सरकार ने, १५ अक्टूबर से, शर्तों के साथ सिनेमाघरों को खोले जाने की अनुमति दे दी है. कुछ राज्य सरकारों ने कोरोना के मद्देनज़र अपने राज्यों में सिनेमाघरों को खोले जाने की अनुमति नहीं दी है. लेकिन, इसके बावजूद फिल्म निर्माता उत्साह में हैं. वह अपनी फ़िल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ करना चाहते हैं. टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी ३, बंगाल के सिनेमाघरों में १५ अक्टूबर से फिर रिलीज़ की जायेगी. इसी प्रकार से, निर्माता जी स्टूडियोज और अली अब्बास ज़फर ने, अपनी फिल्म खाली पीली को सिनेमाघरों में रिलीज़ करने का ऐलान कर दिया है. ईशान खट्टर और अनन्या पाण्डेय की भूमिका वाली खाली पीली १६ अक्टूबर से बड़े परदे पर होगी. जी स्टूडियोज ने आज इस निर्णय की घोषणा की. यह फिल्म जीप्लेक्स पर प्रत्येक व्यू पर भुगतान के आधार पर रिलीज़ हो चुकी है. लेकिन, इसे दर्शकों ने देखना तक पसंद नहीं किया. अब देखने वाली बात होगी कि कोरोना काल में दर्शक सिनेमाघरों तक जाते हैं या नहीं- खाली पीली !
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday 9 October 2020
सिनेमाघरों में १६ अक्टूबर से खाली पीली !
Labels:
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment