एक्स-मेन सीरीज की फिल्म लोगन में ह्यु जैकमैन के वॉल्वरिन करैक्टर जेम्स लोगन हौलेट का किरदार अंतिम रूप से ख़त्म हो चुका है। ३ मार्च २०१७ को रिलीज़ इसी फिल्म से ११ साल के रहस्यमय म्युटेंट लौरा किनने/एक्स-२३ का दर्शकों से परिचय हुआ। इस भूमिका में अभिनेत्री डाफ्ने कीन ने दर्शकों को अपने किरदार की और आकर्षित किया। जहाँ तक एक्स-मेन फिल्मों के भविष्य का सवाल है, म्युटेंट किरदारों का खात्मा नहीं हुआ है। आज भी म्युटेंट फ़िल्में बनाई जा रही हैं। अगले साल, १३ अप्रैल को द न्यू म्यूटेंट्स फिल्म रिलीज़ होगी। अगले साल दो अन्य म्युटेंट फ़िल्में भी रिलीज़ होनी हैं। यह फ़िल्में १ जून २०१८ को अभी अनटाइटल्ड डेडपूल सीक्वल फिल्म और २ नवंबर २०१८ को एक्स-मेन: डार्क फ़ीनिक्स हैं। इसके बाद भी नए म्यूटेंट्स से फिल्मों का सिलसिला चलता रहेगा। इस लिहाज़ से लौरा/एक्स-२३ के लिए काफी गुंजाईश है। खबर है कि लोगन सीक्वल पर काम किया जा रहा है। इस सीक्वल फिल्म में लौरा/एक्स-२३ का किरदार ज़रूर अहम् रोल निभाएगा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 23 November 2017
लोगन के जाने के बाद एक्स-२३
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सोनी पर सिकंदर ने पोरस पर की थी चढ़ाई
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
रियन की मौलिक दृष्टि के साथ स्टार वार्स की नई ट्राइलॉजी
स्टार वार्स सीरीज की नौवीं फिल्म स्टार वार्स: द लास्ट जेडाई १५ दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है। कुछ समय पहले तक यह फिल्म स्टार वार्स सीरीज की आखिरी फिल्म समझी जा रही थी। लेकिन, डिज्नी और लुकास फिल्म्स ने पैतरा बदलते हुए स्टार वार्स सीरीज की नयी ट्राइलॉजी को हरी झंडी दे दी। इस सीरीज को रियन जॉनसन डायरेक्ट करेंगे। रियन ने ही द लास्ट जेडाई को लिखा और निर्देशित किया है। रियन ही नयी स्टार वार्स ट्राइलॉजी का आईडिया लेकर कैथलीन कैनेडी और जॉर्ज लुकास के पास गए थे। रियन को लगता था कि यह विश्व खाली स्लेट जैसा है। इस पर काफी कुछ लिखा जा सकता है। हालाँकि, नई स्टार वार्स ट्राइलॉजी प्रारंभिक स्तर पर है। लेकिन रियन काफी उत्साहित हैं। वह ट्राइलॉजी की कहानियों को बिलकुल नए फॉर्मेट में पेश करना चाहते हैं। स्टार वार्स ब्रांड के अंतर्गत इस ट्राइलॉजी में बिलकुल मौलिक चरित्र होंगे, भिन्न आकाश गंगा होगी। रियन अपने लूपर एंड ब्रिक के साथी ऱम बर्गमैन के साथ काम कर रहे हैं। दरअसल, रियन को डिज्नी और लुकास ने इसलिए नहीं चुना कि दूसरा कोई डायरेक्टर सक्षम नहीं था, बल्कि रियन के पास स्टार वार्स को आगे बढ़ाने की मौलिक दृष्टि थी। इसके अलावा रियन हमेशा जोखिम उठाने को तैयार रहते हैं। रियन की नई ट्राइलॉजी का कुछ अंदाजा उनकी निर्देशित फिल्म द लास्ट जेडाई से लग जायेगा।
Labels:
हॉलीवुड
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बेबी डायनासोर और ओवेन का जुरैसिक वर्ल्ड
फिल्म पटकथा लेखक कॉलिन ट्रेवोरो ने २०१५ की ब्लॉकबस्टर फिल्म जुरैसिक वर्ल्ड की सीक्वल फिल्म जुरैसिक वर्ल्ड: फालेन किंगडम का ६ सेकंड एक टीज़र जारी किया। इस टीज़र के फ्लैशबैक सीन में अभिनेता क्रिस प्राट (ओवेन) नन्हे डायनासोर वेलोसिरेप्टर को दुलार कर रहे हैं। इस फिल्म का पहला ट्रेलर एक दिसंबर से १३ दिसंबर के बीच जारी होगा । इस टीज़र से संकेत मिलता है कि २०१८ की फिल्म के इंसान और जानवर के बीच जुड़ाव का चित्रण हुआ होगा। इस फिल्म में क्रिस प्राट (ओवेन ग्रेडी) और बॉयस डलास होवार्ड (क्लेयर डेयरिंग) की जोड़ी फिर साथ होगी। इनके अलावा जस्टिस स्मिथ, जेम्स क्रॉमवेल, टॉबी जोंस और जेफ़ गोल्डब्लम को लिया गया है । यह एक्टर जुरैसिक पार्क (१९९३) और द लॉस्ट वर्ल्ड: जुरैसिक पार्क में थे। लेकिन, जुरैसिक वर्ल्ड में यह नामौजूद थे। जुरैसिक वर्ल्ड: फालेन किंगडम का निर्देशन जे ए बायोना कर रहे हैं। जुरैसिक वर्ल्ड (२०१५) के डायरेक्टर कॉलिन ट्रेवोरो सीक्वल फिल्म में डेरेक कनोली के साथ केवल लेखक की हैसियत से हैं। स्टीवन स्पीलबर्ग के साथ ट्रेवोरो फिल्म के कार्यकारी निर्माता ज़रूर हैं। जुरैसिक वर्ल्ड ने पूरी दुनिया में १.६ बिलियन डॉलर कारोबार किया था। जुरैसिक वर्ल्ड: फालेन किंगडम २२ जून २०१८ को रिलीज़ होगी।
Labels:
हॉलीवुड
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'कोको' के लिए तिकड़ी काम कर गई !
हॉलीवुड की एनीमेशन फिल्म कोको सेंसर द्वारा पारित कर दी गई है। पहले ऐसा लगता था कि सेंसर के लागू किये गए ६८ दिनों के नियम की वजह से कोको की रिलीज़ भी टल जाएगी। कोको को २४ नवंबर को रिलीज़ होना है। ६८ दिनों के रूल की वजह से इस फिल्म की रिलीज़ असंभव थी। लेकिन, बुधवार को सेंसर द्वारा इस फिल्म को देखा गया और पारित कर दिया गया। दरअसल, वाल्ट डिज्नी की एनीमेशन फिल्म कोको को ख़ास मदद की गई है। इस फिल्म को मददगार साबित हुए आमिर खान। आमिर खान और सेंसर चीफ प्रसून जोशी का पुराना और गहरा रिश्ता है। वही, आमिर खान और वाल्ट डिज्नी का रिश्ता भी फिल्म वाला है। डिज्नी ही आमिर खान की फिल्म दंगल के एक प्रोडूसर थे। इसी कंपनी के कारण आमिर खान की फिल्म पूरी दुनिया में इतने बड़े पैमाने पर रिलीज़ हो सकी। इस प्रकार से आमिर खान, प्रसून जोशी और वाल्ट डिज्नी की तिकड़ी अपना काम कर गई। अब कोको २४ नवंबर को रिलीज़ हो जाएगी।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सुशांत के साथ चम्बल की खाक छानेंगी भूमि
आयुष्मान खुराना के साथ दम लगा के हईशा करने वाली भूमि पेडनेकर दूसरी ही फिल्म में सुपर स्टार अक्षय कुमार के साथ टॉयलेट एक प्रेम कथा करने में सफल हुई। शुभ मंगल सावधान में आयुष्मान खुराना के साथ फिर जोड़ी बनाने वाली भूमि अब सुशांत सिंह राजपूत के साथ चम्बल की ख़ाक छानने जा रही हैं। अभिषेक चौबे की अगली फिल्म चम्बल की पृष्ठभूमि पर है। हालाँकि, अब चम्बल का नाम अब डाकू गतिविधि के साथ उतना नहीं जुड़ा है, लेकिन खबर है कि सुशांत सिंह राजपूत इस फिल्म में एक डाकू की भूमिका करेंगे। विशाल भरद्वाज के चेले सुशांत की खासियत है कि उनकी फ़िल्में ग्रामीण या कस्बाई पृष्ठभूमि पर होती हैं। लेकिन, इनमे कहीं न कहीं अपराध का कथानक उभर कर आता है। खासकर, उनकी फिल्म के महिला किरदार अपराध में लिप्त नज़र आते हैं। इश्क़िया की कृष्णा, डेढ़ इश्क़िया की बेगम पारा और मुनिया तथा उड़ता पंजाब की पिंकी इसका प्रमाण है। अभिषेक की फिल्मो की दूसरी खासियत इन अपराधी किरदारों को करने वाली बड़ी अभिनेत्रियां हैं। विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और आलिया भट्ट इसका उदाहरण हैं। इस लिहाज़ से कथित डाकू सुशांत सिंह राजपूत के साथ भूमिका का किरदार ख़ास हो जाता है। अनुमान लगाया जाना चाहिए कि क्या अभिषेक चौबे की फिल्म में भूमि पेडनेकर भी कोई अपराधी किरदार कर रही हैं ? इस फिल्म की शूटिंग अगले साल फ़रवरी से शुरू होगी। तब तक इसमें मनोज बाजपेई भी शामिल हो जाएंगे। मनोज बाजपेई की फिल्म ऐय्यारी अगले साल गणतंत्र दिवस वीकेंड पर रिलीज़ हो रही है।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
क्रिकेटर ज़हीर खान की हुई चक दे की हॉकी खिलाड़ी सागरिका घाटगे
सागरिका घाटगे और ज़हीर खान |
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सलमान खान को अभी और सहना पड़ेगा वजन घटाने का दर्द
कौन कहता है कि मर्द को दर्द नहीं होता। सलमान खान को होता है। उन्हें दर्द होता है, जब उन्हें वजन बढ़ने के बाद उसे घटाना होता है। अली अब्बास ज़फर की फिल्म सुल्तान में सुल्तान पहलवान की भूमिका के लिए उन्हें अपना वजन ९६ किलो तक लाना पड़ा। लेकिन, सुल्तान की शूटिंग ख़त्म होने के बाद सलमान खान को अली अब्बास ज़फर के ही कहने पर फिल्म टाइगर ज़िंदा है के लिए वजन घटाना पड़ा। उन्होंने टाइगर की भूमिका के लिए अपना वजन १८- २० किलो तक कम किया। उस दौरान बातचीत में सलमान खान ने कहा था कि वजन बढ़ा कर फिर घटाना बड़ा दुखदाई होता है। अब सलमान खान को एक बार फिर अपना वजन घटाना पड़ेगा। सलमान खान रेस की रेमो डिसूज़ा निर्देशित फ्रैंचाइज़ी फिल्म रेस ३ में सुशील और स्मार्ट किरदार कर रहे हैं। रेमो को ऐसा लगता है कि इस स्टाइलिश रोल के लिए सलमान खान को अपना वजन और घटाना चाहिए। इसलिए, अब सलमान खान को अपने शरीर से ८ किलो तक चर्बी घटानी है। दरअसल, सलमान खान को फिल्म में जो एक्शन करने वह कम वजन वाले व्यक्ति द्वारा आसानी से किये जा सकते हैं। अब आप देखिये न ! इस मर्द को कितना दर्द हो रहा है !
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अर्जुन माथुर के सर मुड़ाते ही प्रोजेक्ट निकले !
बृजमोहन अमर रहे |
अर्जुन माथुर |
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नेहा धूपिया बताएंगी कमर दर्द हो तो क्या करें !
नो फ़िल्टर नेहा से मशहूर हो चुकी नेहा धूपिया को पिछले हफ्ते विद्या बालन की फिल्म तुम्हारी सुलु में एक रेडियो स्टेशन की अधिकारी मरिया के किरदार में पसंद किया जा रहा है। दर्शक फिर से नेहा की फिल्मों का इंतज़ार करने लगे। लेकिन, फिलहाल नेहा धूपिया अपने दर्शकों को कमर दर्द ठीक करने की दवा बताएंगी। उन्होंने पिछले दिनों ऐजिस्पीड पेन रिलीफ स्प्रे का
विज्ञापन शूट किया। इस विज्ञापन के निर्देशक साजन अगरवाल हैं । साजन अगरवाल मशहूर लेखक निर्देशक हैं। इस विज्ञापन शूट मे नेहा धूपिया के अलावा राकेश और रिद्धिमा
कुकरेती ने भी काम किया है। इस विज्ञापन को बॉलीवुड ड्रीम्ज़ प्रोडक्शन
ने बनाया है । ये विज्ञापन दिसंबर में लांच होगा।
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सिघम की तरह दहाड़ेंगे या टेम्पर लूज़ करेंगे रोहित शेट्टी !
रोहित शेट्टी ४४ साल के हैं, लेकिन ऊर्जा से भरे नज़र आते हैं। इस समय तो वह अत्यधिक सक्रीय लग रहे हैं। ऐसा स्वाभाविक है। अपने १४ साल लम्बे निर्देशकीय करियर के दौरान उनकी पहली फिल्म गोलमाल अगेन ने २०० करोड़ क्लब में प्रवेश किया है। यही कारण है कि उनके नाम का जब भी ज़िक्र होता है, कोई न कोई नई फिल्म का टाइटल साथ रहता है। इस समय रोहित शेट्टी का ज़िक्र दो फिल्मों के लिए हो रहा है। वह अजय देवगन के साथ सिंघम सीरीज की तीसरी फिल्म सिंघम ३ बनाएंगे। अभिनेता अजय देवगन का निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ पहली फिल्म ज़मीन थी। इस फिल्म के बाद से यह जोड़ी गोलमाल और सिंघम सीरीज कर चुके हैं। सिंघम ३ इस जोड़ी की एक साथ ११वी फिल्म हो सकती है। लेकिन, सबसे ज़्यादा ख़ास खबर यह है कि रोहित शेट्टी अभिनेता रणवीर सिंह को अपनी एक एक्शन फिल्म का नायक बनाने जा रहे हैं। हालाँकि, यह अभी तक अनाम फिल्म स्क्रिप्टिंग के स्तर पर है, लेकिन मोटा मोटी यह एक कॉप एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमे रणवीर सिंह एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी बने हैं, जो एक लड़की के वजह से अपनी ड्यूटी से करने लगता है। रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह की यह एक्शन फिल्म जूनियर एनटीआर की तेलुगु फिल्म टेम्पर का रीमेक है। हालाँकि, रोहित ने टेम्पर के कथानक को ४२ परसेंट ही इस्तेमाल किया है। बाकी की फिल्म वह अपने लिहाज़ से लिख रहे हैं। बताते चलें कि रोहित शेट्टी ने रणवीर सिंह के साथ एक विज्ञापन फिल्म बनाई है। चूंकि, सिंघम ३ भी कॉप फिल्म है, इसलिए, इन दो फिल्मों से साफ़ नज़र आता है कि रोहित शेट्टी को कॉप करैक्टर रास आता है।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
मणिकर्णिका हुई घायल, शूटिंग रुकी
मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी कंगना रनौत |
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
क्या यूके में १ दिसंबर को रिलीज़ होगी पद्मावती ?
संजय लीला भंसाली की विवादास्पद फिल्म, जो रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी विवाद के कारण अगले साल के लिए टाल दी गई थी, को ब्रिटिश बोर्ड ऑफ़ फिल्म क्लासिफिकेशन द्वारा १२ ए प्रमाण पत्र के साथ पारित कर दिया गया है। इस फिल्म को यह प्रमाण पत्र थोड़ी बहुत हिंसा और घावों के चित्रण के कारण मिला है। फिल्म की कुल लम्बाई १६४ मिनट या २ घंटा ४४ मिनट बताई गई है। इस लिहाज़ से पद्मावती यूनाइटेड किंगडम के थिएटरों में १ दिसंबर को रिलीज़ हो सकती है। लेकिन, यहाँ सवाल यही है कि क्या संजय लीला भंसाली और वायाकॉम १८ पद्मावती को भारत में रिलीज़ से पहले विदेश में रिलीज़ करना पसंद करेंगे ? हालाँकि, ट्विटर पर इस बाबत पूछे गए सवालों का फिल्म के निर्माता या संजय लीला भंसाली ने कोई जवाब नहीं दिया है। मगर, यहाँ नये विवाद शुरू हो सकते हैं। फिल्म के निर्माताओं ने ब्रितानी सेंसर बोर्ड के पास फिल्म कब भेजी -भारत में रिलीज़ की टालने का ऐलान करने का बाद या उससे पहले ? एक विदेशी सेंसर बोर्ड से फिल्म को सेंसर कराने का कोई राजनीती मतलब तो नहीं है ? क्योंकि, फिल्म के विवाद में कुछ राज्यों की मुख्य मंत्री भी कूद पड़े हैं। ऐसे में ब्रिटिश सेंसर बोर्ड से फिल्म पारित कराने के अभूतपूर्व कदम के राजनीतिक मायने ही लगते हैं, ताकि २०१८ में जब इस फिल्म को सिनेमाघरों में लाया जाये तो फिल्म पर किसी प्रकार की रोक न लगे। भारतीय दर्शकों को पद्मावती ३ घंटा १३ मिनट तक देखने को मिलेगी।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
करण जौहर की पाठशाला में पढ़ेंगे ईशान खट्टर
ईशान खट्टर की पहली फिल्म ईरानी फिल्म निर्देशक मजीद मजीदी की फिल्म भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म मेले में दिखाई जा चुकी है। उनकी दूसरी फिल्म धड़क का निर्माण भी चल रहा है। जाह्नवी कपूर के साथ ईशान की धड़क अगले साल अप्रैल में रिलीज़ होगी। अब खबर है कि निर्माता करण जौहर ने ईशान को स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर के सीक्वल स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ में टाइगर श्रॉफ के साथ ले लिया है। यह ईशान की करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शंस के साथ दूसरी फिल्म होगी। यह फिल्म करण और ईशान के बीच ३ फिल्मों के समझौते के अंतर्गत है। खबर है कि ईशान धड़क का चालीस दिनों का शिड्यूल पूरा कर पुनीत मल्होत्रा निर्देशित स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ की शूटिंग शुरू करेंगे।
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अजय देवगन का अनरोमांटिक टोटल धमाल
अजय देवगन और काजोल फिल्म इश्क़ |
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 22 November 2017
दूर रहो परिणीति से अर्जुन !
दिबाकर बनर्जी की फिल्म संदीप और पिंकी फरार में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी दूसरी बार बनने जा रही है। अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत इशकज़ादे (२०१२) फिल्म से की थी। इस फिल्म में परमा चौहान और ज़ोया कुरैशी के किरदार एक दूसरे से टूट कर प्यार करते हैं। जब उन्हें लगता है कि वह जीते जी साथ नहीं रह सकते तो एक दूसरे को खुद गोली मार देते हैं। लेकिन, संदीप और पिंकी फरार में दोनों विपरीत पोल हैं। अर्जुन कपूर हरियाणवी पुलिस वाले बने हैं, जबकि परिणीति चोपड़ा एक कॉर्पोरेट बनी है। इन दोनों में कोई समानता नहीं। लेकिन, दोनों की नफ़रत ही दोनों को एक किये रहती है। इन किरदारों के मद्देनज़र दिबाकर बनर्जी ने अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा को यह निर्देश दिए हैं कि वह फिल्म के सेट पर कैमरा का सामने आने के अलावा एक दूसरे से बिलकुल नहीं मिले। इन दोनों की वर्कशॉप भी अलग अलग कराई गई है। जबकि, अमूमन फिल्मों में सभी लोग एक साथ वर्कशॉप करते हैं। इसी का नतीजा है कि बेचारे अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा एक दूसरे से मिलना तो दूर फ़ोन पर बात तक नहीं कर सकते।
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
असफल अक्सर (२) का ठीकरा
मामला कोर्ट तक पहुँच सकता है। फिल्म अक्सर २ के निर्माता नरेंद्र बजाज और निर्देशक अनंत महादेवन ने अभिनेत्री ज़रीन खान को चेतावनी दी है कि वह अक्सर २ को वल्गर फिल्म कहना बंद करें, अन्यथा उनके खिलाफ मुक़दमा दर्ज कराया जायेगा। किस्सा कोताह यह है कि बकौल ज़रीन खान अक्सर २ के निर्माताओं ने उनसे कहा था कि यह फिल्म हेट स्टोरी ३ नहीं है। यानि अक्सर २ को इरोटिका फिल्म नहीं बनाया जायेगा। परन्तु बाद में निर्माताओं ने ज़रीन खान को शूट के समय कम से क़म कपडे पहनने को दिए। ज़रीन ने यह भी कहा कि मुझे अँधेरे में रखा गया। परन्तु, फिल्म निर्माता का कहना था कि ज़रीन खान को बाउंड स्क्रिप्ट दी थी। पोशाके भी अग्रिम अप्रूव करा ली गई थी। ज़रीन खान ने अक्सर २ को वल्गर बताते हुए कहा, "सेन्सुयस और वल्गरिटी बीच बड़ी धुंधली परत होती है। एक अनावश्यक लम्बा चुम्बन फिल्म को सेन्सुयस से वल्गर बना देता है।" ज़रीन खान को इसका भी मलाल था कि फिल्म निर्माताओं ने जानबूझ कर एडल्ट प्रमाणपत्र लेने की कोशिश की। इस विवाद से यह साफ़ है कि फ्लॉप अक्सर २ ने इससे जुड़े लोगों के बीच ठीकरा होड़ लगा दी है। आरोपप्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। अगर फिल्म फ्लॉप न होती तो शायद यह आरोपों का सिलसिला शुरू ही न होता। ज़रीन खान हेट स्टोरी ३ और वजह तुम हो जैसी इरोटिक फ़िल्में कर चुकी हैं। वह अच्छी तरह से जानती होंगी कि अक्सर २ किस हद तक वल्गर है।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
माजिद मजीदी ने क्यों नहीं लिया था दीपिका पादुकोण को
बियॉन्ड द क्लाउड्स के किरदार के लिए हुआ था दीपिका पादुकोण का स्क्रीन टेस्ट |
पिछले साल, ईरानी फिल्मकार मजीद मजीदी ने बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का स्क्रीन टेस्ट लिया था। यह स्क्रीन टेस्ट मजीद की ईशान खट्टर के साथ झुग्गी में रहने वाले लोगों पर फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स के लिए था। लेकिन, इस स्क्रीन टेस्ट के बावजूद मजीद मजीदी ने दीपिका पादुकोण को अपनी फिल्म में नहीं लिया। बल्कि, उन्होंने दक्षिण की अभिनेत्री मालविका मोहनन को साइन कर लिया। उस समय से लगातार यह कयास लगाए जा रहे हैं कि दीपिका को बियॉन्ड द क्लाउड्स की नायिका क्यों नहीं बनाया गया ? क्या वह किरदार के लिए मिसफिट थी ? क्या वह मजीद के लिए इतनी सक्षम अभिनेत्री नहीं साबित हुई थी कि फिल्म की उनकी नायिका बन पाती? आखिरकार, इस सवाल का जवाब फर्स्ट पर्सन में मिल ही गया। भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में मजीद मजीदी की फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स ओपनिंग फिल्म बनाई गई थी। इस फिल्म के प्रदर्शन के लिए मजीद मजीदी भारत में थे। जब उनसे दीपिका पादुकोण को, बियॉन्ड द क्लाउड्स में न लिए जाने की बाबत पूछा गया तो मजीद ने कहा, "मेरी फिल्म में स्थान तक अहम् किरदार होते हैं। दीपिका पादुकोण को देखने के लिए लोकेशन पर भारी भीड़ जुट गई थी। इससे दीपिका का स्क्रीन टेस्ट लेना कठिन हो रहा था। इसलिए, मैं दीपिका को लेना ठीक नहीं समझा।" मजीद मजीदी ने भारत की पृष्ठभूमि पर दूसरी फिल्म का ऐलान भी कर दिया है। वह इसकी लोकेशन की तलाश में भारत आये हुए हैं। मजीद ने कहा, "मैं बॉलीवुड के किसी सुपरस्टार के साथ फिल्म नहीं बना सकता। भीड़ मेरी लोकेशन को स्वाभाविक नहीं रहने देती।" तो समझ में आया कि नहीं कि दीपिका पादुकोण के सुपरस्टारडम ने उनसे बियॉन्ड द क्लाउड्स छीन ली।
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
फिर साथ होंगे सैफ और इलेअना
२०१४ में रिलीज़ राज एंड डीके की फिल्म हैप्पी एंडिंग में इलीना डिक्रूज़ और सैफ अली खान एक दूसरे के खिलाफ थे। फिल्म में सैफ अली खान एक लेखक के किरदार में थे, जिसका करियर एक महिला लेखिका इलीना डिक्रूज़ के आते ही खतरे में पड़ जाता है। इसके बावजूद, तीन साल बाद, सैफ अली खान इलीना की मदद करेंगे। शिवम् नायर की बायोपिक फिल्म उज़्मा में सैफ अली खान पाकिस्तान में एक भारतीय डिप्लोमैट का किरदार कर सकते हैं। यही किरदार फिल्म में इलीना के किरदार उज़्मा की मदद करता है। उज़्मा अहमद को भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान से सुरक्षित निकाला गया था। इस काम में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को मदद करता है यह डिप्लोमेट। सैफ अली खान ने इसी अनजान डिप्लोमेट का किरदार किया है। अभी, फिलहाल, यह चर्चा ही है। शिवम् नायर फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी करने के बाद सैफ और इलीना के साथ फिर बैठेंगे। उसके बाद ही फाइनल कास्ट का ऐलान होगा।
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
फिर इंग्लिश क्लास में जाएगी श्रीदेवी ?
क्या बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी की इंग्लिश अच्छी नहीं है ? इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया में तमिल लहज़े के बावजूद वह अच्छी इंग्लिश बोल ले रही थी। तब वह इंग्लिश क्लास क्यों ज्वाइन कर रही हैं ? इस समय याद आती है, गौरी शिंदे की फिल्म इंग्लिश विंग्लिश और इसकी नायिका शशि। वह ख़ास पढ़ी लिखी नहीं। इंग्लिश नहीं बोल पाती है। इसलिए, वह अमेरिका में इंग्लिश क्लास ज्वाइन करती हैं। इस भूमिका के लिए श्रीदेवी को सराहना मिली। अब पांच साल इंग्लिश विंग्लिश की टीम एक बार फिर इकठ्ठा हो रही है। इसकी सूचना श्रीदेवी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर जल्द आ रहे हैं के कैप्शन गौरी शिंदे और अपना चित्र लगाते हुए दी। दरअसल, गौरी शिंदे कॉमेडी से भरपूर नायिका प्रधान फिल्म बनाना चाहती थी। लेकिन, स्क्रिप्ट तैयार नहीं थी। इसी बीच इंग्लिश विंग्लिश २ का आईडिया क्लिक कर गया। मॉम की रिलीज़ के बाद भी श्रीदेवी की डेट डायरी खाली है। गौरी शिंदे या कोई भी दूसरा फिल्मकार इसे अपनी फिल्म के लिए डेट से भर सकता है। हालाँकि, श्रीदेवी ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है। इसके बावजूद श्रीदेवी के इंग्लिश क्लास ज्वाइन करने की खबरें आ रही हैं।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)