आज निर्देशक राजीव वालिया की फिल्म तेरा इंतज़ार का पोस्टर जारी हुआ है। फिल्म दृश्यों से पटे भूरी पृष्ठभूमि वाले इस पोस्टर में सनी लियॉन प्रमुखता से नज़र आ रही हैं। यह वही अरबाज़ खान हैं, जिन्होंने १९९६ में बतौर सलमान खान के छोटे भाई ऋषि कपूर और जूही चावला की फिल्म दरार की नकारात्मक भूमिका से धमाकेदार प्रवेश किया था। वह अभिनेता के तौर पर कोई ५४ फ़िल्में कर चुके हैं। वह, जूही चावला से लेकर एमी जैक्सन तक, बॉलीवुड ढेरो बड़ी अभिनेत्रियों के साथ फ़िल्में कर चुके हैं। बेशक वह ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल ही करते रहे हैं। लेकिन, उनका अपने नायक वाली फिल्म तेरा इंतज़ार के पोस्टर में नेपथ्य में रहना अजीब अनुभव देता है। फिल्म की कहानी सनी लियॉन के करैक्टर और पुनर्जन्म के इर्दगिर्द घूमती है। लेकिन, सनी का करैक्टर रोमांस तो अरबाज़ खान के करैक्टर से करता है। इससे यह तो साफ है कि तेरा इंतज़ार के हीरो होने के बावजूद अरबाज़ खान का इतना बड़ा कद नहीं कि वह फिल्म के पोस्टर पर छा सकें। अलबत्ता, तेरा इंतज़ार का पोस्टर यह पुख्ता करता है कि सनी लियॉन की फैन फॉलोइंग अरबाज़ से इतनी ज़्यादा है कि उन्हें किसी फिल्म के पोस्टर में प्रमुखता मिलती है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 7 November 2017
सनी लियॉन के कारण है दर्शकों को अरबाज़ की फिल्म का इंतज़ार
Labels:
Poster
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment