Tuesday, 7 November 2017

पाकिस्तान को अमनपसंद बताता टाइगर जिंदा है का ट्रेलर

यशराज बैनर की फिल्म टाइगर  ज़िंदा है का ट्रेलर आज रिलीज़ हुआ।  ३ मिनट १४ सेकंड का यह ट्रेलर पूरी तरह से सलमान खान के टाइगर पर केंद्रित है।  धुआंधार एक्शन है।  रेतीली टीलों के बीच दौड़ती भारी गाड़ियां हैं।  बारूद की गंध सेलुलाइड से टपकती लगती है।  यह कहानी आतंकवादी अबू उस्मान द्वारा बंधक बनाई गई २५ भारतीय नर्सों को छुड़ाने की है।  ज़ाहिर है कि इन नर्सों को भारतीय एजेंट टाइगर (सलमान खान) ही छुड़ा सकता है।  इसमें उसका साथ देती है पाकिस्तानी एजेंट ज़ोया (कैटरीना कैफ) ।  इस फिल्म के पाकिस्तान में चलने का पूरा इंतज़ाम अली अब्बास ज़फर और आदित्य चोपड़ा की जोड़ी ने कर लिया है।  ट्रेलर में कैटरीना कैफ का बोला यह संवाद- अब यह मिशन नर्सों को छुड़ाने का ही नहीं है, दुनिया को यह बताने का है कि वी आर स्टैंड फॉर पीस,  पाकिस्तान में तो तालियां बटोरेगा ही, क्योंकि  इस फिल्म से पाकिस्तानी कह सकते हैं कि भारत सरकार हम  बेकार इलज़ाम  लगाती है कि हम आतंकवादी भेजते हैं।  भारतीय फिल्मकार तो साफ कह रहे हैं कि हम शांति चाहते हैं।  इसमें भी कोई शक नहीं कि यह संवाद सलमान खान के प्रशंसकों से भी तालियां बटोर ले जाएगा।  फिल्म  के लेखक निर्देशक अली अब्बास ज़फर हैं।  

No comments: