Monday 19 October 2020

विशाल भारद्वाज के निशाने पर अगाथा क्रिस्टी


शेक्सपियर की तीन नाटकों मैकबेथ (मक़बूल), ऑथेलो (ओमकारा) और हैमलेट (हैदर) पर फ़िल्में बनाने के बाद, संगीतकार- निर्देशक विशाल भारद्वाज ने अगाथा क्रिस्टी के ६६ जासूसी उपन्यासों पर नज़ारे गड़ा दी हैं. वह अगाथा क्रिस्टी लिमिटेड के साथ मिल कर, अगाथा क्रिस्टी के उपन्यासों पर फिल्मों की एक पूरी सीरीज बनायेंगे.



उत्तर भारत, खास तौर पर उत्तर प्रदेश से बॉलीवुड के फिल्मकारों की फिल्मों में अपराध, हत्या और बुरे चरित्र सुर्ख होते हैं. बिजनोर उत्तर प्रदेश के विशाल भारद्वाज भी इसके अपवाद नहीं. उनकी बच्चों के लिए फिल्म मकडी में भी चुड़ैल और भय महत्वपूर्ण थे.


बाकी तो उनकी निर्देशित फिल्मों मक़बूल
, ओमकारा, कमीने, सात खून माफ़, मटरू की बिजली का मंडोला, हैदर और रंगून में ह्त्या और अपराध को ही महत्त्व मिला था. इसलिए, उनका अगाथा क्रिस्टी के उपन्यासों पर फिल्म बनाना, उनकी फितरत के अनुकूल ही है.



अब देखने की बात होगी कि हैदर में सेना को मानवाधिकारों का उल्लंघन करने वाला बताने वाले विशाल भारद्वाज की इन फिल्मों को दर्शक कितना स्वीकार कर पाता है!

No comments: