Sunday 19 August 2018

बॉलीवुड न्यूज़ १९ अगस्त

बनेगी दूसरी 'सड़क' भी
१९९१ में रिलीज़, संजय दत्त और पूजा भट्ट की केंद्रीय भूमिका वाली सुपर हिट फिल्म सड़क का सीक्वल बनाये जाने की सुगबुगाहट काफी पहले से सुनाई देने लगी थी। लेकिन, अब लगता है कि सड़क २ को कैमरा में उतारे जाने की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। सड़क की नायिका पूजा भट्ट ने, संजय दत्त के साथ पूजा भट्ट की तस्वीर खींचते पापा भट्ट की फोटो डालते हुए ट्वीट कर बताया कि  संजय दत्त ने, सड़क २ का निर्माण करने के लिए महेश भट्ट और मुकेश भट्ट को राजी करने के लिए कहा था। इस फिल्म में संजय दत्त और पूजा भट्ट के प्रौढ़ किरदार रवि और पूजा के साथ एक युवा जोड़ा भी होगा।  इस सम्बन्ध में आलिया भट्ट का नाम आ रहा था। पूजा भट्ट के  ट्वीट से इतना तो तय है कि सड़क २ का निर्देशन महेश भट्ट नहीं करेंगे। क्योंकि, पूजा ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा है कि यह मायने नहीं रखता कि सड़क २ कौन डायरेक्ट करेगा। लेकिन, पिता होने के कारण सड़क २ की रीढ़ महेश भट्ट ही होंगे। खबर है कि सड़क २ की कहानी महेश भट्ट ने ही लिखी है। सड़क २ का निर्माण विशेष फिल्म्स के अंतर्गत ही किया जायेगा।

टोटल धमाल की स्टाइल पर १२ करोड़
धमाल फ्रैंचाइज़ी की दो फिल्मों धमाल और डबल धमाल के बाद, निर्देशक इंद्रकुमार टोटल धमाल मचाने के चक्कर में हैं। इस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म टोटल धमाल में अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, जावेद जाफ़री, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, एशा गुप्ता, बोमन ईरानी, संजय मिश्रा, पित्तोबाश त्रिपाठी, सुदेश लहरी, राजपाल यादव, संजय दत्त (कैमिया में) और निहारिका रायज़ादा जैसे सितारों की भरमार तो है ही, तकनीकी रूप से भी इसे श्रेष्ठ बनाया जा रहा है। इस फिल्म के वीएफएक्स पर १२ करोड़ खर्च किये जायेंगे। चूंकि, फिल्म सह निर्माता अजय देवगन है, इसलिए फिल्म में वीएफएक्स इस्तेमाल करने का विचार उन्ही का था। इस तकनीक से फिल्म को स्टाइलिस्ट बनाया जा सकेगा। इस हेतु, बताते हैं कि निर्देशक इंद्र कुमार ने ज़्यादातर फिल्म हरी स्क्रीन पर फिल्माई हैं। इनमे से ६० प्रतिशत को सीजीआई वर्क द्वारा स्टाइलिस्ट किया जाएगा। इस बारे में, वीएफएक्स टीम फिल्म की कहानी पर विचार कर रही है कि इसे किस प्रकार से दर्शनीय बनाया जाए। टोटल धमाल का टोटल धमाल सिनेमाघरों में ७ दिसंबर २०१८ को देखने को मिलेगा।

हनी की फिल्म में नवाज़ और राधिका
मांझी, बदलापुर और सेक्रेड गेम्स सीरीज के बाद राधिका आप्टे और नवाज़उद्दीन सिद्दीकी हनी त्रेहन की फिल्म रात अकेली है में जोड़ी जमाने जा रहे हैं । यह हनी त्रेहन वही हैं, जिन्हे विशाल भरद्वाज ने तबकी फिल्म छुरियां और अब पटाखा का निर्देशन करने का दायित्व सौंपा था।  हनी त्रेहन, विशाल भारद्वाज की शुरूआती फिल्मों मकड़ी और मक़बूल से उनके सहायक थे।  विशाल भारद्वाज ने छुरियां के निर्देशन की कमान हनी त्रेहन को सौंप दी।  लेकिन, बाद में इन दोनों के बीच न जाने क्या मतभेद पैदा हुए कि विशाल भारद्वाज ने फिल्म से हनी सिंह को बाहर कर दिया । फिल्म छुरियां की कमान विशाल भरद्वाज ने सम्हाल ली।  अब फिल्म का नाम पटाखा हो चुका है।  यही हनी त्रेहन फिल्म रात अकेली है के निर्देशक की कुर्सी पर बैठा दिए गए हैं। यह फिल्म हनी त्रेहन और अभिषेक चौबे के प्रोडक्शन हाउस मैगफिन पिक्चर्स द्वारा बनाई जा रही है। इस फिल्म की पटकथा स्मिता सिंह ने लिखी है। यह फिल्म ग्रामीण भारत की पृष्ठभूमि पर क्राइम थ्रिलर फिल्म है। इसी फिल्म में, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे को लिया गया है। फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू होगी।

कर्नाटक के अर्बन लीजेंड पर स्त्री !
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव पहली बार किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं।  श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की जोड़ी वाली  यह फिल्म पैरानॉर्मल कहानी वाली है। निर्माता दिनेश विजन की पैरानॉर्मल हॉरर फिल्म स्त्री की कहने एक स्त्री की भटकती आत्मा की है, जो रात में एक सुनसान गली में घूमती नज़र आती है। इस फिल्म की कहानी, कर्णाटक के अर्बन लीजेंड नले बा से प्रेरित है। इस कथा को निर्देशक अमर कौशिक ने चंदेरी की गलियों में फिल्माया है। जब इस फिल्म की शूटिंग एक गली में हो रही थी, उस समय स्थानीय निवासी उनके पास आये और उन्होंने उनसे कहा कि वह इस सड़क पर शूटिंग न करें, क्योंकि यहाँ एक औरत की आत्मा घूमती है। चूंकि, वह गली फिल्म के रात के सीन के लिहाज़ से काफी महत्वपूर्ण थी, इसलिए टीम ने चेतावनी के बावजूद रात में शूटिंग करना जारी रखा। लेकिन, उस रात यूनिट को बेहद डरावने अनुभव हुए। पूरी रात लाइट का फोकस नहीं बन सका।  बल्ब टूटते रहे। कई बार लाइट गुल होती रही। सुबह शुरू होते होते स्थिति सामान्य हो गई। स्त्री, ३१ अगस्त को रिलीज़ हो रही है।

फादर्स डे में बच्चों की खोज करेंगे इमरान हाशमी !
पत्रकार से फिल्मकार बनी प्रिया गुप्ता ने, स्वतंत्र फिल्म निर्माता के तौर पर, अपनी पहली फिल्म का ऐलान कर दिया है।  इस फिल्म का नाम फादर्स डे होगा। यह रियल लाइफ फिल्म होगी। यह फिल्म प्रफुल शाह की लिखी गुजराती किताब दृश्यम अदृश्यम पर आधारित है। फादर्स डे, एक जासूस सूर्यकांत भंडे पाटिल की कहानी है, जिसने १२० अपहृत बच्चों को बिना किसी धन लाभ के ढूंढ निकाला था। पुणे के सिविल इंजीनियर सूर्यकांत ने पुणे और मुंबई पुलिस से सहयोग कर इन बच्चो को खोजा था। उन्होंने,१९९९ में अपनी डिटेक्टिव एजेंसी स्पाई संकेत की स्थापना की थी। इस फिल्म में इमरान हाश्मी की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म के एक निर्माता इमरान हाश्मी  भी है। वह डिटेक्टिव सूर्यकांत की भूमिका करेंगे। फिल्म का निर्देशन शांतनु बागची ने किया है। यह उनकी पहली फिल्म है।  शांतनु ने लगभग ३०० एड फिल्मों का निर्माण किया है। फिल्म को रितेश शाह ने लिखा है।  रितेश शाह के खाते में एयरलिफ्ट, पिंक और रेड जैसी फ़िल्में दर्ज हैं। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी ।

प्रियंका चोपड़ा नहीं बनेंगी गैंगस्टर
बॉलीवुड की महिला गैंगस्टर पर बुरी बीत रही है। एक साल पहले, लगभग एक ही समय, दो महिला गैंगस्टर फिल्मों के बनाये जाने का ऐलान हुआ था। दोनों ही की पृष्ठभूमि में मुंबई था। विशाल भरद्वाज, अपनी पीकू स्टार दीपिका पादुकोण के साथ मुंबई की एक गैंगस्टर रहीमा खान पर फिल्म का निर्माण करने जा रहे थे। कुख्यात गैंगस्टर, दाऊद इब्राहिम पर हमला कराने का साहस करने वाली इस महिला गैंगस्टर को, उसको चाहने वाले सपना दीदी के नाम से भी जानते थे। दीपिका पादुकोण को यही सपना दीदी बनना था। उधर,  दूसरी ओरसंजय लीला भंसाली ने प्रियंका चोपड़ा को लेकर महिला गैंगस्टर गंगूबाई कोठेवाली पर फिल्म भी बनाना चाहते थे। इस महिला गैंगस्टर को मैडम कमाठीपुरा भी कहा जाता था। अनिश्चितता का पहला शिकार हुई सपना दीदी।  दीपिका पादुकोण की महिला गैंगस्टर वाली फिल्म, इरफ़ान खान की बीमारी के कारण, पहले तो टाली गई, फिर इसे बंद ही कर दिया गया । इधर, गंगूबाई के आड़े भी दुर्भाग्य आया। प्रियंका चोपड़ा को, जुरैसिक वर्ल्ड के एक्टर क्रिस प्राट के साथ फिल्म काऊबॉय निंजा वाइकिंग मिल गई। हॉलीवुड की बड़ी फिल्म हाथ में आते ही, प्रियंका चोपड़ा ने सलमान खान की फिल्म भारत को अंगूठा दिखा दिया। खबर है कि भारत छोड़ने के बाद प्रियंका चोपड़ा के गैंगस्टर फिल्म करने का सवाल ही नहीं उठता है।

सलमान खान, चीन में सुल्तान ?
सलमान खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुलतान अब चीन में रिलीज़ होने जा रही है। एक पहलवान द्वारा अपनी पसंदीदा लड़की पत्नी के रूप में पाने के लिए कुश्ती अखाड़े में उतरने और फिर कुश्ती का गोल्ड जीतने की इस कहानी को हिंदुस्तान में बढ़िया सफलता मिली थी। सुल्तान ने, ३०० करोड़ क्लब में प्रवेश पाया था। अब इस फिल्म को, ३१ अगस्त को चीन में बड़े पैमाने पर रिलीज़ किया जा रहा है। यशराज फिल्म्स और चीन के ई स्टार्स चाइना द्वारा सुलतान को ११ हजार स्क्रीन के साथ रिलीज़ किया जा रहा है। ई स्टार्स का इरादा चीन में सुल्तान के प्रति दिन ४० हजार शो कराने का है।  सलमान खान की कबीर खान निर्देशित फिल्म बजरंगी भाईजान को चीन में बढ़िया सफलता मिली थी। क्या ऐसी सफलता अली अब्बास ज़फर निर्देशित सुलतान को भी मिलेगी ? अली अब्बास ज़फर कहते हैं, “भारतीय फिल्मों के लिहाज़ से चीनी बाज़ार तेज़ी से ग्रो कर रहा है।  चीनी दर्शक हर भारतीय फिल्म को अलग नज़रिए से देखता है। मैं उत्सुक हूँ कि चीनी दर्शक सुल्तान का कैसा स्वागत करते हैं! चीन का युवा दर्शक अपने पडोसी मुल्क भारत की आर्थिक सफलता से प्रभावित है। वह आम भारतीयों की समस्या को जानना समझना चाहता है। वह भारत की आम आदमी के संघर्ष की कहानी वाले फिल्मों को स्वीकार करता है।  इसमें वह खुद को देखता है। आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार और इरफ़ान खान की फिल्म हिंदी मीडियम की सफलता के पीछे आम आदमी की कहानी थी। इस लिहाज़ से, सुल्तान एक व्यक्ति द्वारा कुश्ती का स्वर्ण जीतने की कहानी, चीनी दर्शकों को प्रभावित कर सकती है। लेकिन, यहाँ पेंच सिर्फ यह है कि आमिर खान की दंगल भी इसी विषय पर थी। लेकिन दंगल स्त्री सशक्तता के लिहाज़ से ख़ास थी। सुल्तान में ऐसी किसी ठोस कहानी का अभाव है। बहरहाल चीनी दर्शकों का फैसला जानने के लिए ३१ अगस्त की प्रतीक्षा तो करनी ही होगी ।

बागी टाइगर के लिए नायिका की तलाश !
टाइगर श्रॉफ का सितारा बुलंद है। वह, आजकल अनन्या पांडेय और तारा सुतारा के साथ फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ की शूटिंग उत्तरांचल में कर रहे हैं। यशराज फिल्म्स की, हृथिक रोशन और वाणी कपूर के साथ अनाम फिल्म  के लिए भी उन्हें साइन कर लिया गया है। चार साल से भी कम के अपने फिल्म करियर में, इस २८ वर्षीय अभिनेता ने बड़ी सफलता हासिल कर ली है। वह दर्शकों के ऐसे प्रिय एक्शन स्टार बन गए हैं, जो अभिनय भी कर सकता है। उनकी इसी साल रिलीज़ फिल्म बागी २ ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन ओपनिंग लेते हुए, १०० करोड़ क्लब में अपना नाम दर्ज करा लिया था। अब इस बागी सीरीज की तीसरी फिल्म बागी ३ का भी ऐलान हो चुका है। फिलहाल, इस फिल्म के लिए, टाइगर की नायिका की तलाश की जा रही है। सभी जानते हैं कि बागी सीरीज की पहली फिल्म में, टाइगर श्रॉफ की नायिका श्रद्धा कपूर थी। बागी की बड़ी सफलता के बावजूद, बागी २ के लिए श्रद्धा शर्मा की जगह दिशा पाटनी को ले लिया गया। ज़ाहिर है कि हर फिल्म के साथ टाइगर श्रॉफ की नायिका बदली है। इसलिए, बागी ३ में टाइगर के लिए तीसरी नायिका की खोज किया जाना लाजिमी है।

पूनम ढिल्लों का बेटा भी फिल्मों में

पुराने जमाने के फिल्म एक्टरों के बच्चों की श्रृंखला में अनमोल ठाकरिया का नाम भी आ जुड़ा है। अनमोल, नूरी की नायिका पूनम ढिल्लों और अशोक ठाकरिया के बेटे हैं। उनका फिल्म डेब्यू, फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म ट्यूसडेज एंड फ्राइडेज से होने जा रहा है। आजकल, लंदन मे चल रही इस फिल्म की शूटिंग से, पूर्व मिस इंडिया इंटरनेशनल (२०१४) झटलेका मल्होत्रा का भी नाम जुड़ गया है।  वह इस फिल्म में, अनमोल की नायिका होंगी। कैसा इत्तेफ़ाक़ है कि अनमोल की माँ पूनम ढिल्लों भी १९७८ की फेमिना मिस इंडिया थी, अब उनकी फिल्म की नायिका झटलेका फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल २०१४ हैं। ट्यूसडेज एंड फ्राइडेज के निर्देशक तरनवीर सिंह हैं। इस फिल्म की कहानी चार युवाओं के इर्दगिर्द घूमती है। फिल्म में अनमोल के किरदार का नाम वरुण है।  झटलेका उनकी सिया बनी हैं। दूसरी जोड़ी तान्या और श्रवण की है।  इन भूमिकाओं को रीम शेख और इब्राहिम चौधरी कर रहे हैं। इन चार युवाओं का फिल्म के दर्शकों से परिचय एक गीत के जरिये होगा। आजकल, इस गीत की शूटिंग लंदन के ओपन एयर थिएटर पिच स्ट्रैटफोर्ड में हो रही है। इसके बाद, सितम्बर से फिल्म की शूटिंग मुंबई में होगी।  

क्या वापस आ  रही है मल्टीस्टारकास्ट फ़िल्में ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या वापस आ रही है मल्टीस्टारकास्ट फ़िल्में ?

पिछले दिनों, करण जौहर ने एक ट्वीट के ज़रिये, खुद के निर्देशन में बनने वाली फिल्म तख़्त का ऐलान किया। इस ट्वीट के साथ लगे एक पोस्टर में इस फिल्म के एक्टर के तौर पर रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर के नाम दर्ज थे। इससे पहले, करण जौहर ने, एक पीरियड ड्रामा फिल्म कलंक का ऐलान किया था।  इस फिल्म में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा, किआरा अडवाणी, कृति सैनन, कुणाल खेमू और हितेन तेजवानी को लिया गया था। संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी को लेकर, करण जौहर ने कास्टिंग कू सा किया था। इन फिल्मों में दो या अधिक बॉलीवुड के बड़े और चर्चित सितारे शामिल थे। उपरोक्त दो फ़िल्में साबित करती थी कि करण जौहर की फ़िल्में मल्टीस्टारकास्ट फिल्मों के दौर में जा रही हैं।  क्या, करण जौहर की फिल्म से मल्टीस्टारकास्ट फिल्मों का दौर शुरू हो रहा है ?

करण जौहर -मल्टीस्टार और सोलो स्टार 
करण जौहर, जिस दौर में, धड़क, राज़ी, इत्तेफ़ाक़, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, ओके जानू, आदि रोमांटिक जोड़ों को लेकर फ़िल्में बना रहे थे, उसी दौर में उन्होंने बड़े बजट की, बड़े सितारों के साथ मल्टीस्टारकास्ट फिल्मों का ऐलान भी किया था। रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय बच्चन, फवाद खान के साथ फिल्म ऐ दिल है मुश्किल इसका अच्छा उदाहरण थी। इसी दौरान ऐलान की गई, उनकी ब्रह्मास्त्र सीरीज की तीन फ़िल्में रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, मौनी रॉय, अक्किनेनी नागार्जुन और डिंपल कपाड़िया के साथ बनाई जा रही हैं। संभव है कि बाद की दो ब्रह्मास्त्र फिल्मों में कुछ नए नाम भी जुड़ जाएँ। हाल ही में, उन्होंने अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और किआरा अडवाणी के साथ कॉमेडी ड्रामा रोमांस फिल्म गुड न्यूज़ का ऐलान किया है। 

क्या बन रहा है मल्टीस्टार फिल्मों का सिलसिला ? 
इससे ऐसा लगता है कि करण जौहर सितारा बहुल फिल्मों का सिलसिला बनाने जा रहे हैं। जबकि, वास्तविकता तो यह है कि सोलो हीरो फिल्मों के साथ मल्टीस्टारर फ़िल्में दूसरे निर्माताओं द्वारा भी बनाई जा रही हैं।  अब आदित्य चोपड़ा और उनके यशराज फिल्म्स बैनर को ही लीजिये।  इस बैनर के तहत बनाई जा रही विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित पीरियड ड्रामा फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान का दर्शकों को बेताबी से प्रतीक्षा है। क्योंकि, इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ और फातिमा सना शैख़ (दंगल गर्ल) जैसे बड़े सितारे शामिल किये गए हैं। फिल्म में कुछ विदेशी सितारे भी हैं।  यह बैनर, सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में एक एक्शन क्राइम ड्रामा फिल्म हृथिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त और वाणी कपूर के साथ बना रहा है।

इसी प्रकार से, कुछ दूसरे निर्माता सितारा बहुल फ़िल्में बनाते रहे हैं और बना भी रहे हैं।  पेश है ऐसी ही कुछ फ़िल्में-

एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा- निर्माता विधु विनोद चोपड़ा की नवोदित निर्देशक शैली चोपड़ा धर निर्देशित कॉमेडी ड्रामा रोमांस फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा अनिल कपूर, जूही चावला, सोनम कपूर, राजकुमार राव, रिजायना कैसांद्रा (दक्षिण से), मधुमालती कपूर, आदि सितारे हैं। यह फिल्म अनिल कपूर और सोनम कपूर की बाप- बेटी जोड़ी के कारण ख़ास चर्चा में हैं। 

मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी- दक्षिण के भारी बजट की फ़िल्में बनाने में माहिर निर्देशक कृष की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर केंद्रित फिल्म है।  इस फिल्म में कंगना रानौत, सोनू सूद, अंकिता लोखंडे, अतुल कुलकर्णी, जीशुआ सेनगुप्ता, सुरेश ओबेरॉय, आदि भिन्न ऐतिहासिक चरित्र कर रहे हैं। 

यमला पगला दीवाना फिर से - २०११ में शुरू, यमला पगला दीवाना सीरीज की तीसरी फिल्म में भी पिता और बेटों की धर्मेन्द्र, सनी देओल और बॉबी देओल की तिकड़ी कॉमेडी का धमाल मचा रही है। इस तिकड़ी के साथ कृति खरबंदा, जॉनी लीवर, असरानी, सतीश कौशिक के नाम भी शामिल है। फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा, सलमान खान, गिप्पी ग्रेवाल और रेखा की मेहमान भूमिका फिल्म को ज़बरदस्त बड़ी स्टारकास्ट वाली फिल्म बना रही है। 

५ वेडिंग्स - नम्रता सिंह गुजराल निर्देशित हॉलीवुड प्रोजेक्ट ५ वेडिंग्स में नर्गिस फाखरी और राजकुमार राव की जोड़ी के साथ कैंडी क्लार्क, बो डेरेक और डच अमेरिकन एक्टर अन्नेलिएस वान डर पोल जैसे कुछ हॉलीवुड सितारे भी हैं।

हैप्पी फिर भाग जायेगी - निर्माता आनंद एल राय की मुदस्सर अज़ीज़ निर्देशित २०१६ में रिलीज़ कॉमेडी फिल्म हैप्पी भाग जाएगी की सीक्वल फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी में सोनाक्षी सिन्हा, जस्सी गिल, डायना पेंटी, जिमी शेरगिल और अली फज़ल के साथ कुछ विदेशी सितारे भी हैं। 

भैयाजी सुपरहिट - लम्बे समय से बन रही निर्देशक नीरज पांडेय की एक्शन कॉमेडी फिल्म भैयाजी सुपरहिट में सनी देओल की दोहरी भूमिका है।  इस फिल्म में, उनके साथ हिट जोड़ी बनाने वाली प्रीटी ज़िंटा और अमीषा पटेल के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, प्रकाश राज, सिमरन कौर मुंडी, आदि सितारों की भीड़ फिल्म को हिट बनाने के लिए जुटी हुई है।

मल्टीस्टारर फिल्मों के जीपी दत्ता की पल्टन- जेपी दत्ता हमेशा से सितारों भरी युद्ध फ़िल्में बनाते रहे हैं।  बॉर्डर और एलओसी कारगिल इसका प्रमाण है।  इन्ही जेपी दत्ता की फिल्म पल्टन, १९६७ के भारत-चीन युद्ध पर है।  इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, सोनू सूद, अर्जुन रामपाल, गुरमीत चौधरी, सिद्धांत कपूर, हर्षवर्द्धन राणे, लव सिन्हा, एशा गुप्ता, मोनिका गिल, सोनल चौहान, दीपिका कक्कर, आदि बॉलीवुड सितारे अपना युद्ध कौशल दिखा रहे हैं। 

टोटल धमाल - २००७ में शुरू धमाल सीरीज की तीसरी फिल्म टोटल धमाल में बॉलीवुड के बड़े सितारे सचमुच धमाल मचा रहे हैं।  इस फिल्म में माधुरी दीक्षित, अजय देवगन, अनिल कपूर, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफ़री, आशीष चौधरी और निहारिका रायज़ादा जैसे बड़े सितारों के साथ कुछ टिमटिमाते सितारे भी हैं।

भारत- सलमान खान की घरेलु फिल्म भारत से प्रियंका चोपड़ा के निकल जाने के बावज़ूद फिल्म में सितारों की भीड़ लगाने का सिलसिला जारी है।  फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ की मशहूर जोड़ी के साथ सुनील ग्रोवर, दिशा पाटनी, तब्बू, नोरा फतेही और सतीश कौशिक को भी शामिल किया गया है।  आगे भी इस फिल्म में स्टारों की भीड़ बढ़ सकती है। 

हाउसफुल ४- साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल सीरीज की फ़िल्में हमेशा से सितारा बहुल रही है।  इसी परंपरा में इस सीरीज की चौथी फिल्म हाउसफुल ४ भी है।  इस फिल्म में अक्षय कुमर, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, चंकी पांडेय, बोमन ईरानी, कृति सैनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े जैसे सितारे चमक रहे हैं।

एबीसीडी ३- निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर को रेस की असफलता के बावजूद रेमो डिसूज़ा पर भरोसा कायम है।  इसीलिए, कटरीना कैफ और वरुण धवन के साथ मल्टीस्टारर फिल्म एबीसीडी ३ में प्रभु देवा, राघव जुयाल, धर्मेश येलाण्डे और पुनीत पाठक जैसे जाना पहचाने सितारे अपने डांसिंग शूज को पहन कर स्टेज पर उतर चुके हैं।

पानीपत- निर्माता- निर्देशक आशुतोष गोवारिकर भी मोहनजोदड़ो की असफलता से विचलित हुए बिना पानीपत के तीसरे युद्ध पर फिल्म पानीपत का निर्माण संजय दत्त, अर्जुन कपूर, कृति सैनन,, कबीर बेदी, आदि के सितारों के साथ कर रहे हैं। 

जीरो - आनंद एल राय निर्देशित बौने किरदार वाली फिल्म में शाहरुख़ खान, अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ, अभय देओल और तिग्मांशु धुलिया के साथ सलमान खान, दीपिका पादुकोण, रानी मुख़र्जी, काजोल, आलिया भट्ट, करिश्मा कपूर, जूही चावला और आर माधवन का कैमिया का फिल्म को मल्टीस्टारर बना देता है।

बड़े और छोटे सितारों की मल्टीस्टारर 
कुछ ऎसी सितारा बहुल फ़िल्में भी बनाई जा रही हैं, जिनकी स्टार कास्ट बहुत बड़ी नहीं।  पर यह एक्टर अपने अपने फन के माहिर हैं।  इन्हे देखने की चाहत दर्शकों में बनी रहती है। यही काऱण है कि ख़ास वर्ग के दर्शकों के इन एक्टरों को लेकर सितारा बहुल फ़िल्में बनाई जा रही है।  निर्देशक प्रीतिश चक्रवर्ती की कॉमेडी साइंस फिक्शन फिल्म मंगल हो में संजय शर्मा, अन्नू कपूर, व्रजेश हिरजी, मुकेश भट्ट, आरिफ शैख़ और मुरली शर्मा फिल्म के हास्य को स्तरीय बनाने जा रहे हैं। इसके अलावा, शैलेश वर्मा की फिल्म नास्तिक में अर्जुन रामपाल, टीनू आनंद, मीरा चोपड़ा, रवि किशन, दिव्या दत्ता, ईहाना ढिल्लों और हर्षाली मल्होत्रा, तिग्मांशु धुलिया की फिल्म मिलन टॉकीज में अली फज़ल, श्रद्धा श्रीनाथ, रिचा सिन्हा, आशुतोष राणा, संजय मिश्रा, सिकंदर खेर और पंकज त्रिपाठी, आशुतोष चौबे की डाकू फिल्म सोन चिड़िया में सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर के साथ मनोज बाजपेयीरणवीर शोरे और आशुतोष राणा जैसे सितारे है। यह फ़िल्में अपने इन मध्यम दर्जे की स्टारकास्ट के साथ भी भीड़ खींच ले जाते हैं। चक रसेल की जंगल फिल्म जंगली का बड़ा आकर्षण विद्युत् जम्वाल है।  उनके साथ अतुल कुलकर्णी, मकरंद देशपांडेय, पूजा सावंत, आदि फिल्म का आकर्षण बढ़ा रहे हैं। 

मल्टीस्टारकास्ट फ़िल्में हमेशा से बनती रही हैं।  लेकिन, बड़े सितारों द्वारा पूरा स्क्रीन लूट ले जाने के लालच ने मल्टीस्टारकास्ट फिल्मों पर ब्रेक लगा दिए थे। इसके बावजूद मल्टीस्टारकास्ट फ़िल्में बनती रही।  अब करण जौहर और आदित्य चोपड़ा जैसे निर्माता बड़े सितारों के साथ भारी बजट वाली फ़िल्में बना रहे हैं।  भव्य पैमाने पर बनाई जा रही यह फ़िल्में सितारों की भीड़ के कारण ही दर्शकों की भारी भीड़ खिंच कर १००-२०० करोड़ का वीकेंड करा सकती है।  इसलिए, यह फ़िल्में बनेंगी मगर इक्का दुक्का ही।   

जूनियर और सीनियर बच्चन की तापसी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

जूनियर और सीनियर बच्चन की तापसी

तापसी पन्नू, मनमर्ज़ियाँ के साथ, बॉलीवुड की उन कुछेक अभिनेत्रियों में शामिल हो गई हैं, जिन्होंने बॉलीवुड के एक्टर बाप- बेटा के साथ फ़िल्में की हैं।

तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों की अभिनेत्री तापसी पन्नू का हिंदी फिल्म डेब्यू पाकिस्तानी एक्टर अली ज़फर के साथ फिल्म चश्मे बद्दूर (२०१३) से हुआ था।

पिछले पांच सालों में, तापसी पन्नू ने अक्षय कुमार के साथ बेबी और वरुण धवन के साथ जुड़वाँ २ की। बेबी के बाद, उनकी रिलीज़ रनिंग शादी डॉट कॉम, डब द गाज़ी अटैक और नाम शबाना जैसी फ़िल्में फ्लॉप हुई। तापसी को बॉलीवुड में जमे रहने में सहारा दिया पिंक और जुड़वाँ २ ने।

जुड़वाँ २ ने उनकी सेक्स अपील साबित की, पिंक ने उनकी अभिनय प्रतिभा।

होना तो यह चाहिए था कि तापसी बॉलीवुड के स्टारडम की सीढ़ियां चढाने के लिए ग्लैमरस प्रयास करती। लेकिन, उन्होंने दिल जंगली, सूरमा और मुल्क जैसी भिन्न तरह की फ़िल्में चुनी।

इन फिल्मों में, दर्शकों का ध्यान तापसी के बजाय फिल्म के अभिनेताओं की तरफ गया।  तापसी का किरदार उभर कर सामने नहीं आ सका। 

अब उनकी फिल्म मनमर्ज़ियाँ रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में वह संजू के विक्की कौशल के साथ हैं।

इस फिल्म से वह बाप-बेटे की फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री बन गई हैं।  पिता अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म पिंक करने के बाद वह उनके बेटे अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म कर रही हैं।  
लेकिन इस खासियत से अलग, तापसी पन्नू अपराध फिल्मों के लिए मशहूर निर्देशक की फिल्म की नायिका साबित हो रही हैं।

अनुराग कश्यप की फ़िल्में किसी अभिनेत्री को प्रतिष्ठा नहीं दिला पाती । गैंग्स ऑफ़ वासेपुर की ऋचा चड्डा और हुमा कुरैशी उदाहरण हैं कि वह हिंदी फिल्मों में अभी तक अपना मुक़ाम नहीं बना सकी हैं।

शायद, बॉम्बे वैल्वेट की अनुष्का शर्मा को भी अनुराग कश्यप की फिल्म करने का पछतावा होगा।  

ऐसे में, तापसी पन्नू को क्या पड़ी थी कि वह पिंक, नाम शबाना और जुड़वा २ करते करते, मनमर्ज़ियाँ में भद्दे संवाद बोलने को मज़बूर हो गई।  


भारत में क्यों नहीं आ सकी जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

भारत में क्यों नहीं आ सकी जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ ?

खबरें धीरे धीरे कर बाहर आ रही हैं।

प्रियंका चोपड़ा के बाहर निकल जाने के बाद, भारत में कैसे आई कैटरीना कैफ !

जैसे ही, श्रीलंकाई सौंदर्य जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ को प्रियंका चोपड़ा के भारत से बाहर जाने का पता चला, जैक्विलिन ने अपने आपसी दोस्तों के ज़रिये सलमान खान और फिल्म के निर्देशक अली अब्बास ज़फर को संदेशा भेज दिया कि वह भारत में सलमान खान की नायिका बनने को तैयार हैं।

इससे भी बात बनती न दिखी तो जैक्विलिन ने सीधे सलमान खान से संपर्क साधा और प्रियंका चोपड़ा के भारत सैंडल की मांग खुद के लिए कर दी।

सूत्र बताते हैं कि तब तक सलमान खान अपना मन बना चुके थे।

दरअसल, सलमान खान शुरू से ही कैटरीना कैफ के पक्ष में थे।

सलमान खान, कैटरीना कैफ और अली अब्बास ज़फर की तिकड़ी ने पिछले साल ही, टाइगर ज़िंदा है जैसी बड़ी हिट फिल्म दी थी।

लेकिन, प्रियंका चोपड़ा के व्यक्तिगत संबंधों और अली अब्बास ज़फर के कारण सलमान खान ने प्रियंका चोपड़ा के नाम पर सहमति दे दी थी।

इसलिए, जैसे ही प्रियंका भारत से बाहर गई, कैटरीना कैफ खुद ब खुद अंदर आ गई।

दूसरी ओर, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ के साथ एक नकारात्मक तथ्य था।

हालाँकि, सलमान खान ने जैक्विलिन के साथ किक जैसी हिट फिल्म दी थी।  लेकिन, यह चार साल पहले की बात थी।  ताज़ा ताज़ा तो ईद वीकेंड पर रिलीज़ रेस ३ की  असफलता है। 


ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म विउ पर बैन्ड  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 18 August 2018

ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म विउ पर बैन्ड

पूजा कर किया हृथिक और टाइगर ने अपनी फिल्म का आगाज़

इस साल की शुरू में, यशराज फिल्म्स ने टाइगर श्रॉफ और  हृथिक रोशन की जोड़ी के साथ एक धुंआधार एक्शन फिल्म बनाने का ऐलान किया था।

इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद को करना था।

सिद्धार्थ आनंद ने हृथिक रोशन के साथ एक्शन फिल्म बैंग बैंग का निर्माण किया था।

इस एक्शन फिल्म का टाइटल अभी नहीं रखा गया है।

लेकिन, फिल्म की शुरुआत करने के लिए पूजा और हवन हो चुका है। इस ;पूजा का आयोजन यशराज स्टूडियो में हुआ।

सिद्धार्थ आनंद ने इसका ऐलान अपने इंस्टाग्राम पेज पर किया। सिद्धार्थ पहली बार इंस्टाग्राम से जुड़ रहे हैं ।  सिद्धार्थ ने, टाइगर श्रॉफ और हृथिक रोशन के साथ अपनी फोटो पोस्ट करते हुए यह सूचना दी।

इस फोटो में सिद्धार्थ की पीठ नज़र आती है।

फिल्म का पूजा पाठ तो हो चुका है।  लेकिन, अभी इस फिल्म के दो नायकों, हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की नायिकाओं तथा दूसरी कास्ट और क्रू का ऐलान होना है।

संभव है कि अगले महीने तक पूरी स्थिति साफ़ हो जाए। क्योंकि, इस अनाम फिल्म की शूटिंग अक्टूबर से शुरू होनी है।

इस फिल्म को दर्शनीय बनाने का पूरा फिल्म इंतज़ाम किया जा रहा है।

फिल्म में, सिद्धार्थ आनंद के बैंग बैंग हीरो हृथिक रोशन और बागी हीरो टाइगर श्रॉफ है तो ज़बरदस्त एक्शन होंगे ही।  सूत्र बताते हैं कि दोनों हीरो पर मौत को मात देने वाले एक्शन फिल्माए जाएंगे।  

यह एक्शन हृथिक रोशन और टाइगर के बीच भी होंगे और दूसरे खल किरदारों के बीच भी।

इस टोटल मसाला फिल्म में हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ का डांस मुक़ाबला भी होगा।

यह फिल्म अक्टूबर २०१९ में रिलीज़ होगी।  


जयललिता पर बनेगी बायोपिक फिल्म - पढ़ने के लिए क्लिक करें