Friday, 16 October 2020

२०२० में सिर्फ ५०-५० की ’८३


ऐसा लगता है कि हिंदी फिल्म दर्शकों को बड़े बजट की बड़े हीरो वाली फ़िल्में सिनेमाघरों में देखने के लिए २०२१ तक इंतजार करना होगा. आज के संकेतों के अनुसार २०२० में रिलीज़ होने वाली बड़े बजट की इकलौती फिल्म ’८३ ही होगी.



भारत की अपना पहला एकदिवसीय विश्वकप जीतने की कहानी वाली यह फिल्म ही २०२० में प्रदर्शित हो सकती है. कबीर खान निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह ने कपिल देव की भूमिका की है. कपिल देव ही विश्व कप जीतने वाली टीम के कप्तान थे. इस फिल्म में रणवीर सिंह की रियल पत्नी दीपिका पादुकोण कपिल देव की रियल पत्नी की रील भूमिका कर रही है.



सूत्र बताते हैं कि ’८३ के अलावा अगर दर्शकों को २०२० में किसी बड़े बजट की फिल्म को देखना है तो उन्हें ओटीटी का रुख करना होगा. क्योंकि, अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बम, अजय देवगन की फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया और वरुण धवन की फिल्म कुली नंबर १ ओटीटी पर ही प्रसारित होंगी.



पहले ऐसी खबर थी कि जॉन अब्राहम और इमरान हाश्मी की फिल्म मुंबई सागा २०२० में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. लेकिन, अब खबर है कि यह फिल्म २०२१ में ही प्रदर्शित हो सकेगी.

No comments: