नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी तीसरी बार सलमान खान के साथ फिल्म कर सकते थे । अब्बास अली ज़फर उन्हें अपनी सलमान खान के साथ निर्देशित फिल्म टाइगर ज़िंदा है में भी लेना चाहते थे। इससे पहले, नवाज़ सलमान खान की फिल्म किक और बजरंगी भाईजान कर चुके थे। दोनों ही फ़िल्में बड़ी हिट साबित हुई थी।लेकिन, नवाज़ उस दौरान की तारीखें फिल्म मंटों को दे चुके थे। नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के हाथ से टाइगर ज़िंदा है निकल गई। टाइगर ज़िंदा है के इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित होने का अनुमान लगाया जा रहा है। यह फिल्म २२ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है। क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ ज़्यादातर फ़िल्में सुपर हिट होती रही हैं। ट्यूबलाइट की बुरी असफलता के बावजूद सलमान खान की फिल्म टाइगर ज़िंदा है की दर्शकों को बेताबी से प्रतीक्षा है। ऐसे में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी सलमान खान को मानसून से शूटआउट करने चले आये हैं। खबर है कि उनकी क्राइम थ्रिलर फिल्म मानसून शूटआउट को २२ दिसंबर को ही रिलीज़ करने का प्रयास किया जा रहा है। यह फिल्म एक पुलिस वाले की है, जिसके सामने ज़िन्दगी बदल देने वाला फैसला करना है कि वह एक अपराधी को शूट करे या नहीं! शार्ट फिल्म बाईपास के डायरेक्टर अमित कुमार की यह डेब्यू फिल्म है। मानसून शूटआउट और टाइगर ज़िंदा है का मुक़ाबला दिलचस्प हो सकता है। नवाज़ की फिल्म उसी फिल्म के सामने रिलीज़ होगी, जिसमे वह काम कर सकते थे। लेकिन, क्या मानसून शूटआउट और टाइगर ज़िंदा है आमने सामने आएँगी ? इस प्रश्न के जवाब की कल्पना करना ही काफी होगा। धरातल में इसका उतरना मुश्किल लगता है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 9 November 2017
सलमान के सामने नवाज़ !
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment