गोवा में होने वाले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया की १३ सदस्यीय जूरी के मुखिया सुजॉय घोष ने नटरंग और टाइमपास के फिल्मों के निर्देशक रवि जाधव की मराठी फिल्म न्यूड एक मॉडल की कहानी है, जो कलाकारों के लिए मॉडल का काम करती है। सनल कुमार की मलयालम फिल्म सेक्सी दुर्गा केरल के पितृसत्तात्मक समाज का चित्रण करती है, जिसमे केरल का एक लड़का उत्तर भारत की लड़की को लेकर भाग आता है। अब इन फिल्मों की जगह असमी फिल्म रेनबो फील्ड और ओड़िया फिल्म खयनिका दिखाई जाएंगी।
इस्तीफ़ा दे दिया है। इस जूरी ने १७८ फिल्मों को देखने के बाद २० फिल्मों का चयन किया था। इनका प्रदर्शन २० नवंबर से शुरू होने जा रहे फेस्टिवल में होना था। लेकिन, भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की मंत्री स्मृति ईरानी का हंटर चला। अब गोवा फेस्टिवल में न्यूड और सेक्सी दुर्गा नहीं दिखाई देंगी। इसके विरोध में सुजॉय घोष ने इस्तीफ़ा दे दिया। जूरी के कुछ सदस्यों का मानना है कि फिल्मों के टाइटल के कारण यह फ़िल्में हटाई जा सकती थी। लेकिन, टाइटल के अलावा इनके कथानक में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं था। यह फ़िल्में टाइटल बदल कर दिखाई जा सकती थी। बताते हैं कि सेंसर बोर्ड ने भी इन फिल्मों को इसी शर्त पर पारित किया था कि न्यूड और सेक्सी दुर्गा टाइटल बदल दिए जायेंगे। शायद फिल्म के निर्माता इसके लिए तैयार भी थे। क्योंकि, सेक्सी दुर्गा को एस दुर्गा कर दिया गया था।
इस्तीफ़ा दे दिया है। इस जूरी ने १७८ फिल्मों को देखने के बाद २० फिल्मों का चयन किया था। इनका प्रदर्शन २० नवंबर से शुरू होने जा रहे फेस्टिवल में होना था। लेकिन, भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की मंत्री स्मृति ईरानी का हंटर चला। अब गोवा फेस्टिवल में न्यूड और सेक्सी दुर्गा नहीं दिखाई देंगी। इसके विरोध में सुजॉय घोष ने इस्तीफ़ा दे दिया। जूरी के कुछ सदस्यों का मानना है कि फिल्मों के टाइटल के कारण यह फ़िल्में हटाई जा सकती थी। लेकिन, टाइटल के अलावा इनके कथानक में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं था। यह फ़िल्में टाइटल बदल कर दिखाई जा सकती थी। बताते हैं कि सेंसर बोर्ड ने भी इन फिल्मों को इसी शर्त पर पारित किया था कि न्यूड और सेक्सी दुर्गा टाइटल बदल दिए जायेंगे। शायद फिल्म के निर्माता इसके लिए तैयार भी थे। क्योंकि, सेक्सी दुर्गा को एस दुर्गा कर दिया गया था।
No comments:
Post a Comment