मामला जनवरी २०१७ का है। सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान के फिल्म डेब्यू की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी थी। सुगबुगाहट थी कि सारा अली खान हृथिक रोशन के साथ निर्देशक करण मल्होत्रा की कॉमेडी ड्रामा फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने जा रही है। इस फिल्म का निर्माण करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शंस कर रहा था। लेकिन, सारा की माँ अमृता सिंह ने फच्चर फंसा दिया। वह चाहती थी कि सारा का फिल्म डेब्यू उनके हमउम्र अभिनेता के साथ फिल्म से हो। अमृता की निगाहें सनी देओल के बेटे करण उर्फ़ राजवीर देओल पर लगी थी। अमृता सिंह का फिल्म डेब्यू भी सनी देओल के साथ फिल्म बेताब से हुआ था। लेकिन, करण देओल की नायिका सहर लाम्बा बना दी गई। उधर हृथिक रोशन ने भी सारा के साथ ऎसी किसी फिल्म को अफवाह बताया। फिर खबर आई कि करण जौहर सारा को लेकर अपनी स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। बाद में गली बॉयज का नाम भी हवा में उछाला गया। इन सभी अफवाहों के बीच अभिषेक कपूर द्वारा सारा अली खान को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ साइन कर लेने की पुख्ता खबर आ गई। फिल्म का टाइटल केदारनाथ था। इसके बावजूद कि सारा अली खान केदारनाथ की शूटिंग में व्यस्त हो गई थी, सारा को फ़िल्में मिलने का सिलसिला जारी रहा। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा बतौर निर्माता फिल्म में सारा अली खान को लेना चाहती थी। यह सारा के करियर की दूसरी फिल्म होती। मगर, केदारनाथ के डायरेक्टर अभिषेक कपूर अड़ गए कि बिना केदारनाथ पूरी किये सारा को दूसरी फिल्म साइन नहीं करनी चाहिए। उधर अनुष्का शर्मा ने भी सारा को साइन करने को अफवाह बता दिया। अब खबर पुख्ता है। करण जौहर ने सारा अली खान से वादा किया था कि वह उसको लेकर फिल्म बनाएंगे। खबर है कि करण जौहर को सारा से किया वायदा याद है। सारा के करियर की दूसरी फिल्म निर्माता करण जौहर की ही होगी। फिलहाल, करण जौहर दूसरे स्टार बच्चों को लांच कर रहे हैं। इनसे उबरते ही वह सारा अली खान की दूसरी फिल्म के नाम का ऐलान कर देंगे।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday 3 December 2017
सारा अली खान : केदारनाथ के बाद कौन !
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment