सुशांत सिंह राजपूत की खासियत है कि वह फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के अनुरूप अपने अभिनय में बदलाव लाते ही हैं, फैशन के लिहाज़ से भी कुछ अलग करते हैं। इसे देखते हुए ही उन्हें महाराष्ट्राज मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड्स में महाराष्ट्राज मोस्ट स्टाइलिश युथ आइकॉन से नवाज़ा गया। यह अवार्ड उन्ही व्यक्तियों को मिलता है, ग्लैमर और प्रतिभा के लिहाज़ से जिन पर महाराष्ट्र को गर्व होता है। इस पुरस्कारों हेतु महाराष्ट्र की नौकरशाही से लेकर राजनेता, खेल, चिकित्सा, सोशल वर्क और फिल्मों की महाराष्ट्र की गर्व हस्तियां शामिल हुई।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 15 November 2017
सुशांत सिंह राजपूत बने लोकमत के मोस्ट स्टाइलिश यूथ आइकॉन
Labels:
पुरस्कार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
फिर टकरायेंगे आमिर से अजय !
इस साल दीवाली वीकेंड पर अजय देवगन और आमिर खान अपनी अपनी फिल्मों से आमने सामने थे। अजय देवगन की फिल्म गोलमाल अगेन के सामने आमिर खान की एक्सटेंडेड कैमिया वाली फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार रिलीज़ हुई थी। आमिर खान ने बराबर बराबर स्क्रीन बांटे थे। इसके बावजूद अजय देवगन की फिल्म गोलमाल अगेन के ३०.१० करोड़ के फर्स्ट डे कलेक्शन के विरुद्ध आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार सिर्फ ४.७५ करोड़ का कलेक्शन ही कर सकी। अजय देवगन को एक बार फिर दीवाली वीकेंड फला है। गोलमाल अगेन २०० करोड़ क्लब में पहुँच चुकी है। यही कारण है कि अजय देवगन, एक बार फिर, आमिर खान से टकराने के लिये तैयार हैं। पिछले दिनों, आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान के दीवाली २०१८ में रिलीज़ होने का ऐलान किया गया था। अब इंद्रकुमार ने एक इंटरव्यू के दौरान मीडिया को बताया कि उनकी अजय देवगन के साथ कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल दिवाली २०१८ को रिलीज़ होने जा रही है। इस प्रकार से एक बार फिर आमिर खान और अजय देवगन का टकराव होने जा रहा है। यह वक़्त ही बताएगा कि बॉक्स ऑफिस पर किस फिल्म को ज़्यादा सफलता मिलती है।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
रणवीर करेंगे एक्शन, जह्वानी करेगी रोमांस
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है। निर्माता करण जौहर की यह फिल्म मराठी फिल्म सैराट की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म का फिलहाल टाइटल धड़क रखा गया है। एक ओर जहाँ, सैफ अली खान की बेटी सारा पहली फिल्म केदारनाथ रिलीज़ न होने के कारण दूसरी फिल्म साइन नहीं कर सकी थी। वहीँ श्रीदेवी की बेटी को दूसरी फिल्म में काम करने का मौक़ा मिलने जा रहा है। अगर, सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो वह रणवीर सिंह के अपोजिट रोहित शेट्टी की एक्शन ड्रामा फिल्म कर सकती है। यह फिल्म रणवीर सिंह की इमेज के बिलकुल अलग होगी। वह फिल्म में धुंआधार एक्शन कर रहे होंगे। अलबत्ता, जाह्नवी को एक्शन नहीं करना है। वह तो सिर्फ रणवीर सिंह के साथ रोमांस कर रही होंगी। क्या जाह्नवी कपूर युवा दिलों की धड़कन रणवीर सिंह की नायिका बनेंगी ?
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सलमान खान और कटरीना कैफ करेंगे स्वाग
पूरे पांच बाद, सलमान खान और कैटरीना कैफ एक
रोमांटिक गीत में डांस करते नज़र आयेंगे। पिछली बार, २०१२ में रिलीज़ फिल्म एक था टाइगर में
सलमान खान और कैटरीना कैफ ने लापता गीत में साथ नृत्य किया था। एक था टाइगर के
बाद सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी फिर बन नहीं सकी। इसलिए, दोनों के बीच कोई रोमांस गीत संभव ही नहीं था। अब एक था टाइगर की सीक्वल फिल्म
टाइगर जिंदा है में जब यह दोनों साथ आ रहे हैं तो उन पर एक रोमांटिक गीत का होना
लाजिमी है। इस फिल्म के एक तेज़ रफ़्तार और धुन वाले रोमांटिक गीत स्वाग से करेंगे
सबका स्वागत गीत में यह दोनों एक दूसरे के रोमांस में डूबे नज़र आयेंगे। इस गीत को विशाल-शेखर ने संगीतबद्ध किया है। एक सौ डांसरों के साथ सलमान खान और कैटरीना कैफ
पर फिल्माया गया है। यह गीत ग्रीस, फ्रांस, त्रिनिदाद और टोबागो के डांसर द्वारा किया
गया बैले, हिप-हॉप और अफ्रीकी डांस का मिश्रण है। यह गीत ग्रीस के समुद्र तट पर
फिल्माया गया है। अली अब्बास ज़फर निर्देशित टाइगर ज़िंदा है २२ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अभी 'गिल, नहीं बनेंगे अजय देवगन
लगता है दिवाली वीकेंड पर रिलीज़ फिल्म गोलमाल अगेन की २००
करोडिया सफलता के बाद अजय देवगन की प्राथमिकताएं बदल गई हैं। वह गंभीर किस्म की फिल्मों पर कॉमेडी को प्राथमिकता देना चाहते हैं। अजय को गोलमाल अगेन
की रिलीज़ के बाद जसवंत सिंह गिल के जीवन पर फिल्म करनी थी। जसवंत सिंह १९८९ में रानीगंज,
पश्चिम बंगाल में हुई कोयला खदान दुर्घटना के दौरान एडिशनल चीफ माइनिंग इंजिनियर
थे। उन्होंने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए खदान में फंसे ६५ कोयला मज़दूरों को
बाहर निकला था। इसके लिए उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति ने १९९१ में सर्वोतम जीवन रक्षा पदक
से सम्मानित किया था। अजय देवगन परदे पर इन्ही जसवंत सिंह गिल का किरदार करने
वाले थे। इस फिल्म का निर्देशन अक्षय कुमार की ब्लॉकबस्टर फिल्म रुस्तम के
डायरेक्टर टीनू सुरेश वर्मा करने वाले थे। लेकिन, लगता है कि अजय देवगन की प्राथमिकताएं
बदल गई हैं। अब वह, फिलहाल टीनू के साथ फिल्म नहीं करने जा रहे हैं। इस फिल्म की
स्क्रिप्ट पर फिर से काम करने का फैसला किया गया है। अब कोई नया निर्देशक फिल्म
डायरेक्ट करेगा। इस बीच अजय देवगन ने इंद्रकुमार की फिल्म टोटल धमाल साइन कर ली है। टोटल धमाल की शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू हो जाएगी। इससे ऐसा लगता है कि अजय
देवगन अपना ध्यान कॉमेडी पर ही लगाना चाहते हैं, जिसमे वह ज़्यादा सफल रहते हैं । वह वैसे भी एक सीरियस फिल्म रेड
की शूटिंग कर रहे हैं. जो लखनऊ में इनकम टैक्स द्वारा डाले गए एक छापे पर है। भविष्य बताएगा कि अजय देवगन गिल बनेंगे या नहीं।
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
हाथियों के लिए जंगली बने विद्युत् जामवाल
बॉलीवुड के एक्शन हीरो विद्युत् जामवाल की आगामी फिल्म जंगली में उनका किरदार अश्वथ जब मुंबई से वापस अपने नगर केरल जाता है तो उसे हाथियों का शिकार करने वाले अन्तराष्ट्रीय गिरोह का सामना करना पड़ता है। अश्वथ के पिता हाथियों की हत्या पर रोक लगाने का आन्दोलन करने वाले संगठन के सक्रिय सदस्य हैं। जंगली पिक्चरस इस एक्शन एडवेंचर फिल्म को अगले साल दशहरा पर रिलीज़ करने जा रहा है। फिलहाल, अक्टूबर से जंगली की शूटिंग केरल में बड़ी तेज़ी से शुरू हो चुकी है। इस फिल्म का निर्देशन हॉलीवुड के डायरेक्टर चक रसेल कर रहे हैं। चक रसेल निर्देशित फिल्मों में द मास्क, अ नाईटमेयर ऑफ़ एल्म स्ट्रीट, द स्कॉर्पियन किंग और आई एम रैथ उल्लेखनीय हैं। जंगली पिक्चर्स की एक अन्य फिल्म १९७१ के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर राज़ी ११ मई २०१८ को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में आलिया भट्ट और विक्की कौशल को मेघना गुलजार ने निर्देशित किया है।
Labels:
शूटिंग/लोकेशन
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
गणतंत्र दिवस वीकेंड पर रिलीज़ होगी पैडमैन और तमिल नव वर्ष पर २.०
पहले लइका प्रोडक्शंस ने ऐलान किया कि रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन अभिनीत शंकर की रोबोट चिट्टी पर केंद्रित फिल्म २.० अब अगले साल १३ अप्रैल को तमिल नववर्ष के दौरान रिलीज़ होगी। इससे पहले, अक्टूबर में ही, अक्षय कुमार पैडमैन की रिलीज़ २६ जनवरी २०१८ को करने का पोस्टर जारी कर दिया था। इसके बावजूद लइका प्रोडक्शन ने २.० के २५ जनवरी को ही रिलीज़ करने पर अड़ा रहा। लेकिन, फिल्म के विशेष दृश्य प्रभाव वाले दृश्यों को तैयार करते समय यह एहसास हो गया कि अभी काफी काम होना बाकी है। ज़ल्दबाज़ी में परिणाम ख़राब हो सकते हैं। इसलिए, २.० को १३ अप्रैल को ही रिलीज़ करना ठीक समझा गया। अब फिल्म की ऑडियो रिलीज़ २२ नवंबर को रद्द कर दिया गया है। दिसंबर में ट्रेलर की होने वाली लॉन्चिंग की नई तारीख बाद में बताई जाएगी। दक्षिण के वितरकों-प्रदर्शकों के लिए यह समय बढ़िया रहता है। उत्तर में भी फिल्म को १३ अप्रैल को रिलीज़ करना ठीक समझा गया, क्योंकि फिल्म में अक्षय कुमार के कारण आम हिंदी दर्शकों के लिए आकर्षण था। दक्षिण में दूसरी फिल्मों के निर्माताओं ने अपनी अपनी फिल्मों को दो हफ्ते बाद रिलीज़ करना तय किया है। अब महेश बाबू की तेलुगु फिल्म भारत अने नेनु और अल्लू अर्जुन की ना पेरू सूर्य २७ अप्रैल को रिलीज़ होंगी। रजनीकांत की फिल्मों का अमेरिका में बड़ा बाजार है। वहां २.० को सुपरहीरो फिल्म एक्स-मेन सीरीज की ११वी फिल्म द न्यू म्यूटेंट्स १३ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। अमेरिका में इस भारतीय फिल्म २.० को ३डी में ही रिलीज़ किया जाना था। लेकिन, द न्यू म्यूटेंट्स ने अमेरिका के ज़्यादातर ३डी पर्दों पर कब्ज़ा कर लिया है। यहाँ बताते चलें कि ४०० करोड़ की २.० के वीएफएक्स दुनिया के १० देशों में तैयार किये जा रहे हैं। यह अक्षय कुमार के प्रशंसक दर्शकों के लिए अच्छी खबर है कि अब एक साल के अंतराल के बाद उनका पसंदीदा अभिनेता गणतंत्र दिवस वीकेंड में उनका मनोरंजन करने आएगा। अक्षय कुमार की पिछली फिल्म एयरलिफ्ट २२ जनवरी २०१७ को रिलीज़ हुई थी। इस साल गणतंत्र दिवस वीकेंड पर शाहरुख़ खान की फिल्म रईस और हृथिक रोशन की फिल्म काबिल रिलीज़ हुई थी।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 14 November 2017
बाल दिवस पर अपने बच्चों के साथ हृथिक रोशन और सुज़ैन खान
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
हर्षवर्धन कपूर के साथ मोटवाने की फिल्म
मिर्ज़्या (२०१५) से फिल्म डेब्यू करने वाले अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर की दूसरी फिल्म अब अगले साल २५ मई को रिलीज़ होगी। मिर्ज़्या बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। इसलिए, हर्षवर्धन की उम्मीदें विक्रमादित्य मोटवाने की इस फिल्म पर टिकी हुई है। पहले इस फिल्म का नाम भावेश जोशी रखा गया था। लेकिन, अब इसका टाइटल बदले जाने की खबर है। यह फिल्म एक युवक की है, जिसको अपने बदले की तलाश है। इस तलाश में उसे मालूम होता है कि उसकी किस्मत में कुछ बड़ी चीज़ लिखी है। इस फिल्म में प्यार-मोहब्बत है, दोस्ती है, क्रोध भी है और शौर्य भी है। इस फिल्म के एक्शन प्रचंड है। पंजा युद्ध इन एक्शन की खासियत होगी। यह स्टंट अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हैं। मोटवाने बताते हैं, "फिल्म के एक्शन कलेजा मुंह में ला देने वाले हैं।" इस फिल्म की तमाम शूटिंग मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में हुई है। हर्षवर्धन ओलंपिक्स में शूटिंग के स्वर्ण पदक विजेता भारतीय खिलाड़ी अभिनव बिंद्रा का किरदार भी करेंगे।
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नहीं रही आर पार की श्यामा
ज़बक मे महिपाल के साथ श्यामा |
Labels:
श्रद्धांजलि
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
शाहिद कपूर बने एशिया के सबसे लोकप्रिय सेक्सी पुरूष
यूके से प्रकाशित अख़बार ईस्टर्न आय हर साल सबसे लोकप्रिय ५० सेक्सिस्ट एशियाई पुरुषों और
महिलाओं की सूची बनाता हैं। इस साल की इस्टर्न आय़ की इस सूची में सबसे अग्रणी है
बॉलीवूड अभिनेता शाहिद कपूर। इस फेहरिस्त में आने के लिए शाहिद कपूर को अन्य ब़ॉलीवूड सितारों से कडी टक्कर मिली। लेकिन जिस सितारे को सोशल मीडिया और फिटनेस एक्सपर्ट्स से सबसे ज्यादा वोट मिलते हैं, वही
इस सूची में अग्रणी स्थान प्राप्त करता हैं। ईस्टर्न आय की स्तंभकार प्रिया मूलजी इस बारे में
कहती हैं, "शाहिद कपूर ने जिस तरीके से मेहनत कर अपना शरीर बनाया हैं, उस वजह से वह काफी
लोकप्रिय हैं। वह जिम में काफी मेहनत करते हैं,
यह उनकी और उनके पत्नी की जिम से निकलती हुई फोटो
से पता ही चल जाता हैं।“
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
गोवा फेस्टिवल में 'न्यूड' नहीं होगी 'सेक्सी दुर्गा' !
गोवा में होने वाले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया की १३ सदस्यीय जूरी के मुखिया सुजॉय घोष ने नटरंग और टाइमपास के फिल्मों के निर्देशक रवि जाधव की मराठी फिल्म न्यूड एक मॉडल की कहानी है, जो कलाकारों के लिए मॉडल का काम करती है। सनल कुमार की मलयालम फिल्म सेक्सी दुर्गा केरल के पितृसत्तात्मक समाज का चित्रण करती है, जिसमे केरल का एक लड़का उत्तर भारत की लड़की को लेकर भाग आता है। अब इन फिल्मों की जगह असमी फिल्म रेनबो फील्ड और ओड़िया फिल्म खयनिका दिखाई जाएंगी।
इस्तीफ़ा दे दिया है। इस जूरी ने १७८ फिल्मों को देखने के बाद २० फिल्मों का चयन किया था। इनका प्रदर्शन २० नवंबर से शुरू होने जा रहे फेस्टिवल में होना था। लेकिन, भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की मंत्री स्मृति ईरानी का हंटर चला। अब गोवा फेस्टिवल में न्यूड और सेक्सी दुर्गा नहीं दिखाई देंगी। इसके विरोध में सुजॉय घोष ने इस्तीफ़ा दे दिया। जूरी के कुछ सदस्यों का मानना है कि फिल्मों के टाइटल के कारण यह फ़िल्में हटाई जा सकती थी। लेकिन, टाइटल के अलावा इनके कथानक में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं था। यह फ़िल्में टाइटल बदल कर दिखाई जा सकती थी। बताते हैं कि सेंसर बोर्ड ने भी इन फिल्मों को इसी शर्त पर पारित किया था कि न्यूड और सेक्सी दुर्गा टाइटल बदल दिए जायेंगे। शायद फिल्म के निर्माता इसके लिए तैयार भी थे। क्योंकि, सेक्सी दुर्गा को एस दुर्गा कर दिया गया था।
इस्तीफ़ा दे दिया है। इस जूरी ने १७८ फिल्मों को देखने के बाद २० फिल्मों का चयन किया था। इनका प्रदर्शन २० नवंबर से शुरू होने जा रहे फेस्टिवल में होना था। लेकिन, भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की मंत्री स्मृति ईरानी का हंटर चला। अब गोवा फेस्टिवल में न्यूड और सेक्सी दुर्गा नहीं दिखाई देंगी। इसके विरोध में सुजॉय घोष ने इस्तीफ़ा दे दिया। जूरी के कुछ सदस्यों का मानना है कि फिल्मों के टाइटल के कारण यह फ़िल्में हटाई जा सकती थी। लेकिन, टाइटल के अलावा इनके कथानक में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं था। यह फ़िल्में टाइटल बदल कर दिखाई जा सकती थी। बताते हैं कि सेंसर बोर्ड ने भी इन फिल्मों को इसी शर्त पर पारित किया था कि न्यूड और सेक्सी दुर्गा टाइटल बदल दिए जायेंगे। शायद फिल्म के निर्माता इसके लिए तैयार भी थे। क्योंकि, सेक्सी दुर्गा को एस दुर्गा कर दिया गया था।
Labels:
फिल्म फेस्टिवल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
फिल्म निर्माण में सारेगामा
लोकप्रिय म्यूजिक बैनर सारेगामा का फिल्म निर्माण में प्रवेश होने जा रहा है। सारेगामा द्वारा विचारोत्तेजक और मनोरंजक कथ्य प्रधान फिल्मों का निर्माण यूडल फिल्म्स के अन्तर्गत किया जायेगा। यह फ़िल्में हर माह रिलीज़ होंगी। इन फिल्मों के ज़रिये युवा, विश्व सिनेमा को पसंद करने वाले दर्शक होंगे। यह फ़िल्में भारत की, प्रतिभाशाली लेखकों की कलम से लिखी गयी होंगी। यूडल फिल्म्स पांच फ़िल्में रिलीज़ करने को तैयार है। विश्व फिल्म मेले में प्रशंसित फिल्म अज्जी (२४ नवंबर) ऐसी पहली फिल्म होगी। यह फिल्म एक बूढी औरत के अपनी बेटी के बलात्कारी को सज़ा दिलाने के लिए किये गए संघर्ष की कहानी है। इस फिल्म के कुछ हफ़्तों बाद, दूसरी फीचर फिल्म बृज मोहन अमर रहे होगी। अभी इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज़ किया गया है। यह एक कॉमेडी क्राइम ड्रामा फिल्म है। फिल्म का निर्देशन निखिल भट कर रहे हैं। ८ दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही बृज मोहन अमर रहे ऐसे आदमी बृज मोहन की जीवन यात्रा है, जो अपनी ही हत्या का दोषी पाया गया है। दरअसल, बृज मोहन अपनी उदास ज़िन्दगी से ऊब कर कहीं दूर चले जाने के लिए अपनी नकली हत्या की साज़िश रचता है। वह इसमें कामयाब भी हो जाता है। उसे खूब धनदौलत और लड़की मिल भी जाती है। लेकिन, आखिरकार वह अपनी हत्या के मामले में फसता है। उसे फांसी हो जाती है। फिल्म में बृज मोहन की भूमिका अर्जुन माथुर कर रहे हैं। इसके अलावा निधि सिंह, मानव विज और शीतल ठाकुर सह भूमिकाओ में हैं।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सोशल मीडिया विशेषज्ञ सुबिन जॉन केआरके के ट्विटर एकाउंट रदद् किये जाने पर
कमाल आर खान जो अपनी अपमानजनक टिप्पणी
के लिए हमेशा विवादों में रहते हैं वो एक बार फिर विवादों से घिर गए हैं ।
स्वघोषित फ़िल्म समीक्षक कमाल आर खान ने न सिर्फ सीक्रेट सुपरस्टार फ़िल्म के
क्लाइमेक्स का खुलासा किया बल्कि ट्विटर पर आमिर खान को निजी तौर पर आड़े हाथों
लिया। नतीजा ये हुआ कि ट्विटर ने कमाल आर खान की आधिकारिक एकाउंट को बनफ कर दिया
जिसके बाद से उनके फॉलोवर्स नाराज़ हैं । जाने माने सोशल मीडिया एक्सपर्ट सुबिन जॉन, smdude.com के
मालिक ने कहा कि “मुझे समझ नही आता कि ट्विटर को इनका एकाउंट
हमेशा के लिए बंद करने के लिए इतना क्यों सोचना पड़ा। वो ट्विटर की पालिसी को बहुत
पहले से तोड़ते आये हैं और इस बार तो उन्होंने सारी हदें पार कर दी। हर ट्विटर यूजर
को उसकी पालिसी के अंतर्गत ही काम करना चाहिए।“
अपनी आदतों से मजबूर केआरके न एक बार
फिर से सारी हदें पर करते हुए, 15 दिन में एकाउंट रिस्टोर न किये जाने की
स्थिति में आत्महत्या करने की धमकी दी । व्यापक रूप से प्रसारित प्रेस रिलीज में
उन्होंने कहा “ मैं @TwitterIndia
और उनकी स्टाफ मिस महिमा कॉल और मिस्टर
तरणजीत सिंह से विनती करता हूँ कि वो मेरे एकाउंट को 15 दिन में रिस्टोर करें।
पहले तो उन्होंने मुझे लाखों रुपये लिए और अब अचानक मेरा एकाउंट ससपेंड कर दिया ।
इसीलिए मैं डिप्रेस हूँ क्योंकि उन्होंने मेरे साथ धोखा किया ।अगर इन्होंने मेरा
एकाउंट रिस्टोर नही किया तो मैं आत्महत्या कर लूंगा और इसके ज़िम्मेदार ये सभी लोग
होंगे। “
ये सारा मामला तब उठा जब कमाल आर खान
से सीक्रेट सुपरस्टार का क्लाइमेक्स बता दिया । हालात और बीगड़े जब उन्होंने इस
फ़िल्म को “ मरी हुई ढाई घंटे का टॉर्चर” कहने
के साथ साथ आमिर खान पर भी हमला बोला। उन्होंने आमिर को कहा कि “अगर
तुम अच्छे पिता नही हो या तुम्हारे पिता अच्छे नही थे और तुम उनका आदर नही करते थे
तो ये मत कहो कि हम बच्चों से प्यार नही करते।
इसके बाद आमिर ने शिकायत दर्ज कराई
जिसके बाद केआरके का एकाउंट बन्द कर दिया गया। इसके अलावा सुबिन ने इसकी आलोचना
करते हुए कहा “किसी कमर्शियल फ़िल्म का क्लाइमेक्स सोशल मीडिया
पर बता देना बहुत ही अनैतिक हैं। मैं ऐसे गैरज़िम्मेदार वर्ताव की निंदा करता हूँ।
इसके अलावा ट्विटर पर आत्महत्या करने की धमकी देना जहां लाखों लोग उन्हें फॉलो
करते हैं, बहुत ही अनप्रोफेशनल और बेतुका है।”
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
मर्दानी का खल नायक करेगा रोमांस
ताहिर राज भसीन ने किस्मत लव पैसा दिल्ली, काई पो चे और वन बय टू जैसी फिल्मों में छोटी-मोटी भूमिकाएं करने के बाद रानी मुख़र्जी की वापसी फिल्म मर्दानी में सरगना करण वाल्ट रस्तोगी का किरदार किया था। इस रोल के लिए ताहिर की खूब प्रशंसा हुई। इसके बाद जॉन अब्राहम के साथ फिल्म फ़ोर्स २ में भेदिये शिव शर्मा का किरदार किया। इन दो फिल्मों के बाद ताहिर की फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बन गई । इसी का नतीजा है कि वह एक वेब सीरीज टाइम आउट में वह एक आम युवा का किरदार कर रहे हैं, जिसे आम दिनों की परेशानियों का सामना करना पड़ता है । यह करैक्टर, ताहिर के फ़ोर्स २ और मर्दानी के खल चरित्रों से बिलकुल अलग है । ताहिर कहते हैं, “इस फिल्म में मुझे किसी को मारना नहीं है ।“ अलबत्ता इस चरित्र में कई परते हैं, कई आयाम हैं । इस फिल्म में ताहिर राज भसीन अपने काम और अपने प्यार के बीच फंसे युवा हैं । ताहिर के लिए वेब सीरीज एक नया अनुभव है । यह माध्यम गहन और सख्त है । एक एक्टर को १२-१२ घंटे काम करने की ज़रुरत होती है । एक ही समय में अच्छे और बुरे किरदार करने होते हैं । ताहिर बायोपिक फिल्म मंटो में सादत हसन मंटो के दोस्त एक्टर श्याम का किरदार कर रहे हैं ।
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
क्या ! वेब सीरीज में हृथिक रोशन !
क्या हृथिक रोशन किसी वेब सीरीज में नज़र आएंगे ? अगर अमेज़न प्राइम की चली तो हृथिक रोशन को दर्शक डिजिटल माध्यम पर भी देख सकेंगे। अमेज़न प्राइम की टीम हृथिक रोशन के साथ सीरीज की स्क्रिप्ट ले कर मिली। बातचीत हुई। हृथिक को किसी माध्यम पर काम करने से परहेज नहीं। हृथिक रोशन को वेब सीरीज की स्क्रिप्ट पसंद आई। उन्होंने इसमें अपेक्षित सुधार करने के लिए कहा। वैसे भी हृथिक रोशन अभी किसी दूसरे प्रोजेक्ट को मंज़ूरी नहीं दे सकते। वह आजकल सुपर ३० की शूटिंग कर रहे हैं। इसके बाद, उन्हें यशराज बैनर की सिद्धार्थ आनंद निर्देशित अनाम फिल्म में काम करना है। इस एक्शन फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी हैं। इन्हे पूरी करने के बाद, यानि अगले साल सितम्बर-अक्टूबर में ही वह किसी प्रोजेक्ट को तारीख़ दे सकेंगे। हृथिक द्वारा इस सीरीज में दिलचस्पी दिखाने का बड़ा कारण यह है कि यह सीरीज अमेज़न प्राइम की है। यह सीरीज छह या आठ एपिसोड की ही होगी। यानि लगभग एक फीचर फिल्म के बराबर। अगर बात बन गई तो दर्शक अपने प्रिय अभिनेता को इस नए माध्यम में भी देख सकेंगे।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अनुष्का शर्मा की फिल्म में नहीं है सारा अली खान
अमृता सिंह व्याकुल हैं। उनकी बेटी सारा अली खान को दूसरी फिल्म मिल रही थी। यह फिल्म एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की बतौर निर्माता फिल्म बुलबुल थी। यह नायिका प्रधान फिल्म थी। सारा अली खान को करियर की शुरुआत में ऐसी फिल्म मिलना बड़ी बात थी। लेकिन, सारा की पहली फिल्म केदारनाथ के निर्देशक अभिषेक कपूर ने साफ़ मना कर दिया। उनकी फिल्म दिसंबर २०१८ में रिलीज़ होनी है। फिल्म की शूटिंग ही जून में ख़त्म होगी। इसके बाद सीजीआई का काम होना है। अभिषेक चाहते हैं कि सारा केदारनाथ को पूरा वक़्त दे। ध्यान भटकने से फिल्म पर असर पड़ेगा। इसलिए, सारा को अनुष्का शर्मा की फिल्म छोड़नी पड़ी। इससे अमृता सिंह का अपसेट होना स्वाभाविक था। सारा को दूसरी फिल्म उसके करियर को बूस्ट करने वाली हो सकती थी। पहली फिल्म पर निर्भर रहने का अर्थ होता है कि फिल्म निर्माताओं की रूचि उस ख़ास अभिनेत्री में कम हो जाती है। फिर बंद मुट्ठी भी कुछ होती है। केदारनाथ पर सारा का भविष्य टिकाने का मतलब खतरनाक भी हो सकता है। इसलिए, अमृता सिंह के प्रयास जारी हैं। यों भी अनुष्का वाली फिल्म अगले साल जुलाई में ही सेट पर जाएगी। देखें क्या होता है! क्या केदारनाथ की सारा बन पाएगी बुलबुल ?
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
२०१८ में टी-सीरीज की फ़िल्में
टी सीरीज ने २०१८ के लिए अपने बैनर पर फिल्मों की रिलीज़ का ऐलान कर दिया है। २०१८ में टी-सीरीज कोई ९ से १० फ़िल्में रिलीज़ करेगा। यह सभी फ़िल्में कथ्य आधारित होंगी। स्टार के बजाय स्टोरी ख़ास होगी। यह फ़िल्में भिन्न शैली में और सशक्त कथानक वाली होंगी। टी-सीरीज द्वारा रिलीज़ की जाने वाली फिल्मों में सोनू के टीटू की स्वीटी (१२ जनवरी) और रेड (१६ मार्च) के बाद हर महीने टी-सीरीज के बैनर के साथ कोई न कोई फिल्म रिलीज़ होती रहेगी। इन फिल्मों में केदारनाथ, रायता, बत्ती गुल मीटर चालू, साइना के अलावा हनी त्रेहन और आकिव अली निर्देशित अनाम फिल्मों के नाम भी शामिल है। कंपनी का इरादा कुछ वेब सीरीज और शार्ट फ़िल्में बनाने का भी है। भूषण कुमार कहते हैं, "अगला साल हमारे लिए मील का पत्थर साबित होगा।"
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
विश्वरूप बनने को तैयार कमल हासन
हिन्दू आतंकवाद का राग छेड़ने के बाद, कमल हासन अब फिर अभिनेता के मोड में आ गए हैं। उनकी अगली फिल्म २०११ की फिल्म विश्वरूपम (विश्वरूप) की सीक्वल फिल्म विश्वरूपम २ (विश्वरूप २) की काफी शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसके बावजूद अभी काफी कुछ करना बाकी है। कमल हासन चर्चित हो चुके हैं। इसलिए अब वह विश्वरूप अवतार धारण करने के लिए तैयार हैं। उनकी इस अधूरी फिल्म की बाकी की फिल्म की शूटिंग का पहला शिड्यूल २५ नवंबर से शुरू होगा। यह शूटिंग चन्नई में ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में किये जाने की खबर है। कमल हासन का इरादा फिल्म को अगले साल अप्रैल में रिलीज़ करने का है। अप्रैल का महीना स्कूलों-कॉलेजो में छुट्टी का महीना होता है। समर वेकेशन शुरू हो चुका होता है। फिल्म को दर्शक दिलाने के लिहाज़ से यह ख़ास होता है। दक्षिण की तेलुगु फिल्म का हिंदी संस्करण इस साल अप्रैल में रिलीज़ हो कर कीर्तिमान कारोबार कर चूका है। लेकिन, विश्वरूपम २ की अप्रैल रिलीज़ के पीछे एक पेंच है। यह फिल्म तभी रिलीज़ हो पायेगी, जब रजनीकांत की विज्ञान फंतासी फिल्म २.० अप्रैल में न रिलीज़ हो। अभी तक यह फाइनल नहीं हो पाया है कि २.० तय शिड्यूल पर जनवरी में रिलीज़ होगी या अप्रैल के लिए शिफ्ट होगी। क्योंकि, अक्षय कुमार ने पैडमैन को अप्रैल से २६ जनवरी कर दिया था। इस तारिख को रजनीकांत की फिल्म २.० की रिलीज़ तय थी। इस पर यह खबर आई कि अक्षय कुमार की दो फ़िल्में टकराएंगी नहीं। इसलिए, २.० के अप्रैल में रिलीज़ होने की बात कही जा रही थी। ऎसी दशा में कमल हासन को विश्वरूपम २ की शूटिंग पूरी करते करते इंतज़ार करना होगा कि २.० कब रिलीज़ होती है। अगर, २.० जनवरी में रिलीज़ होती है, जैसा कि लग रहा है, कमल हासन की फिल्म विश्वरूपम २ अप्रैल में रिलीज़ की जा सकती है। इसका मतलब यह हुआ कि कमल हासन का अगला कदम रजनीकांत के अगल कदम पर आधारित होगा।
Labels:
शूटिंग/लोकेशन,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
इन दो फिल्मों में नायिकाओं की सेक्स अपील कुछ ख़ास है
इस शुक्रवार रिलीज़ हो रही दो फिल्मों अक्सर २ और तुम्हारी सुलू का कहानी कहने का लहज़ा काफी अलग-सा है। लेकिन, इन दो फिल्मों में एक ख़ास बात सामान्य है सेक्स अपील। अक्सर २ अपने पति की दौलत हड़पने का षडयंत्र करने वाली शीना की कहानी है। तुम्हारी सुलु एक गृहणी सुलोचना के रेडियो जॉकी सुलु बनने का कथानक लिए हुए हैं। कहानी की शैली के लिहाज़ से अक्सर २ इरोटिक थ्रिलर फिल्म है, जबकि तुम्हारी सुलु एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म। इन भूमिकाओं को क्रमशः ज़रीन खान और विद्या बालन ने किया है। दर्शकों के दिमाग में दोनों अभिनेत्रियों की भिन्न इमेज है। इसके बावजूद दोनों ही अभिनेत्रियां अपने किरदारों के लिए अपनी सेक्स अपील का प्रदर्शन कर रही हैं। अक्सर २ की ज़रीन खान ने अपनी पहले की फिल्मों हेट स्टोरी ३ और वजह तुम हो की तरह खूब अंग प्रदर्शन किया है और कामुक हावभाव दिखाए हैं। ऐसी फिल्मों की नायिका से दरकार भी इसी की होती है। विद्या बालन को भी तुम्हारी सुलु में अपनी सेक्स अपील प्रदर्शित करनी है। पूरी फिल्म में साड़ी पहनने वाली विद्या बालन फिल्म में किस प्रकार की सेक्स अपील का प्रदर्शन कर रही है! विद्या बालन की यह सेक्स अपील दर्शकों को सुलु के किरदार में सुनने को मिलेगी। गृहणी सुलोचना के तौर पर विद्या बालन एक सामान्य महिला है। लेकिन, जैसे ही वह सुलु का चोला बदलती है, उसकी आवाज़ सेक्सी हो जाती है। रात की शिफ्ट में रेडियो जॉकी का काम करने वाली सुलोचना आरजे सुलु बन कर दर्शकों को अपनी सेक्सी आवाज़ से खुद को सेक्सी महिला के बतौर पेश करती हैं और श्रोताओं से शरारती बातचीत करती है। फिल्म में विद्या बालन का अंदाज़ भी शरारती है। लेकिन, उनकी यही सेक्सी शरारत उन्हें मुसीबत में फंसा देती है। तो तैयार हो जाइये इस शुक्रवार (१७ दिसंबर) अक्सर २ और तुम्हारी सुलु की नायिकाओं की सेक्स अपील देखने और सुनने के लिए।
Labels:
इस शुक्रवार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)