Wednesday, 8 November 2017

इंदिरा गांधी से शुरू हो कर वीपी सिंह पर ख़त्म होगी एनटीआर पर फिल्म

एक्टर से राजनेता बने तेलुगु फिल्म अभिनेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री नन्द मुरि तारक रामाराव के जीवन पर फिल्म की  शूटिंग जल्द  शुरू होने वाली है।  इस फिल्म का निर्देशन, इसी साल रिलीज़  पॉलिटिकल   थ्रिलर फिल्म नेने राजू नेने मंत्री के निर्देशक तेजा करेंगे।  हिंदी फिल्म दर्शक तेजा को जिस  देश में गंगा रहता है, संघर्ष, गुलाम, विश्वविधाता, द्रोही और रात जैसी फिल्मों के सिनेमेटोग्राफर के तौर पर जानते हैं।  एनटीआर पर इस फिल्म में एनटीआर की भूमिका उनके पोते, जिन्हे जूनियर एनटीआर नाम से  जाना जाता है, कर रहे हैं।  ख़ास बात यह है कि एनटीआर पर इस अनाम फिल्म की शुरुआत हिंदी बेल्ट के राजनीतिज्ञों से होगी और खात्मा भी।  सूत्र बताते हैं कि फिल्म के शुरूआती सीन में भारत की तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी, पीवी नरसिम्हाराव के साथ तिरुपति जा रही हैं। रास्ते में वह भगवान् राम और कृष्ण के लगे हुए  बड़े बड़े पोस्टर देखती हैं।  इंदिरा गांधी इन पोस्टरों को देख कर हाथ जोड़ कर प्रणाम करती हैं। इस पर नरसिम्हाराव इंदिरा जी को बताते हैं कि भगवान राम और कृष्ण के पोस्टरों में चेहरा फिल्म एक्टर नन्दमूरी तारक रामाराव का है। इस पर उत्सुक इंदिरा गांधी, नरसिम्हाराव से पूछती है कि यह रामाराव कौन है? इसके बाद एनटीआर का परिचय शुरू होता है। रामाराव के जीवन पर फिल्म  के निर्माताओं ने तय किया है कि इस फिल्म में रामाराव की दूसरी पत्नी लक्ष्मीपारवती का जिक्र नहीं होगा।  यहाँ बताते चलें कि रामगोपाल वर्मा भी लक्ष्मीपार्वती की जुबानी एनटीआर पर फिल्म बनाने जा रहे हैं।  तेजा की फिल्म वहीँ ख़त्म हो जाएगी, जहाँ वीपी सिंह देश के प्रधान मंत्री पद की शपथ लेते हैं।  इस फिल्म का निर्माण रामाराव के बच्चों द्वारा ही किया जा रहा है।  

No comments: