Tuesday, 18 August 2020

प्रभास की राधे श्याम, २१वी और २२वी फिल्म


तेलुगु सुपरस्टार प्रभास ने, जब बाहुबली सीरीज पर काम शुरू किया था तो उन्होंने चार साल तक कोई भी नई फिल्म साइन नहीं की। बाहुबली सीरीज की दो फिल्मो ने प्रभास को पहले से भी अधिक, पूरे देश में लोकप्रिय बना दिया। इसी का नतीजा था कि बाहुबली द कांक्लुजन के दो साल बाद रिलीज़ उनकी एक्शन फिल्म साहो तेलुगु के अलावा तमिल और हिंदी में भी रिलीज़ हुई। इस फिल्म को हिंदी दर्शकों ने बहुत पसंद किया।

एक साथ तीन फ़िल्में

लेकिन, बाहुबली के लिए चार साल तक नई फिल्म साइन न करने वाले प्रभास हड़बड़ी में नज़र आते हैं। उनकी तीन फिल्मों की शूटिंग या तो चल रही है या प्री प्रोडक्शन की स्टेज में है। हाल ही में उन्होंने तीसरी और अपने करियर की २२वी फिल्म साइन की है।

चार भाषाओँ में २२वी फिल्म

प्रभास की २२वी फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज़ होगी। यह फिल्म केजीएफ़ निर्देशक प्रशांत नील की निर्देशक के रूप में पहली फिल्म उग्रम की लाइन पर होगी। इस फिल्म में तेलुगु और कन्नड़ के बड़े सितारे होंगे। यह फिल्म भी भारी-भरकम बजट के साथ बड़े पैमाने पर बनाई जायेगी। खास बात यह है कि इस २२वी फिल्म की शूटिंग २०२२ में ही शुरू हो पायेगी।

व्यस्त है प्रभास और प्रशांत

दरअसल, इस समय प्रशांत नील और प्रभास दोनों ही काफी व्यस्त चल रहे है। प्रभास को राधा कृष्ण कुमार के निर्देशन में पूजा हेगड़े के साथ २०वी फिल्म राधे श्याम पूरी करनी है। यह फिल्म  २०२१ में प्रदर्शित होगी। इसके बाद वह, नाग आश्विन की दीपिका पादुकोण के साथ विज्ञान फंतासी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। यह फिल्म इस साल के आखिर में या अगले साल के शुरू में फ्लोर पर जायेगी।

प्रशांत नील की दो फ़िल्में

उधर प्रशांत नील भी कन्नड़ सुपरस्टार यश के साथ सीक्वल फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ पर तेज़ी से काम कर रहे हैं। इस फिल्म के पूरा होने के बाद तथा प्रभास के साथ फिल्म से पहले उन्हें जूनियर एनटीआर के साथ एक फिल्म को पूरा करना होगा। इसमे एनटीआर जूनियर एक डॉन की भूमिका में होंगे। इस समय तक प्रशांत नील अपने करियर की पांचवी और प्रभास की २२वी फिल्म की स्क्रिप्ट को भी माँज लेंगे। 

गुड न्यूज़ साबित होगी वरुण- किआरा की कलंक जोड़ी!


खबर है कि किआरा अडवाणी को वरुण धवन के साथ राज मेहता की कॉमेडी फिल्म के लिए साइन कर लिया गया है। राज मेहता की पहली फिल्म गुड न्यूज़ में किआरा अडवाणी भी अक्षय कुमार, करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ के साथ थी । इस दूसरी फिल्म के बारे में अभी यह नहीं बताया गया है कि इस फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी !

जोड़ी नहीं बनी - किअरा अडवाणी ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ एमएस धोनी अ अनटोल्ड स्टोरी, शाहिद कपूर के साथ कबीर सिंह और अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ के साथ गुड न्यूज़ जैसी हिट फ़िल्में दी है।  लेकिन, उनकी किसी एक्टर के साथ हिट जोड़ी बनाने की कोशिश अभी तक नहीं हुई है।

आलिया- श्रद्धा के साथ वरुण जोड़ी -वरुण धवन ने भी अलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर के साथ जोड़ी जमाने के बाद, अनुष्का शर्मा (सुई धागा), बनिता संधू (अक्टूबर), जैक्वेलिन फर्नांडेज (ढिशूम,जुड़वाँ२) और कृति सेनन (दिलवाले) के साथ फ़िल्में की, लेकिन, इनमे से किसी के साथ जोड़ी जमाने की कोई कोशिश नहीं की। अब वह कुली नंबर १ में सारा अली खान के साथ जोड़ी बना रहे हैं।

किआरा के साथ बनेगी जोड़ी !- क्या वरुण धवन और किआरा अडवाणी की जोड़ी जमेगी ? वरुण-किआरा जोडी बनाने का यह तीसरा प्रयास कहा जा सकता है। वरुण धवन की फिल्म कलंक में किआरा अडवाणी एक्सटेंडेड कैमियो में वरुण की प्रेमिका की भूमिका में थी। इन दोनों को लेकर एक कॉमेडी फिल्म मिस्टर लेले भी शुरू की गई थी। लेकिन, निर्माता, निर्देशक और एक्टर के बीच पैदा क्रिएटिव डिफरेंस ने इस फिल्म को बंद करवा दिया। अब राज मेहता की फिल्म ऐसी तीसरी फिल्म है।

गुड न्यूज़ साबित होगी ! - किआरा अडवाणी की फिल्म गिल्टी नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रही है। उनकी दो फ़िल्में लक्ष्मी बॉम्ब और इन्दू की जवानी भी डिजिटल प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होगी। शेरशाह के भी डिजिटल होने की खबर है। ऐसे में किआरा अडवाणी को ज़रुरत है एक अदद ऐसी फिल्म की, जिसमे उनकी जोड़ी को दर्शक सिनेमाघरों में देखना चाहें। राज मेहता की फिल्म उनकी मुराद पूरी कर सकती है। क्या वरुण धवन और किआरा अडवाणी की कलंक जोड़ी राज मेहता की फिल्म में गुड न्यूज़ साबित होगी ?


रियल टाइम वर्चुअल रियलिटी फिल्म राकेट गैंग

कुछ समय पहले, यह खबर थी कि बॉलीवुड कोरियोग्राफर बोस्को लेस्ली मार्टिस निर्देशक के रूप में पहली फिल्म राकेट गैंग बनाने जा रहे हैं। यह भी बताया गया था कि यह फिल्म डांस फिल्म होगी।लेकिन, भारत की पहली डांस हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी। इस फिल्म की खासियत यह है कि यह फिल्म रियल टाइम वर्चुअल रियलिटी में शूट होगी। इस तकनीक पर द जंगल बुक और द लायन किंग जैसी फ़िल्में शूट हुई थी।

क्या है रियल टाइम वर्चुअल रियलिटी?- यहाँ बताते चलें कि वर्चुअल रियलिटी, दरअसल कंप्यूटर से तैयार किया गया ऐसा संसार है, जिस पर रियल वर्ल्ड की गतिशीलता और क्रिया-कलाप शूट किये जा सकते हैं। इसमे दर्शक स्टीरियो इमेज को उसकी दूरी और अनुपात में देखता है।

कंप्यूटर से बनेगा वर्चुअल संसार ! - इसी रियल टाइम वर्चुअल रियलिटी तकनीक के सहारे डांस फिल्म राकेट गैंग शूट की जायेगी। इससे ऐसा लगता है कि फिल्म में भारी और महंगे सेट्स कंप्यूटर के ज़रिये तैयार किये जायेंगे। इस स्टीरियो इमेज पर फिल्म के तमाम दृश्य शूट किये जाएंगे। राकेट गैंग, इस तकनीक और इस शैली में बनने वाली बॉलीवुड की पहली फिल्म होगी।

राकेट गैंग के आदित्य-निकिता- राकेट गैंग के रियल डांसर गैंग के सदस्य आदित्य सियाल और निकिता दत्ता होंगे। आदित्य सियाल, वही बच्चे हैं, जो शशिलाल नायर की फिल्म एक छोटी सी लव स्टोरी में कपडे बदलती मनीषा कोइराला को अपनी खिड़की पर खड़े होकर दूरबीन से ताका करते थे। वह फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ में मानव रंधावा की भूमिका में नज़र आये थे। उनकी एक फिल्म इंदु की जवानी प्रदर्शित होने के लिए तैयार है। निकिता दत्ता ने इस फिल्म से पहले ले के हम दीवाना दिल, गोल्ड, कबीर सिंह और मस्का जैसी फ़िल्में की हैं।  उनकी आगामी फिल्म अभिषेक बच्चन के साथ द बिग बुल है।

कौन है बॉस्को मार्टिस ?- बॉस्को मार्टिस, मशहूर बॉलीवुड कोरियोग्राफर जोड़ी बॉस्को- सीज़र के बॉस्को हैं। इस जोड़ी ने १२५ फिल्मों में २०० गीतों का नृत्य संयोजन किया था। उनके कोरियोग्राफी वाले कुछ गीतों में मटरगश्ती (तमाशा), तू मेरी (बैंग बैंग), तूने मारी एंट्रियां (गुंडे), जिया रे (जब तक है जान). तुम ही हो बंधू (कॉकटेल), सेनोरिटा (ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा), ज़ूबी डूबी (३ इडियट्स), ट्विस्ट (लव आजकल), मौजा ही मौजा (जब वी मेट), आदि उल्लेखनीय हैं। सेनोरिटा के लिए इस जोड़ी को श्रेष्ठ कोरियोग्राफर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है।

Monday, 17 August 2020

Now Kailash Kher Open Ups About 'Music Mafia'

On popular demand, this time Pallavi and Vivek came together for The Future Of Life Festival chat show. Director Vivek Agnihotri and Pallavi Joshi joined hands with Singer Kailash Kher.

When Vivek Agnihotri asked about the Music Mafia to Kailash Kher “People here humiliate them because they have little knowledge of music and because of this, they humiliate any promising singer to show their status. I too have been humiliated.” Further, he added, “True talent is exploited in our country.”

Pallavi shared the incident “I was very impressed when I heard Kailash's song Allah Ke Bande. After that, I had recommended Kailash Kher named Vivek Agnihotri for his film." Later, Kailash sang a song for Vivek Agnihotri’s chocolate film.

Vivek also revealed Kailash that Sushant was to make his Bollywood debut with his film, Hate Story, but Ekta Kapoor’s Balaji Telefilms did not release him. He asked Kailash about death mystery of Sushant Singh Rajput, the talented singer said “I am surprised when I hear about Sushant. How can a man who teaches someone to live, take his own life? can't be possible.” He further added, “Now our youth have woken up and once the youth wakes up, they will wake up the country.”

The Future Of Life Festival has been showcasing many dignitaries' stories and journeys, ranging from music industry Sonu Nigam, Padmashree Malini Awasthi, Suresh Wadkar, Sandesh Shandilya, Swapnil Bandodkar, Avdhoot Gupte along with a lot such other renowned achievers.

On the work front, Pallavi Joshi will host the second season of Bharat Ki Baat. Also this year she is producing 'The Kashmir Files', being helmed by Vivek Ranjan Agnihotri, which is yet another hard-hitting and challenging subject. Vivek Agnihotri is now coming up with his second non-fiction book 'Who Killed Shastri?: The Tashkent Files'.

Sunday, 16 August 2020

रोनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर के पिप्पा ईशान खट्टर

रोनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने अपनी आगामी फिल्म की घोषणा की एयरलिफ्ट फिल्म को डायरेक्ट कर चुके राजा कृष्णा मेनन इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। इस फिल्म में अभिनेता ईशान खट्टर मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। पहली बार ईशान एक्शन से भरपूर वार फ़िल्म में नज़र आएंगे, जहां फिल्म के एक महत्वपूर्ण मोड़ पर एक शानदार आर्मी टैंक पेश की गई है।

इस बहादुरी से भरे टैंक बेटल फिल्म में ईशान 45 वें कैवलरी टैंक स्क्वाड्रन युद्ध के दिग्गज ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की भूमिका में नजर आएंगे, जिन्होंने अपने भाई-बहनों के साथ मिलकर 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय पूर्वी मोर्चे पर लड़ाई लड़ी थी। गरीबपुर में हुई इस लड़ाई के दौरान पहली बार  घुसकर दुश्मन के देश में प्रवेश किया इस प्रकार उन्होंने पड़ोसी देश बांग्लादेश स्वतंत्र किया।

उनके पिप्पा में, बलराम और उनके टैंक स्क्वाड्रन ने गरीबपुर के लिए 48 घंटे की लड़ाई लड़ी, जिसने भारत के पक्ष में आसन्न युद्ध के परिणाम की नींव रखी और प्रभावित किया। यह फिल्म हमारे देश के साथ-साथ  मेहता के विकास की पराकाष्ठा  को भी चित्रित करती है क्योंकि दोनों ने ही आगे बढ़कर दूसरे देश की मुक्ति लिए खुद को एक युद्ध में साबित किया था।इस लड़ाई ने भारत की जीत का मार्ग प्रशस्त किया क्योंकि कप्तान मेहता इस अवसर पर उठे और अपने सैनिकों को जीत की ओर ले गए।

वार पर आधारित इस  फिल्म में  रोमांचकारी और शूरवीर  मिलिट्री सैन्य बल की दोस्ती के साथ ही साथ  कई जबरदस्त एक्शन दृश्य भी होंगे जो निश्चित रूप से दर्शकों को लुभायेंगे, यह कहानी युद्ध के दौरान विस्थापित हुए एक ऐसे परिवार की मार्मिकता की पड़ताल करती है, जो आज भी हमारी दुनिया को दहला रहा है। फिलहाल मेहता के बड़े भाई और छोटी बहन की प्रमुख भूमिकाएँ, जिन्होंने युद्ध के दौरान भी बहादुरी से काम लियाअभी उनके लिए कलाकारों की कास्टिंग प्रक्रिया में ही है।

निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर का मानना है कि " 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध की व्याख्या बड़े पैमाने पर की गई है, पर गरिबपुर में गुप्तरूप से किए युद्ध के बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है, जिसने भारत की अंतिम जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यह वह युद्ध है जिसे अक्सर इतिहास में  एक ऐसे युद्ध के रूप में चित्रित किया गया है जो मानव जीवन को बचाने और एक राष्ट्र को मुक्त करने के लिए लड़ा गया था। ब्रिगेडियर मेहता की कहानी ने हमें आकर्षित किया और हमें पता है ईशान इस किरदार के लिए बहुत सटीक चॉइस हैं। ईशान की युवा एनर्जी ब्रिगेडियर मेहता की वीरता और साहस के सराहना करता  है। ईशान का अभिनय इस विषय के प्रति राजा की संवेदनशीलता, इस युद्ध के हर पहलू का ज्ञान और बड़े पैमाने पर आडंबर से भरा एक्शन ड्रामा भी शामिल है, जो हमें एक कहानी को स्क्रीन पर लाने  के लिए मजबूर करता है!

अभिनेता ईशान खट्टर का मानना है कि "मैं इस तरह की महत्वपूर्ण फिल्म का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित हूं | सभ्य और बहादुर टैंक कमांडर कैप्टन बलराम मेहता की भूमिका निभाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। रोंनी सर, सिद्धार्थ सर और राजा सर द्वारा मुझपर दिखाए गए विश्वास से मैं बहुत ही सम्मानित महसूस कर रहा हूं, और मैं पिप्पा के रोमांचक अनुभव का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं।"

निर्माता रॉनी स्क्रूवाला का मानना है कि " यह फिल्म सिर्फ एक महान देशभक्ति की लड़ाई के बारे में नहीं है। कैप्टन बलराम मेहता के नेतृत्व में 45 वें स्क्वाड्रन की इस कहानी आज की पीढ़ी को बताना  ज़रूरी है।यह फिल्म न केवल भारत की वीरता को दर्शाात है बल्कि 1971 के दौरान बांग्लादेश के साथ हुए गठबंधन में हमारे द्वारा अपनाई गई रणनीति को भी दर्शाता है। मेहता परिवार ने इस संघर्ष की आंतरिक और बाहरी क्रियाशीलता को अपनी आंखों से देखा है।"

 

निर्देशक राजा कृष्णा मेनन ने कहा, "पिप्पा एक वॉर फिल्म है लेकिन ये भावुक कर देने वाली फिल्म भी है जो प्रेम और मानवता की जीत का जश्न मनाती है। एक फिल्ममेकर होने के नाते इस बात को लेकर भी उत्साहित हूं कि ये बेहद नई टैंक वार एक्शन फिल्म है लेकिन अपनी जिंदगी की तमाम परिस्थितियों के बावजूद जिस तरह से इसमें युवा और बहादुर ब्रिगेडियर मेहता ने अपनी शौर्य और देशभक्ति को पेश किया है, इसके चलते मैं कहानी से और भी जुड़ सका, जब सिद्धार्थ ने मुझे ये कहानी सुनाई। मुझे बेहद खुशी है कि सिद्धार्थ और रोंनी ने मेरे दृष्टिकोण पर अपना विश्वास रखा और मुझे नहीं लगता कि ईशान जैसे प्रतिभाशाली कलाकार के अलावा कोई और एक्टर इस रोल के ।साथ न्याय कर पाता। ये बेहद खास होगी।"

आरएसवीपी और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा निर्मित पिप्पा अगले साल के अंत में सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी।

तारीखों की भूल-भुलैया में फंसी हॉलीवुड/बॉलीवुड फ़िल्में


डिज़्नी की फिल्म मुलान २१ अगस्त को रिलीज होने जा रही थी। पर इसे, अब अनिश्चित काल के लिये टाल दिया गया है। इससे पहले क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म टेनेसी की रिलीज भी अनिश्चित काल के लिये टाल दी थी। परन्तु अब यह फिल्म अगस्त/सितम्बर में प्रदर्शित की जा रही है। इसके साथ ही हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों की रिलीज टाले जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। डिज्नी ने तो अपनी अवतार सीरीज  की सभी फिल्मों को एक साल के  बाद की तारीख़ में प्रदर्शित करने  की घोषणा की है। कुछ ऎसी ही दशा भारतीय फिल्मों की भी है।

पैरामाउंट पिक्चर्स की फ़िल्में

हॉलीवुड की फ़िल्में छोटी हो या बड़ी, सभी फिल्मों मे भगदड़ मची हुई है। एक स्टूडियो की फिल्मों की तारीख़ में बदलाव का सीधा प्रभाव दूसरे स्टूडियो की फिल्म के प्रदर्शन की तारीख़ में पड़ रहा है। लेकिन, पैरामाउंट पिक्चर्स ने, टॉम क्रूज और जेनिफ़र कानेली की फिल्म एक्शन ड्रामा फिल्म टॉप गन: मेवरिक को कोरोना वायरस के प्रकोप को कम न होते देख कर २३ दिसम्बर २०२० के बजाय २ जुलाई २०२१ को प्रदर्शित करने का फैसला किया होगा। निर्देशक जॉन क्रसिंस्की की एमिली ब्लंट अभिनीत हॉरर फिल्म अ क्वाइट प्लेस २ का वर्ल्ड प्रीमियर ८ मार्च २०२० को न्यूयॉर्क सिटी में हो गया था तथा फिल्म को ४ अप्रैल को प्रदर्शित होना था। फिर इसे १५ मई तथा बाद में ४ सितम्बर के लिए शिड्यूल किया गया था। परन्तु अब पैरामाउंट पिक्चर्स ने इसे २३ अप्रैल २०२१ को रिलीज़ किया जाना तय कर दिया है। पैरामाउंट की २ जुलाई २०२१ को प्रदर्शित होने वाली फिल्म जैकऐस अब ३ सितम्बर २०२१ को प्रदर्शित की जायेगी। इसके अलावा सोनिक द हेजहॉग २ को ८ अप्रैल २०२२, अंडर द बोर्डवाक को २२ जुलाई २०२२ तथा द टाइगर्स अपरेंटिस को ११ फरवरी २०२२ के बजाय एक साल बाद १० फरवरी २०२३ को रिलीज़ किया जाना निश्चित किया गया है।

अवतार २ की तारीख़ में स्पाइडर-मैन ३

सोनी पिक्चर्स ने अपनी फिल्म स्पाइडर-मैन ३ को १७ दिसम्बर २०२१ की सुरक्षित तारीख़ में रिलीज़ करने का निर्णय लिया है। इस तारीख में अवतार २ को रिलीज़ होना था। यह फिल्म मूल रूप में १६ जुलाई २०२१, बाद में ५ नवम्बर २०२१ को प्रदर्शित की जानी थी। 

स्टार वार्स सीरीज की फ़िल्में भी टली

डिज्नी ने, अवतार के अलावा, अपनी सबसे प्रतिष्ठित स्टार फ्रैंचाइज़ी की फिल्मों को भी एक साल के लिए स्थगित किया है। स्टार वार्स सीरीज की तीन फ़िल्में दिसम्बर २०२२, दिसम्बर २०२४ और दिसम्बर २०२६ में प्रदर्शित होनी थी। अब यह फ़िल्में क्रमशः २२ दिसम्बर २०२३, १९ दिसम्बर २०२५ अरु १७ दिसम्बर २०२७ को प्रदर्शित होंगी। स्टार वार्स सीरीज की तीन फिल्मों की रिलीज़ के लिए निर्धारित तारीखों से यह नहीं समझा जाना चाहिए कि यह स्टार वार्स सीरीज में ट्राइलॉजी फिल्में होंगी। अभी ऐसा कुछ तय नहीं हुआ है।

ट्वेंटिएथ सेंचुरी स्टूडियोज की फ़िल्में भी

ट्वेंटिएथ सेंचुरी स्टूडियोज ने अपनी फिल्मों के प्रदर्शन की तारीखों में मामूली बदलाव किया। अब इस स्टूडियोज की डेथ ऑन द नील १० सितम्बर के बजाय २३ अक्टूबर तथा द लास्ट ड्यूल २५ दिसम्बर के बजाय अगले साल १५ अक्टूबर २०२१ को प्रदर्शित की जायेगी। हालाँकि, उनकी फिल्म द एम्प्टी मैन को ४ दिसम्बर २०२० को ही रिलीज़ किया जाएगा। कुछ समय पहले ही इस फिल्म को ७ अगस्त के बजाय ४ दिसम्बर करने का ऐलान किया गया था।

डिज्नी की अवतार सीरीज एक साल टली

सबसे पहले, फिल्मों की रिलीज़ टालने का बड़ा फैसला डिज्नी की तरफ से आया था । हालाँकि, डिज्नी से पहले, वार्नर ब्रदर्स ने, क्रिस्टोफर नोलन के निर्देशन में स्पाई फिल्म टेनेट को १२ अगस्त को रिलीज़ करने के बजाय अनिश्चित काल तक के लिए टाल दिया था । वार्नर ब्रदर्स के बाद डिज्नी ने अपनी २१ अगस्त २०२० को प्रदर्शित होने वाली एक्शन ड्रामा फिल्म मुलान, जो २३ जुलाई को प्रदर्शित होनी थी, को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया। इतना ही नहीं, डिज्नी ने अपनी अवतार सीरीज की चार सीक्वल फ़िल्में अवतार २, अवतार ३, अवतार ४ और अवतार ५ को भी एक साल के बाद प्रदर्शित करने का फैसला किया। अब यह फ़िल्में क्रमशः १७ दिसम्बर २०२१ के बजाय १६ दिसम्बर २०२२, २२ दिसम्बर २०२३ के बजाये २० दिसम्बर २०२४, १९ दिसम्बर २०२५ के बजाय १८ दिसम्बर २०२६ तथा १७ दिसम्बर २०२७ के बजाय २२ दिसम्बर २०२८ को प्रदर्शित की जायेंगी। वैसे डिज्नी की २८ अगस्त २०२१ को प्रदशित होने वाली फिल्म द न्यू म्युटेंट की तारीखों में अभी तक कोई बदलाव नहीं किया है।

२०२० में भी रिलीज़ होंगी फ़िल्में

ऐसा भी नहीं है कि २०२० में कोई हॉलीवुड फिल्म रिलीज़ नहीं होगी। उम्मीद अभी बाकी है। क्योंकि, ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स ने प्रथम विश्व युद्ध के कथानक पर जासूसी सीक्वल फिल्म द किंग्स मैन की १८ सितम्बर प्रदर्शन की तारीख़ में कोई फेरबदल नहीं किया है। केनेथ ब्रना की हत्या रहस्य फिल्म डेथ ऑन द नील, मूल तारीख़ से दो हफ्ते बाद २३ अक्टूबर को प्रदर्शित की जायेगी। मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स फेज ४ की पहली फिल्म ब्लैक विडो ६ नवम्बर २०२० को ही प्रदर्शित होगी। बेन अफ्लेक की इरोटिक थ्रिलर फिल्म डीप वाटर १३ नवम्बर, पिक्सर की फिल्म सोल २० नवम्बर, सुपर नेचुरल हॉरर फिल्म द एम्प्टी मैन ४ दिसम्बर, रयान रेय्नोल्ड की एक्शन एडवेंचर फिल्म फ्री गुय ११ दिसम्बर और स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म वेस्ट साइड स्टोरी रीमेक १८ दिसम्बर को प्रदर्शित हो सकती है। हो सकता है कि किन्ही अपरिहार्य कारणों से इनमे से किसी की रिलीज़ टाल दी जाए।

इत्मीनान में बॉलीवुड

हॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं की अपेक्षा बॉलीवुड के फिल्म निर्माता काफी इत्मीनान से लगते हैं। किसी भी बड़ी फिल्म की तारीख़ में बड़ा परिवर्तन की खबर नहीं है। अलबत्ता सलमान खान ने अपनी इस साल रिलीज़ होने वाली फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई की शूटिंग यूनिट की सुरक्षा के लिहाज़ से ज़ल्दबाज़ी करने के बजाय २०२१ में रिलीज़ करने का फैसला किया है। एकता कपूर ने, वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कुली नंबर १ को १ जनवरी २०२१ को प्रदर्शित करने का निर्णय लिया है। इस लिहाज़ से करण जौहर थोडा ज़ल्दी में लगते हैं। वह, अयान मुखर्जी के निर्देशन में फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग अक्टूबर से पॉंच पॉंच घंटे की दो शिफ्टो मे पूरी करेंगे । लेकिन, सुना है वह भी ब्रह्मास्त्र को अगले साल रिलीज़ करना चाहेंगे। अक्षय कुमार, ५ अगस्त से यूनाइटेड किंगडम जा कर फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग कर रहे हैं।


कुछ बॉलीवुड की १६ अगस्त २०२०

 

शाहरुख़ खान बनेंगे यशराज के पठान !- अगले महीने यशराज फिल्म्स को ५० साल होने जा रहे हैं। इस मौके पर यशराज फिल्म्स कई बड़े ऐलान कर सकता है। इनमे से एक प्रोजेक्ट शाहरुख़ खान के साथ बताया जा रहा है। यह प्रोजेक्ट, हृथिक रोशन के साथ वॉर का निर्देशन करने वाले सिद्धार्थ आनंद निर्देशित करेंगे। इस प्रोजेक्ट को महँगी फिल्म के तौर पर पठान टाइटल दिया गया है। यह फिल्म जीरो (२०१८) के बाद, शाहरुख़  खान की पहली फिल्म होगी। सिद्धार्थ की योजना इस फिल्म को कई अछूती विदेशी वादियों में शूट करने की थी। लेकिन, कोरोना के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा है। अब देखें यशराज फिल्म्स कौन-सा रूट अपनाता है। इस फिल्म में शाहरुख खान की नायिका एक बार फिर दीपिका पादुकोण हो सकती है। इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर से शुरू करने की योजना है। फिल्म को गाँधी जयंती यानि २ अक्टूबर २०२१ को प्रदर्शित करने की योजना भी है।

लेस्बियन थ्रिलर फिल्म की अप्सरा रानी -चित्र में अप्सरा रानी हैं ! आजकल वह, आरजीवी वर्ल्ड में रिलीज़ फिल्मों में धूम मचा रही हैं। अप्सरा रानी, ओड़िसा में जन्मी हैं। लेकिन, उनका पालन पोषण उत्तराखंड की पहाड़ियों में देहरादून में हुआ है। राम गोपाल वर्मा का दावा है कि अप्सरा रानी गज़ब की डांसर तो हैं ही, उतनी ही गज़ब की एक्ट्रेस भी हैं। वह रामगोपाल वर्मा की पिछले दिनों आरजीवी वर्ल्ड में रिलीज़ फिल्म थ्रिलर की नायिका थी। यूट्यूब के दर्शकों ने अप्सरा रानी की फिल्म को आरजीवी वर्ल्ड में फीस देकर कितने दर्शकों ने देखा, यह शोध का विषय हो सकता है। फिलहाल तो अप्सरा रानी के भारत की पहली लेस्बियन क्राइम थ्रिलर फिल्म में गरमगरम लेस्बियन दृश्यों से चर्चा है। अप्सरा रानी, वर्मा की फिल्मों से तो चर्चा में आ रही हैं। लेकिन, वह वर्मा की खोज नहीं है। क्योंकि, वह अंकिता महाराणा के नाम से एक एक ओड़िया और तेलुगु फिल्म कर चुकी हैं।

हिन्दी मे रीमेक होगी महेश बाबू की तेलुगु डुकुडु- इरोस इंटरनेशनल द्वारा तेलुगु सुपर स्टार महेश बाबू की २०११ मे रिलीज तेलुगु फिल्म डूकुडु को हिन्दी मे रीमेक किया जायेगा। ख़बरों की माने तो अभी हिन्दी रीमेक की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। जैसे ही स्क्रिप्ट तैयार होगी, हिन्दी रीमेक की स्टार कास्ट और निर्देशक के नाम का ऐलान किया जायेगा। महेश बाबू अभिनीत एक्शन कॉमेडी फिल्म डूकुडु का निर्देशन श्रीनू वैतिया ने किया था। फिल्म की शुरूआत कोमा से बाहर आ रहे एक पूर्व एमएलए से होती है, जिसका बेटा एक पुलिस अधिकारी है। वह अपने पिता को इस हालत मे पहुँचाने वालों का पर्दाफ़ाश करना चाहता है। पुलिस अधिकारी की भूमिका महेश बाबू ने की थी। फिल्म मे सामंथा रूथ प्रभु उनकी नायिका थी। सोनू सूद मुख्य विलेन थे। यह देखने वाली बात होगी कि हिंदी संस्करण में महेश बाबू के किरदार को कौन बॉलीवुड अभिनेता करता है । लेकिन, ऐसा लगता है कि बॉलीवुड में अब ओरिजिनल फिल्मों का सिलसिला ख़त्म होता जा रहा है।

विकास दुबे पर बनेगी वेब सीरीज - कानपुर के गैंगस्टर विकास दुबे के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के तुरंत बाद, एक निर्माता ने विकास दुबे पर मनोज बाजपेई को मुख्य भूमिका में लेकर फिल्म बनाए जाने का ऐलान किया था।  हालाँकि, मनोज बाजपेई ने इस खबर का तत्काल खंडन भी कर दिया था। अब विकास दुबे पर फिल्म तो नहीं एक सीरीज बनाए जाने की पुख्ता खबर है। इस प्रोजेक्ट को बॉलीवुड के विवादित निर्माता शैलेश सिंह बनायेंगे और अपनी विवादित फिल्मों के लिए चर्चित निर्देशक हंसल मेहता निर्देशित करेंगे। यह प्रोजेक्ट पॉलिटिकल थ्रिलर वेब सीरीज के रूप में विकसित किया गया है। इस सीरीज के कंटेंट की जो जानकारी दी गई है, उससे यह सीरीज गैंगस्टर, राजनीति और अदालतों के गठजोड़ का विवादित चित्रण करेगी। अभी यह नहीं पता चला है कि यह वेब सीरीज किस ओटीटी प्लेटफार्म के लिए बनाई जा रही है। सीरीज के कलाकारों के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है। चूंकि, फिल्म के निर्देशक हंसल मेहता है, इसलिए पूरी संभावना है कि उनके प्रिय एक्टर राजकुमार राव इस रियल गैंगस्टर को रील पर उतारें।

सलमान खान के बिग बॉस १४ को न कहने वाला साहिल- किसी नये एक्टर द्वारा सलमान खान को मना किया जाए, इसकी कल्पना तक नहीं की जा सकती। लेकिन सलमान खान के बिग बॉस सीजन १४ को न कहने वाले एक्टर को साहिल सलाथिया कहते हैं। साहिल अभी एक फिल्म ही पुराने हैं। उनकी पहली फिल्म अर्जुन कपूर के साथ युद्ध फिल्म पानीपत थी।  साहिल ने इस फिल्म में शमशेर बहादुर की भूमिका की थी। साहिल को अभी दूसरी फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार है। साहिल से जब २० सितम्बर २०२० से प्रसारित होने जा रहे रियलिटी शो बिग बॉस १४ में शामिल होने के लिए कहा गया तो साहिल ने साफ़ मना कर दिया। साहिल ने इतने बड़े शो को क्यों मना किया ? एक अंग्रेजी समाचार पत्र से बातचीत में साहिल ने बताया कि बिग बॉस के घर में बंद होना मेरे बस की बात नहीं। मैं मनोरंजन के नाम पर झगड़ा, गाली गलोच और दूसरों से नोकझोक नहीं कर सकता। उनके अनुसार, अगर वह इस शो में शामिल होते तो सबसे निकृष्ट प्रतिभागी की लिस्ट में सबसे ऊपर आ जाते।

पहलाज निहलानी दिखायेंगे अयोध्या की कथा- कभी गोविंदा के साथ आँखें और शोला और शबनम जैसी फ़िल्में बनाने वाले निर्माता पहलाज निहलानी ने २०१५ में सेंसर बोर्ड का चीफ बनते ही, बॉलीवुड हॉलीवुड फिल्मों में अश्लीलता के खिलाफ ऐसी मुहीम चलाई कि तमाम फिल्म निर्माता पानी मांग गए। उनका इतना ज़बरदस्त विरोध शुरू हो गया कि शत्रुघ्न सिन्हा के राखी साले पहलाज को २०१७ में सरकार को बर्खास्त करना पडा और बोर्ड की कमान प्रसून जोशी को सौंप दी। कुछ दिन चुप रहने के बाद, पहलाज निहलानी ने जूली २ बनाई तो उसमे नायिका लक्ष्मी राय का बदन खूब उघाडा। लेकिन, यह फिल्म फ्लॉप हुई। इसके बाद, उनकी दूसरी फिल्म गोविंदा के साथ रंगीला राजा भी फ्लॉप हो गई। अब पहलाज निहलानी ने मौका लपक लिया है। उन्होंने एक फिल्म अयोध्या की कथा बनाने का ऐलान किया है। इस फिल्म के एक्टर तथा कथानक के बारे में कोई जानकारी नहीं है। परन्तु यह फिल्म मल्टी स्टार कास्ट वाली होगी। फिल्म का निर्देशन कौन करेगा, इसका खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन, फिल्म की शूटिंग २१ नवम्बर २०२० से शुरू करने का ऐलान ज़रूर कर दिया गया है। यह भी बताया गया है कि अयोध्या की कथा अगले साल दीवाली पर रिलीज़ होगी।

Friday, 14 August 2020

Zee Studios announces its next production, a social comedy14 Phere

 

Vikrant Massey & Kriti Kharbanda pair up for the first time, film to release on July 9, 2021

Sometimes it takes 14 phere to get a happily ever after, or does it? Zee Studios announces its next production, a social comedy, 14 Phere, directed by Devanshu Singh and written by Manoj Kalwani, slated to release on July 9, 2021.  

Actors Vikrant Massey and Kriti Kharbanda will be pairing up for the first time in this quirky, contemporary social comedy that promises to be a complete entertainer—a roller coaster ride with ‘Sanjay’ and ‘Aditi’ on their adventures and misadventures.

Actor Vikrant Massey said, “The script hit me hard, the ideology of the film and the main thought behind the story is something that has been with me, individually. When I heard the script, it felt like two halves becoming one, I would have been a fool to let go of this film. It’s a beautiful story that speaks of very pertinent things relevant in today’s times. I’m really looking forward to working with Kriti. I’ve seen her films and she is a very good actor! Can’t wait to get started!”

Actor Kriti Kharbanda said, “14 Phere is a socially relevant, promising, fun script on a kick-ass subject. From the moment I heard the script, I found myself extremely excited! It’s led by a great team headed by Devanshu, whose previous work I admire. I absolutely love the character of Aditi that I will be portraying in this film—I think I’ve become Aditi already! I’m looking forward to sharing screen space with Vikrant who’s a terrific actor. Super excited to get started in bringing Aditi to life!”

Commenting on the announcement, Shariq Patel, CEO, Zee Studios said, “14 Phere is an important film that beautifully captures the heart and heartland of India—it’s a quirky, contemporary, emotional and relevant film which also highlights how weddings, most often, happen between two families, not just two people. We needed a fresh, new pairing and we couldn’t have been happier to have Vikrant and Kriti on board! We are currently working on pre-production, and prepping to go on floor in November.”

Director Devanshu Singh said, “14 Phere is a full-blown family entertainer. A contemporary social comedy with elements of romance, comedy of errors, lots of emotions, adventures-misadventures and celebrations. It’s full of surprises. I’m super thrilled to be working with Vikrant and Kriti, they are supremely talented yet so real and fun to work with. The best part is that they believe in the script as much as I do. Can’t wait to go on floors!”

Produced by Zee Studios, 14 Phere, starring Vikrant Massey & Kriti Kharbanda, directed by Devanshu Singh, is slated to release on July 9, 2021.

Thursday, 13 August 2020

स्टंट आर्टिस्ट्स एसोसिएशन के स्टंटमैन के लिए विद्युत जामवाल का डोनेशन

Covid 19 के प्रकोप के बाद लोगो की आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं ऐसे में एक्शन स्तर विद्युत जामवाल उनकी सहायता करने के लिए एक मजबूत कदम उठाया है। विद्युत ने हालही   स्टंट आर्टिस्ट एसोसिएशन में स्टंटमैन के वेतन के लिए एक शानदार राशि डोनेट किया है, इतना ही नहीं उन्होंने उन लोगो से भी  आग्रह किया जो मदद करने में सक्षम है वे आगे बढ़कर इन कलाकारों की सहायता करें।

 

कुछ समय पहले ही विद्युत जामवाल को इस बात की जानकारी मिली कि इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के स्टंटमैन जिन्होंने सिनेमा के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया है उन्हें इस संकट के समय में उन्हें कोई मुआविजा नहीं मिल रहा, ऐसे में विद्युत ने तुरंत एक ऐसे ऑर्गनाइजेशन से संपर्क किया जो इन स्क्रीन वॉरियर को मैनेज करते हैं। उन सभी आर्टिस्ट को संबोधित करते हुए विद्युत जामवाल दिल को छू जाए ऐसा लेटर लिखा और डोनेशन कर अपनी उदारता का प्रमाण दिया।

विद्युत जामवाल का मानना है कि " हमारे स्टंट आर्टिस्ट को इस समय हमारी ज़रूरत है, और जो उन्हें मदद कर सकते है कृपया आगे बढ़कर उनकी सहायता करें। मैं सभी से विनम्र निवेदन करता हूं, खास कर मेरे सहयोगियों से कि वे डोनट करें जिससे इनकी आजीविका सुनिश्चित की जा सके। एक बेहतरीन दुनिया के लिए अपनी उदारता को बनाए रखने की आवश्यकता है। 

दिलचस्प बात यह है कि लाइव एक्शन शोज़ और स्टंट्स की विद्युत के एक्टिंग करियर में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। अब बिग स्क्रीन पर अपने ख़तरनाक स्टंट के लिए सराहा जाते हैं, जिनमे कई ऐसे स्टंट्स शामिल हैं जो जानलेवा हो सकते है और जिसे एक्शन स्टार विद्युत खुद  बिना किसी बॉडी डबल का इस्तेमाल किए हुए करते हैं। विद्युत ने इस महामारी के संकट में "गुड विल फोर गुड" जैसी अनोखी योजना का पहल किया जिसका उद्देश्य  उन विचारों को प्रोत्साहित करना है जो उद्यमियों को सशक्त बनाने के लाभ की ओर मुद्रीकृत करते हैं। 

दक्षिण से आई टॉप पर पहुंची थी आज जन्मी वैजयंतीमाला और श्रीदेवी


आज दक्षिण की फिल्मों से बॉलीवुड में आई और टॉप पर पहुंची दो अभिनेत्रियों की बातें करना उपयुक्त होगा. यह दो अभिनेत्रियाँ वैजयंतीमाला और श्रीदेवी हैं. इन दोनों अभिनेत्रियों की परदे की ज़िन्दगी बाल भूमिका से शुरू हुई थी. वैजयंतीमाला की पहली फिल्म वाज़कई (१९४९) थी. वह इस फिल्म में किशोरी नायिका की भूमिका में थी. श्रीदेवी ने बीस साल बाद, फिल्म तुनिवन (१९६९) भगवान मुरूग की भूमिका की थी. वह उस समय पांच साल की थी.


चूंकि, वैजयंतीमाला का दक्षिण की फिल्मों में अभिनय जीवन १३ साल की उम्र में शुरू हुआ था. इसलिए वह दो साल बाद ही हिंदी फिल्मों में आ गई. उनकी पहली फिल्म बहार (१९५०), उनकी डेब्यू तमिल फिल्म वाज़कई की हिंदी रीमेक थी. वैजयंतीमाला को हिंदी फिल्मों में सफलता का यह नतीजा हुआ कि उनके बाद, दक्षिण की काफी अभिनेत्रियों का हिंदी फिल्मों में प्रवेश आसान हो गया. इनमे एक श्रीदेवी भी थी. चूंकि, श्रीदेवी का अभिनय जीवन पांच साल की उम्र में ही प्रारंभ हो गया था. इसलिए श्रीदेवी को हिंदी फिल्मों के लिए १० साल तक इन्तजार करना पडा. उनकी बतौर नायिका पहली फिल्म सोलहवां सावन (१९७९) थी, जो उनकी तमिल फिल्म १६ वयतिनिले की रीमेक थी. तमिल फिल्म में श्रीदेवी रजनीकांत और कमल हसन के साथ थी. अलबत्ता, श्रीदेवी को बाल भूमिका में फिल्म जूली (१९७५) में लक्ष्मी की छोटी बहन के रूप में देखा गया.


वैजयंतीमाला और श्रीदेवी के फिल्म करियर के लिहाज़ से मधुमती और चाल बाज़ का महत्व है. वैजयंतीमाला ने फिल्म मधुमती में और श्रीदेवी ने चाल बाज़ में दोहरी भूमिका की थी. मधुमती पुनर्जन्म पर थी. चालबाज़ में दो जुड़वा बहने बिछुड़ जाती हैं.


वैजयंतीमाला और श्रीदेवी के जीवन में नाग-नागिन पर आधारित फिल्मों का भी महत्त्व है. वैजयंतीमाला ने १९५३ में रिलीज़ नागिन फिल्म में नाग जनजाति के मुखिया की बेटी की भूमिका की थी, जो विरोधी जनजाति के लडके से प्रेम करती है. श्रीदेवी की फिल्म नगीना (१९८६) इच्छाधारी नागिन श्रीदेवी पर केन्द्रित फिल्म थी.


दोनों ही अभिनेत्रियाँ गजब की नृत्यांगना थी. दोनों ही भारतीय शास्त्रीय नृत्य में पारंगत थी. इन दोनों की आम्रपाली (१९६६) और चांदनी (१९८९) फ़िल्में इनके नृत्य के कारण मशहूर हुई थी. वैजयंतीमाला का फिल्म ज्वेल थीफ में होठों पे ऐसी बात और श्रीदेवी का मिस्टर इंडिया में हवा हवाई गीत नृत्य के लिहाज़ से श्रेष्ठतम थे.


इन दोनों की समानता यहीं ख़त्म नहीं होती. यह दोनों अभिनेत्रियाँ आज ही के दिन जन्मी थी. वैजयंतीमाला का जन्म १३ अगस्त १९३६ को ब्रिटिश इंडिया के मद्रास में हुआ था. जबकि श्रीदेवी का जन्म २७ साल बाद १३ अगस्त १९६३ को, मद्रास राज्य के मीनाम्पल्ली में हुआ था. श्रीदेवी की मृत्यु ५४ साल की उम्र १८ फरवरी २०१८ को हो गई थी.