Sunday, 16 December 2018

बॉलीवुड न्यूज़ १६ दिसम्बर


रणवीर सिंह के सिम्बा की बहन वैदेही !
रोहित शेट्टी की फिल्म, सिम्बा के ट्रेलर में, सिम्बा की बहन की झलक दिखाई देती है।  इस किरदार को करने वाली अभिनेत्री वैदेही परशुरामी हैं।  वैदेही मराठी फिल्मों की अभिनेत्री हैं। वह मुंबई में जन्मी हैं।  निजी जीवन में वह काफी ग्लैमरस हैं।  वह आधा दर्जन मराठी फ़िल्में कर चुकी हैं।  लेकिन, सिम्बा उनकी पहली हिंदी फिल्म नहीं  है।  २०१७ में रिलीज़, बिजॉय नाम्बिआर की फिल्म वज़ीर में स्कूल टीचर नीना की भूमिका की थी।  इस फिल्म में, अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर की मुख्य भूमिका थी।  वह २०१२ में मिस क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस का टाइटल जीत चुकी हैं।  उनकी पहचान फैशन की समझ रखने वाली एक्ट्रेस के तौर पर है। वह पेशे से वकील भी हैं। ख़ास बात यह है कि वैदेही के पितामाँ और भाई, सभी वकालत करते हैं। सिर्फ, वैदेही ही, वकालत  पढ़ने के बावजूद फिल्मों में गई। वह कत्थक में मास्टर हैं।  उन्हें गीत गाने और ड्राइंग करने का शौक है। वह कुछ विज्ञापन फ़िल्में भी कर चुकी हैं । क्या वैदेही को भी, माधुरी दीक्षित की परंपरा में हिंदी फिल्मों में सफलता हासिल होगी ?

क्यों बाल झड रहे हैं आयुष्मान खुराना के ?
निर्माता निर्देशक दिनेश विजन को, हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री ने जोश से भर दिया है। वह, एक के बाद एक, फिल्मों का ऐलान करते चले जा रहे हैं।  रोहित जुगराज निर्देशित फिल्म अर्जुन पटियाला, अगले साल रिलीज़ होगी ।  इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ, कृति सैनन और वरुण शर्मा की मुख्य भूमिका है।  आजकल, एक गुजराती बिज़नेस मैन पर केंद्रित फिल्म मेड इन चाइना की शूटिंग तेज़ी से  रही है।  इस फिल्म में, राजकुमार राव की मौनी रॉय नायिका हैं । फिल्म का निर्देशन मिखिल मुसले कर रहे हैं । तीसरी फिल्म लुका छिपी में भी कृति सेनन और  कार्तिक आर्यन हैं । इस फिल्म का निर्देशन लक्षमण उतेकर कर रहे हैं । अभी पाइप लाइन में उनकी तीन फिल्मों की शूटिंग ख़त्म नहीं हुई है कि दिनेश ने चौथी फिल्म का ऐलान कर दिया है । इस फिल्म का टाइटल बाला रखा गया है । यह फिल्म एक ऐसे युवक की कहानी है, जिसके बाल समय से पहले झड़ने लगे हैं । इस कॉमेडी फिल्म में बाला की भूमिका आयुष्मान खुराना ने की है । इस फिल्म का निर्देशन, फिल्म स्त्री में, आयुष्मान खुराना के भाई अपरशक्ति खुराना को निर्देशित करने वाले अमर कौशिक कर रहे हैं । फिल्म में, आयुष्मान की जोडी तीसरी बार भूमि पेद्नेकर के साथ बनाई गई है । इन दोनों ने, इससे पहले दम लगा के हिअषा और शुभ मंगल सावधान जैसी फ़िल्में की हैं ।

नित्या मेनन का हिंदी 'प्राण' डेब्यू
वीके प्रकाश ने, हिंदी की तीन फिल्मों फ्रीकी चक्र, फिर कभी और इश्केदारियां जैसी फ़िल्में निर्देशित की है। लेकिन, उनकी पहचान मलयालम फिल्म निर्देशक के तौर पर ही है। उनकी, बतौर निर्देशक पहली ही फिल्म, मलयालम की पुनराधिवासम को श्रेष्ठ मलयालम फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। २०१५ में प्रदर्शित फिल्म निर्णायकम को सामजिक सरोकारों वाली श्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। उनकी नई फिल्म प्राण कई मायनों में ख़ास है।  पहला ख़ास कारण तो यह है कि यह फिल्म मलयालम के अलावा कन्नड़, तेलुगु और हिंदी में बनाई जा रही है। यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। दूसरी खास बात यह है कि यह पूरी फिल्म सिर्फ एक चरित्र के इर्दगिर्द घूमती रहती है। फिल्म में, इस चरित्र को नित्या मेनन ने किया है। फिल्म की कहानी अंग्रेजी भाषा में लिखने वाली एक लेखिका के अपने ही भय के डरावने अनुभवों पर है। यह फिल्म असहिष्णुता और अन्याय की बात भी करती है। फिल्म में अंग्रेजी लेखिका की भूमिका करने वाली अभिनेत्री नित्या मेनन ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा की दर्जनों फिल्मों में अभिनय किया है। लेकिन, प्राण उनकी पहली हिंदी फिल्म होगी।

जॉन अब्राहम की पागलपंथी में इलीना, अनिल और अरशद
कुछ समय पहले यह खबर दी गई थी कि अनीस बज़्मीवेलकम बैक (२०१५) के बाद जॉन अब्राहम के साथ फिल्म पागलपंथी बनाने जा रहे हैं। अब खबर है कि वह इस फिल्म में मुबारकां (२०१७) के बाद अनिल कपूर और इलीना डिक्रूज़ को भी ले आये हैं। इसका मतलब यह हुआ कि अनीस बज़्मी की इस पागलपंथी में फिर से उनका साथ अनिल कपूर और इलीना डिक्रूज़ भी दे रहे हैं। इसके अलावादर्शकों को अरशद वारसी की पागलपंथी भी देखने को मिलेगी। मुंबई से प्रकाशित एक टेबलायड की खबर है कि यह एक पूरी तरह से हास्य फिल्म होगी। दर्शक ठहाके लगाने को मज़बूर होंगे। इस फिल्म का पहला शिड्यूल लंदन और लीड्स में होगा। यह शिड्यूल ५० दिनों का होगा। यह शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू हो जाएगी। फिल्म में जॉन अब्राहम और इलीना डिक्रूज़ की रोमांटिक जोड़ी बनाई गई है। अनिल कपूर और अरशद वारसी के जिम्मे दर्शकों को हंसाने का काम दिया गया है। अभी एक और अभिनेत्री का चुनाव होना बाकी है। इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कुमार मंगत और अभिषेक पाठक हैं।

यह एस्केप रूम नहीं मौत का खेल है
छह अजनबी, एक एस्केप रूम में फंस चुके हैं। उन्हें उस कमरे से बाहर निकलने की जुगत करनी है। जैसे जैसे वह कोशिश करते जाते हैं, ज़्यादा से ज़्यादा फंसते चले जाते हैं। इसी प्रयास में उन्हें पता चलता है कि जो व्यक्ति उस एस्केप रूम का आखिरी होगा, वह मर जाएगा। लेकिन अब तक छहों अजनबी जीवित बचने के प्रयास में एकजुट हो जाते हैं। साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म एस्केप रूम के छह अजनबी टेलर रसेल (जोए), लोगन मिलर (बेन), डेबोरा एन वॉल (अमांडा हार्पर), टाइलर लेबिन (माइक), जे एलिस (जैसन) और निक डोडानी (डैनी) की  भूमिका में हैं।  इस  फिल्म के निर्देशक एडम रॉबिटेल हैं। एस्केप रूम को हिंदी में, मौत के खेल टाइटल के साथ सोनी एंटरटेनमेंट इंडिया द्वारा रिलीज़ किया जा रहा है। पूरी दुनिया में ४ जनवरी को कोलंबिया पिक्चर्स द्वारा रिलीज़ की जा रही फिल्म एस्केप रूम को हिंदुस्तान के दर्शकों के लिए १८ जनवरी को रिलीज़ किया जा रहा है।

अमिताभ बच्चन से ‘बदला’ लेंगे शाहरुख़ खान
निर्देशक सुजॉय घोष की फिल्म बदला का एक शिड्यूल पूरा हो चुका है। सुजॉय की फिल्म बदला, स्पेनिश थ्रिलर कंत्राटिएम्पो की हिंदी रीमेक है। कंत्राटिएम्पो (२०१६) की कहानी दिलचस्प है।  फिल्म में एक कारोबारी पर अपनी प्रेमिका की हत्या का आरोप लगता है । उसकी वकील उसे छुड़ाने के लिए जी जान से लगी हुई है। निर्देशक ओरिओल पाओलो की इस फिल्म को अंग्रेजी में द इनविजिबल गेस्ट शीर्षक के साथ रिलीज़ किया गया था। सुजॉय घोष ने, इस फिल्म में पिंक की अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की स्टारकास्ट को अहम् भूमिकाओं में लिया है।  अमिताभ  बच्चन, हत्या की जांच करने वाले पुलिस अधिकारी बने हैं। इस फिल्म में तापसी पन्नू वकील की भूमिका की है। फिल्म का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और अज़ूरे एंटरटेनमेंट कर रहे हैं।  रेड चिलीज, शाहरुख़ खान की फिल्म कंपनी है। खबर है कि शाहरुख़ खान बदला में तापसी पन्नू के पति की भूमिका करने जा रहे हैं। अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ खान पिछली बार फिल्म भूतनाथ (२००८) में साथ नज़र आये थे। खान, अपने हिस्से की शूटिंग दिसंबर में करेंगे। उस समय तक वह, अपनी बौना किरदार फिल्म जीरो के प्रचार में व्यस्त रहेंगे। जीरो, जैसे ही २१ दिसंबर को रिलीज़ होगी, शाहरुख़ खान बदला की यूनिट में शामिल हो जाएंगे। सूत्र बताते हैं कि फिल्म में शाहरुख खान का किरदार काफी अहम् है। सुजॉय घोष की फिल्म बदला ८ मार्च २०१९ को प्रदर्शित होगी।  
हू एम आई मनीषा मरज़ारा
मनीषा मरज़ारा बॉलीवुड की मेथड एक्टर है। उनकी कुछ फिल्मे रिलीज़ हो चुकी है। इसके बावजूद, वह आज भी उतनी ही ताजादम और उत्साहित हैं। मनीषा ८ साल पहले अम्बाला से मुंबई आई थी। मनीषा एक फैशन छात्रा थी, जिन्हें अक्सर विज्ञापन शूट और बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में स्टाइलिंग का मौका मिला। उसी दौरान मनीषा को पता चला कि वह सिर्फ फैशन के लिए ही नहीं बनी है। थियेटर की छात्रा होने के नाते मुंबई की दुनिया मनीषा के लिए जानी पहचानी थी। शहर में अपने  पहले छह महीनों में उन्हें बालाजी के साथ एक टीवी धारावाहिक करने का मौका मिला। अगले वर्ष वह दो फेस्टिवल फिल्मों, मुनिया और लाइव एट फाइव का हिस्सा थीं। उन्होंने डीडी नेशनल और सोनी के साथ टीवी शो जारी रखे । मनीषा ने शुरूआती दौर में महत्वहीन भूमिकाये की। वह इन फिल्मों के अनुभव को लंबे समय तक साथ रखने का इरादा रखती है। उनकी नवीनतम, हू एम आई में उनकी भूमिका काफी सशक्त है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा निर्मित मियान कल आना कान्स और २३ दूसरे ऐसे फिल्म समारोहों में दिखाई जा चुकी है।  यह फिल्म निकाह और हलाला पर आधारित थीं। राजपाल यादव के साथ बाबूजी एक टिकट बंबई मानव तस्करी और वेश्यावृत्ति पर फ़िल्में थी ।

शर्ले सेतिया का दूसरा सिंगल नइयो जाना
कोई वो नवी से, पंजाबी गीतों की दुनिया में कदम रखने वाली शर्ले सेतिया का दूसरा सिंगल नइयो जाना रिलीज़ होने जा रहा है।  यह सिंगल ६ दिसंबर को रिलीज़ होगा।  रवि सिंघल ने इस गीत की धुन भी बनाई है और बोल भी लिखे हैं।  इस सिंगल के वीडियो में शर्ले सेतिया नज़र आएंगी। सिंगल के वीडियो में उनका साथ रोहन राय दे रहे हैं।  शर्ले का पहला सिंगल एक प्यार का कथा गीत  था।  जबकि, इस दूसरे सिंगल  के पोस्टर और शर्ले द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट गए चित्रों से यह गीत मिलने और बिछुड़ने का है।  इस वीडियो को ट्रू-मेकर्स ने तैयार किया है। 

उड़ी की इंटेलिजेंस अफसर यामी गौतम
हिंदी फिल्म दर्शक, उड़ी : द सर्जिकल स्ट्राइक की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं । इस फिल्म से एक फर्स्ट लुक दर्शकों की बेसब्री बढ़ा रहा है । इस फर्स्ट लुक में अभिनेत्री यामी गौतम एक इंटेलिजेंस ऑफिसर की भूमिका कर रही है । यह भूमिका, यमी गौतम का स्क्रीन पर बिलकुल  एक नया अवतार है । यह सैन्य ड्रामा फिल्म २०१६ में हुई उस वास्तविक घटना पर आधारित है, जब भारतीय सेना ने उड़ी कश्मीर में पाकिस्तान की सीमा के अन्दर घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक की थी । इस फिल्म में विकी कौशल की भूमिका केंद्रीय है । इस ऑपरेशन में, यामी गौतम का किरदार इस ऑपरेशन का नेतृत्व करता है । इस फिल्म में परेश रावल, कीर्ति कुल्हारी और मोहित रैना भी प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म को आदित्य धर द्वारा निर्देशित किया गया है और लिखा गया है । फिल्म रोनी स्क्रूवाला के बैनर आरएसवीपी के तहत बनाई गई है। उडी ११ जनवरी, २०१९ को दुनिया भर में रिलीज होने के लिए तैयार है। ऐसा पहली बार होगा जब यामी को सेना की यूनिफार्म पाने देखा जाएगा । एक बुद्धिमान सैन्य अधिकारी की भूमिका को प्रामाणिकता देने के लिए यमी गौतम ने अपने बालों को छोटा कराया है ।

दोस्ती के साइड इफेक्ट्स दिखाने वाली फिल्म !
दोस्ती के साइड इफेक्ट्स चार दोस्तों की कहानी है, जो हर जगह साथ रहते हैं। एक दूसरे के लिए जीते और मरते हैं। इन दोस्तों की ज़िन्दगी में आता है एक मोड़, एक हत्या के बाद। इस फिल्म का निर्माण शेयर हैप्पीनेस फिल्म ने किया है। फिल्म के निर्देशक हदी अली अबरार है। दोस्ती के भिन्न रंगो दोस्ती, धोखा, प्यार, नफ़रत, ड्रामा और हंसी ख़ुशी की इस कहानी में चार दोस्तों की भूमिका सपना चौधरी, विक्रांत आनंद, जुबेर के खान और अंजू जाधव ने की है। निर्माता जोयल डेनियल के लिए पटकथा पंकज उनियाल ने लिखी है। इस फिल्म का संगीत ज़ी म्यूजिक कंपनी द्वारा जारी किया जा रहा है। फिल्म अगले साल के शुरू में रिलीज़ हो सकती है। 




नायिका से फोकस हटा देने वाली कैटरीना कैफ - क्लिक करें 

Saturday, 15 December 2018

नायिका से फोकस हटा देने वाली कैटरीना कैफ


पिछले दिनों, अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने फिल्म टाइम टू डांस में एक आइटम करने से इनकार कर दिया । हालाँकि, इस फिल्म की नायिका उनकी छोटी बहन इसाबेल हैं । कैटरीना कैफ का मानना था कि उनका आइटम, फिल्म के दर्शकों का ध्यान इसाबेल से हट कर कैटरीना कैफ पर आ जाएगा।

कैटरीना कैफ का फैसला सही था।  आइटम डांस के कारण फिल्म को प्रसिद्धि तो मिलती है, पर फोकस नायिका के बजाय आइटम डांसर पर आ जाता है। कैटरीना कैफ अच्छी तरह से जानती हैं कि उनके डांस नंबर फिल्मों के प्रचार में बड़ा योगदान करते हैं।


इसी साल रिलीज़ दो फ़िल्में, इस लिहाज़ से उल्लेखनीय हैं।  विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान में कैटरीना कैफ के दो आइटम नंबर थे।  फिल्म में, कैटरीना कैफ के डांसर किरदार का नाम सुरैया था।  इस फिल्म में एक आइटम उनके किरदार के नाम पर सुरैया था। दूसरा आइटम मंज़ूर ए खुदा था। इस फिल्म की केंद्रीय भूमिका में अमिताभ बच्चन, आमिर खान और फातिमा सना शैख़ मुख्य भूमिका में थे।


कैटरीना कैफ की भूमिका इन्ही आइटम गीतों की बदौलत लिखी गई थी। २१ दिसंबर को रिलीज़ शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो में कैटरीना कैफ शराबी फिल्म अभिनेत्री की भूमिका में हैं। जीरो के दो गीत मेरा नाम तू और इश्कबाज़ी रिलीज़ किये जा चुके थे। यह गीत शाहरुख़ खान के साथ अनुष्का शर्मा और सलमान खान पर अलग अलग फिल्माए गए थे। लेकिन, यह गीत भी फिल्म को गर्म करने में नाकामयाब रहे। इसलिए, कैटरीना कैफ के हुस्न परचम को फहराने ज़रुरत महसूस की गई।  यह दोनों ही फ़िल्में प्रमाण है कि कैटरीना  कैफ के गीतों से फिल्मों को प्रचार तो मिला। मगरठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की नायिका फातिमा से दर्शकों का फोकस बिलकुल हट गया।


फिल्मों में एक तरफा प्रेम करने वाले रणबीर कपूर !-क्लिक करें 

फिल्मों में एक तरफा प्रेम करने वाले रणबीर कपूर !



क्या इसे इत्तफाक कहा जाएगा ? रॉकस्टार, अजब प्रेम गजब कहानी और बर्फी में एक तरफा प्रेम करने वाले किरदार करने वाले अभिनेता रणबीर कपूर के दादा राजकपूर ने भी काफी एकतरफा प्रेम करने वाले नायक की भूमिका की थी ।


राजकपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर का जोकर राजू तीन तीन प्रेम करता है, लेकिन एक तरफा । महबूब खान की फिल्म अंदाज़ में, राजकपूर नर्गिस के मंगेतर बने थे, जबकि दिलीप कुमार नर्गिस से एकतरफा प्रेम करते थे । परन्तु, इसके ठीक उलट, फिल्म संगम में राजकपूर का किरदार सुंदर वैजयंतीमाला के किरदार राधा से एक तरफा प्रेम करता है । जबकि वैजयंतीमाला राजेंद्र कुमार के सुंदर से प्रेम करती है ।


संगम में, राजकपूर राधा को पा लेते हैं । मगर, उनके पोते रणबीर कपूर, अजब प्रेम की गज़ब कहानी में जेनिफ़र (कैटरीना कैफ) और बर्फी में श्रुति (इलेअना डिक्रुज़) से एकतरफा प्रेम करते रह जाते हैं, तो रॉकस्टार में वह प्रेम करने के बावजूद हीर और शीना को खो बैठते हैं ।

उनके किरदार के रोमांस का कुछ ऐसा ही हाल फिल्म बचना ऐ हसीनो और ऐ दिल है मुश्किल में भी हुआ था ।


शहीर शैख़ और पूजा चोपड़ा का म्यूजिक वीडियो सौ फ़िक्र - क्लिक करें 

शहीर शैख़ और पूजा चोपड़ा का म्यूजिक वीडियो सौ फ़िक्र

बिश्वजीत घोष का रोमांटिक सिंगल सौ फ़िक्र लॉन्च


कुछ लोग बस जैसे तैसे सफ़र पूरा कर लेते हैं, कुछ लोगों को मामूली रूप से कामयाबी हासिल हो जाती है, तो वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो सफलता को अपनी आदत बना लेते हैं। ऐसा ही एक नाम है बहुमुखी प्रतिभा के धनी बिश्वजीत घोष का, जो अपने रोमांटिक सिंगल 'सौ फ़िक्र' के ज़रिये संगीत की दुनिया में हंगामा बरपाने‌ को तैयार हैं। इसे टी-सीरीज़ द्वारा जारी किया गया है। 

'सौ फ़िक्र' एक बेहद मधुर गाना है, जिसके वीडियो में मिस वर्ल्ड तथा फिल्म अय्यारी और कमांडो में अभिनय कर चुकीं पूजा चोपड़ा के साथ 'कुछ रंग प्यार के में लीड रोल करने वाले शहीर शेख के बीच के रोमांस का जलवा देखने को मिलेगा। यह रोमांस इस लिए पैदा हो सका कि इस गीत को बिश्वजीत घोष ने अपनी आवाज़ जादुई में गाया है। 


बिश्वजीत घोष ने कहा, "कंपोज़र रोहित सिंह के पास यह गाना पिछले दो सालों से था। कई गायकों ने इस गाने को स्क्रैच के रूप में स्वरबद्ध किया था, मगर उन्हें कुछ पसंद नहीं आया। ये महज एक संयोग की बात थी कि जब मैंने ये गाना सुना, तब मैं उस वक्त रोहित के लिए एक अलग गाना रिकॉर्ड कर रहा था. इसे सुनने के बाद मुझे बेहद अलग-सा एहसास हुआ. रोहित को‌ मेरी आवाज़ पसंद आयी और फिर जैसा कि कहते है न - 'रेस्ट इज़ हिस्ट्री'.


अवॉर्ड्स, पुरस्कार और सम्मान से वंचित नहीं है बिश्वजीत घोष. एविशन कारोबारी बिश्वजीत घोष को 2009 में 'मध्य प्रदेश आयडल' के तौर पर सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा, उन्हें रेड एफ़एम कॉर्पोरेट क्लैश 2012 द्वारा 'बेस्ट मेल सिंगर अवॉर्ड', 2002 में एचटी म्यूज़िकल मुक़ाबला में 'बेस्ट लाइव परफॉर्मर अवॉर्ड' से भी नवाज़ा जा चुका है. वो 'सुर तरंग 2011' के भी विजेता साबित हुए. इतना ही नहीं, बिश्वजीत लगातार तीन साल तक 'वॉइस ऑफ़ भोपाल' का ख़िताब भी अपने नाम किया.

विश्वजीत कई ऑडियो और वीडियो प्रोड्यूस और क्रिएट कर चुके हैं और वो यू ट्यूब की दुनिया का एक जाना-माना नाम हैं. प्लेबैक सिंगिंग के अलावा, वो‌ देशभर में अपने जोशीले लाइव शोज़ के लिए मशहूर हैं. मंच पर उनकी मौजूदगी का जादू उन्हें सुनने आये श्रोताओं पर सिर चढ़कर बोलता है. ग़ौरतलब है कि वो जल्द कई प्रतिष्ठित कंपोजर और प्रोडक्शन हाउस के लिए प्लेबैक सिंगिग करनेवाले हैं.


टी-सीरीज़ के प्रवक्ता ने कहा, "टी-सीरीज़ हमेशा से ही हुनरमंद कलाकारों की हौसलाअफ़ज़ाई करता आया है. बिश्वजीत घोष की आवाज़ बेहद अलहदा है. इसके अलावा, गीत, कंपोज़िशन और प्रतिभाशाली एक्टर्स के साथ म्यूज़िक वीडियो भी बेहतरीन है. हमें लगता है कि इस युवा कलाकार‌ में काफ़ी संभावनाएं हैं और 'सौ फ़िक्रतो महज एक शुरुआत है!"

जहां 'सौ फ़िक्र' को बिश्वजीत घोष ने अपनी मधुर आवाज़ प्रदान की है, वहीं इस गाने को लिखा शब्बीर अहमद ने और इसे कंपोज़ किया है रोहित सिंह ने. इसे गाने को म्यूज़िक लेबल टी-सीरीज़ के तहत जारी किया गया है. इसके म्यूज़िक वीडियो का निर्देशन किया है आरती एन. बजाज ने, जिसमें 'अय्यारी' और 'कमांडो' फ़ेम पूजा चोपड़ा और मशहूर सीरियल 'कुछ रंग प्यार' फ़ेम शहीर शेख़ नज़र आयेंगे. इस सिंगल के डी.ओ.पी. सुरेश बीसावेणी हैं और इसे फ़्लेज़ एंटरटेनमेंट के तहत प्रोड्यूस किया गया है.

Sui Dhaaga  – Made in India on Sony MAX- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sui Dhaaga – Made in India on Sony MAX


‘Behind every successful man there is a woman’. A woman who constantly supports him to achieve his dream. This beautiful saying is rightly weaved into the Anushka Sharma and Varun Dhawan starrer film Sui Dhaaga - Made in India, which is ready for World Television Premiere on Saturday, December 22 at 8 PM only on India’s Number 1 Hindi Movie Channel, Sony MAX. 

Directed and written by Sharat Katariya, the film stars Bollywood’s most talented actors Anushka Sharma and Varun Dhawan along with Raghuvir Yadav in the complicated and troublesome journey as they weave together a tapestry of heart–warming emotions. 

Sui Dhaaga: Made in India is the story of Mamta (Anushka Sharma) and Mauji (Varun Dhawan) a couple belonging to community of artisans. When Mamta is left appalled by her husband’s public humiliation, she prods the simple minded yet talented Mauji to free himself from an abusive employer to become a self-employed tailor. When Mauji’s mother is hospitalized, it gives him a chance to explore the business opportunity. Mamta, the simple housewife becomes the thread to Mauji’s needle and helps him weave together his goals and desires to become an entrepreneur.  The couple forge one hurdle at a time to achieve what they aspired for and start their entrepreneurial journey.


Comments: 
Varun Dhawan 
“Sui Dhaaga is a film with a massive heart, it talks about entrepreneurship along with passion and a vision to follow your dreams. India is a country full of people trying to follow their passion and this ‘Made in India’ film will hopefully inspire them to go out to achieve their dreams. I was sure of doing the film the moment I heard it and Anushka helped me throughout the journey of the film’s shoot” 

Anushka Sharma 

“Sui Dhaaga has many elements that I support whole heartedly, mainly, hard work and following your passion. At first, I was apprehensive to take up this film as I wasn’t sure whether I would be able to do justice to it. But when I started to shoot, I thoroughly enjoyed the entire filming process. Sui Dhaaga is a celebration of finding a purpose to one’s life.”



एशा  रुघानी  ने डिज़ाइन की अपनी 'शादी' की पोशाकें ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

एशा रुघानी ने डिज़ाइन की अपनी 'शादी' की पोशाकें !


स्टार भारत के शो मुस्कान में एशा रुघानी और शरद मल्होत्रा की केमिस्ट्री लाजवाब है।  इस शो में, यह दोनों मुस्कान और रौनक की भूमिका कर रहे हैं।

इस शो में, मुस्कान और रौनक की शादी का सीक्वेंस है।  इस सीक्वेंस के लिए, एशा ने अपनी और शरद की पोशाकें खुद डिज़ाइन की है। बताते हैं कि अभिनय के क्षेत्र में उतरने से पहले एशा फैशन स्टाइलिस्ट हुआ करती थी।



जब शादी का जोड़ा डिज़ाइन करने का समय आया तो एशा ने शो के निर्माताओं से कहा कि वह अपनी और शरद की शादी की पोशाकें खुद  डिज़ाइन करना चाहती हैं।  निर्माताओं के राजी हो जाने के बाद, एशा ने शो के स्टाइलिस्ट के साथ मिल कर लहंगा और शेरवानी की  डिज़ाइन फाइनल की।

इस बारे में एशा कहती हैं, "मुझे जब मालूम हुआ कि शादी की पोशाकें फाइनल हो रही हैं तो मैंने मज़ाक में ही अपनी पोशाकें खुद डिज़ाइन करने की इच्छा प्रकट कर दी।  मुझेउस समय आश्चर्य हुआ, जब प्रोडूसर इसके लिए राजी हो गए कि में अपनी पोशाक पर शो के डिज़ाइनर को इनपुट दें। मुझे पोशाके डिज़ाइन करके बहुत मज़ा आया।"

My biggest takeover till now is Jammin - Jeffrey Iqbal - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

My biggest takeover till now is Jammin - Jeffrey Iqbal


My biggest takeover till now is Jammin, where being on stage and sharing it with legendary musicians is a blessing!” says digital star Jeffrey Iqbal on sharing the same platform as Bollywood music composers. 

Why did you choose to share your music on a Digital platform instead of going mainstream- which most of the people choose? 
Music is been a part of my life since childhood, thanks to my family. Back in USA I didn’t have access to the right people. So digital medium suited my situation more. Moreover, it became very convenient and I started getting responses almost immediately. This was a big motivation for me and I then started creating more meaningful music. It was easy to sit back at home with my friends, put it together and just upload it. That is why I chose this platform. 

Could you tell us a little about your journey? 
As a kid, I started learning Indian classical music with my siblings. My mother wanted to live her dream of becoming a singer through us. My sister was singing a song, and I was listening to her from my bedroom. I was six then. And then I went to her and told her that you are singing it wrong. And my seven-year elder sister shockingly asked me what I was saying. So, I walked up to the harmonium for the first time and started playing the notes. And my mom came from the other room and was shocked to see that I was playing it right. I did not like to learn music initially, but then it became my hobby and slowly my passion. And then my Dad coaxed me to go on the stage. So I feel that parents should encourage their children to learn and explore especially when you are really young.


What was your first thought when you were first approached by the idea of Jammin? 
Well for any musician jamming is something that rejuvenates them. So, when I was approached for Jammin, and was briefed about the concept, I was like…Yes, I want to do it! I just asked one question which was when you need me. And she was like we need you here in three days.  So, I booked the next flight to Mumbai and two days after that I was on the set.


What’s it like working with the celebrated musicians from the world of Bollywood like Shankar- Ehsaan - Loy? 
It is a bit intimidating. They are the guys who have made music for the world and made music that has served people forever. They are legends with a lot of experience. I am not even in their league. It was my pleasure to share stage with Shankar sir, Ehsaan sir & Loy sir. They are super humble. It's quite comforting and inspirational. It was an educational experience for me. I learnt a lot from them, tonality, on execution, style, when to do and when not to do, when not to sing, all the little things that I could grab from them. These people have been in the industry for the last twenty years, and it’s a blessing to work with them. 


Could you tell me about your experience of working on Jammin? 
I’ve been on reality shows before, then I had my own show in South America which I used to produce. But my biggest takeover till now is Jammin, where being on stage and sharing it with legendary musicians is a blessing. Being on stage with these amazing artists and not being judged by them was a win-win for me. It was more of a beautiful journey than the competition, and that is why it has been, one of my best experiences.

The show is now going to be broadcast on Sony Entertainment Television.  How does it feel to go from digital to mainstream? 

I’ve been on Tv before, but what is great about Jammin, from a business point of view, is you won’t get a lot of promotion on a digital platform but when you work with legends on such a big channel like Sony Entertainment Television, you are reaching a million of people. I think it was the best experience of working on Sony, reaching it out to masses and learning a lot of new stuff.


फ़्रॉड सैंया के फ्रॉड और उनकी छम्मा छम्मा !- देखने के लिए क्लिक करें 

Friday, 14 December 2018

फ़्रॉड सैंया के फ्रॉड और उनकी छम्मा छम्मा !







APHARAN WILL KEEP YOU AT THE EDGE OF YOUR SEATS!-  क्लिक करें 

APHARAN WILL KEEP YOU AT THE EDGE OF YOUR SEATS!


Action, Drama, Emotions & Mystery… ALTBalaji’s upcoming series Apharan has been the talk of the town since it’s trailer launch.  Capturing the entire magic of Bollywoods 70’s masala entertainment, this thriller drama with epic one-liners and outstanding performances has  left the audience asking for more.  The wait is finally over and Apharan, a 12 episodes thriller is streaming now on the ALBalaji app.


Apharan is a story of a celebrated cop, who lands himself in a situation where he is desperate not only for money, but to fight for his one true love, his wife. In this fight for survival, he has to navigate his way through a kidnapping which evolves into an unknowing murder. The series takes an unexpected turn when he is assigned to investigate his own crime.  


The power-packed series comprises a stellar star cast with renowned actor Arunoday Singh essaying the role of a top cop – Rudra. A sharp officer who is a specialist in kidnapping cases. He rose the ranks because of his manipulative ways but unfortunately was booked under a false accusation by a minister whose son dies in a kidnapping case, cop Rudra was looking into. When he comes out of the jail, his world has turned upside down and he resorts to alcohol to drown his sorrows.  The spunky Nidhi Singh perfectly portrays the character of cop Rudra’s wife, Ranjana. A rustic, raw, middle-class girl who thought he dreams have come true when she got married to the handsome officer. Her life changes when her husband goes behind bars and she is left lurching to make ends meet, which ends up forcing to sleep with her employer occasionally for money. The extraordinary Mahie Gill will charm the spectators with her performance as the mysterious Madhu and the extremely talented Varun Badola entertains with his character of a head security agent Mr. Suryakant. It is the ace actor Varun Badola who has also penned down the dialogues of the web-series.



This explosive entertainer with a captivating storyline, spiced with brilliant performances and a desi tadka will definitely set new benchmarks for thriller series in the web space. Binge watch the gripping 12 episodes series - Apharan on ALTBalaji from 14th December 2018.



म्यूजिक वीडियो विथ यू - देखने के लिए क्लिक करें 

म्यूजिक वीडियो विथ यू

हिंदी में डब कन्नड़ फिल्म केजीएफ का मौनी रॉय का आइटम गली गली में



हिंदी फिल्म भागते रहो का प्रीमियर -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

हिंदी फिल्म भागते रहो का प्रीमियर


पिछले दिनों, अँधेरी मुंबई के सिनेपोलिस सिनेमा में, साक्षी क्रिएशन्स और श्रुति एंटरटेनमेंट की फिल्म भागते रहो का प्रीमियर हुआ।  

इस प्रीमियर पर, एक्टर मुकेश खन्ना, जानेमाने एस्ट्रोलॉजर पंडित पवन कौशिकएक्ट्रेस एकता जैन, सारू मैनी, डी जे शेज़वुड, श्वेता खंडूरी, मनीष चिरावाला पहुंचे ।


फिल्म की कास्ट में सुनील पाल, गोपी भल्ला, रिया दीपसी और अभय रायचंद भी मौजूद रहे।

फ़िल्म के अन्य कलाकारों में राजपाल यादवदिनेश हिंगू, शेखर शुक्ला, नितीश चौबे, संजीव सोनी, अली, सनी, आदेश, बद्रीश छाबड़ा, भूपेंद्र और अन्य हैं ।


फ़िल्म के लेखक निर्देशक प्रफुल तिवारी हैं। वह जानेमाने टीवी सीरियल डायरेक्टर हैं। इस फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफर हैं शांति भूषण और बिज़नेस हेड हैं राकेश सबरवाल। इस फ़िल्म को प्रेजेंट किया है ला रेवेस ने।

फिल्म के निर्माताओं में साक्षी क्रिएशन्स के सुनील तिवारी और श्रुति एंटरटेनमेंट के सूरज बेहरा और सह निर्माता रिखब जैन और करण चौहान हैं ।

इंडियन आइडल में सिम्बा टीम - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

इंडियन आइडल में सिम्बा टीम


इस सप्ताहांत, संगीत के रियलिटी शो इंडियन आइडल में सिम्बा की टीम नज़र आएगी 

रणवीर सिंह, सारा अली खान और निर्देशक रोहित शेट्टी ने मंच पर अपनी धमाकेदार इन्ट्री और उपस्थिति से मंच को चकाचौंध से भर दिया ।

शो के एक प्रतिभागी विभोर पाराशर ने चेन्नई एक्सप्रेस के लुंगी डांस गीत पर अपनी सशक्त गायिकी का प्रदर्शन किया।

बातचीत के दौरान, सिम्बा के नायक रणवीर सिंह  अतीत में खो गए।  उन्होंने अब अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण से रोमांस के दौर को याद किया कि कैसे वह विशेष रूप से दीपिका से मिलने के लिए रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के सेट पर पहुँच जाया करते थे।

रणवीर की टांग खींचते हुए निर्देशक रोहित शेट्टी ने कहा, “मैंने वास्तव में अपनी फिल्म के सेटों पर इन दोनों को मिलने देकर दीपिका और रणवीर की शादी में एक प्रमुख भूमिका निभाई है।

रणवीर सिंह ने कहा, “मुझे वास्तव में विभोर का प्रदर्शन बहुत पसंद आया और प्रदर्शन के लिए उनके गीतों का चयन अद्भुत है। इस गीत ने मुझे उस समय की याद दिला दी जब मैं दीपिका पादुकोण से मिलने के लिए रोहित सर की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के सेट पर जाया करता था।


प्रियंका-करीना की दोस्ती ऐलान करता करण जौहर का शो  -   क्लिक करे 

प्रियंका-करीना की दोस्ती ऐलान करता करण जौहर का शो


बॉलीवुड फिल्म  निर्माता और निर्देशक करण जौहर के शो, कॉफी विथ करण आखिरी दौर में है।  करण जौहर ने इस सीजन में, कई भिन्न जोड़ियों को अपने शो के काउच में आजमाया था।  यह फार्मूला काफी सफल भी रहा।

अब सीजन का आखिरी दौर है।  इस  बार, करण जौहर के काउच में दो  मर्द या मर्द औरत नहीं बैठेंगे।  इस बार, करण काउच में बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीमती प्रियंका चोपड़ा जोनास और श्रीमती करीना कपूर खान  नज़र आएंगे। करण काउच में यह जोड़ी मज़ेदार लगती है। करियर के शीर्ष के दौरान इन दोनों अभिनेत्रियों के बीच कुत्ता बिल्ली का रिश्ता  तो नहीं  कहा जा सकता। लेकिन, दोनों के बीच कैट फाइट की खबरें ज़रूर सुर्ख हुआ करती थी। 


करीना  कपूर और प्रियंका चोपड़ा हमउम्र हैं।  करीना ३८ की हैं, प्रियंका ३६ की।  जिस साल, फिल्म रिफ्यूजी (२०००) से करीना कपूर का फिल्म डेब्यू हुआ, उसी साल प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड २००० का खिताब जीता।  तीन साल बाद, निर्देशक अनिल शर्मा की स्पाई थ्रिलर एक्शन फिल्म द  हीरो : लव स्टोरी ऑफ़ अ स्पाई (२००३) में सनी देओल और प्रीटी ज़िंटा के साथ उनका फिल्म डेब्यू हुआ। 
प्रियंका चोपड़ा का फिल्म डेब्यू, अब्बास मुस्तान की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म हमराज़ (२००२)  से हो जाता।  मगर, किन्ही कारणों से वह इस फिल्म को नहीं कर सकी।  प्रियंका चोपड़ा ने, अब्बास मुस्तान की फिल्म ऐतराज़ (२००४) में पहली बार नकारात्मक भूमिका की।  सोनिया मेहरा की उनकी भूमिका एक कामुक औरत की थी। इस फिल्म से पहली बार, करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा एक फ्रेम में थे।  ऐतराज़ की भूमिका से  प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर खान के अभिनय की प्रशंसा हुई।  दोनों के बीच अदालत में हुआ टकराव काफी चर्चित हुआ।  लेकिन, ऐतराज़ के बाद, यह दोनों अभिनेत्रियां फिर एक  दूसरे के साथ पूरी लम्बाई की भूमिका कराती नज़र नही आई। 



प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर के बीच फिल्मों को लेकर हमेशा कैट फाइट मची रही। लेकिन, दिलचस्प बात यह थी कि दोनों ने एक दूसरी की बतौर नायिका फिल्मों में कैमिया में आइटम करने में भी हिचक नहीं दिखाई। अब्बास मुस्तान की फिल्म फ़िल्म ३६ चाइना टाउन और रा.वन की नायिका करीना कपूर थी।  इन दोनों ही फिल्मों में प्रियंका चोपड़ा ने कैमिया किया।  ३६ चाइना टाउन में वह, इंस्पेक्टर बने अक्षय खन्ना की पत्नी सीमा की छोटी भूमिका में कैमिया कर रही थी।  रा.वन में, करीना कपूरशाहरुख़ खान की नायिका थी। प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म में देसी गर्ल की छोटी भूमिका में कैमिया किया था।  कुछ ऐसा ही करती करीना कपूर भी नज़र आती हैं फिल्म डॉन में ।  इस फिल्म की नायिका प्रियंका चोपड़ा थी।  करीना कपूर, ये मेरा दिल गीत पर डांस करती नज़र आ रही थी।   

हॉट एन सेक्सी एशा गुप्ता - क्लिक करें