अमृता सिंह व्याकुल हैं। उनकी बेटी सारा अली खान को दूसरी फिल्म मिल रही थी। यह फिल्म एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की बतौर निर्माता फिल्म बुलबुल थी। यह नायिका प्रधान फिल्म थी। सारा अली खान को करियर की शुरुआत में ऐसी फिल्म मिलना बड़ी बात थी। लेकिन, सारा की पहली फिल्म केदारनाथ के निर्देशक अभिषेक कपूर ने साफ़ मना कर दिया। उनकी फिल्म दिसंबर २०१८ में रिलीज़ होनी है। फिल्म की शूटिंग ही जून में ख़त्म होगी। इसके बाद सीजीआई का काम होना है। अभिषेक चाहते हैं कि सारा केदारनाथ को पूरा वक़्त दे। ध्यान भटकने से फिल्म पर असर पड़ेगा। इसलिए, सारा को अनुष्का शर्मा की फिल्म छोड़नी पड़ी। इससे अमृता सिंह का अपसेट होना स्वाभाविक था। सारा को दूसरी फिल्म उसके करियर को बूस्ट करने वाली हो सकती थी। पहली फिल्म पर निर्भर रहने का अर्थ होता है कि फिल्म निर्माताओं की रूचि उस ख़ास अभिनेत्री में कम हो जाती है। फिर बंद मुट्ठी भी कुछ होती है। केदारनाथ पर सारा का भविष्य टिकाने का मतलब खतरनाक भी हो सकता है। इसलिए, अमृता सिंह के प्रयास जारी हैं। यों भी अनुष्का वाली फिल्म अगले साल जुलाई में ही सेट पर जाएगी। देखें क्या होता है! क्या केदारनाथ की सारा बन पाएगी बुलबुल ?
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 14 November 2017
अनुष्का शर्मा की फिल्म में नहीं है सारा अली खान
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment