ताहिर राज भसीन ने किस्मत लव पैसा दिल्ली, काई पो चे और वन बय टू जैसी फिल्मों में छोटी-मोटी भूमिकाएं करने के बाद रानी मुख़र्जी की वापसी फिल्म मर्दानी में सरगना करण वाल्ट रस्तोगी का किरदार किया था। इस रोल के लिए ताहिर की खूब प्रशंसा हुई। इसके बाद जॉन अब्राहम के साथ फिल्म फ़ोर्स २ में भेदिये शिव शर्मा का किरदार किया। इन दो फिल्मों के बाद ताहिर की फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बन गई । इसी का नतीजा है कि वह एक वेब सीरीज टाइम आउट में वह एक आम युवा का किरदार कर रहे हैं, जिसे आम दिनों की परेशानियों का सामना करना पड़ता है । यह करैक्टर, ताहिर के फ़ोर्स २ और मर्दानी के खल चरित्रों से बिलकुल अलग है । ताहिर कहते हैं, “इस फिल्म में मुझे किसी को मारना नहीं है ।“ अलबत्ता इस चरित्र में कई परते हैं, कई आयाम हैं । इस फिल्म में ताहिर राज भसीन अपने काम और अपने प्यार के बीच फंसे युवा हैं । ताहिर के लिए वेब सीरीज एक नया अनुभव है । यह माध्यम गहन और सख्त है । एक एक्टर को १२-१२ घंटे काम करने की ज़रुरत होती है । एक ही समय में अच्छे और बुरे किरदार करने होते हैं । ताहिर बायोपिक फिल्म मंटो में सादत हसन मंटो के दोस्त एक्टर श्याम का किरदार कर रहे हैं ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 14 November 2017
मर्दानी का खल नायक करेगा रोमांस
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment