प्रियंका चोपड़ा आजकल न्यू यॉर्क सिटी में अपना अड्डा जमाये हुए हैं। वह न्यू यॉर्क में रह कर क्वांटिको के तीसरे सीजन की शूटिंग कर रही हैं। उनके पास दो हॉलीवुड फ़िल्में हैं। इनमे, जिम पारसंस, क्लेयर डेन और ओक्टाविआ स्पेंसर के साथ फिल्म अ किड लाइक जेक रिलीज़ होने वाली है। दूसरी फिल्म इज नॉट इट रोमांटिक? में वह रिबेल विल्सन, एडम डविने और लिएम हेमस्वॉर्थ के साथ है। न्यू यॉर्क में डेरा जमा चुकी प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अपना एक चित्र (ऊपर देखें) पोस्ट किया है। इस चित्र में प्रियंका लहराते हुए स्पघेटी गाउन में फ्रेम से कूदती नज़र आ रही हैं। पार्श्व में जगमगाता न्यू यॉर्क शहर की इमारते नज़र आ रही है। प्रियंका चोपड़ा ने इस फोटो के साथ कमेंट पोस्ट किया है- मूड। स्टेपिंग आउट ऑफ़ द बॉक्स। #nyclife.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 4 December 2017
न्यू यॉर्क सिटी में प्रियंका चोपड़ा की जगमगाहट
Labels:
Priyanka Chopra,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
हासिल को बॉलीवुड का थम्स अप
टीवी सीरीज ‘हासिल’ टिंसेल टाउन में चर्चा का विषय बन गया है। न केवल तेज दौड़ती स्टोरीलाइन, बल्कि हैंडसम और स्टाइलिश जाएद खान का छोटे पर्दे पर पदार्पण भी इसकी एक बड़ी वजह है। हकीकत तो यह है कि बॉलीवुड में जाएद के कई दोस्त इस शो के फैन बन चुके हैं। वह ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों ही जगह पर उनके काम की तारीफ कर रहे हैं। जाएद खान उर्फ रणवीर रायचंद कहते हैं, “हासिल टीवी पर मेरा डेब्यू शो है और मुझे बेहद खुशी है कि इस शो को इतनी सारी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। रितिक रोशन, जैकी भगनानी, गौतम गुप्ता, सत्या जैसे कई दोस्तों ने मेरे काम के साथ-साथ शो की तेज दौड़ती स्टोरीलाइन की तारीफ की है। मेरे दोस्तों से मुझे इतनी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। शो की इतनी बात कर रहे हैं। संदेश और ट्वीट मुझे मिल रहे हैं। मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे अच्छे दोस्त हैं और इंडस्ट्री में मेरे शुभचिंतक हैं जो मेरे लिए अच्छी राय रखते हैं। वे संख्या में बहुत ज्यादा नहीं हैं और मैं उन्हें अपनी उंगलियों पर गिन सकता हूं। यह बता सकता हूं कि वे कौन हैं और मैं कौन हूं। भले ही, मुझे उनसे मिलने का समय नहीं मिलता, लेकिन जब भी मैं उनसे मिलता हूं, हमारी बातचीत या दोस्ती वहीं से आगे बढ़ती है जहां हमने पहले छोड़ी थी। हम एक-दूसरे की जीत और हार दोनों में साथ रहते हैं। मेरे जीवन में इतने खूबसूरत लोगों का होना ही मेरी ताकत है। मैं हमेशा उनका ऋणी रहूंगा।” हासिल के अगले एपिसोड में रायचंद के साथ एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। सारिका (शीबा आकाशदीप) आंचल (निकिता दत्ता) को कबीर (वत्सल सेठ) की पत्नी के तौर पर स्वीकार करने से इनकार कर देगी। रणवीर (जाएद खान) उन्हें ऐसा न करने के लिए मनाने की कोशिश करेगा। आंचल की जन्म कुंडली में एक दोष कबीर को अस्थिर कर देगा और वह परिस्थिति में हेर-फेर कर समाधान खोजने की कोशिश करेगा।
‘हासिल’ देखिये सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर हर सोमवार से शुक्रवार तक रात 9:30 पर
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नहीं रहे रोमांटिक फिल्मों के शशि (कपूर)
पृथ्वीराज कपूर के पुत्रों में आखिरी पुत्र शशि कपूर नहीं रहे। लम्बी बीमारी के बाद इस थिएटर हस्ती और फिल्मों के रोमांटिक हीरो का देहांत हो गया। २०१४ में उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिला था। उसे लेने दिल्ली आये तो उन्हें देख कर उनकी हँसते खिलखिलाते परदे पर रोमांस करते शशि कपूर का चेहरा याद आ गया। कितने कमज़ोर हो गए थे वह। बड़ी मुश्किल ले मीडिया को हाथ जोड़ा उन्होंने। चेहरे पर मुस्कान तक नदारद थी। आखिर बिमारी की वजह से ही तो वह १९९१ से ही वह फिल्मों से दूर हो गये थे। उनकी पुलिस कमिश्नर की भूमिका वाली फिल्म अकेला १९९१ में ही रिलीज़ हुई थी। इसके बाद से उन्होंने छिटपुट इंग्लिश फ़िल्में ज़रूर की। लेकिन, हिंदी फिल्मों में शायद उनके लिए कुछ बचा नहीं था।
लेकिन, वह थिएटर के प्रति समर्पित थे। शशि कपूर के थिएटर और अभिनय कला के प्रति समर्पण का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्हें आज भी, बीमारी के बावजूद अपनी बेटी संजना के साथ या उसके बिना मुंबई में पृथ्वी थिएटर के बाहर व्हील चेयर पर बैठे देखा जाता था । शशि कपूर अपने पिता पृथ्वीराज कपूर के घुमक्कड़ थिएटर के साथ साथ शहर शहर नाटकों मे हिस्सा लिया करते थे। उन्होंने चार साल की उम्र से थिएटर में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने, बड़े भाई राजकपूर की फिल्म आग में उनके बचपन का किरदार करके फिल्म डेब्यू किया था। आवारा के प्यार हुआ इकरार हुआ गीत में बरसाती ओढ़े फुटपाथ पर जा रहे तीन बच्चों में एक शशि कपूर भी थे। १९६१ में नंदा के साथ फिल्म चार दिवारी से अपने रोमांटिक करियर की शुरुआत की। हालाँकि, चार दिवारी असफल रही, लेकिन शशि कपूर का सिक्का जम गया। हालाँकि, शशि कपूर हिंदी फिल्मों के रोमांटिक चहरे थे। लेकिन, उन्होंने मल्टी- स्टारर फिल्मों में काम करने से परहेज नहीं किया। जबकि, उस समय भी उनकी सोलो हीरो फ़िल्में हिट हो रही थीं। वह जहाँ एक ओर फकीरा, चोरी मेरा काम, सलाखें, पाप और पुण्य जैसी सोलो हीरो फिल्म करते रहे, वही रोटी कपड़ा और मकान, क्रांति, कभी कभी, दीवार, त्रिशूल, हीरालाल पन्नालाल, आदि मल्टी हीरो फ़िल्में भी की। उन्होंने १७५ फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने १२ अंग्रेजी फिल्मे भी की । सत्तर के दशक में शशि कपूर को टैक्सी हीरो कहा जाता था। क्योंकि, वह एक ही दिन में चार चार पांच पांच शिफ्टों में काम किया करते थे। उन्हें मुंबई में एक स्टूडियो से दूसरे स्टूडियो भागते देखा जाता था। उनकी ६१ सोलो हीरो फिल्मों में ३३ सुपर हिट हुई थी। शशि कपूर अपने समय के सबसे ज़्याइदा फीस पाने वाले अभिनेता थे। १९७५ में रिलीज़ अमिताभ बच्चन के साथ की फिल्म दीवार में इन दोनों के बीच टकराव के संवादों में शशि कपूर का 'मेरे पास माँ है' संवाद अमर हो चूका है। फिल्म द डेसिवर्स में उन्होंने हॉलीवुड फिल्मों के जेम्स बांड पियर्स ब्रासनन के साथ अभिनय किया। फिल्मों में कास्टिंग काउच को लेकर उनके विचार बड़े खुले हुए थे। उन्होंने एक बार कहा कि उनके धर्मेंद्र और संजय खान को सीनियर एक्ट्रेस के कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा। वह नंदा का शुक्रिया अदा करते थे कि नंदा ने कभी भी उनसे इस प्रकार की बात नहीं की।
शशि कपूर फिल्मों में सफलता के बावजूद थिएटर को महत्त्व दिया करते थे। पिता की मृत्यु के बाद उन्होंने ही पृथ्वी थिएटर की प्रमुखता के साथ देखभाल की। उन्होंने १९५६ में एक ब्रितानी एक्टर ज्यॉफ्री केंडल के साथ ट्रवेल थिएटर 'शकेस्पीयराना' की स्थापना की। इसी थिएटर के कारण वह 'द टेम्पेस्ट' की नायिका जेनिफर से मिले। जल्द ही दोनों ने शादी कर ली। शशि कपूर ने अपने परिवार की परम्परा के विपरीत कभी भी जेनिफर से अभिनय छोड़ने के लिए नहीं कहा। वह पहले भारतीय एक्टर थे, जिसने इंटरनेशनल फिल्मों में काम किया। सिद्धार्थ फिल्म में सिमी गरेवाल के साथ उनके इंटिमेट सीन ने फिल्म को चर्चित कर दिया। उन्होंने भारत सोवियत सहयोग से बनी फंतासी फिल्म अजूबा का निर्देशन भी किया। उन्हें १९७५ में फिल्म दीवार के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार मिला।
शशि कपूर में अच्छी फिल्मों के निर्माण का जूनून था। उन्होंने जूनून, कलयुग, ३६ चौरिंघी लेन, विजेता, उत्सव और अजूबा बनाई। जूनून और कलयुग के प्रोडूसर के रूप में भी उन्होंने यह पुरस्कार जीता। फिल्म जूनून से नफीसा अली का बतौर एक्ट्रेस डेब्यू हुआ था। मृच्छकटिकम नाटक पर आधारित उनकी फिल्म उत्सव क्लासिक फिल्मों में शुमार की जाती है। उन्हें २०११ में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। वह दादासाहेब फालके अवार्ड पाने वाले तीसरे कपूर थे। उनसे पहले उनके पिता पृथ्वीराज कपूर और बड़े भाई राजकपूर को भी यह पुरस्कार मिला था।
शशि कपूर का पूरा नाम बलबीर राज कपूर था। वह १८ मार्च १९३८ को ब्रितानी भारत के कलकत्ता में पैदा हुए थे। शशि कपूर के तीन बच्चे थे। करण कपूर ने कुछ फ़िल्में की। लेकिन, असफल रहे। वह आजकल एड फिल्म बनाते हैं। संजना कपूर शशि कपूर के साथ पृथ्वी थिएटर की देखभाल करती हैं। कुणाल कपूर फोटोग्राफर हैं।
Labels:
श्रद्धांजलि
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
मानसून शूटआउट : शूट करें या नहीं -निर्णय आपका !
निर्देशक अमित कुमार की फिल्म मानसून शूटआउट का ट्रेलर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा द्वारा रिलीज़ किया गया है। यह ट्रेलर आपके लैपटॉप, डेस्कटॉप और आपके आई-फ़ोन या आईपैड पर अपने आप में अनोखा है। निर्देशक अमित कुमार की मानसून शूटआउट में नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी ने एक किलर और विजय वर्मा ने एक पुलिस अधिकारी की भूमिका की है। फिल्म की कहानी उस पुलिस अधिकारी की असमंजस की स्थिति की है, जब वह अपराधी को शूट करने के लिए बन्दूक उठाता है तो उसके पास सिर्फ एक पल का समय होता है यह तय करने का कि वह अपराधी को शूट करे या शूट न करे। फिल्म में क्या होता है, इसका सिर्फ अनुमान ही लगाया जा सकता है। लेकिन, इस फिल्म का ट्रेलर देखते समय आपके पास विकल्प रहता है कि आप अगर पुलिस अधिकारी होते तो शूट करते या नहीं करते। दोनों ही परिस्थतियों में अंजाम क्या होता, यह भी देख सकते हैं। देखिये इस ट्रेलर को और लीजिये शूट करने या न करने का निर्णय !
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
पैडमैन के हिंदी और अंग्रेजी दो पोस्टर
Labels:
Poster
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
मिलियन डॉलर बेबी के रीमेक में काम करेंगे अक्षय कुमार
मरीना कुंवर |
हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में सफल फ़िल्में बनाने वाले निर्देशक एआर मुरुगादॉस ने अब बॉलीवुड का रुख किया है। उनकी २०१७ में पिछली रिलीज़ तेलुगु फिल्म स्पाईडर बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। लेकिन, मुरुगादॉस की अगली फिल्म हिंदी में होगी। वह एक हॉलीवुड फिल्म मिलियन डॉलर बेबी का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं। २००४ में रिलीज़ मिलियन डॉलर बेबी ने ऑस्कर अवार्ड्स में श्रेष्ठ फिल्म (क्लीन्ट ईस्टवुड), श्रेष्ठ डायरेक्टर (क्लीन्ट ईस्टवुड), श्रेष्ठ अभिनेत्री (हिलेरी स्वांक) और श्रेष्ठ सह अभिनेता (मॉर्गन फ्रीमैन) के पुरस्कार जीते थे। मुरुगादॉस की फिल्म में क्लीन्ट ईस्टवुड वाली भूमिका अक्षय कुमार और हिलेरी स्वांक का रोल टीवी अबिहनेत्री मरीना कुंवर करेंगी। मिलियन डॉलर बेबी एक ऐसे बॉक्सिंग ट्रेनर की कहानी है, जिसके प्रतिभा को अपेक्षित स्वीकार्यता नहीं मिली है। वह एक लड़की को बॉक्सिंग की छुपी रुस्तम पाता है। वह उसको प्रशिक्षित करना शुरू कर देता है। सब ट्रेनर का मज़ाक उड़ाते हैं। लेकिन, प्रारंभिक असफलता के बाद वह लड़की बॉक्सिंग चैंपियन बनती है। मिलियन डॉलर बेबी ने हिलेरी स्वांक को दूसरा ऑस्कर दिलवाया था। क्या इस किरदार को रीमेक फिल्म में करके मरीना कुंवर खुद को हिंदी फिल्मों में स्थापित कर पायेगी !
Labels:
Akshay Kumar,
AR Murugadoss,
Marina Kuwar,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 3 December 2017
घुड़सवारी क्यों सीख रही है सनी लियॉन
आजकल, सनी लियॉन को घोड़े पर सवार हो कर घोड़ा दौड़ाते देखा जा सकता है। वह तलवार भांजना भी सीख रही हैं। सनी लियॉन की घुड़सवारी और तलवारबाज़ी की यह कवायद क्यों ? जी हाँ, आप ठीक समझे। सनी लियॉन एक तेलुगु पीरियड ड्रामा फिल्म करने जा रही है। वीसी वाड़ीवुडैयान के निर्देशन में बनाई जा रही यह अनाम फिल्म दक्षिण भारत की संस्कृति पर नज़र रखने वाली फिल्म होगी। दावा यह किया जा रहा है कि इस फिल्म में सनी लियॉन का बिलकुल नया अवतार होगा। बॉलीवुड में पोर्न फिल्म स्टार की हैसियत से जगह बनाने वाली सनी लियॉन ने शुरूआती फिल्मों में कामुक हावभाव और अंग प्रदर्शन करने के बाद धीरे धीरे कर खुद की भूमिकाओं में बदलाव करना शुरू कर दिया। जिस्म २ (२०१२) में पोर्न स्टार की तरह जिस्म का प्रदर्शन करने वाली सनी लियॉन ने पांच सालों के अंदर तेरा इंतज़ार जैसी फिल्म कर डाली, जिसमे एक्टिंग के अलावा अंग प्रदर्शन की कोई गुंजाईश नहीं थी। अब बॉलीवुड की यह बेबी डॉल, दक्षिण की फिल्म में कुछ ऐसा करने जा रही है, जिससे उनकी इमेज पूरी तरह से और हमेशा के लिए बदल जाएगी। इस फिल्म के बारे में सनी लियॉन ने बताया, "मैं ऎसी ही स्क्रिप्ट का इंतज़ार कर रही थी, जो सालों में कभी बनाई जाती हैं। जैसे ही डायरेक्टर वीसी वाड़ीवुडैयान ने मुझे यह स्क्रिप्ट सुनाई, मैंने एक मिनट भी नहीं लिया हां बोलने में। मेरे दिल में दक्षिण भारत के लिए खास जगह है। ख़ास तौर पर आंध्र प्रदेश, तमिल नाडु और केरला के लिए। यहाँ मेरे बहुत से प्रशंसक है। " एक ख़ास बात और ! सनी लियॉन की यह फिल्म फरवरी में फ्लोर पर जाएगी। इस फिल्म को तेलुगु के अलावा हिंदी, तमिल और मलयालम में भी रिलीज़ किया जायेगा।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सारा अली खान : केदारनाथ के बाद कौन !
मामला जनवरी २०१७ का है। सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान के फिल्म डेब्यू की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी थी। सुगबुगाहट थी कि सारा अली खान हृथिक रोशन के साथ निर्देशक करण मल्होत्रा की कॉमेडी ड्रामा फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने जा रही है। इस फिल्म का निर्माण करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शंस कर रहा था। लेकिन, सारा की माँ अमृता सिंह ने फच्चर फंसा दिया। वह चाहती थी कि सारा का फिल्म डेब्यू उनके हमउम्र अभिनेता के साथ फिल्म से हो। अमृता की निगाहें सनी देओल के बेटे करण उर्फ़ राजवीर देओल पर लगी थी। अमृता सिंह का फिल्म डेब्यू भी सनी देओल के साथ फिल्म बेताब से हुआ था। लेकिन, करण देओल की नायिका सहर लाम्बा बना दी गई। उधर हृथिक रोशन ने भी सारा के साथ ऎसी किसी फिल्म को अफवाह बताया। फिर खबर आई कि करण जौहर सारा को लेकर अपनी स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। बाद में गली बॉयज का नाम भी हवा में उछाला गया। इन सभी अफवाहों के बीच अभिषेक कपूर द्वारा सारा अली खान को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ साइन कर लेने की पुख्ता खबर आ गई। फिल्म का टाइटल केदारनाथ था। इसके बावजूद कि सारा अली खान केदारनाथ की शूटिंग में व्यस्त हो गई थी, सारा को फ़िल्में मिलने का सिलसिला जारी रहा। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा बतौर निर्माता फिल्म में सारा अली खान को लेना चाहती थी। यह सारा के करियर की दूसरी फिल्म होती। मगर, केदारनाथ के डायरेक्टर अभिषेक कपूर अड़ गए कि बिना केदारनाथ पूरी किये सारा को दूसरी फिल्म साइन नहीं करनी चाहिए। उधर अनुष्का शर्मा ने भी सारा को साइन करने को अफवाह बता दिया। अब खबर पुख्ता है। करण जौहर ने सारा अली खान से वादा किया था कि वह उसको लेकर फिल्म बनाएंगे। खबर है कि करण जौहर को सारा से किया वायदा याद है। सारा के करियर की दूसरी फिल्म निर्माता करण जौहर की ही होगी। फिलहाल, करण जौहर दूसरे स्टार बच्चों को लांच कर रहे हैं। इनसे उबरते ही वह सारा अली खान की दूसरी फिल्म के नाम का ऐलान कर देंगे।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बॉलीवुड न्यूज़ ३ दिसम्बर
सनी
लियॉन पर सांप ! ज़हर उगला पत्रकार ने !!
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियॉन ने अपने इंस्टाग्राम
अकाउंट में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमे उनकी यूनिट का एक आदमी उन पर सांप डाल कर प्रैंक करता है। सनी लियॉन शरीर से सांप फेंक कर उस आदमी के
पीछे दौड़ती दिखाई गई है। यह मज़ाक था या
नहीं,
सही था या गलत, इसका निर्णय करने का अधिकार सिर्फ सनी लियॉन को
है। लेकिन, एक स्वयंभू पत्रकार, एनिमल राइट
एक्टिविस्ट आदि आदि इसमें कूद पड़ी और पेटा,
आदि संगठनों को घसीट लाइ, सांप को सनी लियॉन द्वारा कथित नुकसान पहुंचाने का हवाला देकर। अगर उस
पशु प्रेमी महिला के पेटा, आदि संगठनों को इस प्रैंक में घसीटने पर कोई कमैंट्स न भी किये जाएँ, तो सवाल यह है कि
स्क्रिप्ट पढ़ने में व्यस्त सनी लियॉन को यकायक सांप गिरने पर क्या करना चाहिए था ? अगर उस महिला पर
सांप छोड़ा जाता तो क्या वह उस सांप को प्यार दुलार कर शरीर से उतारती और पेटा
वालों को इसकी सूचना देती ? त्वरित रिएक्शन क्या होता ? समझ में नहीं आता कुछ ख़ास विचारधारा के लोग खुद के लिए कॉपीराइट क्यों
बुक कर लेते हैं कि वह हर फटे में टांग
अड़ाएंगे और मज़ाक को बड़े अपराध में बदल देंगे।
हालाँकि, उस एनिमल लवर को ट्विटर पर अच्छी लताड़ पड़ी। खुद सनी ने भी कहा - "मैं जानती हूँ। वह कभी मुझे पसंद नहीं करती। मेरे बारे में घटिया बातें लिखती रहती
है।" शर्म आनी चाहिए इन लोगों को !
शेल्वड ‘बस कंडक्टर’ के अनिल कपूर
इसे किसका दुर्भाग्य कहा जाये - सतीश कौशिक का, अनिल कपूर का या श्रीदेवी का कि यह लोग बस कंडक्टर नहीं बन सके ? शायद इसे अनिल कपूर का दुर्भाग्य कहना ठीक रहेगा। १९९३ में निर्देशक सतीश कौशिक ने फिल्म बस कंडक्टर का ऐलान किया था। अनिल कपूर को बस कंडक्टर का किरदार करना था और श्रीदेवी को उनकी बस पर सवार होना था। शुरूआती शूटिंग के बाद यह फिल्म बंद कर दी गई। बाद में, नब्बे के दशक में ही इस फिल्म को फिर बनाने की कोशिश की गई। इस बार भी बस कंडक्टर अनिल कपूर थे। मगर उनकी बस में तब्बू को सवार होना था। लेकिन, यह फिल्म भी बंद करनी पड़ी। इसके बाद से अब तक किसी ने भी बस कंडक्टर बनाने या बनने की कोशिश नहीं की। वैसे बताते चलें कि १९५९ मे निर्देशक द्वारका खोसला ने प्रेम नाथ को बस कंडक्टर बना कर, उनकी बस में श्यामा और मारुती को सवार करवाया था। २००५ में माम्मूटी की बस कंडक्टर की भूमिका वाली मलयालम फिल्म बस कंडक्टर का निर्माण किया गया था।
नहीं
टूटा है वरुण धवन का नताशा से नाता !
बहुत दिन नहीं हुए हैं, जब मीडिया की
सुर्खियां थी कि एक और जोड़ी टूट गई। वरुण
धवन का अपनी गर्ल फ्रेंड नताशा दलाल से नाता ख़त्म हो गया। ऐसा इस लिए समझा गया कि नताशा दलाल अपने फैशन
डिज़ाइन के काम में मन लगाना चाहती थी, जबकि वरुण धवन को लगता था कि अभी उन्हें अपने करियर पर ध्यान देना
चाहिए। इसके अलावा स्त्री डाह भी एक कारण
था। नताशा को लगता था कि जुड़वा २ में वरुण
धवन की एक नायिका तापसी पन्नू वरुण के कुछ ज़्यादा नज़दीक आ रही है। जब जुड़वा २ का स्पेशल ट्रायल किया जा रहा था, तब नताशा भी मौजूद
थी और वरुण धवन भी। मगर, इस ट्रायल के दौरान
यह दोनों दो शरीर एक जान नहीं, दो शरीर और दो जान नज़र आ रहे थे।
सिंगल आये और सिंगल गए भी। तय हो गया कि दोनों के रिश्ते इतने कमज़ोर हो
चुके हैं कि साथ साथ आने और जाने का बोझ भी नहीं ढो सकते हैं। परन्तु,
जुड़वा २ के दौरान टूटे यह सम्बन्ध, जुड़वा २ रिलीज़ होने
के बाद वैसे ही जुड़ गये। एक शादी में नताशा दलाल और वरुण धवन नज़र आये। यह दोनों साथ साथ आये थे। पूरी पार्टी के दौरान फेविकॉल के जोड़ की तरह
चिपके हुए थे। देर रात पार्टी ख़त्म होने
के बाद साथ ही वापस गए। मीडिया ने ऐलान कर
दिया कि वरुण धवन और नताशा दलाल के सम्बन्ध अभी ख़त्म नहीं हुए हैं। चलो वरुण के चाहने वालों खुश हो जाओ !
ऐन
मौके पर वापस ले ली गई ‘एक्सटिंक्शन’
निवर्सल पिक्चर्स ने रिलीज़ की तारिख २६ जनवरी
२०१८ से ठीक दो महीना पहले एक्सटिंक्शन की रिलीज़ टाल दी। जिस प्रकार से यूनिवर्सल ने एक्सटिंक्शन के
प्रमोशन का कोई संकेत नहीं दिया था, ट्रेलर, आदि नहीं जारी किये गए थे, एक्सटिंक्शन के २६ जनवरी को रिलीज़ होने पर शंकाएं प्रकट की जाने लगी
थी। स्टूडियो की यह विज्ञान फैन्टसी फिल्म
२०१८ के आखिर आखिर में रिलीज़ होगी। वैसे
अगर एक्सटिंक्शन रिलीज़ होती तो इसका टकराव ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स की फिल्म द मेज़
रनर: द डेथ क्योर और स्टूडियो ८ की वाइट बॉय रिक से हो रहा होता। एक ख़ास बात और कि एक्सटिंक्शन कुछ ही हफ़्तों के भीतर रिलीज़ होने वाली यूनिवर्सल
की दूसरी फिल्म होती। यूनिवर्सल की हॉरर फिल्म इंसिडियस की सीक्वल
फिल्म इंसिडियस: द लास्ट की पांच जनवरी २०१८ को रिलीज़ होनी है। जनवरी में ही रिलीज़ होने वाली कुछ बड़े
स्टूडियोज की मशहूर फिल्मों में लायंसगेट की द कम्यूटर, वार्नर ब्रदर्स की
पड्डिंगटन २ और सोनी प्राउड मैरी १२ जनवरी को तथा वार्नर ब्रदर्स की १२ स्ट्रॉंग, एसटीएक्स
एंटरटेनमेंट की डेन ऑफ़ थीव्स और रोडसाइड अट्रैक्शन की फॉरएवर माय गर्ल १९ जनवरी को
रिलीज़ होनी है। बहरहाल, अब जबकि एक्सटिंक्शन की रिलीज़ टाल दी गई है तो सभी को इंतज़ार होगा
एक्सटिंक्शन की रिलीज़ की नई तारीखों का।
कब रिलीज़ होगी निर्देशक बेन यंग की माइकल पेना, लिज़ी कप्लान, माइक कलटर, आदि अभिनीत यह फिल्म!
विशाल
भरद्वाज रोमकॉम बनाएं भी तो कैसे !
निर्माता विशाल भरद्वाज की अगली फिल्म सपना दीदी
में दीपिका पादुकोण और इरफ़ान खान की जोड़ी है। लेकिन यह रोमांस फिल्म नहीं है।
फिल्म में दीपिका पादुकोण और इरफ़ान खान के किरदार गैंगस्टर हैं। विशाल भरद्वाज की ज़्यादातर फिल्में डार्क होती
हैं। गैंगस्टर, अपराध और खून खराबा
अहम् होता है। विशाल भरद्वाज अपनी लीक से
हट कर कोई रोमकॉम फिल्म क्यों नहीं बनाते? क्या विशाल भारद्वाज की प्रतिभा इसकी इज़ाज़त नहीं देती ? सच कहा जाये तो
विशाल भरद्वाज रोमकॉम बनाना चाहते हैं।
लेकिन, बनायें तो बनायें कैसे ! विशाल भरद्वाज ने एक रोमकॉम फिल्म शुरू भी की
थी। नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के साथ अदिति राव हैदरी की जोड़ी बनाई गई थी। लेकिन, इस फिल्म का रोमांस नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी और विशाल भरद्वाज की दोस्ती
टूटने के साथ ख़त्म हुआ। सूत्र बताते हैं
कि क्रिएटिव डिफरेंस थे। जबकि, कुछ का कहना है कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी का रवैया काफी अनप्रोफेशनल था।
पिछली तमाम फिल्मों, ख़ास तौर पर उनकी बतौर नायक फिल्मों की असफलता के बावजूद वह नख़रेबाज़ी
किया करते थे। नतीजे के तौर पर विशाल भरद्वाज ने फिलहाल अपनी इस रोमकॉम फिल्म को
बनाने का इरादा ही छोड़ दिया है। अब उनका पूरा ध्यान सपना दीदी पर लगा हुआ है। बेचारे विशाल भरद्वाज !
कमाल रशीद खान ने दिखाया सलमान खान को आइना
आजकल सलमान खान बिग बॉस ११ में ज्ञान बघारते नज़र आते हैं। वह कभी किसी को फटकार लगाते हैं तो किसी को दोस्ती करने का सन्देश देते हैं। पिछले दिनों, उन्होंने इस शो के दौरान प्रतिभागी जुबैर खान को बुरी तरह से फटकारा। दरअसल, जुबैर ने खुद को दाऊद इब्राहीम का रिश्तेदार बता कर रौब गांठने की कोशिश की थी। सलमान खान ने शो के दौरान जुबैर को बुरी तरह से फटकारा था। बाद में इस व्यक्ति ने शो से बाहर होने के बाद सलमान खान के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। इधर बिग बॉस में मेहमानों के बीच शातिराना हरकते जोर पर हैं। प्रतिभागियों के बीच सर फुटौवल मची पड़ी है। दो प्रतिभागियों आकाश और पुनीश के बीच दुश्मनी का रिश्ता कायम हो चुका है। इस शो के पिछले एपिसोड में सलमान खान ने आकाश को समझाते हुए ज्ञान दिया कि आपस में दुश्मन ठीक नहीं। उन्होंने आकाश से पुनीश को माफ़ी देकर दोस्ती करने का दबाव डाला। सलमान खान के इस ज्ञान पर ट्विटर पर कुख्यात कमाल राशिद खान (केआरके) ने नहले पर दहला मारते हुए ट्वीट किया- "तो सलमान भाई ! अगर आप इतना कुछ जानते हो तो तुम भी क्यों नहीं जॉन, विवेक, हृथिक को माफ़ कर देते । आप क्यों आधे बॉलीवुड से दुश्मनी करके बैठे हुए हो ?" यहाँ बताते चलें कि जॉन अब्राहम और सलमान खान का रॉकस्टार २००६ शो के दौरान ज़बर्दस्त झगड़ा हुआ था। तब से सलमान खान का दिल जॉन अब्राहम की तरफ से साफ़ नहीं हुआ है। विवेक ओबेरॉय और सलमान खान के बीच ऐश्वर्या राय को लेकर तू तू मैं मैं टीवी चैनलों तक जा पहुंची थी। हृथिक रोशन से दुश्मनी की शुरुआत तो सलमान खान ने ही थी। उन्होंने संजय लीला भंसाली के साथ हृथिक रोशन की फिल्म गुज़ारिश के फ्लॉप होने पर कड़ी टिपण्णी थी कि एक कुत्ता भी फिल्म देखने नहीं गया। इस बात का हृथिक रोशन को काफी बुरा लगा। उन्होंने ट्विटर पर इसकी आलोचना भी की। ज़ाहिर है कि दूसरों को नसीहत देने वाले सलमान खान को कमाल राशिद खान का यह ट्वीट आईना दिखाने वाला था।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सितारों के फिल्म छोड़ने का सिलसिला
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को विवाद में लाने वाला सिर्फ एक किरदार है। वह है अलाउद्दीन खिलजी । अलाउद्दीन खिलजी के रानी पद्मिनी के साथ कथित रोमांटिक दृश्यों ने पूरे देश में तूफ़ान ला दिया है। इस विवाद के ताप को भांप कर अपनी रियल लाइफ गर्लफ्रेंड की ऑन स्क्रीन किरदार के दुश्मन खिलजी का किरदार करने वाले रणवीर सिंह भी सटपटाये होंगे। मगर इस विवाद के मद्देनज़र अजय देवगन सबसे ज़्यादा खुश होंगे। वह भगवान् के शुक्रगुज़ार होंगे कि उन्होंने पद्मावती में खिलजी के किरदार को मना कर दिया। सूत्र बताते हैं कि संजय लीला भंसाली चाहते थे कि उनकी सुपर हिट फिल्म हम दिल दे चुके हैं सनम के सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन के अपोजिट ऐश्वर्या के पति की भूमिका करने वाले अजय देवगन अलाउद्दीन खिलजी का किरदार करें। अजय देवगन इस रोल के लिए राजी भी थे। उनकी संजय लीला भंसाली के साथ मीटिंग्स भी हुई। लेकिन, इसके बावजूद अजय देवगन ने फिल्म को इंकार कर दिया। क्या अजय देवगन को इस विवाद का पूर्वाभास हो गया था या वह कोई ऐतिहासिक फिल्म नहीं करना चाहते थे ? दोनों ही बातें सच नहीं हैं। अजय देवगन ने पद्मावती को इसलिए मना कर दिया था कि वह सिर्फ एक फिल्म को अपना पूरा साल देना नहीं चाहते थे। इस प्रकार से, अजय देवगन के इंकार करने पर पद्मावती के खिलजी रणवीर सिंह बन गए। कुछ इन्हीं कारणों से अजय देवगन ने बाजीराव मस्तानी को भी मना कर दिया था। बाजीराव के किरदार के लिए भंसाली की पहली पसंद अजय देवगन ही थे। इस किरदार के लिए अजय देवगन फिट भी बैठते थे। लेकिन, संजय लीला भंसाली इस फिल्म के लिए अजय देवगन से एकमुश्त २० ० दिन चाहते थे। अजय देवगन को यह मंज़ूर नहीं था। इस प्रकार से अजय देवगन का बाजीराव रणवीर सिंह के पास चला गया। कुछ ऐसा ही पद्मावती के रावल रतन सिंह के किरदार के साथ भी हुआ। भंसाली ने रतन सिंह की भूमिका के लिए विक्की कौशल को लिया था। लेकिन, दीपिका पादुकोण ने किसी छोटे अभिनेता के साथ रोमांस करने से साफ मना कर दिया। विक्की की जगह शाहिद कपूर आ गए।
विद्या ने छोड़ी परिणीति ने भी छोड़ी
फ़िल्में छोड़ने का सिलसिला काफी पुराना है। परन्तु, पसंदीदा है बॉलीवुड एक्टर्स का। धूमधाम से किसी फिल्म का ऐलान होता है। तमाम स्टार हँसते मुस्कराते मीडिया के सामने आते हैं। फिर एक दिन पता चलता है कि वह सितारे किसी ख़ास फिल्म का हिस्सा नहीं रहे। इसी साल की शुरू मे विद्या बालन ने कमला दास की बायोपिक छोड़ दी। इसके बाद परिणीति चोपड़ा के बोस्को मार्टिस की डेब्यू फिल्म सर्कस को अलविदा कह दिया। विद्या बालन ने कमला दास की बायोपिक इस लिए छोड़ी कि डायरेक्टर के साथ क्रिएटिव डिफरेंस पैदा हो गए थे। परिणीति चोपड़ा का जिल्दबंद स्क्रिप्ट नहीं मिली थी। अभी भी कभी किसी कभी किसी कारण से फिल्म छोड़ने का सिलसिला जारी है।
भूमि की असफलता ने
संजय दत्त ने वापसी फिल्म ओमंग कुमार के साथ भूमि की थी। ओमंग कुमार ने मैरी कॉम और सरबजीत जैसी प्रशंसित और सफल फ़िल्में बनाई थी। संजय दत्त को उम्मीद थी कि ओमंग कुमार की फिल्म उन्हें सशक्त अभिनेता भी साबित करेगी और बॉक्स ऑफिस पर स्थापित भी कर देगी। भूमि के निर्माण के दौरान ही ओमंग कुमार ने संजय दत्त के सामने द गुड महाराजा की कहानी रखी। दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान महाराज ऑफ़ जामनगर ने सैकड़ों पोलिश बच्चों को अपने राज्य में कैंप लगा कर शरण दी थी। इन्ही महाराजा के जीवन पर ओमंग कुमार द गुड महाराजा बनाना चाहते थे। संजय दत्त को इसमें महाराजा का किरदार करना था। उनका स्क्रीन टेस्ट भी हुआ। फर्स्ट लुक भी रिलीज़ हुआ। लेकिन, जैसे ही भूमि रिलीज़ हुई और बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी संजय दत्त ओमंग कुमार से छिटक गए। उन्होंने द गुड महाराजा को इंकार कर दिया।
विद्या ने छोड़ी परिणीति ने भी छोड़ी
फ़िल्में छोड़ने का सिलसिला काफी पुराना है। परन्तु, पसंदीदा है बॉलीवुड एक्टर्स का। धूमधाम से किसी फिल्म का ऐलान होता है। तमाम स्टार हँसते मुस्कराते मीडिया के सामने आते हैं। फिर एक दिन पता चलता है कि वह सितारे किसी ख़ास फिल्म का हिस्सा नहीं रहे। इसी साल की शुरू मे विद्या बालन ने कमला दास की बायोपिक छोड़ दी। इसके बाद परिणीति चोपड़ा के बोस्को मार्टिस की डेब्यू फिल्म सर्कस को अलविदा कह दिया। विद्या बालन ने कमला दास की बायोपिक इस लिए छोड़ी कि डायरेक्टर के साथ क्रिएटिव डिफरेंस पैदा हो गए थे। परिणीति चोपड़ा का जिल्दबंद स्क्रिप्ट नहीं मिली थी। अभी भी कभी किसी कभी किसी कारण से फिल्म छोड़ने का सिलसिला जारी है।
भूमि की असफलता ने
संजय दत्त ने वापसी फिल्म ओमंग कुमार के साथ भूमि की थी। ओमंग कुमार ने मैरी कॉम और सरबजीत जैसी प्रशंसित और सफल फ़िल्में बनाई थी। संजय दत्त को उम्मीद थी कि ओमंग कुमार की फिल्म उन्हें सशक्त अभिनेता भी साबित करेगी और बॉक्स ऑफिस पर स्थापित भी कर देगी। भूमि के निर्माण के दौरान ही ओमंग कुमार ने संजय दत्त के सामने द गुड महाराजा की कहानी रखी। दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान महाराज ऑफ़ जामनगर ने सैकड़ों पोलिश बच्चों को अपने राज्य में कैंप लगा कर शरण दी थी। इन्ही महाराजा के जीवन पर ओमंग कुमार द गुड महाराजा बनाना चाहते थे। संजय दत्त को इसमें महाराजा का किरदार करना था। उनका स्क्रीन टेस्ट भी हुआ। फर्स्ट लुक भी रिलीज़ हुआ। लेकिन, जैसे ही भूमि रिलीज़ हुई और बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी संजय दत्त ओमंग कुमार से छिटक गए। उन्होंने द गुड महाराजा को इंकार कर दिया।
स्क्रिप्ट नहीं मिली
अभिषेक बच्चन के करियर में निर्माता-निर्देशक जेपी दत्ता का अहम् योगदान है। जेपी दत्ता निर्देशित फिल्म रिफ्यूजी से अभिषेक बच्चन का फिल्म डेब्यू हुआ था। इस फिल्म को शुरुआत में ज़बरदस्त सफलता मिली थी। दत्ता ने बाद में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर फिल्म उमराव जान भी बनाई। लेकिन, यह फिल्म फ्लॉप हुई। इसके बाद जेपी दत्ता लम्बे समय तक निष्क्रिय हो गए। ग्यारह साल बाद, जेपी दत्ता ने फिर एक फिल्म बनाने का ऐलान किया। यह फिल्म १९६२ के भारत-चीन युद्ध पर पलटन थी। इस फिल्म के लिए बतौर एक्टर सबसे पहले अभिषेक बच्चन को लिया गया। इसके बाद दूसरे कलाकार शामिल हुए। लेकिन, पल्टन टीम के शूटिंग लोकेशन पर जाने से ठीक पहले अभिषेक बच्चन ने दत्ता का दामन छोड़ दिया। कहा गया कि पूरी स्क्रिप्ट नहीं दी गई थी। वास्तविकता क्या है ? मगर, जब पल्टन की पूरी यूनिट लोकेशन शूट पर थी, अभिनेता सुनील शेट्टी ने पल्टन छोड़ने का ऐलान कर दिया। चूंकि, उन्होंने भी स्क्रिप्ट न मिलना कारण बताया था, इसलिए कहा जा सकता है कि अभिषेक बच्चन और सुनील शेट्टी ने स्क्रिप्ट मिलने के कारण फिल्म छोड़ दी।
सुशांत सिंह राजपूत ने चेहरों के कारण छोड़ी रॉ
मार्च २०१७ में सुशांत सिंह राजपूत को लेकर निर्माता बंटी वालिया ने राम अकबर वॉटर (रॉ) का ऐलान किया था। इस रॉ (RAW) टाइटल के टैग लाइन थी - आवर हीरो, देयर स्पाई। इस फिल्म में सुशांत भारत की जासूसी संस्था रॉ के एक एजेंट का किरदार करने वाले थे। लेकिन एक दिन यकायक सुशांत सिंह राजपूत ने बिना कारण बताये रॉ छोड़ दी। कहा तो यह गया कि पुराने कमिटमेंट पूरे न हो सकने के कारण रॉ छोड़ दी। लेकिन, बंटी वालिया इसे नहीं मानते। वह गुस्से में कहते भी हैं कि सुशांत को मेरी या मेरे साथी निर्माताओं की शक्ल पसंद नहीं आई होगी। हो सकता है कि सुशांत अपने पसंदीदा चेहरों को फिल्म में देखना चाहते होंगे।
सर्कस के रिंग से डर
बोस्को-मार्टिस की सर्कस पर आधारित फिल्म सर्कस एक म्यूजिकल फिल्म है। इस फिल्म की नायिका सर्कस में खतरनाक कारनामे करती है। यह एक दिलचस्प किरदार है। बोस्को ने इस किरदार के लिए सबसे पहले कंगना रनौत को फिल्म में शामिल किया। कंगना रनौत को अपना रोल काफी पसंद भी आया था। मगर फिल्म में सूरज पंचोली के कारण उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी। इसके बाद परिणीति चोपड़ा को लिया गया। परिणीति के स्क्रिप्ट न मिलने के कारण फिल्म छोड़ने के बाद सोनाक्षी सिन्हा को ट्रैपीज आर्टिस्ट की भूमिका सौंपी गई। इस फिल्म की नायिका के लिए सोनाक्षी को जिम्नास्ट और एक्रोबेट्स सीखना था। परन्तु, अब जबकि सोनाक्षी सिन्हा ने सर्कस छोड़ दी है, बोस्को मार्टिस थोड़ा इंतज़ार के बाद सर्कस की नायिका की खोज शुरू करेंगे।
अपनी ही फिल्म से निकले जॉन अब्राहम
राज निदिमोरू और कृष्णा डीके की निर्देशक जोड़ी पर तो बुरी बीती। उनकी दो फिल्मों को उनके हीरो ही छोड़ गए। फिल्म पिटी तो अलग। मार्च में जॉन अब्राहम ने प्रेरणा अरोड़ा के साथ फिल्म चोर निकल कर भागा का निर्माण शुरू किया था। इस फिल्म के नायक खुद जॉन अब्राहम थे और उनकी नायिका तमन्ना भाटिया थी। यह फिल्म एक पुलिस वाले और एक एयर होस्टेस की प्रेम कहानी थी। मगर यह रोमांस फिल्म नहीं थी। इस फिल्म में राजकुमार राव, तमन्ना भाटिया के प्रेमी का किरदार करने वाले थे। मगर दो महीने बाद जाने ऐसा क्या हुआ कि जॉन अब्राहम और तमन्ना भाटिया दोनों ही फिल्म से निकल गए। कुछ ऐसा ही इस जोड़ी की दूसरी फिम फ़र्ज़ी के साथ भी हुआ। जब राज और कृष्णा फिल्म अ जेंटलमैन का निर्माण कर रहे थे, उसी समय उन्होंने अपनी फिल्म फ़र्ज़ी को भी शुरू करने का इरादा बनाया था। इस फिल्म के लिए उन्होंने कृति सेनन के साथ अर्जुन कपूर को साइन भी कर लिया था। लेकिन, कुछ दिनों बाद ही अर्जुन कपूर ने फिल्म छोड़ दी और इस जोड़ी से अपने कजिन हर्षवर्द्धन को लेने की सिफारिश कर दी। अर्जुन कपूर ने फर्जी को क्यों छोड़ा ? जॉन अब्राहम और तमन्ना भाटिया चोर निकल के भागा से क्यों निकल गए ? अर्जुन कपूर तो संदीप और पिंकी फरार की तैयारी के कारण फ़र्ज़ी नहीं कर पा रहे थे। लेकिन, जॉन अब्राहम ने तो कोई कारण भी नहीं बताया। बहरहाल, राजा निदिमोरू और कृष्णा डीके अपनी दोनों फिल्मों के लिए अभिनेत्रियों की तलाश में जुटे हुए हैं।
अभिषेक बच्चन के करियर में निर्माता-निर्देशक जेपी दत्ता का अहम् योगदान है। जेपी दत्ता निर्देशित फिल्म रिफ्यूजी से अभिषेक बच्चन का फिल्म डेब्यू हुआ था। इस फिल्म को शुरुआत में ज़बरदस्त सफलता मिली थी। दत्ता ने बाद में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर फिल्म उमराव जान भी बनाई। लेकिन, यह फिल्म फ्लॉप हुई। इसके बाद जेपी दत्ता लम्बे समय तक निष्क्रिय हो गए। ग्यारह साल बाद, जेपी दत्ता ने फिर एक फिल्म बनाने का ऐलान किया। यह फिल्म १९६२ के भारत-चीन युद्ध पर पलटन थी। इस फिल्म के लिए बतौर एक्टर सबसे पहले अभिषेक बच्चन को लिया गया। इसके बाद दूसरे कलाकार शामिल हुए। लेकिन, पल्टन टीम के शूटिंग लोकेशन पर जाने से ठीक पहले अभिषेक बच्चन ने दत्ता का दामन छोड़ दिया। कहा गया कि पूरी स्क्रिप्ट नहीं दी गई थी। वास्तविकता क्या है ? मगर, जब पल्टन की पूरी यूनिट लोकेशन शूट पर थी, अभिनेता सुनील शेट्टी ने पल्टन छोड़ने का ऐलान कर दिया। चूंकि, उन्होंने भी स्क्रिप्ट न मिलना कारण बताया था, इसलिए कहा जा सकता है कि अभिषेक बच्चन और सुनील शेट्टी ने स्क्रिप्ट मिलने के कारण फिल्म छोड़ दी।
सुशांत सिंह राजपूत ने चेहरों के कारण छोड़ी रॉ
मार्च २०१७ में सुशांत सिंह राजपूत को लेकर निर्माता बंटी वालिया ने राम अकबर वॉटर (रॉ) का ऐलान किया था। इस रॉ (RAW) टाइटल के टैग लाइन थी - आवर हीरो, देयर स्पाई। इस फिल्म में सुशांत भारत की जासूसी संस्था रॉ के एक एजेंट का किरदार करने वाले थे। लेकिन एक दिन यकायक सुशांत सिंह राजपूत ने बिना कारण बताये रॉ छोड़ दी। कहा तो यह गया कि पुराने कमिटमेंट पूरे न हो सकने के कारण रॉ छोड़ दी। लेकिन, बंटी वालिया इसे नहीं मानते। वह गुस्से में कहते भी हैं कि सुशांत को मेरी या मेरे साथी निर्माताओं की शक्ल पसंद नहीं आई होगी। हो सकता है कि सुशांत अपने पसंदीदा चेहरों को फिल्म में देखना चाहते होंगे।
सर्कस के रिंग से डर
बोस्को-मार्टिस की सर्कस पर आधारित फिल्म सर्कस एक म्यूजिकल फिल्म है। इस फिल्म की नायिका सर्कस में खतरनाक कारनामे करती है। यह एक दिलचस्प किरदार है। बोस्को ने इस किरदार के लिए सबसे पहले कंगना रनौत को फिल्म में शामिल किया। कंगना रनौत को अपना रोल काफी पसंद भी आया था। मगर फिल्म में सूरज पंचोली के कारण उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी। इसके बाद परिणीति चोपड़ा को लिया गया। परिणीति के स्क्रिप्ट न मिलने के कारण फिल्म छोड़ने के बाद सोनाक्षी सिन्हा को ट्रैपीज आर्टिस्ट की भूमिका सौंपी गई। इस फिल्म की नायिका के लिए सोनाक्षी को जिम्नास्ट और एक्रोबेट्स सीखना था। परन्तु, अब जबकि सोनाक्षी सिन्हा ने सर्कस छोड़ दी है, बोस्को मार्टिस थोड़ा इंतज़ार के बाद सर्कस की नायिका की खोज शुरू करेंगे।
अपनी ही फिल्म से निकले जॉन अब्राहम
राज निदिमोरू और कृष्णा डीके की निर्देशक जोड़ी पर तो बुरी बीती। उनकी दो फिल्मों को उनके हीरो ही छोड़ गए। फिल्म पिटी तो अलग। मार्च में जॉन अब्राहम ने प्रेरणा अरोड़ा के साथ फिल्म चोर निकल कर भागा का निर्माण शुरू किया था। इस फिल्म के नायक खुद जॉन अब्राहम थे और उनकी नायिका तमन्ना भाटिया थी। यह फिल्म एक पुलिस वाले और एक एयर होस्टेस की प्रेम कहानी थी। मगर यह रोमांस फिल्म नहीं थी। इस फिल्म में राजकुमार राव, तमन्ना भाटिया के प्रेमी का किरदार करने वाले थे। मगर दो महीने बाद जाने ऐसा क्या हुआ कि जॉन अब्राहम और तमन्ना भाटिया दोनों ही फिल्म से निकल गए। कुछ ऐसा ही इस जोड़ी की दूसरी फिम फ़र्ज़ी के साथ भी हुआ। जब राज और कृष्णा फिल्म अ जेंटलमैन का निर्माण कर रहे थे, उसी समय उन्होंने अपनी फिल्म फ़र्ज़ी को भी शुरू करने का इरादा बनाया था। इस फिल्म के लिए उन्होंने कृति सेनन के साथ अर्जुन कपूर को साइन भी कर लिया था। लेकिन, कुछ दिनों बाद ही अर्जुन कपूर ने फिल्म छोड़ दी और इस जोड़ी से अपने कजिन हर्षवर्द्धन को लेने की सिफारिश कर दी। अर्जुन कपूर ने फर्जी को क्यों छोड़ा ? जॉन अब्राहम और तमन्ना भाटिया चोर निकल के भागा से क्यों निकल गए ? अर्जुन कपूर तो संदीप और पिंकी फरार की तैयारी के कारण फ़र्ज़ी नहीं कर पा रहे थे। लेकिन, जॉन अब्राहम ने तो कोई कारण भी नहीं बताया। बहरहाल, राजा निदिमोरू और कृष्णा डीके अपनी दोनों फिल्मों के लिए अभिनेत्रियों की तलाश में जुटे हुए हैं।
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 2 December 2017
अप्रैल २०१८ में रिलीज़ होगी २.०
प्रेस रिलीज़ |
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
टाइगर जिंदा है के गीत दिल दियां गल्लां में सलमान खान और कैटरिना कैफ की गज़ब केमिस्ट्री
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
महेश भट्ट की अर्थ बनी पाकिस्तान में अर्थ द डेस्टिनेशन
बॉलीवुड फिल्म निर्माता और निर्देशक महेश भट्ट ने १९८२ में एक फिल्म अर्थ का निर्माण किया था। इस फिल्म की कहानी शबाना आज़मी, स्मिता पाटिल और कुलभूषण खरबंदा के इर्दगिर्द घूमती थी। विमेंस लिब की थीम पर इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी। उस समय यह फिल्म महेश भट्ट की जीवन की कहानी मानी जा रही थी। क्योंकि, अपनी फिल्मे अर्थ के कुलभूषण खरबंदा के किरदार की तरह वह भी अपनी पत्नी को छोड़ कर परवीन बाबी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहे थे। अब ३५ साल बाद इस फिल्म को पाकिस्तान में रीमेक किया जा रहा है। उर्दू भाषा में इस फिल्म का टाइटल अर्थ द डेस्टिनेशन रखा गया है। हालाँकि, अपनी फिल्म अर्थ के पाकिस्तानी रीमेक के लिए महेश भट्ट ने फिल्म के निर्माता-निर्देशक शान शाहिद को कहानी गढ़ने की पूरी आज़ादी दे रखी है। शान शाहिद ने चार मुख्य किरदार गढ़े हैं। खुद शान एक गायक अली की भूमिका में हैं। मोहिब मिर्ज़ा फिल्म मेकर उमर के रोल में हैं। हुमैमा मालिक फिल्म अभिनेत्री हुमैमा बनी हैं। उज़्मा हसन का चौथा किरदार एक लेखक है और अली का प्रशंसक भी। अर्थ द डेस्टिनेशन २१ दिसंबर २०१७ को पूरी दुनिया में रिलीज़ हो जाएगी। ऊपर देखिये फिल्म का एक वीडियो सांग।
Labels:
Remake film,
सरहद पार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सोनाक्षी सिन्हा के साथ दूसरी फिल्म भी बनाएंगे करण जौहर
फिल्म निर्माता करण जौहर, अपने बैनर धर्मा प्रोडक्शंस तले एक फिल्म सोनाक्षी सिन्हा के साथ बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म का औपचारिक ऐलान तथा दूसरे विवरण अगले दो हफ़्तों में सामने आ जायेगे। सोनाक्षी सिन्हा और करण जौहर की इत्तेफ़ाक़ के बाद एक साथ दूसरी फिल्म होगी। इसका ऐलान खुद करण जौहर ने फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड्स २०१७ के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए किया । करण जौहर दूसरी फिल्मों के अलावा अयान मुख़र्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र का निर्माण भी कर रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन काम कर रहे हैं। यह ब्रह्मास्त्र ट्राइलॉजी फिल्म है। इस फिल्म के बारे में भी बात करते हुए करण जौहर ने कहा, "फिलहाल, ब्रह्मास्त्र की शुरूआती तैयारी की जा रही है। फिल्म की शूटिंग अगले साल फरवरी या मार्च से शुरू हो जाएगी। फिल्म इसके अगले साल यानि २०१९ में रिलीज़ भी हो जाएगी। इसके बाद, हर दूसरे साल ब्रह्मास्त्र ट्राइलॉजी की बाकी दो फ़िल्में रिलीज़ होती जाएंगी।" तो इंतज़ार कीजिये निर्माता करण जौहरी फिल्म के टाइटल तथा अन्य सूचनाओं के ऐलान का।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
मुल्क के प्रचार में ऋषि कपूर का कांग्रेसी अवतार !
ऋषि कपूर ने कुछ समय पहले ही निर्देशक अनुभव सिन्हा की फिल्म मुल्क पूरी की है। इस सोशल थ्रिलर फिल्म में ऋषि कपूर का मुस्लिम किरदार एक विवाद में फंसने के बात अपनी खोई प्रतिष्ठा वापस पाने के लिए संघर्ष करता है। फिल्म के मुस्लिम गेटअप में अपना फर्स्ट लुक खुद ऋषि कपूर ने सोशल साइट्स पर जारी किया था। अब उन्होंने एक बार फिर जामा मस्जिद के अंदर अपनी एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है- ईद-मिलाद उन-नबी मुबारक। प्रेयर्स ऑफरड ऐट जामा मस्जिद नई दिल्ली। इस पोस्टर से वह कांग्रेसी अवतार में नज़र आते हैं। कभी कांग्रेसी मुस्लिमों में पैठ बढ़ाने के लिए जामा मस्जिद, आदि जगहों पर नमाज़ अता करते नज़र आते थे। अब ऋषि कपूर अपनी फिल्म के प्रचार के लिए जामा मस्जिद की चौखट में माथा काला करने खड़े नज़र आ रहे हैं। एक ट्विटर ने मुल्क के प्रचार में ऋषि कपूर के इस कांग्रेसी अवतार पर लिखा- आपको भी मिलाद-उन-नबी की राम राम चिंटू जी।
Labels:
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अपनी पत्नी को ब्लैक मेल करते नज़र आएंगे इरफ़ान खा
ब्लैक कॉमेडी फिल्म दिल्ली बेली से मशहूर निर्देशक अभिनय देव एक अजीबोगरीब कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म का टाइटल ब्लैक मेल होगा। टी-सीरीज और आरडीपी मोशन पिक्चर्स की यह फिल्म ३० मार्च २०१८ को रिलीज़ होगी। इस फिल्म में इरफ़ान खान केंद्रीय भूमिका में होंगे। फिल्म में उनकी पत्नी का किरदार कीर्ति कर रही हैं। पहले इस रोल के लिए अदिति राव हैदरी को लिया। यह फिल्म इरफ़ान के शादीशुदा किरदार के इर्दगिर्द घूमती है, जो ऑफिस में ९ से ५ तक की नीरस नौकरी करते हुए ऊब रहा है। ऐसे समय में उसे पता चलता है कि उसकी पत्नी का किसी से अफेयर है। वह मज़ा लेने के लिए अपनी पत्नी को ब्लैकमेल करने लगता है। अब यह बात दीगर है कि वह अपने ही फैलाये जाल में ऐसा फंसता है कि दर्शकों के हँसते हँसते पेट में बल पड़ जायेंगे। यहाँ बताते चलें कि फिल्म का ऐलान करते समय इसे रायता बताया गया था।
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
इशकज़ादे की इश्कबाज़ मानसी श्रीवास्तव
गुड़गांव में जन्मी मानसी श्रीवास्तव ने टेलीविज़न के रब से सोहना इश्क़, दो दिल बंधे इक डोरी से, ससुराल सिमर का, आदि पॉपुलर शो किये हैं। वर्तमान में वह इशकज़ादे में भव्या प्रताप राठौर के किरदार में नज़र आ रही हैं। टीवी एक्टर मोहित अबरोल की मंगेतर मानसी पिछले दिनों अपनी शादी की खरीदारी के लिए जयपुर के बाज़ारों में नज़र आई। उनको शुभकामनायें।
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)