Tuesday, 22 January 2019

क्या फराह खान (Farah Khan) की फिल्म से होगा मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) का बॉलीवुड डेब्यू ?


हालाँकिफिल्म निर्माता करण जौहर चाहते थे कि वह मिस वर्ल्ड २०१७ का बॉलीवुड से परिचय करवाएं।  लेकिन, लगता है इसमें बाज़ी फराह खान के हाथ लगी है।

खबर गर्मागर्म है कि फराह खान, मानुषी छिल्लर को लेकर फिल्म बनाने जा रही है।

यहाँ ध्यान रहे कि फराह खान ने ही, बैडमिंटन खिलाडी प्रकाश पादुकोण की बेटी दीपिका पादुकोण को  बॉलीवुड में  लांच किया था। फराह खान की बतौर निर्देशक पहली फिल्म ओम शांति ओम की नायिका दीपिका पादुकोण ही थी।  इस फिल्म में, दीपिका पादुकोण के नायक शाहरुख़ खान थे।


मानुषी छिल्लर के साथ फराह खान की फिल्म के बारे में अभी ज़्यादा जानकारी नहीं है।  हालाँकि, मानुषी छिल्लर का मिस वर्ल्ड का कार्यकाल ख़त्म हो चुका है।  अब वह अपना पेशा चुनने के लिए आज़ाद है।

बताते हैं कि मानुषी छिल्लर का झुकाव डॉक्टरी की ओर है।  लेकिन, बॉलीवुड की स्वप्न सी दुनिया किसी को भी आकर्षित करती है। फिर, मानुषी छिल्लर का बॉलीवुड से परिचय कराने के लिए तो करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शंस भी तैयार है।

अब देखने की बात होगी कि फराह खान की फिल्म कब शुरू होती है और फराह अपनी फिल्म में मानुषी छिल्लर के हीरो के लिए किस एक्टर को लेती है! क्या दीपिका पादुकोण की तरह, मानुषी छिल्लर के लिए भी किसी स्थापित बॉलीवुड एक्टर को लिया जायेगा? अगर हाँ, तो कौन होगा वह एक्टर                


 शेर्लिन चोपड़ा का टुनु टुनु - म्यूजिक वीडियो - क्लिक करें 

शेर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) का टुनु टुनु - म्यूजिक वीडियो




Zee Studios ramps up in-house productions for 2019 - क्लिक करें 

Zee Studios ramps up in-house productions for 2019


Even as Zee Studios prepares for the release of its much-anticipated magnum opus Manikarnika – The Queen of Jhansi on January 25th, 2019, the studio has been busy signing writers and directorial talent. Zee Studios has signed Abhishek Sharma, Bosco Martis, Sajid Samji and Shree Narayan Singh on board for a mixed bouquet of films ranging from real life inspired drama, quirky romantic comedy, family entertainer to a dance film.  All the films are in different stages of development currently, and casting will begin shortly. 

Speaking on the in-house productions, Shariq Patel, CEO, Zee Studios said, “We had a good run with Dhadak and Parmanu in 2018 and are gearing up for our line-up for 2019. So far, we have been co-producing all our films with partners; while we will continue to partner with select production houses and directors, we want to challenge ourselves creatively and back projects from an early development stage. The focus is on creating interesting, innovative, diverse content across genres and languages. These in-house productions, will also allow us to own 100% of the IPs. We look forward to an exciting year ahead.” 


In the next 6 months, the studio will also release Kesari and Good News both produced by Dharma Productions and Sunny Deol’s directorial Pal Pal Dil Ke Paas introducing his son, Karan Deol.



फिल्म बधाई हो ! की सफलता का जश्न - क्लिक करें 

फिल्म बधाई हो ! की सफलता का जश्न

Rakulpreet Singh and Poonam Dhillon praise the book- 'The Dot That Went For A Walk'


Caterpillar Wings proudly launched the debut work from Lakshmi Nambiar, Reema Gupta and Sarada Akkineni, The Dot That Went For A Walk’

A children's book with 51 illustrated stories that celebrate extraordinary women from India including artists and scientists, healers and entrepreneurs and rocket women of India, sportspeople and commando trainer. The book is illustrated with original art by female artists from all over the nation and each woman's story is written in the style of a fairy tale except these women have been their own knights in shining armour.

The launch ceremony, held at the Royal Opera House, was graced by some of the most iconic names from various fields across India who have been featured in the book. Actress Deepika Padukone, standup comedian Aditi Mittal, tabla player Anuradha Pal, commando trainer Seema Rao and architect Brinda Somaya were among the dignitaries who unveiled the book during the launch. Also present at the event were actress Rakulpreet Singh and yesteryear actress Poonam Dhillon.


Speaking on this initiative Rakulpreet said, "It is a great initiative and talking about inequality between men and women, it is very important to bring out inspiring stories that need to be known.  We only know about actors and sports personalities but somebody who is into architecture or somebody who is a commando trainer wasn’t known to me. So this kind of awareness and this kind of inspiring stories will influence a lot of people to follow their heart and dreams. Believe it or not but the world is a male dominated world but it is about how you make your place in it. We have been brought up knowing that men dominate but we also know if you want to achieve something you can and that is my motto."


Poonam Dhillon added, "The initiative is fresh, the whole idea and I think the time has come that women and their roles in society get recognized. I think kids when they grow up they look up to their moms and they become their first role models and I think there should be more such role models. When we identify such women who are doing such wonderful work in different fields so from there it can start that we can also do it and today women are in every field be the army, in air or underground."

तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी ‘सर्जिकल स्ट्राइक’  - क्लिक करें 

तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी ‘सर्जिकल स्ट्राइक’


बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार सफलता के बाद, आरएसवीपी की २०१९ की पहली हिट फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक" को तमिल, तेलुगु और मलयालम में बनाया जाएगा। इस साल की पहली हिट उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक अपने जोश को ऊंचा रखते हुए जीत का आनंद ले रही है। सिनेमाघरों में दर्शकों को जोश से भर देने वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है और १०० करोड़ क्लब में प्रवेश कर चुकी है।


दक्षिण चाहे रीमेक बनाना
उरी के निर्माता रोनी स्क्रूवाला और आरएसवीपी की पूरी टीम को दक्षिण के कई निर्माताओं से फोन आए हैं, जो फिल्म को अपनी भाषा में फिल्म का रीमेक बनाना चाहते हैं। बताते हैं कि फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के रीमेक के अधिकार काफी बड़ी कीमत पर बेचे गए हैं।


केदारनाथ के बाद आरएसवीपी की उरी
आरएसवीपी ने पहले 'केदारनाथ' और अब 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के साथ बॉक्स ऑफिस पर बैक टू बैक हिट फ़िल्में दी हैं। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के लिए फ़िल्म "केदारनाथ" उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी, वही उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक अभिनेता विक्की कौशल की सबसे बड़ी हिट बन चुकी है। यह फिल्म विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी सोलो हिट फिल्म भी साबित हुई है।


विक्की कौशल की पहली एक्शन
यहाँ बताते चलें कि उरी: सर्जिकल स्ट्राइक, उस सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है, जिन्हें 2016 में भारतीय सेना ने अंजाम दिया था। मुख्य अभिनेता विक्की कौशल की यह पहली एक्शन फिल्म है। विक्की के अलावा मोहित रैना, परेश रावल, यामी गौतम और कीर्ति कुलहरि जैसे अनुभवी कलाकारों के साथ, उरी दर्शकों का दिल जीत रही है।
  


मेरे गली में- फिल्म गली बॉय - क्लिक करें 

मेरे गली में- फिल्म गली बॉय

म्यूजिक वीडियो सपने में- ऋतुराज मोहंती

पंजाबी गीत किंगपिन - बी २



टोटल धमाल का ट्रेलर - क्लिक करें 

Monday, 21 January 2019

टोटल धमाल का ट्रेलर

म्यूजिक वीडियो मशालें - समीरा कोप्पिकर

म्यूजिक वीडियो ऑन माय वे - आकांक्षा शर्मा और हैरी

जो सफल न हो सकीं, बढ़िया बनी फ़िल्में


कुछ ऎसी भी फ़िल्में हैं, जिन्होंने अपने कंटेंट को लेकर समीक्षकों की प्रशंसा पाई। लेकिन, दर्शकों को सिनेमाघर तक ला पाने में असफल रही।

अगली में मुंबई का एक पुलिस अधिकारी एक छोटी बच्ची के गायब हो जाने के रहस्य को खोलने में लगा हुआ है। रोनित रॉय ने इस भूमिका को किया था। अनुराग कश्यप की इस अपराध थ्रिलर फिल्म को पीके की सफलता मार गई, जो अगली से सिर्फ एक हफ्ता पहले रिलीज़ हुई थी।

अमिताभ बच्चन, रामगोपाल वर्मा की फिल्म रण में मीडिया मुग़ल की भूमिका में थे। यह फिल्म मीडिया और राजनीति की दुरिभिसंधी का चित्रण करती थी। लेकिन इस फिल्म को विद्या बालन की फिल्म इश्किया की सफलता मार गई, जो इसी फिल्म के साथ रिलीज़ हुई थी।

तिग्मांशु धुलिया की फिल्म पान सिंह तोमर अभिनेता इरफ़ान खान के बेहतरीन  अभिनय के बावजूद दर्शकों को नहीं खींच सकी। इसे सेमी हिट फिल्म माना जाता है।


आशु त्रिखा की फिल्म कोयलांचल बढ़िया कथानक और विनोद खन्ना और सुनील शेट्टी जैसी स्टार कास्ट के बावजूद ध्वस्त हो गई।

निर्देशक अमृत सागर की १९७१ के युद्ध बंदियों पर फिल्म १९७१ प्रिसनर्स ऑफ़ वॉर की प्रशंसा तो बहुत हुई, लेकिन दर्शक नहीं मिले।

निर्देशक विक्रमादित्य मोटवाने की फिल्म उड़ान में एक छात्र को उसके पिता द्वारा सिर्फ एक गलती के लिए कभी माफ़ न करने और पीढ़ियों के बीच विचारों में अंतर को दिखाया गया। यह फिल्म भी सिर्फ प्रशंसा ही पा सकी।

कुछ दूसरी प्रशंसित मगर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप फिल्मों में अलीगढ, लव शव ते चिकन खुराना, रहस्य, चलो दिल्ली, टी ई ३ एन, वजीर, शौर्य, साला खडूस, आदि के नाम भी शामिल हैं। 

संजू के बाद संजू के साथ रणबीर कपूर- पढ़ने के लिए क्लिक 

संजू के बाद संजू के साथ रणबीर कपूर



संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू से संजय दत्त तो हिट नहीं हो सके, क्योंकि इस फिल्म के बाद रिलीज़ उनकी फिल्म साहब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स को २ करोड़ की ओपनिंग लेने के लाले पड़ गए।

लेकिनसंजय दत्त को रील में उतारने वाले संजू यानि रणबीर कपूर के करियर को तेज़ रफ़्तार दे दी । अब रणबीर कपूर के पास फिल्मों की कमी नहीं ।

उनकी एक महँगी फिल्म ब्रह्मास्त्र इसी साल रिलीज़ होगी । उन्होंने लव रंजन की एक अनटाइटल फिल्म, अजय देवगन के साथ साइन कर रखी है । इस सब में ख़ास है शमशेरा ।

यह फिल्म कई तरह से ख़ास है । पहला यह कि यह रणबीर कपूर के करियर की पहली एक्शन फिल्म होगी । दूसरा इस फिल्म में वह पहली बार डाकू किरदार कर रहे होंगे । रणबीर कपूर, यशराज फिल्मस के साथ कोई १० साल बाद फिल्म कर रहे हैं ।


सबसे बड़ी खासियत यह है कि फिल्म में रियल संजू बाबा यानि संजय दत्त भी रणबीर कपूर के किरदार से दुश्मनी निबाह रहे हैं । शमशेरा में संजय दत्त की भूमिका भी एक डाकू की है । लेकिन, यह डाकू काफी क्रूर और रक्तपात करने वाला है । फिल्म में रणबीर कपूर और संजय दत्त टकराव बड़ा खूनी होगा ।

फिल्म शमशेरा का निर्देशन करण मल्होत्रा कर रहे हैं । करण मल्होत्रा की फिल्म अग्निपथ में संजय दत्त का किरदार हृथिक रोशन के खिलाफ था । अग्निपथ के लिए संजय दत्त पहली बार गंजे हुए थे ।

शमशेरा में रणबीर कपूर की नायिका वाणी कपूर हैं । रणबीर कपूर के किरदार में बड़े बदलाव में वाणी कपूर की भूमिका अहम् दिखाई जायेगी ।

शमशेरा की शूटिंग इस साल के मध्य से शुरू हो जायेगी तथा यह फिल्म २०२० में रिलीज़ होगी । 

तुम ऐसी क्यों हो - फिल्म हम चार -क्लिक करें 

Sunday, 20 January 2019

तुम ऐसी क्यों हो - फिल्म हम चार

दबंग ३ का विलेन साउथ का सुदीप (Sudeep)



दबंग सीरीज की फिल्मों की श्रंखला की तीसरी फिल्म दबंग ३ बनाये जाने का ऐलान हो चुका है।  इस फिल्म से जुडी कुछ बातें दिलचस्प है।

पहली यह कि सीरीज के तीन मुख्य कलाकार चुलबुल पांडेय की भूमिका में सलमान खान, मक्खी की भूमिका में अरबाज़ खान और रज्जो की भूमिका में सोनाक्षी सिन्हा, पहली दबंग से लेकर तीसरी दबंग तक बनाये रखे गए हैं। लेकिन, फिल्म के निर्देशक और विलेन में बदलाव होता रहता है।


पहली दबंग के निर्देशक अभिनव देव थे।  अभिनय देव से सलमान खान का तनाव हुआ था, अभिनव की जगह अरबाज़ खान ने ले ली। अब तीसरी फिल्म का ऐलान प्रभुदेवा के साथ हुआ है।  प्रभुदेवा और सलमान खान की यह दूसरी फिल्म होगी।  प्रभुदेवा ने सलमान खान के लिए वांटेड फिल्म का निर्देशन किया था।

दूसरा बदलाव विलेन का होता रहा है।  पहली दबंग के विलेन सोनू सूद थे।  दूसरी दबंग २ में विलेन के रोल में प्रकाश राज और निकितन धीर आ गए।  अब तीसरी दबंग ३ में विलेन के लिए दक्षिण की सितारे किच्चा सुदीप को ले लिया गया है।


दरअसल, सुदीप को दबंग ३ में छह महीने पहले ही लिया जा चुका था। लेकिन, फाइनल ऐलान अब किया गया है।

सुदीप एक शक्तिशाली और क्षमतावान अभिनेता हैं। उनकी निगेटिव टाइमिंग को हिंदी दर्शकों ने पहले, रण और रक्त चरित्र १ और २ में देखा था। इसके बाद बाहुबली और ईगा फिल्म से वह बॉलीवुड दर्शकों के अच्छी तरह से परिचित हो गए।

सुदीप के सामनेसोनू सूद और प्रकाश राज के विलेन की चुनौती होगी। लेकिन, सुदीप इतने हुए सधे हुए एक्टर कि उनके लिए कोई विलेन खतरनाक नहीं।  

सूर्यवंशी में बनेगी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) - कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) जोड़ी ?



हालाँकि, आधिकारिक घोषणा अभी होनी है। लेकिनखबर गर्म है कि रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार की नायिका कैटरीना कैफ होंगी।

रोहित शेट्टी के कॉप-वर्ल्ड की फिल्मों में शुमार सूर्यवंशी में अक्षय कुमार पुलिस अधिकारी की  भूमिका में होंगे। यह पहला मौक़ा होगा, जब निर्देशक रोहित शेट्टी और एक्टर अक्षय कुमार एक छतरी के नीचे होंगे।


इस लिहाज़ से, अक्षय कुमार  और कैटरीना कैफ की जोड़ी अच्छी तरह से आजमाई हुई है। कभी, अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की जोड़ी, बॉलीवुड की हिट जोड़ियों में शामिल मानी जाती थी।

इन दोनों ने एक साथ, हमको दीवाना कर गएनमस्ते लंदन, वेलकम, सिंह इज किंग, ब्लू, दे दना दन और तीस मार खान जैसी सुपर हिट फ़िल्में की हैं।

अगर यह जोड़ी, सूर्यवंशी में भी बनती है तो रोहित शेट्टी के निर्देशन में एक और बड़ी हिट फिल्म की उम्मीद की जा सकती है।


वैसे फिल्म के लिए पूजा हेगड़े का नाम भी सामने आया है।  पूजा हेगड़े के पास अक्षय कुमार के साथ एक फिल्म हाउसफुल ४ भी है।

ऎसी दशा में जब तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया जाता, अक्षय कुमार और कैटरिना कैफ जोड़ी के बनने का अनुमान ही लगाया जा सकता है।

लेकिन, कैटरीना कैफ ने, रेमो डिसूज़ा की वरुण धवन के साथ डांस फिल्म छोड़ दी है।  भारत की शूटिंग ख़त्म होने के बाद वह बिलकुल खाली होंगी । इसलिए, कोई आश्चर्य नहीं अगर कैटरीना कैफ एक बार फिर अक्षय कुमार के साथ बन्दूक थामे नज़र आएं।

अब शूटर तपसी पन्नू -क्लिक करें 

अब शूटर तपसी पन्नू (Tapsee Pannu)


फिल्म मनमर्ज़ियाँ में, तापसी पन्नू से विक्की कौशल का घपाघप चुम्बन करवाने के बाद, अब निर्माता और निर्देशक अनुराग कश्यप ने, तापसी के हाथों में बन्दूक थमा दी है।

हालाँकि, तापसी पन्नू ने फिल्म नाम शबाना में बन्दूक थाम कर एक एजेंट की भूमिका की थी। इस लिहाज़ से तापसी दूसरी बार बन्दूक थाम रहे होंगी। लेकिन, यह दोनों किरदार बिलकुल भिन्न हैं।

निर्माता अनुराग कश्यप की तुषार हीरानंदानी निर्देशित फिल्म वूमनिया में, तापसी पन्नू एक महिला शूटर की भूमिका में होंगी।


सूत्र बताते हैं कि वूमनिया में तापसी पन्नू का किरदार रियल लाइफ दो शूटरों प्रकाशी और चंदो तोमर से प्रेरित है। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की इन दोनों शूटरों ने काफी उम्र गुजर जाने के बाद शूटिंग सीखी और राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में पुरस्कार जीते।  चंद्रो को आज भी बच्चे शूटर दादी के नाम से बुलाते हैं। यह दोनों चरित्र महिला सशक्तिकरण के लिहाज़ से महत्वपूर्ण हैं।

इस भूमिका के लिए तापसी पन्नू पिस्तौल से निशाना आजमा रही हैं।  ऐसा प्रतीत होता है कि वूमनिया की कहानी फ्लैशबैक में होगी।  क्योंकि, फिल्म में तापसी पन्नू के ६० साल की बूढी शूटर नज़र आने के लिए विदेश से मेकअप आर्टिस्ट बुलाये जाएंगे।

वूमनिया की ज़्यादातर शूटिंग उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में की जाएगी। पिछले दिनों, तापसी पन्नू को, पति पत्नी और वह से यकायक निकाल कर तापसी पन्नू को ले लिया गया था।  इससे तापसी पन्नू काफी आहत थी।  क्या वूमनिया की सशक्त भूमिका उन्हें तसल्ली दे सकेगी

तख़्त पर बैठेंगे और क्रिकेट खेलेंगे रणवीर सिंह (Ranveer Singh)


रणवीर सिंह ने, फिल्मकार रोहित  शेट्टी को, उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म सिम्बा दे दी है। दो सौ करोडिया फिल्म के साथ रणवीर सिंह सफलता के घोड़े पर सवार हैं। उनमे तख़्त पर बैठने का जज़्बा है और वह क्रिकेट भी खेलना चाहते हैं।

बेशक, वह तख़्त पर भी बैठेंगे और क्रिकेट भी खेलेंगे।  वास्तविकता तो यह है कि  रणवीर की चाहत तख़्त पर बैठने की है। लेकिन, वह वास्तव में बैठ नहीं पाएंगे।


ऐतिहासिक फिल्म और तख़्त के लिए औरंगज़ेब और दारा शिकोह के बीच संग्राम की इस कहानी में, रणवीर सिंह, शाहजहां के बड़े बेटे दारा शिकोह की भूमिका में हैं। विक्की कौशल औरंगज़ेब बने हैंजो दारा शिकोह को अपने रास्ते से हटा कर तख़्त हड़प लेता है।

हालाँकि, रणवीर सिंह पर औरंग़ज़ेब की भूमिका ज़्यादा फबती।  लेकिन, इससे वह एक प्रकार से पद्मावत के अलाउद्दीन खिलजी को दोहरा रहे होते। इस लिहाज़ से, रणवीर सिंह चाह कर भी तख़्त को नहीं पा सकेंगे।


लेकिन, वह क्रिकेट खेल सकेंगे और  भारत को पहला विश्व क्रिकेट कप भी दिलवा पाएंगे। वह, कबीर खान निर्देशित फिल्म '८३ में कपिल देव की भूमिका कर रहे हैं। कपिल देव के नेतृत्व में, भारत की क्रिकेट टीम ने एक दिवसीय वर्ल्ड क्रिकेट कप जीता था।

मई  से, इस फिल्म की शूटिंग लंदन मे  शुरू हो जाएगी और अगस्त तक लगातार चलेगी।  फिल्म का कुछ हिस्सा भारत में भी शूट होगा।

'८३ की शूटिंग के ख़त्म होने के बाद, रणवीर सिंह की  फिल्म तख़्त की शूटिंग शुरू होगी।

रणवीर सिंह की, रैपर किरदार वाली फिल्म गली बॉय १४ फरवरी को रिलीज़ हो रही है।  इस फिल्म में, रणवीर सिंह की जोड़ी आलिया भट्ट के साथ पहली बार बन रही है।


साधारण लड़की सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के असाधारण सपने


भूषण कुमार और महावीर जैन ने, मृगदीप सिंह लाम्बा को बतौर निर्माता आम परिवार के जीवन के एक हिस्से को परदे पर लाने का  जिम्मा सौंपा है।  अभी इस फिल्म का नाम नहीं रखा गया है। लेकिन, फिल्म के नायक -नायिका तथा दूसरे सहयोगी किरदारों के लिए एक्टर्स का का चुनाव कर लिया गया है।

फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, पहली बार वरुण 'फुकरे' शर्मा के साथ जोड़ी बना रही हैं। इस फिल्म में अन्नू कपूर, कुलभूषण खरबंदा और नादिरा बब्बर अहम् भूमिकाओं में हैं। फिल्म की शूटिंग २५ जनवरी से पंजाब में शुरू हो जायेगी।



इस फिल्म से शिल्पी दासगुप्ता का बतौर निर्देशक डेब्यू होगा।

फिल्म की कहानी पूरी तरह से सोनाक्षी सिन्हा के किरदार पर केंद्रित है।  वह होशियारपुर की एक पंजाबी लड़की बनी है, जो खुशमिज़ाज़ है और अपने परिवार को हमेशा खुश रखना चाहती हैं और कुछ भी कर सकती हैं ।





सोनाक्षी सिन्हा, एक छोटे शहर की लड़की बनी होने के बावजूद खुश हैं कि तमाम हास्यपूर्ण घटनाक्रम उन्ही के किरदार के इर्दगिर्द घूमता है।  सोनाक्षी  कहती हैं, "मैं इस यात्रा के शुरू होने का इंतज़ार कर रही हूँ।"

सोनाक्षी सिन्हा इस फिल्म से अपने दर्शकों को जहां हसाएंगी वही, रोने को भी विवश कर देंगी।  मृगदीप सिंह कहते हैं, "यह फिल्म साधारण लड़की की असाधारण सपने पूरे करने की कहानी है।"

बॉलीवुड में सहकार, फिल्मों की भरमार - क्लिक करें