Saturday 2 December 2017

महेश भट्ट की अर्थ बनी पाकिस्तान में अर्थ द डेस्टिनेशन

बॉलीवुड फिल्म निर्माता और निर्देशक महेश भट्ट ने १९८२ में एक फिल्म अर्थ का निर्माण किया था।  इस फिल्म की कहानी शबाना आज़मी, स्मिता पाटिल और कुलभूषण खरबंदा के इर्दगिर्द घूमती थी।  विमेंस लिब की थीम पर इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी।  उस समय यह फिल्म महेश भट्ट की जीवन की कहानी मानी जा रही थी।  क्योंकि, अपनी फिल्मे अर्थ के कुलभूषण खरबंदा के किरदार की तरह वह भी अपनी पत्नी को छोड़ कर परवीन बाबी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहे थे। अब ३५ साल बाद इस फिल्म को पाकिस्तान में रीमेक किया जा रहा है।  उर्दू भाषा में इस फिल्म का टाइटल अर्थ द डेस्टिनेशन रखा गया है।  हालाँकि, अपनी फिल्म अर्थ के पाकिस्तानी रीमेक के लिए महेश भट्ट ने फिल्म के निर्माता-निर्देशक शान शाहिद को कहानी गढ़ने की पूरी आज़ादी दे रखी है। शान शाहिद ने  चार मुख्य किरदार गढ़े हैं।  खुद शान एक गायक अली की भूमिका में हैं।  मोहिब मिर्ज़ा फिल्म मेकर उमर के रोल में हैं।  हुमैमा मालिक फिल्म अभिनेत्री हुमैमा बनी हैं।  उज़्मा हसन का चौथा किरदार एक लेखक है और अली का प्रशंसक भी।  अर्थ द डेस्टिनेशन २१ दिसंबर २०१७ को पूरी दुनिया में रिलीज़ हो जाएगी। ऊपर देखिये फिल्म का एक वीडियो सांग।  

No comments: