़न प्राइम के लिए एक्सेल एंटरटेनमेंट बैनर तले फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा निर्मित, करन अंशुमन द्वारा निर्देशित 'मिर्जापुर' नामक वीडियो ऑन डिमांड सीरीज़ का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह तैयार है। मिर्जापुर में अपने किरदार को देखते हुए अली ने अपनी छवि में पूरा बदलाव किया है। इस शो के माध्यम से उत्तरी भारत के ग्रामीण परिवेश को दर्शाया गया है, जिसमें पहली बार वह नकारात्मक भूमिका में नजर आएंगे। इसमें उनके किरदार के लिए ठेठ उत्तर भारतीय गैंगस्टर के लुक की जरूरत थी, जो स्थानीय भाषा बोलता हो। कई तरह के अलग-अलग लुक को देखने के बाद निर्माताओं ने हॉलीवुड एक्शन फिल्म 'फाइट क्लब' में ब्रैड पिट के लुक को इसके समान माना। फिल्म 'फाइट क्लब' में, पिट का किरदार बेहद दुबला-पतला दिखाया गया है, जिसने सबको मोहित कर लिया। इसी तरह, हमारे भारतीय अभिनेता अली फजल ने भी मिर्जापुर के लिए अपने शरीर पर आक्रामक ढंग से काम किया है और अपने किरदार की आवश्यकता को देखते हुए ऐसा लुक बनाया जो संयोग से ब्रैड पिट के समान दिखता है। जल्द ही दुनियाभर में मौजूद अली के सभी प्रशंसक उनके इस बदले हुए रूप को देखेंगे, जो उनके लिए किसी उपहार से कम नहीं होगा।

शायद सुशील का किरदार मेरे लिए ही लिखा गया था: प्राची

ताज़ा प्लाट और नयी कहानियों के लिए मशहूर स्टार प्लस प्राची तेहलान के लीड में एक नया शो शुरू करने जा रहा है। प्राइम टाइम पर टेलीकास्ट होने जा रहे शो इक्यावन की कहानी एक ऐसी लड़की की है जिसे चार पिताओं ने मिलकर पाला है। अपने इस शो को प्रमोट करते हुए प्राची ने बताया कि वो खुद को इस किरदार से काफी जुड़ा हुआ महसूस कर रही हैं और उन्हें लगता है कि ये किरदार उनके लिए ही बनाया गया था। उन्होंने कहा मेरा करैक्टर सुशील बहुत कुछ वैसा ही है जैसी मैं असल जिंदगी में हूँ। सुशील की तरह ही मुझे ढीले ढाले और लड़कों के कपड़े पहनने का शौक है । हम दोनों की पर्सनालिटी कोमल दिल होने के साथ-साथ आक्रामक है। वही सुशील की ही तरह मैं भी कॉंफिडेंट, फूडी हूँ और अपने पिता से बहुत प्यार करती हूं। ये सब मेरे जैसा ही है।” टीवी इंडस्ट्री में आने से पहले प्राची राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल खिलाड़ी रह चुकी हैं । मज़ेदार बात ये है कि कहानी जैसे जैसे आगे बढ़ेगी, दर्शक सुशील को एक खिलाड़ी बनते हुए देखेंगे। प्राची आगे बताते हुए बताती हैं, “ सुशील हमेशा कहती है जो गलत है, वो गलत हैऔर सुशील कभी गलत होने नही देतीमैं खुद को इस बात से जोड़ पाती हूँ। दिया बाती से अपने टीवी कैरियर की शुरुवात करने वाली अभिनेत्री प्राची की हाइट बहुत अच्छी है। शो के प्रोमो में पहले ही इस बात को उजागर करते हुए बताया दिया गया है कि कैसे उनकी हाइट इस शो में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। शो में एंट्री को लेकर प्राची ने बताया कि उन्हीने इसके लिए एक साल पहले ऑडिशन दिया था और शो मेकर्स को मुझे फाइनल करने में एक साल लग गए। शायद ये किरदार मुझे ही मिलना था क्योंकि कोई और ढूंढने के बजाए उन्होंने मुंह चुना और मैं इसके लिए हमीहा आभारी रहूंगी। आप सुशील की इस दिलचस्प यात्रा को 13 तारीख से स्टार प्लस पर देख सकते हैं।

बिपाशा को मिला ऑस्ट्रेलिया से फिटनेस सत्र के लिए न्योता

इन दिनों बढता हुआ मोटापा लोगों के लिए अहम मुद्दा बन गया हैं। और इसिलिए  ऑस्ट्रेलिया के भारतीय समुदाय व्दारा बिपाशा बासू को इस बारे में बातचित करने के लिए आमंत्रित किया गया है।बिपाशा ने इस निमंत्रण का स्वीकार भी कर लिया हैं। अगले साल जनवरी में एक खास सत्र के लिए वह सिडनी जानेवाली हैं। इस सूत्र के अनुसार, "बिपाशा यहाँ जाकर व्यायाम करने और दैनिक गतिविधियों में कसरत को शामिल करने के महत्व के बारे में बात करेगी। वह यहाँ जाकर कुछ कसरत के आसान प्रकार दिखायेंगीं। जिसें, कामकाजी लोग अपनी जीवन शैली में अपना सकें। टेलीविजन देखते हुए या फिर अपने कार्यस्थल पर रहतें हुए भी यह व्यायाम वह कर सकतें हैं। जिससे नये साल की शुरूआत यहाँ के लोगों के लिए एक स्वस्थ वर्ष के रूप में हो सकती हैं। बिपाशा कहती हैं, "मैं इस मंच का इस्तमाल कर लोगों को मेरी फिटनेस के सफर की दिलचस्प बातें भी बताउँगी। ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने में और उनकी फिटनेस से जुडी समस्याओं का हल निकालने में इस मंच का उपयोग होगा । "

टाइगर दहाड़ा- २९ मिनट में सबसे ज्यादा देखा गया हिंदी फिल्म का ट्रेलर

सैय्यामी खेर ने अडिडिस अपराइज ३.० रेस को फ्लैग-ऑफ किया

राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म मिर्जाया से बॉलीवूड में कदम रखने के बाद, स्टारडस्ट अवॉर्ड में सुपरस्टार ऑफ टूमोरो और दादासाहब फालके पुरस्कार में बेस्ट फिमेल डेब्यू से नवाजी गयी सैय्यामी खेर अब युवाओं के लिए युथ आयकन के रूप में उभर कर आ रहीं हैं। यह खूबसूरत अभिनेत्री एडिडास के अपराइजिंग ३.० की ब्रांड अंबेसडर बन गयीं है। एडिडास अपराइजिंग का उद्देश्य हैं, फुटबॉल, बैडमिंटन, रेस-रनिंग और ज़ुम्बा सहित कई खेल प्रतियोगिता को बढ़ावा देना । उन्होंने रोहित शर्मा और के एल राहुल के साथ एडिडास अपराइजिंग ३.० प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी हिस्सा लिया था। सैय्यामी खुद एक स्पोर्ट्स-वुमन हैं। नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (एनएससीआई, वरली) में एक बैडमिंटन समारोह का भी वह हिस्सा रह चुकी हैं। जिसमें साइना नेहवाल और पुलेला गोपीचंद जैसे खिलाड़ी थे। उन्होंने बांद्रा फोर्ट में एक दौड़ का भी फ्लैग ऑफ किया था।

बॉलीवुड की जूली नंबर २


खरामा खरामा ही सही बॉलीवुड में चलेगा लक्ष्मी राय का करियर ?

हो सकता है कि २४  नवंबर को निर्माता पहलाज निहलानी और निर्देशक दीपक शिवदासानी की इरोटिका फिल्म  जूली २ रिलीज़ हो जाए।  इस फिल्म से दक्षिण की सितारा अभिनेत्री लक्ष्मी राय का बतौर नायिका हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है।  दक्षिण में लक्ष्मी राय एक नाम है।  वह सेक्स बम है।  उन्हें वियाग्रा लेडी कहा जाता है।  यानि उनमे इतनी ज़्यादा उत्तेजना है।  क्या उनकी यह उत्तेजना दक्षिण के दर्शकों की तरह शेष भारत के दर्शकों, ख़ास तौर पर हिंदी दर्शकों के सर पर भी चढ़ेगी।  हिंदी बेल्ट मे अभी तक  महेंद्र सिंह धोनी की पूर्व प्रेमिका और सोनाक्षी सिन्हा की एक्शन फिल्म अकीरा की माया के बतौर पहचानी जाती लक्ष्मी राय अपनी नायिका इमेज बनाना चाहेंगी।  फिल्म जूली २ एक फिल्म स्टार के उस स्ट्रगल की है, जो उसने फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश और स्थापित होने के लिए किये।  क्या लक्ष्मी का ऑन स्क्रीन स्ट्रगल उन्हें ऑफ स्क्रीन यानि बॉलीवुड में स्थापित  कर पायेगा ? सवाल बड़ा है।  जवाब आसान नहीं।  लेकिन, लक्ष्मी चाहेगी ही कि धमाका हो या न हो, खरामा खरामा ही सही करियर चल निकले।  देखिये जूली २ में रवि किशन के साथ उनका डांस वीडियो खरामा खरामा।  

इंदिरा गांधी से शुरू हो कर वीपी सिंह पर ख़त्म होगी एनटीआर पर फिल्म

एक्टर से राजनेता बने तेलुगु फिल्म अभिनेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री नन्द मुरि तारक रामाराव के जीवन पर फिल्म की  शूटिंग जल्द  शुरू होने वाली है।  इस फिल्म का निर्देशन, इसी साल रिलीज़  पॉलिटिकल   थ्रिलर फिल्म नेने राजू नेने मंत्री के निर्देशक तेजा करेंगे।  हिंदी फिल्म दर्शक तेजा को जिस  देश में गंगा रहता है, संघर्ष, गुलाम, विश्वविधाता, द्रोही और रात जैसी फिल्मों के सिनेमेटोग्राफर के तौर पर जानते हैं।  एनटीआर पर इस फिल्म में एनटीआर की भूमिका उनके पोते, जिन्हे जूनियर एनटीआर नाम से  जाना जाता है, कर रहे हैं।  ख़ास बात यह है कि एनटीआर पर इस अनाम फिल्म की शुरुआत हिंदी बेल्ट के राजनीतिज्ञों से होगी और खात्मा भी।  सूत्र बताते हैं कि फिल्म के शुरूआती सीन में भारत की तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी, पीवी नरसिम्हाराव के साथ तिरुपति जा रही हैं। रास्ते में वह भगवान् राम और कृष्ण के लगे हुए  बड़े बड़े पोस्टर देखती हैं।  इंदिरा गांधी इन पोस्टरों को देख कर हाथ जोड़ कर प्रणाम करती हैं। इस पर नरसिम्हाराव इंदिरा जी को बताते हैं कि भगवान राम और कृष्ण के पोस्टरों में चेहरा फिल्म एक्टर नन्दमूरी तारक रामाराव का है। इस पर उत्सुक इंदिरा गांधी, नरसिम्हाराव से पूछती है कि यह रामाराव कौन है? इसके बाद एनटीआर का परिचय शुरू होता है। रामाराव के जीवन पर फिल्म  के निर्माताओं ने तय किया है कि इस फिल्म में रामाराव की दूसरी पत्नी लक्ष्मीपारवती का जिक्र नहीं होगा।  यहाँ बताते चलें कि रामगोपाल वर्मा भी लक्ष्मीपार्वती की जुबानी एनटीआर पर फिल्म बनाने जा रहे हैं।  तेजा की फिल्म वहीँ ख़त्म हो जाएगी, जहाँ वीपी सिंह देश के प्रधान मंत्री पद की शपथ लेते हैं।  इस फिल्म का निर्माण रामाराव के बच्चों द्वारा ही किया जा रहा है।  

मुन्ना माइकल की डॉली का तेलुगु फिल्म डेब्यू !

बेंगलुरु की निधि अगरवाल ने शब्बीर खान की फिल्म मुन्ना माइकल में डॉली की भूमिका से हिंदी फिल्म डेब्यू किया था।  इस फिल्म में निधि के नायक टाइगर श्रॉफ थे।  बॉक्स ऑफिस पर मुन्ना माइकल फ्लॉप हुई।  फ्लॉप मुन्ना माइकल के कारण आज निधि अगरवाल के पास कोई हिंदी फ़िल्म नहीं।  लेकिन मुन्ना माइकल की डॉली पर दक्षिण के निर्माताओं की नज़र पड़ गई।  उनके दक्षिण भारतीय लुक और डांसिंग स्किल के कारण उन्हें चंदू  माण्डेति की फिल्म सव्यसाची में नाग चैतन्य की नायिका बना दिया।  आज से इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में शुरू हो रही है।  इस शूट का हिस्सा निधि अगरवाल भी होंगी।  शुभकामनायें निधि।

खिलजी इमेज बदलने के लिए रणवीर को मनोज कुमार सहारा !

रणवीर सिंह की यह मुद्रा वरिष्ठ फिल्म एक्टर मनोज कुमार की याद दिला देती है।  रणवीर सिंह ने इस पोज़ को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में पोस्ट करते हुए लिखा  भी है- वर्कइन' द मनोज कुमार।  कभी मनोज कुमार का यह पोज़ हिंदी फिल्मों में काफी लोकप्रिय हुआ करता था।  इसे मनोज कुमार लुक भी कहा जाता था।  मनोज कुमार  के पिछले २२ सालों से सक्रीय न रहने के बावजूद उनका यह पोज़ दर्शकों के दिलो दिमाग पर बना हुआ है।  रणवीर सिंह का फेमस मनोज कुमार पोज़ के साथ अपनी इस इमेज को पोस्ट करने का मतलब क्या हो सकता है ? क्या रणवीर सिंह किसी बायोपिक फिल्म में मनोज  कुमार का किरदार करने जा रहे हैं ? १९८३ में क्रिकेट का विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव की भूमिका करने वाले रणवीर सिंह कोई ऐसी फिल्म नहीं कर रहे, जिसमे उन्हें मनोज कुमार की भूमिका करनी हो।  फिलहाल, वह किसी शो में मनोज कुमार की नक़ल करना भी नहीं चाहेंगे।  रणवीर सिंह का यह पोज़ अपनी इमेज को बदलने के लिहाज़ से पोस्ट किया गया लगता है।  रणवीर सिंह की दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर के साथ अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका वाली फिल्म पद्मावती १ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।  रणवीर सिंह के खिलजी के गेटअप में इतने ज़्यादा चित्र सोशल मीडिया पर जारी हुए हैं कि रणवीर सिंह की इमेज अलाउद्दीन खिलजी वाली बन गई है। यह एक नकारात्मक इमेज हैं।  रणवीर सिंह हिंदी फिल्मों के लवर बॉय हीरो हैं।  नकारात्मक इमेज उनके बाजार में प्रभाव डाल सकती है।  इसलिए रणवीर सिंह का यह पोज़ अपनी इमेज बदलने का एक प्रयास भर है।  मनोज कुमार मशहूर अभिनेता रहे हैं।  उनकी इमेज दर्शकों की काफी जानी पहचानी है।  रणवीर सिंह इस प्रकार से अपनी खिलजी इमेज को बदल पाएंगे। 

Tuesday, 7 November 2017

फिल्मफेयर की श्रेष्ठ अभिनेत्री श्रद्धा श्रीनाथ

श्रद्धा श्रीनाथ को कन्नड़ फिल्म यू-टर्न में रचना की भूमिका के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट फिल्म एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया है।  इस फिल्म में श्रद्धा ने एक रिपोर्टर का  किरदार किया है, जो  अपने अखबार के लिए शहर के फ्लाईओवर पर घट रही दुर्घटनाओं पर आर्टिकल लिख रही है।  इस  जांच के दौरान उसे फ्लाईओवर के पास बैठा आदमी कुछ वाहनों के नंबर देता है, जिन्होंने यू-टर्न लेने के लिए फ्लाईओवर से एक पत्थर को बीच से हटा दिया था, लेकिन यू-टर्न लेते समय उसे जगह पर नहीं रखते थे।  रचना जब इस नंबर वाले एक आदमी से कांटेक्ट करने की कोशिश करती है तो वह आदमी आत्महत्या कर लेता है।  पुलिस का शक उस पर जाता है।  लेकिन, एक पुलिस अधिकारी रचना की बात को समझने की कोशिश करता है।  इस कोशिश में उसे मालूम
पड़ता है कि उन नम्बरों वाले सभी लोगों ने आत्महत्या कर ली।  इस फिल्म में दर्शकों को सिहराने वाले ढेरों घटनाएं हैं, जो फिल्म की नायिका के इर्दगिर्द घटती हैं।  ज़ाहिर है कि दर्शकों को श्रद्धा के अभिनय के कारण ही  ऐसा महसूस होता होगा।  एक सैन्य अधिकारी की संतान श्रद्धा ने विधि की शिक्षा ली थी।  वह  एक कंपनी के लिए काम कर रही थी कि तभी एक कन्नड़ फिल्म के लिए ऑडिशन में चुन ली गई।  मगर फिल्म शुरू ही नहीं हो सकी।  अगली फिल्म कोहिनूर २०१५ में रिलीज़ हुई।  यू-टर्न श्रद्धा की दूसरी फिल्म थी, जिसके लिए वह श्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवार्ड जीत पाने में सफल हुई।  इस साल श्रद्धा की तीन कन्नड़ और तीन तमिल फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं।   श्रद्धा की तमिल क्राइम एक्शन फिल्म रिची १  दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।  दक्षिण की एक  प्रतिष्ठित मैगज़ीन जेएफडब्ल्यू ने अपने नवंबर अंक में श्रद्धा श्रीनाथ पर कवर स्टोरी की है।  पेश है इस मैगज़ीन का कवर। 

सनी लियॉन के कारण है दर्शकों को अरबाज़ की फिल्म का इंतज़ार

आज निर्देशक राजीव  वालिया की फिल्म तेरा  इंतज़ार का पोस्टर जारी हुआ है।  फिल्म दृश्यों से पटे भूरी पृष्ठभूमि वाले इस  पोस्टर में सनी लियॉन  प्रमुखता से नज़र आ रही हैं।   यह वही अरबाज़ खान हैं, जिन्होंने   १९९६ में बतौर सलमान खान के छोटे भाई  ऋषि कपूर और जूही चावला की फिल्म दरार की नकारात्मक भूमिका से  धमाकेदार प्रवेश किया था।  वह अभिनेता के तौर पर कोई ५४ फ़िल्में कर चुके हैं।  वह, जूही चावला से लेकर एमी जैक्सन तक, बॉलीवुड ढेरो बड़ी अभिनेत्रियों के साथ फ़िल्में कर चुके हैं।  बेशक वह ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल ही करते रहे हैं।  लेकिन, उनका अपने नायक वाली फिल्म तेरा  इंतज़ार के  पोस्टर में नेपथ्य में रहना अजीब अनुभव देता है।  फिल्म की कहानी सनी लियॉन के करैक्टर और पुनर्जन्म के इर्दगिर्द घूमती है।  लेकिन, सनी का करैक्टर रोमांस तो अरबाज़ खान के करैक्टर से करता है। इससे यह तो साफ  है कि तेरा इंतज़ार के हीरो होने के बावजूद अरबाज़ खान का इतना बड़ा कद नहीं कि वह फिल्म के पोस्टर पर छा सकें।  अलबत्ता, तेरा इंतज़ार का पोस्टर यह पुख्ता करता है कि सनी लियॉन की फैन फॉलोइंग अरबाज़ से इतनी  ज़्यादा है कि उन्हें किसी फिल्म के पोस्टर में प्रमुखता मिलती है।  

डिज्नी की द ट्रिप सीज़न-2 में अपने लोकप्रिय किरदार से वापसी करेंगी श्वेता त्रिपाठी

बहुमुखी प्रतिभा की धनी अदाकारा श्वेता त्रिपाठी ने गत वर्ष 'द ट्रिप' नामक एक परिमित वेब सीरीज के माध्यम से काफी सफलता अर्जित की थी। द ट्रिप चार गर्लफ्रेंड्स श्वेता त्रिपाठी, लिसा हेडन, मल्लिका दुआ और सपना पाब्बी की एक कहानी थी, जो दुल्हन की बैचलर पार्टी के एक हिस्से के तौर पर थाईलैंड में सड़क यात्रा पर निकलीं, और बाद में यह यात्रा काफी भावनात्मक उतार-चढ़ाव के दौर से गुजरी। शुरुआती दौर में इसकी कथावस्तु को 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का महिला संस्करण बताया जा रहा था, जिसमें आत्ममंथन के लिए युवा अविवाहित लड़कियों की यात्रा का अंश भी है, साथ ही इसमें कहीं न कहीं हॉलीवुड के हिट फ्रैन्चाइज़ 'द हैंगओवर' की तरह उथल-पुथल के संकेत भी मिलते हैं। लेकिन अंत में सभी लड़कियां इस मुश्किल हालात से खुद को बेहद मजबूती से और सावधानीपूर्वक बाहर निकालने में सफल होती हैं। 'द ट्रिप' बेहद आनंदित कर देने वाली यात्रा का अनुभव प्रदान करता है, खासकर लड़कियों के गैंग के लिए, और अपनी चकित कर देने वाली भूमिका से श्वेता त्रिपाठी द ट्रिप सीज़न-2 को मनोरंजन के अगले स्तर तक के लिए पूरी तरह तैयार हैं।  

फिलहाल, श्वेता अमेज़न प्राइम के लिए फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा निर्मित वीडियो ऑन डिमांड सीरीज 'मिर्जापुर' में गोलू गुप्ता का किरदार निभा रही हैं। एक के बाद एक सफलताओं से उत्साहित श्वेता डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं, साथ ही द ट्रिप सीज़न-2 एवं मिर्जापुर के साथ वह स्क्रीन पर ज्यादा नजर आएंगी। दूसरे सीज़न में श्वेता मुख्य भूमिका में होंगी, जिसकी कहानी बैचलर पार्टी के बाद उनके जीवन पर केंद्रित होगी और इसकी शूटिंग राजस्थान में की जाएगी। द ट्रिप सीज़न-2 के बारे में पूछने पर श्वेता ने बताया, "द ट्रिप के लिए शूटिंग किसी पार्टी की तरह थी। सभी लड़कियों ने आश्चर्यजनक ढंग से एक-दूसरे का साथ दिया और डायलॉग से लेकर कपड़ों के चयन में एक-दूसरे की मदद की। मैं उनके साथ स्क्रीन पर आने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती।"

अमिताभ बच्चन से क्यों डरी हुई थीं विद्या बालन !

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सबसे बड़े गेम रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति ९' के फिनाले एपिसोड में प्रसिद्ध क्रिकेटर युवराज सिंह और एक्ट्रेस विद्या बालन हॉट सीट पर दिखाई देंगे। यह एक मनोरंजक एपिसोड था जहां क्रिकेट और फिल्मों पर एक साथ चर्चा की गई। एपिसोड के दौरान, विद्या बालन ने इस शो और इसके एक्टर/होस्ट से संबंधित प्रचारित 'मेमे' के बारे में बात करनी शुरू कर दी। शुरुआत में, अमिताभ बच्चन को समझ नहीं आया कि यह 'मेमे' है क्या ? उन्होंने विद्या बालन से इस शब्द के उच्चारण का सही तरीका पूछा।इसके बाद इंटरनेट में प्रसारित विभिन्न मेमेज़ भी देखें। विद्या बालन को यह पता नहीं था कि अमिताभ कैसी प्रतिक्रिया देंगे।  इसलिए थोड़ी डर भी गई थी। लेकिन, एक स्टार होने के नाते अमिताभ बच्चन ने इसे मजाक की तरह लिया और उनसे कुछ अन्य मेमे दिखाने के लिए भी कहा। कौन बनेगा करोड़पति ९ का यह एपिसोड 
आज रात ९ बजे सोनी चैनल से प्रसारित होगा।  

पाकिस्तान को अमनपसंद बताता टाइगर जिंदा है का ट्रेलर

यशराज बैनर की फिल्म टाइगर  ज़िंदा है का ट्रेलर आज रिलीज़ हुआ।  ३ मिनट १४ सेकंड का यह ट्रेलर पूरी तरह से सलमान खान के टाइगर पर केंद्रित है।  धुआंधार एक्शन है।  रेतीली टीलों के बीच दौड़ती भारी गाड़ियां हैं।  बारूद की गंध सेलुलाइड से टपकती लगती है।  यह कहानी आतंकवादी अबू उस्मान द्वारा बंधक बनाई गई २५ भारतीय नर्सों को छुड़ाने की है।  ज़ाहिर है कि इन नर्सों को भारतीय एजेंट टाइगर (सलमान खान) ही छुड़ा सकता है।  इसमें उसका साथ देती है पाकिस्तानी एजेंट ज़ोया (कैटरीना कैफ) ।  इस फिल्म के पाकिस्तान में चलने का पूरा इंतज़ाम अली अब्बास ज़फर और आदित्य चोपड़ा की जोड़ी ने कर लिया है।  ट्रेलर में कैटरीना कैफ का बोला यह संवाद- अब यह मिशन नर्सों को छुड़ाने का ही नहीं है, दुनिया को यह बताने का है कि वी आर स्टैंड फॉर पीस,  पाकिस्तान में तो तालियां बटोरेगा ही, क्योंकि  इस फिल्म से पाकिस्तानी कह सकते हैं कि भारत सरकार हम  बेकार इलज़ाम  लगाती है कि हम आतंकवादी भेजते हैं।  भारतीय फिल्मकार तो साफ कह रहे हैं कि हम शांति चाहते हैं।  इसमें भी कोई शक नहीं कि यह संवाद सलमान खान के प्रशंसकों से भी तालियां बटोर ले जाएगा।  फिल्म  के लेखक निर्देशक अली अब्बास ज़फर हैं।  

शिल्पा शेट्टी ने ऐलान किया द मुंबई फेस्ट का

अगले महीने की २८ तारीख़ को मुंबई का एमएमआरडीए ग्राउंड ७ द्वीपों में तब्दील हो जायेंगे।  वन लव थीम पर आधारित द मुंबई फेस्ट ३ लाख वर्ग फुट में फैला होगा।  ख़ास बात यह है कि द मुंबई फेस्ट का आईडिया मुंबई में जन्मे और पले-बढ़े उन लोगों की उपज है, जो पूरी दुनिया में घूमे हैं। उनका मानना है कि मुंबई जैसी गतिशीलता किसी दूसरे शहर में नहीं है। इस फेस्ट का आयोजन द मुंबई फेस्ट चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। इस ट्रस्ट का उद्देश्य स्वस्थ, भूख रहित, कूड़ा रहित मुंबई बनाना है।  इस ट्रस्ट के अंतर्गत हंगर फ्री इंडिया, वर्ल्ड पीस समिट, प्लास्टिक फ्री स्वच्छ मुंबई, ब्लड डोनेशन ड्राइव,
हैल्दीयर मुंबई जैसे कार्यक्रम चलाये जायेंगे। इस फेस्ट के दौरान ड्रम कैफ़े द्वारा २१०० ड्रम बजा कर गिनेस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में नाम दर्ज कराया जायेगा। मुंबई फेस्ट २०१७ की घोषणा में अमरनाथ शारदा, डॉ विनोद हासल, कृष्ण कुमार सिंह, हरजीत सिंह आनंद, प्रणव जयराम, कैप्टन अविनाश सिंह, किक शारदा, प्रशांत शर्मा, डीजे शेजवुड, शिल्पा शेट्टी कुंड्रा, शिवछाजा, श्री लोकेश मुनी, श्री इंद्रदीयम्मा स्वामी, अंकित तिवारी, जसिंदर नरुला, कविता सेठ, रूप कुमार राठोड, हम्स्का अय्यर,
सुज़ान डी मेलो, अरविंदर सिंह, रमन महादेवन, ऋषिकेश चिरी, पंडित रोणु मजूमदार, घनश्याम वासनी, अहसा सिंह, सुधाकर शर्मा, वैशाली ने, प्रज्ञा वाणी, पृथ्वी गंधर्व, मकरंद देशपांडे, अजय पोहनकर, जेलिस शेरवानी, विकास मिटरसन के अध्यक्ष (इंडिया बिजनेस ग्रुप), श्रद्धा पंडित, प्रशांत इंगोले, मुर्तुजा और कादिर मुस्तफा, स्वच्छ भारत के अध्यक्ष श्री विनोद शुक्ला, श्री दीपक पंडित, कल्पना मुंशी सीएफबीपी, अध्यक्ष और मुंबई फेस्ट के सदस्यों में राम शंकर, विपिन अनेजा, डॉ. अनिल मुरारका और कैंडी ब्रार उपस्थित थे।