Sunday, 17 May 2020

डिजिटल प्लेटफार्म पर बॉलीवुड का हमला

बॉलीवुड ने डिजिटल प्लेटफार्म पर धावा बोल दिया लगता है। फिल्म निर्माता और निर्देशक तो डिजिटल प्लेटफार्म पर काफी पहले से आ गए थे, अब तो बॉलीवुड के बड़े अभिनेता-अभिनेत्रियां भी डिजिटल प्लेटफार्म पर नज़र आने लगे हैं। विक्रम भट्ट ने, पहली बार २०१७ में मैक्स प्लेयर के लिए डिजिटल सीरीज माया स्लेव ऑफ़ हर डिजायरस और अनुराग कश्यप ने करण 'बंगिस्तान' अंशुमान निर्देशित इनसाइड एज से डिजिटल प्लेटफार्म पर दस्तक दे दी थी । अब तो एकता कपूर, करण जौहर, अली अब्बास ज़फर और शाहरुख़ खान भी डिजिटल सीरीज या ओरिजिनल फिल्म के निर्माण में आ कूदे हैं। निर्देशक कबीर खान  की सीरीज द फॉरगॉटन आर्मी : आज़ादी के लिए डिजिटल प्लेटफार्म की सबसे महंगी सीरीज मानी जा रही है ।

बॉलीवुड के एक्टर 
ऐसे में, बॉलीवुड के एक्टरों का डिजिटल प्लेटफार्म पर आना स्वभाविक था। यो डिजिटल प्लेटफार्म पर राजीव खंडेलवाल का डेब्यू ऑल्ट बालाजी की सीरीज हक़ से से २०१८ में ही हो गया था। परन्तु, सीरीज सेक्रेड गेम्स में सैफ अली खान के आने के बाद, डिजिटल माध्यम के प्रति बॉलीवुड की हस्तियों का रुझान बढ़ा। इस समय तक मनोज बाजपेयी, इमरान हाश्मी, आदि बॉलीवुड एक्टर डिजिटल माध्यम पर सीरीज या फिल्मों के ज़रिये दस्तक दे चुके हैं। जल्द ही ब्रेथ २ से अभिषेक बच्चन और निर्माता शाहरुख़ खान की सीरीज क्लास ऑफ़ ८३ से बॉबी देओल भी बड़े परदे पर नज़र आएंगे।

नेटफ्लिक्स की राधिका आप्टे
जब हिंदी फिल्म अभिनेता डिजिटल प्लेटफार्म पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं तो बॉलीवुड की फिल्म अभिनेत्रियों का डिजिटल प्लेटफार्म पर भाग्य आजमा स्वभाविक है। एक समय राधिका आप्टे, नेटफ्लिक्स की तीन शो लस्ट स्टोरीज, सेक्रेड गेम्स और घौल से नेटफ्लिक्स की प्रिय अभिनेत्री बनी हुई थी। आज भी वह नेटफ्लिक्स के लिए एक शो बना रही हैं। आज स्थिति यह है पति अभिषेक बच्चन की सलाह पर पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन भी, बड़ी फिल्मों के बावजूद डिजिटल रुख करने जा रही हैं।

पहली अभिनेत्री ज़ीनत अमान 
लेकिन, ऐश्वर्या राय से काफी पहले कभी बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों में शुमार तारिकाएं, बड़े परदे का मोह छोड़ कर डिजिटल प्लेटफार्म पर आ चुकी हैं या तब तक आ जाएंगी। डिजिटल प्लेटफार्म पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाली बॉलीवुड की पहली बड़ी अभिनेत्री जीनत अमान हैं । उन्हे पहली बार, ओम वेब स्टूडियो के यूट्यूब चैनल पर फिल्म लव लाइफ एंड स्क्रूअप्स में देखा गया । उसके बाद से तो बॉलीवुड की तमाम बड़ी अभिनेत्रियाँ डिजिटल प्लेटफार्म पर अपना जलवा बिखेर चुकी हैं । काजोल ने नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल फिल्म त्रिभंगा में मुख्य किरदार किया है।  हाल ही में, डिजिटल माध्यम के दर्शकों ने दो पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्रियों को डिजिटल प्लेटफार्म पर देख है । १९९४ की मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन, डिज्नी प्लस और हॉट स्टार के शो आर्या में टाइटल रोल कर रही है । इसी प्रकार से, मिस यूनिवर्स २००० लारा दत्ता का हाल ही में इसी प्लेटफार्म पर एक शो हंड्रेड में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नज़र आ रही है । नेटफ्लिक्स ओरिजिनल फिल्म मिसेज सीरियल किलर की मुख्य भूमिका में जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ को काफी सराहना मिली है । कभी गोविंदा के साथ कॉमेडी जोड़ी जमाने वाले करिश्मा कपूर एक डिजिटल सीरीज मेंटलहुड में माँ की भूमिका कर रही हैं ।

आजकल भी
अरविन्द अडिगा के उपन्यास द वाइट टाइगर पर, नेटफ्लिक्स ओरिजिनल फिल्म द वाइट टाइगर में, राजकुमार राव के साथ अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अभिनय किया है। यह फिल्म एक चाय वाले के  देश का बड़ा उद्योगपति बनने की कहानी है। हालाँकि, किआरा अडवाणी ने, करण जौहर की सेक्स अन्थोलॉजी फिल्म द लस्ट स्टोरीज से वाइब्रेटिंग मशीन चला कर विवादित प्रसिद्धि बटोर ली थी। अब वह, रूचि नारायण के शो गिल्टी में अपने अभिनय और सेक्स अपील का बोल्ड प्रदर्शन कर रही है।

आने वाली सीरीज
माधुरी दीक्षित भी, निर्माता करण जौहर की नेटफ्लिक्स के लिए ओरिजिनल सीरीज द हीरोइन की हीरोइन होंगी।  वह नेटफ्लिक्स के एक  दूसरे शो में भी अभिनय कर  सकती हैं। विद्या बालन के भारत की  पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गाँधी की बायोपिक फिल्म करने की सूचना भी थी । सोनाक्षी सिन्हा के भी एक थ्रिलर वेब शो फालेन से डिजिटल डेब्यू करने जा रही है । एषा गुप्ता, जी५ के शो रेजेक्ट्स सीजन २ में पुलिस भूमिका में नज़र आएँगी ।

फिल्म एक्टरों की सीरीज
बॉलीवुड के कई एक्टर डिजिटल प्लेटफार्म पर नज़र आने वाले हैं । खबर गर्म है कि अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब डिजिटल प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होगी । अभी इस खबर पर मोहर लगनी बाकी है । लेकिन इतना तय है कि अक्षय कुमार अमेज़न प्राइम की एक वेब सीरीज द एंड में एक्शन करते नज़र आयेंगे । बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन, ब्रेथ सीजन २ में माधवन की जगह लेंगे । शाहरुख़ खान ने, बर्ड ऑफ़ ब्लड से इमरान हाश्मी का डिजिटल डेब्यू करवाया था, अब वह क्लास ऑफ़ ८३ से बॉबी देओल का डेब्यू करवाने जा रहे हैं ।

बतौर निर्माता भी
शाहरुख  का ज़ोम्बी हॉरर शो, डिजिटल दर्शकों के लिए बड़ा आकर्षण होगा।  हालाँकि, इस शो में कोई बॉलीवुड का बड़ा नाम नहीं। लेकिन, तकनीक के लिहाज़ से यह शो दर्शकों को आकर्षित कर सकता है। इसी प्रकार से अनुष्का शर्मा भी पातळ लोक से डिजिटल माध्यम में बतौर निर्माता अपनी मौजूदगी दर्ज कराने जा रही है। दावा  किया जा रहा है कि इसके पहले सीजन के तुरंत बाद ही, इसके दुसरे सीजन की मांग होने लगेगी। अनुष्का शर्मा का एक महिला चरित्र प्रधान शो माई भी दर्शकों को ख़ास अनुभव देने जा रहा है। रवीना टंडन भी  डिजिटल प्लेटफार्म पर बतौर निर्माता और लेखक नज़र आयेंगी । हंड्रेड की निर्माता लारा दत्ता ही हैं।

Saturday, 16 May 2020

अमेज़न प्राइम वीडियो पर अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की ‘गुलाबो सिताबो’ का ग्लोबल प्रीमियर


शुजीत सिरकार की अद्भुत ड्रामा-कॉमेडी गुलाबो सिताबो में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की मुख्य भूमिकाएं हैं और इसका प्रीमियर 12 जून, 2020 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर 200 देशों और क्षेत्रों में होगा

प्राइम नवीनतम और एक्सक्लूसिव फिल्मों, टीवी शोज स्टैण्ड-अप कॉमेडी, अमेज़न ओरिजिनल्स, अमेज़न प्राइम म्यूजिक के माध्यम से विज्ञापन रहित संगीत की असीमित स्ट्रीमिंग, भारत में उत्पादों के सबसे बड़े संग्रह की निशुल्क और तीव्र आपूर्ति, शीर्ष डील्‍स तक जल्दी पहुँच, प्राइम रीडिंग के साथ अनलिमिटेड रीडिंग के द्वारा अतुल्य महत्व की पेशकश करता है और यह सभी केवल 129 रू. प्रतिमाह पर उपलब्ध हैं 

अमेज़न प्राइम वीडियो ने आज अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस पर बहुप्रतीक्षित हिन्दी फिल्म गुलाबो सिताबोके ग्लोबल प्रीमियर की घोषणा की है। शुजीत सिरकार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (ब्लैक, पीकू) और आयुष्मान खुराना (शुभ मंगल ज्यादा सावधान, अंधाधुन) मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 12 जून, 2020 को अमेज़न प्राइम वीडिये पर प्रीमियर होगी और विश्व के 200 देशों तथा शहरों में उपलब्ध होगी।

विजय सुब्रमण्यिम, निदेशक एवं प्रमुख, कंटेन्ट, अमेज़न प्राइम वीडियो इंडिया ने कहा, ‘‘अमेज़न में हम अपने ग्राहकों की बात सुनते हैं और उसके अनुसार काम करते हैं। गुलाबो सिताबो इस साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। हमें प्राइम वीडियो पर गुलाबो सिताबो का एक्सक्लूसिव प्रीमियर करके खुशी हो रही है। यह अपने ग्राहकों के द्वार पर उन्नत सिनेमाई अनुभव लाने के हमारे प्रयास का पहला कदम है।’’ 

निर्देशक शुजीत सिरकार ने कहा, ‘‘यह भारतीय मनोरंजन के नये युग का उदय है। मुझे खुशी है कि हमारी इस विचित्र ड्रामा-कॉमेडी को वैश्विक दर्शक मिलेंगे और वे इसका आनंद लेंगे। गुलाबो सिताबो हल्के-फुल्के मनोरंजन वाली फिल्म है, जिसका मजा दर्शक अपने परिवार के साथ ले सकते हैं। इस फिल्म के लिये श्री अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना के साथ काम करने का अनुभव बेहतरीन रहा।’’

श्री गौरव गांधी, निदेशक एवं कंट्री जनरल मैनेजर, अमेज़न प्राइम वीडियो इंडिया ने कहा, ‘‘भारतीय दर्शक गुलाबो सिताबोके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और हमें खुशी है कि अमेज़न प्राइम वीडियो अपने ग्राहकों के लिये इस फिल्म का प्रीमियर करेगा। करीब 200 देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर गुलाबो सिताबोकी ग्लोबल रिलीज न केवल भारत, बल्कि विश्व भर में इस फिल्म की अधिकतम पहुँच और विजिबिलिटी सुनिश्चित करेगी। हम इस नई पेशकश से रोमांचित हैं और इस रिलीज के माध्यम से अपने ग्राहकों के लिये बेहतरीन मनोरंजन लाने पर प्रसन्न भी हैं।’’

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘‘गुलाबो सिताबो जीवन का एक अंश है, ऐसी ड्रामा-कॉमेडी है, जो परिवारों को देखनी चाहिये। जब शुजीत जी ने मुझे मेरे किरदार का लुक दिखाया, तभी से मैं अपनी भूमिका को लेकर रोमांचित था। इतने अलग लुक वाले किरदार में ढलने के लिये मुझे हर दिन 3 घंटे लगते थे। अपने बहुत टैलेंटेड सह-कलाकार आयुष्मान खुराना के साथ काम करते हुए मेरा समय बहुत अच्छा बीता। हम इस फिल्म में बहुत मजाक करते हैं, लेकिन उनके साथ पहली बार काम करने में मजा आया। पूरे परिवार का मनोरंजन करने में सक्षम यह फिल्म भौगोलिक सीमाओं से परे है और हमें विश्वभर के दर्शकों के लिये गुलाबो सिताबो को पेश करके खुशी हो रही है।’’ 

अभिनेता आयुष्मान खुराना ने कहा, ‘‘गुलाबो सिताबो मेरे लिये एक खास फिल्म है। इसके द्वारा मैं विकी डोनर के बाद अपने मेंटर शुजीत दा से दोबारा मिला। मैं आज जो भी हूँ, उनकी वजह से हूँ और मुझे खुशी है कि उन्होंने एक बार फिर मुझे अपनी फिल्म का हिस्सा बनाया। मैं गुलाबो सिताबो में पहली बार श्री अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर कर रहा हूँ, इसलिए यह मेरे लिये एक बड़ा क्षण है, मेरे लिये सपने के सच होने जैसा है। मैं कई सालों से उनके साथ काम करना चाह रहा था और शुजीत दा ने इसे मुमकिन किया और इसलिये मैं हमेशा उनका ऋणी रहूंगा। अमित जी जैसे लीजेंड के साथ काम करना मेरे लिये सम्मान की बात है और इस अनुभव ने एक कलाकार के तौर पर मुझे समृद्ध बनाया है। इस फिल्म की खासियत है इसका अत्यंत साधारण होना- एक मकान मालिक और उसके किरायेदार के बीच का मजाक और व्यंग्य इस फिल्म को खास बनाते हैं। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म और हमारी केमिस्ट्री अच्छी लगेगी।’’ 

अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना द्वारा अभिनीत गुलाबो सिताबोदो चालाक लोगों की विचित्र कहानी है, जो एकाधिकार चाहते हैं, दोनों दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं और दोनों का अपना एजेंडा है। राइजिंग सन फिल्म्स प्रोडक्‍शंस की  गुलाबो सिताबोका निर्देशन शुजीत सिरकार ने किया है, इसकी लेखिका जूही चतुर्वेदी हैं और इसे प्रोड्यूस किया है रॉनी लाहिरी और शील कुमार ने। 

गुलाबो सिताबोप्राइम वीडियो कैटलॉग में हॉलीवुड और बॉलीवुड के हजारों टीवी शोज़ और फिल्‍मों के साथ शामिल होगी। इसमें भारत में प्रोड्यूस की गयी अमेज़न ओरिजनल सीरीज, जैसे द फॉरगॉटन आर्मी-आजादी के लिए’, ‘फोर मोर शॉट्स प्‍लीज़सीजन 1 और सीजन 2, ‘द फैमिली मैन’, ‘मिर्जापुर’, ‘इनसाइड एज़सीजन 1 और मेड इन हैवेनऔर पुरस्‍कार प्राप्‍त तथा समीक्षकों द्वारा सराही गयी अमेज़न ओरिजनल सीरीज टॉम क्‍लेंसीज़ जैक रेयान’, ‘द बॉयज़’, ‘हंटर्स’, ‘फ्लीबैगऔर द मार्वल्‍स मिसेज मैसलजैसी सभी सीरीज प्राइम वीडियो पर उपलब्‍ध होंगी। ये सारी सीरीज अमेज़न प्राइम मेंबर्स के लिये बिना किसी अतिरिक्‍त शुल्‍क के उपलब्‍ध होंगी। इस सर्विस में शामिल टाइल्‍स हिन्‍दी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगू, कन्‍नड़, मलयालम, पंजाबी तथा बंगाली में होंगे। 

प्राइम मेंबर्स गुलाबो सिताबोको कहीं भी, किसी भी समय स्‍मार्ट टीवी, मोबाइल डिवाइस, फायर टीवी, फायर टीवी स्टिक, फायर टैबलेट्स, एप्‍पल टीवी आदि के लिये प्राइम वीडियो एप्‍प पर देख सकते हैं। प्राइम वीडियो एप्‍प में, प्राइम मेंबर्स अपने मोबाइल डिवाइसेस और टैबलेट्स पर डाउनलोड कर सकते हैं। और कहीं भी बिना किसी अतिरिक्‍त शुल्‍क के ऑफलाइन देख सकते हैं। प्राइम वीडियो भारत में प्राइम मेंबर्स को बिना अतिरिक्‍त शुल्‍क के सिर्फ 999 रुपये के वार्षिक शुल्‍क या 129 रुपये के मासिक शुल्‍क पर उपलब्‍ध होंगे। नये ग्राहक इसके बारे में www.amazon.in/prime पर और अधिक जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं और 30 दिन के ट्रायल के लिये सब्‍सक्राइब कर सकते हैं। 

अमेज़न प्राइम वीडियो के विषय में 
प्राइम वीडियो एक प्रीमियम स्ट्रीमिंग सेवा है, जो प्राइम मेम्बर्स के लिये पुरस्कार विजेता अमेज़न ओरिजिनल सीरीज, हजारों फिल्मों और टीवी शोज के संग्रह की पेशकश करती है- यह सभी उनकी पसंद की सरलता के साथ। अधिक जानकारी के लिये PrimeVideo.com देखें। 

       प्राइम वीडियो के साथ शामिलः गुलाबो सिताबोअब हॉलीवुड और बॉलीवुड के हजारों टीवी शोज और फिल्मों में शामिल हो गई है, जिनमें भारत में निर्मित अमेज़न ओरिजिनल सीरीज भी मौजूद हैं, जैसे द फॉरगॉटन आर्मी-आजादी के लिए, फोर मोर शॉट्स प्‍लीज़ सीजन 1 और सीजन 2, द फैमिली मैन, मिर्जापुर, इनसाइड एज और मेड इन हैवन और पुरस्कार विजेता तथा समीक्षकों द्वारा सराही गई ग्लोबल अमेज़न ओरिजिनल सीरीज, जैसे टॉम क्लैंसी की जैक रयान, द बॉयज, हंटर्स, फ्लीबैग और द मार्वलस मिसेज मैसेल, जो प्राइम मेम्बरशिप के हिस्से के तौर पर असीमित स्ट्रीमिंग के लिये उपलब्ध हैं। प्राइम वीडियो में हिन्दी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलायालम, पंजाबी और बंगाली भाषाओं में टाइटल्स उपलब्ध हैं।

       फौरन पहुँचः मेम्बर्स कहीं से भी, कभी भी स्मार्ट टीवी, मोबाइल यंत्रों, फायर टीवी, फायर टीवी स्टिक, फायर टैबलेट्स, एप्पल टीवी और कई प्रकार के गेमिंग डिवाइस के लिये प्राइम वीडियो एप पर देख सकते हैं। प्राइम वीडियो एयरटेल और वोडाफोन प्री-पेड और पोस्ट-पेड सब्सक्रिप्शन प्लांस के माध्यम से भी उपभोक्ताओं के लिये उपलब्ध है। प्राइम वीडियो एप में, प्राइम मेम्बर्स अपने मोबाइल डिवाइस और टैबलेट्स पर एपिसोड्स डाउनलोड कर सकते हैं और बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के, कहीं भी ऑफलाइन देख सकते हैं।

       बेहतरीन अनुभवः 4के अल्ट्रा एचडी और हाई डायनैमिक रेन्ज (एचडीआर) कॉम्पैटिबल कंटेन्ट के साथ हर चीज को देखने का अधिकांश अनुभव समृद्ध बनायें। आईएमडीबी से शक्ति प्राप्त एक्सक्लूसिव एक्स-रे एक्सेस के साथ अपनी चहेती फिल्मों और टीवी शोज के दृश्यों के पीछे जाएं। चयनित मोबाइल डाउनलोड्स के साथ उसे बाद के लिये सेव करें और ऑफलाइन देखें।

       प्राइम के साथ शामिलः प्राइम वीडियो केवल 999 रू. प्रतिवर्ष या 129 रू. प्रतिमाह की प्राइम मेम्बरशिप के साथ भारत में बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध है, नये ग्राहक अधिक जानकारी के लिये www.amazon.in/prime देख सकते हैं और 30 दिन के निशुल्क ट्रायल के लिये सब्सक्राइब कर सकते हैं।

The celebrity experts join hands for a grand masterclass to raise funds to battle Covid 19


Every one of us for once in our lifetime has wished to dress like or favorite celebrities from Bollywood and have that flawless hair and makeup. It takes the three most important elements which are styling, hair, makeup that completes any look, and puts up the perfect presence on the screen. It is an outstanding skill and fabulous art to make one look beautiful and absolutely drop-dead gorgeous and without these three crucial skills that is surely not possible. Well! With the lockdown and every salon being shut our eyebrows are no less than the dense amazon forest, our hair has started resembling the sack of jute, our skin has gone for a toss and yeah we are all day loitering in our pajamas and every time we see ourselves on a zoom call we have the self-realization that we need to pull our socks and do the minimum to keep our glam quotient maintained. For the first time, three industry experts join hands to come together as one and conduct a grand master class to raise funds for mankind during this tough situation.

The outbreak of the corona pandemic has instilled a strong sense of realization to stand by each other, support each other with love, compassion and extend your hands out to the ones who are not as privileged as us and are battling to survive each day. The three renowned industry creative experts Lekha Gupta(make-up), Hiral Bhatia (Hair), and Eka Lakhani (Stylist) have joined hands to conduct a grand master class online to reach out to women to empower them and to ace the desired look they have longed for a while now. These creative bunch of inspiring ladies are coming together to impart collective knowledge and raise funds for the ones who are needs our support and helping hand during this fatal disease. The holistic master class conducted by these supremely talented and skilled women are going to the renowned Skilling foundation “Manjhi” that supports the underprivileged kids and women to earn a livelihood.


Prestigious Celebrity Make up Artist Lekha Gupta on this pretext told us, "We decided to come together as one unit instead of doing piecemeal work. We are artists with certain skill sets greatly passionate and proud of what we do. I believe if one makes a profession out of their passion, monotony, and boredom never set in. And hence we decided to support MANJHI - skilling foundation.

Renowned Celebrity hairstylist Hiral Bhatia in this context went on saying, "So in times like this, everything is getting digital. Been creating stuff online, taking masterclasses online. Learning and teaching stuff online. And instead of doing this individually, we thought it’ll be more impactful if we do it together.

Famous Celebrity stylist Eka Lakhani said "I believe that we are all beautiful. Women of all color, age and size.. are all beautiful. Some of us need hand holding in realizing our strengths and recognizing our beauty. This is what we thought we could help with. I can help people understand their body type, and also explain how simple everyday casuals can be styled differently to get different look using the same separates.”

“Manjhi” a skilling foundation run by power lady Seema Bakshi, who has made outstanding contributions during this crisis by supplying PPE Kits and other needful equipments to the government hospitals. The funds raised by this grand master class will be going to this charitable institution and will help people during a situation that has made survival a big question.

Ladies and gentlemen its time to come together and stand as one and collectively support mankind and battle the pandemic. Go register yourselves at the earliest and learn things sitting at home that will help you to stich up a perfect look.

Bio: 
Lekha Gupta: 
Lekha Gupta started her career in Make up Artistry in 2011 after undergoing a formal training from MakeUp Forever Academy, Singapore & renowned industry veteran Cory Wallia.
Ever since she has been known for her unique & unconventional style of makeup. She has worked across all mediums right from films , bridals, events, reality shows, pageants, magazines,  Print media and TVC for Ponds, Eastern Spices and many more.
Some of the films she’s worked on would include - Kabir Singh , Good Newwz, Kalank, Total Dhamal, Bucket List(Marathi) Bharat Ane Nenu (telugu) and many more.
 She has closely worked with Madhuri Dixit, Kiara Advani, Kareena Kapoor, Karisma Kapoor, Elli AvrRam, Kubra Sait, Bruna Abdullah,Daisy Shah, Konkona Sen Sharma,Ekta Kapoor and the likes from the Hindi film industry.

Hiral Bhatia: 
Hiral Bhatia a celebrity hairstylist been doing hair since the past 11 years. And have worked for various movies, ad films, events, etc. Have also worked with one of the high end salon chains and been an educator with these.   In all these years have had a chance to work with some of the lovely ladies such as Sonam kapoor, Priyanka Chopra, Aalia Bhatt, Katrina Kaif, and many more. As a hairdresser I am also associated with Dyson, Livon and Pantene.

Eka Lakhani:
Eka Lakhani is a Mumbai based costume designer. Her journey in the world of fashion and costume started when she was very little as her father is a textile designer and she grew up in a world surrounded by the history of Indian textiles. She studied Diploma in Apparel Manufacture and Design from SNDT, Mumbai. She moved to New York briefly to brush her costume and international styling skills at the FIT, New York.
On returning, she had the opportunity to assist designer Sabyasachi Mukherjee in Mani Ratnam Sir’s film Raavan. This was a sort of turning point when she discovered her natural instinct to lean towards Indian traditional fashion and the Film Industry.
Post Raavan, at the age of 23, she did her first independent project as a Costume Stylist for Santosh Sivan Sir’s costume drama Urumi.
She won the Best Costume Designer award for her work in Mani Ratnam’s Chekka Civantha Vaanam, a director with she has worked closely for 10 years.

Vickyy Kohhli releases new inspiring song Muskurale with Sadhana Sargam



To inspire people during this tough time of Coronavirus pandemic, the talented singer Vickyy Kohhli has come out with a new melodious and soothing song along with the famous Bollywood singer Sadhana Sargam.

Titled Muskurale, the number has an interesting video with montage shots of various places in and around India and depicting a cross-section of people and communities living in peace and harmony. The video is accompanied by lyrics embedded in Hindi.


"Together we will come out stronger from this pandemic of lockdowns, hunger and poverty," says Vickyy, who is confident of the world having the strength to fight against this tough time. Composed and written by Vickyy Kohhli, the music for Muskurale has been beautifully arranged by Rajib, Mouna and Sajid, with the video masterfully edited by Karan Channey and Tanveer Babu.

While the film industry is going through a very financially damaging phase, the music industry may revive first, as songs can be sung, composed and mixed with minimal physical interactions.

In fact, a lot of Bollywood actors like Salman Khan, Amitabh Bachchan, Shah Rukh Khan and John Abraham have also come out with special motivational videos in the last few weeks, and Vickyy feels this kind of music goes a long way in giving people strength and hope. Meanwhile, new normals are fast setting in, and songs like Muskurale prove they are ahead of the curve.

Friday, 15 May 2020

लॉकडाउन में Sona Mohapatra, रिप्राइज किया रईस का जालिमा


सोना मोहपात्रा अपनी भावपूर्ण आवाज़ से रोमांटिक और सूफी गीतों के लिए चर्चित है। आम तौर पर हिंदी फिल्मो में पार्श्वगायिकाओं की सोलो गाने काम नज़र आते है वहीँ सोना मोहपात्रा ने डुएट के साथ साथ कुछ अच्छे सोलो गीत भी गाये हैं. अब सोना ने लॉकडाउन में रहते हुए शाह रुख खान अभिनीत फिल्म रईस का प्रसिद्ध गाना ज़ालिमा एक नए अंदाज़ में प्रस्तुत किया है। सोना में ऐसी अनोखा योग्यता है कि वह किसी पुराने गीत को अपनी आवाज़ से नयापन दे जाती है। ज़ालिमा के नए वर्शन में कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा. यह अरिजीत सिंह के गाये  मूल गीत से कम मधुर और दिलचस्प नहीं है। इस गीत के विडियो में कुछ दिलचस्प ग्राफ़िक्स नज़र आते हैं, जो हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री की गायिकाओं के प्रति राजनीति को दर्शाती है। हालाँकि, सोना मोहापात्रा का इस म्यूजिक वीडियो को रिलीज़ करने का मकसद इस लॉकडाउन में लोगो के बीच खुशियां फैलाना।  ज़ालिमा को रेक्रिएट करने की एक वजह बताते हुए सोना कहती है, "बहुत कम ही लोग जानते है कि ज़ालिमा के ओरिजिनल फीमेल वर्शन को गाने के लिए मुझे ऑफर हुआ था. लेकिन मैंने मना  कर दिया था. क्यों इस गाने की कुछ पंक्तियाँ ही महिला गायिका के लिए आरक्षित की गयी थी। मुझे किसी ऐसे गाने का हिस्सा नहीं बनना था, जहाँ रोमान्स को एक तरफ़ा नापा जा रहा था।" 

आचार्य में Chiranjeevi की भतीजी और बेटा


तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में मेगा स्टार के तौर पर मशहूर अभिनेता चिरंजीवी की ऐतिहासिक एक्शन थ्रिलर तेलुगु फिल्म सये रा नरसिम्हा रेड्डी  २ अक्टूबर २०१९ को, हृथिक  रोशन की हिंदी फिल्म वॉर के सामने रिलीज़ हुई थी। हिंदी में डब कर रिलीज़ इस फिल्म कोअमिताभ बच्चन की ख़ास भूमिका के बावजूद ने तो पर्याप्त स्क्रीन मिले, न दर्शक ही मिले । लेकिन, इसके कुछ दिनों बाद ही, चिरंजीवी की प्रमुख भूमिका वाली एक और फिल्म आचार्य का ऐलान हो गया। इस एक्शन फिल्म में, चिरंजीवी के नक्सल की भूमिका कर रहे हैं । इस फिल्म की खासियत यह है कि फिल्म में, चिरंजीवी के बेटे रामचरण का एक्सटेंडेड कैमिया होगा । इस फिल्म में चिरंजीवी की भतीजी निहारिका कोनिडेला भी होंगी । बताते हैं कि फिल्म में रामचरण और निहारिका, उनके बेटा-बेटी की भूमिका में नज़र आयेंगे । फिल्म में जहां रामचरण का एक्सटेंडेड कैमिया है, निहारिका की भूमिका छोटी मगर सशक्त होगी । वैसे बताते चलें कि निहारिका भी फिल्म एक्ट्रेस है । उन्होंने चिरंजीवी की पिछले साल प्रदर्शित फिल्म सये रा नरसिम्हा रेड्डी में भाग्यम की भूमिका की थी ।

जब क्रोध से लाल हुई Sushmita Sen !


कभी कभी फिल्म पत्रकार अपने लेखों के कारण अख़बार और खुद के लिए शर्मिंदगी का कारण बन जाते हैं। इंटरनेशनल बिज़नस टाइम्स के फिल्म पत्रकार प्रमोद गायकवाड के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। उन्होंने वेब पेज के लिए एक गॉसिप लेख व्हाट वेंट रॉंग बिटवीन अनिल अम्बानी एंड सुष्मिता सेन! लिखा था। इस लेख के प्रकाशित होते ही सुष्मिता सेन बिफर गई। उन्होंने ट्वीट किया, “तुम पत्रकारिता पर शर्मिंदगी हो। तुम्हे शर्म आनी चाहिए। एक शब्द भी सत्य नहीं। अपनी रोजी रोटी बनाने से पहले सोचो कि हरेक को इज्ज़त से जीने का अधिकार है। ईश्वर तुम्हे बुद्धि दे।सुष्मिता सेन क्रोध से इतनी लाल क्यों हो गई ? आइये बताते हैं। दरअसल, इस पत्रकार ने उपरोक्त लेख में उद्योगपति अनिल अम्बानी और सुष्मिता सेन के रोमांस के बारे में कुछ घटनाओं का ज़िक्र करते हुए, लिखा था। उस समय अनिल की शादी टीना मुनीम के साथ हो गई थी। इस लेख में कहा गया कि अनिल अम्बानी ने सुष्मिता को अपने प्रेम की निशानी के तौर पर महंगे हीरे की अंगूठी दी थी।  लेख में इस रोमांस को टीना मुनीम के हस्तक्षेप के बाद ख़त्म होना बताया गया। लेखक ने तो यहाँ तक दावा किया था कि सुष्मिता सेन की बेटी रीनी इन दोनों के प्रेम की निशानी है। अब यह बात दीगर है कि सुष्मिता सेन की इस ज़बरदस्त आपत्ति के बाद, आईबी टाइम्स ने अपने वेब पेज से यह लेख निकाल दिया।

न हेडलाइट न बम्पर !


ज़्यादातर हिंदी फिल्म दर्शक, अभिनेत्री कृति सेनन से परिचित हैं। वह दिलवाले, लुका छुपी और पानीपत जैसी फ़िल्में कर चुकी है। अक्षय कुमार की पिछले साल की बड़ी हिट फिल्म हाउसफुल ४ की एक नायिका कृति सेनन भी थी। एक अन्य एक्ट्रेस भैरवी गोस्वामी से शायद कुछ ही दर्शक परिचित होंगे। उनका नाम याद दिलाने के लिए बता दें कि मॉडल से अभिनेत्री बनी भैरवी गोस्वामी ने मिस्टर भट्टी ऑन छुट्टी (२०१२) से हिंदी फिल्म डेब्यू किया था। हेट स्टोरी और भेजा फ्राई की इस एक्ट्रेस की अभिनय की पारी कामसूत्र द पोएट्री ऑफ़ सेक्स (२०१४) के साथ ख़त्म हो गई। भैरवी और कृति का टकराव हुआ एक विडियो के कारण। कृति ने अपनी फिल्म मुबारकां के एक गीत हवा हवा पर अपने डांस का विडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। इस विडियो पर भैरवी गोस्वामी का कमेंट था, “यह (कृति) एक्ट्रेस कैसे बन गई ? न हेडलाइट, न बम्पर ! इससे सुंदर तो कॉलेज की छात्रा लगती है !जब भैरवी के इस कमेंट पर कृति से पूछा गया तो उन्होने जवाब दिया, “यह कौन है ? मैं इसके लिए खुश हो सकती हूँ कि इसे इतनी पब्लिसिटी मिल गई। आप लोग भी इसे जान गए न !इसे कहते हैं ब्यूटी विथ ब्रेन।

क्या शेरशाह की कमज़ोर कड़ी है Siddharth Malhotra ?


चर्चा है कि ओटीटी प्लेटफार्म के कुछ सीईओ, फिल्म शेरशाह के निर्माताओं के संपर्क में हैं। वह चाहते है कि शेरशाह को थिएटर के बजाय सीधे डिजिटल प्लेटफार्म पर स्ट्रीम किया जाए। शेरशाह, परम वीर चक्र पाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय सेना के कैप्टेन विक्रम बत्रा पर बायोपिक फिल्म है। हालाँकि, फिल्म के निर्माता करण जौहर फिल्म को थिएटर में रिलीज़ करने के बाद ही डिजिटल फॉर्म में रिलीज़ करना चाहते हैं। डिजिटल प्लेटफार्म क्यों चाहते है कि शेरशाह सिनेमाघरों के बजाय डिजिटल प्लेटफार्म पर स्ट्रीम करे ? दरअसल, वॉर ड्रामा फिल्म शेरशाह में मुख्य भूमिका सिद्धार्थ मल्होत्रा की है। वह इस फिल्म में जुड़वाँ बत्रा भाइयों की दोहरी भूमिका कर रहे हैं। उनकी कपूर एंड संस (२०१६) के बाद रिलीज़ तमाम फ़िल्में बार बार देखो, अ जेंटलमैन, इत्तेफाक, ऐयारी और जबरिया जोड़ी बुरी तरह से फ्लॉप रही हैं। पिछली फिल्म मरजावां ही बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कारोबार कर पाने में कामयाब हुई थी। शेरशाह की पृष्ठभूमि युद्ध है। उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद रिलीज़ होने वाली शेरशाह दूसरी बड़ी हिंदी फिल्म होगी। इसलिए, इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर सफलता का अनुमान किया जा रहा है। लेकिन, फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा की दोहरी भूमिका और उनकी अभिनय में कमजोरी फिल्म की कमज़ोर कड़ी साबित होती है। शायद इसी लिए डिजिटल प्लेटफार्म के सीईओ शेरशाह की डिजिटल रिलीज़ पर दांव लगा रहे है। फिलहाल इस फिल्म को ३ जुलाई को रिलीज़ होना है।

पांच भाषाओं में आइटम करेंगी Disha Patani


तेलुगु फिल्मों के स्टाइलिस्ट एक्टर अल्लू अर्जुन की एक्शन थ्रिलर फिल्म पुष्पा एक बार फिर चर्चा में है। चर्चा यह है कि इस फिल्म के एक गीत के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी को लिया गया है। वह एक डांस नंबर में अल्लू अर्जुन के साथ बदन थिरकाती नज़र आयेंगी। बताते चलें कि अल्लू अर्जुन तेलुगु फिल्मों के अच्छे डांसर एक्टरों में गिने जाते हैं। खुद दिशा पाटनी भी उनकी प्रशंसक है। पुष्पा, तेलुगु के अलावा तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में भी रिलीज़ की जायेगी। यह पहला मौका होगा, जब अल्लू अर्जुन बड़े परदे पर हिंदी संवाद बोलते नज़र आयेंगे। दिशा पाटनी भी पहली बार पांच भाषाओं में आइटम गीत करेंगी। किसी तेलुगु फिल्म में काम करने का दिशा पाटनी के लिए यह पहला मौका नहीं है। दरअसल, दिशा का फिल्म डेब्यू ही, २०१५ में रिलीज़ तेलुगु फिल्म लोफर से वरुण तेज़ के साथ हुआ था। इस फिल्म के बाद ही, दिशा की पहली हिंदी फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी रिलीज़ हुई थी। दिशा पाटनी की इस साल दो हिंदी फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं। मोहित सूरी निर्देशित फिल्म मलंग की वह नायिका थी। जबकि, बागी २ में नायिका रह चुकी, दिशा पाटनी बागी ३ में एक आइटम गीत डू यू लव मी कर रही थी। 

लखनऊ में होगी Sunil Grover और Daisy Shah की शादी?


लखनऊ वालों के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं कि लखनऊ के बुलबुल मैरिज हाल में सुनील ग्रोवर और डेज़ी शाह तथा पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी होगी। वैसे इन दोनों जोड़ियों की शादी वास्तव में नहीं बल्कि फिल्म के लिए होगी। यह चारों फिल्म बुलबुल मैरिज हॉल में फेरे लेते नज़र आयेंगे। निर्माता सलमान खान की फिल्म बुलबुल मैरिज हॉल  वेडिंग मूवी है । फिल्म की कहानी लखनऊ की पृष्ठभूमि पर दो जोड़ों की है। इस रोमकॉम फिल्म मे लखनऊ की पारंपरिक शादी और भरपूर ड्रामा होगा। सलमान खान की फिल्म बुलबुल मैरिज हॉल का निर्देशन रोहित नय्यर करेंगे। रोहित की पिछली फिल्म शैडो २००९ में रिलीज़ हुई थी । इस फिल्म के संवाद राज शांडिल्य ने लिखे हैं। राज शांडिल्य की पिछले साल रिलीज़ फिल्म ड्रीम गर्ल को बड़ी सफता मिली थी। राज शांडिल्य उत्तर प्रदेश के ही हैं। वह यहाँ की परम्पराओं, संवाद और स्वभाव को अच्छी तरह से जानते हैं। इसी लिए सलमान खान ने बुलबुल मैरिज हाल के संवाद लेखन की ज़िम्मेदारी राज को सौंपी। बुलबुल मैरिज हाल की जोड़ियों के तीन सदस्य सुनील ग्रोवर, डेज़ी शाह और पुलकित सम्राट के मेंटर सलमान खान हैं। सुनील ग्रोवर को, सलमान खान ने अपनी फिल्म भारत में बड़ा मौका दिया था। डेज़ी शाह तो फिल्म जय हो में सलमान खान की नायिका थी। पुलकित सम्राट ने सलमान खान की राखी बहन श्वेता रोहिरा से शादी की थी। 

STATEMENT FROM PRODUCERS GUILD OF INDIA



Thursday, 14 May 2020

Cosmos-Maya’s pays tribute to real-life superheroes with new show ‘Dr Tenali Rama’


The studio is working from home 24X 7 for production of the soon-to-be-launched kids’ show ‘Dr Tenali Rama’

Leading animation studio Cosmos-Maya is unveiling its brand new IP, Dr Tenali Rama. The news of the launch comes ahead of schedule and its production has been accelerated to cater to the growing demand for fresh audio-visual content to keep the kids entertained in the present times. The soon-to-be-launched first season of the slice of life-adventure-comedy series for 4-11 year old kids will have 104 X 11’ episodes. The studio is currently in discussion with leading Pay TV and OTT platforms for broadcast and streaming rights of the show, and the partners will be announced soon. The series is part of Cosmos-Maya’s strategy to provide meaningful entertainment with a purpose; and attempts to showcase the journey of medical professionals to young children in a fun and engaging way.

The IP, which attempts to showcase the lives of Doctors in a day to day setup, is in line with Cosmos-Maya’s USP of ‘Novelty with Relatability’. The studio has employed a never-done-before visual design style to chronicle the life of Dr Tenali Rama, the 9-year-old child genius who is a qualified doctor. He works in his family’s hospital and his parents are themselves highly qualified doctors. Just like his namesake, the legendary Tenali Rama (cohort of King Krishnadevaraya), the young doctor is known for his problem solving abilities, wit, and comic timing. Tenali is another big-hearted doctor who treats his patients more with goodwill, care, and empathy, than with medical acumen. Medically trained but a doctor of life, Tenali provides remedies to patients’ day to day problems. No matter what the problem, Dr Tenali Rama has the solution. His treatments though simple, have a deep impact on the patient’s life and overall well-being. The show’s relatable storylines are fun and entertaining, and children will be able to easily decode medical concepts. The show celebrates unity in diversity with an array of characters from different cultures of the world.

Anish Mehta, CEO Cosmos-Maya said, “Cosmos-Maya humbly extends solidarity to the Covid-19 warriors with Dr. Tenali Rama. If by way of this show we can tell children the importance and impact of these real-life superheroes on society, we will have done justice to our Creative Social Responsibility. Children are in for a treat as the show’s production is currently running ahead of schedule from home and round-the-clock. As a studio, we are ready, willing, and eager to meet to the growing demand for fresh, high-quality Audio-Visual content.”

बम डिगी डिगी बम बम Elnaaz Nourouzi