Thursday, 15 August 2019

कहाँ खो गया हिंदी फिल्मों में भाई-बहन का रिश्ता ?

अली अब्बास ज़फर निर्देशित फिल्म भारत में सलमान खान और तब्बू भाई-बहन की भूमिका में हैं।  हालिया रिलीज़ फिल्म खानदानी शफाखाना में यही किरदार वरुण शर्मा और सोनाक्षी सिन्हा कर रही हैं।  लेकिन, यह भाई-बहन किरदार कहानी का एक हिस्सा भर है।  कहानी के केंद्र मे इन भाई बहनों की कहानी कहीं नहीं है।  पिछले साल की बड़ी हिट फिल्म संजू, अभिनेता संजय दत्त की रियल लाइफ फिल्म है।  इस फिल्म में भी बहन के साथ अन्याय हुआ है। संजू का गुजराती दोस्त तो उभर कर आता है।  लेकिन संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त का लम्बा संघर्ष कहीं गुम हो जाता है।
भाई बहन का प्यार, राखी धागों का त्यौहार !

पारिवारिक फिल्मों के भाई बहन 
कभी हिंदी फ़िल्में पारिवारिक हुआ करती थी।  परिवार और परिवार के सदस्य तमाम फिल्मों की कहानियों के केंद्र में हुआ करते थे।  इस दौरान, हिंदी फिल्म दर्शकों को छोटी बहन (१९५९), भाई-बहन (१९५० और १९६९), राखी (१९६२) और अनपढ़ (१९६२) जैसी बहन-भाई के रिश्ते को गहराई से छूने वाली फ़िल्में प्रदर्शित हुई।

आया एंग्री यंगमैन
१९७३ में, जब अमिताभ बच्चन का एंग्री यंगमैन पैदा हो गया, तब भी हरे रामा हरे कृष्णा (१९७१) के बाद  रेशम की डोरी (१९७४), रक्षा बंधन (१९८०), रिश्ता कागज़ का (१९८३), प्यारी बहना (१९८५), ऐसा प्यार कहाँ (१९८६), आदि फ़िल्में देखने को मिली।  यह तमाम फ़िल्मो की कहानी के केंद्र में  भाई बहन थे।

मसला फिल्मों के दौर में ‘धनक’
इसके बाद , हिंदी फ़िल्में मसाला होती चली गई।  नायिका अब माशूका बन गई।  ऐसे समय में किसी सेक्सी अभिनेत्री के बहन बनने का सवाल ही कहाँ उठता था।  इसके बावजूद सलमान खान की बंधन (१९९८), सुनील शेट्टी की क्रोध (२०००), हृथिक रोशन और करिश्मा कपूर की फ़िज़ा (२०००), श्रेयस तलपड़े की इक़बाल (२००५), और नए चेहरों के साथ धनक (२०१६) जैसी मार्मिक फ़िल्में रिलीज़ हुई।  इन्ही में एक फिल्म माय ब्रदर निखिल भी उल्लेखनीय हैं, जिसके भाई बहन संजय सूरी और जूही चावला थे।

भाई-बहन की हिंसा में प्रेम का ‘प्रस्थानम’
हिंदी फिल्मों की कहानियों में ग्लैमर की भरमार हो चुकी है।  दर्शक काफी बदल गया है।  युवा दर्शकों में इमोशन के लिए कोई ख़ास लगाव नहीं। इसीलिए, हिंदी फिल्मों की कहानियां भाई-बहन को अगर दिखाती भी है तो कहानी के एक छोटे से हिस्से के तौर पर। इसी का तकाज़ा है कि निर्देशक देव कट्टा की पोलिटिकल एक्शन फिल्म प्रस्थानम के मुखिया संजय दत्त हैं।  उनका परिवार है ! यानि पत्नी, बेटा, बेटी और दूसरे लोग। लेकिन, यह सभी एक दूसरे की जान के दुश्मन। यह है मसाला हिंदी फिल्मों का परिवार और भाई-बहन !



Wednesday, 14 August 2019

Lafange Nawab का गीत Tere Liye Chodi Maine Khudai

Angry Birds 2 के विलेन की आवाज़ Kapil Sharma और Kiku Sharda


बॉलीवुड के सितारों ने देखी Once Upon A Time In Hollywood










Half Full wins Best of India Short Film Festival 2019



Critically acclaimed short films Half Full, featuring veteran actor Naseeruddin Shah and Vikrant Massey, and Counterfeit Kunkoo, written and directed by Reema Sengupta, were declared winners at ShortsTV’s Best of India Short Film Festival 2019 being held in Los Angeles. Organised by ShortsTV, the world’s leading short film TV service and official distributor of the OSCAR nominated short films theatrical release, a special screening was conducted in Mumbai to announce the winners. Present on the occasion were veteran actor Naseeruddin Shah, winning directors Karan Rawal (Half Full) and Reema Sengupta (Counterfeit Kunkoo), along with Chief Executive of ShortsTV, Carter Pilcher.

Half Full is a 12-minute short film that focusses on the trials and tribulations of a young man (Vikrant Massey) who is undergoing an internal conflict. One night, he encounters an old man (Naseeruddin Shah) and a strange vibe develops between the two leading to some sarcastic and vague questions. The other winner, Counterfeit Kunkoo is a 15-minute short film which is based on the life of a middle-class Indian woman named Smita who lives without her husband. The film offers an intimate perspective on the identity of the 'Ideal Indian Female' in the urban India of today.

Expressing his happiness on winning the award, Half Full actor Naseeruddin Shah said, “It’s a proud moment for the entire cast and crew of Half Full. I am happy to note that discerning Indian audiences are moving towards short format content and ShortsTV has taken this initiative to provide an ideal platform to Indian filmmakers and actors. I am also glad that we finally have a destination where one can watch the best of curated short format content from across the world.”

Commenting on the initiative, Mr. Carter Pilcher, Chief Executive of ShortsTV said, “India’s love affair with short movies has taken off since launching ShortsTV here late last year.  Our audiences can’t get enough of them. Both Bollywood and Hollywood are starting to take notice, and it’s exciting. We created the Best of India Short Film Festival to get Indian talent into the mainstream of the Academy of Motion Pictures Award consideration - and to give Indian talent a chance to bring home an Oscar that was “made in India.”  We are the only short film festival in India whose prize is Oscar qualification, and the world better watch out —ShortsTV and the amazing talent here in India are going to bring home an Oscar!”

Meanwhile the other short films amongst the finalists selected to screen in Los Angeles and become qualified for Oscar consideration were Unfamiliar by Rahat Jain and Maya by Vikas Chandra. These are also eligible for a television broadcast deal on ShortsTV. 

ShortsTV was launched in India in 2018 exclusively with Tata Sky. With a catalogue of over 10,000 short films, ShortsTV provides a single curated destination of the best shorts from India and around the world, with a line-up including films recognized by the Oscars, BAFTA and Cannes. With the Best of India Short Film Festival, ShortsTV strives to create opportunities for Indian filmmakers to be recognized internationally. The winner last year was Mumbai based filmmaker Chintan Sarda and his short film ‘Shunyata’, featuring Jackie Shroff in a leading role.

न्यूटन प्रोड्यूडर Manish Mundra बने फिल्म डायरेक्टर



मुंबई स्थित दृश्यम फिल्म्स के संस्थापक-निर्माता मनीष मुंद्रा, जल्द ही वास्तविक घटनाओं से प्रेरित एक अनटाइटल्ड सोशल ड्रामा फीचर फिल्म से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं|

एक प्रकाशित लेखक, फ़ोटोग्राफ़र, निर्माता और कॉरपोरेट लीडर, मनीष डायरेक्टर बनने के लिए सही कहानी की तलाश में हैं। वे कहते हैं, "मेरे दिल की गहराई में कहीं न कहीं हमेशा से खुद की फिल्म बनाने की चाहत थी। जीवन में दूसरी व्यस्तताओं और प्राथमिकताओं के कारण, मैंने फिल्मों को प्रोड्यूस करना शुरू कर दिया जो मैं जारी रखूंगा। लेकिन मेरा मानना है कि अब क्रिएटिव जर्नी में अगला कदम उठाने का समय सही है।

फिल्म वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित है, जिसके डिटेल्स अभी भी खुल रहे हैं| मनीष ने शेयर करते हुए कहा, कि कैसे इस एक महिला की हिम्मत ने उन्हें झकझोर दिया और साथ ही साथ उस सर्वाइवर के साथ खड़े होने और न्याय के लिए चल रही लड़ाई में योगदान करने के लिए प्रेरित किया।

मनीष ने बताया, “पिछले कुछ समय से मैं एक बहादुर दिल वाली भारतीय महिला की, राजनीति, पुलिस और न्यायपालिका के विषाक्त और भ्रष्ट वाले इस कठिन सफर को फॉलो कर रहा हूँ| इसने मुझ पर ऐसा प्रभाव डाला है कि मैंने इसे फिल्ममेकिंग वर्ल्ड में लाने का फैसला किया है ताकि इस महत्वपूर्ण कहानी को दुनिया के सामने लाया जा सके|

अवार्ड विनिंग प्रोड्यूसर मनीष मुंद्रा न्यूटन और मसान जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं| फिलहाल वो एक मजबूत टीम के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट को डेवलप कर रहे हैं| डेढ़ इश्किया के राइटर दाराब फ़ारूक़ी इस फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखेंगे|

मनीष, जिन्हें पिछले साल के टॉप 10 प्रोड्यूसर्स टू वॉच आउट फॉर के तौर पर वैराइटी मैगज़ीन में जगह दी गयी थी वो लेखक-निर्देशक सुप्रीत के सिंह के साथ फिल्म का सह-निर्देशन करेंगे।

ये फिल्म उत्तर प्रदेश और दिल्ली में बड़े पैमाने पर शूट किया जायेगा| इसे किला, हिचकी, कारवां जैसी फिल्में कर चुके प्रसिद्ध छायाकार अविनाश अरुण शूट करेंगे| ये फिल्म जनवरी 2020 में शुरू की जायेगी|

2015 में दृश्यम फिल्म्स की स्थापना के बाद से, एक निर्माता के तौर पर मनीष ने उच्च गुणवत्ता वाले इंडिपेंडेंट सिनेमा बनाने पर ज़ोर दिया है| जिसने दुनिया के सबसे बड़े फिल्म समारोहों के साथ-साथ स्थानीय भारतीय दर्शकों से भी बहुत सारा प्यार हासिल किया है। इसपर उनका कहना है, "जीवन हमेशा बदलाव और नयी चीजों के साथ प्रयोग करने के बारे में है| मैं भगवान् का शुक्रिया अदा करता हूँ कि उन्होंने ,मुझे इतना सशक्त बनाया है कि मैं फिल्ममेकिंग की इस नयी चुनौती को ले सकूँ|"

दृश्यम फिल्म्स के पास इस साल चार फिल्में हैं, जिनमें से तीन जियो स्टूडियो के साथ सह-निर्मित हैं। उनकी आगामी रिलीज़ में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बंगाली निर्देशक सुमन घोष का हिंदी डेब्यू 'आधार' है जिसमें मुक्काबाज़ अभिनेता विनीत सिंह होंगे| इसके अलावा दिग्गज अभिनेत्री सीमा पाहवा के निर्देशन में बनी पहली फ़िल्म 'राम प्रसाद की तेरहवीं' भी आने वाली है जिसमें कोंकणा सेन शर्मा और विक्रांत मैसी कलाकार नज़र आने वाले हैं|

Sony Max से १६ अगस्त से ३१ अगस्त तक प्रसारित होने वाली फ़िल्में

FRI
16-Aug-19
08:00:00PM
YUDDHAM SHARNAM
SAT
17-Aug-19
08:00:00PM
THE RETURN OF REBEL 2
SUN
18-Aug-19
08:00:00PM
DASHING DETECTIVE 
MON
19-Aug-19
09:00:00PM
Sarrainodu
TUE
20-Aug-19
09:00:00PM
3 IDIOTS
WED
21-Aug-19
09:00:00PM
SOORYAVANSHAM
THU
22-Aug-19
09:00:00PM
MAARI
FRI
23-Aug-19
08:00:00PM
Sketch
SAT
24-Aug-19
08:00:00PM
SURA
SUN
25-Aug-19
08:00:00PM
EKKADIKI 
MON
26-Aug-19
09:00:00PM
Amar Akbhar Anthoni
TUE
27-Aug-19
09:00:00PM
Therii
WED
28-Aug-19
09:00:00PM
DJ
THU
29-Aug-19
09:00:00PM
PATEL KI PUNJABI SHAADI
FRI
30-Aug-19
08:00:00PM
Rambo Straight Forward
SAT
31-Aug-19
08:00:00PM
Jalebi

नवोदय टाइम्स १४ अगस्त २०१९





Sooraj Pancholi के पैर तले की ज़मीन खिसकी


पिछले दिनों, कैटरीना कैफ की बहन इसाबेले कैफ को लेकर दो खबरें लगभग साथ साथ आई थी। यह कि इसाबेले का फिल्म डेब्यू, सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा के साथ एक्शन फिल्म क्वाथा से होगा। यह खबर चौंकाने वाली थी। क्योंकि, इसाबेले की डेब्यू फिल्म तो भूषण कुमार की डांस फिल्म टाइम टू डांस थी। इस फिल्म की ज़्यादातर शूटिंग हो चुकी थी। तब क्वाथा इसाबेले की डेब्यू फिल्म कैसे बन गई !


बेहतर नहीं हैं डांस 
दरअसल, दूसरी खबर यह है कि टी-सीरीज ने फिलहाल टाइम टू डांस को होल्ड पर रख लिया है। क्योंकि, इस डांस फिल्म के तमाम डांस सीक्वेंस, टी सीरीज की ही एक दूसरी फिल्म वरुण धवन और श्रद्धा शर्मा की स्ट्रीट डांसर से बेहतर तो बिलकुल भी नहीं है। ख़ास बात यह नज़र आई कि फिल्म के तमाम डांस सीक्वेंस स्ट्रीट डांसर के काफी करीब हैं। टी- सीरीज इसमे काफी बदलाव चाहता है। इसमे समय लगना स्वाभाविक है।

मगर रहस्य 
मगर, यहाँ रहस्य भी है। रहस्य यह है कि सलमान खान ने, सूरज पंचोली के पाँव के नीचे से ज़मीन खींच ली है। खबरों पर भरोसा करे तो सूरज का फिल्म डेब्यू अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म हीरो से कराने वाले सलमान खान ने ही, सूरज की दूसरी फिल्म का इंतज़ाम करवाया था। इसके निर्देशन रेमो डिसूज़ा के सहायक स्टैनले डिकोस्टा कर रहे थे। मगर, अब सलमान खान सूरज से उचाट हो चले हैं। वह अपना पूरा ध्यान अब सूरज पंचोली के बजाय बहनोई आयुष शर्मा के करियर को संवारने पर लगाना चाहते हैं। उन्होंने टाइम टू डांस के प्रति अपनी उदासीनता व्यक्त कर दी है। 

टाइम टू डांस का टाइम ओवर 
इसलिए यह खबर काफी गर्म है कि टी सीरीज ने टाइम टू डांस का टाइम ही ओवर कर दिया है।  इसका मतलब यह हुआ कि अब सूरज पंचोली को अपना पूरा ध्यान फिल्म सॅटॅलाइट शंकर और दूसरे प्रोजेक्ट की खोज में लगाना होगा। यहाँ दिलचस्प तथ्य यह है कि आयुष शर्मा की फिल्म क्वाथा और सूरज पंचोली की फिल्म सॅटॅलाइट शंकर, दोनों ही वॉर फिल्म है। 

आज भी Desi Boys हैं Akshay Kumar और John Abraham


अभी अक्षय कुमार ने, ट्विटर पर जॉन अब्राहम की पीठ पर सवार अपनी एक तस्वीर पोस्ट की।  इसे पोस्ट करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, "कुछ शोर शराबा हो जाए....एक साथ हम दोनों कोलाहल हैं।" इस तस्वीर के साथ अक्षय कुमार की ट्वीट के अपने मायने हैं।  वह भी तब, जब इन दोनों की फ़िल्में एक ही दिन रिलीज़ हो रही हैं।

मिशन मंगल बनाम बाटला हाउस
अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फ़िल्में १५ अगस्त को रिलीज़ हो रही हैं। यह दोनों ही फ़िल्में देश में घटी सच्ची घटनाओं पर फिल्म है। अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल, इसरो के द्वारा मंगल ग्रह पर अपना यान भेजे जाने की घटना पर आधारित है।  जबकि, जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस, १९ सितम्बर २००८ को दिल्ली के बाटला हाउस में हुई आतंकवादियों के साथ दिल्ली पुलिस की मुठभेड़ पर फिल्म है। चूंकि, यह दोनों ही फ़िल्में, देश के जनमानस को प्रभावित करने वाली घटनाओं पर फिल्मे हैं, इसलिए स्वाभाविक है कि दर्शकों की उत्सुकता दोनों ही  फिल्मों को लेकर है।

दूसरी बार टकराव से....!
यही कारण है कि बार बार सुर्खियां बन रही हैं कि अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्मों में हो रहे टकराव से, अक्षय कुमार खुश नहीं है। यह लगातार दूसरे साल मौका है कि अक्षय कुमार की फिल्म के साथ जॉन अब्राहम की फिल्म का टकराव हो रहा है।  पिछले साल, अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड और जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते का टकराव हुआ था।  हालाँकि, स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर दोनों ही फिल्मों को नुकसान नहीं हुआ। लेकिन, अक्षय कुमार की फिल्म उतने फायदे में नहीं रही है।

इसलिए देसी बॉयज की तस्वीर !
इसीलिए कहा जा रहा है कि मिशन मंगल से बाटला हाउस के टकराव से अक्षय कुमार खुश नहीं हैं। दिलचस्प शीर्षक लगाए जा रहे हैं कि कभी के दोस्त अब दोस्त नहीं रहे। इन दोनों एक्टरों ने फिल्म गरम मसाला और देसी बॉयज एक साथ की हैं। यह दोनों ही फ़िल्में बड़ी हिट हुई थी। ट्विटर पर  अक्षय कुमार द्वारा लगाया गया चित्र देसी बॉयज के सेट्स से ही हैं।  इस तस्वीर के साथ कमेंट करके, अक्षय कुमार शायद यह जताना चाहते हैं कि दोनों अभी भी देसी बॉयज हैं। वैसे इन दोनों के एक फिल्म साथ करने की अफवाहें भी हवा में लहरा रही हैं। 

क्या फिर बनेगी Ajay Devgan और Abhishek Bachchan की जोड़ी


अजय देवगन और अभिषेक बच्चन के साथ एक फिल्म शुरू होने की खबर है।  कूकी गुलाटी द्वारा निर्देशित की जानी वाली यह फिल्म सत्य घटनाओ पर बताई जा रही है। यह घटनाये १९९० से २००० के बीच देश में घटी थी । इन घटनाओं के फलस्वरूप  देश की अर्थ व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन हुआ था । इस विषय पर, कहानी अजय देवगन को काफी पसंद आई।  इसलिए उन्होंने, इस फिल्म का निर्माण करना स्वीकार कर लिया।

अभिषेक की जोड़ीदार कौन !
निर्माता अजय देवगन की इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और इलीना डिक्रूज़ को शामिल कर लिया गया है।  बताते हैं कि इस फिल्म में इलीना की भूमिका काफी अहम् होगी।  लेकिन, अभिषेक और इलीना के नामों का ऐलान एक साथ होने के बावजूद, फिल्म में अभिषेक बच्चन और इलीना डिक्रूज़ की जोड़ी नहीं होगी।  अभिषेक का साथ देने के लिए किसी दूसरी अभिनेत्री की तलाश की जा रही हैं।

क्या तीसरी बार अजय और इलीना ?
क्या अर्थ व्यवस्था पर केंद्रित इस फिल्म में इलीना डिक्रूज़ और अजय देवगन की जोड़ी बनेगी इलीना ने, अजय देवगन के साथ पहली बार फिल्म बादशाओ में अभिनय किया था।  फिल्म में इन दोनों की केमिस्ट्री खूब जमी थी।  इसके बाद यह दोनों२०१८ में रिलीज़ थ्रिलर फिल्म रेड में भी पति- पत्नी की भूमिका मे नज़र आ रहे थे। बादशाओ तो असफल हुई थी, लेकिन रेड को बड़ी सफलता मिली।

अभिषेक के साथ अजय की तीसरी फिल्म !
जहाँ तक, अभिषेक बच्चन के साथ अजय देवगन की फिल्मों का सवाल है, इन दोनों ने भी दो फ़िल्में एक साथ की हैं। रोहित शेट्टी के बतौर निर्देशक करियर की पहली फिल्म ज़मीन (२००३) में  अजय और अभिषेक ने दर्शकों को प्रभावित किया था।  लेकिन, इस सफलता के बावजूद, नौ साल तक इस तिकड़ी ने दूसरी फिल्म नहीं की।  रोहित  शेट्टी के निर्देशन में अजय देवगन और अभिषेक बच्चन दूसरी बार फिल्म बोल बच्चन (२०१२) में नज़र आये। इन दो हिट फिल्मों के बावजूद अजय देवगन और अभिषेक बच्चन ने कोई तीसरी फिल्म साथ नहीं की है।

साल के अंत में शूटिंग
क्या कूकी गुलाटी की फिल्म में अजय देवगन और अभिषेक बच्चन एक साथ परदे पर आएंगे ? इस सवाल का जवाब तभी मिलेगा, जब अजय देवगन फिल्म में अभिनय करना भी मंजूर कर लें।  फिलहाल तो वह इस फिल्म से बतौर निर्माता ही जुड़े हैं।  इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक ही शुरू हो पाएगी।  

Remake अभिनेता का ठप्पा नहीं चाहते Shahid Kapoor


जिस समय, तेलुगु फिल्म डिअर कामरेड रिलीज़ भी नहीं हुई थी, उससे पहले ही हिंदी फिल्म निर्माता करण जौहर ने फिल्म के हिंदी रीमेक के अधिकार ७ करोड़ में खरीद लिए थे।  उसी समय यह खबर भी आई थी कि फिल्म के रीमेक में शाहिद कपूर  अभिनय करेंगे।  इसके लिए उन्हें ४० करोड़ की फीस भी प्रस्तावित है।  ऎसी खबरें स्वाभाविक भी थी।

अर्जुन रेड्डी बनाम कबीर सिंह
डिअर कामरेड, तेलुगु एक्टर विजय देवरकोंडा की फिल्म है।  अर्जुन की  पिछली तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था।  इस फिल्म का हिंदी रीमेक, मूल फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा ने ही बनाया था।  रीमेक फिल्म कबीर सिंह को मूल फिल्म से कहीं बहुत ज़्यादा सफलता मिली थी। इस फिल्म में नायक की भूमिका शाहिद कपूर ने की थी।

शाहिद कपूर ने मना कर दिया !
स्वाभाविक था कि करण जौहर, विजय देवरकोंडा जैसे सफल अभिनेता की फिल्म का रीमेक बनाने को तैयार हो जाते।  इसलिए यह सोचा जाना भी स्वाभाविक था कि विजय देवरकोंडा की फिल्म के एक रीमेक में अभिनय करने वाले शाहिद कपूर, दूसरी फिल्म के लिए भी तैयार हो जाते । लेकिन, ऐसा नहीं हुआ।  शाहिद कपूर ने, डिअर कामरेड का हिंदी रीमेक करने से मना कर दिया। शाहिद कपूर ने डिअर कामरेड के हिंदी संस्करण का कामरेड बनने से क्यों इंकार किया ?

रीमेक फिल्म के एक्टर का ठप्पा
डिअर कामरेड के हिंदी रीमेक को, मूल फिल्म के विजय देवरकोंडा ने भी मना कर दिया था।  क्यों मना क्या पता नहीं ? शायद तेलुगु फिल्मों की व्यस्तता ? लेकिन, शाहिद कपूर ने डिअर कामरेड के रीमेक को इसलिए मना किया कि वह नहीं चाहते थे कि उन पर विजय देवरकोंडा की फिल्मों के रीमेक के नायक का ठप्पा लगे । वह भी एक फिल्म के बाद लगातार दूसरी फिल्म ।

शाहिद कपूर का सही फैसला

शाहिद कपूर ने डिअर कामरेड के हिंदी रीमेक को इंकार करके सही फैसला किया।  डिअर कामरेडएक कॉलेज के यूनियन लीडर और राज्य स्तर की महिला क्रिकेट खिलाडी के रोमांस की कहानी है। जबकि अर्जुन रेड्डी मेडिकल कॉलेज की छात्र और  छात्रा के रोमांस की कहानी थी।  दूसरी सबसे बड़ी समानता यह कि दोनों ही  फिल्मों का नायक चैतन्य और अर्जुन रेड्डी ज़बरदस्त क्रोधी एंगर मैनेजमेंट के शिकार थे। हिंदी  दर्शकों के दिमाग में कबीर सिंह अभी जीवित है। वह कैसे उसी प्रकार के दिमागी बीमार चैतन्य को स्वीकार कर सकता है।