हिचकी से जीरो तक, सिल्वर स्क्रीन अजीबोगरीब चरित्रों का गवाह बनने जा रहा है । इन फिल्मों को अजीबोगरीब बनाएंगे, इनके उतने ही अजीबोगरीब करैक्टर। इन करैक्टरों का अजीबोगरीबपन, इनके साथ घटित घटनाओं का होगा या परिस्थितियों का या फिर उनकी अपनी आदतों से उपजी को परिस्थिति ! शारीरिक कमी इन्हे समाज में पीछे धकेलने का काम करेगी। लेकिन, यह कैसे निबटेंगे इन परिस्थितियों से ? क्या है इनकी कहानी ? इसे देखना किसी अजीबोगरीब दिलचस्पी से कम नहीं होगा।
हिचकी से शुरू जीरो तक
अपनी असामान्यता के कारण अजूबा बने ऐसे करैक्टरो की शुरुआत हिचकी से होगी। इसी शुक्रवार (२३ मार्च को) रिलीज़ फिल्म हिचकी की नायिका नैना माथुर (रानी मुख़र्जी) देखने में बिलकुल सामान्य है। लेकिन, उसकी असामान्यता नज़र आती है, जब वह बोलने लगती है। उसे बोलते समय हिचकी आती है, एक वाक्य पूरा होने से पहले ही । उसका मज़ाक बनता है। वह पढ़ाना चाहती है। लेकिन, ऎसी हिचकी लेने वाली टीचर शरारती बच्चों को नियंत्रित कैसे करेगी। उसे टीचिंग के जॉब के लिए उपयुक्त नही माना जाता। लेकिन, इस खामी के बावजूद वह टीचर बनती है और सफल होती है। हॉलीवुड फिल्म फ्रंट ऑफ़ द क्लास के इस हिंदी रूपांतरण का निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने क्या है। हिचकी के ठीक नौ महीने बाद जीरो ( २१ दिसंबर) रिलीज़ होगी। जीरो का किरदार एक बौना है। समाज के अजूबा। उसका मज़ाक उडता है। क्योंकि, वह किसी काम का नहीं। आनंद एल राज की इस फिल्म में शाहरुख़ खान के बौने किरदार के अलावा दो दूसरे किरदार भी है। दोनों ही असफल। एक शराब में डूबी रहने वाली असफल अभिनेत्री और दूसरी असफल विज्ञानी। यह तीनों मिलते हैं। तमाम परिस्थितियों का सामना करते हुए सफल भी होते हैं। फिल्म में शराबी अभिनेत्री कैटरीना कैफ और असफल विज्ञानी अनुष्का शर्मा बनी हैं।
मानवीय संवेदनाये और प्रतिक्रिया
ब्लैकमेल का नायक देव (इरफ़ान खान) एक आम नौकरीपेशा शहरी है। उसे पता चलता है कि उसकी बीवी के दूसरे आदमी के साथ सम्बन्ध है। वह यह बात अपने दोस्त को बताता है। दोस्त को लगता है कि देव या तो आम आदमी की तरह आत्महत्या कर लेगा या अपनी बीवी और उसके प्रेमी की हत्या कर देगा। लेकिन, देव जो करता है, वह अजीबोगरीब। वह अपनी बीवी और दोस्त को ब्लैकमेल करने लगता है। इस फिल्म के निर्देशक अभिनय देव है। सुई धागा मेड इन इंडिया दो आम इंसानों की कहानी है, जो गरीब है, लेकिन आत्म सम्मान से जीना चाहते हैं । उनमे हुनर है और मेहनती भी है । लड़का दरजी है और लड़की कढाई में माहिर । दोनों में इश्क नहीं होता, बल्कि खुद का भविष्य सुनहरा बनाने की ललक पैदा होती है । दोनों मिल कर काम शुरू करते हैं और खुद की ज़िन्दगी में क्रन्तिकारी परिवर्तन ले आते हैं । शरत कटारिया की इस फिल्म के दरजी वरुण धवन है और कढाई कर सकने वाली महिला अनुष्का शर्मा है ।
अनोखा रोमांस
शूजित सरकार की फिल्म अक्टूबर के एक लक्ज़री होटल में काम करने वाल दान (वरुण धवन) को वही काम करने वाली एक महिला कर्मचारी से प्रेम हो जाता है। शायद शिउली (बनिता संधू) भी उससे प्रेम करती है। एक दिन, वह यकायक गायब हो जाती है। दान उसके लिए परेशान है। एक दिन उसे शिउली का पता चलता है। वह हॉस्पिटल में है, आखिरी सांस गिन रही है। फ़राज़ हैदर की फिल्म नानू की जानू का नानू (अभय देओल) अपने साथियों के साथ मिल करे, अकेले रह रहे बूढ़ों को लूटता है। लेकिन वह अपने दोस्तों के बीच भी दिल से अच्छा है। एक दिन, रास्ते में एक एक्सीडेंट होता है। इस एक्सीडेंट में नानू तो बच जाता है, लेकिन एक युवती (पत्रलेखा) बुरी तरह घायल हो जाती है। दयालु नानू लड़की को मरने के लिए छोड़ने के बजाय हॉस्पिटल ले जाने लगता है। हॉस्पिटल के रास्ते में बाते करते करते लड़की नानू से प्रेम करने लगती है। लेकिन, हॉस्पिटल में वह दम तोड़ देती है। इसके बाद उसका प्रेत हर समय नानू के पास रहने लगता है।
ख़ामोशी भी डराती है
ऐसी फिल्म, जिसके किसी करैक्टर के मुंह से आवाज़ न निकले, वह दर्शकों को डराने का बीड़ा उठाये हैं ! यह हो ही नहीं सकता। लेकिन, निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज ने अपने गूंगे किरदारों से दर्शकों को डराने का फैसला किया है। फिल्म मर्क्युरी के लिए यह कारनामा प्रभुदेवा करने वाले हैं। फिल्म के ट्रेलर में उनका मर्क्युरी के कारण मर चुका किरदार पारे की तरह हर कहीं बहता चढ़ता नज़र आता है। उनसे डरने वाले दर्शकों में हिंदी, तमिल, तेलुगु, आदि लगभग सभी भाषाओं के होंगे।
नारी के साहस की दास्तान
मेघना गुलजार की फिल्म राज़ी की सहमत (आलिया भट्ट) एक आम कश्मीरी औरत है, जिसकी शादी एक पाकिस्तानी अफसर (विक्की कौशल) से हो जाती है। वह अफसर वास्तव में एक जासूस है, जो भारतीय सेना के सामरिक तैयारियों की जानकारी के लिए यह शादी करता है । सहमत को यह मालूम होता है तो वह उसे खुद से निबटने का बीड़ा उठाती है। वह डबल क्रॉस करती है। कथित रूप से भारत की जासूसी करते हुए, पाकिस्तान संभावित हमले की जानकारी कर लेती है। इससे भारत बड़े नुकसान से बच जाता है। यह एक आम महिला के साहस और वीरता की कहानी है।
अजूबे बूढ़े
उमेश शुक्ल की फिल्म १०२- नॉट आउट का १०२ साल बूढा बाप सबसे ज़्यादा उम्र के जीवित व्यक्ति का विश्व कीर्तिमान अपने नाम करना चाहता है। इस फिल्म में १०२ साल के बाप की भूमिका ७६ साल के अमिताभ बच्चन और उनके ७५ साल के बेटे की भूमिका ६६ साल के ऋषि कपूर कर रहे हैं।यह फिल्म भारतीय मेकअप के लिहाज़ से मील का पत्थर है। विक्रमादित्य मोटवाने की फिल्म भावेश जोशी (टाइटल फाइनल नहीं) का नायक सिकू (हर्षवर्द्धन कपूर) को कोई सुपरमैन कहता है। कोई सुपर पावर रखने वाला सामान्य व्यक्ति बताता है। वह है क्या ? कोई नहीं जानता है। लेकिन, इतना सब जानते हैं कि वह एक सजग नागरिक है, जिसके कारण बुरे लोग बुराई करने से बचते हैं।
भारतीय साहस के सूरमा !
वर्ल्ड कप खेलने के लिए जा रहे है हॉकी लीजेंड संदीप सिंह को दुर्घटना में रीढ़ में ऐसी चोट आती है क़ी उनका हॉकी करियर ही ख़त्म हो जाता है। लेकिन, संदीप सूरमा है। वह न केवल व्हील चेयर से उठ खड़े होते है, बल्कि हॉकी टीम में सफल वापसी भी करते हैं। शाद अली की फिल्म सूरमा में इस किरदार को दिलजीत दोसांझ ने किया है। जेपी दत्ता की फिल्म पलटन १९६७ में चीन और भारत के बीच हुए युद्ध की अनकही सच्ची कहानी है। १९६७ का युद्ध ११ सितम्बर से १५ सितम्बर के मध्य नाथू ला और चो ला में हुआ था। चो ला पर कब्ज़े के लिए दोनों सेनाओं के बीच सिक्किम में कई झड़पें हुई / चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी को १५ सितम्बर २०१७ को यहाँ से खदेड़ दिया गया। इस युद्ध मे भारतीय सेना के जांबाज़ सिपाहियों और ऑफिसरों ने चीन के कई बंकर और चौकियां नष्ट कर दी। इस साहसिक युद्ध पर अभी तक किसी बॉलीवुड फिल्म निर्माता ने कोई फिल्म नहीं बनाई था।
यह सिलसिला यहीं ख़त्म नहीं होगा । बहुत से ऐसे लोग है, जो साहसी हैं, उनमे जज्बा है इतिहास बदलने का । वह हम में से हैं, लेकिन हमें अजूबा लगते हैं, क्योंकि हम खुद वह नहीं हैं । एक मानवीय चरित्र है । वह खुद गरीबी में पला बढ़ा और समर्थ बना है । लेकिन, वह दूसरों की ज़िन्दगी भी बदलना चाहता हैं । बिहार का गणितग्य आनंद कुमार ऐसा ही चरित्र, जिसे परदे पर उतारने का लोभ हृथिक रोशन जैसे सुपरस्टार भी नहीं छोड़ पाते । वह अपना पूरा चोला ही बदल डालते हैं और आनंद कुमार बन जाते हैं सुपर ३० में । दूसरा चरित्र मानवेतर हैं । शंकर की विज्ञानं फंतासी फिल्म २.० का डॉक्टर रिचर्ड एक वैज्ञानिक है । वह विज्ञानं का दुरुपयोग करता है । विज्ञानं के दुष्परिणाम से वह भेड़िये जैसी शक्ल वाला बना जाता है । रजनीकांत की फिल्म में यह भूमिका अक्षय कुमार ने की है । लेकिन, फिल्म में उनकी शक्ल और आवाज़ दोनों ही ओरिजिनल नहीं है । मेकअप का कमाल और ध्वनि मिक्सिंग का अजूबा ।
बॉलीवुड न्यूज़ २५ मार्च - पढ़ने के लिए क्लिक करें
हिंदी में बनाई जाएगी माधवन की विक्रम वेधा
फिल्म इंडस्ट्री के
तीन दिग्गजों का एक फिल्म के रीमेक के लिए साथ आना दिलचस्प लगता है। अनिल अम्बानी की रिलायंस एंटरटेनमेंट, नीरज पांडेय की प्लान सी स्टूडियोज और एस
श्रीकांत के वाय नॉट स्टूडियोज ने हाथ
मिला लिया है । इंडस्ट्री के यह तीन दिग्गज साउथ
के एक्टर माधवन की, २०१७ की हिट तमिल
फिल्म विक्रम वेधा का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं। फिल्म के हिंदी रीमेक को नीरज
पांडेय लिखेंगे। लेकिन, वह फिल्म का
निर्देशन नहीं करेंगे। हिंदी रीमेक का निर्देशन विक्रम वेधा की
निर्देशक जोड़ी पुष्कर और गायत्री ही करेगी । इन्ही दोनों ने तमिल विक्रम वेधा को
लिखा था। वाय नॉट स्टूडियो के एस शशिकांत ने तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में
१२ फ़िल्में बनाई हैं। विक्रम वेधा के
निर्माता भी शशिकांत ही थे । विक्रम वेधा को स्टाइल, अपराध कथा और हॉलीवुड स्टाइल की मेकिंग के लिए जाना जाता है। बताते
हैं कि विक्रम वेधा की कहानी की स्टाइल विक्रम और वेताल स्टाइल में कही गई
थी। एक सख्त और ईमानदार पुलिस अधिकारी
विक्रम की कहानी है। वह खतरनाक अपराधियों
को गलत या सही तरीके से मार देने में विश्वास रखता है । वहीँ, वेधा एक खतरनाक अपराधी है। लेकिन, वह सही गलत में फर्क
करना जानता है। कहानी तब दिलचस्प मोड़ लेती है, जब वेधा पुलिस स्टेशन में समर्पण कर देता है। फिल्म उस समय ज़्यादा खतरनाक और सनसनीखेज हो
जाती हैं, जब वेधा से पूछताछ करने विक्रम पहुंचता है
और बेताल की स्टाइल में उसे अपराध की कहानियां सुनाते हुए, सही और गलत का निर्णय देने को कहता है। तमिल फिल्म में विक्रम का
किरदार आर माधवन और वेधा की भूमिका विजय सेतुपति ने की थी। इस फिल्म को, बाहुबली २ के बाद, २०१७ की सबसे
अधिक कारोबार करने वाली तमिल फिल्म में
शुमार किया जाता है।
अजय देवगन पर अनीस बज़्मी की साढ़े साती !
अजय का, पिछले सात सालों से उसका बुरा वक़्त चल रहा है।
ज्योतिष कहते हैं कि अजय की साढ़े साती चल रही है। क्या अजय की यह साढ़े साती अनीस
बज्मी ख़त्म कर पाएंगे ? अभिनेता अजय देवगन
की हालिया रिलीज़ फिल्म रेड को बॉक्स ऑफिस पर सराहा और देखा जा रहा है। पिछले साल
वह, गोलमाल अगेन जैसी २०० करोड़ क्लब वाली फिल्म दे
चुके हैं। तब उनका पिछले सात साल से बुरा वक़्त चल रहा है, के क्या मायने ? दरअसल, यह अजय निदेशक अनीस बज्मी की फिल्म के किरदार का
नाम है। यह एक कॉमेडी फिल्म है। अभी तक, कॉमेडी फिल्मों के
लिहाज़ से रोहित शेट्टी की फिल्म में ही नज़र आने वाले अजय देवगन को अनीस बज्मी की
साढ़े साती की कहानी काफी पसंद आई है। उन्होंने इस फिल्म को करने की हामी भर दी है।
अगर, अजय देवगन ने अनीस बज्मी की साढ़े साती को मंज़ूरी
दे दी तो वह १६ साल बाद अनीस बज्मी की कोई फिल्म कर रहे होंगे। लेकिन, अजय देवगन और अनीस बज्मी की यह पहली कॉमेडी फिल्म
होगी। अनीस बज्मी की बतौर निर्देशक डेब्यू फिल्म हलचल अजय देवगन के साथ ही थी। इस
फिल्म के बाद, यह जोड़ी प्यार तो होना ही था और दीवानगी
में भी बनी। लेकिन यह तीनों फ़िल्में रोमांटिक, थ्रिलर फ़िल्में थी। साढ़े साती एक कॉमेडी फिल्म है, जो अजय देवगन के साथ अनीस बज़्मी की पहली फिल्म
है। इसका मतलब यह हुआ कि अजय देवगन को दर्शक अनीस बज्मी की कॉमेडी फिल्म साढ़े साती
के अलावा रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म सिम्बा और सिंघम ३ में भी देख सकेंगे।
वरुण धवन के साथ बनेगी सबसे बड़ी डांस फिल्म
पिछले दिनों,
यह खबर
थी कि कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर रेमो डिसूज़ा, रेस ३ पूरी करने के बाद, भारत की सबसे बड़ी
डांस फिल्म बनाएंगे। यह डांस फिल्म सलमान खान के साथ बनाई जाने की बात की जा रही
थी। इस फिल्म का टाइटल नहीं बताया गया था।
इसी दौरान, यह खबर भी थी कि
रेमो डिसूज़ा, एबीसीडी सीरीज की तीसरी फिल्म भी
बनाएंगे। इस फिल्म, एबीसीडी ३ को वरुण
धवन के साथ बनाया जाना था। लेकिन, इन फिल्मों के ऐलान
का दारोमदार पूरी तरह से रेमो डिसूज़ा पर छोड़ा गया था। अब अख़बारों में इसका ऐलान कर दिया गया है। भूषण कुमार और रेमो
डिसूज़ा के बयान से स्थिति साफ़ हो गई है।
हिंदुस्तान की सबसे बड़ी डांस फिल्म बनाई जायेगी । इस फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूज़ा
करेंगे । लेकिन, फिल्म सलमान खान के
साथ नहीं, वरुण धवन के साथ बनाई जायेंगी । इस फिल्म
में वरुण धवन की डांस पार्टनर कैटरीना कैफ होंगी । फिल्म में वरुण धवन और कैटरीना
कैफ का साथ प्रभुदेवा, धर्मेश येलंडे,
राघव जुयाल और पुनीत पाठक देंगे । हालाँकि,
फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं किया गया है ।
टी-सीरीज के भूषण कुमार फिल्म के निर्माता हैं । रेमो डिसूज़ा, इस अनाम फिल्म की शूटिंग, रेस ३ की रिलीज़ के बाद, साल के उत्तरार्द्ध
में शुरू कर देंगे । फिल्म ८ नवम्बर २०१९ को रिलीज़ होगी । तो तैयार हो जाइये ज़बरदस्त डांस फिल्म देखने के
लिए।
क्या अक्षय कुमार के
साथ हाउसफुल ४ करेंगी कृति सेनन
खबर है कि कृति सेनन
को दूसरी बार अक्षय कुमार की नायिका बनने का मौका मिलने जा रहा है। वह हिट हाउसफुल
फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म हाउसफुल ४ में अक्षय कुमार की नायिका बन सकती हैं। इस
कॉमेडी फिल्म का निर्देशन साजिद खान करेंगे।
कृति सेनन को २०१५ मे प्रभुदेवा के निर्देशन में एक्शन कॉमेडी फिल्म सिंह
इज ब्लिंग में अक्षय कुमार की नायिका बनने का मौक़ा मिला था। उस समय तक उनका,
टाइगर श्रॉफ के साथ हीरोपंथी (२०१४) जैसी हिट
फिल्म से डेब्यू हुआ था। कृति सेनन को सिंह इज ब्लिंग में कुछ एक्शन के लिए
बाकायदा ट्रेनिंग लेनी भी शुरू कर दी थी। तभी, कृति के सामने रोहित शेट्टी की फिल्म दिलवाले का प्रस्ताव आया।
हालाँकि, इस फिल्म में उन्हें वरुण धवन की नायिका
बनना था। लेकिन, फिल्म के नायक
शाहरुख़ खान थे। कृति को लगा कि वह एक हिट फिल्म दे ही चुकी है। शाहरुख़ खान के साथ
दिलवाले करके बिग लीग की अभिनेत्री बन जायेंगी। कृति ने सिंह इज ब्लिंग छोड़ दी।
उनकी जगह एमी जैक्सन आ गई। सिंह इज ब्लिंग फ्लॉप हुई थी, इस लिहाज़ से कृति का फैसला सही साबित होता। लेकिन, शाहरुख़ खान की भारी बजट वाली फिल्म दिलवाले भी
फ्लॉप हो गई। इसके बाद कृति सेनन को आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव के साथ बरेली
की बर्फी करनी पड़ी। क्योंकि, दिलवाले के बाद उनकी एक और बड़ी फिल्म राबता भी
असफल हो गई थी । क्या कृति सेनन तीन साल पहले की गई गलती को सुधार पाएंगी ?
अभी समय है। ऐलान होने दीजिये हाउसफुल ४ की
स्टारकास्ट।
शाहिद कपूर के साथ रोमांस करेगा नया चेहरा
ग्यारह साल पहले,
जब शाहिद से मिले थे इम्तियाज़ अली, तब रोमांस के फूल खिले थे। गीत और आदित्य के
प्यार की बगिया महकी थी। हलकी फुलकी रोमकॉम फिल्म जब वी मेट बड़ी हिट साबित हुई थी।
इसके बाद उम्मीद थी कि फिर शाहिद और करीना कपूर फिर मिलेंगे। जब वी मेट २ का
रोमांस खिलेगा। लेकिन, ऐसा कुछ नहीं हुआ।
शाहिद कपूर और करीना कपूर का रियल लाइफ रोमांस भी ख़त्म हो गया। इम्तियाज़ अली और
शाहिद कपूर भी अलग अलग दिशाओं में चले गए। अब, ११ साल बाद दोनों मिल रहे हैं तो काफी कुछ नहीं होगा। इम्तियाज़ अली,
शाहिद को लेकर जो फिल्म बनायेंगे उसमे करीना कपूर
के होने का सवाल ही नहीं उठता है। क्या फिल्म रोमकॉम होगी ? क्या होगी अभी पता नहीं, लेकिन यह अनाम फिल्म
रोड मूवी तो नहीं ही होगी। अप्रैल शूट के लिए फ्लोर पर जाने के लिए तैयार इस फिल्म
की नायिका की तलाश जोर शोर से जारी है। वाणी कपूर का नाम गर्म है। लेकिन, बताया जा रहा है कि फिल्म में शाहिद कपूर की
नायिका एक बिलकुल नया चेहरा होगी। मुंबई के बाद इम्तियाज़-शाहिद फिल्म की तमाम
शूटिंग विदेश में होगी। फिलहाल शाहिद कपूर बत्ती गुल मीटर चालू में व्यस्त
है।
मणिकर्णिका के लिए सोनू सूद का तलवारबाजी
अभ्यास
आशुतोष गोवारीकर की
फिल्म जोधा अकबर में राजकुमार सुजामल की ऐतिहासिक भूमिका निभाने के बाद, सोनू एक फिर मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी में
ऐतिहासिक भूमिका करने रहे हैं । सोनू इस फिल्म में अपने बड़े एक्शन और तलवार के
साथ लड़ने वाले दृश्यों को लेकर काफी उत्साहित हैं । इस रोल के लिए सोनू रोज़ ही
लगभग ३ से ४ घंटे तक तक़रीबन ५
किग्रा वजन की तलवार के साथ अभ्यास करते हैं। यह तलवार विशेष रूप से सोनू के
लिए बनायीं गयी है। यह सोने के पानी चढ़ी तलवार है। इस फिल्म में सोनू सूद, सदाशिव नारायण राव का अहम् चरित्र निभा रहे है, जो खुद को झाँसी का
राजा घोषित कर लेता है । सोनू की स्वार्ड फाइटिंग अच्छी है। क्योंकि, वह इसे जोधा अकबर और कुंगफू योग के लिए सीख चुके
है। मणिकर्णिका में तलवारबाज़ी को लेकर सोनू सूद कहते है, "मैं भारी तलवार के साथ अभ्यास करने के बारे में
उत्साहित हूँ। मैं चीन की नई निन्जा शैली के मार्शल आर्ट्स का अभ्यास करता हूं,
जो कि लड़ाई के एक प्राचीन रूप का मिश्रण है जो
रफ और देसी है। यह मेरे लिए नया क्षेत्र था। मैंने आखिरी बार तलवारबाजी का
अभ्यास ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ जोधा अकबर के लिए किया था, जो कि फिल्म में इंट्रोडकशन सीन था। इस फिल्म में,
यह एक अलग स्तर होगा। मुझे ओर बेहतर दिखाना होगा
और इसीलिए तलवारबाजी का अभ्यास जरुरी है।"
केकवाक की शेफ एशा देओल
हेमा मालिनी के
जीवनी लेखक राम कमल मुखर्जी निर्देशित लघु फिल्म केकवाक से हेमा मालिनी की
अभिनेत्री बेटी एशा देओल की अभिनय की दुनिया में वापसी हो रही है। वह फिल्म में एक शेफ की भूमिका निभा रही है। इस
फिल्म में एक कामकाजी महिला को अपनी पेशेवर और व्यक्तिगत ज़िन्दगी के बीच आ रही
कठिनाइयों का चित्रण किया जायेगा । राम कमल के दिमाग में इस कहानी पर फिल्म बनाने
का विचार उस समय आया, जब वह हेमा मालिनी
पर किताब के सन्दर्भ में एषा से मुलाकात कर रहे थे। २००२ में विनय शुक्ल निर्देशित
फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे की दमदार भूमिका से अपनी पहचान बनाने वाली धूम गर्ल
एषा देओल ने शादी के बाद परिवार और मातृत्व की ज़िम्मेदारी पूरी करने के लिए
फिल्मों से ब्रेक ले लिया था । पिछले साल से एषा एक बेटी राध्या के साथ मातृत्व
सुख ले रही थी। राम कमल कहते हैं, "मैं हमेशा से ऎसी
कहानी पर फिल्म बनाना चाहता था। यह सिर्फ समय की बात थी। वास्तव में एशा ने मुझे
फिल्म निर्देशन करने के लिए प्रेरित किया।" राम कमल द्वारा लिखी कहानी और
पटकथा पर फिल्म का निर्देशन अभ्रा चक्रवर्ती द्वारा किया जाएगा । अभ्रा ने
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बंगाली निर्देशक बप्पादित्य बंडोपाध्याय की सहायक थी।
इस फिल्म से मॉडल से टेलीविजन अभिनेता तरुण मल्होत्रा को पहली बार नायक के रूप
में पेश करेगी।
एमसीयू की सबसे लम्बी फिल्म है इनफिनिटी
वॉर
मार्वेल सिनेमेटिक
यूनिवर्स की फिल्म एवेंजरस इनफिनिटी वॉर कुल १५६ मिनट यानि २ घंटा और ३६ मिनट तक
सिनेमाघरों में देखी जा सकेगी। यह, मार्वेल की फिल्मों के इतिहास की सबसे लम्बी सुपर हीरो
फिल्म होगी। इससे पहले इस स्टूडियो की सबसे लम्बी फिल्म का रिकॉर्ड कैप्टेन
अमेरिका : सिविल वॉर (१४७ मिनट) के नाम दर्ज है। पिछले दिनों, इस फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ था। इस ट्रेलर से
साफ़ होता था कि फिल्म के दर्शकों को थिएटर में एक मिनट भी सांस लेने का मौका
नहीं मिलने वाला। इस फिल्म की कहानी थानोस और उसकी दत्तक बेटी
गमोरा के ब्रह्माण्ड को आधे से ज्यादा नष्ट कर देने के कुचक्र की है, जिसको अवेंजर्स और उनकी टीम असफल करने के लिए
जुटी हुई है। इस फिल्म में कुल २२ सुपर पॉवर रखने वाले चरित्र है। फिल्म में
रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस हैम्सवर्थ,
मार्क रूफलों, क्रिस इवांस, स्कारलेट जोहांसन,
बेनेडिक्ट कम्बरबैच, डान चीडल, टॉम हॉलैंड, चैडविक बोसमैन, पॉल बेटनी, एलिज़ाबेथ ओल्सेन,
अन्थोनी मैकी, सेबेस्टियन स्टेन, डनाइ गुरिरा,
लेटिटिआ राइट, डेव बॉटिस्टा, जोए सल्डाना,
जोश ब्रोलिन और क्रिस प्राट अपने अपने सुपर पावर
रखने वाले अवतार में नज़र आएंगे। इस फिल्म
का निर्देशन अन्थोनी और जो रूसो कर रहे
हैं। यह फिल्म २७ अप्रैल को रिलीज़ हो रही
है।
हिंदी में बनाई जाएगी माधवन की विक्रम वेधा
फिल्म इंडस्ट्री के
तीन दिग्गजों का एक फिल्म के रीमेक के लिए साथ आना दिलचस्प लगता है। अनिल अम्बानी की रिलायंस एंटरटेनमेंट, नीरज पांडेय की प्लान सी स्टूडियोज और एस
श्रीकांत के वाय नॉट स्टूडियोज ने हाथ
मिला लिया है । इंडस्ट्री के यह तीन दिग्गज साउथ
के एक्टर माधवन की, २०१७ की हिट तमिल
फिल्म विक्रम वेधा का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं। फिल्म के हिंदी रीमेक को नीरज
पांडेय लिखेंगे। लेकिन, वह फिल्म का
निर्देशन नहीं करेंगे। हिंदी रीमेक का निर्देशन विक्रम वेधा की
निर्देशक जोड़ी पुष्कर और गायत्री ही करेगी । इन्ही दोनों ने तमिल विक्रम वेधा को
लिखा था। वाय नॉट स्टूडियो के एस शशिकांत ने तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में
१२ फ़िल्में बनाई हैं। विक्रम वेधा के
निर्माता भी शशिकांत ही थे । विक्रम वेधा को स्टाइल, अपराध कथा और हॉलीवुड स्टाइल की मेकिंग के लिए जाना जाता है। बताते
हैं कि विक्रम वेधा की कहानी की स्टाइल विक्रम और वेताल स्टाइल में कही गई
थी। एक सख्त और ईमानदार पुलिस अधिकारी
विक्रम की कहानी है। वह खतरनाक अपराधियों
को गलत या सही तरीके से मार देने में विश्वास रखता है । वहीँ, वेधा एक खतरनाक अपराधी है। लेकिन, वह सही गलत में फर्क
करना जानता है। कहानी तब दिलचस्प मोड़ लेती है, जब वेधा पुलिस स्टेशन में समर्पण कर देता है। फिल्म उस समय ज़्यादा खतरनाक और सनसनीखेज हो
जाती हैं, जब वेधा से पूछताछ करने विक्रम पहुंचता है
और बेताल की स्टाइल में उसे अपराध की कहानियां सुनाते हुए, सही और गलत का निर्णय देने को कहता है। तमिल फिल्म में विक्रम का
किरदार आर माधवन और वेधा की भूमिका विजय सेतुपति ने की थी। इस फिल्म को, बाहुबली २ के बाद, २०१७ की सबसे
अधिक कारोबार करने वाली तमिल फिल्म में
शुमार किया जाता है।
अजय देवगन पर अनीस बज़्मी की साढ़े साती !
अजय का, पिछले सात सालों से उसका बुरा वक़्त चल रहा है।
ज्योतिष कहते हैं कि अजय की साढ़े साती चल रही है। क्या अजय की यह साढ़े साती अनीस
बज्मी ख़त्म कर पाएंगे ? अभिनेता अजय देवगन
की हालिया रिलीज़ फिल्म रेड को बॉक्स ऑफिस पर सराहा और देखा जा रहा है। पिछले साल
वह, गोलमाल अगेन जैसी २०० करोड़ क्लब वाली फिल्म दे
चुके हैं। तब उनका पिछले सात साल से बुरा वक़्त चल रहा है, के क्या मायने ? दरअसल, यह अजय निदेशक अनीस बज्मी की फिल्म के किरदार का
नाम है। यह एक कॉमेडी फिल्म है। अभी तक, कॉमेडी फिल्मों के
लिहाज़ से रोहित शेट्टी की फिल्म में ही नज़र आने वाले अजय देवगन को अनीस बज्मी की
साढ़े साती की कहानी काफी पसंद आई है। उन्होंने इस फिल्म को करने की हामी भर दी है।
अगर, अजय देवगन ने अनीस बज्मी की साढ़े साती को मंज़ूरी
दे दी तो वह १६ साल बाद अनीस बज्मी की कोई फिल्म कर रहे होंगे। लेकिन, अजय देवगन और अनीस बज्मी की यह पहली कॉमेडी फिल्म
होगी। अनीस बज्मी की बतौर निर्देशक डेब्यू फिल्म हलचल अजय देवगन के साथ ही थी। इस
फिल्म के बाद, यह जोड़ी प्यार तो होना ही था और दीवानगी
में भी बनी। लेकिन यह तीनों फ़िल्में रोमांटिक, थ्रिलर फ़िल्में थी। साढ़े साती एक कॉमेडी फिल्म है, जो अजय देवगन के साथ अनीस बज़्मी की पहली फिल्म
है। इसका मतलब यह हुआ कि अजय देवगन को दर्शक अनीस बज्मी की कॉमेडी फिल्म साढ़े साती
के अलावा रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म सिम्बा और सिंघम ३ में भी देख सकेंगे।
वरुण धवन के साथ बनेगी सबसे बड़ी डांस फिल्म
पिछले दिनों,
यह खबर
थी कि कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर रेमो डिसूज़ा, रेस ३ पूरी करने के बाद, भारत की सबसे बड़ी
डांस फिल्म बनाएंगे। यह डांस फिल्म सलमान खान के साथ बनाई जाने की बात की जा रही
थी। इस फिल्म का टाइटल नहीं बताया गया था।
इसी दौरान, यह खबर भी थी कि
रेमो डिसूज़ा, एबीसीडी सीरीज की तीसरी फिल्म भी
बनाएंगे। इस फिल्म, एबीसीडी ३ को वरुण
धवन के साथ बनाया जाना था। लेकिन, इन फिल्मों के ऐलान
का दारोमदार पूरी तरह से रेमो डिसूज़ा पर छोड़ा गया था। अब अख़बारों में इसका ऐलान कर दिया गया है। भूषण कुमार और रेमो
डिसूज़ा के बयान से स्थिति साफ़ हो गई है।
हिंदुस्तान की सबसे बड़ी डांस फिल्म बनाई जायेगी । इस फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूज़ा
करेंगे । लेकिन, फिल्म सलमान खान के
साथ नहीं, वरुण धवन के साथ बनाई जायेंगी । इस फिल्म
में वरुण धवन की डांस पार्टनर कैटरीना कैफ होंगी । फिल्म में वरुण धवन और कैटरीना
कैफ का साथ प्रभुदेवा, धर्मेश येलंडे,
राघव जुयाल और पुनीत पाठक देंगे । हालाँकि,
फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं किया गया है ।
टी-सीरीज के भूषण कुमार फिल्म के निर्माता हैं । रेमो डिसूज़ा, इस अनाम फिल्म की शूटिंग, रेस ३ की रिलीज़ के बाद, साल के उत्तरार्द्ध
में शुरू कर देंगे । फिल्म ८ नवम्बर २०१९ को रिलीज़ होगी । तो तैयार हो जाइये ज़बरदस्त डांस फिल्म देखने के
लिए।
क्या अक्षय कुमार के
साथ हाउसफुल ४ करेंगी कृति सेनन
खबर है कि कृति सेनन
को दूसरी बार अक्षय कुमार की नायिका बनने का मौका मिलने जा रहा है। वह हिट हाउसफुल
फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म हाउसफुल ४ में अक्षय कुमार की नायिका बन सकती हैं। इस
कॉमेडी फिल्म का निर्देशन साजिद खान करेंगे।
कृति सेनन को २०१५ मे प्रभुदेवा के निर्देशन में एक्शन कॉमेडी फिल्म सिंह
इज ब्लिंग में अक्षय कुमार की नायिका बनने का मौक़ा मिला था। उस समय तक उनका,
टाइगर श्रॉफ के साथ हीरोपंथी (२०१४) जैसी हिट
फिल्म से डेब्यू हुआ था। कृति सेनन को सिंह इज ब्लिंग में कुछ एक्शन के लिए
बाकायदा ट्रेनिंग लेनी भी शुरू कर दी थी। तभी, कृति के सामने रोहित शेट्टी की फिल्म दिलवाले का प्रस्ताव आया।
हालाँकि, इस फिल्म में उन्हें वरुण धवन की नायिका
बनना था। लेकिन, फिल्म के नायक
शाहरुख़ खान थे। कृति को लगा कि वह एक हिट फिल्म दे ही चुकी है। शाहरुख़ खान के साथ
दिलवाले करके बिग लीग की अभिनेत्री बन जायेंगी। कृति ने सिंह इज ब्लिंग छोड़ दी।
उनकी जगह एमी जैक्सन आ गई। सिंह इज ब्लिंग फ्लॉप हुई थी, इस लिहाज़ से कृति का फैसला सही साबित होता। लेकिन, शाहरुख़ खान की भारी बजट वाली फिल्म दिलवाले भी
फ्लॉप हो गई। इसके बाद कृति सेनन को आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव के साथ बरेली
की बर्फी करनी पड़ी। क्योंकि, दिलवाले के बाद उनकी एक और बड़ी फिल्म राबता भी
असफल हो गई थी । क्या कृति सेनन तीन साल पहले की गई गलती को सुधार पाएंगी ?
अभी समय है। ऐलान होने दीजिये हाउसफुल ४ की
स्टारकास्ट।
शाहिद कपूर के साथ रोमांस करेगा नया चेहरा
ग्यारह साल पहले,
जब शाहिद से मिले थे इम्तियाज़ अली, तब रोमांस के फूल खिले थे। गीत और आदित्य के
प्यार की बगिया महकी थी। हलकी फुलकी रोमकॉम फिल्म जब वी मेट बड़ी हिट साबित हुई थी।
इसके बाद उम्मीद थी कि फिर शाहिद और करीना कपूर फिर मिलेंगे। जब वी मेट २ का
रोमांस खिलेगा। लेकिन, ऐसा कुछ नहीं हुआ।
शाहिद कपूर और करीना कपूर का रियल लाइफ रोमांस भी ख़त्म हो गया। इम्तियाज़ अली और
शाहिद कपूर भी अलग अलग दिशाओं में चले गए। अब, ११ साल बाद दोनों मिल रहे हैं तो काफी कुछ नहीं होगा। इम्तियाज़ अली,
शाहिद को लेकर जो फिल्म बनायेंगे उसमे करीना कपूर
के होने का सवाल ही नहीं उठता है। क्या फिल्म रोमकॉम होगी ? क्या होगी अभी पता नहीं, लेकिन यह अनाम फिल्म
रोड मूवी तो नहीं ही होगी। अप्रैल शूट के लिए फ्लोर पर जाने के लिए तैयार इस फिल्म
की नायिका की तलाश जोर शोर से जारी है। वाणी कपूर का नाम गर्म है। लेकिन, बताया जा रहा है कि फिल्म में शाहिद कपूर की
नायिका एक बिलकुल नया चेहरा होगी। मुंबई के बाद इम्तियाज़-शाहिद फिल्म की तमाम
शूटिंग विदेश में होगी। फिलहाल शाहिद कपूर बत्ती गुल मीटर चालू में व्यस्त
है।
मणिकर्णिका के लिए सोनू सूद का तलवारबाजी
अभ्यास
आशुतोष गोवारीकर की
फिल्म जोधा अकबर में राजकुमार सुजामल की ऐतिहासिक भूमिका निभाने के बाद, सोनू एक फिर मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी में
ऐतिहासिक भूमिका करने रहे हैं । सोनू इस फिल्म में अपने बड़े एक्शन और तलवार के
साथ लड़ने वाले दृश्यों को लेकर काफी उत्साहित हैं । इस रोल के लिए सोनू रोज़ ही
लगभग ३ से ४ घंटे तक तक़रीबन ५
किग्रा वजन की तलवार के साथ अभ्यास करते हैं। यह तलवार विशेष रूप से सोनू के
लिए बनायीं गयी है। यह सोने के पानी चढ़ी तलवार है। इस फिल्म में सोनू सूद, सदाशिव नारायण राव का अहम् चरित्र निभा रहे है, जो खुद को झाँसी का
राजा घोषित कर लेता है । सोनू की स्वार्ड फाइटिंग अच्छी है। क्योंकि, वह इसे जोधा अकबर और कुंगफू योग के लिए सीख चुके
है। मणिकर्णिका में तलवारबाज़ी को लेकर सोनू सूद कहते है, "मैं भारी तलवार के साथ अभ्यास करने के बारे में
उत्साहित हूँ। मैं चीन की नई निन्जा शैली के मार्शल आर्ट्स का अभ्यास करता हूं,
जो कि लड़ाई के एक प्राचीन रूप का मिश्रण है जो
रफ और देसी है। यह मेरे लिए नया क्षेत्र था। मैंने आखिरी बार तलवारबाजी का
अभ्यास ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ जोधा अकबर के लिए किया था, जो कि फिल्म में इंट्रोडकशन सीन था। इस फिल्म में,
यह एक अलग स्तर होगा। मुझे ओर बेहतर दिखाना होगा
और इसीलिए तलवारबाजी का अभ्यास जरुरी है।"
केकवाक की शेफ एशा देओल
हेमा मालिनी के
जीवनी लेखक राम कमल मुखर्जी निर्देशित लघु फिल्म केकवाक से हेमा मालिनी की
अभिनेत्री बेटी एशा देओल की अभिनय की दुनिया में वापसी हो रही है। वह फिल्म में एक शेफ की भूमिका निभा रही है। इस
फिल्म में एक कामकाजी महिला को अपनी पेशेवर और व्यक्तिगत ज़िन्दगी के बीच आ रही
कठिनाइयों का चित्रण किया जायेगा । राम कमल के दिमाग में इस कहानी पर फिल्म बनाने
का विचार उस समय आया, जब वह हेमा मालिनी
पर किताब के सन्दर्भ में एषा से मुलाकात कर रहे थे। २००२ में विनय शुक्ल निर्देशित
फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे की दमदार भूमिका से अपनी पहचान बनाने वाली धूम गर्ल
एषा देओल ने शादी के बाद परिवार और मातृत्व की ज़िम्मेदारी पूरी करने के लिए
फिल्मों से ब्रेक ले लिया था । पिछले साल से एषा एक बेटी राध्या के साथ मातृत्व
सुख ले रही थी। राम कमल कहते हैं, "मैं हमेशा से ऎसी
कहानी पर फिल्म बनाना चाहता था। यह सिर्फ समय की बात थी। वास्तव में एशा ने मुझे
फिल्म निर्देशन करने के लिए प्रेरित किया।" राम कमल द्वारा लिखी कहानी और
पटकथा पर फिल्म का निर्देशन अभ्रा चक्रवर्ती द्वारा किया जाएगा । अभ्रा ने
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बंगाली निर्देशक बप्पादित्य बंडोपाध्याय की सहायक थी।
इस फिल्म से मॉडल से टेलीविजन अभिनेता तरुण मल्होत्रा को पहली बार नायक के रूप
में पेश करेगी।
एमसीयू की सबसे लम्बी फिल्म है इनफिनिटी
वॉर
मार्वेल सिनेमेटिक
यूनिवर्स की फिल्म एवेंजरस इनफिनिटी वॉर कुल १५६ मिनट यानि २ घंटा और ३६ मिनट तक
सिनेमाघरों में देखी जा सकेगी। यह, मार्वेल की फिल्मों के इतिहास की सबसे लम्बी सुपर हीरो
फिल्म होगी। इससे पहले इस स्टूडियो की सबसे लम्बी फिल्म का रिकॉर्ड कैप्टेन
अमेरिका : सिविल वॉर (१४७ मिनट) के नाम दर्ज है। पिछले दिनों, इस फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ था। इस ट्रेलर से
साफ़ होता था कि फिल्म के दर्शकों को थिएटर में एक मिनट भी सांस लेने का मौका
नहीं मिलने वाला। इस फिल्म की कहानी थानोस और उसकी दत्तक बेटी
गमोरा के ब्रह्माण्ड को आधे से ज्यादा नष्ट कर देने के कुचक्र की है, जिसको अवेंजर्स और उनकी टीम असफल करने के लिए
जुटी हुई है। इस फिल्म में कुल २२ सुपर पॉवर रखने वाले चरित्र है। फिल्म में
रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस हैम्सवर्थ,
मार्क रूफलों, क्रिस इवांस, स्कारलेट जोहांसन,
बेनेडिक्ट कम्बरबैच, डान चीडल, टॉम हॉलैंड, चैडविक बोसमैन, पॉल बेटनी, एलिज़ाबेथ ओल्सेन,
अन्थोनी मैकी, सेबेस्टियन स्टेन, डनाइ गुरिरा,
लेटिटिआ राइट, डेव बॉटिस्टा, जोए सल्डाना,
जोश ब्रोलिन और क्रिस प्राट अपने अपने सुपर पावर
रखने वाले अवतार में नज़र आएंगे। इस फिल्म
का निर्देशन अन्थोनी और जो रूसो कर रहे
हैं। यह फिल्म २७ अप्रैल को रिलीज़ हो रही
है।
बॉलीवुड न्यूज़ २५ मार्च - पढ़ने के लिए क्लिक करें