यशराज बैनर की फिल्म टाइगर ज़िंदा है का ट्रेलर आज रिलीज़ हुआ। ३ मिनट १४ सेकंड का यह ट्रेलर पूरी तरह से सलमान खान के टाइगर पर केंद्रित है। धुआंधार एक्शन है। रेतीली टीलों के बीच दौड़ती भारी गाड़ियां हैं। बारूद की गंध सेलुलाइड से टपकती लगती है। यह कहानी आतंकवादी अबू उस्मान द्वारा बंधक बनाई गई २५ भारतीय नर्सों को छुड़ाने की है। ज़ाहिर है कि इन नर्सों को भारतीय एजेंट टाइगर (सलमान खान) ही छुड़ा सकता है। इसमें उसका साथ देती है पाकिस्तानी एजेंट ज़ोया (कैटरीना कैफ) । इस फिल्म के पाकिस्तान में चलने का पूरा इंतज़ाम अली अब्बास ज़फर और आदित्य चोपड़ा की जोड़ी ने कर लिया है। ट्रेलर में कैटरीना कैफ का बोला यह संवाद- अब यह मिशन नर्सों को छुड़ाने का ही नहीं है, दुनिया को यह बताने का है कि वी आर स्टैंड फॉर पीस, पाकिस्तान में तो तालियां बटोरेगा ही, क्योंकि इस फिल्म से पाकिस्तानी कह सकते हैं कि भारत सरकार हम बेकार इलज़ाम लगाती है कि हम आतंकवादी भेजते हैं। भारतीय फिल्मकार तो साफ कह रहे हैं कि हम शांति चाहते हैं। इसमें भी कोई शक नहीं कि यह संवाद सलमान खान के प्रशंसकों से भी तालियां बटोर ले जाएगा। फिल्म के लेखक निर्देशक अली अब्बास ज़फर हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 7 November 2017
पाकिस्तान को अमनपसंद बताता टाइगर जिंदा है का ट्रेलर
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment