Sunday, 18 October 2020

ओटीटी प्लेटफार्म पर बॉलीवुड के ए-लिस्टर



ऐसा लगता है कि ओटीटी प्लेटफार्म, बॉलीवुड एक्टरों के लिए दूसरा सिनेमाघर बनते जा रहे हैं। ख़ास बात यह है कि यह सिनेमाघर दर्शकों को घर बैठे उपलब्ध हैं। अब वह किसी बड़े सितारे की भी नई फिल्म को ओटीटी पर देखने की उम्मीद कर सकते हैं। बॉलीवुड एक्टरों के लिहाज़ से, ओटीटी प्लेटफार्म इस  लिहाज़ से ख़ास हैं कि यह प्रदर्शक होने के साथ साथ फिल्म निर्माता भी है। बॉलीवुड के अभिनेता अभिनेत्रियों को मोटा पारिश्रमिक और फिल्म रिलीज़ होने की गारंटी भी देते हैं। बॉलीवुड या बड़े परदे पर नकारे जा चुके कलाकारों के लिए तो यह कमाई का बढ़िया साधन बन गए हैं। चूंकि, ओटीटी प्लेटफार्म मोंटी रकम चुकाने के लिए तैयार हैं, इसलिए ए लिस्टर सितारे ओटीटी प्लेटफार्म से परहेज नहीं कर रहे।



ओटीटी पर रणबीर कपूर भी - खबर है कि ओटीटी प्लेटफार्म का टिकट कटाने वाले ए ग्रेड के अभिनेताओं में रणबीर कपूर भी शामिल होने जा रहे हैं। खबरों के अनुसार डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने, रणबीर कपूर को एक भाड़े के हत्यारे की एक्शन ड्रामा सीरीज का प्रस्ताव किया है। खास बात यह है कि रणबीर कपूर को १० किस्तों वाली सीरीज की पटकथा काफी पसंद आई है। इसके लिए वह बॉलीवुड के बड़े परदे पर सुपरस्टार की इमेज  को भी दांव पर लगाने के लिए तैयार हैं। लेकिन, रणबीर कपूर द्वारा अभी अंतिम रूप से इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया गया है।



सबसे पहले अक्षय कुमार - ओटीटी प्लेटफार्म पर सवार होने वाले रणबीर कपूर चौथे ए लिस्टर अभिनेता हैं। उनसे पहले अक्षय कुमार, अजय देवगन और हृथिक रोशन ने भिन्न ओटीटी प्लेटफार्मों का प्रस्ताव स्वीकार कर रखा है।अक्षय कुमार पहले ऐसे ए लिस्टर थे, जिन्होंने अमेज़न प्राइम विडियो का वेब शो द एंड स्वीकार किया था। यह शो किसी विदेशी सीरीज या फिल्म का भारतीय संस्करण है अथवा मौलिक सीरीज अभी साफ़ नहीं हुआ है । बताया यह जा रहा है कि इस सीरीज को भारी पैमाने पर बनाया जायेगा तथा यह सीरीज भविष्य की दुनिया की सर्वाइवल थ्रिलर कहानी होगी।



अजय देवगन और हृथिक रोशन - अक्षय कुमार के बाद, अजय देवगन और हृथिक रोशन ने डिज्नी प्लस हॉट स्टार के प्रस्तावों को  स्वीकार किया। अजय देवगन अभिनीत सीरीज इदरिस अल्बा अभिनीत सीरीज लूथर पर आधारित होगी। इस सीरीज में अजय देवगन इदरीस अल्बा वाली भूमिका करेंगे। वही हृथिक रोशन, टॉम हिडिलटन अभिनीत सीरीज द नाईट मेनेजर के हिंदी रूपानतरण पर आधारित सीरीज करने के लिए राजी हुए।



एक्शन और थ्रिल से भरपूर- बॉलीवुड के ए लिस्टर अभिनेताओं के ओटीटी प्रोजेक्ट की ख़ास बात यह है कि यह सभी प्रोजेक्ट एक्शन और थ्रिल से भरपूर हैं। अक्षय कुमार की सीरीज द एंड भविष्य की नष्टप्राय दुनिया पर है. तो इदरिस अल्बा वाली सीरीज लूथर साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा सीरीज है। हृथिक रोशन का प्रोजेक्ट भी रहस्य से भरपूर क्राइम ड्रामा सीरीज द नाईट मेनेजर पर आधारित है। इन सभी प्रोजेक्ट पर प्लेटफार्म काफी पैसा लगा रहे है। लेकिन, सबसे महंगा प्रोजेक्ट अक्षय कुमार का बताया गया है।



व्यस्त हैं ए लिस्टर - डिजिटल प्लेटफॉर्मों के प्रस्तावों को स्वीकार कर चुके सभी ए लिस्टर अति व्यस्त हैं। अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब ९ नवंबर से  डिज्नी प्लस हॉट स्टार से स्ट्रीम होगी। उनकी फिल्म सूर्यवंशी और बेल्ट बॉटम रिलीज़ होने को है। उन्होंने पृथ्वीराज की शूटिंग शुरू कर दी है। अजय देवगन कई फिल्मों के निर्माण के साथ साथ फिल्मों में अभिनय भी कर रहे हैं। उनकी फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार से स्ट्रीम होगी। वह गंगूबाई काठियावाड़ी, आर आर आर, मैदान और कैथी की रीमेक फ़िल्म कर रहे हैं।



व्यस्त रणबीर कपूर भी - जहाँ तक रणबीर सिंह की फिल्मों की बात है। उन्होंने अभी अभी यशराज फिल्म्स की एक्शन फिल्म शमशेरा की शूटिंग पूरी की है। उन्हें अभी करण जोहर की फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र को शूट करना है।  इसके बाद रणबीर कपूर लव रंजन की अनाम फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्म में उनकी नायिका श्रद्धा कपूर है। इसके बाद ही रणबीर कपूर डिज्नी प्लस हॉट स्टार का प्रोजेक्ट हाथ में ले पायेंगे।


कुछ बॉलीवुड की १८ अक्टूबर २०२०



२ अप्रैल २०२१ को नो टाइम टू डाई - जेम्स बांड सीरीज की २५वी फिल्म नो टाइम टू डाई का प्रदर्शन  एक बार फिर टाल दिया गया है।  ऐसा अभिनेता डेनियल  क्रैग की  आखिरी बांड फिल्म का पहला परिचय दुनिया की ज़्यादा से ज़्यादा आबादी से कराने के ख्याल से किया गया है।  पहले यह फिल्म इस साल नवंबर मै प्रदर्शित होने जा रही थी। पहली बार किसी बांड फिल्म का निर्देशन कर रहे निर्देशक कैरी जोजी फुकुनागा की इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ कई बार बदली जा चुकी हैं।  शुरुआत में बांड सीरीज की २५वी फिल्म को नवंबर २०१९ में रिलीज़ होना था। बाद में इसे फरवरी २०२० और  अप्रैल २०२० कर दिया गया। फिल्म का इस साल नवंबर में रिलीज़ होना तय माना जा रहा था। परन्तु, कोरोना ने एक बार फिर तारीखें बदलवा दी। डेनियल क्रैग की पांचवी बांड फिल्म नो टाइम टू डाई पहली बांड फिल्म होगी, जिसकी रिलीज़ में इतना लम्बा  समय लग रहा है। डेनियल क्रैग की पहली बांड फिल्म कैसिनो रोयाले २००६ में रिलीज हुई थी। फिर २००८ में  क्वांटम ऑफ़ सोलस, २०१२ में स्काईफॉल तथा २०१५ में स्पेक्टर प्रदर्शित हुई थी। स्काईफॉल के बाद स्पेक्टर को प्रदर्शित होने में चार साल लग गए थे। लेकिन, नो टाइम टू डाई को तो पांच साल से ज़्यादा होने जा रहे हैं।



पूजा हेगड़े के जन्मदिन पर राधे श्याम की प्रेरणा ! - अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने १३ अक्टूबर को ३० साल पूरे कर लिए। इस मौके पर, अखिल भारतीय छवि वाले सितारे प्रभास ने राधे श्याम में अपनी नायिका पूजा हेगड़े को  जन्मदिन का अनोखा तोहफा दिया।  उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर, राधे श्याम का फर्स्टलुक पोस्टर जारी किया।  इस करैक्टर पोस्टर में पूजा हेगड़े का रेट्रो लुक नज़र आता है।  वह गुजरे जमाने की पहचान फूलदार जैकेट और स्कार्फ़ ;पहने मुस्कुरा रही हैं।  इस पोस्टर में ऊपर की तरफ हैप्पी बर्थडे प्रेरणा लिखा हुआ नज़र आ रहा है। इससे साफ होता है कि फिल्म में पूजा हेगड़े का एक रूप प्रेरणा का है।  पुनर्जन्म पर आधारित इस संगीतमय प्रेम कथा फिल्म की पृष्ठभूमि में जॉर्जिया है।  लॉकडाउन के समय इस फिल्म की शूटिंग जॉर्जिया में ही हो रही थी।  अब ७ महीने बाद, यह सिलसिला फिर शुरू हो गया है।  इस शिड्यूल में प्रभास और पूजा हेगड़े के साथ सचिन खेडेकर, भाग्यश्री, प्रियदर्शी, मुरली शर्मा, शाशा छेत्री और कुणाल रॉय कपूर हिस्सा ले रहे हैं।  फिल्म का निर्देशन राधा कृष्णा कुमार कर रहे हैं। फिल्म अगले साल प्रदर्शित होगी।



सलमान खान के राधे के लिए कोरियाई स्टंट ! - सलमान खान, एक बार फिर अपनी फिल्म राधे योर मोस्ट  वांटेड भाई की शूटिंग पूरी  करने में जुट गए हैं।  वह इस फिल्म को हर दशा में सफल देखना चाहते हैं।  इसके लिए वह  कोई कसर नहीं छोड़ रहे। इसी लिए राधे के स्टंट दृश्यों को ज़्यादा खतरनाक और अविश्वसनीय बनाने के लिए दक्षिण कोरिया के स्टन्टमैन क्वॉन तेइ-हो को जोड़ा गया है।  बताते हैं कि क्वॉन ने  सलमान खान पर मार्शल आर्ट्स शैली में कई हैरतअंगेज़ एक्शन फिल्माए हैं।  परदे पर यह स्टंट  सलमान खान की गोवा के ड्रग माफिया और उसके गुर्गों के साथ भिड़ंत के दृश्यों में देखे जा सकेंगे।  यह दृश्य काफी तेज़ रफ़्तार होंगे और दर्शकों को अपनी सीटों से चिपकाए रखने वाले। फिल्म में गोवा के ड्रग माफिया की भूमिका रणदीप हूडा ने की है।  राधे योर मोस्ट वांटेड भाई, सलमान खान के साथ रणदीप हूडा की किक और सुल्तान के बाद, तीसरी फिल्म है।  राधे योर मोस्ट वांटेड भाई में सलमान खान, दिशा पाटनी और जैकी श्रॉफ फिल्म भारत (२०१९) के बाद, फिर एक साथ है।



१३ नवम्बर को सूरज पे मंगल भारी! - क्या बॉलीवुड के सूरज पर मंगल भारी पड़ने जा रहा है ? जी नहीं, ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा । ऐसा आभास, एक फिल्म के टाइटल सूरज पर मंगल भारी से होता है । इस फिल्म में मनोज वाजपेयी, दिलजीत दोसांझ और फातिमा सना शेख अभिनय कर रहे हैं । अन्य भूमिकाओं में अन्नू कपूर, मनोज पाहवा, सीमा पाहवा, सुप्रिया पिलगाँवकर, नेहा पेंडसे, मनुज शर्मा, नीरज सूद, अभिषेक बनर्जी, विजय राज, करिश्मा तन्ना, वंशिका शर्मा जैसे नाम शामिल हैं। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है । इस रोचक कॉमेडी की कहानी एक ऐसे शादी के जासूस है, जिसकी जासूसी की वजह से मनोज और दिलजीत के बीच चूहा और बिल्ली वाला खेल शुरू हो जाता है। यह फिल्म लम्बे समय से रिलीज़ की राह देख रही थी । लेकिन, कोरोना माहामारी के कारण इस फिल्म की रिलीज़ टलती गई । अब जबकि १५ अक्टूबर से देश के काफी बड़े हिस्से में सिनेमाघर खुलने जा रहे हैं, फिल्म के निर्माताओं को लगता है कि कोरोना महामारी से बेचैन देश की जनता को चैन देने के लिए एक कॉमेडी फिल्म बेहद ज़रूरी है । इसलिए, फिल्म सूरज पर मंगल भारी को दीवाली वीकेंड पर रिलीज़ किया जा रहा है । 

Friday, 16 October 2020

फ्रेंच कॉमेडी कॉल माय एजेंट की हिंदी में सीरीज


अप्प्लॉज़ एंटरटेनमेंट ने कुछ फ्रेंच सीरीज के हिंदी रीमेक के अधिकार खरीद रखे हैं।  इनमे से एक फ्रेंच कॉमेडी सीरीज कॉल माय एजेंट भी है। इस सीरीज पर एक कॉमेडी वेब सीरीज का निर्माण किया जा रहा है।  इस  सीरीज की शूटिंग इस महीने से शुरू हो जाएगी।



शाद अली निर्देशित वेब सीरीज में रजत कपूर, सोनी राज़दान, आहना कुमरा और आयुष मेहरा प्रमुख भूमिका में होंगे।  इस सीरीज के एपिसोड की खासियत यह होगी कि हर एपिसोड में कोई बड़े हस्ती नज़र आएगी।



अप्प्लॉज़ एंटरटेनमेंट की हालिया वेब सीरीज स्कैम १९९२ सोनी लाइव पर स्ट्रीम हो रही है। अप्प्लॉज़ की दूसरी सीरीज में क्रिमिनल जस्टिस, होस्टेजेस, योर ऑनर, अनदेखी और हेलो मिनी आदि हैं।



फ्रेंच सीरीज कॉल माय एजेंट की कहानी एक टैलेंट एजेंसी के चार एजेंटों की हैं, जिन्हे अपने विचार बेचने के लिए कभी कभी बेहद कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। उनकी मुश्किलें उस समय और बढ़ जाती हैं, जब उनके बॉस की अकस्मात् मृत्यु हो जाती है। अब उन्हें अपनी इवेंट एजेंसी को बचाने के लिए उन सेलिब्रिटी का भी सामना करना है, जो कभी उनकी क्लाइंट थे।


बताते चलें कि हिंदी में इस सीरीज को बॉलीवुड सेलिब्रिटी के माध्यम से दिखाया जाएगा। यह हस्तियां शो के मज़ेदार एपिसोड में एक के बाद एक नज़र आएंगी।  

२०२० में सिर्फ ५०-५० की ’८३


ऐसा लगता है कि हिंदी फिल्म दर्शकों को बड़े बजट की बड़े हीरो वाली फ़िल्में सिनेमाघरों में देखने के लिए २०२१ तक इंतजार करना होगा. आज के संकेतों के अनुसार २०२० में रिलीज़ होने वाली बड़े बजट की इकलौती फिल्म ’८३ ही होगी.



भारत की अपना पहला एकदिवसीय विश्वकप जीतने की कहानी वाली यह फिल्म ही २०२० में प्रदर्शित हो सकती है. कबीर खान निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह ने कपिल देव की भूमिका की है. कपिल देव ही विश्व कप जीतने वाली टीम के कप्तान थे. इस फिल्म में रणवीर सिंह की रियल पत्नी दीपिका पादुकोण कपिल देव की रियल पत्नी की रील भूमिका कर रही है.



सूत्र बताते हैं कि ’८३ के अलावा अगर दर्शकों को २०२० में किसी बड़े बजट की फिल्म को देखना है तो उन्हें ओटीटी का रुख करना होगा. क्योंकि, अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बम, अजय देवगन की फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया और वरुण धवन की फिल्म कुली नंबर १ ओटीटी पर ही प्रसारित होंगी.



पहले ऐसी खबर थी कि जॉन अब्राहम और इमरान हाश्मी की फिल्म मुंबई सागा २०२० में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. लेकिन, अब खबर है कि यह फिल्म २०२१ में ही प्रदर्शित हो सकेगी.

कुछ नयापन नहीं है Taish के इस ट्रेलर में

इंडियाज़ बेस्ट डांसर में फराह खान ने खोला ‘गेरुआ’ की कोरियोग्राफी के दौरान गीता कपूर की गैरमौजूदगी का राज!


सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का शो इंडियाज़ बेस्ट डांसर इस समय छोटे पर्दे के बेस्ट डांस शोज़
में शामिल हो गया है। इस वीकेंड इस शो के रोमांस स्पेशल एपिसोड में मल्टी टैलेंटेड फराह खान का स्वागत किया जाएगा। इस मौके पर सभी कंटेस्टेंट्स फराह खान के द्वारा कोरियोग्राफ किए गए मशहूर प्रेम गीतों पर परफॉर्म करते नजर आएंगे। इस प्रतिभाशाली डायरेक्टर ने भी सभी एक्ट्स का जमकर लुत्फ उठाया और कोरियोग्राफर्स के असीमित टैलेंट की तारीफ की।

इस मौके पर कंटेस्टेंट आकिब ने अपने कोरियोग्राफर पॉल के साथ फिल्म दिलवालेके गाने गेरुआपर डांस किया, जिसे देखकर फराह खान पुरानी यादों में खो गईं। उन्हें यह एक्ट और इस गाने का प्रस्तुतीकरण बहुत पसंद आया। उन्होंने कहा, “जब पॉल और आकिब ने स्लो मोशन किया, तो ये देखकर मुझे बड़ी हैरानी हुई क्योंकि फिल्मों में हम इसे स्पेशल इफेक्ट्स के साथ करते हैं। यह शानदार था। यह वाकई दिल छू लेने वाला था।उनकी परफॉर्मेंस के बाद फराह ने इस गाने की कोरियोग्राफी को लेकर एक दिलचस्प किस्सा भी सुनाया। फराह ने इस गाने की कोरियोग्राफी के लिए गीता से संपर्क किया था, लेकिन गीता मां को इसे इंकार करना पड़ा था क्योंकि वो उस समय डांस रियलिटी शो सुपर डांसरकी शूटिंग में व्यस्त थीं। गीता मां ने कहा, “मुझे सोनी टीवी की खातिर फराह खान को इंकार करना पड़ा था, क्योंकि मैं उस समय सुपर डांसर की शूटिंग कर रही थी। हमने यहां पूरे डांस की योजना बनाई थी, लेकिन मैं उनकेसाथ नहीं जा सकी, इसलिए वो मेरा नुकसान था। जब वो इस गाने की शूटिंग के लिए लोकेशन पर पहुंचीं, तो मेरा दिल वहीं लगा था, क्योंकि मेरे कोरियोग्राफर्स उनके साथ गए थे जबकि मैं नहीं जा पाई थी। जब वो वापस आए तो उन्होंने बहुत सारे किस्से सुनाए जैसे कि वहां उन्होंने किस स्थिति में कोरियोग्राफ किया। आश्चर्य की बात यह है कि उन्होंने वहां एक रेनबो इफेक्ट भी क्रिएट कर लिया था, जो प्राकृतिक था और इसे एडिटिंग के दौरान तैयार नहीं किया गया था। फराह मैम बिना कोई शिकायत किए, हर स्थिति में काम कर लेती हैं। यदि बारिश हो रही हो, तो उन्हें लगता है कि इस गाने को बारिश में कोरियोग्राफ किया जाना चाहिए, और इस तरह जगह पर ही प्लान बदल जाते हैं। वो मेरी लेडी मिडास हैं, वो जहां हाथ रखती हैं, वह सोना हो जाता है।

इसके बाद सभी कंटेस्टेंट्स ने फराह को एक खास ट्रिब्यूट दिया, जो किसी को भी मिस नहीं करना चाहिए। इंडियाज़ बेस्ट डांसर में इस वीकेंड रात 8 बजे देखिए रोमांस स्पेशल एपिसोड, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर और अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को फाइनलिस्ट्स के रूप में देखने के लिए उन्हें वोट देना ना भूलें।


Wednesday, 14 October 2020

मिला जोवोविच की फिल्म MONSTER HUNTER का Trailer

जंगल की रक्षा में 'शेरनी' विद्या बालन


कोरोना लॉकडाउन से छूट के बाद, अभिनेत्री विद्या बालन भी कैमरा के सामने उतरने जा रही हैं. वह अमित मसुरकर की फिल्म शेरनी की शूटिंग बालाघाट में फिर शुरू करेंगी.



इस फिल्म में विद्या बालन एक वन्य अधिकारी की भूमिका कर रही हैं. फिल्म में वह वन माफियाओं से लोहा लेती नज़र आएँगी. इस फिल्म में विद्या बालन के एक्शन सीक्वेंस होंगे या नहीं, अभी नहीं कहा जा सकता है.



बताते चलें कि फिल्म की शूटिंग ४ मार्च से शुरू हो गई थी. लेकिन, कोरोना महामारी के बाद, लॉकडाउन हो जाने के कारण फिल्म की शूटिंग रोक देनी पड़ी.



सूत्र बताते हैं कि फिल्म की कहानी अवनी नाम की आदमखोर शेरनी एक इर्दगिर्द घूमती है, जिसे वन्य अधिकारियों द्वारा मार दिया गया था. विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी पिछले दिनों ओटीटी पर सीधे प्रसारित हुई थी.

पायल घोष ने रिचा चड्डा के सामने डाले हाथियार !


मॉडल अभिनेत्री पायल घोष ने फ्लॉप अभिनेत्री ऋचा चड्डा के सामने हथियार डाल दिए. उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में, ऋचा चड्डा द्वारा उन पर चलाये गए अवमानना के मामले में सहमति दी कि वह ऋचा से सम्बंधित अपनी विवादित टिपण्णी और वह विडियो हटा लेंगी. 



इसमे वह यह कहती नज़र आ रही र्थी कि फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने उनसे सेक्सुअल फेवर माँगते समय यह कहा कि उनके एक फ़ोन पर ऋचा चड्डा दौड़ी चली आती हैं.



इस पर, ऋचा चड्डा ने मानहानि का दवा पायल घोष के अलावा एक चैनल और कमाल राशिद खान पर चलाया था. इस पर सुनवाई के दौरान पायल घोष ने उपरोक्त आश्वासन दिया. इसके बाद, दोनों ही पक्ष ने समझौता करते हुए अपना मामला ख़त्म करने पर सहमति जताई.



अब यह दोनों फ्लॉप अभिनेत्रियां अपने अपने हिस्से की शोहरत पाने के बाद, कुछ दिन चुप रह कर नई  योजना के साथ फिर वापस आ सकती है।  लेकिन, क्या इससे इन दोनों अभिनेत्रियों को फ़िल्में  मिल सकेंगी  ? 

फिर इन्टरनेट की सनसनी प्रिया प्रकाश वरियार


मलयालम फिल्म अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वरियार एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।  लेकिन, इस बार वह नकारात्मक टिप्पणियों के घेरे में हैं। उन पर भद्दी टिप्पणियां की जा रही हैं।  उन्हें अपने स्तनों के कटाव का प्रदर्शन करने का आरोप लग रहा है।



पिछले  दिनों, उन्होंने अपने कुछ चित्र  सोशल मीडिया पर पोस्ट किये थे।  इन चित्रों में वह, अले घनी कढ़ाई लहंगा और चोली पहने नज़र आ रही हैं।   उनकी चोली से उनके स्तनों के कटाव नज़र आ रहे थे।  हालाँकि, काफी लोगों ने प्रिया की पोशाक की प्रशंसा की।  परन्तु, उन पर भद्दे कमेंट करने वाले निटिज़स की कमी नहीं थी। हालाँकि, प्रिया  ने अब इन्हे जवाब दिया और जवाब के साथ इस प्रकार के कुछ दूसरे चित्र भी पोस्ट किये।


प्रिया का विवाद से चोली दामन का साथ लगता है।
  अपने  पहली मलयालम फिल्म ओरु अदार लव (२०१८) के एक गीत मे आँख मरती प्रिया का वीडियो भाषा की समझ न रखने वालों को भी समझ में आ गया।  उन्हें रातों रात अखिल भारतीय पहचान मिल गई।  लोगों ने उनकी इस अदा और मासूमियत की जम कर प्रशंसा की। इन मे एक ऋषि कपूर भी थे।


ऐसा समझा जा रहा था कि आँख मरने की प्रिया की अदा उन्हें बॉलीवुड फिल्मों की अभिनेत्री बना देगी।  लेकिन, ऐसा हो नहीं सका। उनके साथ घोषित की गई फिल्म श्रीदेवी बंगलो टाइटल के पचड़े में फंस कर पता नहीं कहाँ छूट गई।  इस फिल्म पर स्वर्गीय श्रीदेवी के पति बोनी   कपूर ने कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी थी।

Tuesday, 13 October 2020

बॉलीवुड ने क्यों नकारा था निकेशा पटेल को ?


लन्दन में जन्मी भारतीय निकेशा पटेल की कहानी गंभीर बहस को जन्म देने वाली हो सकती थी. इस तीस साल की अभिनेत्री ने बीबीसी टीवी के लिए शो करने के बाद, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री बनने के ख्याल से भारत का रुख किया. परन्तु, बॉलीवुड ने उन्हें नकार दिया. क्यों ? इसे बाद में बताता हूँ. 



बॉलीवुड से निराश हो कर निकेशा दक्षिण को कूच कर गई. दक्षिण में उन्हें बड़ी सफलता मिली. उनकी दक्षिण में पहली फिल्म तेलुगु भाषा में तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण के साथ पुली थी. यह फिल्म १० सितम्बर २०१० को प्रदर्शित हुई थी. इसके बाद से निकेशा ने तेलुगु के अलावा तमिल और कन्नड़ भाषा की २५ फिल्मों में अभिनय किया. यह फ़िल्में कुछ सफल हुई, कुछ असफल.



लेकिन, निकेशा का १० साल लंबा यह सफ़र उन्हें संतोष नहीं दे सका. उन्हें मनमुताबिक फ़िल्में नहीं मिल रही थी. नतीजा यह हुआ कि दक्षिण की फिल्मों से उनका मन उचट गया. वह लन्दन वापस हो ली. वह वहां, यूनाइटेड किंगडम और लोंस एंजेल्स के कास्टिंग एजेंट से मिलने लगी.



उन्होंने दो महीनों का अभिनय का क्रेश कोर्स भी किया. जानते हैं क्यों ? क्योंकि, कास्टिंग एजेंट का कहना था कि वह लाउड हैं. उन्हें थोडा नेचुरल होना चाहिए. निकेशा पटेल खुलासा करती हैं, "बॉलीवुड के निर्माता भी ही कहते थे कि तुम लाउड हो, थोडा नेचुरल अभिनय करो." फिलहाल निकेशा पटेल की कुछ प्रोजेक्ट के लिए बातचीत चल रही है.

Thalaivi में कंगना रानौत का जयललिता रूप

 





Shatrughan Sinha and Sonakshi Sinha join hands for an upcoming musical initiative - Zaroorat; song to be out soon



The citizens across the nation are overwhelmed with the challenges that have arisen from economic slowdown. Addressing the need for hope, Republik of Musik in association with Beyond Music & White Billionaire Records is set to present Zaroorat, a campaign for hope in the form of a song. The narrative of the upcoming song has been headlined by veteran actor, Shatrughan Sinha and actress, Sonakshi Sinha. The father-daughter duo have come together for the first time for a musical initiative.

The music video of Zaroorat will feature personalities from diverse fields, namely, H.E Dr. Kiran Bedi, Padma Vibhushan Dr. Sonal Mansingh (Member of Parliament), Laxmi Agarwal, Laxmi Narayan Tripathi and Ani Choying Drolma. The forthcoming inspirational track has been penned by Shravan Pundirr and rendered by eminent artists such as Simran Choudhary, Ajay Keswani, Shruti Unwind and rappers Muhfaad and Violina. The song has been  curated by Varun Prabhudayal Gupta, Founder and Managing Director, Republik Of Musik and Viral Motani, Founder, Beyond Music and it has been directed by the former.



Talking about Zaroorat, Shatrughan Sinha says, “In the writer's words, "Zaroorat mein zaroori ho jaate hain" is the need of the hour. This is sound advice for the current state and the conditions that we're living under. The song gives expression to the pain of the people and how it can be eased. I am positive that we will tide through these difficult times and I am happy to have offered my voice -- (audio and visual) to such a perceptive and creative initiative.”

Sonakshi Sinha says, “Kudos to all the artists for executing the initiative of inspiring people to be resourceful and kind to each other. We are tackling big problems right now - economic slowdown, internal conflicts and tension at our borders. Now more than ever, it has become pertinent to lend a helping hand or a kind word or even a smile.”

Varun Prabhudayal Gupta, Founder and Managing Director, Republik Of Musik and Viral Motani, Founder, Beyond Music jointly express, "A big thanks to the father and daughter duo and the team of fabulous artists who powered this initiative with their selfless gesture and respective talent. The message of Zaroorat is to caption the answer to the suffering around us. The only way out is to anticipate the needs of others and have each others' backs. We thank our partners Anurag Chauhan, a social activist from Dehradun and Pakkhi Hegde, Manoj Lakhiani for believing in this cause.” The Video of Zaroorat is directed by Varun Prabhudayal Gupta

Zaroorat will be available on all streaming platforms on the 1st of October, 2020.

BTS’ VIRTUAL CONCERT “MAP OF THE SOUL ON:E” VIEWED BY 993,000 ACROSS 191 REGIONS



The grandiose BTS virtual concert “MAP OF THE SOUL ON:E” has connected 993,000 viewers from 191 countries/regions. 

The two-day show over the last weekend on October 10 and 11 in Seoul delivered a total of 23 performances, and for the first time ever, viewers could watch the stages of the b-side tracks of MAP OF THE SOUL : 7. 

While the offline rendition of the concert had to be cancelled due to COVID-19, a number of cutting edge technologies such as AR, XR amplified the visual experience and the “ARMY on Air” fan event allowed a more intimate live interaction between the pop act and spectators. “MAP OF THE SOUL ON:E” also marks the world’s first streaming concert that applied both multi-view and 4K/HD. These technologies enabled the fans to choose their favorite screen out of the six multi view displays in either 4K or HD to watch the performances taking place on four massive stages.

“MAP OF THE SOUL ON:E” provided various features to ensure that everyone could enjoy the concert: “Delayed Single-view streaming” that gave access to the replay of the livestream, and live viewing event at theaters in Japan. Viewers from 191 countries/regions tuned in for the show, a number that increased substantially (by 84) from the June’s “BANG BANG CON The Live” watched from 107 countries/regions.

As the grand gates opened up, BTS emerged to kick start the concert with their lead single “ON” from MAP OF THE SOUL : 7 along with a marching band. The gates from the intro, the giant version of RM from “Intro : Persona,” the planets that glowed up the stage for “Moon” and the cubic reflections of fans in “We are Bulletproof : the Eternal” were all realized with the help of AR technology. The vast galaxy in “DNA,” the elevator from “DOPE” and the bullets from “No More Dream” were all enacted through XR.

The band shared a few words regarding the concert and all the sweat they shed in preparation for it. “For the MAP OF THE SOUL album series and this show, we focused on putting our thoughts, personal stories and songs of the past seven years and prepared really hard”, said BTS. This was evident in the group performances of the MAP OF THE SOUL : 7 tracks, debut song “No More Dream”, the globally loved “DNA” and their latest Billboard Hot 100 No.1 track “Dynamite,” gliding over the global superstars’ seven year career.

The band also brought as equally as phenomenal solo plays on stage: RM’s charismatic “Intro : Persona,” SUGA’s epic delivery of “Interlude : Shadow,” Jimin’s breathtaking solo dance routine and “Filter,” Jung Kook’s honest expression of self in “My Time,” Jin’s “Moon” reminiscent of Little Prince, V’s heartwarming depiction of “Inner Child” on a merry-go-round and j-hope’s passionate “Outro : Ego”.

The show further drew BTS and fans closer together - fans were displayed on LED screens and their fervent cheer sounds could be heard in the venue, all in real-time. BTS expressed their joy by saying “we are happy to see you, even if it’s through a screen. It’s invigorating to hear your voices in such a long time. They are the most beautiful sound on earth.” Dedicating the encore entirely to ARMY, they gave variations across the two days; on the first day performing “Butterfly” and “RUN” and on the second day “Spring Day” and “IDOL”.

“MAP OF THE SOUL ON:E" boasted a solid composition and production as well as innovative planning that proved the one-year preparation period paid. Above all, BTS' seven-year growth was prevalent throughout the 150-minute long concert.

Upon wrapping up, BTS added,“The concert crossed countless emotions. Our first march began with seven boys who gathered for a small dream. And together, we will march on forever, each of us waving flags of various colors and singing different stories in different languages. BTS is not a story of only seven, but is about you, me and everyone.”

About BTS - BTS, an acronym of Bangtan Sonyeondan or “Beyond the Scene,” is a South Korean boyband that has been capturing the hearts of millions of fans globally since their debut in June 2013. The members of BTS are RM, Jin, SUGA, j-hope, Jimin, V, and Jung Kook. Gaining recognition for their authentic and self-produced music, top-notch performances, and the way they interact with their fans, the band has established themselves as global superstars breaking countless world records. While imparting a positive influence through activities such as the LOVE MYSELF campaign and the UN ‘Speak Yourself’ speech, BTS has mobilized millions of fans across the world (named ARMY), topped prominent music charts, performed multiple sold-out stadium shows across the world and has been named as one of TIME 100: The Most Influential People of 2019. The band has also been recognized with numerous prestigious awards like the Billboard Music Awards, American Music Awards and MTV Video Music Awards.