Sunday, 23 December 2018

फोकस से बाहर नायिका आइटम सांग्स का जलवा


लेखक- निर्देशक स्टैनली डिकोस्टा की डांस फिल्म टाइम टू डांस के निर्माताओं ने, बॉलीवुड फिल्म  अभिनेत्री कैटरीना कैफ के सामने फिल्म में एक आइटम करने का प्रस्ताव रखा।  निर्माताओं को उम्मीद थी कि कैटरीना कैफ इस प्रस्ताव को स्वीकार करे लेंगी, क्योंकि फिल्म से कैटरीना की छोटी बहन इसाबेले का बॉलीवुड डेब्यू हो रहा है । लेकिन, कैटरीना कैफ नेसाफ़ इंकार कर दिया। क्या कैटरीना कैफ को पारिश्रमिक कम दिया जा रहा था, जो उन्होंने बहन की फिल्म को भी नकार दिया ? कैटरीना कैफ ने इस प्रस्ताव को इसलिए ठुकराया कि इस फिल्म से छोटी बहन नायिका बनने जा रही थी। अगर वह आइटम करती तो इसाबेले से दर्शकों का ध्यान हट जाता। कैटरीना नहीं चाहती थी कि टाइम टू डांस, इसाबेले के डांस के बजाय उनके आइटम नंबर के कारण देखी जाये।

नायिका से फोकस हटा देने वाली कैटरीना  
कैटरीना कैफ का फैसला सही था।  आइटम डांस के कारण फिल्म को प्रसिद्धि तो मिलती है, पर फोकस नायिका के बजाय आइटम डांसर पर आ जाता है।  कैटरीना कैफ अच्छी तरह से जानती हैं कि उनके डांस नंबर फिल्मों के प्रचार में बड़ा योगदान करते हैं।  इसी साल रिलीज़ दो फ़िल्में, इस लिहाज़ से उल्लेखनीय हैं।  विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान में कैटरीना कैफ के दो आइटम नंबर थे।  फिल्म में, कैटरीना कैफ के डांसर किरदार का नाम सुरैया था।  इस फिल्म में एक आइटम उनके किरदार के नाम पर सुरैया था। दूसरा आइटम मंज़ूर ए खुदा था। इस फिल्म की केंद्रीय भूमिका में अमिताभ बच्चन, आमिर खान और फातिमा सना शैख़ मुख्य भूमिका में थे।  कैटरीना कैफ की भूमिका इन्ही आइटम गीतों की बदौलत लिखी गई थी। २१ दिसंबर को रिलीज़ शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो में कैटरीना कैफ शराबी फिल्म अभिनेत्री की भूमिका में हैं। जीरो के दो गीत मेरा नाम तू और इश्कबाज़ी रिलीज़ किये जा चुके थे। यह गीत शाहरुख़ खान के साथ अनुष्का शर्मा और सलमान खान पर अलग अलग फिल्माए गए थे। लेकिन, यह गीत भी फिल्म को गर्म करने में नाकामयाब रहे। इसलिए, कैटरीना कैफ के हुस्न परचम को फहराने ज़रुरत महसूस की गई।  यह दोनों ही फ़िल्में प्रमाण है कि कैटरीना  कैफ के गीतों से फिल्मों को प्रचार तो मिला। मगरठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की नायिका फातिमा से दर्शकों का फोकस बिलकुल हट गया।

थिएटर में लाने वाली नोरा फतेही
इसमें कोई शक नहीं कि आइटम नम्बरों के ज़रिये दर्शकों को आकर्षित किया जा सकता है और उन्हें थिएटर तक लाया जा सकता है।  खास तौर पर, मोरक्को की नृत्यांगना के बेली डांस, दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने में कामयाब होते हैं।  नोरा की खासियत यह है कि उनके आइटम नम्बरों की मांग साउथ की फिल्मों में भी है। क्योंकि, उनके डांस काफी सेक्सी माने जाते हैं।  उनके स्टेप्स में ग्रेस होता है।  उनमे  सस्तापन नहीं पाया जाता।  इसीलिए, वह बाहुबली सीरीज की पहली फिल्म में मनोहारी डांस करती नज़र आई थी। उन्होंने, जॉन अब्राहम की फिल्म रॉकी हैंडसम में एक आइटम रॉक द पार्टी किया था। यह आइटम काफी पसंद किया गया। इसीलिए जॉन अब्राहम ने नोरा को अपनी फिल्म सत्यमेव जयते में दिलबर रीमिक्स गीत में ले लिया । नतीजा सबको मालूम है।  इसके बाद, नोरा का एक दूसरा आइटम हॉरर फिल्म स्त्री में देखा गया। इस फिल्म की नायिका श्रद्धा कपूर थी, जिन्हे कुछ दिनों  पहले ही रिलीज़ फिल्म नवाबजादे में, वरुण धवन के साथ हाई रेटेड गबरू गीत आइटम करते देखा गया था।  लेकिन, स्त्री में कमरिया गीत के लिए नोरा  फतेही को लिया गया।  नोरा की सेक्सी कमरिया ने दर्शकों को घुमा दिया।  उनके इस आइटम के सामने कृति सैनन का आइटम हवेली आओ राजा फीका पड़ गया।

पुराने गीतों के रीमिक्स से बने आइटम
पुराने गीतों को, रीमिक्स करवा कर आइटम बनाने का चलन अब आम हो चला है। नई कम्पोजीशन की ज़रुरत महसूस ही नहीं की जा रही।  हालाँकि, नृत्य निदेशक सरोज खान ने, टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी २ में, उनके कोरियोग्राफ फिल्म तेज़ाब के एक दो तीन गीत का रीमिक्स करवा कर फिल्माना अच्छा नहीं लगा। लेकिन, इस रीमिक्स गीत पर जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ डांस करती इतरा रही थी। फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी में १९५८ की शम्मी कपूर की फिल्म हावड़ा ब्रिज का हेलेन पर  फिल्माया गया मेरा नाम चिन चिन चू गीत रीमिक्स करवा  कर सोनाक्षी सिन्हा और जस्सी गिल पर फिल्माया गया था। यमला पगला दीवाना फिर से के आइटम गीत रफ्ता रफ्ता मेडले में पुराने फिल्मों के गीतों के रीमिक्स तो थे ही, सोनाक्षी सिन्हा, सलमान खान और  रेखा, फिल्म के लीड एक्टर धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल के साथ डांस कर रहे थे।  फिल्म हेलीकाप्टर ईला में, फिल्म विजयपथ (१९९४) का रुक रुक गीत रीमिक्स कर, आइटम सांग के तौर पर काजोल पर फिल्माया गया था।


बॉलीवुड के आइटम बॉय
रणवीर सिंह डांस की लोकप्रियता देख कर ही, संजय लीला भंसाली ने फिल्म पद्मावत में, रणवीर के क्रूर अलाउद्दीन  खिलजी से भी खलीबली आइटम करवा लिया।  पद्मावत के बाद, माध्यम बजट वाली, लव रंजन की रोमांस फिल्म सोनू के टीटू की  स्वीटी में भी दो आइटम सांग छोटे छोटे पेग और बॉम डिगी डिगी थेजिनमे फिल्म के दोनों नायक कार्तिक आर्यन और सनी सिंह हिस्सा ले रहे थे।  यह दोनों गीत काफी लोकप्रिय भी हुए और फिल्म को सफल बनाने में कामयाब हुए थे । अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपने कजिन यानि अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्द्धन कपूर की फिल्म  भावेश जोशी सुपरहीरो में, दूसरी डांसरों के साथ तेरे चुम्मे में च्यवनप्राश है आइटम किया था। रेस ३ में, रेस फ्रैंचाइज़ी की पहचान बन चुका अल्लाह दुहाई है गीत तो था ही, हीरिये गीत में भी जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ पोल डांसिंग कर  रही थी और सलमान खान उनके साथ नाच रहे थे। जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म धड़क में मूल मराठी फिल्म का झिंगाट गीत रिक्रिएट कर आइटम नंबर के तौर पर रखा गया था, जिसमे जाह्नवी के साथ ईशान खट्टर भी नाच रहे थे। फिल्म गोल्ड में आइटम सॉन्ग  मोनोबिना अक्षय कुमार और उनके  साथियों पर फिल्माया गया था। बधाई हो फिल्म का आइटम मोरनी बनके आइटम सान्या मल्होत्रा और आयुष्मान खुराना ने किया था।

विशाल भारद्वाज का पटाखा आइटम
उर्मिला मातोंडकर फिल्म ब्लैक मेल में बेवफा ब्यूटी आइटम कर रही थी। बादशाह का गया फिल्म  वीरे दी वेडिंग का तारीफें गीत करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया पर आइटम सांग के तौर पर फिल्माया गया था। विशाल भरद्वाज तक को आइटम सांग का मोहताज होना पड़ता है। उन्होंने अपनी सितम्बर में रिलीज़ फिल्म पटाखा में मलाइका अरोड़ा का  आइटम हेलो हेलो शामिल किया था। 

कुछ और आइटम, आइटम गर्ल और फ़िल्में
एली एवराम ने फिल्म बाजार के बिलियनेयर गीत में सैफ अली खान और रोहन मेहरा के साथ डांस कर रही थी ।  अब वह, अरशद वारसी की फिल्म फ्रॉड सैया में उर्मिला मातोंडकर पर, फिल्माए गए फिल्म चाइना गेट (१९९८) के छम्मा छम्मा गीत  रीमिक्स पर धमाकेदार डांस कर रही है। यह फिल्म तो अगले साल १८ जनवरी को रिलीज़ होगी, लेकिन २८ नवंबर को फिल्म सिम्बा का फिल्म तेरे मेरे सपने (१९९६) के आँख मारे गीत का रीमिक्स आइटम सांग के तौर पर रणवीर सिंह और सारा अली खान पर देखने को मिल जायेगा। खबर है कि सनी लियॉन एस एस 'बाहूबलि' राजामौली की कई भाषाओं में बनाई जा रही जूनियर एनटीआर और रामचरण की फिल्म ट्रिपल आर में आइटम सांग करेंगी। अगले साल ही रिलीज़ होने जा रही रामचरण की फिल्म विनय विधेया रामा में किआरा अडवाणी का आइटम है।  

बॉलीवुड न्यूज़ २३ दिसंबर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बॉलीवुड न्यूज़ २३ दिसंबर


मार्च में आएगा संजय दत्त का तोरबाज़
अभिनेता संजय दत्त, इस समय काफी व्यस्त है।  वह कई सितारा बहुल फ़िल्में कर रहे हैं।  निर्माता करण जौहर की फिल्म का कलंक का निर्देशन अभिषेक वर्मन कर रहे हैं।  इस फिल्म  में, संजय दत्त के साथ माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी  सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, आदि भी हैं।  आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत में वह अर्जुन कपूर के साथ हैं।  प्रस्थानम के हिंदी रीमेक के नायक संजय दत्त ही हैं। डाकू बने रणबीर कपूर फिल्म शमशेरा में संजय दत्त की चुनौती है । वह सीक्वल फिल्म सड़क २ में पूजा भट्ट के साथ हैं । पिछले दिनों, यह खबर थी कि संजय दत्त की पूरी हो चुकी फिल्म तोरबाज़ को डब्बा बंद कर दिया गया है । इस फिल्म में, वह एक ऐसे पूर्व सैनिक बने हैं, जो अपने बच्चों को मानव बम बनने से बचाने के लिए अफगानिस्तान पहुँच जाता है । फिल्म में, संजय दत्त की जोड़ीदार नर्गिस फाखरी थी । इस खबर से निराश हो चुके दर्शकों और संजय दत्त के प्रशंसकों के लिए खुशखबर है । तोरबाज़ के मार्च २०१९ में रिलीज़ होने की संभावना है । अभी इस फिल्म का पैच वर्क पूरा होना है । यह पैचवर्क मुंबई में १० दिनों में पूरा हो जाएगा ।  तोरबाज़ का निर्देशन गिरीश मलिक ने किया है ।

प्रभाष की फिल्म में अनुष्का शेट्टी भी
बाहुबली सीरीज के बाहुबली अभिनेता प्रभाष की एक्शन फिल्म साहो के आने की आहट सुनाई देने लगी है। निर्देशक सुजीत रेड्डी की यह फिल्म २६ अप्रैल को, तेलुगु और हिंदी के अलावा दूसरी भाषाओं में भी रिलीज़ होगी। इस फिल्म से, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का तेलुगु फिल्म डेब्यू हो रहा है । वह फिल्म में प्रभाष की नायिका होंगी । इस फिल्म में नील नितिन मुकेश विलेन की भूमिका में होंगे । प्रभाष की सुपरडुपर हिट फिल्म बाहुबली २ भी २८ अप्रैल २०१७ को रिलीज़ हुई थी। इसके साथ ही, बाहुबली की बाहुबली और देवसेना जोड़ी प्रभाष और अनुष्का शेट्टी की फिल्म का ऐलान भी हो गया है।  राधा कृष्ण कुमार की एक अनाम फिल्म, साहो की शूटिंग ख़त्म होने के बाद शुरू हो जाएगी। प्रभाष २०वी फिल्म होने के कारण इस फिल्म का वर्किंग टाइटल प्रभाष २० रखा गया है। प्रभाष की अखिल भारतीय प्रसिद्धि को देखते हुए, यह फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाई जाएगी। फिल्म की लीड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े हैं।  लेकिन, अनुष्का शेट्टी को फिल्म की एक अहम् भूमिका में लिया जाएगा। उनकी भूमिका, फिल्म के फ्लैशबैक में होगी। इस फिल्म में, पुरानी तेलुगु फिल्मों के अभिनेता कृष्णम राजू की भूमिका भी केंद्रीय है।

बिग बॉस सृष्टि रोडे को मिली फ़िल्म
बिग बॉस १२ की प्रतिभागी सृष्टि रोडे की बिग बॉस के घर से निकाले जाने के बाद लाटरी लग गई लगती है। इधर वह, हाउस से बाहर निकली, उन्हें फिल्म मिल गई। २००७ में टेलीविज़न सीरियल कुछ इस तरह से डेब्यू करने वाली सृष्टि रोडे की पहली फिल्म खेल आधारित फिल्म है।  इस अनाम फिल्म में, सृष्टि के नायक अभिषेक दुआ होंगे । बिग बॉस में, रोहित सुचांती और करणवीर वोहरा के साथ कथित रोमांस की खबरों से, बिग बॉस के घर के बाहर चर्चित रहने वाली सृष्टि की यह इश्क़ हाय में मंजरी, शोभा सोमनाथ  की में शोभा, पुनर्विवाह एक नयी उम्मीद में सरिता, सरस्वतीचंद्र में अनुष्का और चलती का नाम गाडी में पिया की भूमिका में काफी पसंद की गई थी। अपने टेलीविज़न सीरियलों से शोहरत पा कर फ़िल्में पाने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट काफी लम्बी है। इसी साल, नागिन और महादेव की मौनी रॉय फिल्म गोल्ड से और विशाल भरद्वाज की फिल्म पटाखा से राधिका मदान फिल्म डेब्यू कर चुकी हैं। अगले साल भी, सुपर ३० से मृणाल ठाकुर का कमर्शियल फिल्म डेब्यू होगा। उनकी इस साल फिल्म लव सोनिया रिलीज़ हो चुकी है। यहाँ बताते चले कि सृष्टि से पहले ये रिश्ता क्या कहलाता है की हिना खान के भी फिल्म डेब्यू करने की खबर आ चुकी थी।

झलकारी बाई की भूमिका में अंकिता लोखंडे
पवित्र रिश्ता की शूटिंग के दौरान, सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के बीच शुरू हुआ रोमांस, सुशांत के फिल्मों में सफल होते ही, ख़त्म हो गया। सुशांत की घरवाली बनने के लिए, टीवी सीरियल तक छोड़ बैठी अंकिता लोखंडे सदमे में थी।  पवित्र रिश्ता की अर्चना से मिला ग्लैमर और शोहरत सूख चुकी थी। ऐसे समय में, अंकिता को अपना करियर बनाने का एक मौका मिला, निर्देशक कृष की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी से। भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम पर इस फिल्म में, अंकिता लोखंडे को रानी लक्ष्मी बाई की  सेनापति और योद्धा झलकारी बाई की भूमिका मिली थी। अंकिता लोखंडे ने इस भूमिका को जीवंत करने के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया। नतीज़ा सामने हैं। अंकिता लोखंडे साक्षात् झलकारी बाई नज़र आती हैं। उन्होंने इस भूमिका के लिए घुड़सवारी सीखी, ३०-३५ दिनों तक तलवार चलाने की ट्रेनिंग ली।  इसमें उनकी मदद हॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर निक पॉवेल ने की। जब हिंदी फिल्म दर्शक, २५ जनवरी को, बड़े परदे पर रानी लक्ष्मी बाई की शौर्य गाथा मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी देखने जाएंगे तो झलकारी बाई बनी अंकिता लोखंडे चौंका देंगी । ज़ी स्टूडियोज और कमल जैन की फिल्म मणिकर्णिका में जोशुआ सेनगुप्ता, अतुल कुलकर्णी, सुरेश ओबेरॉय, डैनी डेंजोग्पा, मोहम्मद ज़ीशान अयूब भी हैं।  यह फिल्म, बड़े पैमाने पर हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ की जाएगी।

आयुष शर्मा मराठी फिल्म मुलशी पैटर्न के रीमेक में
सलमान खान, अपने बहनोई आयुष शर्मा को फिल्म लवयात्री से रोमांटिक हीरो नहीं बना सके तो अब उन्हें एक्शन हीरो बनाने के लिए कमर कस रहे हैं। आयुष शर्मा को एक्शन हीरो बनाने के लिए बनाई जा रही यह फिल्म एक मराठी फिल्म मुलशी पैटर्न का हिंदी रीमेक होगी। यह फिल्म इसी साल नवंबर में रिलीज़ हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार भी किया था। सलमान खान ने इस फिल्म के हिदी रीमेक के अधिकार खरीद लिए हैं। मुलशी पैटर्न गाँव और किसानों पर फिल्म है। मुलशी पैटर्न रियल घटना पर फिल्म है। यह घटना पुणे के निकट मुलशी तालुका में हुई थी। लेकिन, यह किसानों की क़र्ज़ मुक्ति या दूसरी परेशानियों की सतही पड़ताल नहीं है। मुलशी पैटर्न व्यवस्था के अंतर्गत  भारी कमियों की पड़ताल करती है, जिनके कारण किसान अपराधी बन जाता है और समाज से निर्वासित कर दिया जाता है। निर्देशक प्रवीण विट्ठल तारदे की इस फिल्म में ओम भूतकर की भूमिका अहम् थी। आयुष शर्मा शायद ओम भूतकर वाली भूमिका करें। इस समय सलमान खान को फिल्म के निर्देशक और आयुष शर्मा की नायिका की तलाश है।  तब तक, आयुष शर्मा स्टंट की ट्रेनिंग लेंगे। क्या यह रीमेक फिल्म आयुष शर्मा को बॉलीवुड का एक्शन हीरो बना पाएगी

मीरा कपूर से मिली करीना कपूर ! तो खबर क्या !!
बॉलीवुड सेलिब्रिटी पर गप सड़पने वाले भी गजब के हैं।  किसी भी तिल को ताड़ बनाते ही हैं, सनसनी भी बना देते हैं। अम्बानियों की शादी को ही लीजिये। अगर अम्बानियों के यहाँ शादी है तो बॉलीवुड का कोई गैर हाज़िर कैसे रह सकता है। कपूर्स, खान्स और खानदान शादी में घराती बना, बारातियों का मनोरंजन कर रहा था। इस शादी पार्टी में, करीना कपूर भी पहुंची थी, सैफ अली खान के साथ।  खबर यह बनी कि पार्टी में, जैसे ही मीरा कपूर पहुंची, करीना कपूर आगे बढ़ कर गर्मजोशी से मिली और गले लगाया। कुछ देर दोस्ताना बातचीत भी की। अब पूछोगे कि यह मीरा कपूर कौन है बॉलीवुड गपोड़ियों ने खबर यह जोड़ी कि चूंकि, मीरा कपूर अभिनेता शाहिद कपूर की बीवी हैं, इसलिए उनसे करीना कपूर का गर्मजोशी से मिलना ख़ास है ।  क्यों ? इसलिए कि मीरा कपूर के शौहर शाहिद कपूर का लम्बे समय तक रोमांस चला था। यह रोमांस इन दोनों के, जब वी मेट जैसी हिट फिल्म के बनने के दौरान ख़त्म हुआ।  इस टूट के बाद, जब जब शाहिद  कपूर और करीना कपूर का सामना हुआ, दोनों नज़रें बचाते रहे । लेकिन, इनमे दुश्मनी कैसे पैदा हो गई ? फिर किसी की बीवी से किसी महिला को कैसे दुश्मनी हो सकती है।  उसका इस टूटन से क्या सरोकार ? लेकिन, बॉलीवुड के गपोड़ी  भाई हैं कि उनके लिए यह मिलन दो दुश्मनों का मिलन साबित हो रहा था। 

डिजिटल सीरीज में अभिषेक बच्चन
खबर है कि अभिषेक बच्चन, अमेज़ॉन प्राइम वीडियो की ओरिजिनल सीरीज ब्रीथ के दूसरे सीजन ब्रीथ २ में मुख्य भूमिका करेंगे। पहले सीजन ब्रीथ की कहानी एक फुटबॉल कोच डैनी मैस्करेन्हास की थी, जो अपने कमज़ोर फेफड़े वाले बेटे जॉश को बचाने के लिए डोनर की तलाश में है। पहले सीजन में डैनी मैस्करेन्हास की भूमिका माधवन ने की थी। उनके सशक्त अभिनय के बलबूते यह सीरीज सफल हुई थी। लेकिन, सीजन २ में माधवन नहीं है। अभिषेक बच्चन का नाम सामने आया है, लेकिन, वह फिल्म में माधवन की भूमिका करेंगे ? अभी नहीं कहा जा सकता। सीजन २ की ज़्यादातर मुख्य स्टार कास्ट पहले सीजन वाली ही है। इसलिए, यह अभिषेक बच्चन की परीक्षा होगी कि वह माधवन के जोड़ के अभिनेता साबित हो। अभिषेक बच्चन की पिछली फिल्म मनमर्जियां थी । फिल्म को गर्म करने के लिए तापसी पन्नू और विक्की कौशल के उन्मुक्त चुम्बन और स्मूचिंग के दृश्य खूब रिलीज़ किये गए थे। मनमर्ज़िया पर दर्शकों की प्रतिक्रिया नकारात्मक रही। फिल्म के फ्लॉप होने के बावजूद अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ फिल्म गुलाब जामुन का ऐलान हो गया ।  अनुराग बासु ने भी, अपनी २००७ में रिलीज़ फिल्म लाइफ इन अ मेट्रो का सीक्वल  बनाये जाने का ऐलान कर दिया। दर्शकों के सामने आई नेटफ्लिक्स की फिल्म मोगली द लीजेंड ऑफ़ जंगल बघीरा के होंठो से अभिषेक बच्चन की आवाज़। 

आयुष्मान खुराना की पत्नी  बनाएगी माधुरी दीक्षित को माँ
आयुष्मान खुरानाकी  उनके करैक्टर हर पिछली फिल्म से अलग होते हैं। कुछ ऐसे ही वह रियल लाइफ में हैं।  फिल्मों की सफलता के दौर में उनके चेहरे पर बिखरी हंसी, उस दर्द को उभरने से रोक देती है, जो वह चाह कर भी व्यक्त नहीं कर सकते। यहाँ आयुष्मान खुराना एक हलकी फुलकी कॉमेडी करने वाले एक्टर से ज़्यादा एक दुखी किरदार नज़र आते हैं। इसका कारण हैं उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप।  ताहिरा कश्यप छाती के कैंसर की मरीज़ हैं।  हालाँकि, उनकी बीमारी इस स्टेज तक नहीं पहुंची है कि ईलाज न हो सके।  लेकिन, पत्नी के साथ पति के लिए भी तकलीफदेह तो है ही। परन्तु, ताहिरा अपनी तकलीफ को परे धकेल कर कुछ रचनात्मक करने को तैयार हैं। शॉर्ट फिल्म टॉफ़ी बना चुकी ताहिरा कश्यप, अब पूरी लम्बाई की फिल्म बनाने जा रही हैं। यह उनका फिल्म डेब्यू होगा। इस फिल्म की कहानी एक माँ और उसकी बेटी पर केंद्रित है।  माँ की भूमिका के लिए माधुरी दीक्षित को साइन किया जा चुका है। तलाश है बेटी कि जो माधुरी के जोड़ में भावाभिनय कर सके।  जैसे ही यह तलाश ख़त्म होगी, फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। फिलहालइस फिल्म में, माधुरी के अपोजिट साक्षी तंवर की ले लिया गया है ।

शाहरुख़ की जीरो के साथ फवाद की मौला जट्ट
पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की फिल्म द लीजेंड ऑफ़ मौला जट्ट का ट्रेलर, हिंदुस्तान के खान शाहरुख़ की फिल्म जीरो के साथ दिखाया जाएगा। फवाद की फिल्म, ईदुलफित्र २०१९ को रिलीज़ होने जा रही है।  इस प्रकार से यह फिल्म, कम से कम पाकिस्तान में सलमान खान की फिल्म भारत को चुनौती दे सकती है।  लेकिन, जिस प्रकार का कथानक फिल्म भारत का है, उससे लगता नहीं कि यह फिल्म पाकिस्तान में रिलीज़ हो पाएगी। फिल्म द लीजेंड ऑफ़ मौला जट्ट के निर्देशक बिलाल लशारी हैं।  द लीजेंड ऑफ़ मौला जट्ट एक प्राचीन एक्शन ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में फवाद खान ने मौला जट्ट की भूमिका की है। मौला जट्ट, मध्य पाकिस्तान का एक प्राचीन चरित्र है, जो ग्रामीण पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करता है। फिल्म में फवाद खान की  मौला जट्ट की भूमिका के अलावा हमजा अली अब्बासी की नूरी नट की भूमिका केंद्रीय है।  फिल्म में माहिरा खान, मौला जट्ट की प्रेमिका मुक्खो जट्टी की भूमिका में हैं। फवाद खान और माहिरा खान के टीवी सीरियलों को बढ़िया सफलता मिली थी। फवाद ने, बॉलीवुड की फिल्म खूबसूरत, कपूर एंड संस और ऐ दिल है मुश्किल में अभिनय किया है । माहिरा खान ने शाहरुख़ खान के साथ एक  फिल्म रईस की थी ।
 
वर्ल्ड वाइल्डलाइफ और ट्रैफिक इंडिया का चेहरा यामी गौतम

आदित्य धर की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में, इंटेलिजेंस अफसर की भूमिका करने वाली यामी गौतम रियल लाइफ में भी भिन्न भूमिकाये कर रही हैं।  हाल ही में, वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फण्ड और ट्रैफिक इंडिया ने यामी गौतम को सुपर स्निफर कैंपेन का हिस्सा बनाया है।  सुपर स्निफर कैंपेन, वन्य जीवों के अवैध  शिकार की बढ़ती घटनाओं को दृष्टिगत शुरू किया गया है। सुपर स्निफर, वन्य जीवों के अवैध व्यापार की ओर जागरूकता के लिए चलाया गया है। वन्य जीवों का अवैध व्यापारविश्व के तमाम देशो की समस्या बन चुका है।  यह दुनिया  का चौथा सबसे बड़ा संगठित अपराध है।  इसके फलस्वरूप कई वन्य प्रजातियों के लुप्त होने का खतरा पैदा हो गया है।  भारतीय दर्शकों में, यामी गौतम काफी लोकप्रिय हैं। वर्ल्ड वाइल्डलाइफ का चेहरा बन कर वह बड़ी संख्या में लोगों को शिक्षित और जागरूक कर सकेंगी। इस कैंपेन के लिए, ग्वालियर में बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स के नेशनल ट्रेनिंग सेंटर फॉर डॉग में वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फण्ड इंडिया के कैंपेन का सहयोग करने के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस मौके पर, मौजूद यामी गौतम ने कहा, "मैं हरे वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फण्ड और ट्रैफिक इंडिया के समझबूझ भरे कार्यक्रम का हिस्सा बन कर  खुश हूँ। वन्य जीवों का शिकार गंभीर खतरा बन चुका है। इसलिए, सुपर स्निफर प्रोग्राम जैसे कार्यक्रमों की  बड़ी ज़रुरत है।"


तमिल फिल्म असुरगुरु का ट्रेलर - क्लिक करें 

Saturday, 22 December 2018

तमिल फिल्म असुरगुरु का ट्रेलर

बालासाहेब ठाकरे को भारत रत्न सचिन तेंदुलकर का‌ सलाम


2019 की बहुप्रतीक्षित फिल्म ठाकरे की रिलीज़ की तैयारियां ज़ोर-शोर से चल रही हैं. सभी फ़िल्म की रिलीज़ को लेकर बेहद उत्साहित हैं,‌ सिर्फ़ फ़िल्म के मेकर्स ही नहीं, बल्कि आम जनता और सेलिब्रिटीज़ में भी इसी तरह का जोश है. इस बीच, क्रिकेट के भगवान का दर्जा रखनेवाले और भारत रत्न‌ पुरस्कार से नवाज़े जा चुके सचिन तेंदुलकर ने बालासाहेब ठाकरे जैसी महान शख़्सियत पर बनी फ़िल्म को लेकर अपने विचार को एक वीडियो बाईट के ज़रिये ज़ाहिर किया.

ठाकरे अगले साल की शुरुआती महीने में यानि 25 जनवरी में देशभर में रिलीज़ होगी. मगर फ़िल्म की रिलीज़ के बढ़ते इंतज़ार और फ़िल्म को‌ अभी से मिल रहे प्यार को देखते तो फ़िल्म के ट्रेलर को उसके शेड्यूल से पहले ही रिलीज़ करने का फ़ैसला किया गया है.

खैर, तेंदुलकर ने बालासाहेब ठाकरे को याद करते हुए कहा, "जब मैं शिवाजी मैदान में क्रिकेट खेला करता था, उस वक्त मैंने कई बार बालासाहेब ठाकरे की रैली के‌ लिए हो रही तैयारियों को बेहद करीब से देखा है. उन्हें सुनने के लिए आनेवालों के उत्साह को भी बेहद करीब से महसूस किया है."

सचिन ने भावुक होकर आगे कहा, "मैं जब भी किसी टूर्नामेंट खेलने के लिए कहीं जाता था और अगर उससे पहले मैं बालासाहेब ठाकरे से मिलता कभी, तो वो मुझसे हमेशा देश का‌ नाम रौशन करने के लिए कहते थे."

ग़ौरतलब है कि वो बालासाहेब ठाकरे ही थे, जिन्होंने अपने‌ मुखपत्र सामना में लिखते हुए तब के सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी से मास्टर ब्लास्टर सचिन को भारत रत्न पुरस्कार से नवाज़ने की मांग की थी. उन्होंने लिखा था, "जब आप सचिन से इस कदर प्यार करते हैंतो उन्हें भारत रत्न क्यों नहीं देते?"

सचिन तेंडुलकर का हमेशा से ही दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे के साथ एक बेहद ख़ास रिश्ता रहा है./दोनों ही क्रिकेट के बहुत बड़े फ़ैन्स  होने के अलावा महाराष्ट्र की शान भी हैं!


ऐसे में बालासाहेब ठाकरे को सलाम‌ करनेवालों में सचिन तेंदुलकर से बड़ा‌ नाम और कौन हो सकता है भला ? करोड़ों दिलों‌ की धड़कन सचिन ने करोड़ों दिलों में अपनी ख़ास जगह रखनेवाले बालासाहेब को किया सलाम !


 कबीर बेदी की नातिन क्यों सीख रही उर्दू ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कबीर बेदी की नातिन क्यों सीख रही उर्दू ?


पुराने जमाने की फिल्मों के नायक और इटैलियन सीरीज संदोकान से दुनिया भर में मशहूर एक्टर कबीर बेदी की नातिन आलिया फर्नीचरवाला फिल्म इंडस्ट्री ज्वाइन करने के लिए ज़बरदस्त तैयारी कर रही है।


पूजा की बेटी है अलिया !
आमिर खान के साथ, निर्देशक मंसूर खान की फिल्म जो जीता वही सिकंदर में,  मर्लिन मोनरो की स्टाइल में अपनी स्कर्ट हवा में झुला कर चर्चा में आई पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला या आलिया ऍफ़ का हिंदी फिल्म डेब्यू सैफ अली खान के साथ फिल्म जवानी जानेमन से हो रहा है।


उर्दू की तैयारी
हालाँकि, इस फिल्म की शूटिंग अगले साल के शुरू में ही होने लगेगी। लेकिन, आलिया अपने किरदार  के लिए काफी  पहले से तैयारी कर रही हैं।


विषकन्या एक्ट्रेस थी अलिया की माँ !
आलिया की माँ पूजा कीबतौर नायिका पहली फिल्म विषकन्या जगमोहन मूंधड़ा की फिल्म थी।  इस फिल्म में नागिन बनी पूजा बेदी अपने सेक्सी अवतार में थी। उनका  टू- पीस बिकिनी से झांकता चपटा पेट, बॉलीवुड में चर्चा का विषय था।


ख़ास भूमिका में आलिया
लेकिन, पूजा की बेटी आलिया की चर्चा  ऐसे किसी सेक्सी अंदाज़ के लिए नहीं हो रही। बताते हैं कि जवानी जानेमन में आलिया की भूमिका परंपरागत किस्म की न हो कर बहुत ही ख़ास है। उनकी भूमिका का विस्तृत विवरण तो नहीं बताया गया है ।


भूमिका की खातिर उर्दू
लेकिन, यह ज़रूर बताया गया है कि आलिया को फिल्म में उर्दू में संवाद बोलने हैं। इसलिए, आलिया अपनी उर्दू सुधारने के लिए न केवल उर्दू शब्द सीख रही है, बल्कि उनका सही उच्चारण भी सीख रही हैं। इसके लिए वह तीन चार घंटे तक रोज वीडियो देख कर उर्दू  संवादों में होठ हिलाना सीख रही हैं। ताकि जब वह किरदार करें तो उसमे कोई खामी नहीं पाई जा सके। सूत्र बताते हैं कि वह अपने कर्मचारियों खास कर ड्राइवर के साथ भी हिंदी-उर्दू में बात करती हैं।


एक और खान...बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम !!!- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

एक और खान...बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम !!!



बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस के बादशाह शाहरुख़ खान की बड़ी भद्द पिटी। उनकी नई फिल्म जीरो, बॉक्स ऑफिस पर जीरो साबित हुई।  इस फिल्म की बड़ी हाइप बनाई गई थी। शाहरुख़ खान के बौने किरदार को सुपरहीरो की तरह पेश किया जा रहा था।

यह फिल्म पूरे भारत में ४३८० स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई थी।  लेकिन, यह फिल्म कहीं कम स्क्रीन्स पर रिलीज़ रजनीकांत और  अक्षय कुमार की फिल्म २.-० से पीछे रह गई।  पहले दिन, जीरो ने २०.१४ करोड़ का कारोबार किया।  जबकि, २.० ने २०.२५ करोड़ का कारोबार किया।

कहाँ बॉलीवुड के इस बादशाह की फिल्म को, रणबीर कपूर की फिल्म संजू के ३४.७५ करोड़ के लिए चुनौती समझा जा रहा था, कहाँ यह फिल्म आठवे  नंबर पर २.० से पीछे रह गयी।


पहले दिन के कारोबार के लिहाज़ से टॉप १० फिल्मों में-

ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान (५२.२५ करोड़),

संजू (३४.७५ करोड़),

रेस ३ (२८.५० करोड़),

गोल्ड (२५.२५ करोड़),

बागी २ (२५.१० करोड़),

पद्मावत ( २४ करोड़),

२.० (२०.२५ करोड़),

जीरो (२०.१४ करोड़),

सत्यमेव जयते (१९.५० करोड़) और

वीरे डी वेडिंग (१०.७० करोड़) के नाम शामिल हैं।

अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन और अजय देवगन की फिल्म रेड ने भी १० करोड़ से अधिक का कारोबार पहले दिन में किया।  


भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जून में मेन इन ब्लैक इंटरनेशनल  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जून में मेन इन ब्लैक इंटरनेशनल


इक्कीस साल पहले, मेन इन ब्लैक फिल्म से शुरू, एमआईबी फ्रैंचाइज़ी अब इंटरनेशनल हो गई है।  इस फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म का टाइटल मेन इन ब्लैक इंटरनेशनल रखा गया है।

विल स्मिथ और टॉमी ली जोंस की जोड़ी के साथ शुरूइस फ्रैंचाइज़ी को २१ साल बीतने के बावजूद दुनिया के दर्शक भूले नहीं है। इसीलिए, दर्शकों को मेन इन ब्लैक रिबूट की बेसब्री से प्रतीक्षा है।


मेन इन ब्लैक अब इंटरनेशनल हो गई है तो इसमें नया क्या है ? मेन इन ब्लैक १, मेन इन ब्लैक २ और मेन इन ब्लैक ३ में अमेरिका के शीर्ष के एक गुप्तचर विभाग के काली पोशाकों में एजेंट केविन ब्राउन उर्फ़ एजेंट के और डैरेल एडवर्ड ३ उर्फ़ एजेंट जे को धरती पर एलियंस की गतिविधियों से निबटने की जिम्मेदारी सौंपी जाती थी। इन भूमिकाओं को क्रमशः टॉमी ली जोंस और विल  स्मिथ ने किया था। यह दोनों एजेंट खतरनाक मिशन भी हास्य में डूब कर किया करते थे।


अब मेन इन ब्लैक इंटरनेशनल में यह जोड़ी नहीं है।  इस जोड़ी को बाहर का रास्ता दिखाने की शुरुआत मेन इन ब्लैक ३ में ही कर दी गई थी, जिसमे एक युद्ध में एजेंट के मारा जाता है।  इस जोड़ी के टूटने के बाद, पृथ्वी पर खतरा गहरा गया है। ऐसे में, एजेंट जे को टाइम जोन में पीछे जा कर युवा एजेंट के को प्रशिक्षित करना है।



मेन इन ब्लैक इंटरनेशनल में एजेंट अंतरक्षीय रक्षक हैं।  यह दो पुरुष एजेंट नहीं।  एक महिला और एक पुरुष एजेंट हैं।  फिल्म में क्रिस हेमस्वॉर्थ ने एजेंट एच और टेसा थॉम्पसन ने एजेंट एम् की भूमिका कर रहे हैं।  इस फिल्म में, यूनाइटेड किंगडम की मेन इन ब्लैक शाखा के मुखिया की भूमिका लिएम नेसन ने की है।  एमा थॉम्पसन एजेंट ओ और कुमैल नांजिआनी, एलियन पावनी की भूमिका  कर रहे हैं।


इस फिल्म का निर्देशन द इटैलियन जॉब द निगोशिएटर और फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की आठवीं फिल्म डायरेक्ट करने वाले एफ गैरी ग्रे ने किया है।  यह फिल्म अगले साल १४ जून को रिलीज़ होगी।   

एनटीआर बॉयोपिक एनटीआर कथानायकुडु का ट्रेलर - क्लिक करें 

Friday, 21 December 2018

एनटीआर बॉयोपिक एनटीआर कथानायकुडु का ट्रेलर

एक हिंदी की क्वीन, चार दक्षिण की फ़िल्में


२०१४ में रिलीज़,  कंगना रनौत की फिल्म क्वीन के लिए कंगना रनौत को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था।  अब इस फिल्म को दक्षिण की चार भाषाएँ में बनाया जा रहा है।  इन चारों भाषाओँ के ट्रेलर एक के बाद एक रिलीज़ हुए हैं।

तमिल फिल्म पेरिस पेरिस तमिलनाडु  के एक छोटे शहर की परमु की कहानी है, जिसे उसका होने वाला पति शादी से पहले ही छोड़ देता है।  इस फिल्म में परमु की भूमिका काजल अग्रवाल कर रही हैं।  फिल्म की पटकथा और निर्देशन रमेश अरविन्द का है।


कन्नड़ फिल्म बटरफ्लाई, कर्नाटक के एक छोटे शहर की पारवती की है, शादी से पहले ही होने वाले पति के छोड़ देने के बाद अकेले ही हनीमून को निकल पड़ती है।  इस फिल्म में पारुल यादव ने पारवती की भूमिका की है।  इस फिल्म का लेखन और निर्देशन रमेश अरविन्द ने ही  किया है। 




मलयालम फिल्म ज़म ज़म केरल के छोटे शहर की ज़मा की है।  इस फिल्म में ज़मा की भूमिका मंजिमा मोहन ने की है।  इस फिल्म का निर्देशन नीलकंता ने किया है।  इस फिल्म की सह निर्माता पारुल यादव भी हैं।

तेलुगु फिल्म दैट इस महालक्ष्मी राजमुंदरी आंध्र प्रदेश की महालक्ष्मी की है। इस फिल्म में महालक्ष्मी की भूमिका तमन्ना भाटिया ने की है।  फिल्म का निर्देशन प्रशांत वर्मा ने किया है।

 दिलचस्प बात यह है कि इन चारों फिल्मों के ट्रेलर आज २१ दिसंबर को एक के बाद एक रिलीज़ किये गये।  इनका संगीत ज़ी म्यूजिक दक्षिण द्वारा किया जा रहा है।  


इंद्रकुमार की अजय देवगन के साथ हर्षद मेहता पर फिल्म- क्लिक करें