लोकप्रिय म्यूजिक बैनर सारेगामा का फिल्म निर्माण में प्रवेश होने जा रहा है। सारेगामा द्वारा विचारोत्तेजक और मनोरंजक कथ्य प्रधान फिल्मों का निर्माण यूडल फिल्म्स के अन्तर्गत किया जायेगा। यह फ़िल्में हर माह रिलीज़ होंगी। इन फिल्मों के ज़रिये युवा, विश्व सिनेमा को पसंद करने वाले दर्शक होंगे। यह फ़िल्में भारत की, प्रतिभाशाली लेखकों की कलम से लिखी गयी होंगी। यूडल फिल्म्स पांच फ़िल्में रिलीज़ करने को तैयार है। विश्व फिल्म मेले में प्रशंसित फिल्म अज्जी (२४ नवंबर) ऐसी पहली फिल्म होगी। यह फिल्म एक बूढी औरत के अपनी बेटी के बलात्कारी को सज़ा दिलाने के लिए किये गए संघर्ष की कहानी है। इस फिल्म के कुछ हफ़्तों बाद, दूसरी फीचर फिल्म बृज मोहन अमर रहे होगी। अभी इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज़ किया गया है। यह एक कॉमेडी क्राइम ड्रामा फिल्म है। फिल्म का निर्देशन निखिल भट कर रहे हैं। ८ दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही बृज मोहन अमर रहे ऐसे आदमी बृज मोहन की जीवन यात्रा है, जो अपनी ही हत्या का दोषी पाया गया है। दरअसल, बृज मोहन अपनी उदास ज़िन्दगी से ऊब कर कहीं दूर चले जाने के लिए अपनी नकली हत्या की साज़िश रचता है। वह इसमें कामयाब भी हो जाता है। उसे खूब धनदौलत और लड़की मिल भी जाती है। लेकिन, आखिरकार वह अपनी हत्या के मामले में फसता है। उसे फांसी हो जाती है। फिल्म में बृज मोहन की भूमिका अर्जुन माथुर कर रहे हैं। इसके अलावा निधि सिंह, मानव विज और शीतल ठाकुर सह भूमिकाओ में हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 14 November 2017
फिल्म निर्माण में सारेगामा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment